Back to homepage

Latest News

कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए आजम, चार्जशीट पर दाखिल की आपत्ति

कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए आजम, चार्जशीट पर दाखिल की आपत्ति342

👤27-11-2019-आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खां मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि उनकी ओर से अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर आपत्ति जरूर लगा दी है। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को करेगा।लोकसभा चुनाव के दौरान सपा सांसद आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगाया गया था।पुलिस ने विवेचना के उपरांत इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर  कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है।  सपा सांसद आजम खां ने इस मामले में जमानत भी नहीं कराई है, जिस पर कोर्ट उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है। इस मामले में सपा सांसद आजम खां को आज 26 नवंबर को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि निर्घारित समय के बाद रोड शो करने के मामले में  सपा सांसद आजम खां आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके अधिवक्ता की ओर से पुलिस की चार्जशीट पर आपत्ति लगाई है। इस आपत्ति पर  अब 29 नवंबर को सुनवाई होगी।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खां मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि उनकी ओर से अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा दाखिल...

Read Full Article
वाराणसी में आधी रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी

वाराणसी में आधी रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी78

👤27-11-2019-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) की रात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। आधी रात इस तरह सीएम को आते देख वहां तैनात संतरी से लेकर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी भी चौंक गए। कुछ देर तक थाने की बिल्डिंग को देखने के बाद सीएम ने मीडिया से भी बात की। इससे पहले शाम करीब साढ़े सात बजे सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। पहले आरएसएस और विहिप के नेताओं के साथ बैठक की। उसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और कॉरिडोर का निरीक्षण किया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कॉरिडोर से निकलने के बाद सीएम योगी चौक थाने पहुंचे थे।टॉर्च की रोशनी में सीएम योगी ने देखा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (26 नवंबर) की रात टॉर्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने से पहले आरएसएस नेताओं के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और कारिडोर का निरीक्षण किया। आरएसएस औऱ विहिप नेताओं के साथ योगी की राम मंदिर मुद्दे पर अहम बैठक हुई। कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को हुई बैठक मंदिर निर्माण और ट्रस्ट का खाका तैयार करने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। योगी रात्री विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद बुधवार की सुबह चुनाव प्रचार के लिए रांची रवाना हो जाएंगे।बाबा दर्शन के बाद कॉरिडोर की जानकारी ली
योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) रात 10.57 पर काशी विश्वनाथ पहुंचे। ज्ञानवापी पर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत हुआ। उनकी गाड़ी सीधे मंदिर कंट्रोल रूम के पास रुकी। यहां उतरने के बाद बाबा दरबार पहुंचे। उत्तरी द्वार से बाहर से ही बाबा दर्शन कर मन्दिर के शिखर को नमन कर रात 11.04 पर बाहर आये। दो मिनट बाद नीलकण्ठ द्वार से कॉरिडोर में प्रवेश किया। वहां अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में सीएम को निरीक्षण कराया। उन्होंने निर्मल मठ का भवन देखा और इसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से पूछा। सीएम को बताया गया की भवन ले लिया गया है। यहां से आगे बढ़े तो गोयनका लाइब्रेरी के पास पहुंचे। इस भवन के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इसे नही तोड़ा जायेगा। यह काफी पुराना है। इसे धरोहर मे रखा गया है। यहां से रात 11.15 पर सीएम कॉरिडोर परिसर से बाहर आ गए।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) की रात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। आधी रात इस तरह सीएम को आते देख वहां तैनात...

Read Full Article
7 महिलाओं को मिला हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड

