Back to homepage

Latest News

अब हवाई सफर का इंतजार हुआ खत्म, सात फरवरी को होगा ऐलान फिर बरेली से शुरू हो जाएगी उड़ान

अब हवाई सफर का इंतजार हुआ खत्म, सात फरवरी को होगा ऐलान फिर बरेली से शुरू हो जाएगी उड़ान 167

👤01-02-2020-
लखनऊ में पांच से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित होगा। 70 देशों की 165 विदेशी कंपनियां डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी। डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान को तोहफा देगा। सात फरवरी को डिफेंस एक्सपो की बिजनेस कांफ्रेंस में बरेली से लखनऊ की उड़ान का ऐलान किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में अप्रैल में शुरू होने वाली बरेली से लखनऊ की उड़ान की शेड्यूल जारी होगा। यूपी के कई और रूट पर भी फ्लाइट के प्रोग्राम की घोषणा होगी। टर्बो एविएशन ने तैयारी तेज कर दी है। सात फरवरी के बाद टर्बो के अधिकारी वरेली एयर टर्मिनल की तैयारियां को परखने बरेली आएंगे। पिछले साल दिसंबर में लखनऊ और दिल्ली में टर्बो एविएशन के प्रतिनिधियों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग की थी। मीटिंग में अप्रैल में उड़ान शुरू कराने पर सहमति बनी थी। टर्बो एविशन के सीईओ ने अप्रैल में उड़ान शुरू कराने का लिखित भरोसा दिया था। करीब डेढ़ से महीने से अप्रैल में बरेली से लखनऊ की फ्लाइट शुरू कराने की तैयारी चल रहीं हैं। बरेली का एयर टर्मिनल उड़ान के लिए कई महीने से तैयार है। सरकार अपनी विमानन सर्विस का प्रदर्शन डिफेंस एक्सपो में करेगी। पांच फरवरी से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो शुरू होगा। कई देशों के रक्षा मंत्री भी डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने लखनऊ आ रहे हैं। डिफेंस एक्सपो पांच दिन तक लगातार कार्यक्रम आयोजित होंगी। रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी करेंगी। इस डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगी बिजनेस कॉन्फ्रेंसरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में सात फरवरी को बिजनेस कॉन्फ्रेंस होगी। विमानन कंपनियों अपनी अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगी। बिजनेस कांफ्रेंस में बरेली से लखनऊ समेत प्रदेश के कई रूट पर उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा। टर्बो एविशन अप्रैल से उड़ान शुरू करने को तैयार है। टर्बो ने खरीद लिए विमान टर्बो एविएशन ने बरेली-लखनऊ और दूसरे रूट पर उड़ान शुरू कराने के लिए विमानों की खरीददारी कर ली है। विमानों की जानकारी भी डिफेंस एक्सपो में टर्बो के अधिकारी जारी करेंगे। दिल्ली उड़ान की हो सकती है घोषणा बरेली से लखनऊ के साथ दिल्ली की घोषणा भी डिफें स एक्सपो में हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानन कंपनी तय करने की प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डिफेंस एक्सपो में बरेली-दिल्ली उड़ान के बारे में भी ऐलान होनी की उम्मीद है।हाफ मैराथन प्रतियोगिता कल अयोध्या मेंराज्य स्तरीय तृतीय हाफ मैराथन पुरुष महिला दौड़ का आयोजन 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से अयोध्या में होने जा रहा है। आरएसओ विजय कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समय से अयोध्या पहुंचकर दौड़ में भाग ले सकते हैं।आज से मिलेंगे प्रवेश पत्रराजकीय हाईस्कूल बीजामऊ नवाबगंज में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र आ गए हैं। संबंधित छात्र शनिवार से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। मार्च में हो चुका एयर टर्मिनल का लोकार्पण बरेली का एयर टर्मिनल का पिछले साल मार्च में लोकार्पण हो चुका है। मंत्री और एएआई की अधिकारियों की मौजूदगी में भव्य आयोजन में एयर टर्मिनल का लोकार्पण किया गया था। करीब 10 महीने में सरकार विमानन कंपनी फाइनल नहीं कर सकी। 5 को महिला जनसुनवाई  सात फरवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो से बरेली एयर टर्मिनल से उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा। यूपी के कई और रूट पर भी बरेली के साथ अप्रैल में उड़ान शुरू की जाएगी। केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों की मौजूदगी में कई और घोषणाएं की जाएंगी। हम उड़ान शुरू कराने के लिए तैयार हैं। - रवि शंकर, सीईओ, टर्बो एविएशन  
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
लखनऊ में पांच से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो आयोजित होगा। 70 देशों की 165 विदेशी कंपनियां डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी। डिफेंस एक्सपो में बरेली को उड़ान को तोहफा देगा। सात फरवरी...

