Back to homepage

Latest News

अयोध्या निर्णय: सीएम योगी बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अयोध्या निर्णय: सीएम योगी बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला100

👤14-11-2019-\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का राम मंदिर मामले में फैसला इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने ब्रह्मलीन डा. स्वामीराम को लोक कल्याण के लिए समर्पित संत बताया। डा.स्वामीराम की 24वीं पुण्यतिथि पर जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टी्टयूट में हुए वार्षिकोत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में हमें कोई योगी जीवन देता है तो उसके त्याग को नहीं भुलाना चाहिए। कहा कि ऋषि-मुनियों ने शास्त्रों में इस बात को साफ किया है कि हिमालय को आधार मानकर ही देश का नाम रखा गया है।  सीएम योगी ने कहा कि सभी देवताओं की उपासना भारत माता की पूजा में निहित है। 1983 में भारत माता मंदिर बनाकर स्वामी सत्यमित्रानंद ने भारत माता के लिए सर्वस्व समर्पण का भाव जाहिर किया था। स्वामी सत्यमित्रानंद ने कभी किसी के साथ छोटे-बड़े का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे डॉ. विजय धस्माना का अभिनंदन करेंगे क्योंकि उन्होंने स्वामी राम मानवता सम्मान के लिए उचित व्यक्तित्व को चुना। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद को यह पुरस्कार दिए जाने से वे बहुत प्रफुल्लित हैं। स्वामी सत्यमित्रानंद स्वयं इस पुरस्कार की चयन समिति के सदस्य रहे हैं अब उन्हें यह सम्मान दिया जाना अचंभित करता है। कहा कि स्वामीराम जीवन मुक्त पुरुष थे। विराट प्रतिभा के धनी थे। उनके साहित्य में उनकी विलक्षणता झलकती है। डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि पीएम की आयुष्मान भारत योजना को हिमालयन हॉस्पिटल ने शत-प्रतिशत सफल बनाया है। पूरे देश में ये हॉस्पिटल इस योजना को आगे बढ़ाने में प्रथम स्थान पर है। जिस भावना से स्वामीराम ने इस संस्थान की स्थापना की, उसे आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग रहा है।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का राम मंदिर मामले में फैसला इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने ब्रह्मलीन डा....

Read Full Article
आरएसएस का झंडा उतरवाने वाले BHU साउथ कैम्पस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा

आरएसएस का झंडा उतरवाने वाले BHU साउथ कैम्पस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा731

👤14-11-2019-\r\nबरकछा स्थित बीएचयू के साउथ कैंपस में आरएसएस (संघ) का ध्वज हटाने के मामले में केस दर्ज होने से क्षुब्ध डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण दामले ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इतना जरूर कहा कि मंगलवार को उनके खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों ने इस्तीफे की मांग की थी। लिहाजा, साउथ कैंपस में पठन-पाठन का माहौल बनाए रखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। साउथ कैंपस में मंगलवार सुबह कुछ छात्र स्टेडियम में संघ का ध्वज लगा कर शाखा लगाए हुए थे। इस बीच, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण दामले भ्रमण करते हुए वहां पहुंचीं। उन्होने शाखा लगाने वाले छात्रों को अन्यत्र जाने का निर्देश दिया। उन्होंने संघ का ध्वज हटाकर अपने कार्यालय में रखवा दिया। इससे नाराज छात्र धरने पर बैठ गए। जानकारी होते ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व आरएसएस के जिला कार्यवाह चन्द्रमोहन भी मौके पर पहुंच गए। संघ का ध्वज हटाने पर जिला कार्यवाह चन्द्रमोहन ने देहात कोतवाली में मंगलवार देर शाम डिप्टी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ रपट दर्ज करा दी। बुधवार सुबह उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने साउथ कैंपस की आचार्य प्रभारी प्रो. रमा देवी निम्नापल्ली को अपना इस्तीफा भेज दिया। उनका इस्तीफा चीफ प्रॉक्टर डा.ओपी राय के पास भेज दिया गया। इस संबंध में साउथ कैंपस की आचार्य प्रो. रमादेवी निम्नापल्ली ने कहा कि मामले को राजनीतिक तूल न दिया जाए। यह विश्वविद्यालय परिसर का मामला है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले से निबटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को संघ का ध्वज उतारने से पहले छात्रों से बात करनी चाहिए थी। हालांकि उन्हें ध्वज के नियमों के संबंध में खास जानकारी नहीं थी। विश्वविद्यालय में हर धर्म, समुदाय एवं वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूजा-इबादत करने की छूट है। कहा कि डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उन्होंने उसे चीफ प्रॉक्टर के पास भेज दिया है।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-\r\nबरकछा स्थित बीएचयू के साउथ कैंपस में आरएसएस (संघ) का ध्वज हटाने के मामले में केस दर्ज होने से क्षुब्ध डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. किरण दामले ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।...

