Back to homepage

Latest News

माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले

माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले276

👤12-05-2024-



रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस


 ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को मदर्स डे  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी मां को याद करते हुये उनके लिए लंबी उम्र की कामना की,बच्चों ने अपनी मां के लिये कुछ पंक्तियां भी बोली माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले विद्यालय के प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अपनी माता के ऊपर डांस करके अपने भाव प्रस्तुत किये। 
इस मौके पर विद्यालय में आई माँओं अपने बच्चों के साथ स्टेज पर डांस प्रस्तुत किये। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल ने बच्चों को मां का अर्थ बताते हुए कहा कि मां के बिना जीवन संभव नहीं है। मां अपने स्वार्थ को त्यागकर अपने कष्टों को भूलकर व बच्चों का पालन-पोषण करती है। मां ही के द्वारा हमें दिया एक वरदान है, जिसकी आंचल की छांव में हम अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं। मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों की माताओं ने उत्साह के साथ विभिन्न मनोरंजक एक्टिविटी जैसे गोलगप्पा , मेहंदी , रैंप वॉक, ड्राईंग, ग्लास रेस, इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन इंजी. राखी माहेश्वरी और भुवनेश्वर सिंह ने किया। विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल प्रधानाचार्या डॉ. मोहिनी जिंदल ने विजेता महिलाओं को पुरस्कार दिए। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी माताऔं के लिए खाने के इंस्टाल की व्यवस्था की गई। इस दौरान उप प्रधानाचार्य एम आर खान, गोविंद बंसल, अंजना वर्मा, सोनिया सिंह, जूली चाहर, प्रियंका, प्रगती जैन, हिना यादव, गार्गी, शिल्पी बंसल, कविता शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों की मां मौजूद रही।

🕔विष्णु सिकरवार

12-05-2024-




रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस


 ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को मदर्स...

Read Full Article
आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए किया गया अयोध्या का विकास - महापौर

आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए किया गया अयोध्या का विकास - महापौर488

👤12-05-2024-

अयोध्या। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या के लक्ष्मण घाट वार्ड के बूथ में जनसम्पर्क व जनचौपाल लगा कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान कई स्थानों पर महापौर का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। जनचौपाल में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि रामनगरी अयोध्या अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। दुनिया के कई देशों में होने वाली रामलीलाएं आज भी मर्यादा व अनुशासन का पाठ लोगों को पढ़ा रही हैं। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए विकास करने के साथ इसके सांस्कृतिक महत्व को भी वैश्विक स्तर पर दीपोत्सव के माध्यम से प्रसारित किया। आज विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अयोध्या आ गई है। दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुसार सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की है। रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रेलवे स्टेशन व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

12-05-2024-


अयोध्या। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या के लक्ष्मण घाट वार्ड के बूथ में जनसम्पर्क व जनचौपाल लगा कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान कई स्थानों पर महापौर का...

Read Full Article
चिर्रा मोहम्मदपुर में दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन

चिर्रा मोहम्मदपुर में दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन104

👤12-05-2024-

सोहावल अयोध्या। तहसील क्षेत्र के चिर्रा मोहम्मदपुर गांव स्थित हजरत बायाजीद खां  सरकार के आस्ताने पर दो दिवसीय वार्षिक उर्स के आयोजन का आगाज शुक्रवार को हिंदुस्तान के मशहूर मौलाना शाकिर अली नूरी ने आए हुए जायरीनों को खिताब करते हुए शानदार इस्लाही व दीनी तकरीर कर सभी अकीदतमंदों के दिलो को मुनव्वर किया साथ ही आए हुए नातख्वानो व शायरो ने नाते मुस्तफा गुनगुनाया।इस उर्स के अवसर पर दूसरे दिन शनिवार को रात 10 बजे से हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ मुंबई व अनीस नवाब गुजरात के बीच शानदार कव्वाली का जवाबी मुकाबला हुआ इस दौरान दोनों कव्वालों ने लोगो की खूब वाहवाइ लूटी तथा कमेटी के लोगो ने नगद राशि देकर दोनो पार्टियों का हौसला अफजाई किया।जानकारी देते हुए सदर मसरूर ने बताया कि यह हजरत बायजीद खां सरकार यह 54वां उर्स है।और लोगो की मांग पर आने वाले वर्ष में यह तीन दिवसीय उर्स मनाया जायेगा।इस उर्स के अवसर पर मुख्य रूप से बीकापुर विधान सभा के पूर्व समाजवादी प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर,हाजी जावेद,सरपरस्त हाजी नासिर खान,शमशाद अहमद,वर्तमान कमेटी सदर हाफिज मसरूर,रिहान,नोमानी,अफरोज,नायब सदर शाहबे आलम, कोषा अध्यक्ष मोoअकमल,हाजी यासीन,सोहेल खान,कुतबे आलम,जमशेद खान,साजिद,आरिफ खान,मुन्ना,आदिल बादशाह,फौलाद आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