7 महिलाओं को मिला हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड224

👤27-11-2019-समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और लगन से सेवा का प्रतिमान गढ़ने वाली 7 नारी शक्तियों को हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया। सिविल लाइन्स स्थित होटल एलए में हुए भव्य आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रेटी स्वाति राजपूत ने महिलाओं को सम्मान दिया। हिन्दुस्तान की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा,साथ ही समाज सृजन में आधी आबादी के योगदान को नमन किया। वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजी गई महिलाओं ने इस सम्मान को उनकी मेधा और कुशलता को और अच्छा करने का प्रेरक बताया।सिविल लाइंस स्थित होटल एलए में मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके कलाकारों ने गणेश वंदना की मुग्ध करने वाली प्रस्तुति जिसने सभी को विभोर कर दिया। कार्यक्रम में बारी बारी सभी सम्मानित नारियों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बॉलीवुड सेलिब्रेटी स्वाति राजपूत के साथ जिलाधिकारी नितीश कुमार , एसएसपी शैलेश पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण नीता अहिरवार ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड हायर एजुकेशन के लिए बीना माथुर, एक्सीलेंस इन पोयम एंड लिटरेचर का सम्मान डा. मोनिका अग्रवाल, एक्सीलेंस इन इंटरप्रेन्योरशिप के लिए जैस्मीन कौर बासु, एक्सीलेंस इन मेडिकल के लिए डा. कविता शर्मा, एक्सीलेंस इन मोटिवेशनल ट्रेनिंग के लिए स्वप्निल शर्मा, एक्सीलेंस इन क्रिएटिव स्कूलिंग का सम्मान शिखा सिंह, एक्सीलेंस इन ब्यूटी विथ ब्रेन कैटेगरी में डा. आस्था अग्रवाल को दिया गया। कार्यक्रम में मोनिका डांस ग्रुप की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। रंगारंग तरानों के साथ देशभक्ति के गीतों ने समारोह में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन माधव शर्मा ने किया।समारोह में ये रहे सहयोगीहिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड में 21 डाउन टाउन बार एंड रेस्टोरेंट ने मुख्य सहयोगी रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में होटल एलए, बीएल एग्रो, भाभीजी स्टूडियो और एकेसी मोटर्स टाटा मोटर्स सहयोगी रहे। उनकी तरफ से वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित महिलाओं को विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया।समारोह की बधाई रौनककार्यक्रम में 21 डाउन टाउन के मनोज जायसवाल, कनुप्रिया जायसवाल, बीएल एग्रो के आशीष खंडेलवाल, एएन सिंह, आरबीएमआई के चैयरमैन नवीन माथुर, डायरेक्टर नीरज सक्सेना, डॉक्टर केशव अग्रवाल, डॉक्टर वरुण अग्रवाल, डॉक्टर एमएस बासु, किशोर , डॉक्टर आरके मेहरा, फ्यूचर ग्रुप के चैयरमैन मुकेश गुप्ता, एसआरएमएस के आदित्य मूर्ति, अशोका फोम के विभोर गोयल, भाभीजी साड़ीज से संजीव साहनी, साक्षी साहनी, फनसिटी के निदेशक अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, डॉक्टर सतीश, खंडेलवाल कालेज के चैयरमैन गिरधर गोपाल खंडेलवाल, रेनाल्ट के निदेशक मनीष सहगल, विवेक भारती आदि मौजूद रहे।बरेली में झुमके सी चमक, मिठास बर्फी सीबचपन से तमन्ना थी बरेली आने की, महाभारत की द्रौपद नगरी देखने की और यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में दर्शन करने की। सचमुच भा गई मन को बरेली। इसमें झुमके सी चमक है, बर्फी सी मिठास है। पहली बार बरेली आई बालीवुड सेलीब्रेटी और कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकीं स्वाति राजपूत ने बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में दर्शन किया और जल चढ़ाया।