Read Full Article
योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ

योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, मिलेगा सामूहिक बीमा का लाभ722

👤01-02-2020-
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को सामूहिक बीमा पॉलिसी का लाभ अगले सत्र से मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने योजना को मंजूरी दे दी है। इससे बेसिक शिक्षा के लगभग 6 लाख कर्मियों को फायदा होगा।आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने 11 जनवरी को खबर प्रकाशित की थी कि जल्द ही शिक्षा मित्रों व शिकों को सामूहिक बीमा का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि सामूहिक बीमा को किसी सरकारी संस्था के उपक्रम के माध्यम से लागू किया जाएगा और इसमें भागीदारी स्वैच्छिक होगी यानी शिक्षक यदि चाहेंगे तो इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना को मंजूरी मिलने के बाद महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद एक कमेटी बनाएंगे जो योजना के नियम व शर्तों को तय करने के साथ ही बीमा कंपनियों से प्रस्ताव के लिए टेंडर जारी करेगी।  टेंडर के बाद ही बीमा कंपनी का चयन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगना तय है लिहाजा इस योजना को अप्रैल में नये सत्र से ही लागू किया जा सकेगा।
🕔 एजेंसी

01-02-2020-
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को सामूहिक बीमा पॉलिसी का लाभ अगले सत्र से मिलने लगेगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा के लिए पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाका

डिफेंस एक्सपो की सुरक्षा के लिए पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाका952

👤01-02-2020-एक्सपो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए शुक्रवार को सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी। डिफेंस एक्सपो में कार्यक्रम स्थल पर सीआईएसएफ तैनात रहेगी। जबकि, आउटर कार्डन समेत अन्य जगहों पर पुलिस का पहरा होगा। इसके लिए चार अस्थायी थाने और 16 चौकियां बनाई गई हैं।पांच जोन और 20 सेक्टर में बंटा इलाकाकार्यक्रम के आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 20 सेक्टर में बांटा जाएगा। जोन का प्रभारी पुलिस अधीक्षक रैंक और सेक्टर का प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक रैंक का होगा। सुरक्षा में 9 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 93 इंस्पेक्टर, 401 दरोगा, 33 महिला दरोगा, 163 हेड कांस्टेबल, 2076 सिपाही और 313 महिला सिपाही तैनात किए गए हैं।सीएम ने परखीं एक्सपो की तैयारियां  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर से लौटने के बाद डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने वृंदावन योजना में चल रही एक्सपो की तैयारियों के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने  पवेलियन, यूपीडा पवेलियन, एमएसएमई पवेलियन तथा अन्य पवेलियनों का निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर मंत्री  सतीश महाना, कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव  आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश  अवस्थी उपस्थित थे।  मेहमानों की विशेष सुरक्षामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने डिफेन्स एक्सपो में शिरकत करने के लिए आने वाले विदेशी रक्षा मंत्रियों, रक्षा सचिवों इत्यादि को ठहराने के लिए की जा रही व्यवस्था की भी समीक्षा की।  इनके लिए उच्च स्तर की ठहरने और खानपान की व्यवस्था की जाए। साथ ही, इनकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने बर्ड मीनेस को रोकने के निर्देश दिए।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-एक्सपो की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का खाका तैयार करते हुए शुक्रवार को सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी। डिफेंस एक्सपो में कार्यक्रम...

