Back to homepage

Latest News

समाजवादी योजना के मकान सस्ते बेचे जाएंगे, पहले लिये जाएंगे आवेदन

समाजवादी योजना के मकान सस्ते बेचे जाएंगे, पहले लिये जाएंगे आवेदन356

👤22-11-2019-समाजवादी आवास योजना में बने करीब 10000 मकानों को कीमत गिरा कर बेचा जाएगा। इन मकानों पर लगने वाला ओवरहेड और आकस्मिकता शुल्क 15 फीसदी से कम कर 3 फीसदी किया जाएगा। इससे मकानों की कीमत में दो से तीन लाख रुपये अंतर आने की संभावना है। आवास विभाग ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है।बंद हो चुकी है योजना: समाजवादी आवास योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2 जून 2016 में शुरू की थी। इस योजना में 15 से 30 लाख रुपये के बीच मकान बनाकर दिया था रहा था, लेकिन अब यह योजना बंद हो चुकी है। इस योजना में अभी भी काफी मकान हैं। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों ने इसीलिए प्रमुख सचिव आवास को प्रस्ताव भेजते हुए इसकी अनुमति मांगी थी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि इन योजनाओं के खाली मकानों को बेचा जाए। अगर जरूरत हो तो इसके लिए लगने वाले कुछ गैर जरूरी शुल्कों को भी कम कर दिया जाए। इससे मकान की कीमत कम होगी और इसे बेचने का रास्ता साफ होगा।मकान बेचने के पहले लिये जाएंगे आवेदनसमाजवादी आवास योजना के मकान को बेचने के लिए नए सिरे आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद पात्रता की श्रेणी में आने वालों को यह मकान दिए जाएंगे। आवास विभाग का मानना है कि इससे मकान भी निकल जाएंगे और विकास प्राधिकरणों का फंसा पैसा भी निकल आएगा। समाजवादी आवास योजना में सबसे अधिक मकान गाजियाबाद में करीब 1000 हैं। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ जैसे शहरों में समाजवादी आवास योजना के मकान बने हुए हैं। इस योजना में उस समय तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य प्रदेशभर के विकास प्राधिकरणों को दिया गया था।समाजवादी आवास योजना में अभी भी कुछ मकान बने हुए हैं। इसीलिए इन मकानों को कीमत कम करके बेचने को कहा गया है। इससे विकास प्राधिकरणों की आय में इजाफा होगा। 
दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास 
🕔tanveer ahmad

22-11-2019-समाजवादी आवास योजना में बने करीब 10000 मकानों को कीमत गिरा कर बेचा जाएगा। इन मकानों पर लगने वाला ओवरहेड और आकस्मिकता शुल्क 15 फीसदी से कम कर 3 फीसदी किया जाएगा। इससे मकानों की...

Read Full Article
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : थोड़ी सी जमीन के लिए अब अधिग्रहण ही रास्ता, इन जिलों में इतनी जमीन मिलनी बाकी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : थोड़ी सी जमीन के लिए अब अधिग्रहण ही रास्ता, इन जिलों में इतनी जमीन मिलनी बाकी 582

