Back to homepage

Latest News

विश्व हिन्दू परिषद का दावा, हमारे मॉडल पर ही बनेगा राम मंदिर

विश्व हिन्दू परिषद का दावा, हमारे मॉडल पर ही बनेगा राम मंदिर915

👤13-01-2020-
विश्व हिन्दू परिषद का दावा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर उनके ही मॉडल पर बनेगा। विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने माघ मेला स्थित शिविर में मंत्रोच्चार के बीच राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का अनावरण करने के बाद कहा कि जिस मॉडल को 1989 में कुंभ के दौरान प्रयाग में रखा गया था उसी मॉडल का यह स्वरूप है।इसी मॉडल के आधार पर भव्य मंदिर बनना है, उसे परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए। मॉडल बदलना आसान काम नहीं है। 15 साल में इतने पत्थर तराशे गए हैं। नए मॉडल के लिए पत्थर तराशने में 20 साल लगेंगे। नए मॉडल की बात करने का अर्थ है कि अगली पीढ़ी तक भी मंदिर का न बनना। यही मॉडल बहुत बड़ा व उपयुक्त है।उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मॉडल हम किसी न किसी रूप में हर साल लगाते हैं। प्रत्यक्ष मंदिर बन जाएगा तो भविष्य में इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन बड़ी खुशी की बात है कि 490 साल की लड़ाई के बाद इतिहास की गलती सुधार दी गई है। मॉडल के साथ ही एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें भारत के आध्यात्मिक जगत के महापुरुषों की जीवनयात्रा और 25-30 वाक्य लगाए गए हैं। 268 फीट लंबा और 128 फीट ऊंचा मंदिर
मेले में राम मंदिर का जो मॉडल रखा गया है उसके अनुसार मंदिर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 268.5 फीट, 140 फीट और 128 फीट है। मंदिर में 212 स्तंभ और प्रत्येक स्तंभ में 16 मूर्तियां होंगी। पहली मंजिल में 106 स्तंभ व ऊंचाई 16.5 फीट, दूसरी मंजिल में भी 106 स्तंभ और ऊंजाई 14.5 फीट होगी। मंदिर का मॉडल सीतापुर के धीरेन्द्र शुक्ला मोनू ने तैयार किया है। इसे राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज को भेंट किया गया था। 
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-
विश्व हिन्दू परिषद का दावा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर उनके ही मॉडल पर बनेगा। विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने माघ मेला स्थित शिविर में मंत्रोच्चार...

Read Full Article
CLAT 2020: 50% अंक वाले भी पीजी कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन

CLAT 2020: 50% अंक वाले भी पीजी कोर्स के लिए कर सकेंगे आवेदन175

👤13-01-2020-
संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-2020) के एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में बदलाव किया गया है। इसके तहत 50 फीसदी अंक से एलएलबी उत्तीर्ण विद्यार्थी भी अब आवेदन कर सकेंगे। साथ ही राष्ट्रीय विधि विवि कंसोर्टियम ने एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट के पहले प्रश्नपत्र में 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य कर दिया है। राष्ट्रीय विधि विवि कंसोर्टियम ने क्लैट-2020 के लिए काफी बदलाव किए हैं। उसने जहां एक ओर प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला किया, तो वहीं दूसरी ओर प्रश्न पत्र के स्वरूप में व्यापक परिवर्तन किया गया है।वस्तुनिष्ठ होगी क्वालिफाइंग 
जनरल बॉडी की 6 जनवरी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट का पहले प्रश्न पत्र (वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र) को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए विद्यार्थी को 40 फीसदी अंक लाना होगा। इसके बाद ही दूसरे प्रश्न पत्र (वर्णनात्मक प्रश्न पत्र) का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर मेरिट मनाई जाएगी।
 
5 फीसदी अंक की कटौती 
अभी तक एलएलएम में दाखिले के लिए एलएलबी 55 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य था। अब इसमें 5 फीसदी अंक की कटौती कर दी गई है। इसके अनुसार एलएलबी में 50 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी भी एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट में बैठ सकते हैं। एससीएसटी विद्यार्थियों के लिए 45 फीसदी अंक एलएलबी में होना जरूरी है। 
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-
संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट-2020) के एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में बदलाव किया गया है। इसके तहत 50 फीसदी अंक से एलएलबी...

