Back to homepage

Latest News

राम मंदिर की दूसरी मंजिल के लिए जल्द तराशे जाएंगे पत्थर, पढ़िए कहां से मंगाए गए पत्थर

राम मंदिर की दूसरी मंजिल के लिए जल्द तराशे जाएंगे पत्थर, पढ़िए कहां से मंगाए गए पत्थर597

👤15-11-2019-सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामलला के हक में आने के बाद अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जारी हैं। केंद्र सरकार की ओर से मंदिर  निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन से पहले ही श्रीरामजन्मभूमि न्यास, विराजमान रामलला के सखा और विश्व हिन्दू परिषद इस दिशा में सक्रिय हो गए हैं। न्यास के प्रस्तावित मॉडल के अनुसार राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए साठ फीसदी से अधिक पत्थरों को तराशने का काम पहले ही पूरा हो चुका है। कई खम्भे भी तैयार हैं। ये सभी तराशे गए पत्थर श्रीरामजन्मभूमि कार्यशाला में रखे हुए हैं। अब दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए पत्थरों को मंगाने और तराशने का काम शुरू किया जाना है। विराजमान रामलला के सखा त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि पत्थरों की खेप राजस्थान से ही मंगाई जाएगी। कारीगर भी राजस्थान, गुजरात और उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से आएंगे। मंदिर निर्माण के शिल्पकार अन्नू भाई सोमपुरा इस समय गुजरात गए हैं। वहां वे कारीगरों से संपर्क कर उन्हें यहां लाएंगे। प्रथम चरण में करीब डेढ़ सौ कारीगरों को पत्थर तराशने के काम में लगाया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश ने बताया कि केंद्र सरकार नया ट्रस्ट गठन करे और इसमें न्यास के साथ विहिप की भूमिका तय हो। श्री दिनेश के अनुसार नए ट्रस्ट के सामने न्यास का मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा और इसी के अनुसार मंदिर निर्माण की अपेक्षा की जाएगी। उन्हें उम्मीद है कि ट्रस्ट इसी मॉडल के अनुरूप मंदिर निर्माण के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विहिप और न्यास ने यह भी तय कर लिया है कि अभी तक तैयार पत्थरों को नए ट्रस्ट के सुपुर्द कर दिया जाएगा ताकि राम मंदिर के भूतल का निर्माण ट्रस्ट के गठन के बाद शीघ्र शुरू हो जाए। इसमें किसी तरह की देरी न होने पाए। इसी के साथ दूसरी मंजिल के लिए पत्थर और खम्भे भी तैयार होने लगेंगे
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-सुप्रीम कोर्ट का फैसला रामलला के हक में आने के बाद अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जारी हैं। केंद्र सरकार की ओर से मंदिर  निर्माण के...

Read Full Article
बरेली में ये क्या हो रहा! सीएमओ को भनक तक नहीं, ऑफिस को उठा दिया किराये पर

