Back to homepage

Latest News

पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद बिगड़ी स्वामी चिन्मयानंद की हालत, आश्रम पहुंचे डॉक्टर

पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद बिगड़ी स्वामी चिन्मयानंद की हालत, आश्रम पहुंचे डॉक्टर431

👤17-09-2019-स्वामी चिन्मयानंद केस में सोमवार को दुराचार का आरोप लगाने वाली छात्रा ने कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज कराया। इसके बाद सोमवार की शाम स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी गई। डॉक्टरों की एक टीम स्वामी चिन्मयानंद को देखने मुमुक्षु आश्रम पहुंच गई है। फिलहाल डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।पीड़िता छात्रा सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे महिला पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में दाखिल हुई। पुलिस छात्रा को सीजेएम कोर्ट ले गई। वहां छात्रा को महिला जज के पास बयान के ले जाया गया। करीब दो घंटे तक बयान दर्ज किए गए। इसके बाद सवा दो बजे छात्रा को बयान होने के बाद महिला पुलिस अपने साथ ले गई। कोर्ट से निकलने के बाद छात्रा के साथ उसके पिता और भाई भी हो लिए। छात्रा के कोर्ट परिसर में आने की जानकारी जब वकीलों और वादकारियों को हुई तो काफी गहमा गहमी रही। कई थानों का फोर्स कोर्ट परिसर में तैनात रहा। सीओ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बता दें कि एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा ने कुछ दिन पूर्व स्वामी चिन्मयानंद पर एक साल से दुराचार और शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए थे। दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। छात्रा ने 43 वीडियो क्लिप की एक पेन ड्राइव एसआईटी को सौंपी थी। इसी दौरान छात्रा के 161 के तहत पुलिस ने बयान भी दर्ज किए थे, अब सोमवार को जब छात्रा ने 164 के बयान दर्ज कराए हैं। कानून के जानकार बताते हैं कि आगे की कार्रवाई अब हाईकोर्ट के निर्देश के तहत ही होगी।
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-स्वामी चिन्मयानंद केस में सोमवार को दुराचार का आरोप लगाने वाली छात्रा ने कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज कराया। इसके बाद सोमवार की शाम स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी...

Read Full Article
शादी पर शादी रचा धोखा देने वाले शातिर शौहर के पीछे तीन जिलों की पुलिस

शादी पर शादी रचा धोखा देने वाले शातिर शौहर के पीछे तीन जिलों की पुलिस572

👤17-09-2019-पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली गोण्डा में मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीनों जनपदों की पुलिस टीम जुटी है।फैजाबाद रोड स्थित हड्डीमिल के पास रहने वाले सरफराज पुत्र सय्यद शौकत अली पर आरोप है कि उसकी शादी 2017 में बहराइच की नेहा रईस से हुई थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही उसने तलाक की अर्जी देकर गोरखपुर राजघाट निवासिनी सेहर नसीम के साथ रीति रिवाजों से निकाह कर लिया।सेहर से शादी के सालभर बाद ही वो अचानक लापता हो गया। उधर 29 अप्रैल 2019 को लखनऊ के काकोरी थाने में सरफराज पर 18 वर्षीय गुफशा पुत्री जरीना को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हो गया। जरीना का आरोप था कि सरफराज उसकी बेटी को बहला फुसला ले गया है। सरफराज पर पहला मुकदमा सेहर और उसके घरवालों ने नवंबर 2018 को गोरखपुर में लिखाया। दूसरा मुकदमा लखनऊ के काकोरी थाने में गुफशा कई मां जरीना ने लिखाया। तीसरा मुकदमा शहर कोतवाली गोण्डा में रविवार 15 सितंबर में दूसरी बीवी सेहर और उसके घरवालों ने सरफराज और उसके परिजनों के विरुद्ध लिखवाया है। अब गोरखपुर, लखनऊ और गोण्डा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी आर के नैय्यर ने बताया कि तीनों जिलों की साझा टीमें आरोपित की तलाश में लगी हुई है।
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली...