Read Full Article
किसानों को 3000 रुपये प्रतिमाह देगी उत्तर प्रदेश सरकार

किसानों को 3000 रुपये प्रतिमाह देगी उत्तर प्रदेश सरकार977

👤13-01-2020-
गंगा किनारे औद्यानिक खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार प्रतिमाह 3000 रुपये देगी। उद्यान विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें प्रदेश में गंगा नदी के किनारे के क्षेत्रों में नमामि गंगे औद्यानिक विकास योजना शुरू करने की वकालत की गई है। कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए विभाग ने सरकार से 144.30 करोड़ रुपये की मांग की है। जिससे किसानों व बागवानों को उद्यान लगाने या औद्यानिक खेती करने के लिए अगले तीन सालों तक प्रतिमाह 3000 प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है।सूत्रों का कहना है कि सरकार के इस प्राथमिकता वाले कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए उद्यान विभाग की कार्ययोजना को वित्त के पास भेज दिया गया है ताकि नमामि गंगे कार्यक्रम के दौरान ही घोषणाएं की जा सके। योजना में इस बात का भी प्रावधान किया गया है कि इसे अगले पांच सालों तक लगातार चलाया जाएगा। इसे प्रदेश में गंगा किनारे के सभी 26 जिलों में कुल 12000 हेक्टेयर क्षेत्र में लागू किया जाएगा। जिसके तहत नए उद्यान या बागान लगाए जाएंगे।सभी 26 जिलों में गंगा के तटवर्ती गांवों में कुल 78 गंगा नर्सरियां भी विकसित की जाएंगी। जहां प्रदेश के अलग-अलग कृषि जलवायु क्षेत्र के अनुसार फलदार व शोभाकार के अलावा छायादार वृक्षों के पौधे तैयार किए जाएंगे। ये ऐसे-ऐसे किस्मों के पौधे होंगे जो पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाते हैं।50 फीसदी अनुदान की है व्यवस्था
कार्ययोजना के तहत स्थापित होने वाली \'गंगा नर्सरी\' के लिए 50 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार से 15 लाख रुपये में स्थापित होने वाली गंगा नर्सरी के लिए 7.50 लाख रुपये किसान या बागवान को अनुदान के रूप में प्राप्त होगा।पूरब से पश्चिम तक गंगा किनारे संचालित होगी योजना
नमामि गंगे यात्रा के तहत पड़ने वाले 26 जिलों के 1026 ग्राम पंचायत तथा 1638 राजस्व ग्रामों में उद्यान विभाग की योजना क्रियान्वित की जाएगी, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 तक प्रभावी रहेगी। इसमें कृषि जलवायु क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पौधों अथवा बीजों के किस्मों का चयन किया जाएगा। लगाए जाने वाली नर्सरियां पूरी तरह से आर्गेनिक होंगी।
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-
गंगा किनारे औद्यानिक खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार प्रतिमाह 3000 रुपये देगी। उद्यान विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें प्रदेश में गंगा नदी के किनारे...

Read Full Article
CAA पर विपक्षी दलों की बैठक में नहीं शामिल होंगी मायावती, कांग्रेस पर साधा निशाना

CAA पर विपक्षी दलों की बैठक में नहीं शामिल होंगी मायावती, कांग्रेस पर साधा निशाना617