बरेली में ये क्या हो रहा! सीएमओ को भनक तक नहीं, ऑफिस को उठा दिया किराये पर 207

👤15-11-2019-सीएमओ साहब को पता ही नहीं चला और आफिस को दुकानदारों ने किराये पर ले लिया। आफिस में एक कमरे में दुकानदारों ने गोदाम बना लिया है और वहां कपड़े के गट्ठर रखे जा रहे हैं। यह हालत तब है जब प्रशासन अतक्रिमण हटाने के लिए होहल्ला मचाए है। एक तरफ पुलिस और प्रशासन जिला अस्पताल रोड पर अतक्रिमण हटाने में हांफ रही, दूसरी ओर सीएमओ आफिस में गोदाम खुल गया है। रात होते ही कई दुकानों का माल यहां रख दिया जाता है, सुरक्षा की गारंटी भी पूरी होती है। यही वजह है कि कई बार सीएमओ आफिस का गेट खोलने की कवायद हुई लेकिन गेट खुला ही नहीं। जब आफिस का ही पता नहीं है तो भला सीएचसी-पीएचसी पर सुधार कैसे हो।सीएमओ आफिस का गेट कई सालों से बंद पड़ा है और इसके पीछे सड़क की तरफ दुकानें सजने लगी हैं। पूछने पर अधिकारी-कर्मचारी मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं। सीएमओ आफिस में आनाजाना भी जिला अस्पताल गेट से ही होता है। सीएमओ आफिस में ही बने जेनरेटर रूम पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। खाली पड़े रूम को दुकानदारों ने गोदाम बना लिया। गेट का एक हस्सिा दुकानदारों के लिए खोल दिया गया। रात होते ही दुकानदार इसी रूम में कपड़ों का बंडल रख देते हैं और सुबह होने पर दुकान सजा लेते हैं।गुरुवार को जब हन्दिुस्तान ने पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ। इस रूम में परिवार नियोजन के प्रचार की सामग्री के साथ जैकेट, जींस और टीशर्ट का ढेर मिला। एक कर्मचारी ने बताया, यह खेल कई साल से चल रहा है। दुकानदार हर माह इसका किराया भी दे रहे हैं। यही वजह है कि जब भी गेट खुलने की बात होती है, कोई न कोई अड़ंगा लगा दिया जाता है। बहरहाल सीएमओ की लापरवाही के कारण ही ये सब हो रहा है।हर माह 6 से 8 हजार रुपये लेते हैं किराया आफिस किराये पर देकर दुकानदारों से मोटी कमाई हो रही है। यहां सामान रखने के एवज में दुकानदार 6 से 8 हजार रुपये महीना देते हैं। वैसे यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले जिला अस्पताल परिसर में भी कई जगह कपड़े के गोदाम पकड़े जा चुके हैं। जांच में पता चला था कि  प्रति दुकानदार 6 से 8 हजार रुपये तक लिए जाते हैं।जिसने किया है यह काम, उस पर होगी कार्रवाईसीएमओ डा. वीके शुक्ल ने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं कि किसी रूम में कपड़े का गोदाम बनाया गया है। अभी लखनऊ एक मीटिंग में जा रहा हूं। कल सुबह ही उसे खाली कराया जाएगा। जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अपने ऑफिस का पता नहीं , जिले भर का क्या हाल होगालंबे समय से तैनात अफसरों को जब आफिस का ही पता नहीं है तो भला सीएचसी-पीएचसी पर कैसे सुधार होगा। यही वजह है कि बिथरी सीएचसी पर संचारी रोगों से बचाव के प्रचार का पोस्टर कूड़ेदान में डाल दिया जाता है तो क्यारा सीएचसी पर जख्म पर जींस के ऊपर ही पट्टी बांधी जा रही है। मालूम हो कि सीएमओ को बरेली में आए करीब दो साल हो चुके हैं और उन्हें अब तक अपने ऑफिस के बारे में ही पूरी जानकारी नहीं है। 
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-सीएमओ साहब को पता ही नहीं चला और आफिस को दुकानदारों ने किराये पर ले लिया। आफिस में एक कमरे में दुकानदारों ने गोदाम बना लिया है और वहां कपड़े के गट्ठर रखे जा रहे हैं। यह हालत...

