Back to homepage

Latest News

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया342

👤14-05-2024-

अयोध्या।  फ़ार्मेसी के छात्र और फार्मासिस्ट बढ़ायेंगे मतदान प्रतिशत , करेंगे मतदाताओं को जागरूप: मोंटू पटेल प्रेसिडेंट पीसीआई भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदयानी मॉ वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोंटू पटेल प्रेसीडेंट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली रहे । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का डॉक्टर अवधेश वर्मा सचिव भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं डॉ संजय कुशवाहा निदेशक भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया ।
संस्थान के सचिव डॉ अवधेश वर्मा ने सभी अथितियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और अभी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।कार्यक्रम में  लल्लू सिंह जी सांसद फैजाबाद लोकसभा भी उपस्थित रहे। लल्लू सिंह ने सभी से देश के हो रहे आम चुनावों में। मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहा कि सभी के  मत से ही समृद्ध एवं सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोंटू पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी फार्मेसी के शिक्षक गण छात्र/छात्राएं मतदान जागरूकता को व्यापक रूप से फैलने के लिए एकत्रित हुए हैं। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि देशहित में सभी परिवार के सदस्यों, आस पास के लोगो का मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
 डॉ पटेल ने फार्मेसी क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं जैसे शोध एवं विकास, शिक्षण, नए प्रकार की दवाओं के निर्माण, रोजगार परक शिक्षा देने आदि पर भी प्रकाश डाला। फार्मेसी के छात्र छात्राओं के लिए जॉब पोर्टल देने के लिए आश्वासन दिया और छात्र /छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट पंजीकरण को लेकर समस्याएं प्रकाश में आती रहती है जिसके लिये फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम लगातार लगातार प्रयास कर रही है जिससे का फार्मासिस्ट का पंजीकरण,नवीनीकरण, स्थानान्तरण आदि की प्रक्रियाओं को जल्दी ही बेहद सुगम सरल कर दिया जाएगा।कार्यक्रम में  अवि आनंद, प्रेसिडेंट कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन अयोध्या भी उपस्थित रहे। शिक्षकगण एंव छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए मतदान करने की अपील की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पधारे वेद प्रकाश जी मालवीय मिशन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सभा में आये बहुत से छात्र/छात्राएँ पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। ऐसे छात्र जरूर ही मतदान करें क्योंकि हम सबका दायित्व है कि देश के कि पर्व में अपनी सहभागिता करें। अनुपम जी, प्रांत संगठन मंत्री ,भारतीय मजदूर संघ ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि चुनाव एक देश का पर्व है जिसमें हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि कोई अपने मत का प्रयोग करने से वंचित न पाए।  प्रो. विक्रमा प्रसाद पांडेय जी, महानगर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर अयोध्या ने भी सभी से अपील करते हुए कहा कि देश की प्रगति में हम सबकी भागीदारी आवश्यक है। भारत युवकों का देश है युवक शक्ति का देश है और जहाँ पर युवा सशक्त होगा निश्चित ही वह देश सशक्त होगा। कार्यक्रम में अयोध्या जनपद से फार्मेसी पाठ्यक्रम में संचालित हो रहे 56 संस्थाओं से लगभग 700 शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर ने किया।

🕔 आजम खान

14-05-2024-


अयोध्या।  फ़ार्मेसी के छात्र और फार्मासिस्ट बढ़ायेंगे मतदान प्रतिशत , करेंगे मतदाताओं को जागरूप: मोंटू पटेल प्रेसिडेंट पीसीआई भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल...

