Back to homepage

Latest News

स्पोर्ट्स और एजूकेशन का हब बनेगा अमेठी: अमीता

स्पोर्ट्स और एजूकेशन का हब बनेगा अमेठी: अमीता442

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 25 बच्चों को बंधक बनाने वाले क्रूर सुभाष बाथम की बेटी को पुलिस विभाग गोद ले सकता है। सुभाष ने फर्रुखाबाद के करथिया गांव में 25 बच्चों को बंदी बना लिया था। कई घंटों के संघर्ष के बाद पुलिस ने उसे मार गिराया था। आईजी कानपुर (रेंज) मोहित अग्रवाल ने कहा, \"बाथम के परिवार के सदस्यों में से किसी ने भी उसकी एक वर्षीय बेटी को अपनाने के लिए हमसे संपर्क नहीं किया है। यदि कोई नहीं पहुंचता है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे को हमारे ऐसे कर्मी द्वारा अपनाया जाए जिसके पास कोई संतान नहीं है। ”आईजी ने कहा कि बच्ची जब तक वह पुलिस कस्टडी में रहेगी, तब तक उसका सारा खर्च विभाग वहन करेगा। उन्होंने घोषणा की कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्ची के पढ़ाई का खर्च भी पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाए और उसे अच्छी शिक्षा मिल सके। पुलिस ने बाथम की मां सुरजा देवी से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। याद दिला दें कि बाथम ने बीती गुरुवार रात बेटी के जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें बंदी बना लिया था। बाद में उसी रात पुलिस ऑपरेशन में बाथम मारा गया था। गुस्साई भीड़ ने सुभाष बाथम की पत्नी रूबी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। ऑपरेशन खत्म होने केबाद पुलिस ने बाथम के घर से उसकी बेटी को बचाया था।क्रूर की मां बोली-काहे का बिटवा, हमका मारत-पीटत रहा, मर गवा होई-भागो इहां सेकाहेका बिटवा, हमका मारत-पीटत रहा, मर गवा होई-भागो इहां से। यह शब्द थे पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश सुभाष बाथम की बूढ़ी मां के। मैनपुरी के अहकरियापुर गांव में रहने वाले सुभाष की मां सुरजादेवी को बेटे के अंतिम संस्कार के लिए लेने पहुंचे मोहम्मदाबाद के दरोगा रामसरन मां का आक्रोश सुन दंग रह गई। लाख समझाने के बाद भी वह बेटे का शव देखने तक को तैयार न हुई। थक हारकर पुलिस को लौटना पड़ा।चलने-फिरने में लाचार, पैरासिसिस रोग से पीड़ित सुरजादेवी ने कहा, हमका गांव वाले बताइन कि सुभषवा गांवन के बच्चन का कैद कै लीस है। बताओ नान-नान बच्चन का भूखे-प्यासे धरा रहा। कौनन की सुनिस तक नाही। हमऊ का बहुत मारत रहा। काहे का बिटवा। बूढ़ी मां के ये शब्द सुनकर गांव वाले तक हैरान हो गए। रविवार को उसे मानाने पहुंचे दरोगा ने गांव वालों और अन्य रिश्तेदारों से भी मां को माने के लिए कहा, लेकिन सभी ने भी हाथ खड़े कर दिया। लोगों ने कहा, एेसे बेटे का क्या फायदा जो मां-बाप की सेवा तक न कर सके। अंत में दल बल के साथ पहुंचे दरोगा रामसन ने जानकारी इंस्पेक्टर को दी और लौट आए।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 25 बच्चों को बंधक बनाने वाले क्रूर सुभाष बाथम की बेटी को पुलिस विभाग गोद ले सकता है। सुभाष ने फर्रुखाबाद के करथिया गांव में 25 बच्चों को बंदी...