Read Full Article
अमेठी के डीएम को स्मृति का ट्वीट, लिखा- हम जनता के सेवक, शासक नहीं

अमेठी के डीएम को स्मृति का ट्वीट, लिखा- हम जनता के सेवक, शासक नहीं600

👤14-11-2019-\r\nएक दिन पहले गौरीगंज कस्बे में हुए गोलीकांड में अपनी जान गंवाने वाले सोनू सिंह के परिजनों को दूसरे दिन प्रशासन का भी कोपभाजन होना पड़ा। एक वायरल वीडियो में डीएम मृतक के भाई को धक्का देकर अपमानित करते हुए दिखे तो सांसद स्मृति ईरानी को भी ट्वीट कर डीएम को विनयशील होने की नसीहत देनी पड़ी। दरअसल बुधवार को पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर मृतक के परिजन आक्रोशित थे। उन्हें समझाने बुझाने के लिए डीएम प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे थे। पूरे प्रकरण का दोपहर बाद एक वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें मृतक के भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह को डीएम प्रशांत शर्मा लगभग ढकेलते हुए भीड़ की ओर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।\r\n\r\nDM प्रशांत शर्मा जी, ये एक मृतक का भाई है, थोड़ा जज्बाती होना लाजमी है। आपने इस गरीब का नहीं, समूचे लोकतंत्र का कॉलर पकड़ कर घसीटा है। जिस संविधान की शपथ ली उसका ही अपमान किया है।\r\nडीएम उनसे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बताओ इसमें किसके पास असलहा है। डीएम के इस व्यवहार पर बाकी लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट में डीएम अमेठी के हैंडल को टैग करते हुए लिखा, \'विनयशील एवं संवेदनशील बनें। हमारा यही प्रयास होना चाहिए। हम जनता के हम सेवक हैं, शासक नहीं।\' इस संबंध में डीएम प्रशांत शर्मा ने कहा कि सुनील सिंह मेरे पूर्व परिचित हैं। हमारी सकारात्मक बातें हो रही थीं। इसी दौरान का वह दृश्य है, जिसका एक पक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-\r\nएक दिन पहले गौरीगंज कस्बे में हुए गोलीकांड में अपनी जान गंवाने वाले सोनू सिंह के परिजनों को दूसरे दिन प्रशासन का भी कोपभाजन होना पड़ा। एक वायरल वीडियो में डीएम मृतक के भाई...

Read Full Article
UP के इस कस्बे में आरती के समय अजान तो अजान पर रोकी जाती है आरती