Read Full Article
डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम703

👤14-05-2024-

अयोध्या। सी.बी.एस.ई. का परिणाम घोषित हुआ जिसमे डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। जिसमे अब्दुल अहद रहमान ने  93.80%  अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जिसके अंक क्रमशः कम्प्यूटर में 99, विज्ञान में 95,  सामाजिक विज्ञान में 94, हिन्दी में 94, गणित में 91, अंग्रेजी में 90,   अंक  रहा। दूसरे स्थान पर तृप्ती पाण्डेय   ने 90.70%  अंक प्राप्त किये, जिसके अंक क्रमशः कम्प्यूटर में 97, सामाजिक विज्ञान में 95 , अंग्रेजी में 95, विज्ञान में 95,  हिन्दी में 95 अंक प्राप्त किये ।  तीसरे स्थान पर आयूष पाण्डेय  नें 89.50%  अंक प्राप्त किया, जिसके अंक क्रमशः सामाजिक विज्ञान  में 97, कम्प्यूटर विज्ञान में  95, में 94,  अंक प्राप्त किया। 90+ अंक प्राप्त वाले छात्र कम्प्यूटर में अब्दुल अहद रहमान 99, तृप्ती पाण्डेय 97, अस्तित्व त्रिपाठी 97, रितिका 98 ,अनुष्का शर्मा 97, अथर्व राना 97,श्रुति 95, अस्मित तिवारी 95,आमोली पाण्डेय 95, सोनाक्षी 94, आयूष पाण्डेय 94, आदित्य नारायण 94, मो. साद 93, पुष्कर शुक्ला 92, सौम्या पाल 91, आदित्य यादव 91, आरजू 90, सामाजिक विज्ञान में आयूष पाण्डेय 97, अनुष्का शर्मा 96, तृप्ती पाण्डेय 95, अब्दुल अहद रहमान 94,  अमोली 93, श्रुति शर्मा 92, मो. साद 90, यश यादव 90, हिन्दी में रितिका 96, तृप्ती पाण्डेय 95, अनुष्का शर्मा 94, अब्दुल अहद रहमान 94, मो. साद 93, अमोली 93,  श्रुति शर्मा 92, सौम्या पाल 92, ओम दूबे 91, आरजू 90, आदित्य यादव 90, अस्तित्व त्रिपाठी 90, विज्ञान में अस्तित्व त्रिपाठी 95, अब्दुल अहद रहमान 95, श्रुति शर्मा 95, तृप्ती पाण्डेय 95, आयूष कुमार पाण्डेय 95, अनुष्का 94, अंग्रेजी में अब्दुल अहद रहमान 90 प्राप्त किये। 
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका सीमा तिवारी प्रबंधक बद्रीनाथ तिवारी, तुषार तिवारी तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी द्विवेदी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे |

🕔आजम खान

14-05-2024-


अयोध्या। सी.बी.एस.ई. का परिणाम घोषित हुआ जिसमे डी.आर.एम. पब्लिक स्कूल कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। जिसमे अब्दुल अहद रहमान ने  93.80%  अंक प्राप्त कर विद्यालय...

Read Full Article
नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर समाजसेवी आरoकेo बगैड़िया ने दी बधाई

नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर समाजसेवी आरoकेo बगैड़िया ने दी बधाई919

👤14-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने उनके आवास पर पहुंच कर बुके देकर सम्मानित कर बधाई दिया। वही समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने बताया कि नगर निगम के महापौर का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मैं उनको बधाई देता हूं। जिस तरह से नगर निगम प्रशासन की तरफ से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलाव व लाइटिंग और साफ सफाई, व टेन्ट सिटी की सुविधा श्रद्धालु को दिया और अभी ग्रीष्म ऋतु में भी नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर वाटर कूलर लगाए गए और साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है मैं सभी नगर निगम प्रशासन व कर्मचारियों को बधाई देता हूं।

🕔आजम खान

14-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने उनके आवास पर पहुंच कर बुके देकर सम्मानित...

Read Full Article
नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर समाजसेवी आरoकेo बगैड़िया ने दी बधाई

नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर समाजसेवी आरoकेo बगैड़िया ने दी बधाई642

👤14-05-2024-

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने उनके आवास पर पहुंच कर बुके देकर सम्मानित कर बधाई दिया। वही समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने बताया कि नगर निगम के महापौर का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मैं उनको बधाई देता हूं। जिस तरह से नगर निगम प्रशासन की तरफ से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलाव व लाइटिंग और साफ सफाई, व टेन्ट सिटी की सुविधा श्रद्धालु को दिया और अभी ग्रीष्म ऋतु में भी नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर वाटर कूलर लगाए गए और साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है मैं सभी नगर निगम प्रशासन व कर्मचारियों को बधाई देता हूं।

🕔आजम खान

14-05-2024-


अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी का 1 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर समाज सेवी आरo केo बगैड़िया ने उनके आवास पर पहुंच कर बुके देकर सम्मानित...