Read Full Article
अमेठी में चंदवा ताल में पक्षियों का कलरव देख चहक उठे बच्चे

अमेठी में चंदवा ताल में पक्षियों का कलरव देख चहक उठे बच्चे277

👤03-02-2020-
विश्व वेटलैंड दिवस पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग द्वारा जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित चंदवा ताल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षी दिखाए गए। बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी भी दी गई।रविवार की सुबह एसपी आवास के पीछे हरखपुर में स्थित चंदवा ताल पर प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को वेटलैंड के महत्व के बारे में बताया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वेटलैंड यानी आद्रभूमि वह भूभाग होता है जिसका बड़ा हिस्सा साल भर जल से भरा होता है। उन्होंने बताया कि हरखपुर, मिश्रौली व नगरपालिका गौरीगंज के कुल 46 गाटाओं की 32.944 हेक्टेअर भूमि में फैला चंदवा तालाब प्राकृतिक रूप से बना तालाब है। पहले इस तालाब से आसपास के 22 गांवों के किसान खेतों की सिंचाई किया करते थे। वहीं तालाब में विदेशी साइबेरियन पक्षी भी आया करते थे। आज भी इस तालाब में बतख, बगुला, गौरैया, कौआ, कोयल, मोर, धनेश व सारस सहित 32 प्रकार के लगभग 941 पक्षी देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व पर्यटन की दृष्टि से तालाब का विकास 27.785 लाख रुपए से कराया गया है। कार्यक्रम में शामिल हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मान सिंह के बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सभासद अखिलेश श्रीवास्तव, एके द्विवेदी, एसपी मिश्र के साथ ही वनकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
विश्व वेटलैंड दिवस पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग द्वारा जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित चंदवा ताल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को तालाब में मौजूद पक्षी दिखाए गए। बच्चों...

Read Full Article
हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस

हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस739

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के लाला लोगो की अहिरौली का मूल निवासी रणजीत बच्चन सरकार के हिसाब से अपना झंड़ा बदल लेता था। कभी बसपा के साथ भी उसकी करीबी रही। बाद में सपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब रहा। रविवार को हत्या की हत्या की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार श्रीवास्तव के जटेपुर रेलवे कॉलोनी के आवास पर भी जाकर पूछताछ की। इसके अलावा गुलरहिया पतरका टोला में निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि रणजीत बच्चन मकान की छत डालने के समय निर्माणाधीन मकान पर आया था। यह लगभग दो माह पहले की बात है। पता चला कि उनके सपा नेताओं के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे। 20 साल पहले उसने जमीन खरीद था। 20 डिसमिल जमीन पर उसने बाद में कटरैन डाल कर कौशल्या आश्रम वृद्धा एवं अनाथ आश्रम खोल दिया। उदघाटन के समय सपा की सरकार थी। जिलाधिकारी से लेकर जिले के काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे।  गोरखपुर जिले के मूल निवासी रणजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रणजीत बच्चन के नाक और सिर में गोली मारी थी। उनके भाई आदित्य कुमार श्रीवास्तव के बाएं हाथ पर गोली लगी है जिसे उपचार दिया जा रहा है। गोरखपुर जिले की पुलिस ने उसके लाला लोगो की अहिरौली स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर भी जानकारी जुटा रही है। रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी ने उसके खिलाफ गोरखपुर के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज करा रखा है। इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र में असुरन की रहने वाली एक अन्य महिला ने भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों मुकदमें दर्ज होने के बाद गोरखपुर की पुलिस ने उसके कथिक वृद्धाश्रम का बोर्ड भी उखाड़ दिया था।  रणजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास बदमाशों ने गोली उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र...

Read Full Article
हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस

हिंदू नेता रणजीत बच्चन की पहली पत्नी ने उन पर दर्ज कराया था केस638

👤03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र के लाला लोगो की अहिरौली का मूल निवासी रणजीत बच्चन सरकार के हिसाब से अपना झंड़ा बदल लेता था। कभी बसपा के साथ भी उसकी करीबी रही। बाद में सपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीब रहा। रविवार को हत्या की हत्या की जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार श्रीवास्तव के जटेपुर रेलवे कॉलोनी के आवास पर भी जाकर पूछताछ की। इसके अलावा गुलरहिया पतरका टोला में निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की। वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि रणजीत बच्चन मकान की छत डालने के समय निर्माणाधीन मकान पर आया था। यह लगभग दो माह पहले की बात है। पता चला कि उनके सपा नेताओं के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे। 20 साल पहले उसने जमीन खरीद था। 20 डिसमिल जमीन पर उसने बाद में कटरैन डाल कर कौशल्या आश्रम वृद्धा एवं अनाथ आश्रम खोल दिया। उदघाटन के समय सपा की सरकार थी। जिलाधिकारी से लेकर जिले के काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी उदघाटन समारोह में शामिल हुए थे।  गोरखपुर जिले के मूल निवासी रणजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने रणजीत बच्चन के नाक और सिर में गोली मारी थी। उनके भाई आदित्य कुमार श्रीवास्तव के बाएं हाथ पर गोली लगी है जिसे उपचार दिया जा रहा है। गोरखपुर जिले की पुलिस ने उसके लाला लोगो की अहिरौली स्थित पैतृक आवास पर पहुंच कर भी जानकारी जुटा रही है। रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी ने उसके खिलाफ गोरखपुर के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज करा रखा है। इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र में असुरन की रहने वाली एक अन्य महिला ने भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों मुकदमें दर्ज होने के बाद गोरखपुर की पुलिस ने उसके कथिक वृद्धाश्रम का बोर्ड भी उखाड़ दिया था।  रणजीत बच्चन हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास बदमाशों ने गोली उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह विश्व हिन्दू महासभा के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोरखपुर के चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो : एयर शो का अभ्यास शुरू, ‘सुखोई’ और ‘तेजस’ का रोमांच