Read Full Article
ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, एक घायल

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, एक घायल720

👤01-02-2020-
सीतापुर जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुवा है। हादसे के बाद चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया ।बताया जाता है कि मिश्रिख इलाके की 30 वर्षीय परवीन परिवार के एक व्यक्ति के साथ सीतापुर आई थी। यह जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर रामकोट के भगवानपुर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9:00 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र में मुंशीगंज के करीब सामने से अचानक आ गया और बाइक सवार चपेट में आ गए। परवीन पत्नी शमशाद की मौके पर मौत हो गई , जबकि बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट आई  है। हादसे के बाद चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की है।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
सीतापुर जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए। सड़क हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हुवा है। हादसे के बाद चालक...

Read Full Article
कामर्शियल गैस सिलेंडर 225 रुपए हुआ महंगा, जानें नई कीमत

कामर्शियल गैस सिलेंडर 225 रुपए हुआ महंगा, जानें नई कीमत949

👤01-02-2020-
आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार पिछले पांच महीने से बढ़ रहे दाम में रोक लगी है। मासिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।सिलेंडर              दाम 
14.2 किलो -   749.00 रुपए    
19 किलो    -  1550.02 रुपएपिछले तीन महीनों में गैस सिलेंडर के दामएलपीजी गैंस सिलेंडर के दामजनवरी 2020दिसंबर 2019नवंबर 201914.2 किलो749.00 रुपये730.00 रुपये716.50 रुपये19 किलो1325.00 रुपये1295.50 रुपये716.50 रुपये5 किलो276.00 रुपये269.00 रुपये264.50 रुपये 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो : लाइव शो में हवा-पानी में दिखेगी टैंक की ताकत, रोमांच पैदा करेंगे भारतीय सैनिक

डिफेंस एक्सपो : लाइव शो में हवा-पानी में दिखेगी टैंक की ताकत, रोमांच पैदा करेंगे भारतीय सैनिक76

👤01-02-2020-
वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो के लाइव शो एरिया में सेना के टैंक अब हवा में उड़ते नजर आएंगे। इसके लिए एक रैम्प को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। साथ ही पानी में कूदते व पहाड़ पर चढ़ते टैंकों का भी नजारा दिखने को मिलेगा।टैंक को हवा में फर्राटा भरे इसके लिए सीमेंटेड रैम्प बनाया गया था। इसमें दोनों ओर रैम्प होने से टैंक को हवा में उड़ाने में परेशानी हो रही थी। गुरुवार को अभ्यास के दौरान टैंक को जब तेजी से दौड़ाते हुए रैम्प से हवा में उड़ाने की कोशिश हुई तो दूसरी ओर बना रैम्प रोड़ा बन गया। रैम्प पर टैंक के टकराने से टैंक चालक को तेज झटका भी लगा। लिहाजा अब नई डिजाइन में रैम्प बनाने को कहा गया है।  शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई हुई। एक तरफ का रैम्प तोड़ दिया गया। मजबूत रैम्प को तोड़ने के लिए दिनभर जेसीबी मशीन लगी रही। लिहाजा अब तेजी से दौड़ता हुआ टैंक सीधे जमीन पर कूदेगा। ऐसे में कुछ देर के लिए टैंक हवा में टंगा नजर आएगा। पानी में भी कूदेगा टैंक: लाइव शो के दौरान टैंक को पानी में कुदाने का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए दो पिट बनाए गए हैं। उसमें पानी भरा गया है। एक रैम्प पैवेलियन के ठीक सामने है तो दूसरा एक किनारे पर है। लाइव शो के दौरान पानी को रंग डालकर रंगीन किया जाएगा जिससे जब टैंक तेजी से पिट में कूदे तो पानी की बौछार दूर तक दिखाई दे। लाइव शो के दौरान सेना के टैंक पहाड़ पर भी चढ़ता नजर आएगा। पैवेलियन के सामने एक मिट्टी का टीला तैयार कर युद्ध के दौरान आने वाली अढ़चनों को दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है। दुश्मन पर हमला करने के दौरान कितनी तेजी से टैंक पहाड़ों पर चढ़कर दुश्मन पर टूट पड़ती है इसका प्रदर्शन होगा। 8 और 9 फरवरी को आम लोग भी देख सकेंगे लाइव शो
डिफेंस एक्सपो का लाइव शो प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों टाइम होगा। खासबात यह की 8 और 9 फरवरी को इस शो को आम लोग भी देख सकेंगे। 
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-
वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो के लाइव शो एरिया में सेना के टैंक अब हवा में उड़ते नजर आएंगे। इसके लिए एक रैम्प को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। साथ ही पानी में कूदते व पहाड़...

