Back to homepage

Latest News

सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे, जाना सेहत का हालचाल

सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे, जाना सेहत का हालचाल298

👤30-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थिति उनके निवास स्थल पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल भी मौजूद थे। आपको बात दें कि एक बार पहले भी योगी आदित्यनाथ अचानक मुलायम सिंह का हालचाल लेने के लिए उनके निवास स्थल पहुंच गए थे। इस मुलाकात के दौरान दीवाली गिफ्ट भभी एक दूसरे को दिए गए। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका है। इस मुलाकात के दौरान अखिलश यादव मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि 10 जून 2019 को भी योगी आदित्यनाथन ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हालचाल लिया था और उनके शीघ्र पूर्णतय स्वस्थ होने की कामना की थी। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की थी। योगी आदित्यनाथ बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ व मुलायम व अखिलेश की मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव भी पहुंच गए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी अखिलेश यादव के बच्चों से मिले थे और स्नेहवश उनके साथ भी फोटो खिंचवाई थी। इससे पहले मुलायम ने फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया था। 
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थिति उनके निवास स्थल पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल भी मौजूद थे। आपको...

Read Full Article
अयोध्या : बड़ा रेल हादसा टला, बेपटरी होने से बची सियालदह एक्सप्रेस

अयोध्या : बड़ा रेल हादसा टला, बेपटरी होने से बची सियालदह एक्सप्रेस 113

👤30-10-2019-फैजाबाद- लखनऊ रेल मार्ग पर सालारपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 123 के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। किसी शरारती तत्व ने रेल लाइन की 70 पेन्ड्रोल गायब कर दी। इसकी सूचना ग्रामीण देशराज ने डायल 100 पर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने जीआरपी फैजाबाद को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने तत्काल रेल के अधिकारियों को जानकारी दी।  स्वयं जीआरपी थानाध्यक्ष सूबेदार यादव मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में स्टेशन मास्टर सालारपुर तरुन पाण्डेय को मैमो के जरिए दी गई। उस समय सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन उधर से गुजरने वाली थी। ट्रेन को तत्काल गेट से पहले ही रुकवाने की व्यवस्था की गई।स्टेशन मास्टर ने पीडब्ल्यूआई सोहावल अखिलेश गुप्ता को इसकी सूचना दी। पीडब्ल्यूआई सूचना मिलने के बाद रेल कर्मचारियों की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां रेल लाइन से गायब की गई पेन्ड्रोल को दोबारा लगवाया। इस बीच सिंयालदह एक्सप्रेस टे्रन मौके पर लगभग डेढ़ घंटा खड़ी रही। सुबह नौ बजे के बाद लाइन को फिटनेस देने के साथ  टे्रन को रवाना किया गया। समय से मिली इस सूचना ने एक बडे़ रेल हादसे को होने से बचा लिया। किन्तु इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों की आशंका है कि इसमें साजिश भी हो सकती है। घटना को लेकर रेल के अधिकारी अलग-अलग बयान बाजी करने में लगे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष तो पूरी घटना पर पर्दा डालते नजर आए। उनका कहना है कि दो-तीन पेन्ड्रोल ढीली हो गयी थी। उसे रेल कर्मचारियों ने ठोंक कर ठीक कर दिया। उधर, स्टेशन मास्टर सालारपुर को मिले मैमो में साफ कहा गया है कि 60 से 70 पेंड्रोल गायब पायी गई हैं। स्टेशन मास्टर ने इसे स्वीकार भी किया है। जबकि रेल के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारी कुछ अलग ही बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि 16 से 18 पेंड्रोल निकाल ली गई थी। यह गांव के बच्चों का काम हो सकता है।पीडब्ल्यूआई अखिलेश गुप्ता तो यह भी मानने के लिए तैयार नही हैं कि पेन्ड्रोल के निकलने से रेल हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह गांव के बच्चों की शरारत है। रेल विभाग के अधिकारी कुछ भी कहें किन्तु यह एक बड़ी साजिश साबित हो सकती है। जिस पर रेल सुरक्षा के जिम्मेदार पर्दा डालने में लगे हैं।साजिश साबित हो सकती है। जिस पर रेल सुरक्षा के जिम्मेदार पर्दा डालने में लगे हैं।  
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-फैजाबाद- लखनऊ रेल मार्ग पर सालारपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 123 के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। किसी शरारती तत्व ने रेल लाइन की 70 पेन्ड्रोल गायब कर दी। इसकी...

