Back to homepage

Latest News

पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के 9 महीने पहले आएगा SMS

पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के 9 महीने पहले आएगा SMS216

👤31-01-2020-
अक्सर विदेश यात्रा के लिए योजना बनाते समय लोग भूल जाते हैं कि उनके पासपोर्ट की वैधता कितनी बची है। आखिरी यदि पता चला कि वैधता खत्म हो रही है तो कई बार समय न होने के कारण यात्रा ही निरस्त करनी पड़ती है। लोगों को ऐसी परेशानियों से बचाने के लिए विदेश मंत्रालय वैधता समाप्त होने से नौ माह पहले एसएमएस भेजेगा। सात माह बचने पर फिर एक एसएमएस आएगा।क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक प्रशासन संदीप शुक्ला ने बताया कि यह नई सेवा शुरू कर दी गई है। पासपोर्ट कार्यालय में जो मोबाइल नम्बर अंकित है उस पर एसएमएस भेजा जा रहा है। साथ ही पासपोर्ट आवेदन करने के लिए वेबसाइट की भी जानकारी भेजी जा रही हे। इससे आवेदक फर्जी वेबसाइटों का शिकार होने से बच सकेंगे। वीजा के लिए जरूरी छह माह से अधिक वैधता
किसी भी देश की यात्रा के लिए वहां का वीजा लेना होता है। वीजा के लिए एक शर्त यह भी होती है कि आवेदक के पासपोर्ट की वैधता यात्रा की अवधि के समय कम से कम छह माह या इससे अधिक शेष हो। यदि ऐसा नहीं होता तो वीजा जारी नहीं किया जाता है। उनको विदेश यात्रा से रोका जा सकता है। अब एसएमएस आने से लोग सतर्क रहेंगे और पहले ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
अक्सर विदेश यात्रा के लिए योजना बनाते समय लोग भूल जाते हैं कि उनके पासपोर्ट की वैधता कितनी बची है। आखिरी यदि पता चला कि वैधता खत्म हो रही है तो कई बार समय न होने के कारण यात्रा...

Read Full Article
CIMAP में किसान मेला आज, 23 प्रदेशों से आए 7000 किसान जुटेंगे

CIMAP में किसान मेला आज, 23 प्रदेशों से आए 7000 किसान जुटेंगे286

👤31-01-2020-
केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP) में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय मेले में 23 प्रदेशों से लगभग सात हजार किसान जुटेंगे। कार्यकारी निदेशक डॉ. अब्दुल समद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सीमैप के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित मेंथा की उन्नतिशील प्रजाति सिम उन्नति को लांच किया जाएगा। इसके अलावा तीन उत्पादों सिमकेश हेयर ऑयल, सिम-मृदा शक्ति और सोरियासिम क्रीम को भी रिलीज किया जायेगा। इस बार मेले में लगभग 25 उद्योगों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिम-उन्नति के नाम से मेंथा की उन्नतिशील प्रजाति विकसित किया गया। इस प्रजाति से 186-190 किग्रा प्रति हेक्टेयर तेल का उत्पादन किया जा सकता है। इसमें मेंथॉल 74-75 प्रतिशत है। इसके तेल में एक प्रतिशत तक सुगन्धित तेल होता है, जो कि अन्य प्रजातियों की अपेक्षा 15-20 प्रतिशत  अधिक है। इस विकसित प्रजाति की फसल 100-110 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रेस वार्ता में डॉ. अलोक कालरा, डॉ. सौदान सिंह, डॉ. वीआर सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मनोज सेमवाल, डॉ. एनपी यादव व डा. पूजा खरे भी शामिल रहे।तीन प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग सिमकेश हेयर ऑयल
सिमकेश हेयर ऑयल एंटी डैंड्रफ हेयर ऑयल है जो कि हल्के तरल पैराफिन से मुक्त है। यह प्राकृतिक सुगंध के साथ चिपचिपाट से रहित तेल है। पारंपरिक जड़ी बूटियों और आवश्यक तेलों के संयोजन से इसको तैयार किया गया है। जो कि रूसी को रोकने, बालों को पोषण और मजबूत करने में मदद करेगा। इसके साथ ही बालों के झड़ने को भी नियंत्रित करेगा। सिम - मृदा शक्ति
मृदा शक्ति कार्बन समृद्ध पोषक तत्वों से भरपूर एक खाद है। इसको संस्थान के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है। इसको एरोमा पौधों के आसवन से निकले अपशिष्ट पदार्थों से बनाया गया है। यह कार्बन एवं पोषक तत्वों का स्रोत है और इसमें उच्च जल धारण एवं धनायन विनिमय क्षमता को रखने का गुण है।सोरियासिम क्रीम
सीमैप के वैज्ञानकों की टीम ने कई वर्षों की रिसर्च के बाद यह क्रीम तैयार की है। औषधीय पौधों से बनाई गई यह क्रीम त्वचा की सूजन की स्थिति जैसे छालरोग को कम करने में बहुत प्रभावी साबित होगी। यह नॉन स्टेरायडल एरोमैटिक प्लांट लीड पर आधारित है।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP) में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय मेले में 23 प्रदेशों से लगभग सात हजार किसान जुटेंगे। कार्यकारी निदेशक...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे : योगी आदित्यनाथ662

