Back to homepage

Latest News

दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग

दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग136

👤28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परि वारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया। रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी। 67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ह्यप्रेम दीपावली देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया। प्रधान रामकरन ने बताया कि गांव की कुल आबादी 2100 है। जिसमें से करीब 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम परिवारों की है। सभी एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप से रहते हैं। पिछली बार अयोध्या में देव दीपावली मनाई गई तो गांव के नईम सिद्दीकी के मन में प्रेम दीपावली मनाने का ख्याल आया। उन्होंने इसकी चर्चा की तो सभी मुस्लिम परिवार खुशीखुशी तैयार हो गए।नईम ने बताया कि उत्सव की शुरुआत धनतेरस से की गई। गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बरेठी बाजार में पूजन सामग्री और बर्तनों की दुकानें सजी थीं। प्रत्येक मुस्लिम परिवार ने पड़ोसी हिन्दू भाई को भेंट देने के लिए अपनी सामथ्र्य अनुसार बर्तन खरीदे। बड़ी तादाद में बुर्कानशीं महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने पहुंची तो दुकानदार भी अवाक रह गए। उन्हें प्रेम दीपावली के बारे में बताया गया तो दुकानदारों ने अपना मुनाफा छोड़ कर सौदा दिया।मिलजुलकर की गांव की सफाईनईम सिद्दीकी की पत्नी शहाना ने बताया कि इस बार दिवाली किसी के घर तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे गांव में इसका जश्न मना। इसके लिए शुक्रवार को जुमे
की नमाज के बाद सभी मुस्लिम परिवार इक्ट्ठा हुए। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पूरे गांव में साफ-सफाई की। हर गली, सड़क और चौहद्दी में झाडू लगाने के बाद पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल को चमकाया गया। सभी ने चंदा कर के रुपये इक्ट्ठा किए जिससे सड़कों के दोनों तरफ बल्लियां लगाकर झालरें लगाई गईं। ताकि सौहार्द की जगमगाहट हर ओर फैले।कीर्तन में मन रमायागांव के सादिक रिजवी, फिरोज हैदर, जौहर मेंहदी, अली जाफर , सरदार हुसैन और मंजुरुल हसन समेत सभी बुजुर्ग नया कुर्ता-पायजामा और कोटी
पहनकर प्रेम दीपावली के जलसे में पहुंचे। प्राइमरी स्कूल में कीर्तन मंडली बुलाई गई थी। गायकों ने राम-लक्ष्मण-जानकी की महिमा का बखान गीत के रूप में किया तो हिन्दू-मुस्लिम सभी ने मिलकर जयकारे लगाए। इस खुशनुमा माहौल को हिन्दुओं के संग भोजन ने दोगुना कर दिया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों...

Read Full Article
छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध

छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध463

👤28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से बोर्ड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और वित्तविहीन विद्यालय में से प्रत्येक में कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक, उनकी योग्यता, उपलब्ध संसाधन, सबकुछ बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद है।पहली बार आठ हजार केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
यूपी बोर्ड की कार्यशैली में बदलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है 2020 में पहली बार सभी आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। यानि प्रदेश के किस केंद्र पर क्या चल रहा है यह लखनऊ या इलाहाबाद से बैठकर एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। वेबकास्टिंग के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसकी मॉनीटरिंग डीएम की ओर से नामित अधिकारी करेंगे।2018 में ही सीसीटीवी से शुरू हुई निगरानी
यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा से केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से होने लगी। 2019 में सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगवा दिए गए ताकि बोल-बोल कर नकल न हो सके। दो साल से परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है। 2017 में 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 6056003 परीक्षार्थियों में से 535494 ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीं 2018 में सीसीटीवी से निगरानी होने पर 1006408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
 
ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्धयूपी बोर्ड ने 2003 से 2019 तक की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ताकि ऑनलाइन सत्यापन कराया जा सके। इसका नतीजा यह हुआ कि 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित हजारों शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन सत्यापन से ही जारी हो गया।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से...