👤13-01-2020-नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों के बीच साझा रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने समान विचारधारा वाली सभी विपक्षी पार्टियों को सोमवार को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है। आज दोपहर दो बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी, जिसमें नागरिकता कानून, जेएनयू हिंसा और देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। मगर उससे पहले कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी एकता की कवायद को बड़ा झटका लगा है। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल नहीं होंगी। \r\nमायावती ने इसको लेकर सोमवार सुबह ट्वीट में अपनी तथा अपनी पार्टी की राय स्पष्ट कर दी है। मायावती ने लिखा है कि राजस्थान कांग्रेसी सरकार को बीएसपी का बाहर से समर्थन दिये जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहां बीएसपी के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतयाः विश्वासघाती है। ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा। इसलिए बीएसपी इनकी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। एक अन्य ट्विट में उन्होंने लिखा कि वैसे भी बसपा सीएए/एनआरसी आदि के विरोध में है। केन्द्र सरकार से पुनः अपील है कि वह इस विभाजनकारी व असंवैधानिक कानून को वापिस ले। साथ ही, जेएनयू व अन्य शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों का राजनीतिकरण करना यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों के बीच साझा रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने समान विचारधारा वाली सभी विपक्षी पार्टियों को सोमवार को एक बैठक के लिए आमंत्रित...

Read Full Article
यूपी कैबिनेट बैठक : योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगाई मुहर

यूपी कैबिनेट बैठक : योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगाई मुहर142

👤13-01-2020-
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव हो गया है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर की तैनाती के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।बता दें कि दोनों जिलों में पिछले कुछ दिनों से एसएसपी का पद खाली रखा गया है। पिछले दिनों गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया था, जबकि लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद के एसएसपी पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया था। आईपीएस एसोसिएशन की तरफ से लंब समय से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मांग होती रही, लेकिन आईएएस संवर्ग के विरोध के कारण यह लागू नहीं हो पा रही थी।इस कारण भी नाराज हैं आईएएस
वैसे तो यूपी आईएएस एसोसिएशन अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है लेकिन अंदरखाने नाराजगी बहुत है। वे मौजूदा समय में जिम्मेदार पदों पर तैनात आईएएस अफसरों पर भी निशाना साध रहे हैं। आईएएस संवर्ग से जुड़े एक ट्वीट में इस मुद्दे पर भी सवाल उठाया गया है कि प्रदेश में चार महीने से नियमित मुख्य सचिव नहीं है। वे यह भी कह रहे हैं कि आईएएस के दो बैच का \'अपेक्स प्रमोशन\' नहीं हुआ है। आईएएस वीक अभी तक नहीं हुआ है।
🕔tanveer ahmad

13-01-2020-
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव हो गया है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर की तैनाती...

Read Full Article
नए सुखोई-30 दस्ते से बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत

नए सुखोई-30 दस्ते से बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत502

👤12-01-2020-वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार (11 जनवरी) को बताया कि तमिलनाडु के थंजावुर में सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने में माहिर एक नया दस्ता तैयार किया जा रहा है। यह दस्ता भारतीय वायुसेना की संचलात्मक शक्ति में भारी इजाफा करेगा।बकौल भदौरिया, ‘थंजावुर में हम एक नया सुखोई-30 दस्ता बना रहे हैं, जिसकी मुख्यत: नौसैनिक अभियानों में भूमिका रहेगी। यह दस्ता वायुसेना की दक्षिणी कमान का हिस्सा होगा। संचलात्मक क्षमता के लिहाज से इससे भारतीय वायुसेना की ताकत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।वहीं दूसरी ओर, आईएनएस विक्रमादित्य पर तेजस लडा़कू विमान की लैंडिंग के साथ ही भारत जंगी जहाज पर उतरने में सक्षम विमान तैयार करने वाला दुनिया का छठा देश बन गया है। उससे पहले अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन यह उपलब्धि दर्ज कर चुके हैं। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि  डीआरडीओ के बनाए एलसीए तेजस की आईएनएस विक्रमादित्य पर पहली लैंडिंग के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। यह लैंडिंग भारतीय लड़ाकू विमान विकास कार्यक्रम के इतिहास में शानदार घटना है।एकल इंजन वाला तेजस जल्द सेवानिवृत्त हो रहे मिग-21 की जगह लेगा। बढ़े हादसों के चलते मिग-21 उड़ते ताबूत कहलाने लगे हैं। फ्रांस से मिले राफेल और रूस के सहयोग से निर्मित सुखोई सू-30 एमकेआई के साथ तेजस भारतीय वायुसेना की ताकत बनेगा।
🕔 एजेंसी

12-01-2020-वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार (11 जनवरी) को बताया कि तमिलनाडु के थंजावुर में सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने में माहिर एक नया दस्ता तैयार किया जा रहा है। यह दस्ता भारतीय...