👤31-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके लिए नई नीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग के सेवा शपथ समारोह को संबोधित कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सात दशक में यूपी की 23 करोड़ आबादी के लिए सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कालेज थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से महज तीन साल के शासनकाल में 15 मेडिकल कॉलेज शुरू कराए। इनमें सात में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई है जबकि 8 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा और 13 जिलों में मेडिकल कालेज निर्माण को इसी वित्त वर्ष में स्वीकृति दी गई है।सीएम ने कहा कि प्रदेश के 45 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। 12 जिलों में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जा रही है। बचे हुए 18 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। इस नई नीति के अनुसार सरकार और निजी क्षेत्र की मदद से एक वर्ष में इन मेडिकल कॉलेजों को भी शुरू कर दिया जाएगा। गोरखपुर-रायबरेली एम्स में इंडोर जल्द
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर और रायबरेली एम्स में इस साल एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई है। दोनों संस्थानों में ओपीडी की सुविधा शुरू शुरू हो गई है। जल्द ही इंडोर सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल भी अपग्रेड किए जा रहे हैं। हर गरीब को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 6 करोड़ लाभार्थी हैं। इन्हें पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। प्रदेश में 56 लाख लोग इस योजना से छूट रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना बना कर 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन से लेकर दवा तक का खर्च सरकार उठाएगी। महिला सशक्तीकरण और स्वावलम्बन को बढ़ावा
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सृदृढ़ होने और स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्रों में नौकरियों के भारी अवसर उपलब्ध होंगे। इससे महिला सशक्तीकरण और स्वावलम्बन का नया अध्याय लिखा जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्रों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी तो सरकारी स्तर पर ही प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की भारी आवश्यकता होगी। चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी। निजी क्षेत्र में भी नौकरी के भारी अवसर मिलेंगे। मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य बीमा के कारण जब एक मरीज पैसे खर्च करने की क्षमता रखेगा तो स्वाभाविक रूप से इसका लाभ बाजार को भी मिलेगा। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने वालों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। सीएम ने आह्वान किया कि नए भारत के साथ युवाओं को अपने आप को जोड़ना चाहिए। 
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। इसके लिए नई नीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री...

Read Full Article
 कार बाउंड्री वाल से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर

कार बाउंड्री वाल से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर162

👤31-01-2020-
गुरुवार आधी रात के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मकान की बाउंड्री वाल से टकरा गई । सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर हो गए। तीन अन्य लोगो को मामूली चोट आई है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है ।बताते हैं कि कार सवार वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव जहांगीराबाद लौट रहे थे। सड़क हादसा तालगांव कोतवाली क्षेत्र में न्यामुपुर गांव के करीब हुआ है।लोगों की माने तो हादसा कोहरे के कारण हुआ।रात करीब साढ़े बारह बजे  कार सवार लहरपुर-बिसवां मार्ग पर तालगांव कोतवाली क्षेत्र में न्यामुपुर गांव के करीब पहुंचकर एक मकान की बाउंड्री वॉल में टकरा गए। वाहन की रफ्तार अधिक थी। इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ देर तक कार में ही घायल फंसे रहे ।इसी बीच पीछे से आ रहे कुछ अन्य लोगों के वाहन रुके और पुलिस भी आ पहुंची। अफरातफरी के बीच सभी को कार से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया।  जहां सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी मोहम्मद तौसीफ 32 पुत्र रहमत अली और सगीर 25 पुत्र अब्दुल माजिद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी गांव के मोहम्मद आरिफ 35 पुत्र इम्तियाज, अनिल सोनी 25 पुत्र सोहनलाल,  और अनिल गुप्ता 25 पुत्र रामप्रसाद की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। साथ आए तीन अन्य लोगों  को मामूली चोटें आई, जिनका प्राथमिक उपचार  भी हुआ है।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
गुरुवार आधी रात के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मकान की बाउंड्री वाल से टकरा गई । सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर हो गए। तीन अन्य लोगो को मामूली...

Read Full Article
10 घंटों तक 25 बच्चों को बंधक बना करता रहा तांडव, फायरिंग में पत्नी को ही जान से मार बैठा बदमाश

10 घंटों तक 25 बच्चों को बंधक बना करता रहा तांडव, फायरिंग में पत्नी को ही जान से मार बैठा बदमाश690

👤31-01-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में एक शातिर अपराधी सुभाष बाथम ने गुरुवार को जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था। पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को ढेर कर सभी बच्चों को रात लगभग 1 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। बदमाश सुभाष की पत्नी रूबी की भी मौत हो गई है।आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुभाष की पत्नी रूबी जब घर से भागने का प्रयास कर रही थी तो इस बीच उसके पति ने फायरिंग कर दी वह घायल हो गई। महिला को बचाने का प्रयास किया गया इलाज के लिए उसे भेजा गया जहां महिला की मौत हो गई। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एनकाउंटर पर \'ऑपरेशन मासूम\' नाम दिया है। उन्होंने खुद इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी थी।फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद कोतवाली के करथिया गांव निवासी सुभाष बाथम एक शातिर बदमाश था। उसने गुरुवार दोपहर घर पर अपनी बेटी गौरी का जन्मदिन होने के नाम पर गांव के बच्चों को बुलाया था। दोपहर तीन बजे तक उसने गांव के 25 बच्चों को इकट्ठा कर लिया। फिर उसने सभी बच्चो को घर में बंद कर लिया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो पड़ोसी आदेश की पत्नी बबली अपनी पुत्री खुशी और बेटे आदित्य को बुलाने के लिए उसके घर पहुंच गई। उसने दरवाजा खटखटाया तो सुभाष ने खोलने से मना कर दिया।जब उसने ज्यादा जिद की तो उसने कहा कि पहले गांव के लालू को बुलाकर लाओ। जब उसने मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। इस पर बबली अपने घर आई और परिजनों को जानकारी दी। गांव वालों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर गांव पहुंची यूपी 112 के जवानों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। कहा कि अपनी समस्या बताओ उसका निदान किया जाएगा। लेकिन उसने तब भी दरवाजा नहीं खोला।
🕔tanveer ahmad

31-01-2020-
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में एक शातिर अपराधी सुभाष बाथम ने गुरुवार को जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था। पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत...

Read Full Article
 जल शक्ति मंत्री बोले, नदियों को जोड़ने का काम यूपी से शुरू होगा