Read Full Article
तालाब में नाव पलटी, डूबकर तीन युवकों की मौत

तालाब में नाव पलटी, डूबकर तीन युवकों की मौत62

👤01-02-2020-अंबेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवहट तालाब में शुक्रवार की रात को चार युवक डूब गए। एक निकल कर बचने में सफल रहा। सुबह जानकारी होने पर तीनों शवों को  किसी तरह बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया। चौथे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तीनों युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।टांडा कोतवाली क्षेत्र के कोड़रा गांव के निषाद बस्ती के शोभी 27  पुत्र मिट्ठू लाल, तुलसी 21 पुत्र अनंतू , अपने साथियों के साथ संतोष 23 पुत्र अर्जुन निषाद और सुजीत निषाद 26 पुत्र राजाराम गांव में ही शुक्रवार को एक वरीछा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद चारों युवक रात करीब 11 बजे विशालकाय तालाब में नाव पर सवार होकर उस पार मुकामपुर गांव गए। वहां से लोट रहे थे कि असंतुलित होकर नाव पलट गई। नाव में सवार चारो डूब गए। एक किसी तरह निकलकर बचने में सफल रहा। सुबह लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ अमर बहादुर, टांडा कोतवाल संतोष पांडे दलबल के साथ पहुंचे । पुलिस ने शोभी, तुलसी, संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जख्मी सुजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक संतोष और घायल सुजीत पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज के गांव चौबेपुर के निवासी हैं। दोनों रिश्तेदारी मे आए थे।टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडे ने बताया कि चारों युवक ताड़ी पीकर नाव में सवार थे। नशे की हालत में देवहट तालाब में डूब गए थे। तीन युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
🕔tanveer ahmad

01-02-2020-अंबेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध देवहट तालाब में शुक्रवार की रात को चार युवक डूब गए। एक निकल कर बचने में सफल रहा। सुबह जानकारी होने पर तीनों शवों को...

Read Full Article
10 वर्षों की कड़ी मेहनत से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने तैयार की धनुष गन

10 वर्षों की कड़ी मेहनत से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने तैयार की धनुष गन930

