Back to homepage

Latest News

पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं

पेपर लीक की पुष्टि, दोबारा होंगी चारों पेपर की परीक्षाएं709

👤04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने सभी चार पेपर रद्द कर दिए हैं। अब इन पेपरों की दोबारा परीक्षा होगी। इसका नया कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से छात्रों ने काफी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि बिना किसी गलती के उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोपियों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सबको परेशान करना गलत है।बता दें कि, बीती 11 दिसम्बर को लखनऊ विश्वविद्यालय में पेपर लीक प्रकरण सामने आया था। परीक्षार्थी रिचा मिश्रा को विश्वविद्यालय के कुल शिक्षकों द्वारा फोन पर पेपर बताए जाने के ऑडियो लीक हुए थे। तब तक एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम  के तृतीय सेमेस्टर के चार पेपर हो चुके थे।  पेपर वास्तव में लीक हुआ था या नहीं, इसकी जांच के लिए विश्वविद्यालय ने कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. एसके द्विवेदी, केएनआईटी सुलतानपुर के निदेशक प्रो. जेपी पाण्डेय और पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. चमन मेहरोत्रा की तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। दो दिन पहले ही इस समिति ने रिपोर्ट दी है।जांच में पेपर लीक की पुष्टि : रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेने के लिए विश्वविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी चार पेपर की परीक्षा निरस्त कर देने का फैसला लिया गया है। चार पेपर का नया परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह परीक्षाएं 10 जनवरी से होगी।
 एलएलबी (त्रिवर्षीय) तृतीय सेमेस्टर का संशोधित कार्यक्रम
10 जनवरी : पेपर 1- ह्यूमन राइट्स लॉ
13 जनवरी : पेपर 2- प्रॉपर्टी लॉ
15 जनवरी : पेपर 3 - कॉमर्शियल लॉ
17 जनवरी : पेपर 4 - लेबर लॉ
20 जनवरी : पेपर 5 - इंश्योरेंस लॉ
22 जनवरी : पेपर 6 - एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
24 जनवरी : पेपर 7- कम्पनी लॉ
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
लखनऊ विश्वविद्यालय के  एलएलबी (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम का पेपर लीक हुआ था। ‌विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। समिति की रिपोर्ट के...

Read Full Article
बालिका गृहकांड : सीबीआई ने बालिका गृह की महिला कर्मियों से की पूछताछ

बालिका गृहकांड : सीबीआई ने बालिका गृह की महिला कर्मियों से की पूछताछ473

👤04-01-2020-
बालिका गृह कांड में सीबीआई की टीम ने सिचाई विभाग डॉक बंगले पर संस्था के आधा दर्जन पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम लखनऊ लौट गई। टीम के सदस्य बालिका गृह कांड में काफी गोपनीयता बरत रहे हैं। नवम्बर माह में भी स्टेशन रोड पर बालिका गृह के समीप के दुकानदारों से सीबीआई ने पूछताछ की थी। बालिका गृहकांड में सीबीआई ने 29 अगस्त 2019 को मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद सीबीआई कई बार जिले में अब तक आ चुकी है। उसी क्रम में एक बार फिर से सीबीआई की टीम ने जिले में पहुंच कर बालिका गृह में कार्य करने वाली आधा दर्जन महिलाओं से सिचाई विभाग डॉक बंगले में बुलाकर पूछताछ की है। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने महिला सदस्यों से संस्था के बारे में, संस्था में रहने वाले सदस्यों, बालिकाओं और आने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली।एक-एक महिला कर्मचारियों से घंटो सीबीआई ने पूछताछ की। इन सभी का एसआईटी की चार्जशीट में नाम का उल्लेख है। इसके साथ ही सीबीआई ने महिलाओं के नाम पते के साथ मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया, जिससे आवश्यकता पड़ने पर जानकारी ले सके। पूछताछ के बाद सीबीआई शुक्रवार की शाम लखनऊ रवाना हो गई।
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
बालिका गृह कांड में सीबीआई की टीम ने सिचाई विभाग डॉक बंगले पर संस्था के आधा दर्जन पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम लखनऊ लौट गई। टीम के सदस्य बालिका गृह...