12-05-2024-


सोहावल अयोध्या। तहसील क्षेत्र के चिर्रा मोहम्मदपुर गांव स्थित हजरत बायाजीद खां  सरकार के आस्ताने पर दो दिवसीय वार्षिक उर्स के आयोजन का आगाज शुक्रवार को हिंदुस्तान...

Read Full Article
रुदौली विधानसभा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गोपाल यादव का हुआ भव्य स्वागत

रुदौली विधानसभा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गोपाल यादव का हुआ भव्य स्वागत 679

👤12-05-2024-

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद गोपाल यादव का रुदौली विधानसभा मे प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अतुल चौधरी तथा यूथ वब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मो. शुएब खान के संयुक्त नेतृत्व मे बरामसी पौशाला रुदौली मे माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् राष्ट्रीय सचिव गोपाल यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा की पार्टी और संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है इसको मैं कर्तव्यपूर्ण निष्ठा पूर्वक निभाते हुए आगे की ओर ले जाने का काम करेंगे। वही जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी ने कहा की इस लोकसभा चुनाव मे इंडिया गटबंधन की सरकार बनने जा रही है अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी मतो से जीत दर्ज कर इंडिया गटबंधन सरकार तथा अखिलेश यादव को दिल्ली भेजने का भी काम करेंगे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आये सुधीर बंसल सहित कई लोगो को पार्टी का झंडा तथा माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी मे शामिल कराया। साथ ही साथ सुधीर बंसल को रुदौली नगर का नगर उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी की जिम्मेदारी भी दी गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी कृष्ण कुमार निषाद,अमरनाथ यादव जिला महासचिव लो0वा0, मो. अबुबकर जिला मीडिया प्रभारी(लो. वा.), जीत बहादुर यादव, साहब लाल यादव, हंसराज लोधी, मो. जावेद, अशोक कुमार यादव, विशाल यादव, धर्मजीत रावत, सालिकराम,

🕔तुफैल अहमद

12-05-2024-


समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद गोपाल यादव का रुदौली विधानसभा मे प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अतुल चौधरी तथा यूथ वब्रिगेड...

Read Full Article
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश804

👤11-05-2024-

देवरिया। रामपुर कारखाना विकास खंड में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुद्दीज़ोर में प्रधानाध्यापिका नंदिनी सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच मेहँदी कार्यक्रम,पोस्टर कार्यक्रम व शपथ का कार्यक्रम कराया गया। गुद्दीजोर ग्राम सभा में डोर टू डोर अभियान हेतु विवेक मिश्रा ने ग्राम वासियों से संपर्क कर उन्हें मतदान का महत्व बताया तथा 1 जून को मतदान करने हेतु मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विनय सिंह, विवेक मिश्रा, विनीत पांडेय, प्रियंका, रीमा, शाइष्ता शाहीन, विवेक प्रजापति, नंदकिशोर उपस्थित रहें।
        लार विकास क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व मे चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजित कराए गए। कहानी बच्चों ने बरगद के गोदे से तो कहीं पुष्पों के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियां बनाकर मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली, पोस्टर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता रैली इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कराये। समस्त कार्यक्रम विकास क्षेत्र लार के कंपोजिट विद्यालय कुंडौली, कंपोजिट विद्यालय कोहरा, कंपोजिट विद्यालय खेमा देई,  प्राथमिक विद्यालय माधवपूर, कंपोजिट विद्यालय महुजा इत्यादि विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा, आनंद कुमार जायसवाल, भारद्वाज घर दुबे, सुप्रिया पांडे मयंक पांडे पीयूष कुमार वर्मा इत्यादि अध्यापकों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराए गए। 
          प्रा.वि जिरासो विकास क्षेत्र भटनी मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया ,इसके तहत रंगोली, चित्रकला, मतदाता शपथ व रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम मे प्र.अ ओमप्रकाश शुक्ल, शशिकांत कुशवाहा स.अ,प्रेमकला देवी, संजू देवी, मनोरमा देवी, लक्ष्मीना, हरिश्चंद्र, आदि उपस्थित रहे।
         बरहज ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय लवरछी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया इस कृतमुख पांडे उपस्थित रहे। 
        विकास खंड  गौरी बाजार कंपोजिट विद्यालय में बीएलओ शिल्पी गौरी एवं प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में ग्राम वासियों से डोर टू डोर संपर्क किया गया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही साथ भागलपुर सलेमपुर, बैतालपुर ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों पर मतदाता जागरूकता संबंधी रैली निकाली गई एवं निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

