Back to homepage

Latest News

पुलिस की सुरक्षा में नाबालिग रेप पीडिता ने दिया नवजात को जन्म, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस की सुरक्षा में नाबालिग रेप पीडिता ने दिया नवजात को जन्म, पढ़ें पूरा मामला453

👤22-11-2019-यूपी के गोंडा जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक नाबालिग रेप पीड़िता ने पुलिस अभिरक्षा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। रेप पीड़ित नाबालिग एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराई गई है।पुलिस के अनुसार 3 सितंबर 19 को गोंडा जिले के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका को अजय उर्फ पित्तर दीन बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। 12 सिंतबर 19 को पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। 2 नवंबर को लुधियाना थाना सेक्टर 6 से आरोपी व बालिका को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया। नाबालिग बालिका महिला पुलिस अभिरक्षा में थाने पर ही रही। पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बालिका को अदालत में 164 के बयान के लिए ले गए। बालिका ने घर जाने से इंकार कर दिया। जिस पर अदालत ने महिला बाल कल्याण के सुपुर्द बालिका को भेजने का फरमान जारी किया। पुलिस उसे थाने ले आई। 16 नवंबर को रात 2 बजे रेप पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई। पुलिस उसे एक सरकारी अस्पताल ले आई। जहां उसने 17 नवंबर को एक लड़की का जन्म दिया। बालिका पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है।
🕔tanveer ahmad

22-11-2019-यूपी के गोंडा जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक नाबालिग रेप पीड़िता ने पुलिस अभिरक्षा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। रेप पीड़ित नाबालिग एक सरकारी अस्पताल में...

Read Full Article
पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष समेत 16 पर केस दर्ज

पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष समेत 16 पर केस दर्ज331

👤20-11-2019-पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। रायबरेली में प्रधानसंघ के अध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अम्बेडकरनगर में दो लोगों पर किस दर्ज हुआ है। अयोध्या जिले में भी सात किसानों पर केस दर्ज किया गया है।रायबरेली के महाराजगंज तहसील के बेलवा गांव के हल्का लेखपाल गंभीर सिंह ने पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष हरिकरन सिंह, रामअवध, बिंदा बख्श सिंह, नागेंद्र सिंह, बबलू सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, लल्लू सिंह पर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पराली जलाने से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अम्बेडकरनगर के किछौछा थाने में  बढि़यानी कला गांव निवासी शैलेश कुमार और उसके भाई कक्कू वर्मा पर केस दर्ज किया गया है।अयोध्या जिले में सात किसानों पर केस
डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने जनपद के सात किसानों के विरुद्ध पराली जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने पर सम्बन्धित थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही कृषक की खतौनी में भी प्रकरण दर्ज कराया गया।रुदौली के मखदूमपुर की कृषक मायावती, मवई के ग्राम मुहम्मद दाऊदपुर के कृषक श्याम सिंह व धनीराम, मिल्कीपुर परसावां के कृषक विनोद सिंह, अमानीगंज तिन्दौली के कृषक रघुनाथ, तीर्थराजी व अनिल कुमार शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। रायबरेली में प्रधानसंघ के अध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अम्बेडकरनगर में दो...

Read Full Article
यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होंगी 16 और लक्जरी नई कारें

यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होंगी 16 और लक्जरी नई कारें482

