Back to homepage

Latest News

 वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, लखनऊ-कानपुर में फिर बढ़ी ठंड

वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, लखनऊ-कानपुर में फिर बढ़ी ठंड11

👤16-01-2020-
पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ से आज मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कल दुपहर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है और शाम को बादल छंटने शुरू हो जाएंगे। 18 जनवरी को घना कोहरा मैदानों में ठिठुरन को बढ़ाएगा। 19-20 को फिर से बारिश दस्तक देगी। इस दौरान तेज हवा भी चलने की आशंका है। ऐसे में आज से 20 जनवरी तक दिन के तापमान में बड़ी गिरावट से सर्दी की मार बढ़ सकती है। बुधवार को मेरठ की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। 11 बजे तक मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दुपहर बाद करीब तीन घंटे के लिए धूप भी निकली, लेकिन इसके बाद आसमान में बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन का पारा 17.2 और रात का आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में बारिश एवं ओलावृष्टि की आशंका है। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हमीरपुर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इन शहरों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। एजेंसी के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 17 जनवरी की दुपहर तक जारी रह सकता है। शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में छुटपुट बारिश हो सकती है। 18 जनवरी को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। हालांकि 18 जनवरी की देर रात से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और 19 जनवरी को वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश दस्तक देगी। एजेंसी के अनुसार इस आज से 20 जनवरी तक बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन के तापमान में बड़ी गिरावट के आसार हैं। इससे दिन में सर्द दिन जैसे हालात बन सकते हैं।\r\nमूसलाधार बारिश ने लखनऊ और कानपुर में फिर बढ़ाई ठंड
तीन दिन की धूप के बाद बुधवार को लखनऊ, कानुपर और उसके आस पास के इलाकों में बुधवार को सुबह से बदली छाई रही। सुबह और दोपहर हूई बूंदाबांदी से तापमान और गिर गया। वहीं, देर रात फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे तापमान पर तो खास असर नहीं पड़ा लेकिन सर्दी का अहसास बढ़ गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मौसम फिर सर्द हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कई साल बाद मकर संक्रांति के दिन बारिश हुई है। वहीं, सात 10 बजे दोबारा शुरू हुआ बारिश देर रात तक होती रही। उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक कई बार पानी बरसा और दिनभर अंधेरा छाया रहा। सूर्यदेव के भी ठीक से दर्शन नहीं हुए। सुबह से बूंदाबांदू की शुरुआत हुई। शहर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। सुबह 9 बजे से 12 बजे के बाद तक बारिश कभी धीमी, कभी तेज बनी रही। तेज हवाएं चलीं तो इसने सर्दी का अहसास अधिक कराया। सायंकाल और फिर शाम को भी हल्की से मध्यम बारिश होती रही।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ से आज मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कल दुपहर तक...

Read Full Article
2000 रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर OTP की सुविधा होगी खत्म

2000 रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर OTP की सुविधा होगी खत्म149

👤16-01-2020-
दो हजार रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा खत्म होगी। रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी बैंकों को दे दी है। इसके अलावा आरबाई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट भी पेश किया है। इसके जरिए 10 हजार रुपये तक की शॉपिंग की जा सकती है।अभी ऑनलाइन शापिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। ओटीपी देने पर ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है। लेनदेन की इस पूरी प्रक्रिया में 3 से 5 मिनट का समय लगता है। ई-कॉमर्स कंपनियां और मोबाइल एप ट्रांजेक्शन में वन-टाइम-पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत को खत्म करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। उनकी मांग को आरबीआई ने  स्वीकार तो कर लिया है साथ ही दो हजार रुपये की सीमा भी तय कर दी है। अब ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त फटाफट ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इससे ऊपर के लेनदेन के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। इसको खत्म करने के पीछे मुख्य वजह ट्रांजेक्शन (पैसों के लेन-देन) को तेज और सुविधाजनक बनाना है। यह नियम वहां लागू है जहां मर्चेंट कस्टमर को वैरिफाई कर सकता है। आरबीआई ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से नियमों में ढील देने की वजह से बिना ओटीपी के लेनदेन संभव हो पाया है। हालांकि छोटे भुगतान की सुरक्षा को लेकर भी आरबीआई ने बैंकों से हाईटेक तकनीक पर काम करने को कहा है। पिछले एक साल में साइबर फ्राड के मामलों में 40 फीसदी हिस्सेदारी दो हजार रुपये से छोटे भुगतान की है।आरबीआई ने पेश किया पीपीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) भी पेश किया है। इस पीपीआई से अधिकतम 10,000 रुपये की खरीदारी या अन्य सेवाओं के लिए भुगतान किया जा सकेगा। इस पीपीआई में सिर्फ बैंक एकाउंट से ही पैसे डाले जा सकेंगे। पीपीआई का उपयोग डिजिटल भुगतान में हो सकेगा, जिसमें बिल भुगतान, मर्चेंट भुगतान, आदि शामिल होंगे। आरबीआई ने इसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर में की थी, जिसे अब लागू कर दिया है।
🕔 एजेंसी

