Back to homepage

Latest News

जन चौपाल में हुई हजारों की भीड़

जन चौपाल में हुई हजारों की भीड़508

👤15-05-2024-

सोहावल अयोध्या। चुनाव नजदीक आने पर भारतीय जनता पार्टी गांवों मे जन चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को सरकार की उपलब्धियां बताकर एक बार मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता में लाने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है। मंगलवार को बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के सोहावल स्थित मजनावा के मजरे कुड़ौली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता करुणाकर पाण्डेय उर्फ  बब्बू के नेतृत्व में गांव स्थित भगवान परसुराम मंदिर पर  जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान रहे।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज देश व प्रदेश में विकास की गंगा वह रही है जिसका लाभ सभी वर्ग सम्प्रदाय को मिल रहा है। आज हमारी बेटियां तथा माताएं बहने पूरी तरह सुरक्षित है,अपराधी  या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या उनको उनके कर्मों का फल मिल रहा है।विधायक ने आने वाली 20 तारीख को कमल का बटन दबाकर लल्लू सिंह को भारी बहुमत से जिताने  की अपील की।उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने कहा कि पूरे देश मे राम लहर चल रही है देश का सम्मानित मतदाता अबकी बार400 पार का नारा स्वयं दे रहा है। सभा का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्रा ने किया।कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ट नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ,पूर्व प्रधान सत्यनाम  सिंह, धन्ना सिंह ,मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी  महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया तथा सभा का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्रा ने किया।अंत में कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पाण्डेय बब्बू ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि सहित सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी एक आवाज पर इतनी गर्मी में जो सम्मान दिया है उसका हमेशा आभारी रहूंगा। इस अवसर पर अमरजीत पाण्डेय,हेमंत मिश्रा, मोहित पाण्डेय,करुणापति मिश्रा अनुपम मिश्रा, अरुणाकर पाण्डेय,रत्नाकर पाण्डेय,गुरु मौर्या करन सिंह,धमसादीन प्रधान, अमर दुबे, ओमप्रकाश जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग इकठ्ठा रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2024-


सोहावल अयोध्या। चुनाव नजदीक आने पर भारतीय जनता पार्टी गांवों मे जन चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को सरकार की उपलब्धियां बताकर एक बार मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता...

Read Full Article
अनुदेशक पुत्री वाष्वी  ने सी  बी एस सी बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

अनुदेशक पुत्री वाष्वी ने सी बी एस सी बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम871

👤15-05-2024-

सफलता पर बधाई देने वालो का लगा तांता

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र मीर पुर कांटा के मीरपुर निवासी विद्यालय में  अनुदेशक के पद पर कार्यरत शिक्षिका  पुत्री वाष्वी ने हाई स्कूल की परीक्षा में  97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  जिले की मेरिट लिस्ट में शामिल हो क्षेत्र का मान बढाया ।सुरवारी जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत अनुदेशक चंचल सिंह एवं व्यवसाई विकास सिंह की  पुत्री  अयोध्या जिले की सेठ जयपुरिया इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की  छात्रा हैं।वाष्वी ने जिले की मैरिट मे शामिल होने का श्रेय मां पिता के साथ गुरूजनो को दिया है।व्यवसाई की बेटी को मिली सफलता पर ,बधाई देने वालो का लगा तांता लगा हुआ है।लोग उनके आवास मीरपुर पहुचकर बिटिया की सफलता पर मुंह मीठा करवाकर और आगे बढ़ने की सुभकामना दे रहे हैं। भविष्य  के बारे में पूछे जाने पर वाष्वी ने बताया कि अगर गुरुजनों व  ईश्वर का आशीर्बाद रहा तो समय आने पर आई  ए  एस परीक्षा क़वालीफ़ाई करने का प्रयास करूंगी।

🕔मोहम्मद फहीम

15-05-2024-


सफलता पर बधाई देने वालो का लगा तांता

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र मीर पुर कांटा के मीरपुर निवासी विद्यालय में  अनुदेशक के पद पर कार्यरत...