👤20-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार के कारों के बेड़े में 16 और नई लक्जरी कारें शामिल होंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 नई लक्जरी कारें खरीदने के राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन कारों में 15 फारच्यूनर (आटो) और एक इन्नोवा क्रिस्टा (सात सीटर) शामिल है।प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर 2018 को राज्य संपत्ति विभाग के पूल में शामिल पांच बेकार कारों और 11 जनवरी 2019 विभाग के स्टाक में शामिल 11 बेकार कारों को नीलाम किया गया। कुल 16 बेकार वाहनों को नीलामी के जरिए बेचा गया। इनके पूल से जाने के बाद इनकी कमी को पूरा करने के लिए 16 नए वाहन खरीदे जा रहे हैं। जिसके मंत्रियों, उच्चाधिकारियों और बाहर से आने जाने वीवीआईपी की जरूरत को पूरा किया जा सके।सूचना सलाहकारों के बढ़े वेतन व भत्ते को मंजूरी 
सूचना विभाग के सलाहकार के पद नियुक्त किए गए भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार डा. रहीस सिंह को उनके गुरुतर दायित्व तथा उपादेयता एवं विशद अनुभव के मद्देनजर कैबिनेट ने उनके वेतन, भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।फैसले के अनुसार इन दोनों सलाहकारों को इस पद के लिए नियत वेतन 40,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन तथा आवासीय भत्ता 10,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। वित्त विभाग के शासनादेश 15 दिसम्बर 2014 द्वारा विभिन्न विभागों में नामित किए जाने वाले सलाहकारों को अन्य सुविधाओं के साथ प्रतिमाह 40,000 रुपये नियत वेतन एवं 10,000 रुपये आवासीय भत्ता अनुमन्य है। शलभ मणि त्रिपाठी एवं डॉ. रहीस सिंह को 9 नवंबर 2019 द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए सूचना विभाग का सलाहकार नियुक्त किया गया है। आगरा मेडिकल कालेज के बेकार भवनों को तोड़ने की मंजूरी 
कैबिनेट ने आगरा के सरकारी मेडिकल कालेज (एसएन मेडिकल कालेज) में केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन के निर्माण के लिए कालेज परिसर में स्थित पुराने व बेकार भवनों को तोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। तोड़े जाने वाले भवनों में ब्लड बैंक (क्षेत्रफल 310.65 वर्ग मी.), टिटनेस वार्ड (553.95 वर्ग मी.) तथा विकलांग कार्यशाला (251.39 वर्ग मी.) शामिल हैं। कैबिनेट ने इन भवनों के ह्रासित मूल्य 18,98,228 रुपये तथा ध्वस्तीकरण की लागत 7,53,674.05 रुपये में से मलबा मूल्य 11,93,370.78 रुपये को घटाने के उपरांत अवशेष धनराशि 14,58,531.27 रुपये को बट्टे खाते में डाले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार के कारों के बेड़े में 16 और नई लक्जरी कारें शामिल होंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 नई लक्जरी कारें खरीदने के राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव...

Read Full Article
अयोध्या केस : दिसंबर के पहले हफ्ते में दायर होगी पुनर्विचार याचिका, तैयारी शुरू

अयोध्या केस : दिसंबर के पहले हफ्ते में दायर होगी पुनर्विचार याचिका, तैयारी शुरू512

👤20-11-2019-अयोध्या विवाद पर 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिसंबर के पहले हफ्ते में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत जल्द ही नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बाबरी मस्जिद मुकदमे के प्रमुख वकील डॉ. राजीव धवन से विचार-विमर्श किया जाएगा। \'हिन्दुस्तान\' से बातचीत में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी ने बताया कि तीन पक्षकारों मौलाना महफूजुर्रहमान, मोहम्मद उमर और मिसबाहुद्दीन की ओर से दी जाने वाली याचिकाओं की पैरोकारी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से एक पुनर्विचार याचिका अलग से दायर होगी। इस तरह बाबरी मस्जिद की जमीन के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से कुल चार पुनर्विचार याचिकाएं दायर होंगी।जफरयाब जीलानी ने कहा कि इन तीन वादी पक्षकारों के अलावा हाजी अब्दुल अहमद के बेटे मोहम्मद सगीर और हसबुल्लाह उर्फ बादशाह प्रतिवादी हैं। जरूरत पड़ी तो उनकी तरफ से भी पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इस बारे में फैसला डॉ. राजीव धवन एडवोकेट से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। जफरयाब जीलानी ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए 9 दिसंबर तक का समय है। जीलानी ने उम्मीद जताई कि पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए अगले कुछ ही दिनों में नई दिल्ली में डॉ. राजीव धवन एडवोकेट के साथ विचार-विमर्श होगा और उनसे सभी कानूनी पहलुओं पर राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-अयोध्या विवाद पर 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिसंबर के पहले हफ्ते में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत जल्द ही नई दिल्ली...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण 16 मई से

उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण 16 मई से 680

👤20-11-2019-उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण अगले साल 16 मई से 30 जून के बीच कराया जाएगा। इस पहले चरण में पूरे प्रदेश में मकानों की गिनती होगी। इसके अलावा गांव, शहर, कस्बे की हर बस्ती, हर मोहल्ले, कालोनी के मकानों में रहने के लिए रसोईघर, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, नाली, खड़ंजा, रसोई का ईंधन, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े आंकड़े संकलित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी के बीच वास्तविक जनगणना होगी जिसमें लोगों की गिनती करवाई जाएगी।प्रदेश के उप महारजिस्ट्रार जनगणना प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार की जनगणना के पहले चरण में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का भी काम होगा। यह काम पहली बार 2010 में जनगणना के साथ करवाया गया था। इसके बाद 2016 में इस रजिस्टर को अपडेट किया गया था और अब 2020 में इसे फिर अपडेट किया जाएगा।पांच लाख कर्मचारी लगेंगे
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनगणना के काम को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कुल 5 लाख कार्मिक लगेंगे। इनमें बेसिक शिक्षक, राज्य कर्मचारी और निकायों के कर्मचारी शामिल होंगे। इस बार की जनगणना में पहले चरण में 32 सवालों के साथ गणनाकार आपके घर आएंगे। ये गणनाकार मोबाइल एप और जनगणना फार्म दोनों पर आप की ओर से दी गयी जानकारी संकलित करेंगे। देश में पहली बार मोबाइल एप पर जनगणना कराने की तैयारी की गयी है।प्रदीप कुमार ने बताया कि इस जनगणना के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने का काम शुरू हो गया है। 29 जिलों में मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद 2 से 7 दिसंबर और 16 से 23 दिसंबर के बीच अन्य जिलों के मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर फील्ड में जाने वाले गणनाकारों को ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि जनगणना में कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की होगी।प्रदेश सरकार के सचिव डॉ. हरिओम की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जनगणना अधिनियम 1948 (अधिनियम संख्या 37, सन 1948) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने भारत की जनगण्ना 2021 के प्रथम चरण अर्थात मकान सूचीकरण एवं मकान गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का कार्य 16 मई 2020 से 30 जून के बीच कराने पर सहमति दी है।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण अगले साल 16 मई से 30 जून के बीच कराया जाएगा। इस पहले चरण में पूरे प्रदेश में मकानों की गिनती होगी। इसके अलावा गांव, शहर, कस्बे की हर बस्ती,...

Read Full Article
 राम विवाह बारात यात्रा के लिए शुरू हुआ पंजीकरण

राम विवाह बारात यात्रा के लिए शुरू हुआ पंजीकरण952

👤20-11-2019-श्रीराम जानकी विवाह बारात यात्रा  गुरुवार को अयोध्या से जनकपुर के प्रस्थान करेगी। इस बारात की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए बारातियों का पंजीकरण भी शुरू है। अयोध्या के संतों को बारात के लिए हल्दी मिश्रित अक्षत देकर निमंत्रित  किया जा रहा है। इस बारात यात्रा में सम्मिलित होने के लिए दो सुसज्जित मंदिर नुमा रथ कारसेवकपुरम पंहुच चुके हैं। रथ की साज-सज्जा की जा रही है। इसी रथ पर भगवान के स्वरूपों के साथ  विग्रह भी जनकपुर तक ले जाए जाएंगे। यात्रा संयोजक व विहिप के केन्द्रीय मंत्री  राजेन्द्र सिंह पंकज ने बताया कि जनकपुर बारात चलने के लिए देश के दूसरे भागों के रामभक्त श्रद्धालु लालायित हैं। इनकी संख्या अब तक सैकड़ों हो चुकी है। यह सभी बुधवार की सायं तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। इन सभी आगंतुकों के आवास- भोजन की व्यवस्था भी कारसेवकपुरम् में की गयी है।उन्होंने बताया कि इस यात्रा में बस व कारों का लंबा काफिला रहेगा और यात्रा अलग-अलग पड़ावों से गुजरते हुए 29 नवम्बर को जनकपुर पहुंचेगी। एक दिसम्बर को श्रीसीताराम विवाहोत्सव का मुख्य पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिसम्बर को कुंवर कलेवा के आयोजन के साथ ही निर्धन कन्याओं का भी सामूहिक विवाह आयोजित होगा।विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि कारसेवक पुरम में बारात यात्रा को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। यात्रा  प्रस्थान की व्यवस्थाओं के लिए विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीष व केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह भी अयोध्या प्रवास पर पहुंच गए है। संगठन के इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली और सभी को उनके दायित्वों का भी बोध कराया। बताया गया कि इस बारात के स्वागत के लिए मिथिला धाम के श्रद्धालुओं के साथ ही नेपाल प्रशासन में भी खासा उत्साह है।इस बीच राम बारात के लिए अयोध्या के प्रमुख संतों में मणिराम दास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमल नयन, संत समिति अध्यक्ष व सनकादिक आश्रम के महंत कन्हैया दास रामायणी,सियाराम किला झुनकीघाट के महंत करूणा निधान शरण, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, बड़ा भक्तमाल के उत्तराधिकारी महंत अवधेश दास, सदगुरु सदन गोलाघाट के महंत सिया किशोरी शरण, अवधेश मंदिर के महंत रामशरण दास व्यास, महंत राम शंकर दास रामायणी व महंत अवध बिहारी दास सहित अन्य भी बारात यात्रा में सम्मिलित होने की सहमति व्यक्त की है। 
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-श्रीराम जानकी विवाह बारात यात्रा  गुरुवार को अयोध्या से जनकपुर के प्रस्थान करेगी। इस बारात की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए बारातियों का पंजीकरण भी शुरू है। अयोध्या...