Read Full Article
उन्नाव में टूटी पटरी पर दौड़ीं कई ट्रेनें, हादसा बचा

उन्नाव में टूटी पटरी पर दौड़ीं कई ट्रेनें, हादसा बचा484

👤15-11-2019-शुक्लागंज गंगा घाट स्टेशन के निकट रेलवे क्रॉसिंग के ठीक बीच में कानपुर लखनऊ रेल रूट के डाउन लाइन पर शुक्रवार सुबह 7:15 बजे पटरी टूट गई। टूटी पटरी से कई एक्सप्रेस ट्रेनें धड़धड़ाते हुए निकल गईं । जैसे ही मेमो ट्रेन टूटी पटरी से गुजरी चालक को जर्क लगा उसे टूटी पटरी का आभास हुआ उसने स्टेशन मास्टर को अवगत कराते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर रेल पथ निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी की मरम्मत कराने का काम शुरू कराया।करीब डेढ़ घंटे तक मरम्मत का कार्य करने के बाद ट्रैक दुरुस्त हो सका ।इस बीच कानपुर से लखनऊ को जाने वाली सारी ट्रेनें कानपुर सेंट्रल और मरी कंपनी में रोक दी गई ।इसमें कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल रही। कानपुर लखनऊ रेल रूट काफी जर्जर हालत में है। यह बात अधिकारियों ने भी स्वीकारी है। फिर भी तेजस और शताब्दी जैसी सुपरफास्ट ट्रेन है इसी ट्रक से चलाई जा रही हैं ।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-शुक्लागंज गंगा घाट स्टेशन के निकट रेलवे क्रॉसिंग के ठीक बीच में कानपुर लखनऊ रेल रूट के डाउन लाइन पर शुक्रवार सुबह 7:15 बजे पटरी टूट गई। टूटी पटरी से कई एक्सप्रेस ट्रेनें धड़धड़ाते...

Read Full Article
गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया तो नीलाम कर देंगे चीनी मिलें : योगी

गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया तो नीलाम कर देंगे चीनी मिलें : योगी665

👤15-11-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना भुगतान के मामले में चीनी मिलों को अंतिम चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर चीनी मिलें किसानों को भुगतान नहीं करती तो उनको नीलामी की कार्रवाई करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज में एक चीनी मिल को नीलाम करके किसानों का भुगतान दिलाया है। पीलीभीत में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की। वे यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि महाविद्यालय कैंपस के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। जब प्रदेश में सरकार बनी तो किसानों का छह साल का गन्ना मूल्य का भुगतान बकाया था। उन्होंने किसानों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खीरी में 9 मिलें हैं जिनमें से छह मिलें गन्ना भुगतान कर चुकी हैं, लेकिन तीन मिलों पर किसानों का बकाया है।
 
अब बन रही चीनी से भुगतान 
मेरठ। मिलों में बनाई जा रही चीनी बेचकर पिछला बकाया भुगतान करने की बंदिश कर दी गई है। इसके लिए मिलों को आदेश जारी कर दिया गया है। गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने कहा कि चीनी से मिलें बकाया भुगतान करेंगी। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना भुगतान के मामले में चीनी मिलों को अंतिम चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर चीनी मिलें किसानों को भुगतान नहीं करती तो उनको नीलामी...

Read Full Article
अयोध्या निर्णय : राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनने से पहले संतों में पड़ी फूट

अयोध्या निर्णय : राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनने से पहले संतों में पड़ी फूट609