Read Full Article
तनुज पुनिया से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं: गुलाम मुस्तफा

तनुज पुनिया से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं: गुलाम मुस्तफा584

👤15-05-2024-

मेमिन अंसार सभा ने, 53 लोकसभा सीट बाराबंकी पर तनुज पुनिया को दिया समर्थन

फतेहपुर, बाराबंकी। ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा, पसमान्दा समाज का राष्ट्रीय गैर राजनैतिक सबसे बड़ा संगठन है जो पिछले 15 वर्षों से पसमान्दा मुस्लिम, पिछड़े, दलितों के रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा, राजनैतिक भागीदारी के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सहित भारत के 15 प्रदेशों में कार्य कर रहा है। मोमिन अंसार सभा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में पसमान्दा मुसलमानों की भूमिका के लिए प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया है कि जो प्रत्याशी साफ छवि का व पसमान्दा मुस्लिम, पिछड़ा, दलितो को समान अधिकार, रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा राजनैतिक भागीदारी देने का पक्षधर होगा उसे समर्थन दिया जायेगा। इसी क्रम में मोमिन अंसार सभा जिला बाराबंकी के पदाधिकारी व सदस्य पुनिया जी के आवास पर पहुंचे और मोमिन अंसार सभा की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में 53 लोकसभा सीट बाराबंकी हेतु इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि बाराबंकी सीट पर तनुज पुनिया से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं है। तनुज पुनिया में वह सारी विशेषताएँ हैं जो एक सांसद में होनी चाहिए। जिला महामंत्री अहमद सईद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया सेकुलर विचारधारा रखते हैं, इनमें किसी भी व्यक्ति के लिए कोई भेदभाव नहीं है। गरीबों, कमज़ोरों की सेवा करने का भाव इनमें बिल्कुल अपने पिता पी0 एल0 पुनिया की तरह है। जिला प्रभारी महबूब आलम, नसीम अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मो0 सलमान अंसारी, नगर अध्यक्ष बंकी शमसुद्दीन, असगर अली, रसूल अहमद वारसी, अबसारुल अंसारी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

15-05-2024-


मेमिन अंसार सभा ने, 53 लोकसभा सीट बाराबंकी पर तनुज पुनिया को दिया समर्थन

फतेहपुर, बाराबंकी। ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा, पसमान्दा समाज का राष्ट्रीय...

Read Full Article
शाश्वत राय सीबीएसई बोर्ड से 96.8% अंक प्राप्त कर जनपद मे हासिल किये तीसरा स्थान

शाश्वत राय सीबीएसई बोर्ड से 96.8% अंक प्राप्त कर जनपद मे हासिल किये तीसरा स्थान724

👤15-05-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के खोरीबारी निवासी शाश्वत राय पुत्र हिमांशु कुमार राय ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे सीबीएसई बोर्ड से 96.8% अंक के साथ जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। शाश्वत राय बचपन से ही पढ़ने मे होनहार रहे हैं। हाईस्कूल की परीक्षा मे भी सीबीएसई बोर्ड से शाश्वत राय ने जनपद मे पांचवां स्थान प्राप्त किये थे। शाश्वत राय, लालजी राय डिग्री कॉलेज खोरीबारी रामपुर देवरिया के संस्थापक प्रबन्धक स्व. विश्वनाथ राय के पौत्र है। इनके पिता हिमांशु कुमार  राय, लालजी राय डिग्री कॉलेज खोरीबारी रामपुर देवरिया के प्रबन्धक है। माता पूनम राय गृहिणी है। इनके इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता मिश्र ने इनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कीं है। इसके साथ ही इनके मामा मनोज राय आईएएस, मामा एस. के. राय एक्सियन, डा. प्रदीप कुशवाहा, डा. ज्ञानप्रकाश राय एमबीबीएस, ज्ञानचन्द्र राय, ओमप्रकाश राय, लोकेश राय व क्षेत्र व विद्यालय परिवार के अनेक लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

15-05-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के खोरीबारी निवासी शाश्वत राय पुत्र हिमांशु कुमार राय ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे सीबीएसई बोर्ड से 96.8% अंक के साथ जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त...

Read Full Article
क्षतिग्रस्त सड़क से राहगीर परेशान

क्षतिग्रस्त सड़क से राहगीर परेशान478

👤15-05-2024-
देवरिया। भटनी क्षेत्र के डेमूसा गाँव में क्षतिग्रस्त सड़कों पर लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। भगवानपूर से शिवराजपुर मोड़ तक की सड़क जर्जर हो गई है। गड्ढों के कारण आवागमन मुश्किल हो रहा है। अब तक कई लोग गिरने से घायल हो चुके हैं। छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तक इन गांवों में इसी मार्ग से आते जाते हैं। जिससे आए दिन वाहन चालक गढ्डों के जाल में फंस कर चोटिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना है। उपेक्षित होने के कारण मार्ग में जगह-जगह गढ्डे बने हुए है । जिस पर हल्की बारिश से गढ्डे पर पानी का जमावड़ा हो जाता है। और फिसलन ज्यादा हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डेमूसा भगवानपूर टोला निवासी छोटे यादव का कहना है कि उच्च अधिकारीयों से भी इस सड़क के बारे में बताया गया है और जनप्रतिनिधिओ से भी इसकी सूचना दी गई है। फिर भी यह सड़क नहीं बन पर रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

15-05-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के डेमूसा गाँव में क्षतिग्रस्त सड़कों पर लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। भगवानपूर से शिवराजपुर मोड़ तक की सड़क...