Read Full Article
अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नीलम पटेल एवं रोजलीन मसीह को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नीलम पटेल एवं रोजलीन मसीह को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित580

👤12-05-2024-
औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा, खेल,शिक्षा, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित आधुनिक सेवाओं से लैस इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल पहुंचकर चिकित्सा सेवा मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु नीलम पटेल(लैब)एवं रोजलीन मसीह को बतौर संस्था प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि चिकित्सा सेवा मे नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जो की मरीजों की देखरेख मे हमेशा तत्पर रहती हैं और कहा कि संस्था आपकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए आपको सम्मानित करते हुए गौरान्वित महसूस करती है वहीं नीलम पटेल एवं रोजलीन मसीह ने समाजसेवी पी के तिवारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं कहा कि संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण है।

🕔असद हुसैन

12-05-2024-

औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी...

Read Full Article
छुट्टा सांड से टकराई एसयूवी, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

छुट्टा सांड से टकराई एसयूवी, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी896

👤12-05-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत गंगाराम का पुरवा के पास अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर एक एसयूवी वाहन छुट्टा सांड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ एसयूवी वाहन इनायतनगर से फैजाबाद की ओर जा रहा था। तभी बारुन चौराहे से 200 मीटर पहले गंगाराम का पुरवा के पास अचानक रास्ते में सांड आ जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसयूवी वाहन पर इनायतनगर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक व सिपाही बैठे थे जो दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने जेसीबी हाइड्रा मशीन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटवाकर यातायात को सुगम कराया।

🕔tanveer ahmad

12-05-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत गंगाराम का पुरवा के पास अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर एक एसयूवी वाहन छुट्टा सांड से टकराकर...

Read Full Article
स्टेशन पर रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान

स्टेशन पर रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान410

👤12-05-2024-

आगरा। अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गयी। मण्डल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशनुसार व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा के निर्देशन में सहायक जाणिज्य प्रबंधक वोरेंद्र सिंह आगरा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए अछनेरा रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली विभिन्‍न यात्री रेलगाड़ियों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना लुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों, रेल क्रॉसिंग करने वालों के विरुद्ध अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप जाँच के दौरान 110 बिना टिकट यात्रियों से 37500/रुपये अनाधिकृत यात्रा करने वाले 05 यात्रियों से 2000/रुपये तथा 10 यात्रियों से गंदगी फैलाने/ धूम्रपान करने के फलस्वरूप 1500/रुपये सहित कुल 125 यात्रियों से 41,000 /रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जाँच में आर. के सिंह सी.एम.आई टिकट चेकिंग लहरी राम मीना सी.टी.आई/एएफ, बलजीत सिंह सी.टी.आई, मोहम्मद गुलजार सी टी आई, एवं अन्य टिकट जाँच कर्मचारी मौजूद रहे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जाँच मण्डल में निरंतर कराई जा रही है अतः रेल यात्रा कर रहे यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाये।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-05-2024-


आगरा। अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गयी। मण्डल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशनुसार व वरिष्ठ मण्डल...

Read Full Article
अछनेरा पुलिस ने सब्जी मंडी चौराहे पर जाम को लेकर चलाया अतिक्रमण अभियान

अछनेरा पुलिस ने सब्जी मंडी चौराहे पर जाम को लेकर चलाया अतिक्रमण अभियान569

👤12-05-2024-

आगरा। कस्बा अछनेरा सब्जी मंडी चौराहा भरतपुर रोड़ सुबह से शाम तक धकेल लगाने वाले दुकानदारों से रोड़ घिरा रहता है। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार देखा जाता है सब्जी मंडी चौराहा के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सब्जी व ढकेल वालों को खड़ा करके अपनी जेब गर्म करते हैं और रोड़ से गुजरने वाले राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इसी को लेकर क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ रोड पर जाम लगाने वाले ठेल धकेल वालों के खिलाफ अभियान चला कर सब्जी मंडी चौराहा को जाम मुक्त कराकर रोड के किनारे बने मानक का पालन करने के लिए चेतावनी दी। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी की अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न करें। इस मौके पर एसआई आयुश,एसआई राहुल,एसआई सौवरन सिंह , कांस्टेबल अमित कुमार मौजूद थे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-05-2024-


आगरा। कस्बा अछनेरा सब्जी मंडी चौराहा भरतपुर रोड़ सुबह से शाम तक धकेल लगाने वाले दुकानदारों से रोड़ घिरा रहता है। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना...