जल शक्ति मंत्री बोले, नदियों को जोड़ने का काम यूपी से शुरू होगा2

👤29-01-2020-केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि गंगा सिर्फ आस्था और अध्यात्म की केंद्र बिंदु नहीं हैं। यह अर्थदायिनी भी हैं। उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था। जिस दिन नदियां आपस में जुड़ जाएंगी, उस दिन सूखे और बाढ़ की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। इस मिशन की शुरूआत यूपी से ही होगी। श्री शेखावत मंगलवार को गंगायात्रा के स्वागत में भैसासुर घाट पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मोदी सरकार से पहले भी गंगा के निर्मलीकरण के लिए प्रयास चल रहे थे। कई योजनाएं भी बनीं मगर वे प्रभावी साबित नहीं हुईं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस काम को मिशन मोड में शुरू किया गया है। इसका असर  दिखने लगा है। कई वर्षों की तपस्या के बाद भगीरथ पृथ्वी पर मां गंगा को लाए थे। काल के प्रवाह में गंगा प्रदूषित हुईं। उन्हें भी कई वर्षों के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी जैसा पुत्र मिला है। शेखावत ने स्वीडेन की डैन्यूब नदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उस नदी की सफाई में 27 साल लग गए थे। इस नदी की लंबाई भी गंगा के समान है। उन्होंने कहा कि गंगा के शुद्धीकरण का काम तेजी चल रहा है। गंगोत्री से हरिद्वार तक गंगा पूरी तरह साफ हो चुकी हैं। जलीय जीवों की संख्या में वृद्धि हो रही है। शुद्धिकरण का अभियान शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि कानपुर में सबसे बड़ी चुनौती है। आज वहां की भी स्थिति बदल गई है। 
लोग जुड़ेंगे, तभी मिलेगी सफलताउन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे गंगा के निर्मलीकरण अभियान के साथ जुड़ें। जब तक आम लोग नहीं जुड़ेंगे सफलता नहीं मिलेगी। इस गंगा यात्रा का उद्देश्य भी यही है कि लोग जागरूक हों। कहा,  पारम्परिक जल स्रोतों के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है। प्रधानमंत्री ने जल को जन का विषय बनाया है।
प्रत्येक घर तक पहुंचेगा नल का पानीकेंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार बनने से पहले 18 करोड़ लोग ऐसे थे जिनके घरों तक नल का पानी नहीं पहुंचता था। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि 2024 तक प्रत्येक घर तक नल का पानी पहुंच जाए। अब तक तीन करोड़ लोगों तक नल का पानी पहुंचा दिया गया है।
🕔tanveer ahmad

29-01-2020-केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि गंगा सिर्फ आस्था और अध्यात्म की केंद्र बिंदु नहीं हैं। यह अर्थदायिनी भी हैं। उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, इंटर की बी कॉपी का रंग हरा, हाईस्कूल का नीला

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, इंटर की बी कॉपी का रंग हरा, हाईस्कूल का नीला677

👤29-01-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्रों को ‘ए\' कॉपी तो कोडेड और सफेद रंग की मिलेंगी लेकिन ‘बी\' कॉपी भी इस बार कोडेड लेकिन दो रंगों में होंगी। मंगलवार को बोर्ड के प्रश्नपत्र भी आ गए। गुरुवार से राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज से विद्यालय छात्रों के प्रवेशपत्र ले सकेंगे। बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से होनी हैं। ये परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं शहर के 128 सेंटरों पर होंगी। सेंटरों पर कैमरों आदि की तैयारी पूरी किए जाने के बाद एक कंट्रोल रूम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाएं तो काफी पहले भेज दी थीं।106 सेंटरों को कॉपियां मिल गई हैं। \'बी\' कॉपियों के अलग रंग : पहली बार नकल रोकने के लिए ए कॉपी के साथ बी कॉपी की भी कोडिंग की गई है जिससे यह पता चल सके कि यह कॉपी किस सेंटर पर दी गई है। इंटर की बी कॉपी का रंग हरा और हाईस्कूल की बी कॉपी का रंग नीला होगा। पेपर का वितरण नौ तक : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 90 फीसदी पेपर भी मंगलवार को जीआईसी चुन्नीगंज आ गए। देर रात तक सभी पेपर आ जाएंगे। इन्हें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। इनका वितरण 09 फरवरी से संभावित है। कल से लें प्रवेशपत्र : जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रवेशपत्र 30 जनवरी से विद्यालय जीआईसी, चुन्नीगंज से ले जा सकेंगे। यहां एक 7सदस्यीय टीम तैनात की गई है। यही नहीं जिन शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगेगी वह भी अपने पहचान पत्र यहीं से ले जा सकेंगे।

🕔tanveer ahmad

29-01-2020-
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्रों को ‘ए\' कॉपी तो कोडेड और सफेद रंग की मिलेंगी लेकिन ‘बी\' कॉपी भी इस बार कोडेड लेकिन...