Read Full Article
लखनऊ विश्वविद्यालय जौनपुर और अवध से पिछड़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय जौनपुर और अवध से पिछड़ा153

👤17-09-2019-लखनऊ विश्वविद्यालय 100वें स्थापना वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है। प्रदेश का यह सबसे पुराना राज्य विश्वविद्यालय शोध के मामले में पिछड़ रहा है। शोध गंगा पोर्टल पर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या छाए हुए हैं।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तो 8155 थीसिस के साथ देश में पांचवें स्थान पर है। लेकिन, प्रदेश के सबसे पुराने राज्य विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक सिर्फ 886 थीसिस ही अपलोड की गई हैं। शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शोध गंगा पोर्टल तैयार किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से लेकर विवि अनुदान आयोग तक इसमें सहयोग कर रहा है। बकायदा, यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालय को इस पोर्टल पर अपनी थीसिस अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं। इसे थीसिस में हो रही नकल पर लगाम लगाने में अहम माना जा रहा है। साथ ही, एक शोधार्थी के शोध कार्य का काम दुनिया के दूसरे कोने में बैठे अन्य शोधार्थी उठा सकते हैं। यह हैं टॉप तीन विश्वविद्यालय : 
प्रदेश में 17 राज्य विश्वविद्यालय हैं। इसमें, 8155 थीसिस के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर सबसे आगे है। 4093 थीसिस के साथ दूसरे नम्बर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या छाया हुआ है। यहां पिछले छह महीने में काफी तेजी से काम हुआ है। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से 2122 थीसिस अपलोड की गई। थीसिस अपलोड करने में पीछे 
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर    8155
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय       4093
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ                 2122  
बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय                                  1815
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर    1277
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहबाद                                934  
लखनऊ विश्वविद्यालय                                        886 
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गौरखपुर         486 
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा           66सत्र शुरू होने के बाद भी नहीं हुए पीएचडी दाखिले 
लखनऊ विश्वविद्यालय में इस सत्र की पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया अभी भी फंसी हुई है। सत्र शुरू होने के करीब दो महीने बाद अब विभागों से सीट का ब्योरा मांगा गया है। कब दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी यह अभी तक नहीं पता है। इसका खामियाजा प्रवेश के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।  शोध कार्य किसी भी विश्वविद्यालय की जान होते हैं। जरूरी है कि इसकी प्रवेश प्रक्रिया और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। 
विवेक सिंह मोनू, शोधार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय 
एलयू में शोध कार्य को शोध गंगा पर अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। जहां तक प्रवेश का सवाल है तो उसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 
प्रो. एनके पाण्डेय, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय 
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-लखनऊ विश्वविद्यालय 100वें स्थापना वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है। प्रदेश का यह सबसे पुराना राज्य विश्वविद्यालय शोध के मामले में पिछड़ रहा है। शोध गंगा पोर्टल पर प्रदेश के...

Read Full Article
 6 साल की बच्ची का पहले रेप, गला दबाया, हथौड़े से माथे पर वार और फिर काटा गला