Read Full Article
 बीज की दुकान में निकला अजगर, मची भगदड़

बीज की दुकान में निकला अजगर, मची भगदड़563

👤30-10-2019-बहराइच जिले में एक बीज की दुकान पर मंगलवार की देर रात अजगर दिखाई पड़ा। उसकी फुफकार सुनकर श्रमिकों में भगदड़ मच गई । कारोबारी ने रेंज कार्यालय पर जानकारी दी। वन महकमे की टीम न पहुंचने पर कारोबारी ने खुद उसे काबू में करके बाबागंज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस टीम ने अजगर को रुपईडीहा रेंज जंगल में छोड़ दिया।रुपईडीहा थाने का बरगदहा गांव बहराइच वन प्रभाग की रुपईडीहा रेंज में आता है। बिजलीपुर निवासी शिब्बू सिंह की बरगदहा गांव में खाद व बीज की दुकान है।मंगलवार की देर रात वह दुकान में बीज के बोरे रखवा रहे थे। इसी दौरान अजगर सांप की फुफकार से मौके पर मौजूद श्रमिकों अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई। देखते-देखते काफी लोग इकट्ठा हो गए। कारोबारी ने रेंज कार्यालय को फोन कर अजगर निकलने की जानकारी दी। सूचना मिलने के काफी देर बाद तक वन महकमे की टीम नहीं पहुंची। जिससे कारोबारी ने स्वयं कोशिश कर अजगर को सूटकेस में काबू किया। उसे बाबागंज पुलिस चौकी पर पर सौंपा गया। अजगर की लंबाई लगभग 6 फुट होगी। चौकी इंचार्ज सोमपाल गंगवार ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल मे छोड़वा दिया।
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-बहराइच जिले में एक बीज की दुकान पर मंगलवार की देर रात अजगर दिखाई पड़ा। उसकी फुफकार सुनकर श्रमिकों में भगदड़ मच गई । कारोबारी ने रेंज कार्यालय पर जानकारी दी। वन महकमे की टीम...

Read Full Article
अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम

अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम77

👤30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय पदाधिकारियों को जिलों पर होने वाले प्रवास फिलहाल रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही 17 नवम्बर से लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में  तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले एकल विद्यालय कुंभ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में आरएएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत को रहना था। वहीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने भी सारे कार्यक्रम फिलहाल के टाल दिए हैं।    इसी तरह हरिद्वार में बुधवार से लेकर 4 नवंबर तक देश भर के सभी अनुशांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की होने वाली बैठक को भी स्थागित कर दिया गया है।  इसमें भी संघ प्रमुख मोहन भागवत, भइया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोल समेत अनेक अखिल भारतीय पदाधिकारियों को मौजूद रहना था। इसमें भाजपा के भी संगठन मंत्रियों को रहना था। संघ प्रमुख उन्हें संगठन और सरकार के समांजस्य और देश में संघ के अनेक मुद्दों के बारे में चर्चा करने वाले थे। उदयपुर में 17 नवम्बर को प्रांतीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत को रहना था। यह भी कार्यक्रम अब नहीं होगा। संघ इस तरह की बैठक प्रत्येक पांच वर्ष में करता है। इससे पहले अयोध्या में चार नवंबर से आयोजित दुर्गा वाहिनी शिविर को भी स्थागित किया जा चुका है। संघ के सूत्रों का कहना है कि संघ अयोध्या मुद्दे को लेकर सावधानी बरत रहा है। उसका मानना है कि फैसले के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे एक महीने के कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर विश्व हिन्दू परिषद पहले ही अपने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हित चिन्तक कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए टाल चुका है। विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने यह खुद माना है कि उनके संगठन के निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।  
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय...

Read Full Article
उन्नाव रेपकांडः विधायक कुलदीप सेंगर को 72 घंटे की पेरोल

उन्नाव रेपकांडः विधायक कुलदीप सेंगर को 72 घंटे की पेरोल786

👤28-10-2019-बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद सेंगर की 72 घंटे की पेरोल मंजूर कर ली गई है। लखनऊ निवासी वकील सत्येन्द्र सिंह ने पेरोल के लिए रविवार को तीस हजारी कोर्ट में आवेदन किया।छुट्टी होने से स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश ने अंतिम संस्कार के लिए आरोपित विधायक व उनके छोटे भाई की पेरोल मंजूर कर ली। कुलदीप के भाई मनोज सिंह सेंगर की दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में मौत हो गई।
शव लेकर परिजन उन्नाव रवानाविधायक सेंगर के भाई भी रेप कांड में आरोपित थे। कभी-कभी वह दिल्ली के साईंधाम आश्रम जाया करते थे। कुछ दिन पहले आश्रम गए थे। शनिवार देर रात उन्हें हार्टअटैक पड़ा।दो बजे रात में तबीयत बिगड़ने पर मनोज को अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने से उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज दिल्ली में रहकर कुलदीप व छोटे भाई अतुल सिंह के मुकदमों की पैरवी कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक दिल्ली से उनका शव उन्नाव लाया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद सेंगर की 72 घंटे की पेरोल मंजूर कर ली गई है। लखनऊ निवासी...