फिल्म वोदका डायरिज और पटियाला वेब से लोगों के दिलों में विशेष मुकाम बना चुकीं स्वाति हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड समारोह की खास मेहमान बनकर आई थीं। उन्होंने कहा, काफी सुना था इस शहर के बारे में, खासकर झुमका गिरा रे..., बरेली के बाजार में गाना सुनने के बाद यह क्रेज और बढ़ गया। समय की कमी की वजह से बहुत कुछ नहीं देख पाई शहर को, लेकिन जितना देखा, वह बेहद खूबसूरत है। इंटरनेट और वेब सीरिज के बारे में उन्होंने कहा कि यह नया प्लेटफार्म है और इसके दर्शक भी नए हैं। यह टीवी और रेगुलर सिनेमा के दर्शकों से अलग हैं। क्वालिटी में वेब सीरिज किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं होती, यही इसकी खूबी है। इंटरनेट ने अब छोटे शहरों के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। तुम देना साथ मेरा, अमृता, इस प्यार को क्या नाम दूं... एक बार फिर और एजेंट राघव क्राइम ब्रांच और पृथ्वी वल्लभ इतिहास भी रहस्य भी, जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वाति राजपूत मानती हैं कि अब बालीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनने लगी हैं और आज के दौर में विद्याबालन, कंगना रनाउत जैसी अभिनेत्रियों को देखने लोग सिनेमाघरों तक जाते हैं। वह बताती हैं कि सिनेमा उनका पहला प्रेम है और साथ ही बदलते समय के साथ वेब सीरिज पर भी उनका फोकस है। उन्होंने कहा, लक्ष्य कोई भी हो, एजुकेशन से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।3 मुख्य अतिथियों की बातसम्मान के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी
जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, नारी हमेशा से सृजन की पहचान है। बात चाहे प्रकृति की हो या फिर समाज की, नारी शक्ति के बिना उनकी कल्पना ही नहीं की जा सकती। यह सम्मान उनके काम की सराहना तो है ही, साथ ही इससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उनको मिला ये सम्मान अन्य महिलाओं को कुछ अलग और रचनात्मक करने की प्रेरणा देगा, ऐसा विश्वास है। जिलाधिकारी ने हिन्दुस्तान की पहल की सराहना की और कहा कि यह पहल कई महिलाओं को भी इस मंच तक पहुंचने और कुछ बेहतर करने को प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी सम्मानित शख्सियतों को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सम्मान मकसद नहीं महज प्रेरक होता है।एसएसपी शैलेश पांडेय ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी और हिन्दुस्तान परिवार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं समाज का विकास होता है। हिन्दुस्तान ने सकारात्मक पहल की है जो शहर की महिलाओं, बेटियों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। यह सम्मान महज इन महिलाओं का नहीं बल्कि नारी का सम्मान है। सम्मान खुशी तो देता है, साथ ही एहसास भी कराता है कि अब समाज के प्रति जिम्मेदारी और बड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा रही हैं, यह सम्मान उन नारियों के संघर्ष का भी परिचय देता है, जिन्होंने समाज मे रचनात्मक बदलाव लाने की पहल की।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और लगन से सेवा का प्रतिमान गढ़ने वाली 7 नारी शक्तियों को हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया। सिविल लाइन्स स्थित होटल...