👤31-01-2020-
र्डिनेंस फैक्ट्री शाहजहांपुर में गुरुवार को निरीक्षण के लिए बोर्ड के महानिदेशक और अध्यक्ष हरिमोहन पहुंचे। उन्होंने बताया कि आयुध निर्माणी ने 10 वर्षों की मेहनत से धनुष गन का निर्माण किया है। साथ ही कहा कि आयुध निर्माणी संगठन 220 साल से सेना के साज-ओ-सामान को बना रहा है।महानिदेशक हरिमोहन ने ओसीएफ गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में आयुध निर्माण संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि धनुष गन की मारक क्षमता 38 किमी तक है। बोफोर्स गन के आधार पर नई गन तैनात की गई। बेफोर्स की गन के अपेक्षा धनुष गन बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि निर्माणी संगठन ने इतनी क्षमता विकसित की है कि बोफोर्स कंपनी ने निर्माणी से गन की बैरल इम्पोट की है। हम लोगों उनकी गन की बैरल बनाई। उनका उपयोग बोफोर्स कर रही है। बोफोर्स को इतना भरोसा है कि इन बैरेलस को लेकर रिसर्च एंड डवलपमेंट का काम कर रहे हैं।इससे पहले महानिदेशक ने ओसीएफ फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने रेपियर लूप कंबल, कटिंग शॉप, जर्सी, कैड-कैम व विभिन्न उत्पादनशालाओं को देखा। इस दौरान कर्मचारियों के साथ संवाद किया। उनके साथ महाप्रबंधक एके शुक्ला, अपर महाप्रबंधक ओपी कमल, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे। डिफेंस प्रदर्शनी में करेंगे असलाहों का प्रदर्शन
आयुध निर्माणी बोर्ड के महानिदेशक ने बताया कि लखनऊ में डिफ्रेंस प्रदर्शनी में रायफल्स, स्नाइपर रायफल्स कारबाइन आदि का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी पूरी प्रोडक्ट की रेंज को प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 220 वर्ष पुराने संगठन को नई तकनीक से आगे बढ़ाया जा रहा है। कई तरह के टेक्नोलॉजी अपना रहे
माहानिदेशक बोले समय तेजी से बढ़ रहा है। तरह-तरह की टेक्नोलॉजी डवलपमेंट आ रही है। अब ड्रोन आ रही है। हम ड्रोन का उपयोग अपनी माइंड प्रोजेक्टर व्हीकल के साथ उपयोग करने जा रहे हैं। व्हीकल हैदराबाद में डवलप कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि जितना भी प्रोडक्शन कर रहे हैं। हमारे टर्न ओवर के उसका 25 प्रतिशत हमारे अपने खुद के इन हाउस आरएनडी डवलप प्रोडक्शन है। इस प्रतिशत को बढ़ाना चाहते हैं।जरूरत के हिसाब से होगी भर्ती
अध्यक्ष ने कहा कि आज से 50 साल पहले मैनुअल काम होता था। जब काम मैनुअल होगा तो मैन की ज्यादा जरूरत होती है। अब मशीनें आ गई। जो काम 20 लोग करते थे। अब वह एक व्यक्ति कर रहा है। ऐसे में उतने लोगों की जरूरत नहीं है। इसलिए फैक्ट्रियों में लोगों की संख्या सीमित हो गई। जब जरूरत होगी, उसी के हिसाब से भर्ती होगी।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
र्डिनेंस फैक्ट्री शाहजहांपुर में गुरुवार को निरीक्षण के लिए बोर्ड के महानिदेशक और अध्यक्ष हरिमोहन पहुंचे। उन्होंने बताया कि आयुध निर्माणी ने 10 वर्षों की मेहनत से धनुष...

Read Full Article
बदमाश सुभाष ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन को भी किया फेल

बदमाश सुभाष ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन को भी किया फेल796

👤31-01-2020-
नाना पाटेकर की प्रसिद्ध फिल्म प्रहार तो याद होगी। जिसमें फौजियों को ट्रेंड करने वाले नाना बच्चों से भरी बस को बंधक बनाने वाले आतंकियों को नए रिक्रूट्स के साथ एक ऑपरेशन में मार गिराया था। मगर फर्रुखाबाद में बदमाश सुभाष बाथम ने बॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े विलेन को भी फेल कर दिया है। सुभाष ने ऐसा क्यों किया यह देर रात तक बड़ा सवाल बना हुआ था।सैनिक फिल्म में अक्षय कुमार स्कूल में बंधक बनाए गए बच्चों को आतंकियों से छुड़ाया था। तथास्तु में संजय दत्त ने अपने बेटे को बोन मैरो दिलाने के लिए पूरे अस्पताल को बंधक बना लिया था। फिल्मों में इन दृष्यों को फिल्माने के पीछे कोई न कोई कारण था। लेकिन बदमाश सुभाष ने देर रात तक अपनी डिमांड नहीं खोली है।ये हैं रीयल लाइफ की घटनाएंफर्रुखाबाद से पहले 30 दिसंबर 2017 को एलओसी के एक स्कूल में आतंकियों ने 30 बच्चों को बंधक बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी। बाद में सेना ने कमान सम्भालते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था।16 दिसंबर 2016 को पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों ने घुसकर ओपेन फायर किया था जिसमें 141 बच्चों एवं शिक्षकों की जान गई थी।3 फरवरी 2014 को मॉस्को के एक स्कूल में 24 बच्चों को आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इसमें तीन आतंकी को सेना ऑपरेशन में मार गिराया गया था।2 अक्तूबर 2015 अमेरिका के ओरेगन शहर के उम्पका कम्यूनिटी स्कूल में बच्चों को बंधक बनाने के बाद सिरफिरे ने 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।4 दिसम्बर 2015 कैलिफोर्निया में सैंडी हुक एलिमेन्ट्री स्कूल में 100 बच्चों को बंधक बना सिरफिरे ने फायरिंग की। इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी16 जनवरी 2018 फ्लोरिडा स्कूल में 100 बच्चों को बंधक बनाकर 17 टीचरों को मौत के घाट उतारा गया। घटना को अंजाम देने वाला इसी स्कूल का पूर्व छात्र था। जिसकी उम्र 19 साल थी।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
नाना पाटेकर की प्रसिद्ध फिल्म प्रहार तो याद होगी। जिसमें फौजियों को ट्रेंड करने वाले नाना बच्चों से भरी बस को बंधक बनाने वाले आतंकियों को नए रिक्रूट्स के साथ एक ऑपरेशन...