👤22-11-2019-\r\nनिर्माण की रफ्तार पकड़ चुके पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के लिए यूं तो 97.10 प्रतिशत जमीन का बंदोबस्त हो चुका है लेकिन बाकी की लेने में कई अड़चनें आ रही हैं। इसमें कुछ जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना है। सरकार की कोशिश है इसे तय समय में पूरा करा दे।  असल में आपसी सहमति से जमीन लेने की काफी कोशिशें की गईं।  पर 9 किमी से ज्यादा की जमीन नहीं ली जा सकी। अब इसे अधिग्रहीत करने का निर्णय लिया गया। अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया के कारण इसमें कुछ महीने का समय लगेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने इसकी निर्माण प्रगति पर खुशी जाहिर की लेकिन उन्होंने सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर में जमीन अधिग्रहण में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई।  गाजीपुर में सर्वाधिक 22 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन लिया जाना बाकी है। असल में एक्सप्रेस वे के लिए  4377.0885 हेक्टेयर जमीन ली जानी थी। इसमें 3910. 2052 हेक्टेयर जमीन तो खरीदी जानी थी जबकि 466.883 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना था। इस तरह कुल ली जाने वाली जमीन का  97.10 प्रतिशत हिस्सा यूपीडा को मिल चुका है।\r\nमुख्यमंत्री खुद करेंगे निर्माण एजेंसियों से बात 
एक्सप्रेस वे का निर्माण की रफ्तार के लिए यूपीडा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह खुद निर्माण एजेंसियों के संचालकों व निदेशकों के साथ बैठक करें। कई एजेंसियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की खदानों से गिट्टी मिलने में कठिनाई हो रही है। इस कारण मध्यप्रदेश से गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री लानी पड़ रही है। इसमें ढुलाई में अतिरिक्त समय लग रहा है। गाजीपुर में हमीद पुल कई समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्माण सामग्री ढुलाई में काफी वक्त लग गया। अब एनएचआई ने इस पुल का ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। अगस्त सितंबर में भारी बारिश की वजह से एक्सप्रेस वे निर्माण की रफ्तार पर प्रतिकूल असर पड़ा। सतह गीली होने व मिट्टी में नमी होने के कारण उसकी तकनीकी प्रक्रिया में बाधित हुई। \r\nइन जिलों में इतनी जमीन मिलनी बाकी 
जिला    (शेष जमीन हेक्टेयर)
लखनऊ    9.5761
बाराबंकी    16.5888 
अमेठी        1.8137
सुलतानपुर    37.132
अयोध्या       1.0211
अम्बेडकरनगर    3.9212
आजमगढ़       26.3398
मऊ               12.9045
गाजीपुर         22.7044 
🕔tanveer ahmad

22-11-2019-\r\nनिर्माण की रफ्तार पकड़ चुके पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के लिए यूं तो 97.10 प्रतिशत जमीन का बंदोबस्त हो चुका है लेकिन बाकी की लेने में कई अड़चनें आ रही हैं। इसमें कुछ जमीन का अधिग्रहण...

Read Full Article
पुलिस की सुरक्षा में नाबालिग रेप पीडिता ने दिया नवजात को जन्म, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस की सुरक्षा में नाबालिग रेप पीडिता ने दिया नवजात को जन्म, पढ़ें पूरा मामला386

👤22-11-2019-यूपी के गोंडा जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक नाबालिग रेप पीड़िता ने पुलिस अभिरक्षा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। रेप पीड़ित नाबालिग एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराई गई है।पुलिस के अनुसार 3 सितंबर 19 को गोंडा जिले के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका को अजय उर्फ पित्तर दीन बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। 12 सिंतबर 19 को पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। 2 नवंबर को लुधियाना थाना सेक्टर 6 से आरोपी व बालिका को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया। नाबालिग बालिका महिला पुलिस अभिरक्षा में थाने पर ही रही। पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बालिका को अदालत में 164 के बयान के लिए ले गए। बालिका ने घर जाने से इंकार कर दिया। जिस पर अदालत ने महिला बाल कल्याण के सुपुर्द बालिका को भेजने का फरमान जारी किया। पुलिस उसे थाने ले आई। 16 नवंबर को रात 2 बजे रेप पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई। पुलिस उसे एक सरकारी अस्पताल ले आई। जहां उसने 17 नवंबर को एक लड़की का जन्म दिया। बालिका पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है।
🕔tanveer ahmad

22-11-2019-यूपी के गोंडा जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक नाबालिग रेप पीड़िता ने पुलिस अभिरक्षा में एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। रेप पीड़ित नाबालिग एक सरकारी अस्पताल में...

Read Full Article
पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष समेत 16 पर केस दर्ज

पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष समेत 16 पर केस दर्ज51

👤20-11-2019-पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। रायबरेली में प्रधानसंघ के अध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अम्बेडकरनगर में दो लोगों पर किस दर्ज हुआ है। अयोध्या जिले में भी सात किसानों पर केस दर्ज किया गया है।रायबरेली के महाराजगंज तहसील के बेलवा गांव के हल्का लेखपाल गंभीर सिंह ने पराली जलाने पर प्रधान संघ अध्यक्ष हरिकरन सिंह, रामअवध, बिंदा बख्श सिंह, नागेंद्र सिंह, बबलू सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, लल्लू सिंह पर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पराली जलाने से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अम्बेडकरनगर के किछौछा थाने में  बढि़यानी कला गांव निवासी शैलेश कुमार और उसके भाई कक्कू वर्मा पर केस दर्ज किया गया है।अयोध्या जिले में सात किसानों पर केस
डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने जनपद के सात किसानों के विरुद्ध पराली जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने पर सम्बन्धित थाने में केस दर्ज कराया है। साथ ही कृषक की खतौनी में भी प्रकरण दर्ज कराया गया।रुदौली के मखदूमपुर की कृषक मायावती, मवई के ग्राम मुहम्मद दाऊदपुर के कृषक श्याम सिंह व धनीराम, मिल्कीपुर परसावां के कृषक विनोद सिंह, अमानीगंज तिन्दौली के कृषक रघुनाथ, तीर्थराजी व अनिल कुमार शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। रायबरेली में प्रधानसंघ के अध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अम्बेडकरनगर में दो...