6 साल की बच्ची का पहले रेप, गला दबाया, हथौड़े से माथे पर वार और फिर काटा गला328

👤17-09-2019-उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले बबलू उर्फ अराफत मिर्जा को पुलिस ने सोमवार दोपहर जेल भेज दिया। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत गला दबाने और दम घुटने से हो गई थी। पर, यह सुनिश्चित करने के लिए की बच्ची मर गई है, बबलू ने उस पर हमला जारी रखा। उसने हथौड़े से बच्ची के माथे और आंख पर वार किया। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी शरीर के जख्म देख सकते में आ गए।एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी बबलू उर्फ अराफत से देर रात तक पूछताछ की गई। इस दौरान उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और हथौड़ा बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं, जिन पर बच्ची का खून लगा है। उसने तौलिया से फर्श पर फैला खून भी साफ किया था। पुलिस ने यह तौलिया भी बरामद कर लिया है। इन सभी चीजों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम: सोमवार को चार डॉक्टरों के पैनल ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का गला व मुंह दबाया गया था, जिससे उसका दम घुट गया था। उसके माथे और दाहिनीं आंख की भौंहों के पास हथौड़े की चोट के गहरे निशान मिले हैं। उसकी गर्दन पर साढ़े छह सेंटीमीटर का ढाई इंच गहरा कट मिला है। बच्ची के सीने, जांघ और पीठ पर भी हलकी चोटों के निशान मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि आरोपी ने उसे बुरी तरह मारापीटा था। बच्ची के नाजुक अंगों में चोट के निशान मिले हैं। फोरेंसिक जांच के लिए स्वाब बनाया गया है।वकीलों ने आरोपी को धुना : दोपहर में सआदतगंज पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची। पुलिस उसे गैलरी से ले जा रही थी, तभी वकीलों ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उसे तुरन्त ही बचा लिया। उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बबलू के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अकाट्य साक्ष्यों की मदद से आरोपी को कठोर सजा दिलाई जाएगी। इसका मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। दो बेटियों का बाप और ऐसी दरिंदगी! पुलिस के मुताबिक अराफत की डेढ़ साल और छह महीने की दो बेटियां हैं। जांच में सामने आया कि अराफत नशे का लती है। उसकी हरकतों से परेशान पत्नी बच्चों के साथ मायके में रह रही है। सोमवार को बच्ची के घर पर इक्ट्ठा हुए लोग यही चर्चा कर रहे थे कि दो बेटियों का बाप, इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है?
🕔tanveer ahmad

17-09-2019-उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले बबलू उर्फ अराफत मिर्जा को पुलिस ने सोमवार दोपहर जेल भेज...

Read Full Article
डाक विभाग की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, मोटी रकम पर हुई थी डील

डाक विभाग की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, मोटी रकम पर हुई थी डील641

👤16-09-2019-डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक एवं क्लर्क पद की परीक्षा में एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा के चंदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी सचिन कुमार बारादरी पुलिस की हिरासत में है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को मंडल स्तरीय ग्रामीण डाक सेवक एवं  क्लर्क पद पर परीक्षा कराई गई थी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एक सेंटर था। जब कक्ष निरीक्षक ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला परीक्षार्थी चंदन कुमार सिंह निवासी नोएडा अनुपस्थित है। उसकी जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। रोल नंबर के अनुसार जांच की गई। फ़ोटो मिलान किया गया, तो सॉल्वर सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से एक डिवाइस भी बरामद की जाने की बात कही जा रही है। सॉल्वर सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह ₹50 हजार रुपए लेकर आवेदक चंदन सिंह की जगह परीक्षा देने आया था। इससे पहले भी दो -तीन परीक्षाओं में सॉल्वर के तौर पर काम कर चुका है। इंस्पेक्टर बारादरी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन पुलिस की हिरासत में है।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वह बीए पास है। एसएससी की तैयारी कर रहा था। चार-पांच महीने पहले एसएससी की परीक्षा में भी पकड़ा गया था एक सॉल्वरअप्रैल-मई में एसएससी की परीक्षा हुई। रिठौरा के एक इस्टीट्यूट में सेंटर था। वहां एक सॉल्वर पकड़ा गया। उसके खिलाफ हाफिजगंज थाना में मुकदमा हुआ था। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस सॉल्वर के पास भी डिवाइस मिली थी, जो उसके सीने में टेप से चिपकी थी। पुलिस के साथ-साथ संबंधित परीक्षा एजेंसी ने भी इस मामले पर पर्दा डाल दिया। आज तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक एवं क्लर्क पद की परीक्षा में एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा के चंदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी सचिन कुमार बारादरी पुलिस...

Read Full Article
अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा

अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा658

👤16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव ठीक नहीं रहा। अब अकेले चुनाव लड़ेंगे। यदि छोटे दलों के साथ सीटों का समझौता हुआ तो जरूर करेंगे।सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बीएसपी के साथ लड़े। बाद में उन्होंने अपना अलग रास्ता बना लिया। हम अकेले रह गए तो अकेले ही लड़ेंगे और 2012 जैसी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे।सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए नहीं बांटा: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में लिखा है, \'फ्री लैपटॉप और डेटा देंगे।’ बताओ अभी तक किसी को मिला। मुख्यमंत्री जी ने लैपटॉप इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह खुद चलाना नहीं जानते। वो खुद लैपटॉप चलाना जानते तो उसका मतलब समझते। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर

डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर208

👤16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू हो गया है। सेक्टर 15 के डिफेंस एक्सपो स्थल की लेबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। यहां पानी के लिए नयी पाइप लाइन बिछाने, नयी सड़कें बनाने तथा पार्क व ग्रीन वेल्ट को भी संवारने का काम भी शुरू हो गया है। एक्सपो में प्रवेश के लिए कुल पांच रास्ते बनाए जा रहे हैं। 
 इसके लिए 258.42 एकड़ जमीन चिह्नित हुई है। इसमें रक्षा उपकरण बनाने वाली दुनिया की तमाम बड़ी कम्पनियां शामिल होंगी। वह अपने अत्याधुनिक रक्षा हथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी। बसेगा नया शहर, पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए रोजानाडिफेंस एक्सपो के दौरान वृन्दावन में नया शहर  दिखेगा। अभी आवास विकास के पास यहां दो हजार किलोलीटर पानी का ओवर हेड टैंक बना है। लेकिन सेना को रोजाना पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए। इसके लिए तीन नये ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। करीब दो किलोमीटर लम्बी नयी पाइप लाइन भी बिछायी जाएगी। 

15 नवम्बर को सेना अपने कब्जे में ले लेगी स्थलआवास विकास परिषद को एक्सपो स्थल का विकास कार्य 14 नवम्बर तक पूरा कराना है। 15 नवम्बर को सेना स्थल अपने कब्जे में ले लेगी। इसके बाद यहां आम आदमी का प्रवेश बंद हो जाएगा। एक्सपो में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे यह पांच रास्ते -रायबरेली रोड से शनिमंदिर होते हुए सेक्टर 15 एक्सपो स्थल
-सरदार पटेल डेंटल कालेज रायबरेली रोड से
-कालिन्दी पार्क के सामने से एक्सपो स्थल तक
-पीजीआई के ठीक सामने से 
-शहीद पथ से वृन्दावन योजना होते हुए सेक्टर 15 तकयह काम भी कराएगा आवास विकास-एक्सपो स्थल के सभी पांचों प्रवेश मार्ग नये बनेंगे
-कालोनी के अन्दर की भी सभी सड़क दुरुस्त होंगी
-जल निकासी के लिए नये नाले नालियां बनेंगी
-18 मीटर चौड़ी व एक किलोमीटर लम्बी एक नयी सड़क बनेगी
-सीवरेज के लिए नयी लाइन डाली जा रही है
-पार्कों व खाली प्लाटों की साफ सफाई व रंगाई पुताई होगी
-एक्सपो को जाने वाले मुख्य मार्गों पर पेड़ पौधे लगेंगे
-डिवाइडर की रंगाई पुताई होगी
-आवास विकास के खाली फ्लैटों को ठीक किया जा रहा है, इसे एक्सपो में आने वालों को ठहरने के लिए देंगे15 नवंबर को सेना का पूरा स्थल सौंप देंगेएक्सपो स्थल पर तेजी से काम चल रहा है। जमीन की लेबलिंग हो रही है। सड़कें बनाने का काम भी शुरू करा दिया गया है। पानी के लिए तीन नए ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। प्रवेश के पांच रास्ते भी बन रहे हैं। 15 नवम्बर को स्थल सेना को सौंप दिया जाएगा। -सुनील चौधरी, मुख्य अभियन्ता, आवास विकास परिषद 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू...

Read Full Article
IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल

IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल67

👤16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि वायरल ऑडियो में आवाज किसकी है।बातचीत से लग रहा है कि पीएसी में तैनात कोई वरिष्ठ अफसर अपने से कनिष्ठ किसी अफसर से एक मामले में अपनी सिफारिश के अनुसार रिपोर्ट लगाने को कह रहा है। वह बार-बार जल्दी रिपोर्ट भेजने को भी बोल रहे हैं।इस दौरान वह इस बात का रोना भी रो रहे हैं कि पीएसी में वैसे भी कुछ मिलता नहीं है। ऑडियो कुछ समय पहले का है। बताया जा रहा है कि आईपीएस की जिस सीओ से बात हो रही है, वह अलीगढ़ में तैनात है।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग...