Read Full Article
काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर पर संघ और VHP के साथ हुआ मंथन

काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर पर संघ और VHP के साथ हुआ मंथन675

👤27-11-2019-राम मंदिर मुद्दे पर मंगलवार (26 नवंबर) रात बनारस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व विश्व हिन्दू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अहम बैठक हुई। कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में हुई बैठक मंदिर निर्माण और ट्र्स्ट का खाका तैयार करने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी की मौजूदगी इस बैठक के महत्व को दर्शाती है। बैठक में सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल सहित अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटा चली बैठक में राम मंदिर ट्र्स्ट और निर्माण पर चर्चा हुई। बनारस में राम मंदिर के संबंध में बैठक के कारणों से संबंधित सवाल पर संघ के पदाधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।संघ के कतिपय पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक को बहुत गोपनीय रखा गया है। पहले आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों को सिगरा स्थित संघ कार्यालय में बैठक या विश्राम करना था लेकिन बाद में कोई राजपुर में बैठक का निर्णय लिया गया।  भैयाजी जोशी मंगलवार (26 नवंबर) शाम को बनारस पहुंचे। वह कोइराजपुर स्थित स्कूल में ही ठहरे हुए हैं।संघ की प्रांतीयस्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को लोहता स्थित माधव सेवा प्रकल्प में भी होनी है। इस बैठक के लिए काशी और अवध प्रांत के पदाधिकारी भी बनारस पहुंच चुके हैं। संघ सूत्रों के अनुसार लोहता में बैठक को भैयाजी जोशी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। 
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-राम मंदिर मुद्दे पर मंगलवार (26 नवंबर) रात बनारस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व विश्व हिन्दू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अहम...