Read Full Article
यूपी में एडेड हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए मांगा गया रिक्त पदों का ब्योरा

यूपी में एडेड हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए मांगा गया रिक्त पदों का ब्योरा68

👤04-01-2020-यूपी में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों के अधियाचन मांगे हैं। प्रदेश में 3049 एडेड स्कूल हैं। एडेड स्कूलों में अभी तक प्रबंधतंत्र ही भर्ती करता था लेकिन इसमें होने वाले फर्जीवाड़े के चलते अब राज्य सरकार सीधी भर्ती कर रही है और इसके लिए लिखित परीक्षा का जिम्मा परीक्षा  नियामक प्राधिकारी को सौंपा गया है। हालांकि पहले जुटाये गये ब्यौरे में लगभग 4 हजार रिक्त पद थे। लेकिन अब नये सिरे से जनशक्ति निर्धारण कर पदों का आकलन किया जाएगा। बीते वर्ष जनवरी में राज्य सरकार ने नये सिरे से पदों के आकलन का आदेश जारी किया और जून में भर्तियों पर रोक लग गई। लिहाजा अब नये सिरे से पदों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अभी लगभग 24 हजार पद इन स्कूलों के लिए सृजित है। लेकिन सरकार का मानना है कि एडेड स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है और लम्बे समय से जनशक्ति निर्धारण न होने से शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। लिहाजा नये सिरे से मानकों के मुताबिक संख्या तय की जाएगी।न्यूनतम 3 शिक्षक होंगे
सहायताप्राप्त स्कूलों में जनशक्ति का निर्धारण 1990 में किया गया था। उसमें न्यूनतम 4 शिक्षक, एक प्रधानाचार्य और 1-1 चपरासी व लिपिक के पद अनुमन्य किए गये थे। लेकिन अब  सरकार ने लिपिक व चपरासी का पद खत्म करते हुए इन स्कूलों में शिक्षकों के न्यूनतम 3 पद निर्धारण के आदेश दिये हैं। 100 से ज्यादा बच्चे होने पर ही प्रधानाध्यापक का पद मान्य होगा। स्कूलों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए।  राज्य सरकार एडेड स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन देती है।   
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-यूपी में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों के अधियाचन मांगे हैं। प्रदेश में 3049 एडेड...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका15

👤04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी करने के बाद नाम या अन्य सूचनाएं सुधारने का एक और मौका देने जा रहा है। यह पहली बार होगा की प्रवेश पत्र छपने के बाद अभ्यर्थियों को नाम, माता-पिता के नाम आदि में संशोधन का मौका मिलेगा।बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर इस आशय की जानकारी छापी है कि अभिभावक अपने लड़के या लड़की का नाम व अन्य सूचनाएं चेक कर लें। यदि कोई त्रुटि रह गई है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उसे सुधरवा लें। इसके लिए परिणाम घोषित होने से पहले एक बार और वेबसाइट खोली जाएगी। इस साल बोर्ड ने पहली बार अभिभावकों से भी नाम सही होने का प्रमाणपत्र लिया है। वेबसाइट पर एक बार संशोधन हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड एक और मौका देने जा रहा है ताकि नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में संशोधन के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े। हाईकोर्ट के आदेश पर इस बार बोर्ड अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने जा रहा है। इसके चलते नाम में त्रुटि होने की आशंका भी दोगुनी हो गई है। बोर्ड का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा संशोधन के लिए भटकता दिखाई न पड़े।\r\n31 जनवरी तक स्कूलों को मिलेंगे प्रवेश पत्र
10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को मिल जाएंगे। बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। जो 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र मिलेंगे। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र...