Read Full Article
मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव

मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव114

👤16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की खोजखबर न मिलने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उर्फ बच्चन घर आया था, जिसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने बबलू के घर पर दबिश दी तो खून से लथपथ मासूम अर्द्धनग्न अवस्था में बेड के नीचे पड़ी मिली। आननफानन में उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स भेजी गई। आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता व दो भाइयों के साथ सआदतगंज में वजीरबाग पुलिया के पास रहती थी।बच्ची का पिता स्थानीय निवासी मोहम्मद तलहा की निर्माण सामग्री की दुकान में माल ढुलाई का काम करता है। रविवार शाम को पिता काम पर गया हुआ था जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में ही थे। नानी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उनके घर आया। बबलू के मांगने पर बच्ची ने उसे पीने के लिए पानी दिया। कुछ देर रुकने के बाद बबलू वहां से चला गया। इसके बाद से बच्ची भी गायब हो गई। घरवालों ने मोहल्ले में उसकी तलाश की लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली। आरोपी ने नहीं उठाया फोन बच्ची के न मिलने पर उसके पिता को सूचना दी गई। मां व नानी ने बताया कि बबलू घर आया था, इसी के बाद से वह नहीं मिल रही है। इस पर बच्ची के पिता ने बबलू के नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। अनहोनी की आशंका से व्याकुल परिवारीजन शाम 6:30 बजे सआदतगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। इस पर चौकी इंचार्ज ओमकार घरवालों को साथ लेकर बाबा हजारा बाग पहुंचे तो बबलू अपने घर पर ही मौजूद था। गुमराह करता रहा आरोपी पुलिस के पूछताछ करने पर बबलू ने बच्ची के बारे में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इस पर बच्ची के पिता ने सवाल किया कि.. तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे थे? इस सवाल पर वह हड़बड़ा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। सूत्रों के मुताबिक पकड़े जाने के दौरान बबलू नशे की हालत में था। थाने में पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस को उलझाता रहा। इधर, बच्ची के घरवालों का सब्र टूटता जा रहा था। उन लोगों ने बबलू के घर की तलाशी लिए जाने की मांग की। बेड के नीचे लहूलुहान मिली मासूम इस पर पुलिस टीम पीड़ित परिवार को साथ लेकर एक बार फिर बबलू के घर गई। पुलिस ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो बच्ची लहूलुहान हालत में बेड के नीचे पड़ी मिली। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे, जबकि जींस का हुक भी खुला था। उसकी गर्दन पर नुकीले हथियार से वार किए जाने के निशान थे। इससे उग्र लोगों ने बबलू की पिटाई कर दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और वापस थाने लाए। इस बीच पुलिस ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की...

Read Full Article
जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो

जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो320

👤16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन देते हुए बोल रहे थे तो स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने उन्हें टोका कि आपको पांच मिनट दिए गए थे बोलने के लिए।आप तो पूरा भाषण ही देने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने  उन्हें रवीन्द्र को चुप रहने और उन्हें सुनने का इशारा किया। मुख्यमंत्री बराबर मंत्रियों और अफसरों की हौंसलाअफजाई करते रहे। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा सतीश महाना लखनऊ से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके। करीब 60 आईआईएस  अधिकारियों ने शिरकत की। कानून व्यवस्था समूह में शामिल सचिव ग्राम्य विकास के.रवीन्द्र नायक ने हर जिले में साइबर थाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक केस चलने पर गवाह टूट जाता है। इसके बाद अभियुक्त बच जाता है। ऐसे में गवाह की सुरक्षा के लिए साइबर थाने जरूरी हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी कानून-व्यवस्था पर अपने विचार रखे।अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। ऐसे में स्पोटर्स के सामनों के उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। जलशक्ति मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने सिंचाई परियोजना, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश द्विवेदी ने प्राइमरी शिक्षा पर विचार रखे। इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ने कृषि क्षेत्र में सवाल-जवाब किए। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article