16-01-2020-
दो हजार रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा खत्म होगी। रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी बैंकों को दे दी है। इसके अलावा आरबाई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट...

Read Full Article
 लखनऊ में पान मसाला कारोबारियों के सात ठिकानों पर आयकर का छापा

लखनऊ में पान मसाला कारोबारियों के सात ठिकानों पर आयकर का छापा909

👤16-01-2020-
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को लखनऊ में राजश्री पान मसाले और कमला पसंद के मालिकों और डीलरों के सात ठिकानों पर छापामारी की। इनमें रकाबगंज, ऐशबाग, अमौसी, तिलक नगर व सुभाष मार्ग के प्रतिष्ठानों को खंगाला गया। इन ठिकानों से आयकर अधिकारियों को बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। यहां भी टैक्स चोरी के अलावा बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा मदनगोपाल गुप्ता और नवीन गुप्ता के यहां से पांच लाख रूपये कैश मिला है।बुधवार को करीब 100 अधिकारियों की 17 टीमें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर कमला पंसद और राजश्री के मालिक और डीलरों के यहां छापेमारी की। इस दौरान लखनऊ से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले। जिसके बाद दिल्ली के अधिकारियों के साथ लखनऊ की टीम ने शहर के सात ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। टीम के आते ही किसी के भी अंदर या बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई। कई घंटे तक गुटखा कारोबारी से पूछताछ होती रही। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। आयकर विभाग की टीम ने राजधानी में सुबह करीब 7.30 बजे कमला पसंद व राजश्री के डीलर मदन गोपाल गुप्ता और नवीन गुप्ता के रकाबगंज, ऐशबाग, आमौसी और सुभाष मार्ग स्थित प्रतिष्ठानों में छापा मारा। इस दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए। टीम के मुताबिक कंपनी ने शेयरों की खरीद-फरोख्त और अन्य चल-अचल संपत्तियों के अलावा बेनामी संपत्तियां भी बनाई हैं। इसके अलावा \'कमला पसंद\' के मालिक संदीप मित्तल के आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा गया। आयकर अधिकारियों के मुताबिक देर शाम तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। दोनों कारोबारियों के कुछ नए ठिकाने मिले हैं, जहां टीमें सर्च कर रही है।पिछले साल भी छापेमारी हुई थी
पिछले साल भी आयकर विभाग की टीम ने इन्हीं के यहां छापेमारी की थी। उस दौरान गोमतीनगर स्थित एक प्रॉपर्टी में काला धन निवेश करने की बात सामने आई थी। यह निवेश लखनऊ के बड़े मिठाई कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में किया गया था।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को लखनऊ में राजश्री पान मसाले और कमला पसंद के मालिकों और डीलरों के सात ठिकानों पर छापामारी की। इनमें रकाबगंज, ऐशबाग, अमौसी, तिलक नगर व सुभाष मार्ग...