UP के इस कस्बे में आरती के समय अजान तो अजान पर रोकी जाती है आरती72

👤14-11-2019-अवध के नवाब आसिफुद्दौला के बसाए वजीरगंज कस्बे में मंदिर-मस्जिद दोनों सौहार्द की खुशबू बिखेरते हैं। यहां मंदिरों में आरती के वक्त अजान रोक दी जाती है तो अजान के समय आरती। दोनों समुदायों के लोगों में ऐसा अनोखा तालमेल शायद ही कही और देखने को मिले। खास बात यह है कि कस्बें में अधिकतर मंदिर-मस्जिद आसपास ही है। इलाका कोई भी हो, दोनों जगहों पर सौहार्द और सहयोग के साथ अपने-अपने \'ईष्ट\' की इबादत व पूजा होती है।आरती और अजान देती है आवाज-अब तुम्हारी बारी \'हिंदुस्तान\' ने वजीरगंज कस्बे के कई इलाकों का दो दिनों तक दौरा किया। जो सामने आया वह सौहार्द के सिवा कुछ नहीं था। यहां मस्जिदों से उठने वाली अजान मंदिरों को आरती और भजन के लिए खुद बुलाती है कि अब तुम्हारी बारी है। अधिकतर धर्मस्थलों की दीवारें तक एक-दूसरे से सटी हुई हैं। लेकिन दोनों धर्मो के लोगों को एक दूसरे से कोई दिक्कत नहीं है। अजान होने पर दूसरे संप्रदाय के लोग नमाज का एहितराम करते हैं, भजन-कीर्तन के समय भी ऐसा ही होता है। लोग एक दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों में शिद्दत के साथ शिरकत करते हैं।मिसाल बने हैं यह धर्म स्थल  वजीरगंज थाने से सटी मस्जिद व मंदिर के बीच केवल थाने की बाउंड्री की दूरी है। नगवा में मंदिर के सामने भी मस्जिद सांप्रदायिक सौहार्द की पहचान है। कोंडर में मदरसा और शिव मंदिर के बीच केवल दो मीटर चौड़ी सड़क का फासला है। रौजा में ख्यतिलब्ध गाजी-ए-पाक की दरगाह व राम सेवक जायसवाल के घर के बगल मंदिर भी एक दूसरे के पड़ोसी हैं। इसके अलावा करौंदा में मंदिर व मस्जिद की दीवारें एक हैं। इन सभी धार्मिक स्थलों में समय पर धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।
🕔tanveer ahmad

14-11-2019-अवध के नवाब आसिफुद्दौला के बसाए वजीरगंज कस्बे में मंदिर-मस्जिद दोनों सौहार्द की खुशबू बिखेरते हैं। यहां मंदिरों में आरती के वक्त अजान रोक दी जाती है तो अजान के समय आरती।...

Read Full Article
खटकाना चितवापुर पजावा दिवाली के दिन लगी आग पीड़ितों की एनजीओ द्वारा मदद

खटकाना चितवापुर पजावा दिवाली के दिन लगी आग पीड़ितों की एनजीओ द्वारा मदद710

👤12-11-2019- लखनऊ। दिवाली के रात शवों का दाह संस्कार करने वाले महापात्र विनोद तिवारी के चितवा पजावा थाना हुसैनगंज के मकान में आग लग गई थी जिससे उनका पूरा सामान जल गया था आज दिव्य सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक महाजनऔर एक कोशिश ऐसी भी की चेयरपर्सन वर्षा वर्मा और चौक क्षेत्र के समाजसेवी गौरव गुप्ता के माध्यम से इस अग्नि पीड़ित परिवार की भरपूर मदद की गई मदद में दो नई रजाई दो नए गद्दे दो नए कंबल दो सिंगल बेड की चादर एक डबल बेड की चादर छोटे बेटे के लिए नए कपड़े पूरे परिवार के लिए अच्छी हालत में पुराने कपड़े लगभग 15 दिवस का राशन जिसमें 10 किलो आटा 5 किलो चावल 2 किलो अरहर की दाल 2 किलो चने की दाल 2 किलो चीनी ढाई सौ ग्राम चाय की पत्ती 1 लीटर सरसों का तेल एक पैकेट नमक दो नहाने के साबुन दो कपड़े धोने के साबुन इस अग्नि पीड़ित परिवार को प्लस कराया गया जिससे इस पर वार को फौरी तौर पर मदद मिल सके इस परिवार का मुखिया सुनील तिवारी जो पिपरा घाट स्थित श्मशान घाट में शवों का दाह संस्कार करता है।\r\n 
🕔tanveer ahmad

12-11-2019- लखनऊ। दिवाली के रात शवों का दाह संस्कार करने वाले महापात्र विनोद तिवारी के चितवा पजावा थाना हुसैनगंज के मकान में आग लग गई थी जिससे उनका पूरा सामान जल गया था आज दिव्य सेवा...