Read Full Article
छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध

छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध936

👤28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से बोर्ड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और वित्तविहीन विद्यालय में से प्रत्येक में कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक, उनकी योग्यता, उपलब्ध संसाधन, सबकुछ बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद है।पहली बार आठ हजार केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
यूपी बोर्ड की कार्यशैली में बदलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है 2020 में पहली बार सभी आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। यानि प्रदेश के किस केंद्र पर क्या चल रहा है यह लखनऊ या इलाहाबाद से बैठकर एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। वेबकास्टिंग के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसकी मॉनीटरिंग डीएम की ओर से नामित अधिकारी करेंगे।2018 में ही सीसीटीवी से शुरू हुई निगरानी
यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा से केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से होने लगी। 2019 में सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगवा दिए गए ताकि बोल-बोल कर नकल न हो सके। दो साल से परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है। 2017 में 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 6056003 परीक्षार्थियों में से 535494 ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीं 2018 में सीसीटीवी से निगरानी होने पर 1006408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
 
ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्धयूपी बोर्ड ने 2003 से 2019 तक की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ताकि ऑनलाइन सत्यापन कराया जा सके। इसका नतीजा यह हुआ कि 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित हजारों शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन सत्यापन से ही जारी हो गया।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से...

Read Full Article
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, गो-आश्रय के गोवंशों साथ मनाई दीपावली

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, गो-आश्रय के गोवंशों साथ मनाई दीपावली250

👤28-10-2019-अंबेडकरनगर जिले में दीपोत्सव हर्ष और उल्लास के माहौल में मनाया गया। असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपावली मनाई गई। एक तरफ जहां लोगों ने रंगोली बना कर, दीपदान कर, दीप जलाकर, आतिशबाजी कर, मिठाई खा-खिलाकर अपनों के साथ दीपावली मनाई वहीं कुछ लोगों ने निराश्रित और आश्रम में पनाह लेने व बेजुबानों के साथ दीपावली मनाई। उनके चेहरे पर खुशी बिखरी।जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के दहीरपुर के वृद्धाश्रम श्रम के 56 बुजुर्गों के साथ दीपावली पर्व आरएसआई पब्लिक स्कूल गायत्रीनगर उम्मरपुर अकबरपुर के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय \'राजू\' ने मनाई। वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का गम बांटकर उनके चेहरे पर खुशी बिखेरी। मिठाईयां खिला कर  उनके साथ दीपदान किया। इस मौके पर राजू ने गरीबों, मजदूरों, अनाथों, और बृद्ध जनों की सेवा का संकल्प लिया।वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह ने चहोड़ा शाहपुर में निराश्रित पशु आश्रय में फल व पशु आहार देकर दीपावली मनाई। पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह की मौजूदगी में गो-आश्रय स्थल के गोवंशों की सेवा की। गो-आश्रय स्थल के गोवंशों को चारा खिलाकर और कर्मचारियों में मिठाई का वितरित कर दीपावली मनाई।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-अंबेडकरनगर जिले में दीपोत्सव हर्ष और उल्लास के माहौल में मनाया गया। असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपावली मनाई गई। एक तरफ जहां लोगों ने रंगोली बना कर,...

Read Full Article
रेप का दर्द, किशोरी ने कर ली आत्महत्या, भाजपा नेता पर रेप के बाद वीडियो बनाने का आरोप

रेप का दर्द, किशोरी ने कर ली आत्महत्या, भाजपा नेता पर रेप के बाद वीडियो बनाने का आरोप119