Read Full Article
लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर 18 जनवरी तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेने

लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर 18 जनवरी तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेने363

👤16-01-2020-
मुरादाबाद में ट्रेनों का संचालन और बेहतर करने और ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लूप लाइन बनेगी। इसका काम गुरुवार से शुरू होगा। इसके चलते मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कल से 18 तक प्रभावित रहेगा।रेल अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद मंडल के रसुइया-पीतांबरपुर स्टेशनों के बीच यह काम होगा। इससे ट्रेनें निरस्त, बदले मार्ग और रोककर चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें निरस्त रहेंगीट्रेनदिनप्रयागघाट-हरिद्वार एक्सप्रेस16 जनवरीहरिद्वार-प्रयागघाट एक्सप्रेस17 जनवरीलखनऊ-मेरठ राज्यरानी सुपरफास्ट16 जनवरी मेरठ-लखनऊ राज्यरानी सुपरफास्ट17 जनवरी टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस17 जनवरी सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस18 जनवरीलखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस17 जनवरी काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस17 जनवरीप्रयागघाट-बरेली लखनऊ तक चलेगी
प्रयागघाट से बरेली जाने वाली प्रयागघाट-बरेली एक्सप्रेस 16 जनवरी को लखनऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन लखनऊ से बरेली के बीच निरस्त रहेगी। वहीं, 16 और 17 जनवरी को बरेली से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से प्रयागघाट रवाना होंगी। गरीब रथ और अवध असम का मार्ग बदला 
बुधवार डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस और गुरुवार सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ 17 जनवरी को चारबाग पहुंचकर कानपुर के रास्ते गाजियाबाद होकर गुजरेंगी। ये ट्रेनें रोककर चलेंगी
हिमगिरी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस एवं अवध-आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित स्टेशन से देरी से छूटेंगी। जबकि, 17 जनवरी को शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में दो घंटे प्रभावित होकर गुजरेगी।

🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
मुरादाबाद में ट्रेनों का संचालन और बेहतर करने और ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लूप लाइन बनेगी। इसका काम गुरुवार से शुरू होगा। इसके...

Read Full Article
दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, दो घायल

दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, दो घायल103

👤16-01-2020-
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों ने जान गवां दी। पहला हादसा मुरादाबाद में हुआ जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने थ्री-व्हीलर को रौंदा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा कन्नौज के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। मुरादाबाद के छजलैट में गुरुवार को तेज रफ्तार कैंटर ने थ्रीव्हीलर को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन मृतक बिजनौर के नहटौर के रहने वाले थे जबकि चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मरने वाले मजदूर नेपाल जाने के लिए बिजनौर से मुरादाबाद आये थे। उनकी ट्रेन छूट जाने के बाद वह सभी थ्रीव्हीलर से वापस घर लौट रहे थे।दूसरा दर्दनाक हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। लगातार हो रही बारिश के चलते एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्ता था कि कार के परखच्चे उड़े गए। कार सवार लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर ये हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भठ्ठे के करीब हुआ। बताया जा रहा है गुड़गांव की ओर से आ रही कार जैसे ही फगुहा भट्ठा के पास पहुंची उस दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार की स्पीड ज़्यादा थी, ऐसे में डिवाइडर से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें तीन लोग सवार थे। कार सवार तीनों लोग गुड़गांव के रहने वाले थे। उनमें दो की पहचान हो गई है। इसमें एक की पहचान हरिश्चन्द्र के रूप में हुई है। एक महिला का नाम फरहा खान बताया जा रहा है। तीसरी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों का शव मेडिकल कॉलेज के मर्च्युरी में रख दिया गया है। पुलिस शव से बरामद दस्तावेज़ के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों ने जान गवां दी। पहला हादसा मुरादाबाद में हुआ जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने थ्री-व्हीलर को रौंदा। इस हादसे...