Read Full Article
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: 10वी 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, एग्जाम एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिला सुधार का एक और मौका431

👤04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी करने के बाद नाम या अन्य सूचनाएं सुधारने का एक और मौका देने जा रहा है। यह पहली बार होगा की प्रवेश पत्र छपने के बाद अभ्यर्थियों को नाम, माता-पिता के नाम आदि में संशोधन का मौका मिलेगा।बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर इस आशय की जानकारी छापी है कि अभिभावक अपने लड़के या लड़की का नाम व अन्य सूचनाएं चेक कर लें। यदि कोई त्रुटि रह गई है तो संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उसे सुधरवा लें। इसके लिए परिणाम घोषित होने से पहले एक बार और वेबसाइट खोली जाएगी। इस साल बोर्ड ने पहली बार अभिभावकों से भी नाम सही होने का प्रमाणपत्र लिया है। वेबसाइट पर एक बार संशोधन हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड एक और मौका देने जा रहा है ताकि नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि में संशोधन के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े। हाईकोर्ट के आदेश पर इस बार बोर्ड अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने जा रहा है। इसके चलते नाम में त्रुटि होने की आशंका भी दोगुनी हो गई है। बोर्ड का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा संशोधन के लिए भटकता दिखाई न पड़े।\r\n31 जनवरी तक स्कूलों को मिलेंगे प्रवेश पत्र
10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को मिल जाएंगे। बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। जो 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र मिलेंगे। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे 27405 स्कूलों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड इन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र...

Read Full Article
सोने के दाम 41 हजार के पार, जानें कब तक हो सकता है सस्ता

सोने के दाम 41 हजार के पार, जानें कब तक हो सकता है सस्ता555

👤04-01-2020-
सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए और न ही बुलियन से ज्वैलर्स ने कोई खरीदारी की। बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को अमेरिका और चीन के बीच में ट्रेड हस्ताक्षर होना तय है। अगर यह हस्ताक्षर और समझौता हो गया तो सोना सस्ता हो सकता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां भी अपना असर दिखाएंगी। फिर भी सोने के दाम में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। 15 जनवरी के बाद से सहालगों का भी दौर शुरू हो जाएगा। जानें क्यों बढ़ा सोने का दाम
इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन लि. के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र मेहता कहते हैं कि सोना के दाम बढ़ने का कारण वैश्विक गतिविधियां हैं जिसमें अमेरिका द्वारा इराक में किया गया हमला भी है। इसके बाद कच्चे तेल और सोने के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद अरब खाड़ी में जो हालात पैदा हुए हैं यह आगे भी सोना के दाम पर असर डालेंगे। अगर यह तनाव शांत हो गया तो दाम कम होंगे और नहीं हुए तो सोना के दाम और भी बढ़ सकते हैं।बुलियन और सोना कारोबारी राहुल गुप्ता कहते हैं कि सोने का दाम अचानक दो हजार के ऊपर बढ़ जाने से एक तो खरीदार कम होंगे वहीं बाजार में सोना बेचने वाले आयेंगे। इसका सीधा कारण है कि अगर कोई भी ग्राहक इस समय नगद सोना बिक्री करना चाहेगा तो उसे लगभग 39,900 रुपए का दाम मिल सकता है। महंगा होने से खरीदारी पर पड़ेगा असर :  बुलियन और ज्वैलर्स उमेश पाटिल का कहना है कि पिछली बार दस ग्राम में एक हजार का उछाल आया था तो खरीदारी लगभग 60 से 70 प्रतिशत गिर गई थी। वहीं, बिकवाली 80 प्रतिशत बढ़ गई थी। अब इधर दो दिन की उछाल को देखेंगे। सोना 2100 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है। ऐसे में बाजार के अंदर बिकवाली अच्छी होने की उम्मीद है। अभी सहालग शुरू होने में दो हफ्ते का समय है। ऐसे में निवेशक भी बिकवाली के सोने पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं बाजार में आए एकाध खरीदारों ने कहा कि अगर सोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो आगे जेवर खरीदने के बारे में भी सोचना पड़ेगा।हर महीने किस दिन सबसे महंगा रहा सोनातारीख                     दाम 
02 फरवरी 2019    32000 रुपये
20 फरवरी 2019    34000 रुपये
01मार्च 2019    33000 रुपये
10 अप्रैल 2019    32294 रुपये
13 मई 2019    32532 रुपये
25 जून 2019    34839 रुपये
19 जुलाई 2019    35382 रुपये
29 अगस्त 2019    39383 रुपये
04 सितम्बर 2019    39846 रुपये
25 अक्टूबर 2019    38569 रुपये
01 नवम्बर 2019    38584 रुपये
30 दिसम्बर 2019    39091 रुपये
02 जनवरी 2020    40335 रुपये
03 जनवरी 2020    41200 रुपये
नोट:- यह आंकड़ा सर्राफ कैलाश चन्द्र जैन की कारोबारी डायरी से। 
🕔tanveer ahmad

04-01-2020-
सोने के दाम बढ़ते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर खरीदारों के घटने की आशंका बढ़ गई। दूसरी तरफ बेचने वालों की उम्मीद अच्छी बनी है। शुक्रवार को बाजार में न ग्राहक ज्यादा आए...