Read Full Article
BHU को भी नहीं पता कहां हैं असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान, समर्थन और विरोध जारी

BHU को भी नहीं पता कहां हैं असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान, समर्थन और विरोध जारी312

👤27-11-2019-बीएचयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के नवनियुक्त शिक्षक के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इस चर्चा पर कि वह वीआईपी गेस्टहाउस में ठहरे हैं, अधिकारियों ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने इस बाबत किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा कि डॉ. फिरोज कहां हैं, नहीं पता। वहीं, फिरोज के समर्थन और विरोध का क्रम जारी है। संविधान बचाओ मार्च में भाकपा माले ने फिरोज का समर्थन करते हुए विरोध को अनुचित बताया। अस्सी पर फिरोज के विरोध में सभा की गई।विश्वविद्यालय प्रशासन डॉ. फिरोज की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। सुरक्षातंत्र से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि डॉ. फिरोज कैंपस के आसपास ही हैं। विश्वविद्यालय का माहौल शांतिपूर्ण बनाया जा रहा है ताकि डॉ. फिरोज विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र इस नियुक्ति का विरोध कर रहे है। इसलिए वह अभी तक ज्वाइनिंग के बावजूद क्लास नहीं ले सके हैं। बीएचयू कार्यकारिणी की बैठक सात दिसंबर को होने वाली है। इसमें यह मुद्दा उठने की संभावना है। नियुक्ति के  विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है। वे कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। परीक्षाओं के बहिष्कार की धमकी दे चुके हैं। संविधान बचाओ मार्च में डॉ. फिरोज का समर्थन
भाकपा (माले), ऑल इंडिया सेक्यूलर फोरम, इंसाफ मंच सहित अन्य संगठनों की ओर से मंगलवार को संविधान व लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला गया। शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय बीएचयू में डॉ. फिरोज की नियुक्ति पर विवाद समाप्त करने, धर्म के आधार पर नागरिकता संशोधन विधेयक वापस लेने आदि मांगों को लेकर मार्च निकाला गया। भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य व जिला प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि बीएचयू के संस्कृत विभाग में डॉ. फिरोज खान की वैधानिक नियुक्ति के बाद विरोध उचित नहीं है। इससे  बीएचयू की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस सवाल पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। मार्च में मोहम्मद आरिफ, अमरनाथ राजभर, सागर गुप्ता, नूर फातिमा, कमलेश यादव, आबिद शेख आदि मौजूद थे। 
 डॉ. फिरोज की नियुक्ति महामना के मूल्यों के विपरीत
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डा. फिरोज की नियुक्ति के विरोध में मंगलवार को अस्सी घाट पर सभा हुई।  मुख्य वक्ता प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी ने डॉ. फिरोज की नियुक्ति को महामना के मूल्यों व विश्वविद्यालय के संविधान के विपरीत बताया। धर्म विज्ञान संकाय में न्याय विभाग के पूर्व छात्र व प्राध्यापक रहे डॉ. शिवराम गंगोपाध्याय ने कहा कि दूसरे धर्म को जानना, पढ़ना अलग बात है पर उस धर्म की शिक्षा देना अलग। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत भाषा पढ़ाने पर कोई आपत्ति नहीं है। मुनीश मिश्र ने प्रशासन की गलतियों को गिनाया। इस अवसर कवि डॉ. अनिल चौबे भी उपस्थित रहे। संचालन शुभम तिवारी, स्वागत कृष्ण कुमार मिश्र और धन्यवाद चक्रपाणि ओझा ने किया। काशी विद्वत परिषद और संघ की अहम बैठक आज
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डॉ. फिरोज की नियुक्ति में हस्तक्षेप करने के लिए काशी विद्वत परिषद की बुधवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि परिषद फिरोज की नियुक्ति पर संघ के नेताओं से हस्तक्षेप करने की मांग करेगी।
काशी पहुंचे संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष रामयत्न शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पांडेय, वशिष्ठ त्रिपाठी सहित कार्यसमिति के छह सदस्यों को आमंत्रित किया है। सिगरा स्थित संघ कार्यालय में दोपहर डेढ़ बजे होने वाली विद्वत परिषद की बैठक में सबसे अहम मुद्दा फिरोज प्रकरण को लेकर है। चूंकि फिरोज प्रकरण में विद्वत परिषद हिंदू संस्कृति के संरक्षण को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है। परिषद का रुख संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की ओर से फिरोज की नियुक्ति का समर्थन करने के बाद जारी किया गया है। ऐसे में संघ के बड़े पदाधिकारियों का भी इस पर रुख भी जानना चाहेंगे। पदाधिकारियों के मुताबिक बैठक में परिषद के विस्तारीकरण, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सरकार की ओर हिंदू संस्कृति संरक्षण के लिए सुझाव भी रखे जाएंगे। परिषद का मानना है कि काशी विद्वत परिषद देश की महत्वपूर्ण संस्था है, जो हिंदू संस्कृति के महत्व को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। परिषद के लिए अलग से कार्यालय के लिए जमीन की भी मांग की जा सकती है।बयान पर लग सकती है क्लास 
आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने काशी प्रांत व संगठन के लोगों की भी बैठक बुलायी है। इसमें फिरोज प्रकरण में जारी बयान पर कारण पूछा जाएगा। एक ही समय में संघ के दिल्ली और बनारस में पदाधिकारियों के अलग-अलग बयान आने  से सवाल उठने लगे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह बयान देने या दिलवाने के पीछे का मंतव्य जाना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक-दो लोगों पर कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने फिरोज की नियुक्ति का समर्थन किया था। जिसके बाद बीएचयू के छात्रों ने कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था।
 फर्जी फेसबुक अकाउंट से फैलायी जा रही भ्रांति
बीएचयू संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमाकांत चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को  बताया है कि संकाय में एक नियुक्ति के संबंध में उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया में पोस्ट भेजकर छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। 
प्रो. उमाकांत चतुर्वेदी ने कहाकि न तो वह फेसबुक पर हैं और न ही फेसबुक चलाना जानते हैं। उनके नाम से जो भी पोस्ट या टिप्पणियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की जा रही हैं वे द्वेषपूर्ण हैं।  उन्होंने कहा कि यह भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से की जा रही हैं।  उनके बारे में की जा रही अभद्र व अपमानजनक टिप्पणियों से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा है कि यूट्यूब पर भी इस तरह की पोस्ट की जा रही हैं जिनसे दुष्प्रचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस बारे में उनके नाम से किये जा रहे दावों को निराधार व सत्य से परे बताया है। उन्होंने अपील की कि इस बारे में किसी भी तरह का दुष्प्रचार न किया जाए और विश्वविद्यालय एवं संकाय में शैक्षणिक व सद्भावपूर्ण वातावरण बनाए रखा जाए। प्रो. चतुर्वेदी ने इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर समुचित कार्रवाई की मांग की है।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-बीएचयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के नवनियुक्त शिक्षक के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इस चर्चा पर कि वह वीआईपी गेस्टहाउस में ठहरे...