Read Full Article
सात सीएमओ, 16 सीएमएस सहित 27 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले

सात सीएमओ, 16 सीएमएस सहित 27 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले601

👤12-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात सात जिलों के सीएमओ और 16 सीएमएस सहित 21 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नाम         कहां थे         कहां गएडॉ. सुषमा चंद्रासीएमओ बागपत वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल, झांसी डॉ.धीरेंद्र चौधरीसीएमओ देवरिया संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विंध्यांचल मंडल डॉ. मंजरी धवन टंडनवरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला अस्पताल, गोरखपुरसीएमओ देवरियाडॉ. क्षमा शंकर पांडेयसीएमओ महाराजगंज सेसंयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अयोध्या मंडलडॉ. अशोक श्रीवास्तववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल गोरखपुर सीएमओ महाराजगंजडॉ. सुशील प्रकाश सीएमओ झांसीवरिष्ठ परामर्शदाता यूएचएम अस्पताल कानपुर नगर डॉ. गजेंद्र कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल झांसीसीएमओ झांसीडॉ. राम प्रवेश रावत सीएमओ शाहजहांपुरसंयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशालय, लखनऊडॉ. राजीव गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता पीएल शर्मा जिला अस्पताल मेरठसीएमओ शाहजहांपुर डॉ. विनीता अग्निहोत्रीसीएमओ मुरादाबाद सेवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल बरेली डॉ. शशिकांत उपाध्यायवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल मिर्जापुरसीएमओ सोनभद्रडॉ. लिली सिंहवरिष्ठ परामर्शदाता अवंतीबाई महिला अस्पताल लखनऊइसी अस्पताल में सीएमएस बनींडॉ. अनिल आर्यावरिष्ठ परामर्शदाता आरएलबी अस्पताल लखनऊ यहीं पर सीएमएस तैनातडॉ. अमिता यादववरिष्ठ परामर्शदाता लोकबंधु राजनारायण अस्पताल लखनऊयहीं पर सीएमएस तैनातडॉ. नसरीन रसूलवरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल खीरीयहीं पर सीएमएस बनींडॉ. भूपेंद्र द्विवेदीवरिष्ठ परामर्शदाता कमलापति त्रिपाठी अस्पताल चंदौलीयहीं पर सीएमएसडॉ.कृष्णा बोस वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल फर्रुखाबादयहीं पर सीएमएस डॉ. अनिल सक्सेनावरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल कानपुर देहातयहीं पर सीएमएसडॉ. अर्चना श्रीवास्तववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल कानपुर देहातॉयहीं पर सीएमएस डॉ.ब्रह्मदेववरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल मथुरायहीं पर सीएमएसडॉ.राकेश मित्तल वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल रामपुरयही पर सीएमएसडॉ.नरेश विजवरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल संजय नगर गाजियाबादयही पर सीएमएस डॉ.रविन्द्र सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता एमएमजी अस्पताल गाजियाबादयहीं पर सीएमएसडॉ.सुषमा श्रीवास्तव वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराज यहीं पर सीएमएसडॉ.रीना प्रसाद वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल प्रतापगढ़यहीं पर सीएमएसडॉ.प्रभाकर पांडेय वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल प्रतापगढ़यहीं पर सीएमएस  डॉ.संजय पांडेय  वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला अस्पताल मिर्जापुरयहीं पर सीएमएस
🕔tanveer ahmad

12-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात सात जिलों के सीएमओ और 16 सीएमएस सहित 21 वरिष्ठ डॉक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नाम       ...

Read Full Article
अयोध्या मामले से जुड़े धर्माचार्यों व पक्षकारों समेत 59 लोगों की सुरक्षा बढ़ी

अयोध्या मामले से जुड़े धर्माचार्यों व पक्षकारों समेत 59 लोगों की सुरक्षा बढ़ी448

👤12-11-2019- उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात गहन समीक्षा के बाद अयोध्या प्रकरण से जुड़े पक्षकारों और धर्माचार्यों समेत 59 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में तब्दीली की है। इनमें  कई प्रमुख लोगों की सुरक्षा श्रेणी बढ़ा दी गई है। कुछ की सुरक्षा बरकरार रखी गई है और कुछ लोगों की सुरक्षा में कटौती भी की गई है।जिन लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी के अलावा कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और नंद गोपाल नंदी भी शामिल हैं।  वसीम रिजवी और जुफर फारूकी को अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है,उन्हें पहले सामान्य श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी। खुफिया इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया है। इसी तरह कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता \'नंदी\' की सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई है। भाजपा विधायक संगीत सोम को भी वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय व नरेश अग्रवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इनकी सुरक्षा बरकरार
अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। मध्यस्थता करने वाले सदस्यों की सुरक्षा हटी 
सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के लिए नियुक्त कमेटी के तीन सदस्यों श्रीश्री रविशंकर, कलीफुल्लाह और श्रीराम पंचू को दी गई सुरक्षा अब हटा ली गई है।
🕔 एजेंसी