Read Full Article
खाद-बीज की दुकान से समेटा नकदी और माल

खाद-बीज की दुकान से समेटा नकदी और माल867

👤16-01-2020-
सीतापुर जिले के महोली इलाके में हरगांव-महोली मार्ग पर बुधवार रात शातिरों ने खाद बीज दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद तीन और दुकानों के ताले भी तोड़े गए लेकिन शातिर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। सड़क किनारे हुई चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस और कारोबारी दोनों मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कुल घटना का साक्ष्य हासिल कर पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। इलाके के दुकानदारों ने पुलिस पिकेट सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।बता दें कि महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी निवासी अवनीश दीक्षित की खाद बीज की दुकान हरगांव-महोली मार्ग पर सड़क किनारे है। रोज की तरह व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर बुधवार शाम घर चला गया। दुकानदारों की मानें तो कुछ ही कदम भी पिकेट ड्यूटी लगती है। रात करीब एक बजे चोरों ने धावा बोला।अवनीश दीक्षित की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब डेढ़ का माल और नकदी पर हाथ साफ किया। माल समेटकर अगला निशाना पड़ोस की तीन दुकानों को बनाया। यहां भी दुकानों के ताले तोड़े लेकिन वारदात में सफल नहीं हो सके और मौके से शातिर फरार हो गए। रात में ही सूचना खाद बीज दुकानदार को मिली। अन्य कारोबारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे। दुकानदारों का कहना है कि इस इलाके में चोर सक्रिय हैं। इससे पहले भी इसी दुकान व अन्य दुकानों पर चोरी हो चुकी है। पुलिस पिकेट ड्यूटी पर कारोबारियों ने सवाल खड़े किए। उधर कोतवाली प्रभारी महोली राजेन्द्र शर्मा ने कैमरे के साक्ष्य के माध्यम से कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
सीतापुर जिले के महोली इलाके में हरगांव-महोली मार्ग पर बुधवार रात शातिरों ने खाद बीज दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद तीन और दुकानों...

Read Full Article
वोटों की राजनीति के लिए मुसलमनों बहका रहा विपक्ष- वाकिफ महमूद नकवी

वोटों की राजनीति के लिए मुसलमनों बहका रहा विपक्ष- वाकिफ महमूद नकवी787

👤15-01-2020-
लखनऊ। संकीर्ण राजनीतिक हितों वाले कुछ लोग सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी पर समाज के एक विशेष वर्ग के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं और झूठ के झाड़ से सच का पहाड़ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएए, एनआरसी या किसी अन्य कानून से किसी भारतीय मुसलमान की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। अल्पसंख्याक मौर्चा उप्र के प्रदेश उपाध्याक्ष वाकिफ महमूद नकवी (रूफी) ने अल्पसंख्याकों के बीच जाकर सीएए, एनआरसी की विशेषता को विस्तार से समझाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया है कि सीएए; पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया और इसे मौजूदा नागरिकों से नागरिकता छीनने के लिए नहीं लाया गया है। वाकिफ महमूद नकवी रूफी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का वही लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। जो देश में रहते हुए ही देश के खिलाफ पहले से बोलते आ रहे है। आज के समय में नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाये जा रहे इस भ्रम के खिलाफ भाजपा जनता के बीच जा रही है। इसके पूर्व 9 बार नागरिकता संशोधन कानून में संशोधन हो चुका है और यह दसवां बार संशोधन किया गया है। उन्होने कहा कि आतंकवादियों को बिहार व भारत में हमसभी किसी भी हालत में बसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 1955 में तिब्बत के शरणार्थी दलाई लामा आये थे। उन्हें नागरिकता दी गयी यही। जो लोग दूसरे देश में प्रताड़ित हुए और भारत मे आये उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्हें नागरिकता दिए बिना संभव नही है। धर्म के आधार पर ही कांग्रेस ने देश का बटवारा किया । 1916 में राजनीतिक प्रस्ताव के तहत कांग्रेस ने धर्म के आधार पर सीट का बटवारा किया जो अलग था। भारत पाकिस्तान में लियाकत समझौते के तहत अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने पर सहमति बनी लेकिन भारत ने धर्म निभाया, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की स्थिति खराब होती गयी। देश के हर अल्पसंख्यक को मिलेगी नागरिकता2020 के अंत तक कोई बिना नागरिकता के नहीं रहेगा। कांग्रेस आतंकवादियों को बसाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में एसटी एससी और अल्पसंख्यक को भरमाने का काम सभी विपक्षी पार्टियां कर रही है। बाबा साहब को 1990 में भारत रद्य दिया गया जो कांग्रेस के दलित विरोधी कार्य का प्रमाण है। जो कानून सदन से पास हुआ वो असंवैधानिक कैसे होगा। नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए बना है । नागरिकता लेने के लिए नही। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां दलित मुस्लिम का वोट खिसकने से परेशान है।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
लखनऊ। संकीर्ण राजनीतिक हितों वाले कुछ लोग सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी पर समाज के एक विशेष वर्ग के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं और झूठ के झाड़ से सच का पहाड़...