11-05-2024-


देवरिया। रामपुर कारखाना विकास खंड में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुद्दीज़ोर में प्रधानाध्यापिका नंदिनी सिंह के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों...

Read Full Article
गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए भरी हुंकार

गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए भरी हुंकार715

👤11-05-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बारुन चौराहे पर सपाईयों ने शुक्रवार शाम को बैठक कर गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए हुंकार भरी।बैठक में पहुंचे सपा नेता बलराम मौर्य ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी होगी,इसलिए लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से जिताना होगा। बैठक में प्रमुख रूप से अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला सचिव विद्या भूषण पासी,सपा नेता राजकुमार यादव,नौशाद खान,राजेंद्र यादव,विश्राम रावत,छेदी यादव खिहारन,अतीक खान बबलू,महताब खान,भोलू अंसारी,श्याम बिहारी मौर्य, स्वामीनाथ यादव,हनुमान मौर्य रामनरेश यादव बीडीसी,जाहिद हुसैन,प्रमोद यादव बीडीसी, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

11-05-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बारुन चौराहे पर सपाईयों ने शुक्रवार शाम को बैठक कर गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए हुंकार भरी।बैठक...

Read Full Article
सपाइयों ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

सपाइयों ने गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगा वोट614

👤11-05-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद में गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए सपाईयों ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं का वोट और समर्थन मांगा। सपाइयों ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर,देवनपारा, शेखनपुर,सारी,करमडांडा,सेवरा आदि गांव में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क करने वालों में प्रमुख रूप से भदोखरा प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,सेवरा प्रधान रविंद्र यादव,पूर्व प्रधान प्र मुलायम सिंह यादव,सुजीत यादव,वासुदेव चौहान,दिलीप कोरी,राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

11-05-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद में गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए सपाईयों ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं का वोट और समर्थन मांगा। सपाइयों...