डिफेंस एक्सपो : एयर शो का अभ्यास शुरू, ‘सुखोई’ और ‘तेजस’ का रोमांच46

👤03-02-2020-
डिफेंस एक्सपो शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन एयर शो का अभ्यास शुरू हो चुका है। राजधानी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को दिन में दो बार हो रहे एयर शो का अभ्यास रोमांचित कर रहा है। बीकेटी निवासी छात्रा रेखा सिंह ने जब फाइटर जेट की गर्जना सुनी तो लपक कर छत पर पहुंच गईं। इतने नजदीक से तेजस और सुखोई विमान देखकर वह खुशी से उछल पड़ी। फोटो खींचकर रेखा ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साझा की। वृंदावन योजना में भी बड़ी संख्या में छात्र छतों से विमानों के करतब देखते दिखाई दिए। तेलीबाग निवासी अमित ने बताया कि एक विमान ने हवा में कलाबाजियां खाईं। सेकंड भर में वह ओझल हो गया। जैसे स्टार ट्रैक मूवी में स्पेस शिप लाइट ईयर की गति पकड़ता है, ठीक वैसे ही।क्या रहा खास8000 फुट की ऊंचाई से कूदे  पैराट्रूपर्सतीन एलयूएच हेलीकॉप्टर सेना के तीनों अंगों का झंडा लेकर उड़ेचिनूक हेलीकॉप्टर व तीन डोनियर विमान ने किया प्लाईपास्टदो तेजस विमानों के सुरक्षा कवच में गुजरा ग्लोब मास्टरतीन सुखोई विमान ने तिरंगे व त्रिशूल का रोमांचक फार्मेशन पेश कियाछह सूर्य किरण लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतबगोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना के मार्कोज कमांडो ने दमखम दिखाकर किया चकित  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
डिफेंस एक्सपो शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन एयर शो का अभ्यास शुरू हो चुका है। राजधानी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को दिन में दो बार हो रहे एयर शो का अभ्यास रोमांचित...

Read Full Article
निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क सरकार तय करेगी, ऐसे होगी निगरानी

निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क सरकार तय करेगी, ऐसे होगी निगरानी 415