Read Full Article
ई-टिकट फर्जीवाड़ा : दिल्ली समेत कई राज्यों में है हामिद का नेटवर्क

ई-टिकट फर्जीवाड़ा : दिल्ली समेत कई राज्यों में है हामिद का नेटवर्क220

👤29-01-2020-
अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट से कमाई कर आतंकवाद का वित्तपोषण करने वाले गिरोह के आरोपी हामिद अशरफ के देशभर में फैले नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान, बंगाल और दक्षिण भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उसके चीफ विक्रेता, सुपर विक्रेता और विक्रेताओं के नाम का पता चला है। आरपीएफ टीम के साथ ही कई खुफिया एजेंसियां इन सभी के पीछे पड़ी हैं। एएनएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे की वेबसाइट हैक कर ई-टिकट से करोड़ों कमाने वाले हामिद ने देश के लगभग कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है। अभी दो दिन पहले ही मऊ से पकड़े गए उसके तीन गुर्गों अमित गुप्ता निवासी मझवारा थाना घोसी, नंदन गुप्ता निवासी इंदारा थाना कोपागंज और अब्दुल रहमान उर्फ नेहाल खान निवासी नदवा सराय थाना घोसी ने रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तीनों ने देश के विभिन्न राज्यों में फैले हामिद के नेटवर्क के बारे में जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई में अतिक रजा, राजेश, मेहताब खान, गुड्डु और राज जैसवाल उसके सुपर विक्रेता हैं। बिहार में अरवल जिला निवासी महमूद, सीतामढ़ी निवासी मनोज महतो और श्याम, राजस्थान में रोशन, बंगाल में अलकाश खान उसके काले धंधे को फैला रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में पुनीत, असम में जितेंद्र कुमार शाह और दक्षिण भारत में पी नागकुमार नेटवर्क चला रहे हैं।यूपी के गोरखपुर जिले में कैफ खान और सन्नी राय, वाराणसी में बाबा, गोंडा में अभय प्रताप और देवरिया में माखनलाल गुप्ता हामिद के सुपर विक्रेता/ विक्रेता हैं। इसमें गोरखपुर के सुपर विक्रेता सन्नी राय को आरपीएफ दो दिसम्बर 2019 को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पता चला है कि नाम का खुलासा होने के बाद अधिकतर सुपर विक्रेता/विक्रेता भूमिगत हो चुके हैं। हामिद की पैरवी में गोंडा गया था सब इंस्पेक्टर
गोंडा जिले के खोड़ारे थानांतर्गत गौरा चौकी क्षेत्र में स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में विस्फोट होने के मामले में हामिद नामजद वांछित आरोपी है। खोड़ारे थाना पुलिस उसके कप्तानगंज स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि पिछले साल अक्तूबर में बस्ती रेंज में तैनात एक चर्चित सब-इंस्पेक्टर ने हामिद की पैरवी में खोड़ारे पुलिस से संपर्क किया था। ‘विशेष सेवा’ करने का ऑफर देने के एवज में उसने जांच के दौरान मुकदमे से हामिद का नाम निकालने को कहा था। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बात नहीं बनी।
🕔tanveer ahmad

29-01-2020-
अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए ई-टिकट से कमाई कर आतंकवाद का वित्तपोषण करने वाले गिरोह के आरोपी हामिद अशरफ के देशभर में फैले नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, बिहार, राजस्थान,...