Read Full Article
बीजेपी CAA के समर्थन में टॉल फ्री नंबर करेगी जारी, मिस्ड कॉल मार के समर्थन देंगे इंडिया वाले

बीजेपी CAA के समर्थन में टॉल फ्री नंबर करेगी जारी, मिस्ड कॉल मार के समर्थन देंगे इंडिया वाले131

👤03-01-2020-
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर जनसमर्थन जुटाने के बीजेपी के कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह टॉल फ्री नंबर जारी कर सकते हैं जिस पर मिस्ड कॉल करके लोग कानून के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं। बीजेपी पांच जनवरी से सीएए के मुद्दे पर 10 दिवसीय जन सम्पर्क अभियान शुरू करने जा रही है।      बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने \'पीटीआई भाषा\' को बताया कि टॉल फ्री नंबर शुक्रवार को जारी किए जाने की उम्मीद है ताकि लोग सीएए पर अपना समर्थन व्यक्त कर सके जिसमें धार्मिक प्रताड़ना के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के ऐसे अल्पसंख्यकों को नागरिकता का पात्र बनाया गया है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए। अमित शाह रविवार को एक परिवार के यहां भी जा सकते हैं। यह परिवार राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हो सकता है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीएए पर समर्थन जुटाने के लिए तीन करोड़ परिवारों से सम्पर्क करेंगे। बहरहाल, जैन ने कहा कि 5 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी संगठन के नेता देश के विभिन्न हिस्सों में जायेंगे। इसके तहत लोगों से इस विषय पर लोगों से सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त करने का आग्रह भी किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल इस कानून के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं और पार्टी लोगों को तथ्य से अवगत करायेगी कि यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। 
🕔 एजेंसी

03-01-2020-
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर जनसमर्थन जुटाने के बीजेपी के कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह टॉल फ्री नंबर जारी कर सकते हैं जिस पर मिस्ड कॉल करके लोग कानून के...

Read Full Article
केरल की महिला ने अनुराधा पौडवाल को अपनी मां बताया, 50 करोड़ हर्जाना मांगा

केरल की महिला ने अनुराधा पौडवाल को अपनी मां बताया, 50 करोड़ हर्जाना मांगा253

👤03-01-2020-
केरल की एक महिला ने बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल के अपनी जैविक मां होने का दावा किया है। 45 वर्षीय करमाला मॉडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में 67 साल की गायिका के खिलाफ केस दायर कर 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है।करमाला के मुताबिक उनका जन्म साल 1974 में हुआ था। जब वह बमुश्किल चार दिन की थीं, तभी अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था। दरअसल, अनुराधा उस समय प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर संवारने में मशगूल थीं। रिकॉर्डिंग की व्यस्तता के बीच वह बच्चे की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थीं।महिला के अनुसार, करीब पांच साल पहले मृत्यु शैया पर लेटे मेरे पालक पिता पोंनाचन ने अनुराधा पौडवाल के मेरी जैविक मां होने की सच्चाई बताई। उन्होंने दावा किया कि वह अनुराधा के करीबी मित्र थे। गायकी की दुनिया में पैर जमाने में व्यस्त अनुराध ने करमाला को तब उनकी गोद में सौंपा था, जब वह महज चार दिन की थीं। तीन बच्चों की मां करमाला ने कहा कि पिता मुंह से सच्चाई सुनने के बाद उन्होंने अनुराधा से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अलबत्ता कुछ समय बाद उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। करमाला के वकील अनिल प्रसाद ने कहा कि करमाला जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं, उन्हें उससे वंचित रखा गया। अगर अनुराधा हमारे दावे को खारिज करती हैं तो हम अदालत से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।
🕔 एजेंसी

03-01-2020-
केरल की एक महिला ने बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल के अपनी जैविक मां होने का दावा किया है। 45 वर्षीय करमाला मॉडेक्स ने तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में 67 साल की गायिका...