👤15-11-2019-सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया। कोर्ट ने  ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा को भी प्रतिनिधित्व देने का आदेश दिया है। केन्द्र सरकार कोर्ट के आदेश पर अभी मंथन ही कर रही है। इस बीच अयोध्या में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।इस बखेड़े का आधार रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की ओर से दिया गया बयान बना है। न्यास अध्यक्ष महंत श्री दास ने अपने बयान में कहा कि नए ट्रस्ट की जरूरत नहीं है। पहले से ही पुराना ट्रस्ट बना है जिसमें कुछ लोगों को जोड़कर मामले को आगे बढ़ाया जाए। उनके बयान के विपरीत विहिप नेतृत्व ने यह कहकर पेच फंसा दिया कि रामजन्मभूमि न्यास की सम्पत्ति राम मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी। विहिप नेतृत्व ने यह मांग भी रख दी कि उसे अथवा न्यास के पदाधिकारियों को ट्रस्ट में जगह मिले या नहीं मंदिर आंदोलन में महती भूमिका अदा करने वाले धर्माचार्यों को प्राथमिकता अवश्य दी जाए।उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। इसी के चलते स्वयंभू अध्यक्ष का ख्वाब संजोने वाले संतों की बेचैनी बढ़ गई। इन्हीं में से एक पूर्व सांसद एवं वशिष्ठ भवन के महंत डॉ. राम विलास दास वेदांती भी हैं। डॉ. वेदांती ने तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास को फोन कर उनसे ट्रस्ट के अध्यक्ष के लिए उनके नाम का प्रस्ताव देने को कहा था। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो चुका है। इस ऑडियो में न्यास अध्यक्ष के लिए अशोभनीय बातें कही गई हैं।वायरल ऑडियो को एक निजी चैनल ने प्रसारित भी कर दिया। इसके बाद देश भर से न्यास अध्यक्ष के शिष्यों के फोन गुरुवार को मणिराम छावनी में आने शुरू हो गए। इससे न्यास अध्यक्ष के समर्थक साधुओं का पारा चढ़ गया। उधर महंत परमहंस भी ट्रस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए लालायित हैं। उन्होंने बीते महीने खुद को स्वयंभू रामानंदाचार्य भी घोषित कर लिया है और हाथ में दंड के बजाय सोंटा लेकर चलते हैं। दूसरी ओर जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण भी हैं, जो श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। परमहंस दास बड़बोलेपन से चर्चा में आए 
 तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास बीते एक साल में अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चा में आए। वह करीब पांच साल पहले तपस्वी छावनी के महंत अखिलेश्वर दास के शिष्य बने और फिर देश भ्रमण के लिए निकल गए। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी में चुनाव प्रचार किया था और उनकी विजय के लिए अनुष्ठान भी किया। इसके बाद अयोध्या वह 2017-18 में अयोध्या आ गए। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी। करीब एक हफ्ते के मान-मनौवल के बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पीजीआई में भर्ती कराया। वहां हालत सामान्य होने के बाद भाजपा के अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त के माध्यम से उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई गई। तभी से वह चर्चा में आए।दो बार सांसद रह चुके हैं रामविलास वेदांती 
वशिष्ठ भवन के पीठाधीश्वर डॉ. रामविलास दास वेदांती आरम्भ से राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े रहे। इसी के चलते भाजपा ने उन्हें पहली बार मछली शहर और दूसरी बार प्रतापगढ़ से लोकसभा का टिकट दिया था, जिसमें वह विजयी हुए। तीसरी बार उन्हें अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा गया था लेकिन इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद से भाजपा ने उनसे दूरी बना ली है। वर्ष 2014 के चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज वेदांती ने भाजपा के साथ विहिप नेतृत्व को भी कोसा था। तब से वह लगातार समाज और संगठन में अपनी सक्रियता बनाने के लिए तड़प रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया। कोर्ट ने  ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा को भी प्रतिनिधित्व देने का आदेश दिया है। केन्द्र...

Read Full Article
सीएफए सोसाइटी इंडिया के स्वंसेवक जन निवेश के लिए निकालेंगे साइकिल यात्रा  