Read Full Article
मत्स्य मंत्री संजय निषाद पहुचे भरत कुंड, निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने माला पहनाकर किया स्वागत

मत्स्य मंत्री संजय निषाद पहुचे भरत कुंड, निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने माला पहनाकर किया स्वागत368

👤15-05-2024-

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद पहुचे अयोध्या के महाराजा भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड मे भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रतियासी लल्लू सिंह के समर्थन मे किया जनसभा को सम्बोधित किया. वही मत्स्य मंत्री  संजय निषाद का स्वागत करने के लिए निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद अपने हजारों समर्थकों के साथ भरत कुंड पहुंचकर मंत्री संजय निषाद का माला पहनकर स्वागत किया। मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए। निषाद समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना मत देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया। वही निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि आज हमारे समाज के मत्स्य मंत्री संजय निषाद जी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए. जिसमे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और हमारे समाज के लोगों ने संजय निषाद जी का माला पहनकर स्वागत किया.और हमारे समाज की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई जिस पर मंत्री संजय निषाद जी ने आश्वासन दिया है।और निषाद समाज के लोग आरक्षण देने की मांग बहुत दिनों से कर रहे है.जिस पर संजय निषाद जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ये मांग भी पूरी होंगी। वही संतोष निषाद ने कहा कि वर्तमान सरकार को सभी लोग अपना मत देकर एक बार पुनाः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें।

🕔आजम खान

15-05-2024-


अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद पहुचे अयोध्या के महाराजा भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड मे भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा प्रतियासी लल्लू...

Read Full Article
देवरिया के सनबीम स्कूल के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

देवरिया के सनबीम स्कूल के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी11

👤14-05-2024-

देवरिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने सोमवार को कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। सनबीम स्कूल की दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। कक्षा बारहवीं के कॉमर्स ग्रुप के छात्र उत्कर्ष मित्तल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 99% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही पूरे जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। गणित वर्ग की छात्रा तनिष्ठा अग्रवाल ने 96% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान,  मानविकी वर्ग की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 93% अंकों के साथ तृतीय स्थान, मानविकी वर्ग की ही छात्रा अन्वीक्षा द्विवेदी ने 92.20% अंकों के साथ चतुर्थ व मानविकी वर्ग की ही छात्रा संस्कृति सिंह ने 91.40% अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं के छात्र अब्दुल फैज व छात्रा रिया मिश्रा ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, छात्र अक्षय प्रताप राय 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, छात्र कुणाल सिंह 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान, छात्र  सुंदरम कानू 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा छात्रा श्रेयाश्री राय 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अंशिका पांडेय, आकाश सिंह, अनुराग यादव, ओजस त्रिपाठी, श्रेया गुप्ता, समीर गुप्ता, निमिषा सिंह और मयंक कुमार रहे। सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का नाम रोशन किया है। दोपहर 11:30 बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र उत्कर्ष मित्तल ने कैट परीक्षा पास कर मैनेजमेंट में भविष्य बनाने की बात कही। अपने पाल्यों के अच्छे परीक्षा परिणाम से उनके अभिभावक बहुत ही खुश और संतुष्ट दिखे। विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्र, उपनिदेशिका नीतू मिश्रा व प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ल ने सभी सफल विद्यार्थियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्ति कीं। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनका आशीष लिया जिनके कुशल मार्गदर्शन में वे अच्छा प्रदर्शन कर सके।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

14-05-2024-


देवरिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने सोमवार को कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। सनबीम स्कूल की दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों...