Read Full Article
यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होंगी 16 और लक्जरी नई कारें

यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होंगी 16 और लक्जरी नई कारें849

👤20-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार के कारों के बेड़े में 16 और नई लक्जरी कारें शामिल होंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 नई लक्जरी कारें खरीदने के राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन कारों में 15 फारच्यूनर (आटो) और एक इन्नोवा क्रिस्टा (सात सीटर) शामिल है।प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर 2018 को राज्य संपत्ति विभाग के पूल में शामिल पांच बेकार कारों और 11 जनवरी 2019 विभाग के स्टाक में शामिल 11 बेकार कारों को नीलाम किया गया। कुल 16 बेकार वाहनों को नीलामी के जरिए बेचा गया। इनके पूल से जाने के बाद इनकी कमी को पूरा करने के लिए 16 नए वाहन खरीदे जा रहे हैं। जिसके मंत्रियों, उच्चाधिकारियों और बाहर से आने जाने वीवीआईपी की जरूरत को पूरा किया जा सके।सूचना सलाहकारों के बढ़े वेतन व भत्ते को मंजूरी 
सूचना विभाग के सलाहकार के पद नियुक्त किए गए भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार डा. रहीस सिंह को उनके गुरुतर दायित्व तथा उपादेयता एवं विशद अनुभव के मद्देनजर कैबिनेट ने उनके वेतन, भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।फैसले के अनुसार इन दोनों सलाहकारों को इस पद के लिए नियत वेतन 40,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन तथा आवासीय भत्ता 10,000 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। वित्त विभाग के शासनादेश 15 दिसम्बर 2014 द्वारा विभिन्न विभागों में नामित किए जाने वाले सलाहकारों को अन्य सुविधाओं के साथ प्रतिमाह 40,000 रुपये नियत वेतन एवं 10,000 रुपये आवासीय भत्ता अनुमन्य है। शलभ मणि त्रिपाठी एवं डॉ. रहीस सिंह को 9 नवंबर 2019 द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए सूचना विभाग का सलाहकार नियुक्त किया गया है। आगरा मेडिकल कालेज के बेकार भवनों को तोड़ने की मंजूरी 
कैबिनेट ने आगरा के सरकारी मेडिकल कालेज (एसएन मेडिकल कालेज) में केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन के निर्माण के लिए कालेज परिसर में स्थित पुराने व बेकार भवनों को तोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। तोड़े जाने वाले भवनों में ब्लड बैंक (क्षेत्रफल 310.65 वर्ग मी.), टिटनेस वार्ड (553.95 वर्ग मी.) तथा विकलांग कार्यशाला (251.39 वर्ग मी.) शामिल हैं। कैबिनेट ने इन भवनों के ह्रासित मूल्य 18,98,228 रुपये तथा ध्वस्तीकरण की लागत 7,53,674.05 रुपये में से मलबा मूल्य 11,93,370.78 रुपये को घटाने के उपरांत अवशेष धनराशि 14,58,531.27 रुपये को बट्टे खाते में डाले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार के कारों के बेड़े में 16 और नई लक्जरी कारें शामिल होंगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 नई लक्जरी कारें खरीदने के राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्ताव...