Read Full Article
गिरफ्तार दविंदर सिंह की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस, आतंकी अफजल गुरु के साथ संबंध की भी हो सकती है जांच

गिरफ्तार दविंदर सिंह की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस, आतंकी अफजल गुरु के साथ संबंध की भी हो सकती है जांच911

👤15-01-2020-
जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंद सिंह की पूरी कुंडली खंगालने में पुलिस और एजेंसी जुटी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस जरूरत पड़ने पर डीएसपी (निलंबित) दविंदर सिंह के 2001 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ संबंधों की जांच भी करेगी। यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी ने पहचान जाहिर न होने की शर्त पर दी है। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि वर्तमान मामला 2001 की संसद हमले से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा है। दविंदर सिंह का आतंकी अफजल गुरु के साथ लिंक होने के जांच का निर्णय जांच दल का होगा।गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिसक ने बीते गुरुवार को दविंदर सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीर बाजार में अन्य तीन के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद दविंदर सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। उस पर आरोप है कि उसने तीन आतंकवादियों को बादामी बाग छावनी इलाके में सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय के पास अपने आवास पर आश्रय दिया था और आतंकियों को भगाने की फिराक में था। देवेंद्र सिंह के साथ ही उन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दिन के नवीद बाबू और अल्ताफ के रूप में हुई है। आतंकी बाबू पिछले साल दक्षिण कश्मीर ममें ट्रक ड्राइवर समेत 11 लोगों की हत्या में आरोपी है। पुलिस ने शोपियां के एक वकील को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान इरफान के रूप में हुई है। वह उन लोगों के साथ ट्रैवल कर रहा था। आतंकी अफजल गुरु को साल 2001 के संसद हमले के मामले में दोषी ठहराया गया था और 3 फरवरी 2013 को उसे फांसी पर लटका दिया गया था। अदालत को लिखे पत्र में आतंकी गुरु ने आरोप लगाया था कि वह दविंदर सिंह के निर्देशों का पालन कर रहा था। दविंदर उस वक्त जम्मू-कश्मीर के विशेष संचालन समूह यानी एसओजी में तैनात था। हालांकि, दविंदर सिंह के खिलाफ आतंकी गुरु के आरोपों पर उस वक्त ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था।जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, \'हमने उसे आतंकवादियों की कंपनी में पकड़ा है। दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच चल रही है।\' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दविंदर सिंह के परिसर को दो बार सर्च किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के पॉश इंद्र नगर में उसके घर से एक रूसी निर्मित एके -47, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (निलंबित) दविंदर सिंह से पूछताछ करने वाले जांचकर्ताओं ने सोमवार को बताया कि उसने दावा किया कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज निकू को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा था, मगर वह अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दे सका। सिंह को विमान अपहरण विरोधी दस्ते में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया था।जम्मू-कश्मीर पुलिस दविंदर सिंह द्वारा हैंडल किए गये पिछले केसों को खंगाल रही है और उसके खिलाफ काफी सावधानी से जांच कर रही है। यह पहला मौका नहीं है जब सिंह गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है।
🕔 एजेंसी

15-01-2020-
जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंद सिंह की पूरी कुंडली खंगालने में पुलिस और एजेंसी जुटी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस जरूरत पड़ने पर डीएसपी (निलंबित) दविंदर सिंह...