Read Full Article
चौपाल के माध्यम से खब्बू ने मतदाताओं को  साधा

चौपाल के माध्यम से खब्बू ने मतदाताओं को साधा647

👤11-05-2024-

सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मतदाताओं को साधने के लिए फायर ब्रांड पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पूरी तरह से मैदान में मोर्चा संभाल चुके है। बीकापुर विधान सभा में पिछले कुछ दिनों से अपनी ताकत और लोकप्रियता का प्रमाण देते हुए खब्बू ने दर्जनों छोटी - छोटी नुक्कड़ चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के लिए रिझाने के लिए काम किया है। विशेष कर उन क्षेत्रों में इनकी चौपाल लगाई जा रही है जहां ब्राह्मण और दलित मतदाता ज्यादा है। ताकि ब्राह्मण मतदाताओं में बसपा को लेकर कोई प्रेम न जाग उठे। शनिवार को सोहावल में आधा दर्जन चौपालों के माध्यम से खब्बू ने मतदाताओं के बीच अपनी बात रखी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए वोट मांगा। मसौधा ब्लाक के मोइया कपूर के मजरे पूरे रामरूप, सोहावल ब्लाक के तहसीनपुर, करेरू, थरेरू, कोटडीह सरैयां सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में चौपाल लगी। ग्राम तहसीनपुर में मदन पांडेय द्वारा आयोजित चौपाल में खब्बू तिवारी ने मतादताओं के बीच यह बताने का प्रयास किया कि यह चुनाव जाति बिरादरी क्षेत्र अथवा विधानसभा का नही। देश का चुनाव है। इस चुनाव से देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। जिसके नेतृत्व में अगले पांच साल तक देश को आगे बढ़ना है। एक तरफ राम विरोधी सनातन के अधर्मी और भ्रष्टाचारियों की जमात वाले इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियां है। तो दूसरी तरफ राम भक्तों की चहेती भाजपा की  सरकार और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। जिनके चार सौ प्लस के नारे को साकार करने के लिए हम वोट की अपील करने आए है। सप्त पूरियों में शामिल अयोध्या को विश्व के नक्शे पर अध्यात्मिक और पर्यटन की नगरी बनाने के लिए अयोध्या में सिर्फ जीत ही नही चाहिए। रिकार्ड जीत की जरूरत है। देश के टॉप भाई भारी अंतर से जीतने वालों में अयोध्या शामिल होगी। तो अयोध्या का नाम यहां के रहने वालों का सम्मान विश्व में स्वत: बढ़ जायेगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा अयोध्या में विपक्ष समाजवादी पार्टी के रूप में जिसकी कथनी करनी और राम विरोधी चेहरा चरित्र दोनों को जनता देख चुकी है। आठ घंटे विद्युत आपूर्ति गिनती के जनपदों में विकास अयोध्या की अनदेखी हमें भूलना नहीं चाहिए। मोदी शासन ने पूरे दस वर्ष तक हर परिवार को किसी न किसी रूप में लाभ दिया है। मुफ्त राशन,आयुष्मान कार्ड,इज्जत घर, पीएम आवास,किसान सम्मान निधि, नलकूपों को बिजली मुफ्त देने में सरकार ने कहीं जाति धर्म नही देखा है। सबका साथ सबका विश्वास मोदी की गारंटी है। संबोधन करने वालों में एनडीए के सहयोगी दल रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेशनाथ मिश्र सुद्दू,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,जिलाध्यक्ष रालोद रामकृष्ण पटेल,अरुण तिवारी ने किया। इस अवसर पर मदन पांडेय,अखिलेश मिश्रा,प्रधान अंब्रीश पांडेय,अधिवक्ता लखनधर तिवारी, सुधीर कुमार मिश्रा,प्रधान गिरजेश तिवारी, शिवाकांत तिवारी,अखिलेश सोनी,अतुल पांडेय, नरेंद्र मिश्रा, बाल्मीक पांडेय,रानू दुबे,अंकुर मिश्रा,
आजाद साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

11-05-2024-


सोहावल अयोध्या। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मतदाताओं को साधने के लिए फायर ब्रांड पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पूरी तरह से मैदान में मोर्चा संभाल...

Read Full Article
उर्स में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

उर्स में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी357

👤11-05-2024-

मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत जिन्दानी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़ मन्नतें मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन नातिया-मुशायरा व तकरीर का आयोजन किया गया जिसमें उलेमाओं ने बारी बारी से अपना कलाम पेश कर दीन-ईमान की बातें बताई और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। दूसरे दिन शुक्रवार रात में जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वाल ताहिर चिश्ती बदायूं तथा कव्वाला निखत परवीन बरेलवी के बीच रोमांचक जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ।दोनों कव्वालों ने अपने हाजिर जवाबी भरे कलामों से हजारों की संख्या में मौजूद जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।उर्स में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। सालाना उर्स के संयोजक फिरोज खान, प्रबंधक इकबाल खान,अध्यक्ष सोनू ठेकेदार,उपाध्यक्ष भाले सुल्तान समेत कमेटी से जुड़े दर्जनों लोगों ने उर्स को संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाई।सालाना उर्स के मौके पर दरगाह के आसपास विशाल मेला भी लगा जहां लोगों ने जमकर खरीदारी भी किया।

🕔tanveer ahmad

11-05-2024-


मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत जिन्दानी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में मौजूद...

Read Full Article
सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क

सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क419

👤11-05-2024-
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 24 के अंतर्गत 5वें चरण में बसाबंकी लोकसभा 53 सीट पर आगामी 20 मई को मतदान होगा।ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक दिन रात प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सदर विधानसभा के नगर पालिका परिषद, नवाबगंज स्थित कैलाश आश्रम वार्ड में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता दानिश सिद्दीकी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ डोर तो डोर जनसम्पर्क कर वार्डवासियों से चुनाव निशान हाथ का पंजा के लिए वोट की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान तनुज पुनिया ने कैलाश आश्रम मंदिर में महादेव एवं स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से इरफ़ान कुरैशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि,श्रीमती शबनम वारसी, राजीव सिंह राजा एडवोकेट प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश,आकाश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा बाराबंकी, सनी यादव, दानिश खान, उमेश यादव, रिंकू सरदार, आनन्द यदुवंशी, सईद वारसी आदि उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 24 के अंतर्गत 5वें चरण में बसाबंकी लोकसभा 53 सीट पर आगामी 20 मई को मतदान होगा।ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक दिन रात प्रचार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article