Read Full Article
बदमाश सुभाष ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन को भी किया फेल

बदमाश सुभाष ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन को भी किया फेल197

👤31-01-2020-
नाना पाटेकर की प्रसिद्ध फिल्म प्रहार तो याद होगी। जिसमें फौजियों को ट्रेंड करने वाले नाना बच्चों से भरी बस को बंधक बनाने वाले आतंकियों को नए रिक्रूट्स के साथ एक ऑपरेशन में मार गिराया था। मगर फर्रुखाबाद में बदमाश सुभाष बाथम ने बॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े विलेन को भी फेल कर दिया है। सुभाष ने ऐसा क्यों किया यह देर रात तक बड़ा सवाल बना हुआ था।सैनिक फिल्म में अक्षय कुमार स्कूल में बंधक बनाए गए बच्चों को आतंकियों से छुड़ाया था। तथास्तु में संजय दत्त ने अपने बेटे को बोन मैरो दिलाने के लिए पूरे अस्पताल को बंधक बना लिया था। फिल्मों में इन दृष्यों को फिल्माने के पीछे कोई न कोई कारण था। लेकिन बदमाश सुभाष ने देर रात तक अपनी डिमांड नहीं खोली है।ये हैं रीयल लाइफ की घटनाएंफर्रुखाबाद से पहले 30 दिसंबर 2017 को एलओसी के एक स्कूल में आतंकियों ने 30 बच्चों को बंधक बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी। बाद में सेना ने कमान सम्भालते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था।16 दिसंबर 2016 को पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों ने घुसकर ओपेन फायर किया था जिसमें 141 बच्चों एवं शिक्षकों की जान गई थी।3 फरवरी 2014 को मॉस्को के एक स्कूल में 24 बच्चों को आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इसमें तीन आतंकी को सेना ऑपरेशन में मार गिराया गया था।2 अक्तूबर 2015 अमेरिका के ओरेगन शहर के उम्पका कम्यूनिटी स्कूल में बच्चों को बंधक बनाने के बाद सिरफिरे ने 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।4 दिसम्बर 2015 कैलिफोर्निया में सैंडी हुक एलिमेन्ट्री स्कूल में 100 बच्चों को बंधक बना सिरफिरे ने फायरिंग की। इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी16 जनवरी 2018 फ्लोरिडा स्कूल में 100 बच्चों को बंधक बनाकर 17 टीचरों को मौत के घाट उतारा गया। घटना को अंजाम देने वाला इसी स्कूल का पूर्व छात्र था। जिसकी उम्र 19 साल थी।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
नाना पाटेकर की प्रसिद्ध फिल्म प्रहार तो याद होगी। जिसमें फौजियों को ट्रेंड करने वाले नाना बच्चों से भरी बस को बंधक बनाने वाले आतंकियों को नए रिक्रूट्स के साथ एक ऑपरेशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article