12-11-2019- उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात गहन समीक्षा के बाद अयोध्या प्रकरण से जुड़े पक्षकारों और धर्माचार्यों समेत 59 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में तब्दीली की है। इनमें  कई...

Read Full Article
राम मंदिर ही नहीं, पूरी अयोध्या को संवारने की हो रही तैयारी

राम मंदिर ही नहीं, पूरी अयोध्या को संवारने की हो रही तैयारी114

👤12-11-2019-अयोध्या को नया रूप देने के लिए सरकार नया मास्टर प्लान तैयार करा रही है। इसकी जिम्मेदारी कोलकाता की कंपनी स्टेस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है। कंपनी को 12 महीने में अयोध्या-फैजाबाद का मास्टर प्लान तैयार कराना है। अयोध्या का मास्टर प्लान जीआईएस आधारित होगा। जीआईएस मैप रिमोट अप्लीकेशन सेन्टर, हैदराबाद तैयार करा रहा है। केंद्र सरकार ने अमृत मिशन योजना से अयोध्या के चहुंमुखी विकास का खाका तैयार किया है। मास्टर प्लान में जहां अयोध्या में अभी मौजूद संसाधान व सुविधाओं को शामिल किया जाएगा वहीं नई अयोध्या का खाका भी खींचा जाएगा। जरूरत की हर चीजें व सुविधाएं अयोध्या में मौजूद हों इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। जरूरत के हिसाब से आवासीय, व्यावासयिक, ग्रीन क्षेत्र भी निर्धारित किए जाएंगे।सीवर लाइन, पेयजल की व्यवस्था, बस अड्डे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट, पार्क, फारेस्ट एरिया, मास्टर प्लान रोड, आउटर रिंग रोड का भी प्रावधान किया जाएगा। झील, तालाब विकसित करने के साथ सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ायी जाएगी। प्रदेश सरकार ने मास्टर प्लान की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को दी थी। उसने टेण्डर कराकर इसकी जिम्मेदारी निजी कंपनी को दे दी है। 388 वर्ग किलोमीटर के लिए तैयार हो रहा मास्टर प्लान
अयोध्या के विकास का नया मास्टर प्लान 388 वर्ग किलोमीटर के लिए तैयार हो रहा है। वर्ष 2031 तक अयोध्या की जनसंख्या क्या होगी, इस अवधि तक किस तरह और कौन-कौन से संसाधनों की जरूरत पड़ेगी, इसका आकलन कर मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा।  फिर इसी के हिसाब से अयोध्या के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार से बजट जारी होगा।  आंकड़े एकत्र करने का काम शुरू 
कोलकाता की कंपनी ने मास्टर प्लान तैयार करने के लिए आंकड़े एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के सहायक नगर नियोजक नीलेश सिंह कटियार ने बताया कि संस्था ने सरकारी विभागों से आंकड़े एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, जलकल, जल निगम व अन्य सरकारी विभागों से आंकड़े लिए जा रहे हैं। भविष्य की जरूरतों के बारे में भी उनसे जानकारी ली जा रही है। अयोध्या एक नजर में
वर्ष 2011 के अनुसार अयोध्या की जनसंख्या-55,890
वर्ष 2011 के अनुसार फैजाबाद की जनसंख्या-1,65,228
दोनों को जोड़ने के बाद जनसंख्या-2,21,118
अयोध्या के विकास क्षेत्र में शामिल गांवों की संख्या-56
वर्तमान में प्रभावी मास्टर प्लान-2001
वर्तमान में तैयार हो रहा है मास्टर प्लान एरिया-388 वर्ग किलोमीटरमास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी कोलकाता की एक कंपनी को दी गयी है। कंपनी ने सरकारी विभागों से आंकड़े जुटाने का काम शुरू कर दिया है। रिमोट सेंसिंग से समय पर जीआईएस मैप मिल गया तो 12 महीने में मास्टर प्लान तैयार हो जाएगा। -नीलेश सिंह कटियार, सहायक नगर नियोजक, उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग

🕔tanveer ahmad

12-11-2019-अयोध्या को नया रूप देने के लिए सरकार नया मास्टर प्लान तैयार करा रही है। इसकी जिम्मेदारी कोलकाता की कंपनी स्टेस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है। कंपनी को 12 महीने में अयोध्या-फैजाबाद...