👤27-10-2019-लखनऊ के गोमतीनगर में रेप पीड़िता किशोरी के खुदकुशी करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता को देर रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रदीप कन्नौज के सौरिख के सकरावा गांव का रहने वाला है। वह भाजपा का मण्डल अध्यक्ष रह चुका है। इस मामले में गोमतीनगर पुलिस ने शुरु से ही लापरवाही बरती। रेप पीड़िता आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगाती रही। लेकिन, पुलिस पूरे प्रकरण को दबाए रही। इससे आहत किशोरी ने जहर खा लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।पुलिस के मुताबिक किशोरी हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद घर पर ही रहती थी। उसके घरवालों का कहना है कि प्रदीप अगस्त 2017 में किशोरी के संपर्क में आया था। तब से वह लगातार उसके साथ रेप कर रहा था। प्रदीप ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाने के साथ कई आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली थीं। इसी के बल पर वह किशोरी को डराता-धमकाता था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने उसके खिलाफ गोमतीनगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। वह लगातार थाने के चक्कर काटती रही और पुलिसकर्मी उसे दौड़ाते रहे। न्याय न मिलने पर खाया था जहर पुलिस के कार्रवाई न करने से आहत किशोरी ने 23 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवारीजनों ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। रेप पीड़िता के जहर खाकर जान देने की सूचना जब पुलिस को मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए। आरोपी को घर से किया गिरफ्तार शुक्रवार को मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आननफानन में लिखापढ़ी की। एएसपी नॉर्थ सुकीर्ति माधव ने रेप के आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कीं। देर रात पुलिस टीम कन्नौज के सकरावा गांव स्थित प्रदीप के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। 
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-लखनऊ के गोमतीनगर में रेप पीड़िता किशोरी के खुदकुशी करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता को देर रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रदीप...

Read Full Article
कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारों को पनाह देने वाले रईस ने बनाया था ग्रुप, 72 कट्टरपंथी थे शामिल

कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारों को पनाह देने वाले रईस ने बनाया था ग्रुप, 72 कट्टरपंथी थे शामिल653

👤27-10-2019-कमलेश तिवारी के हत्यारों को शरण देने वाले पलिया निवासी रईस के अब गुजरात के कनेक्शनों को भी पुलिस खंगाल रही है। रईस ने पलिया क्षेत्र में अपने कट्टरपंथी साथियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप तैयार किया था। इसमें 72 लोग शामिल थे। इसके आका बरेली में हो सकते हैं। आकाओं के निर्देश पर रईस ने कातिलों को पलिया में पनाह दी, इसके बाद उन्हें नेपाल ले गया जहां भी उसने अपने खास के यहां दोनों कातिलों को रुकवाया। फिलहाल एक-एक कर पुलिस सारे राजों से पर्दा हटा रही है। रईस के पकड़े जाने के बाद अब भी उसके दर्जनों साथी शहर में होने बताए जा रहे हैं। गौरीफंटा बार्डर पर पकड़ा गया संदिग्धकमलेश के कातिलों के बार्डर क्रास कर जाने के मामले में बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेन्सियां लापरवाह साबित हुईं। लेकिन अब वह खासा सतर्क दिख रहीं हैं। शनिवार की दोपहर को पुलिस व एसएसबी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। बताया जाता है कि सूचना के बाद एसटीएफ भी मौके पर जा पहुंची है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो यह वहीं व्यक्ति है जिसने नेपाल के धनगढ़ी शहर में कातिलों को पनाह दी थी। अपने मुख्य कार्य से भटकती दिख रही एसएसबीभारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर से कमलेश तिवारी के हत्यारे नेपाल के शहर धनगढ़ी में प्रवेश कर गये और बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेन्सियों को भनक तक नही लग सकी जो कि सुरक्षा एजेन्सियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। बार्डर की सुरक्षा के लिये तैनात की गई एसएसबी छुट पुटिए तस्करों को तो गश्त के दौरान पकड़ा जाना दिखा देती है लेकिन बार्डर से हत्यारे निकल गये और उन्हें पता तक नही चल सका।
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-कमलेश तिवारी के हत्यारों को शरण देने वाले पलिया निवासी रईस के अब गुजरात के कनेक्शनों को भी पुलिस खंगाल रही है। रईस ने पलिया क्षेत्र में अपने कट्टरपंथी साथियों का एक व्हाट्स...