सीएफए सोसाइटी इंडिया के स्वंसेवक जन निवेश के लिए निकालेंगे साइकिल यात्रा  903

👤14-11-2019-मुंबई। सीएफए सोसाइटी इंडिया 15 से 29 नवम्बर तक जन निवेश जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान की सबसे खास बात होगी साइकिल की सवारी। जिसमें संस्था के लगभग 5000 स्वंसेवक हिस्सा लेंगे।  संस्था के चेयरमैन नवनीत मुनोट ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जन निवेश जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यह बताया जाएगा कि निवेश के लिए सही जगह कौन सी है। जहां से उनके पैसे की बचत होगी और उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी। साथ में कई सरकारी योजनाए हैं जिसकी जानकारी आम जनता को नहीं। जिससे उनको काफी लाभ मिल सकता है।  उन्होंने बताया कि चौदह दिन चलने वाली इस जन निवेश यात्रा की शुरुआत गुरुग्राम और मुंबई से 15 नवम्बर को होगी। जिसके बाद ये दोनों टीमें अहमदाबाद में मिलेंगी और उसके बाद उनका आखिरी पड़ाव होगा इंदौर। इस पूरी यात्रा के दौरान कई छोटे—छोटे निवेश सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। मुनोट ने बताया कि लोगों को कई बार गलत जानकारी की वजह से उनको घाटा सहना पड़ता है। कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जो आम लोगो तक नहीं पहुंच पाती। जिसके लिए सीएफए सोसाइटी इंडिया ने लोगों के बीच सही जानकारी पहुंचे। इसलिए इस साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताय कि सीएफए सोसाइटी इंडिया पिछले पन्दह साल से पूरे देश में फाइनेंसियल निवेश और और सरकारी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचे इसके लिए लगातार काम कर रही है। वर्तमान समय में कई ऐसी कई सरकारी योजनाएं हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है। जिसकी वजह से देश के आम इंसान इन सभी योजनाओ से वंचित रहते हैं और उनको समझ में नहीं आता की आखिर उनको इन सभी योजनाओ के बारे में कौन जागरूक कराएगा। आम इंसान की इस तकलीफ को दूर करने के लिए सीएफए सोसाइटी इंडिया ने जन निवेश जागरूकता अभियान चलाएगी। इस दौरान सीएफ के चेयरमैन नवनीत मुनोट के साथ मनोज साठे और सीएफ सोसाइटी इंडिया के वाईस चेयरमैन मौजूद थे।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-मुंबई। सीएफए सोसाइटी इंडिया 15 से 29 नवम्बर तक जन निवेश जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान की सबसे खास बात होगी साइकिल की सवारी। जिसमें संस्था के लगभग 5000 स्वंसेवक हिस्सा...

Read Full Article
आध्यात्म और तीर्थ की नगरी बनेगी अयोध्या, जानिए विकास का पूरा प्लान

आध्यात्म और तीर्थ की नगरी बनेगी अयोध्या, जानिए विकास का पूरा प्लान785

👤14-11-2019-\r\nरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सरयू नदी में क्रूज (पानी का छोटा जहाज) चलाना भी शामिल है। अयोध्या मंडल के सूचना उप निदेशक मुरलीधर सिंह ने विकास योजनाओं के बारे में बताया, \'सबसे पहले अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जाएगा। सरयू नदी पर एक क्रूज चलाए जाने की योजना है। अयोध्या को तिरूपति जैसा शहर बनाने में कम से कम चार साल का समय लगेगा।\' सिंह ने बताया कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की दिशा में कार्य होगा। अप्रैल 2020 में राम नवमी पर पहली उड़ान भरी जा सकेगी।\r\nविश्व स्तर के होंगे रेलवे, बस स्टेशन और हवाई अड्डा
अयोध्या में रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा जिसमें 100 करोड़ रूपए का खर्च आएगा।उन्होंने बताया कि अयोध्या से फैजाबाद के बीच 5 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनेगा। सरयू नदी के किनारे भगवान राम की 251 मीटर की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बनेगी। दिसंबर से 5 पांच सितारा होटल का काम भी शुरू हो जायेगा । दिसम्बर में 10 बड़े रिजार्ट के निर्माण का काम भी शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए अभी तक 65 प्रतिशत पत्थर तराशे जा चुके हैं और अगर 2000 कारीगर एक दिन में 8 घंटे काम करते हैं तो ढाई वर्ष में मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा।\r\nआध्यात्मिक तीर्थनगरी के रूप में विकसित होगा अयोध्या
मुरलीधर सिंह ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के आसपास के 5 किलोमीटर के क्षेत्र की देखभाल की जिम्मेदारी भी प्रस्तावित ट्रस्ट देखेगा। मंदिर के पास 77 एकड़ परिसर में कई धार्मिक संस्थान बनाए जाएंगे। इनमें राम मंदिर के पास में गोशाला, धर्मशाला ओर वैदिक संस्थान के साथ कई धार्मिक परिसर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 10 श्री राम द्वार बनाए जाएंगे और उसे एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों के रुकने के लिए रैनबसेरों का भी निर्माण किया जाएगा और भगवान राम से जुड़े सभी कुंडों का पुर्निर्माण होगा।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-\r\nरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सरयू नदी में क्रूज (पानी का छोटा जहाज)...