Read Full Article
ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा

ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा257

👤28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही खानपान का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। गुणवत्ता खराब होने पर यात्री शिकायत कर सकेंगे।ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता सुधारने के लिए आईआरसीटीसी ने बदलाव शुरू कर दिया है। नई दिल्ली से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान पैकेट में मिलने लगा है। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी जनआहार पैक्ड वितरण होने लगा है। इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के यात्रियों को जल्द ऐसा ही खाना मिलेगा। यात्रियों के लिए ताजा खाना बेस किचेन से आएगा। इलाहाबाद में बेस किचेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्यूआर कोड की मदद से यात्री पैकेट में खाने की गुणवत्ता के साथ मात्रा की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। खाने की मात्रा कम या गुणवत्ता में कमी है तो यात्री शिकायत कर सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक कोड की मदद से यात्री किचेन की गतिविधियों को देख सकते हैं। ट्रेनों से हटेगी पैंट्री कार लंबी दूरी की ट्रेनों में चलने वाली पैंट्री कार हटाई जाएगी। आईआरसीटीसी पैंट्री कारों की देखरेख करता है। पैंट्री कारों में खानपान की गुणवत्ता की लगातार शिकायत मिल रही है। आवश्यकता से अधिक कीमत वसूलने की भी शिकायत मिल रही है। गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर आईआरसीटीसी ने ट्रेनों से पैंट्री कार धीरे-धीरे हटाने का फैसला किया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते...

Read Full Article
भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात

भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात848

👤28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुंडली मारकर बैठ जाना है।अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। अपराधी घरों के चिराग बुझाने में व्यस्त हैं। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि नहीं है। अपराध नियंत्रण के लिए समाजवादी सरकार की देन यूपी डायल 100 नम्बर को बदल कर 112 नम्बर कर दिया गया। इससे अपराध रुकने वाले नहीं हैं। अब तो खुद प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया ने भी साफगोई से सरकार को आईना दिखाते हुए कहा है कि अस्पतालों में वसूली हो रही है और थानों में डर का माहौल है।उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं। वाराणसी में लूट के दौरान सर्राफ को बचाने में एक युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भाजपा राज में 28 हजार हत्याएं हो चुकी हैं। जिन घरों में हत्याएं हुई हैं अब उन घरों में प्रकाश कैसे होगा? बलात्कार की शिकार बच्चियों के जीवन में प्रकाश कैसे और कब होगा? 561100 महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए जिनमें बलात्कार हत्या, एसिड अटैक आदि शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में...

Read Full Article
बसपा ने देश के वीर जवानों को दी दीपावली की बधाई

बसपा ने देश के वीर जवानों को दी दीपावली की बधाई304

👤28-10-2019-बहुजन समाज पार्टी ने देशवासियों विशेषकर देश के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को दीपावली एवं भैय्यादूज की बधाई दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि घर-परिवार की खुशी में जीवन शान्ति निहित है और ऐसे में सर्वसमाज के अपने गरीब व जरूरतमंद पड़ोसी के प्रति भी जिम्मेदारी को न भुलाया जाए। 
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि दुनिया में हर जगह अशान्ति का माहौल है और लोग परेशान होकर उद्वेलित हैं, जिसकी खास वजह यह है कि सरकार जनता की समस्याओं की परवाह नहीं कर रही है जिसको लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख ने भी आगाह किया है। बसपा प्रमुख ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के साथ नई प्रौद्योगिकी के बेधड़क इस्तेमाल से समाज में असमानता लगातार बढ़ रही है। बीएसपी इस बारे में आगाह करती रही है। 

🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बहुजन समाज पार्टी ने देशवासियों विशेषकर देश के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को दीपावली एवं भैय्यादूज की बधाई दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती...

Read Full Article
लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी

लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी214

👤28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून बनी पतंगे आर्कषित कर रही थी तो बड़े सवा के तीन और पौनताई खरीदने में लगे हुए थे। 
राजाबाजार स्थित राजू काईट सेंटर के राजू बताते हैं कि इस बार बाजार में डोरेमॉन, मोटू, पतलू और ऑगी की पतंगें बच्चों को भा रही हैं जबकि युवा सर्जिकल स्ट्राइक और स्वच्छता अभियान से जुड़ी पतंगे खूब खरीद रहे हैं। हालांकि रविवार को भी पुराने लखनऊ में छुट्टी की वजह से जमकर पतंगबाजी हुई। छतों पर छोटे-बड़े सभी पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए। 
जमघट पर सुबह से ही लोग पतंग लड़ाने के लिए छतों पर जुटना शुरू हो जाते हैं। मांझा बनाने वाले नवाबू ने बताया कि इस बार डोर के दाम थोड़े बढ़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। 
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून...

Read Full Article
लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी

लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी404

👤28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून बनी पतंगे आर्कषित कर रही थी तो बड़े सवा के तीन और पौनताई खरीदने में लगे हुए थे। 
राजाबाजार स्थित राजू काईट सेंटर के राजू बताते हैं कि इस बार बाजार में डोरेमॉन, मोटू, पतलू और ऑगी की पतंगें बच्चों को भा रही हैं जबकि युवा सर्जिकल स्ट्राइक और स्वच्छता अभियान से जुड़ी पतंगे खूब खरीद रहे हैं। हालांकि रविवार को भी पुराने लखनऊ में छुट्टी की वजह से जमकर पतंगबाजी हुई। छतों पर छोटे-बड़े सभी पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए। 
जमघट पर सुबह से ही लोग पतंग लड़ाने के लिए छतों पर जुटना शुरू हो जाते हैं। मांझा बनाने वाले नवाबू ने बताया कि इस बार डोर के दाम थोड़े बढ़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। 
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article