Read Full Article
महीने में तीन बार नहाता था पति, नहीं करता था ब्रश; तलाक पर अड़ी महिला

महीने में तीन बार नहाता था पति, नहीं करता था ब्रश; तलाक पर अड़ी महिला678

👤12-01-2020-
बिहार महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है, जिससे आयोग के लोग भी हैरान हैं। राज्य के वैशाली जिले की एक महिला अपने पति के साथ केवल इसलिए नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह प्रतिदिन स्नान और ब्रश नहीं करता है। महिला आयोग ने इस मामले में दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया है।यह मामला बिहार के वैशाली जिले के नयागांव की रहने वाली 20 वर्षीय महिला सोनी देवी का है। सोनी देवी ने अपने पति के रोज नहीं नहाने, ब्रश नहीं करने और शेविंग नहीं करने से परेशान होकर महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया। महिला ने कहा कि उनके पति का बर्ताव भी ठीक नहीं था।राज्य महिला आयोग ने सोनी देवी की शिकायत पर उसके पति मनीष राम (23) को अपनी आदतें सुधारने के लिए दो महीने का वक्त दिया है। अगर मनीष अपनी आदतें बदलने में असमर्थ रहता है तो महिला आयोग उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने शनिवार को बताया कि नयागांव की रहने वाली सोनी ने अपने पति से तलाक दिलाने के लिए गुहार लगाई थी।सोनी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को महिला आयोग के कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसका विवाह मनीष से वर्ष 2017 में हुआ था। मनीष पलंबर का काम करता है। सोनी का कहना है, “पति के शरीर से बदबू आती है, क्योंकि वह न तो ब्रश करता है और न ही स्नान करता है। 10-12 दिनों के बाद स्नान करता है। एक पति के रूप में उसका व्यवहार भी अच्छा नहीं है।”सोनी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है। वह किसी हाल में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। उसने आयोग से अपने पति से मुक्ति दिलाने की मांग की है। सोनी अपने मायके द्वारा दिए गए सामान को भी वापस चाहती है। आयोग ने इस शिकायत पर उसके पति को सुधरने के लिए दो महीने का समय दिया है। दिलमणि मिश्रा ने बताया कि मनीष ने सुधरने का वादा करते हुए आयोग के सामने अपनी पत्नी का विश्वास जीतने की कोशिश करने की बात कही है।
🕔 एजेंसी

12-01-2020-
बिहार महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है, जिससे आयोग के लोग भी हैरान हैं। राज्य के वैशाली जिले की एक महिला अपने पति के साथ केवल इसलिए नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह...

Read Full Article
बिना मतलब धारा 144 लागू रखना नागरिक स्वतंत्रता पर प्रहार: अखिलेश

बिना मतलब धारा 144 लागू रखना नागरिक स्वतंत्रता पर प्रहार: अखिलेश412

👤12-01-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिना मतलब धारा 144 को लागू रखना नागरिक स्वतंत्रता पर प्रहार करना है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा के छात्र नेता शहीद स्थल काकोरी से जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेंगे।अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ किया है कि सीआरपीसी की धारा 144 का लगातार इस्तेमाल गलत है। विरोधी सुरों को बेमियादी समय तक दबाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता है। भाजपा सरकार धारा 144 का दुरूपयोग विपक्ष के कार्यक्रमों से डर कर उन्हें रोकने के लिए कर रही है। वरना क्या कारण है कि शुक्रवार को भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में रैली निकाली जिसमें धारा 144 और ट्रैफिक कानून की खुले आम धज्जी उड़ाई गई।मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा के छात्र नेता शहीद स्थल काकोरी से जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेंगे। प्रातः 10 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल इसे झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। जनेश्वर मिश्र पार्क में लगभग 2 बजे पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन और वह स्वयं अभिनंदन करेंगे।
🕔tanveer ahmad

12-01-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिना मतलब धारा 144 को लागू रखना नागरिक स्वतंत्रता पर प्रहार करना है। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सपा के छात्र...