Read Full Article
के.के. पब्लिक स्कूल भटनी के छात्र छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

के.के. पब्लिक स्कूल भटनी के छात्र छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन246

👤14-05-2024-

देवरिया। भटनी नगर स्थित के० के० पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी के छात्र-छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं के नतीजे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा में बच्चों ने शानदार प्रर्दशन किया है। इन सभी मेधावियों के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रृष्टि गोयल 88.6% , प्रवीन तिवारी 83.4%, सताक्षी  श्रीवास्तव 82% अमन सिंह 79%, रजनी गुप्ता 77.6%, शिवांश पांडेय 76.4% स्नेहा गुप्ता 76%, अभय मद्धेशिया 75.8%, पलक कुशवाहा 75.4%, मुकेश गुप्ता 74%। साथ ही साथ विद्यालय के सभी बच्चों का भी परीक्षाफल सत प्रतिशत रहा। इस सफलता पर प्रधानाचार्य पी. श्रीवास्तव ने इन बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे अध्यापकों की  कड़ी मेहनत का यह नतीजा है। वहीं प्रबंधक बी.के. श्रीवास्तव ने बच्चों को इस कामयाबी पर उज्जवल भविष्य की  शुभकामनाएं दी। तथा कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा ने भी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की हमारा विद्यालय परिवार इनके भविष्य की कामना करता है। जिसका नतीजा आज सामने है। इसके अलावा विद्यालय के सभी अध्यापक  व अन्य कर्मचारियों ने भी प्रसन्नत  व्यक्त  की।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

14-05-2024-


देवरिया। भटनी नगर स्थित के० के० पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी के छात्र-छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा जारी बारहवीं के नतीजे में बेहतरीन प्रदर्शन किया...

Read Full Article
निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार की सबसे बड़ी ताकत - दिलावर सिंह

निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार की सबसे बड़ी ताकत - दिलावर सिंह 92

👤14-05-2024-

संगठन के सदस्यों को किया गया परिचय पत्र वितरित

देवरिया। पत्रकार को बिल्कुल निष्पक्ष होना चाहिए और पत्रकार को निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करनी चाहिए जिससे समाज को सही दिशा मिल सके। उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार माहसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहीं। वे बेल्थरा रोड में संगठन के परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा की निष्पक्ष पत्रकारता ही पत्रकार की सबसे बड़ी ताकत होती है।
    आयोजन को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि हमारे लिए पत्रकार हित सर्वोपरि है। जिला संयोजक अब्दुलस्समद ने संगठन की बैठक प्रति माह करने को कहा। तहसील अध्यक्ष व अमर उजाला के पत्रकार  रवीन्द्रनाथ ने सभी को एकजुट रहने को कहा। महासचिव अशोक जायसवाल ने संगठन के विस्तार पर बल दिया। 
     आयोजन में श्रीमती शीला, निशा सिंह, विष्णु कुमार, शिवशंकर मौर्या, शब्बीर अहमद, ओमप्रकाश सिंह, जवाहरलाल गुप्ता, वागीश पाण्डेय, राममिलन यादव आदि न भाग लिया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

14-05-2024-


संगठन के सदस्यों को किया गया परिचय पत्र वितरित

देवरिया। पत्रकार को बिल्कुल निष्पक्ष होना चाहिए और पत्रकार को निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करनी...

Read Full Article
सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा घोषित फैजाबाद पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शानदार रहा

सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा घोषित फैजाबाद पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शानदार रहा177

👤14-05-2024-

अयोध्या। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा घोषित फैजाबाद पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शानदार रहा ।कला वर्ग में अनन्या सिंह ने 96% अंक व इतिहास में 100 में 100 अंक एवं राजनीति विज्ञान में 98 अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च रही एवं अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए पीसीएम ग्रुप सृजन खरे  95% अंक प्राप्त का प्रथम रहे और वाणिज्य वर्ग में सैयदा नबा रियाज 85% अंक प्राप्त कर प्रथम रही। इसी क्रम में संजना पांडे 88% तमन्ना सिंह 89% तथा सभा अंसारी 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। दसवीं कक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। वही दसवीं कक्षा में अदिति सिंह ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं 96% अंक प्राप्त कर आशिका जैन द्वितीय स्थान एवं 92% अंक प्राप्त कर आदित्य वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। 13 छात्र ने 80%  से अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर  प्रबंध समिति की अध्यक्ष जरीना खान, प्रबंधक उमर मुस्तफा खान ,प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव एवं  संयोजिका सदफ इकबाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

🕔 आजम खान

14-05-2024-


अयोध्या। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा घोषित फैजाबाद पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शानदार रहा ।कला वर्ग में अनन्या सिंह ने 96% अंक व इतिहास में 100 में 100 अंक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article