Read Full Article
राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा चाहता है 'बड़ी' भूमिका, PM मोदी से मिलने के लिए मांगा समय

राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा चाहता है 'बड़ी' भूमिका, PM मोदी से मिलने के लिए मांगा समय139

👤19-11-2019-अयोध्या रामजन्मभूमि प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के मद्देनजर निर्मोही अखाड़ा के पंचों की अयोध्या में रविवार (17 नवंबर) को बैठक हुई। बैठक में हुए फैसले के अनुसार, प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने के लिए एक पत्र सोमवार (18 नवंबर) को रजिस्ट्री से भेजा गया।पत्र में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में निर्मोही अखाड़ा की ऐतिहासिक उपस्थिति को स्वीकार किया है। इसके साथ ही बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की भी अपेक्षा की है। इस क्रम में अखाड़े का प्रतिनिधिमंडल आपसे भेंट करना कर अपना प्रतिवेदन देना चाहता है। इस सम्बन्ध में मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने का कष्ट करें।निर्मोही अखाड़े की बैठक में बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इसके मद्देनजर अपना प्रतिनिधित्व भेजने के लिए अयोध्या बैठक के महंत दिनेन्द्र दास ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम दूसरा पत्र भेजा है। यह पत्र अखाड़े के मुख्तार प्रभात सिंह ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा। ज्ञातव्य है कि निर्मोही अखाड़े के 15 पंचों में 13 पंच ही मौजूदा वक्त में हैं। इनमें से नौ पंचों ने ही बैठक में शिरकत की थी। इन सभी पंचों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में अखाड़े के सभी पंचों को शामिल किया जाए। आईथीम पार्क बनेगा अयोध्या का विशेष आकर्षण
उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति- 2018 के अनुसार अयोध्या में दस होटल व रिजॉर्ट के पंजीकरण के क्रम में जिन औद्योगिक इकाइयों ने अपना पंजीकरण कराया था, उनमें शिवा कांस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल थी। इस कंपनी ने आईथीम पार्क की परियोजना प्रस्तुत की। बताया गया कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा थीम पार्क होगा।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-अयोध्या रामजन्मभूमि प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के मद्देनजर निर्मोही अखाड़ा के पंचों की अयोध्या में रविवार (17 नवंबर) को बैठक हुई। बैठक में हुए फैसले...

Read Full Article
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर डंपर ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर डंपर ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत601

👤19-11-2019-प्रयागराज-मिर्जापुर राज मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह एक डंपर और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मांडा रैपुरा गांव से महिंद्रा पिकअप पर फूल लाद कर नैनी स्थित फूल मंडी ले जा रहे थे। आर्गन हॉस्पिटल देवरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड जाकर के महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिंद्रा पिकअप खाई में जा गिरी। पिकअप में बैठे कुल लगभग 14 लोग उसके नीचे दब गए और कुछ बाहर गिरे जो ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। वहीं, मृतक शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में ओम प्रकाश, सदानंद, अवधेश कुमार, ओमप्रमाश, बलवन्त और रामेश्वर नाम के युवक घायल हुए हैं।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-प्रयागराज-मिर्जापुर राज मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह एक डंपर और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों...