Read Full Article
विहिप का सुझाव : राम मंदिर के प्रस्तावित ट्रस्ट में शामिल हों अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

विहिप का सुझाव : राम मंदिर के प्रस्तावित ट्रस्ट में शामिल हों अमित शाह और योगी आदित्यनाथ514

👤14-11-2019-अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन की दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बुधवार को यहां एक बार फिर उम्मीद जताई कि ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण रामजन्मभूमि न्यास द्वारा तैयार डिजाइन के अनुरूप ही करेगा। न्यास अयोध्या के कारसेवकपुरम में वर्ष 1990 से कलाकारों और शिल्पकारों के लिए कार्यशाला चला रहा है। इसमें कलाकारों ने कई पत्थरों और खंभों पर कलाकृतियां उकेरी हैं, इस उम्मीद के साथ, कि जब भी राम लला का मंदिर बनेगा तो इन्हें उसमें लगाया जाएगा। कार्यशाला के प्रभारी 79 वर्षीय अन्नू भाई सोमपुरा ने बताया कि रामजन्मभूमि न्यास की योजना के मुताबिक मंदिर 268 फुट लंबा, 140 फुट चौड़ा और शिखर तक 128 फुट ऊंचा होगा। इसमें कुल 212 खंभे होंगे। शर्मा ने उम्मीद जताई कि नए ट्रस्ट में न्यास का भी कोई प्रतिनिधि होगा। उन्होंने कहा, \'हमें लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस ट्रस्ट में शामिल करना चाहिए। राम मंदिर ट्रस्ट का गठन सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर होना चाहिए।\' गौरतलब है कि विहिप राम जन्मभूमिन्यास की समर्थक रही है। विहिप के सदस्य कार्यशाला में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। गत 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में निर्णय दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित स्थल पर राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि मस्जिद के लिए मुस्लिम पक्ष को अन्यत्र 5 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन की दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पीजीआई में भर्ती

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पीजीआई में भर्ती66

👤14-11-2019-पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ने पर बुधवार की शाम पीजीआई में भर्ती कराया गया। श्री यादव को सांस लेने में समस्या के साथ ही पेट दर्द आदि कई दिक्कतें हैं। पीजीआई पहुंचे श्री सिंह को डॉक्टरों ने देखने के बाद इमरजेंसी-दो में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों ने ईसीजी, ब्लड प्रेशर समेत खून की कई करायी हैं। गेस्ट्रो, पल्मोनरी समेत कई विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तबियत में सुधार न होने की स्थिति में श्री यादव को पोस्ट आप आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ने पर बुधवार की शाम पीजीआई में भर्ती कराया गया। श्री यादव को सांस लेने में समस्या के साथ ही पेट दर्द...

Read Full Article
आजम खान की गिरफ्तारी के लिए जारी हुआ गैर जमानती वारंट

आजम खान की गिरफ्तारी के लिए जारी हुआ गैर जमानती वारंट464

👤14-11-2019-\r\nकोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। आदेश के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब 26 नवंबर को सुनवाई होगी। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश  कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली में निर्धारित समय से बाद रोड शो करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सपा सांसद आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार को वारंट जारी किया था\r\nअखिलेश इस मामले में जमानत करा चुके हैं लेकिन आजम खां ने जमानत नहीं कराई है। बुधवार को इस मामले में आजम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि सपा सांसद आजम खां के कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब इस मामले की सुनवाई 26 नवंबर को होगी।\r\nपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 18 नवंबर को होगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शहजादनगर कोतवाली क्षेत्र में उद्यान विभाग की जमीन को कब्जाने के साथ ही तीन अन्य मामले दर्ज हैं। इन मामलों में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। शासकीय अधिवक्ता दलविंदर सिंह डंपी ने बताया कि इस मामले में अब उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-\r\nकोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा सांसद आजम खां की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है। आदेश के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यह कार्रवाई की गई...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article