Read Full Article
वेजुवान पक्षियों के लिए रखे जलपात्र , ग्रामीणों को किया जागरूक

वेजुवान पक्षियों के लिए रखे जलपात्र , ग्रामीणों को किया जागरूक 186

👤12-05-2024-

आगरा। क्षेत्र में जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पशुओं के साथ साथ पक्षी पानी के लिए बेहाल है। फतेहपुर सीकरी राजस्थान सीमा से सटे ग्राम पंचायत दाउदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पिंकी चौधरी व विद्यार्थियों ने एक नई  शुरुआत करते हुए बेजुवान पक्षियों चिड़िया, कबूतर,कौवा , गिलहरी आदि के लिए स्कूल व स्कूल के आस पास जलपात्र रखे,जिससे कि पक्षियों को पानी मिल सके। छात्र छात्राओं ने बताया कि कोई पक्षी पानी की वजह से ना मरे इसलिए ये प्रयास किया है। इंसानों की तरह पक्षियों में भी जान होती है हम सब की जिम्मेदारी है कि वेजुवान पक्षियों को बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें ,स्कूली छात्राओं की इस मुहिम की ग्रामीण बहुत ही सराहना कर रहे हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

12-05-2024-


आगरा। क्षेत्र में जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पशुओं के साथ साथ पक्षी पानी के लिए बेहाल है। फतेहपुर सीकरी राजस्थान सीमा से सटे ग्राम पंचायत दाउदपुर...

Read Full Article
बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिला लिया है - अखिलेश यादव

बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिला लिया है - अखिलेश यादव422