Read Full Article
अयोध्या केस : दिसंबर के पहले हफ्ते में दायर होगी पुनर्विचार याचिका, तैयारी शुरू

अयोध्या केस : दिसंबर के पहले हफ्ते में दायर होगी पुनर्विचार याचिका, तैयारी शुरू146

👤20-11-2019-अयोध्या विवाद पर 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिसंबर के पहले हफ्ते में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत जल्द ही नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बाबरी मस्जिद मुकदमे के प्रमुख वकील डॉ. राजीव धवन से विचार-विमर्श किया जाएगा। \'हिन्दुस्तान\' से बातचीत में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी ने बताया कि तीन पक्षकारों मौलाना महफूजुर्रहमान, मोहम्मद उमर और मिसबाहुद्दीन की ओर से दी जाने वाली याचिकाओं की पैरोकारी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से एक पुनर्विचार याचिका अलग से दायर होगी। इस तरह बाबरी मस्जिद की जमीन के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से कुल चार पुनर्विचार याचिकाएं दायर होंगी।जफरयाब जीलानी ने कहा कि इन तीन वादी पक्षकारों के अलावा हाजी अब्दुल अहमद के बेटे मोहम्मद सगीर और हसबुल्लाह उर्फ बादशाह प्रतिवादी हैं। जरूरत पड़ी तो उनकी तरफ से भी पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इस बारे में फैसला डॉ. राजीव धवन एडवोकेट से विस्तृत विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। जफरयाब जीलानी ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए 9 दिसंबर तक का समय है। जीलानी ने उम्मीद जताई कि पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए अगले कुछ ही दिनों में नई दिल्ली में डॉ. राजीव धवन एडवोकेट के साथ विचार-विमर्श होगा और उनसे सभी कानूनी पहलुओं पर राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-अयोध्या विवाद पर 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिसंबर के पहले हफ्ते में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत जल्द ही नई दिल्ली...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण 16 मई से

उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण 16 मई से 648

👤20-11-2019-उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण अगले साल 16 मई से 30 जून के बीच कराया जाएगा। इस पहले चरण में पूरे प्रदेश में मकानों की गिनती होगी। इसके अलावा गांव, शहर, कस्बे की हर बस्ती, हर मोहल्ले, कालोनी के मकानों में रहने के लिए रसोईघर, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, नाली, खड़ंजा, रसोई का ईंधन, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े आंकड़े संकलित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी के बीच वास्तविक जनगणना होगी जिसमें लोगों की गिनती करवाई जाएगी।प्रदेश के उप महारजिस्ट्रार जनगणना प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार की जनगणना के पहले चरण में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का भी काम होगा। यह काम पहली बार 2010 में जनगणना के साथ करवाया गया था। इसके बाद 2016 में इस रजिस्टर को अपडेट किया गया था और अब 2020 में इसे फिर अपडेट किया जाएगा।पांच लाख कर्मचारी लगेंगे
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जनगणना के काम को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कुल 5 लाख कार्मिक लगेंगे। इनमें बेसिक शिक्षक, राज्य कर्मचारी और निकायों के कर्मचारी शामिल होंगे। इस बार की जनगणना में पहले चरण में 32 सवालों के साथ गणनाकार आपके घर आएंगे। ये गणनाकार मोबाइल एप और जनगणना फार्म दोनों पर आप की ओर से दी गयी जानकारी संकलित करेंगे। देश में पहली बार मोबाइल एप पर जनगणना कराने की तैयारी की गयी है।प्रदीप कुमार ने बताया कि इस जनगणना के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने का काम शुरू हो गया है। 29 जिलों में मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद 2 से 7 दिसंबर और 16 से 23 दिसंबर के बीच अन्य जिलों के मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद यह मास्टर ट्रेनर फील्ड में जाने वाले गणनाकारों को ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि जनगणना में कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की होगी।प्रदेश सरकार के सचिव डॉ. हरिओम की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जनगणना अधिनियम 1948 (अधिनियम संख्या 37, सन 1948) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने भारत की जनगण्ना 2021 के प्रथम चरण अर्थात मकान सूचीकरण एवं मकान गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का कार्य 16 मई 2020 से 30 जून के बीच कराने पर सहमति दी है।
🕔tanveer ahmad

20-11-2019-उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण अगले साल 16 मई से 30 जून के बीच कराया जाएगा। इस पहले चरण में पूरे प्रदेश में मकानों की गिनती होगी। इसके अलावा गांव, शहर, कस्बे की हर बस्ती,...