Read Full Article
अयोध्या पर फैसला आने के बाद फिर श्रद्धालुओं से गुलजार हुई रामनगरी

अयोध्या पर फैसला आने के बाद फिर श्रद्धालुओं से गुलजार हुई रामनगरी282

👤12-11-2019-\r\nप्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर श्रद्धालुओं से गुलजार हो गई है। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए देश भर से रामभक्त यहां पहुंचने लगे हैं। राममन्दिर/बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रामनगरी पहले बड़े धार्मिक आयोजन से रूबरू होगी। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सोमवार को यहां कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच सब कुछ सामान्य रहा। सुबह से ही संत-महात्माओं के साथ श्रद्धालु और गृहस्थ सरयू में स्नान के लिए पहुंचने लगे। सरयू तट के घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। सरयू में स्नान के बाद श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला समेत अन्य मन्दिरों में दर्शन-पूजन का दौर शुरू हुआ। प्रमुख मार्गों और गलियों में सुरक्षा घेरा पहले की ही तरह सख्त है। आईडी दिखाये जाने के बाद ही बाहर से आने वाले स्थानीय नागरिकों को रामनगरी में प्रवेश करने दिया गया।\r\nपूर्व के वर्षों की तरह लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कम 
सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए विभिन्न प्रदेशों और यूपी के कई जिलों से ट्रेनों और बसों के साथ अन्य वाहनों से श्रद्धालुओं का अयोध्या में आगमन शुरू हो गया है। पूर्व के वर्षों की तरह इस बार लाखों की तादात में रामभक्त नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का जत्थों के रूप में आना जारी है। श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन के बाद होटलों और धर्मशालाओं के साथ गुरु आश्रमों में डेरा डाल दिया है। अब ये सभी श्रद्धालु मंगलवार की सुबह शुभ मुहूर्त में सरयू में परम्परागत रूप से आस्था की डुबकी लगाएंगे। \r\nप्रमुख मार्गों पर कई नए बैरियर बनाए गए 
श्रद्धालुओं के निरन्तर आगमन के बीच रामनगरी के बाजार और मन्दिरों की ओर जाने वाली गलियां सोमवार को गुलजार रहीं। श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध दिखाई दिए। हनुमानगढ़ी, कनकभवन और नागेश्वर मन्दिर में भी दर्शन के लिए भीड़ देखी गई। इन मन्दिरों के आस-पास प्रसाद व माला-फूल की दुकानों पर भी श्रद्धालु जुटे रहे। उधर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच दिया है। भीड़ जुटने की सम्भावना को देखते हुए प्रमुख मार्गों पर कई नए स्थानों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। इनके माध्यम से मन्दिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

12-11-2019-\r\nप्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर श्रद्धालुओं से गुलजार हो गई है। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए देश भर से रामभक्त यहां पहुंचने लगे हैं। राममन्दिर/बाबरी...

Read Full Article
 कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी373

👤12-11-2019-अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। सरयू स्नान के साथ श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी समेत अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन का दौर जारी है।ब्रह्म मुहूर्त में भोर में स्नान शुरू हो गया। लाखो की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अयोध्या विवाद पर जजमेंट के बाद भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रभावी हैं। श्रद्धालुओ की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। घाट व मंदिरो में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं। कार्तिक स्नान को देखते हुए रूट डाइवर्जन लागू किया गया है। आईडी चेक कर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। अयोध्या के प्रवेश मार्गो पर सघन चेकिंग अभियान जारी है।
🕔tanveer ahmad

12-11-2019-अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। सरयू स्नान के साथ श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी समेत अन्य मंदिरों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article