👤03-02-2020-
प्रदेश सरकार एक बार फिर निजी मेडिकल कालेजों की फीस तय करने जा रही है। इस बार केवल शैक्षणिक शुल्क ही नहीं, निजी मेडिकल कालेजों के हर तरीके के शुल्क का निर्धारण सरकार करेगी।इस सिलसिले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव चार फरवरी को बैठक कर फीस निर्धारण पर अपनी राय देने के लिए कन्सलटेंट की रिपोर्ट पर विचार करेंगे। फीस निर्धारण की अवधि खत्म: उ.प्र.निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थान (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन ) अधिनियम-2006 के तहत 27 निजी मेडिकल कालेजों की पहले निर्धारित की गई फीस की दो साल की अवधि खत्म हो गई है। 
हालांकि, आगे से यह काम नेशनल मेडिकल कौंसिल (एनएमसी) को करना था। लेकिन एनएमसी ने अभी काम करना ही नहीं शुरू किया है।   इसीलिए मेडिकल कालेजों के  जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्रों की फीस प्रदेश सरकार ही तय करेगी। निजी एजेन्सी देगी अपनी रिपोर्ट
इस बार शैक्षणिक शुल्क, हॉस्टल फीस, सिक्योरिटी की रकम, लैबोरेट्री फीस समेत सभी प्रकार के शुल्क का निर्धारिण चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा। विभाग ने पहले ही नई दिल्ली की केपीएमजी कन्सलटेंट एजेन्सी को  फीस निर्धारण पर अपनी रिपोर्ट देने का जिम्मा दे दिया था। इस एजेन्सी ने गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकारों द्वारा निजी मेडिकल कालेज की फीस नियंत्रण के बारे में अपनाए गए तरीकों का अध्यन्न किया है।    कुछ सीटें मैनेजमेंट कोटे की हो सकती हैंचिकित्सा शिक्षा विभाग फीस नियंत्रण को व्यवहारिक बनाने के लिए निजी मेडिकल कालेजों को मैनेजमेंट कोटे की कुछ सीटें देने पर भी विचार कर रहा है। ताकि उन सीटों पर अपने हिसाब से शुल्क लेकर कालेज अपने खर्चों की भरपाई कर सकें। कॉलेज अन्य मदों में मनमानी फीस वसूलते थे अभी तक  निजी मेडिकल कालेज सरकार द्वारा तय किए गए शैक्षणिक शुल्क साढ़े आठ लाख से लेकर साढ़े 11 लाख सालाना फीस लेने के लिए बाध्य थे। लेकिन ये कालेज शैक्षणिक शुल्क तो सरकार के मुताबिक लेते थे। जबकि हॉस्टल फीस व सिक्योरिटी रकम सरीखे शुल्क मनमाने ढंग से बढ़ा कर सरकार द्वारा कम किए शैक्षणिक शुल्क की भरपाई करने के लिए छात्रों का उत्पीड़न करते थे। छात्रों की शिकायत पर ही पिछले साल चिकित्सा शिक्षा विभाग को हॉस्टल शुल्क एक लाख सालाना और सिक्योरिटी की रकम एक बार ढाई लाख लेने का अलग से आदेश जारी करना पड़ा था।  
🕔tanveer ahmad

03-02-2020-
प्रदेश सरकार एक बार फिर निजी मेडिकल कालेजों की फीस तय करने जा रही है। इस बार केवल शैक्षणिक शुल्क ही नहीं, निजी मेडिकल कालेजों के हर तरीके के शुल्क का निर्धारण सरकार करेगी।इस...

Read Full Article
शंघाई से लखनऊ आई महिला में कोरोना वायरस की आशंका

शंघाई से लखनऊ आई महिला में कोरोना वायरस की आशंका455

👤01-02-2020-
चीन में फैले कोरोना वायरस की आहट लखनऊ में आ चुकी है। चीन से आए तीन यात्रियों में से एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिले हैं। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं की है। अफसरों ने महिला का नमूना लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिया है। महिला को घर में ही सुरक्षा घेरे में रखा गया है। लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला (58) चीन के शंघाई से 25 जनवरी को एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने उसी दिन चीन से आए तीन यात्रियों की थर्मल स्कैनर से जांच की थी। उस दौरान इस महिला को बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण मिले, जबकि दो अन्य यात्री में कोई लक्षण नहीं मिले। सुरक्षित तरीके से डॉक्टरों की टीम ने महिला के स्वास्थ्य की जांच कर पूरी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को दी। मंत्रालय ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर की। निजी पैथालॉजी में नहीं हुई पुष्टि
सीएमओ कार्यालय को महिला की जानकारी भेजी गई, जहां से सीएमओ कार्यालय के साथ केजीएमयू डॉक्टरों की टीम भी महिला के घर पहुंची। केजीएमयू के डॉक्टरों ने महिला के नमूने लेकर निजी पैथालॉजी में जांच कराई। उसी समय से महिला का इलाज भी शुरू कर दिया गया। टीम को निजी पैथालॉजी से हुई जांच में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण नहीं मिले हैं। इसके बावजूद एहितयातन टीम ने फिर से नमूना लेकर केजीएमयू से पुणे स्थित लैब में भेज दिया है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि चार-पांच दिन में यहां जांच शुरू कर दी जाएगी। पुणे से रिपोर्ट आने पर महिला में वायरस की पुष्टि की सही जानकारी होगी।चीन से आई महिला की सूचना व लक्षण मिलने पर नमूना जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं लग रहा है। महिला घर में ही सही है। -डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ 

🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
चीन में फैले कोरोना वायरस की आहट लखनऊ में आ चुकी है। चीन से आए तीन यात्रियों में से एक महिला में कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिले हैं। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग...