Read Full Article
कनॉट प्लेस और साउथ दिल्ली को दहलाना चाहता था आतंकी जलीस अंसारी

कनॉट प्लेस और साउथ दिल्ली को दहलाना चाहता था आतंकी जलीस अंसारी259

👤29-01-2020-कुख्यात आतंकी डॉ. जलीस अंसारी की गिरफ्तारी से पहले वह अकेले अपनी टीम के बलबूते दिल्ली को दहलाने की योजना बना चुका था। उससे पहले उसके गुट के लोगों तक सीबीआई पहुंच गई। उनसे आतंकी की सूचना निकलवाने के बाद सन 1995 में उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।डॉ. जलीस अंसारी ने जब 1993 में धमाकों को अंजाम दिया। उसके बाद भारतीय एजेंसियों ने दबाव बनाया। जलीस ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पाकिस्तान, दुबई और नेपाल में अपने आकांओं से सम्पर्क किया पर सबने हाथ खड़े कर दिए। मजबूरन जलीस को वापस भारत लौटना पड़ा था। मुंबई एटीएस की पूछताछ में उसने जानकारी दी कि वापस लौटने के बाद उसने सोच लिया था कि गिरफ्तारी से पहले एक और बड़ी घटना को अंजाम देगा। इसके लिए उसने अपने द्वारा तैयार किए गए युवाओं की एक बैठक गुलाम कश्मीर में की। उस बैठक में लगभग 100 युवाओं ने हिस्सा लिया था। तब आतंकी ने उन्हें जानकारी देते हुए दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट की योजना से अवगत कराया।आतंकी दिल्ली आ पहुंचा। उसकी योजना में करोल बाग, कनॉट प्लेस और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में धमाका करना शामिल था। उसने कुछ युवाओं को बम की सामग्री इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी थी और कुछ को उपकरण। लगभग 20 लोगों को उसने सभी चिन्हित स्थानों की रेकी कर चित्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।गिरोह में हुआ धोखा और पकड़ा गया आतंकी
जलीस के साथ जो लोग इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे। उनमें से कुछ युवाओं तक सीबीआई पहुंच गई। एजेंसी ने उनसे पूछताछ की और दबाव बनाने के साथ ही युवा टूट गए। उन्होंने जलीस की लोकेशन समेत उसकी पूरी जानकारी दे दी। एजेंसी जलीस को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।आज भी है गद्दार की तलाश 
मुंबई एटीएस को जानकारी देते हुए जलीस ने कहा की उसने उस गद्दार को खोजने की बहुत कोशिश की मगर उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। उसने जेल से ही अपने लोगों को उसकी तलाश के लिए लगाया पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। आतंकी ने एजेंसियों से कहा कि उसे आज भी उस गद्दार की तलाश है।
🕔tanveer ahmad

29-01-2020-कुख्यात आतंकी डॉ. जलीस अंसारी की गिरफ्तारी से पहले वह अकेले अपनी टीम के बलबूते दिल्ली को दहलाने की योजना बना चुका था। उससे पहले उसके गुट के लोगों तक सीबीआई पहुंच गई। उनसे...

Read Full Article
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, ऐसे करें बचाव

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, ऐसे करें बचाव 32

👤29-01-2020-कोरोना वायरस का संक्रमण चीन समेत कई देशों में फैलता जा रहा है। भारत में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी अस्पतालों से लेकर एयरपोर्ट तक इससे बचाव और इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं, होम्योपैथिक डॉ. अनुरुद्ध वर्मा का कहना है कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। इसके बचाव से ही रोकथाम हो सकता है।डॉ. अनुरुद्ध ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे। विटामिन-सी युक्त फल खाएं। साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें। मांस-मछली और सी फूड न खाएं, बाहर के खाने से परहेज करें। ताजा खाना पकाकर खाएं। कुछ भी खाने से पहले हाथ जरुर धुलें। बात करते समय खांसते, छींकते समय मुंह पर मास्क लगाकर रखें या मुंह ढककर रखें। सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचें। हाथ मिलाने से बचें। हाथ को आंख, नाक और मुंह को सीधे न छुए। पशु वधशालाओं, पशु-पक्षी पालन गृह में जाने से परहेज करें। बाहर से घर या ऑफिस पहुंचने पर हाथ साबुन से धुलें। कमजोर होता है प्रजनन तंत्र 
इसके संक्रमण से मुख्य रूप से श्वसन, पाचन एवं प्रजनन तंत्र संक्रमित होते हैं। इसके संक्रमण होने पर मनुष्य में बिल्कुल वैसे ही लक्षण मिलते हैं, जैसे कि जुकाम के मरीजों में मिलते हैं। इन लक्षणों में नाक से पानी बहना, गले में खराश, खांसी, सिर दर्द, बुखार आदि प्रमुख हैं। 
🕔tanveer ahmad

29-01-2020-कोरोना वायरस का संक्रमण चीन समेत कई देशों में फैलता जा रहा है। भारत में भी इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी अस्पतालों से लेकर एयरपोर्ट तक इससे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article