Read Full Article
दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता

दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता923

👤27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परिवारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया।रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी।67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ‘प्रेम दीपावली’ देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया।
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों...

Read Full Article
यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी

यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी181

👤27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी और सीटी नर्सरी करने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछले सालों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं की थी।लेकिन इसी कारण इन्हें नौकरी नहीं मिल सकी क्योंकि यूपी में सरकारी प्री प्राइमरी स्कूल नहीं है और ये दोनों ही डिग्रियां प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। जाहिर है बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी करनी होगी। 
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता...

Read Full Article
यूपी : दिवाली पर आतंकी हमले की आशंका से पुलिस हाई अलर्ट

यूपी : दिवाली पर आतंकी हमले की आशंका से पुलिस हाई अलर्ट837

👤24-10-2019-अयोध्या में 26 अक्तूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव और प्रदेश के अन्य शहरों में दिवाली के उपलक्ष्य में होने वाले प्रमुख आयोजनों की सुरक्षा को लेकर इस बार खास सतर्कता बरती जा रही है। आतंकी हमले की आशंका से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। नेपाल सीमा के सटे जिलों में से बहराइच को खासतौर पर संवेदनशील माना जा रहा है। नतीजतन, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।बिहार के समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा बल को मिले खुफिया इनपुट और आतंकी नेटवर्क के जरिए लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या की घटना ने दिवाली को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने जिले में प्रमुख संगठनों, धर्मगुरुओं और नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा जरूर करें। उन्होंने दीपोत्सव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने और नेपाल में मुस्लिम मुक्ति मोर्चा की गतिविधियां पर नजर रखने का भी निर्देश दिया। खुद मुख्यमंत्री ने नेपाल सीमा से सटे जिलों को अधिकारियों को अलर्ट करते हुए एसएसबी के साथ बेहतर तालमेल बनाने और नेपाली प्रशासन से भी संवाद कायम करने का निर्देश दिया था।इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने भी धनतेरस व दिवाली के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों के बारे में मंगलवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के स्तर से इस तरह के स्पष्ट निर्देशों से प्रशासन व पुलिस पर जबरदस्त दबाव बन गया है। नेपाल के सटे जिलों में जबरदस्त चेकिंग हो रही है। मुख्य मार्गों से शायद ही कोई वाहन बिना चेकिंग गुजर पा रहा हो। एटीएस और एसटीएफ की टीमें अलग से सक्रिय हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों (एलआईयू) को शहर के सराय, होटल और ठहरने के अन्य स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक महत्व के शहरों में मंदिरों, होटलों व धर्मशालाओं की विधिवत चेकिंग भी हो रही है। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा कि त्योहारों पर पुलिस को हमेशा अलर्ट किया जाता है।
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-अयोध्या में 26 अक्तूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव और प्रदेश के अन्य शहरों में दिवाली के उपलक्ष्य में होने वाले प्रमुख आयोजनों की सुरक्षा को लेकर इस बार खास सतर्कता बरती जा...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमलेश की पत्नी को दी 15 लाख की मदद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमलेश की पत्नी को दी 15 लाख की मदद223

👤24-10-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार को सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास की सुविधा देने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने हत्याकांड का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हत्याकांड की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।\r\nमंगलवार को पकड़े गए थे दोनों हत्याभियुक्त
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार की शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया था। गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी से दोनों को पकड़ा गया। इससे पहले दोनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर यूपी से निकल गए थे। रास्ते से सूरत में अपने परिवार से संपर्क करने पर वे गुजरात एटीएस के रडार पर आ गए। गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला का कहना था कि दोनों ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। इन्हीं दोनों ने 18 अक्तूबर को लखनऊ के खुर्शेदबाग में कमलेश तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी थी। दोनों भगवा कुर्ते में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। हत्या के बाद होटल खालसा इन में कपड़े बदलने के बाद दोनों ने लखनऊ छोड़ दिया था।
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार को सीतापुर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article