Read Full Article
नागरिकता कानून को लेकर विदेशी मीडिया में सरकार का पक्ष रखेगी भारतीय जनता पार्टी

नागरिकता कानून को लेकर विदेशी मीडिया में सरकार का पक्ष रखेगी भारतीय जनता पार्टी65

👤03-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशी मीडिया में कई झूठी और भ्रामक खबरें छपने पर सरकार और भाजपा दोनों सक्रिय हो गई हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों में विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को उस देश के मीडिया संस्थानों से संपर्क साधने और कानून के बारे में सरकार के विचारों से अवगत कराने को कहा गया है। इस मुहिम की जिम्मेदारी खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर संभाल रहे हैं। इधर, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी विदेशी मीडिया में छवि सुधारने और सरकार के विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए प्रवक्ताओं की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों से बात करेगी और भारत सरकार का पक्ष रखेगी। इस कमेटी का नेतृत्व सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कर रहे हैं। कमेटी में जी.वी.एल. नरसिम्हा राव और सुधांशु त्रिवेदी को रखा गया है। जावड़ेकर के मुताबिक, वह जल्द ही विदेशी मीडियाकर्मियों से मिलेंगे और सरकार का पक्ष रखेंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुश्किल ये है कि विदेशी मीडिया एक तरफा खबर छाप रही है। ये सरकार से न तो संपर्क साधते हैं और न ही उनका पक्ष छापते हैं। ऐेसे में भर्म की स्थिति पैदा हो रही है, जिसको दूर किया जाना जरूरी है।

🕔tanveer ahmad

03-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विदेशी मीडिया में कई झूठी और भ्रामक खबरें छपने पर सरकार और भाजपा दोनों सक्रिय हो गई हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय...

Read Full Article
AMU छात्रों पर लाठी चार्ज मामले में फैसला 7 जनवरी को, हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी

AMU छात्रों पर लाठी चार्ज मामले में फैसला 7 जनवरी को, हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी932

👤03-01-2020-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों पर 15 दिसंबर, 2019 को पुलिस लाठी चार्ज का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर अपना फैसला गुरुवार को सुरक्षित रख लिया। अदालत इस मामले में सात जनवरी, 2020 को फैसला सुनाएगी। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस विवेक वर्मा की पीठ ने प्रयागराज के मोहम्मद अमन खान द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया।इस याचिका में कहा गया है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के खिलाफ 13 दिसंबर को शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। हालांकि, 15 दिसंबर को ये छात्र मौलाना आजाद पुस्तकालय के आस पास एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय गेट की ओर मार्च किया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचने पर वहां तैनात पुलिस ने छात्रों को उकसाना शुरू कर दिया, लेकिन छात्रों ने प्रतिक्रिया नहीं दी। कुछ समय बाद पुलिस ने इन छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए और उन पर लाठियां बरसाईं जिसमें करीब 100 छात्र घायल हो गए।सरकार बोली- छात्रों ने तोड़ दिया था विश्वविद्यालय का गेटयाचिका में अदालत की निगरानी में पुलिस कार्रवाई की जांच कराने, पुलिस हिरासत से छात्रों को रिहा कराने और इस हिंसा में घायल सभी का इलाज कराने एवं मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया गया है। अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया और पुलिस कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने दलील दी कि विश्वविद्यालय का गेट छात्रों द्वारा तोड़ दिया गया था और विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर पुलिस ने हिंसा में लिप्त विद्यार्थियों को काबू में करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया और इस कार्रवाई के दौरान कोई अतिरिक्त बल प्रयोग नहीं किया गया।
🕔tanveer ahmad

03-01-2020-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों पर 15 दिसंबर, 2019 को पुलिस लाठी चार्ज का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर अपना फैसला गुरुवार को सुरक्षित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article