Read Full Article
टीईटी-19 में एक प्रश्न गलत, गलत प्रश्न के लिए मिलेगा एक अंक

टीईटी-19 में एक प्रश्न गलत, गलत प्रश्न के लिए मिलेगा एक अंक120

👤01-02-2020-
आठ जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की संशोधित उत्तरमाला शुक्रवार दोपहर बाद जारी हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी ने प्राथमिक स्तर के दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही माने हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत माना है। जो प्रश्न गलत है उसमें सभी अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलेंगे। प्राथमिक स्तर के जिन दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर सही है उनमें उन अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलने की संभावना है जिन्होंने दोनों में से किसी भी एक सही विकल्प पर गोला काला किया है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 7 फरवरी को रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षा समिति की बैठक में लिया जाएगा। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की टीईटी के दो प्रश्नों के दो-दो सही उत्तर की रिपोर्ट विषय विशेषज्ञों ने दी है। उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत मानते हुए उसे डिलीट कर दिया गया है। \r\nकिन प्रश्नों में मिली गड़बड़ी : प्राथमिक स्तर की टीईटी की बुकलेट सिरीज सी में प्रश्नसंख्या 63 अशनि शब्द है-के चार विकल्प र्पुंलग, नपुसंर्क ंलग, स्त्र्रींलग और उपर्युक्त सभी दिया था। 16 नवंबर को जारी उत्तरमाला में र्पुंलग को सही विकल्प माना गया था। लेकिन विषय विशेषज्ञों ने र्पुंलग एवं स्त्र्रींलग दोनों विकल्प को सही माना है। 
इसी प्रकार बुकलेट सीरीज सी में पर्यावरण अध्ययन खंड के प्रश्नसंख्या 124 भारत में थारू जनजाति कहां निवास करती है के चार विकल्प उत्तराखंड में, झारखंड में, थार मरुस्थल में और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में, दिया था। पहली उत्तरमाला में उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में विकल्प को सही माना गया था। लेकिन संशोधित उत्तरमाला में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में दोनों विकल्पों को सही माना गया है। उच्च प्राथमिक स्तर की बुकलेट सी में प्रश्नसंख्या 123 पौधों में होने वाली घटनाओं का मिलान करें, को गलत मानते हुए इसे डिलीट कर दिया गया है। संशोधित उत्तरमाला के आधार पर 7 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। उसके एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।\r\n
संशोधित उत्तरमाला से संतुष्ट नहीं अभ्यर्थी
यूपी-टीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां हुई थी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं है। विषय विशेषज्ञों ने प्राथमिक स्तर में दो प्रश्नों के उत्तरों में संशोधन किया है और उच्च प्राथमिक स्तर के एक प्रश्न को गलत मानते हुए डिलीट कर दिया गया है। लेकिन अभ्यर्थी संशोधित उत्तरमाला से संतुष्ट नहीं है और हाईकोर्ट में याचिका करने की तैयारी कर रहे हैं।  \r\n
तीन प्रश्नों पर अभी भी विवाद की स्थिति
प्रयागराज। अभ्यर्थियों की मानें तो तीन प्रश्नों पर अभी भी विवाद बना हुआ है। अखंड प्रतार्प ंसह व विनय प्रतार्प ंसह ने बताया कि पर्यावरण के एक प्रश्न- रेंडियर कहां पाया जाता है?, का उत्तर टुंड्रा प्रदेश माना गया है जबकि अभ्यर्थियों ने टुंड्रा व टैगा प्रदेश दोनों ही विकल्पों के सही होने का दावा किया है। अभ्यर्थियों ने अपने दावे के समर्थन में कक्षा 7 की पुस्तक को आधार बनाया है, लेकिन विषय विशेषज्ञों ने उनका दावा खारिज कर दिया है। वर्ही ंहदी के राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा वाले मिलान संबंधित प्रश्न पर तथा पर्यावरण के राइजोबियम संबंधित प्रश्न पर कुछ अभ्यर्थी अभी भी आपत्ति जता रहे है।  
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
आठ जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की संशोधित उत्तरमाला शुक्रवार दोपहर बाद जारी हो गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से...