Read Full Article
राम विलास पासवान बोले- केंद्र के स्टॉक में सड़ रहा है प्याज

राम विलास पासवान बोले- केंद्र के स्टॉक में सड़ रहा है प्याज340

👤15-01-2020-
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के स्टॉक में आयातित प्याज सड़ रहा है और राज्यों ने प्याज लेने से मना कर दिया है। पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 18,000 टन प्याज का आयात किया है, जिसमें से सिर्फ 2,000 टन राज्यों ने खरीदा है, बाकी प्याज पड़ा हुआ है।पिछले कुछ दिनों से देश के बाजारों में प्याज की घरेलू आवक बढ़ने के कारण कीमतों में गिरावट आई है, जिसके बाद आयातित प्याज की मांग कमजोर पड़ गई। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी प्याज का जायका देसी प्याज जैसा नहीं है, इसलिए उपभोक्ता विदेशी प्याज खरीदना नहीं चाहते हैं। मानसून के आखिरी दौर में देश में हुई भारी बारिश से प्याज की फसल खराब होने के कारण पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में प्याज के दाम में बेहद इजाफा हो गया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने करीब एक लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया ताकि उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को काबू किया जा सके।सरकार के आदेश पर विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने करीब 40,000 टन प्याज का आयात करने के सौदे किए, लेकिन विदेशों से प्याज आने पर कीमतों में नरमी आ गई है, जिसके कारण राज्यों ने आयातित प्याज खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं।केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय में सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने एजेंसी द्वारा मांगी गई जानकारी देते हुए बताया कि अब तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने केंद्र सरकार से प्याज खरीदा है।श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 18,000 टन प्याज विदेशों से आ चुका है और 4,000 टन अगले 16 जनवरी तक आएगा। इसके बाद 25 जनवरी तक 9,000 टन और 30 जनवरी तक 4,000-5,000 टन प्याज विदेश से आने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में प्याज का खुदरा दाम बीते महीने जहां 150 रुपये प्रति किलो तक चला गया था वहां यह अब 40-80 रुपये किलो बिक रहा है। 
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के स्टॉक में आयातित प्याज सड़ रहा है और राज्यों ने प्याज लेने से मना कर...

Read Full Article
कमरे में सो रहे पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, महिला और दो बच्चे झुलसे

कमरे में सो रहे पूरे परिवार पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, महिला और दो बच्चे झुलसे931

👤15-01-2020-
मेरठ के पास स्थित खरखौदा के जाहिदपुर गांव में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। कमरे में सो रहे परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। महिला और दो बच्चे आग में बुरी तरह से झुलस गए। पड़ोसियों ने किसी तरह परिवार के आठ सदस्यों को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। एक बच्चे को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में झुलसी महिला और एक बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वारदात की तफ्तीश के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। देर शाम तक वारदात को अंजाम देने वालों का सुराग नहीं लग सका।जाहिदपुर निवासी राहीमीन का निकाह हापुड़ निवासी कमरूद्दीन से हुआ था। पिछले आठ साल से कमरूद्दीन का परिवार से संपर्क नहीं है और वो घर नहीं आया। अपने सात बच्चों के साथ राही जाहिदपुर गांव में रह रही है। सूट और साड़ियों पर सितारे लगाकर वह अपने परिवार की गुजर बसर करती है। सोमवार रात राही और उनकी बेटियां गुल्फशा, शगुफ्ता, राहिला, सोफिया, बुशरा, यशा और बेटा अनस कमरे में सो रहे थे।देर रात करीब तीन बजे कोई उनके मकान के पिछले हिस्से की ओर से छत पर आया और जीने के रास्ते से मकान में घुस गया। आरोपी ने कमरे के रोशनदान से पाइप अंदर डालकर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी। आग पूरे कमरे में फैल गई और दरवाजे को भी आग की लपटों ने घेर लिया। लपटों को देख परिवार में चीख पुकार मच गई और सभी बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई।इस बीच आग की चपेट में राही, उनकी बेटी यशा और बेटा अनस आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेडिकल में भर्ती कराया गया। अनस की हालत गंभीर होने के चलते उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खरखौदा और बिजलीबंबा टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आग लगाने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे
गंभीर मामला होने के चलते रात में ही सीओ किठौर मौके पर पहुंचे। राही की बेटियों को उनके मामा मुस्तफा गांव में ही अपने घर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई है। इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक कोई रंजिश या विवाद की बात सामने नहीं आई है। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि परिवार घर में सो रहा था और किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला, उनकी एक बेटी और एक बेटा झुलसे हैं। इस मामले में छानबीन के लिए टीम लगाई गई है। अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
मेरठ के पास स्थित खरखौदा के जाहिदपुर गांव में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। कमरे में सो रहे परिवार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। महिला और दो बच्चे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article