Read Full Article
राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा चाहता है 'बड़ी' भूमिका, PM मोदी से मिलने के लिए मांगा समय

राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा चाहता है 'बड़ी' भूमिका, PM मोदी से मिलने के लिए मांगा समय731

👤19-11-2019-अयोध्या रामजन्मभूमि प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के मद्देनजर निर्मोही अखाड़ा के पंचों की अयोध्या में रविवार (17 नवंबर) को बैठक हुई। बैठक में हुए फैसले के अनुसार, प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने के लिए एक पत्र सोमवार (18 नवंबर) को रजिस्ट्री से भेजा गया।पत्र में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में निर्मोही अखाड़ा की ऐतिहासिक उपस्थिति को स्वीकार किया है। इसके साथ ही बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की भी अपेक्षा की है। इस क्रम में अखाड़े का प्रतिनिधिमंडल आपसे भेंट करना कर अपना प्रतिवेदन देना चाहता है। इस सम्बन्ध में मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने का कष्ट करें।निर्मोही अखाड़े की बैठक में बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इसके मद्देनजर अपना प्रतिनिधित्व भेजने के लिए अयोध्या बैठक के महंत दिनेन्द्र दास ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम दूसरा पत्र भेजा है। यह पत्र अखाड़े के मुख्तार प्रभात सिंह ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा। ज्ञातव्य है कि निर्मोही अखाड़े के 15 पंचों में 13 पंच ही मौजूदा वक्त में हैं। इनमें से नौ पंचों ने ही बैठक में शिरकत की थी। इन सभी पंचों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि बोर्ड ऑफ ट्रस्ट में अखाड़े के सभी पंचों को शामिल किया जाए। आईथीम पार्क बनेगा अयोध्या का विशेष आकर्षण
उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति- 2018 के अनुसार अयोध्या में दस होटल व रिजॉर्ट के पंजीकरण के क्रम में जिन औद्योगिक इकाइयों ने अपना पंजीकरण कराया था, उनमें शिवा कांस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल थी। इस कंपनी ने आईथीम पार्क की परियोजना प्रस्तुत की। बताया गया कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा थीम पार्क होगा।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-अयोध्या रामजन्मभूमि प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए आदेश के मद्देनजर निर्मोही अखाड़ा के पंचों की अयोध्या में रविवार (17 नवंबर) को बैठक हुई। बैठक में हुए फैसले...

Read Full Article
चार साल की मासूम से दुष्कर्म, शिकायत की तो आरोपी ने उठाया ये खौफनाक कदम

चार साल की मासूम से दुष्कर्म, शिकायत की तो आरोपी ने उठाया ये खौफनाक कदम22

👤19-11-2019-लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई। परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए तो इससे गुस्साए आरोपी ने पीड़ित बच्ची का घर फूंक डाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, जिला महिला अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपी पूनम ने अस्पताल जाकर बच्ची का हाल चाल जाना है।बच्ची रविवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसे पास में रहने वाला एक युवक अपने घर उठा ले गया। आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ रेप किया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई । यह देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। बच्ची किसी तरह घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। आक्रोशित परिजन और शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे। इसपर तिलमिलाए आरोपी ने बच्ची का घर फूंक डाला। पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ रेप और घर जलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी पाकर सपा नेता बच्ची के घर पहुंचे। अस्पताल में भी जाकर उसका हाल भी जाना है। एसपी पूनम ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल भी की।  
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई। परिजन आरोपी के घर शिकायत करने गए तो इससे गुस्साए आरोपी ने पीड़ित...

Read Full Article
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर डंपर ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर डंपर ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत87

👤19-11-2019-प्रयागराज-मिर्जापुर राज मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह एक डंपर और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया, जहां पर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मांडा रैपुरा गांव से महिंद्रा पिकअप पर फूल लाद कर नैनी स्थित फूल मंडी ले जा रहे थे। आर्गन हॉस्पिटल देवरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड जाकर के महिंद्रा पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिंद्रा पिकअप खाई में जा गिरी। पिकअप में बैठे कुल लगभग 14 लोग उसके नीचे दब गए और कुछ बाहर गिरे जो ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। वहीं, मृतक शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में ओम प्रकाश, सदानंद, अवधेश कुमार, ओमप्रमाश, बलवन्त और रामेश्वर नाम के युवक घायल हुए हैं।
🕔tanveer ahmad

19-11-2019-प्रयागराज-मिर्जापुर राज मार्ग पर मंगलवार तड़के सुबह एक डंपर और पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article