Read Full Article
बैंक हड़ताल से 10 फीसदी एटीएम खाली, लोगों को हुई काफी परेशान

बैंक हड़ताल से 10 फीसदी एटीएम खाली, लोगों को हुई काफी परेशान601

👤01-02-2020-
बैंकों में हुई हड़ताल का असर शुक्रवार की शाम को एटीएम में साफ दिखा। शहर के मुख्य बाजारों में दस फीसदी एटीएम लगभग खाली हो गए। तीन दिनों तक बैंक बंदी के कारण आज दिन भर एटीएम में नगदी नहीं डाली जा सकी ऐसे में शनिवार को एटीएम में नगदी का संकट और गहरा जाएगा।शुक्रवार को बैंक के आफीसर्स और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अमीनाबाद, हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक और आलमबाग जैसे शहर के प्रमुख व व्यस्त इलाकों के बाजार में लगे एटीएम में नगदी की कमी हो गई। स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री केके सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक मुख्यशाखा पर स्थापित एटीएम में शाम तक नगदी पूरी तरह से खत्म हो गई। इस तरह की जानकारी उन्हें शहर के कई स्थानों से भी मिली है। हड़ताल की वजह से शुक्रवार, शनिवार को एटीएम में नगदी डालने का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। तीसरे दिन रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में तीन दिन के अंदर नगदी निकासी का दबाव केवल एटीएम पर ही होगा।लखनऊ के लगभग 60 फीसदी एटीएम पहले से बंद
नोटबंदी के बाद से ही शहर के लगभग 60 फीसदी एटीएम पहले या तो बंद पड़े हैं या बैंक उनमें कैश नहीं डाल रहा है। ऐसे में शहर के अन्दर केवल 40 फीसदी एटीएम के जरिए ही उपभोक्ताओं को नगदी उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया के वीके सेंगर बताते हैं कि रिजर्व बैंक भी बैंकों को मांग के अनुसार नगदी नहीं दे रही है। इसी कारण बैंक भी गिने-चुने एटीएम में ही कैश डालती है। यह व्यवस्था इस हड़ताल के कारण और बिगड़ गई है। संभवत: शनिवार और रविवार को एटीएम से नगदी मिलना कठिन हो जाएगा।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
बैंकों में हुई हड़ताल का असर शुक्रवार की शाम को एटीएम में साफ दिखा। शहर के मुख्य बाजारों में दस फीसदी एटीएम लगभग खाली हो गए। तीन दिनों तक बैंक बंदी के कारण आज दिन भर एटीएम...

Read Full Article
बैंक हड़ताल से 10 फीसदी एटीएम खाली, लोगों को हुई काफी परेशान

बैंक हड़ताल से 10 फीसदी एटीएम खाली, लोगों को हुई काफी परेशान709

👤01-02-2020-
बैंकों में हुई हड़ताल का असर शुक्रवार की शाम को एटीएम में साफ दिखा। शहर के मुख्य बाजारों में दस फीसदी एटीएम लगभग खाली हो गए। तीन दिनों तक बैंक बंदी के कारण आज दिन भर एटीएम में नगदी नहीं डाली जा सकी ऐसे में शनिवार को एटीएम में नगदी का संकट और गहरा जाएगा।शुक्रवार को बैंक के आफीसर्स और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अमीनाबाद, हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक और आलमबाग जैसे शहर के प्रमुख व व्यस्त इलाकों के बाजार में लगे एटीएम में नगदी की कमी हो गई। स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री केके सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक मुख्यशाखा पर स्थापित एटीएम में शाम तक नगदी पूरी तरह से खत्म हो गई। इस तरह की जानकारी उन्हें शहर के कई स्थानों से भी मिली है। हड़ताल की वजह से शुक्रवार, शनिवार को एटीएम में नगदी डालने का काम पूरी तरह से बंद हो गया है। तीसरे दिन रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में तीन दिन के अंदर नगदी निकासी का दबाव केवल एटीएम पर ही होगा।लखनऊ के लगभग 60 फीसदी एटीएम पहले से बंद
नोटबंदी के बाद से ही शहर के लगभग 60 फीसदी एटीएम पहले या तो बंद पड़े हैं या बैंक उनमें कैश नहीं डाल रहा है। ऐसे में शहर के अन्दर केवल 40 फीसदी एटीएम के जरिए ही उपभोक्ताओं को नगदी उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया के वीके सेंगर बताते हैं कि रिजर्व बैंक भी बैंकों को मांग के अनुसार नगदी नहीं दे रही है। इसी कारण बैंक भी गिने-चुने एटीएम में ही कैश डालती है। यह व्यवस्था इस हड़ताल के कारण और बिगड़ गई है। संभवत: शनिवार और रविवार को एटीएम से नगदी मिलना कठिन हो जाएगा।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
बैंकों में हुई हड़ताल का असर शुक्रवार की शाम को एटीएम में साफ दिखा। शहर के मुख्य बाजारों में दस फीसदी एटीएम लगभग खाली हो गए। तीन दिनों तक बैंक बंदी के कारण आज दिन भर एटीएम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article