👤12-05-2024-

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन।

बाराबंकी 12 मई- 2024 का चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव है जिसमें एक तरफ वो लोग है। जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड़़़ रहे हैं जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव चरणों में आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा भाजपा के प्रति बढ़ता जा रहा है सातवें चरण के आते-आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा डबल इंजन की सरकार का एक इंजन पहले ही फेल हो चुका है दूसरा 20 मई को फेल हो जायेगा क्योंकि बाराबंकी का चुनाव जनता ने अपने हाथों में ले लिया है। 
उक्त उद्वगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जिला मुख्यालय के मौरंग मण्डी दशहराबाग में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये सभा की अध्यक्षता समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन क्रमशः समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया। 
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को जिताने की अपील विशाल जनसमुदाय से करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की दुशमन है इस सरकार ने अपने उघोगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया लेकिन किसान का कर्ज नहीं माफ किया हम समाजवादी इण्डिया गठबन्धन के लोग 4 जून के बाद इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही किसान का पूरा कर्ज माफ करंेगे हम किसानों की फसल का समर्थन मूल्य की गारण्टी देते है। भाजपा की सरकार नौजवानों की दुशमन सरकार है इनकी सरकार में 10 से जायदा पेपर लीक हो चुके हैं नौजवान मेहनत करता है परीक्षा देता है और जब घर आता है तो उसे पता चलता है कि पेपर लीक हो गया, पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया इस तरह लगभग 60 लाख नौजवान हैं जो पेपर लीक होने के कारण नौकरी से हाथ धो बैठे भाजपा सरकार ने आपकी नौकरी के साथ खिलवाड़ नहीं किया है आपका एक तिहाई जीवन बरबाद कर दिया है भाजपा ने सेना की नौकरी चार साल की अग्निवीर की भर्ती से कर दी जिससे किसी को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम आपको बताने आये हैं कि इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और सेना की स्थायी नौकरी की व्यवस्था करेंगे।  
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि करोना काल में लगी वैक्सीन से जनता को ब्रेन हैमरेज, हार्ट अटैक हो रहा है अब वैक्सीन वाले कह रहे हैं कि वैक्सीन वापस ले लेंगे तो जिनको वैक्सीन लग चुकी है उनसे वह कैसे वापस लेंगे भाजपा के लोग जनता की जान के पीछे पड़े हैं खाद की बोरी से पहले 5 किलो खाद चोरी हुयी अब 10 किलो खाद चोरी हो गयी समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाराबंकी की घरती ने हमेशा गंगा जमुनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है और इसकी कोख से ऐसे नेताओं ने जन्म लिया है जिनके दिखाये रास्ते पर हम समाजवादी लोग चलते हैं बाबा साहब का संविधान हमारी पूंजी है मैं दलित समाज से यह कहना चाहता हूँ की बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहब के संविधान को खत्म करने वालों से हाथ मिला लिया है और हम समाजवादी कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान को बचाने की लड़ाई लड रहे हैं पांचवे चरण के चुनाव में आप भाजपा को सबक सिखायेंगे और सातवें चरण के चुनाव तक देश की जनता इन्हें सबक सिखायेगी बाराबंकी के 20 मई के चुनाव में आपको हाथ के पंजे का निशान का बटन दबाकर तनुज पुनिया को जिताना है। 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबन्घन का नेतृत्व कर रहे हैं उनका मै ह्रदय की गहराइयों से स्वागत करता हूँ इण्डिया गठबन्धन का उद्देश्य देश को बचाना है देश के संविधान और लोकतन्त्र को बचाना है परिवर्तन की आंधी है प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है कि अब देश से भाजपा की सरकार हटाना है मैं बधाई देना चाहता हूँ अखिलेश यादव को जिनके आगमन पर जो जन सैलाब आज उमड़ा है उसने साबित कर दिया है कि बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं और 4 जून के बाद दिल्ली में एक मजबूत इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनने जा रही है। 
इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने देवा महादेवा की धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक अखिलेश यादव का स्वागत करते हुये कहा कि बाराबंकी की धरती स्व0 राम सेवक यादव, बाबू बेनी प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र नाथ अवस्थी पुत्तू अवस्थी की राजनैतिक कर्मभूमि रही है और इन्हीं से प्रेरणा लेकर मेरे पिता श्री पी0एल0 पुनिया जी ने एैतिहासिक कार्य किये हैं मा0 अखिलेश जी जब मुख्यमंत्री थे तब देवा रोड का ओवर ब्रिज बना जिसमें प्रदेश सरकार का पूरा पैसा आपने दिया, ट्रामा सेन्टर केन्द्र में मंजूर हुआ जिसकी बिल्डिंग आपके सहयोग से बनी लेकिन आज तक उसमें न तो डाक्टर भाजपा सरकार तैनात कर पायी और न ही ट्रामा सेन्टर शुरू हुआ उसमें आज भी एमरजेन्सी चल रही है किन्तूर में आई0टी0आई0 की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन न तो प्रवेश हो रहा है न कक्षायें चल रही हैं भाजपा के पिछले 10 वर्षों की सरकार में जो बड़े कार्य होने चाहिये थे वह बन्द पड़े हैं भाजपा सरकार में संसदीय क्षेत्र में जो विकास का अकाल पड़ा था उसे पूरा करने का यह समय है और वह विकास का पहिया तभी चलेगा जब आपका इण्डिया गठबन्धन का सांसद होगा और आपकी सरकार होगी। 
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया, रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम, विधायक धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव, गौरव रावत, पूर्व मंत्री विधायक फरीद महफूज किद्वई, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व विधायक राजेश यादव राजू, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामगोपाल रावत, सरवर अली खां, अरविन्द यादव, राजलक्ष्मी वर्मा, चेयरमैन रेहान कामिल, चौधरी अदनान, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, चेयरमैन प्रति0 अयाज खां, वीरेन्द्र प्रधान, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी सुरेन्द्र सिंह वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया तथा चेयरमैन नगरपालिका बाराबंकी शीला सिंह वर्मा, कुसुम लता रावत, पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद, जिला पंचायत धर्मेन्द्र यादव,सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू सहित हजारों हजार इण्डिया गठबन्धन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔tanveer ahmad

12-05-2024-


बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन।

बाराबंकी 12 मई- 2024 का चुनाव देश और आपके भविष्य का चुनाव है जिसमें एक तरफ वो लोग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article