Read Full Article
आगरा सेक्स रैकेटः रशियन ही नहीं कॉलेज गर्ल्स भी सप्लाई करता था भीमा, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

आगरा सेक्स रैकेटः रशियन ही नहीं कॉलेज गर्ल्स भी सप्लाई करता था भीमा, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत910

👤12-01-2020-
350 ग्राम नशीला पदार्थ रखने में जेल गए भीमा उर्फ सुरेंद्र सिंह का असली धंधा देह व्यापार है। पुलिस की मानें तो ताजनगरी में वह सबसे बड़ा युवतियों का सप्लायर है। ऑन डिमांड वह युवतियां सप्लाई किया करता था। घरेलू महिला, रशियन से लेकर उसके संपर्क में कॉलेज गर्ल्स भी थीं। वे उन्हें भी डिमांड पर ग्राहकों के पास भेजता था।इंस्पेक्टर ताजगंज अनुज कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले भीमा एक सितारा होटल में बार टेंडर था। उसने देखा कि होटल में आने वाले ग्राहक युवतियां भी मांगते हैं। होटल के कुछ कर्मचारी उनके लिए युवतियां उपलब्ध कराते हैं। वे जिन लोगों के संपर्क में थे भीमा ने भी उनसे संबंध बना लिए। सबसे पहले वह आगरा की एक चर्चित महिला के संपर्क में आया। वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त है। एक बार उस पर शिकंजा कसा गया था। पुलिस में खलबली मच गई थी। कई लोग फंस गए थे। भीमा ने अपने अवैध धंधे की शुरूआत उसी महिला के साथ की। धीरे-धीरे वह दिल्ली के एजेंट के संपर्क में आ गया। एस्कॉट सर्विस के लिए अपना नंबर इंटरनेट पर अपलोड करा दिया। उसके पास फोन आने लगे। वह युवतियां सप्लाई करने लगा। धीरे-धीरे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंग्लूरू के एजेंट भी उसके संपर्क में आ गए।पुलिस की मानें तो भीमा ऑन इंडिया स्तर का सप्लायर है। उसके मोबाइल में 1000 से अधिक युवतियों के अश्लील फोटो मिले हैं। 500 से अधिक फोटोग्राफ विदेशी युवतियों के हैं। आगरा में वह कई रसूखदार लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने भीमा से यह जानने का प्रयास किया कि उसने इस अवैध धंधे से कितने रुपये कमाए हैं। आखिर तक उसने जुबान नहीं खोली। भीमा ने पुलिस को बताया कि आगरा में ऐसा कोई सितारा होटल नहीं है जहां युवतियां नहीं जाती। होटलों में ग्राहकों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। बड़े-बड़े आयोजन के समय उसके पास पचास से सौ युवतियों तक की डिमांड आती है। इन युवतियों को वह होटलों में भेजता है। न्यू ईयर ईव पर ही उसने 100 से अधिक युवतियों को होटलों में सप्लाई किया था। युवतियों के नाम से रहती है बुकिंगभीमा ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से हाईप्रोफाइल युवतियां भी ऑन डिमांड आती हैं। इन युवतियों के लिए सितारा होटलों में कमरे बुक कराए जाते हैं। बुकिंग इनके नाम से ही होती है। ग्राहकों की बुकिंग भी उनके नाम से उसी होटल में होती है। रात को युवतियां ग्राहकों के कमरे में पहुंच जाती हैं। पुलिस चाहकर भी यह साबित नहीं कर सकती है कि युवतियां देह व्यापार में लिप्त हैं। युवतियां अपने कमरे में अकेले ही रुकती हैं। ग्राहकों के कमरे में रात को उस समय जाती हैं जब होटल में चहल-पहल कम हो जाती है। सुबह होने से पहले अपने कमरे में लौट आती हैं।
🕔 एजेंसी

12-01-2020-
350 ग्राम नशीला पदार्थ रखने में जेल गए भीमा उर्फ सुरेंद्र सिंह का असली धंधा देह व्यापार है। पुलिस की मानें तो ताजनगरी में वह सबसे बड़ा युवतियों का सप्लायर है। ऑन डिमांड वह...