Read Full Article
आम्रपाली प्रोजेक्ट में फंसे घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर, जानें कब तक मिलेगा आशियाना

आम्रपाली प्रोजेक्ट में फंसे घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर, जानें कब तक मिलेगा आशियाना945

👤25-11-2019-आम्रपाली की परियोजनाओं में फंसे 47062 फ्लैट को पूरा करने के लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने खाका खींच लिया है। इन सभी परियोजनाओं को पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। ये परियोजनाएं 9 महीने से लेकर 3 साल तक के समय में पूरी हो जाएंगी। इस पर करीब 8327 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।आम्रपाली के प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया हुआ है। उनकी अगुवाई में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। फंसे हुए प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए एनबीसीसी ने योजना तैयार कर ली है। इन प्रोजेक्ट्स को पांच चरणों में पूरा किये जाने का खाका खींचा गया है। सबसे कम फ्लैट पांचवें चरण में हैं, जबकि सबसे अधिक यूनिट दूसरे चरण में हैं। सभी चरणों में कुल 47062 फ्लैट हैं। इनमें से 38646 फ्लैट निर्माणाधीन हैं। इन प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए 8327 करोड़ रुपये लगेंगे। पांचों चरणों को अलग-अलग समय में पूरा किया जाएगा। पूरा काम तीन साल में होने की उम्मीद है। प्रोजेक्टों की फॉरेंसिक जांच के बाद आई रिपोर्ट के आधार यह योजना बनाई गई है।दूसरे चरण में सबसे अधिक फ्लैट : पहले चरण में नोएडा के जोडिएक, सफायर, प्रिंसले, सिलिकॉन व ग्रेटर नोएडा के सेंचुरियन पार्क प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें 4452 निर्माणाधीन यूनिट हैं। इन यूनिटों को पूरा करने में 9 महीने से 2 साल तक का समय लगेगा। जबकि दूसरे चरण में नोएडा के प्लेटिनम एंड टाइटेनियम, हर्ट बीट, सिलिकॉन सिटी-क्रस्टल होम्स और ग्रेटर नोएडा के गोल्फ होम्स, किंगवुड, लेजर पार्क फेस-1 शामिल हैं। इस चरण में 10607  यूनिट निर्माणाधीन हैं। इसी चरण में सबसे अधिक यूनिट हैं। इस चरण को पूरा करने में 9 महीने से लेकर 3 साल तक का समय लगेगा।खरीदार जमा करा रहे पैसा : आम्रपाली के खरीदार पैसे भी जमा करा रहे हैं। सेंचुरियन पार्क के खरीदार अमित गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से फ्लैट खरीदार पैसा जमा कर रहे हैं। अब तक 20 करोड़ रुपये से अधिक पैसा जमा किया जा चुका है। यह प्रक्रिया चलती रहेगी।तीसरे चरण के सारे प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा के
तीसरे चरण में सारे प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा के हैं। इसमें ड्रीम वैली फेस-1, ड्रीम वैली, सेंचुरियन पार्क, लेजर पार्क, लेजर वैली-विला, लेजर वैली आर्दश आवास योजना शामिल हैं। इसमें 9817 यूनिट निर्माणाधीन हैं। इन्हें भी पूरा करने में 9 महीने से तीन साल तक का समय लगेगा। चौथे चरण में भी ग्रेटर नोएडा के ही प्रोजेक्ट हैं। इसमें ड्रीम वैली फेस-2, लेजर वैली वरोना शामिल हैं। इसमें 13226 यूनिट निर्माणाधीन हैं। इसको पूरा करने के लिए एक साल से लेकर 3 साल तक का समय चाहिए। पांचवें चरण में ग्रेटर नोएडा का एक प्रोजेक्ट है। टेक पार्क में 487 यूनिट हैं, जो निर्माणाधीन हैं। इसको पूरा करने में तीन साल तक का समय लगेगा।
🕔 एजेंसी

25-11-2019-आम्रपाली की परियोजनाओं में फंसे 47062 फ्लैट को पूरा करने के लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने खाका खींच लिया है। इन सभी परियोजनाओं को पांच चरणों में पूरा...

Read Full Article
प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, पूछा-क्या हम जनादेश के अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं

प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, पूछा-क्या हम जनादेश के अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं585

👤25-11-2019-\r\nकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब \"जनादेश के खुले अपहरण \'\' के दौर में पहुंच चुका है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, \"टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में (संवैधानिक) संस्थाओं और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, \'\'महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली।\"\r\nप्रियंका ने सवाल किया, \"क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?\'\'\r\nगौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा अपने विधायकों को मुंबई के अलग अलग होटलों में रखे हुए है। भाजपा की सरकार बनने को लेकर इन तीनों दलों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है।
🕔tanveer ahmad

25-11-2019-\r\nकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भाजपा पर...

Read Full Article
प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, पूछा-क्या हम जनादेश के अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं

प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, पूछा-क्या हम जनादेश के अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं969

👤25-11-2019-\r\nकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब \"जनादेश के खुले अपहरण \'\' के दौर में पहुंच चुका है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, \"टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में (संवैधानिक) संस्थाओं और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, \'\'महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली।\"\r\nप्रियंका ने सवाल किया, \"क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?\'\'\r\nगौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा अपने विधायकों को मुंबई के अलग अलग होटलों में रखे हुए है। भाजपा की सरकार बनने को लेकर इन तीनों दलों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है।
🕔tanveer ahmad

25-11-2019-\r\nकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भाजपा पर...