Read Full Article
मुरादाबाद में स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद में स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल309

👤19-11-2019-मंगलवार सुबह मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिडावली गांव के पास एक स्कूली बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे बस में सवार 20 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप मलिक और पुलिसकर्मियों ने घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला तथा धारक नगला स्थित जनप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि पांच गंभीर हालत में छात्र घायलों को डेंटल मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद में भेज दिया गया। स्कूली बस ऑक्सफोर्ड स्कूल की है सुबह बच्चे लेने के लिए भोजपुर थाना क्षेत्र गई थी लौटते समय धुंध के चलते ट्रक ने बस में टक्कर मार दी सूचना पाकर सीओ ठाकुर द्वारा विशाल यादव भी मौके पर पहुंचे घायल बच्चों का हाल जाना।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-मंगलवार सुबह मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिडावली गांव के पास एक स्कूली बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे बस में सवार 20 बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के शहरों को जोड़ने के लिए 'उड़ान' की जमीन तैयार पर पंख नहीं

उत्तर प्रदेश के शहरों को जोड़ने के लिए 'उड़ान' की जमीन तैयार पर पंख नहीं137

👤19-11-2019-प्रदेश में नए हवाई अड्डे तेजी से तैयार हो रहे हैं। इसके बावजूद केन्द्र सरकार की आम आदमी को हवाई सफर कराने की तमन्ना रखने वाली योजना अभी धरातल पर उतरती नहीं दिखाई दे रही है। विमानों की कमी के कारण योजना \'उड़ान\' को अभी तक पंख नहीं मिल पाए हैं। गत वर्ष हुई इनवेस्टर समिट में कहा गया था कि छह महीने के भीतर इलाहाबाद, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद समेत अन्य कई शहरों से लखनऊ के बीच विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इस बीच दो शहरों से सेवाएं शुरू भी हुईं पर वे बंद भी हो गईं। पिछले वर्ष जुलाई माह में एलायंस एयर ने लखनऊ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। यह उड़ान अक्तूबर तक चली फिर बंद हो गई। इसी तरह लखनऊ से इलाहाबाद के बीच सीधी उड़ान जेट एयरवेज ने पिछले साल जून में शुरू की थी। यह सेवा भी जेट एयरवेज के साथ ही बंद हो गई।\r\nसीधी उड़ान के लिए तारीख पर तारीख
लखनऊ से आगरा, लखनऊ से बरेली, लखनऊ से गोरखपुर और लखनऊ से राजस्थान के किशनगढ़ के लिए सीधी उड़ान के लिए प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है। लखनऊ से बरेली, मुरादाबाद, चित्रकूट, कानपुर और मेरठ के लिए ट्रू जेट को लाइसेंस मिला था। अभी कंपनी के पास विमान नहीं हैं। इसके अलावा लखनऊ-बरेली के बीच एक और कंपनी को लाइसेंस मिला था। उसके साथ भी यही दिक्कत है। लखनऊ से गोरखपुर के लिए एयर उड़ीसा ने पिछले साल जुलाई में बुकिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी है। विमानों की कमी योजना के आड़े आ रही है।\r\nसूबे में होंगे कुल 18 एयरपोर्ट
रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत सभी बड़े शहरों को विमान सेवा से जोड़ा जाना है। आने वाले समय में प्रदेश में 18 एयरपोर्ट हो जाएंगे। मौजूदा समय में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और इलाहाबाद एयरपोर्ट पहले से ही कार्य कर रहे हैं। बरेली, मुरादाबाद के एयरपोर्ट तैयार हो चुके हैं। इनके अलावा अलीगढ़, आजमगढ़, झांसी, श्रावस्ती, सोनभद्र एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक एसपी गंगवार ने कहा कि यह योजना केन्द्र सरकार की है। छोटी विमानन कंपनियों को नए विमान खरीदने में थोड़ी देरी हुई लेकिन केन्द्र सरकार नजर रखे हुए है। समस्याएं जल्द दूर होंगी।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-प्रदेश में नए हवाई अड्डे तेजी से तैयार हो रहे हैं। इसके बावजूद केन्द्र सरकार की आम आदमी को हवाई सफर कराने की तमन्ना रखने वाली योजना अभी धरातल पर उतरती नहीं दिखाई दे रही है।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article