Read Full Article
आगरा सेक्स रैकेटः रशियन ही नहीं कॉलेज गर्ल्स भी सप्लाई करता था भीमा, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

आगरा सेक्स रैकेटः रशियन ही नहीं कॉलेज गर्ल्स भी सप्लाई करता था भीमा, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत574

👤12-01-2020-
350 ग्राम नशीला पदार्थ रखने में जेल गए भीमा उर्फ सुरेंद्र सिंह का असली धंधा देह व्यापार है। पुलिस की मानें तो ताजनगरी में वह सबसे बड़ा युवतियों का सप्लायर है। ऑन डिमांड वह युवतियां सप्लाई किया करता था। घरेलू महिला, रशियन से लेकर उसके संपर्क में कॉलेज गर्ल्स भी थीं। वे उन्हें भी डिमांड पर ग्राहकों के पास भेजता था।इंस्पेक्टर ताजगंज अनुज कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले भीमा एक सितारा होटल में बार टेंडर था। उसने देखा कि होटल में आने वाले ग्राहक युवतियां भी मांगते हैं। होटल के कुछ कर्मचारी उनके लिए युवतियां उपलब्ध कराते हैं। वे जिन लोगों के संपर्क में थे भीमा ने भी उनसे संबंध बना लिए। सबसे पहले वह आगरा की एक चर्चित महिला के संपर्क में आया। वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त है। एक बार उस पर शिकंजा कसा गया था। पुलिस में खलबली मच गई थी। कई लोग फंस गए थे। भीमा ने अपने अवैध धंधे की शुरूआत उसी महिला के साथ की। धीरे-धीरे वह दिल्ली के एजेंट के संपर्क में आ गया। एस्कॉट सर्विस के लिए अपना नंबर इंटरनेट पर अपलोड करा दिया। उसके पास फोन आने लगे। वह युवतियां सप्लाई करने लगा। धीरे-धीरे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंग्लूरू के एजेंट भी उसके संपर्क में आ गए।पुलिस की मानें तो भीमा ऑन इंडिया स्तर का सप्लायर है। उसके मोबाइल में 1000 से अधिक युवतियों के अश्लील फोटो मिले हैं। 500 से अधिक फोटोग्राफ विदेशी युवतियों के हैं। आगरा में वह कई रसूखदार लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने भीमा से यह जानने का प्रयास किया कि उसने इस अवैध धंधे से कितने रुपये कमाए हैं। आखिर तक उसने जुबान नहीं खोली। भीमा ने पुलिस को बताया कि आगरा में ऐसा कोई सितारा होटल नहीं है जहां युवतियां नहीं जाती। होटलों में ग्राहकों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। बड़े-बड़े आयोजन के समय उसके पास पचास से सौ युवतियों तक की डिमांड आती है। इन युवतियों को वह होटलों में भेजता है। न्यू ईयर ईव पर ही उसने 100 से अधिक युवतियों को होटलों में सप्लाई किया था। युवतियों के नाम से रहती है बुकिंगभीमा ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से हाईप्रोफाइल युवतियां भी ऑन डिमांड आती हैं। इन युवतियों के लिए सितारा होटलों में कमरे बुक कराए जाते हैं। बुकिंग इनके नाम से ही होती है। ग्राहकों की बुकिंग भी उनके नाम से उसी होटल में होती है। रात को युवतियां ग्राहकों के कमरे में पहुंच जाती हैं। पुलिस चाहकर भी यह साबित नहीं कर सकती है कि युवतियां देह व्यापार में लिप्त हैं। युवतियां अपने कमरे में अकेले ही रुकती हैं। ग्राहकों के कमरे में रात को उस समय जाती हैं जब होटल में चहल-पहल कम हो जाती है। सुबह होने से पहले अपने कमरे में लौट आती हैं।
🕔 एजेंसी

12-01-2020-
350 ग्राम नशीला पदार्थ रखने में जेल गए भीमा उर्फ सुरेंद्र सिंह का असली धंधा देह व्यापार है। पुलिस की मानें तो ताजनगरी में वह सबसे बड़ा युवतियों का सप्लायर है। ऑन डिमांड वह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article