Read Full Article
मस्जिद की जमीन कुबूल या नहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला कल

मस्जिद की जमीन कुबूल या नहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला कल597

👤25-11-2019-अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के बीती 9 नवंबर को दिए गए फैसले पर विचार करने के लिए मंगलवार 26 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की अहम बैठक होगी। माल एवेन्यू स्थित बोर्ड के कार्यालय में 11 बजे से होने वाली बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले में यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के बाबरी मस्जिद से जुड़े मुकदमे पर गौर किया जाएगा। बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी ने \'हिन्दुस्तान\' से कहा कि बैठक में हम लोग इस बात पर फैसला लेंगे कि उच्च्तम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बोर्ड को क्या करना है? उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के विवादित स्थल पर यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज करते हुए उसे अयोध्या में ही किसी अन्य स्थान पर पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए दिए जाने के आदेश दिए हैं। अपनी बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड यह फैसला करेगा कि 5 एकड़ जमीन उसे कुबूल है अथवा नहीं। अगर कुबूल है तो उस जमीन पर मस्जिद के अलावा और क्या-क्या निर्माण होगा।\r\nबोर्ड की बैठक में आठ सदस्य शामिल होंगे\r\nफारुकी ने बताया कि चूंकि विधि विशेषज्ञों के कोटे से बोर्ड में शामिल दो सदस्यों ने बैठक में आने की इच्छा जताई है। इसलिए अब  बोर्ड की बैठक में कुल 8 सदस्य शामिल होंगे। इनमें चेयरमैन जुफर फारुकी सीतापुर से हैं। इनके अलावा गोरखपुर से अदनान फरूखशर, सुल्तानपुर से अबरार अहमद, लखनऊ से मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, लखनऊ से ही सैय्यद अहमद अली, मो.जुनीद, इलाहाबाद से वकील कोटे से इमरान माबूद खां और लखनऊ से अब्दुल रज्जाक खां शामिल होंगे।\r\nवक्फ संपत्तियों से जुड़े मामले भी निपटेंगे\r\nचेयरमैन ने बताया कि बोर्ड की इस बैठक में अयोध्या मामले में उच्च्तम न्यायालय के फैसले पर विचार करने के अलावा वक्फ संपत्तियों से जुड़े मुकदमों की सुनवाई के मामले भी निपटाए जाएंगे। यह बैठक पहले 13 नवंबरर को बुलाई गई थी और उसी हिसाब से बैठक का एजेंडा भी तय किया गया था। मगर 9 नवंबर को अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद यह बैठक टाल दी गई थी। 
🕔tanveer ahmad

25-11-2019-अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के बीती 9 नवंबर को दिए गए फैसले पर विचार करने के लिए मंगलवार 26 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की अहम बैठक होगी।...

Read Full Article
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर दो कारों में आमने -सामने भिड़ंत, 6 घायल

लखनऊ-बहराइच हाईवे पर दो कारों में आमने -सामने भिड़ंत, 6 घायल 752

👤25-11-2019-बहराइच जिले में कोहरे ने तराई इलाके में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगा दिया है। सोमवार को सुबह बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के चलते दो कारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस की पीवीआर टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया गया है। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की भोर लगभग पांच बजे दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कार में सवार बाराबंकी जिले में अपनी रिश्तेदारी से गोण्डा जिले के परसपुर स्थित अपने घर लौट रहे आल्टो कार सवार 35 वर्षीय निखिल सोनी पुत्र रामबाबू सोनी, कार चालक  बाराबंकी जिले के सतरिख मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय जलील अहमद पुत्र जमाल अहमद घायल हो गए। दूसरी कार में सवार दरगाह थाने के सलार गंज निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद रशीद, मोहम्मद फारुख खान पुत्र बच्चू , मोहम्मद अफजल खान पुत्र फारुख, सलमान पुत्र अनवर, गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग बहराइच से लखनऊ जा रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की  पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लि‍ए नजदीकी स्वास्थ केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसएचओ बृजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

25-11-2019-बहराइच जिले में कोहरे ने तराई इलाके में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगा दिया है। सोमवार को सुबह बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के चलते दो कारों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article