Back to homepage

Latest News

युवक ने किया छेड़खानी का विरोध तो शोहदों ने पीटकर मार डाला

युवक ने किया छेड़खानी का विरोध तो शोहदों ने पीटकर मार डाला878

👤16-11-2019-बिहार थाना क्षेत्र के मनोर गांव में शुक्रवार की देर रात छेड़खानी का विरोध करने पहुंचे युवक को आधा दर्जन शोहदों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए युवक की लाश को पांच सौ मीटर खेत में घसीटते हुए उसके घर लाकर फेंक दिया। बीच-बचाव में गए बड़े भाई और पत्नी को भी पीटकर जख्मी कर दिया। राजन लोधी के बड़े भाई अयोध्या लोधी अपने परिवार के साथ घर से कुछ दूर पर स्थित खेत की रखवाली करने गया था। देर रात वह घर लौट रहा था तो रास्ते में आधा दर्जन शोहदों ने उसे रोक लिया। अयोध्या ने विरोध किया तो हमलावर उसकी पिटाई करने लगे। शोर सुनकर घर पर मौजूद छोटा भाई राजन अपनी पत्नी संग बीच बचाव के लिए पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने से राजन को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी एमपी वर्मा का कहना है कि राजन चार भाई थे जिसमें एक भाई की मौत हो गई है। उसकी विधवा पत्नी गांव की ही रहने वाली है जो कुछ दूर पर स्थित अपने मायके में रहती है। गांव के ही एक सूरज नाम के युवक से उसका प्रेम प्रपंच था। कुछ दिन पहले राजन सूरत से कमाकर घर लौटा था। राजन ने अपनी भाभी से इस बात का विरोध किया कि उसने सूरज के साथ मित्रता क्योंकि। इस बात की जानकारी सूरज को हुई तो वह देर रात महिला के मायके वालों के संग पहुंचकर अयोध्या से तकरार करने लगा। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें राजन को गंभीर चोटे आई थी और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिवार की ओर से आठ नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

16-11-2019-बिहार थाना क्षेत्र के मनोर गांव में शुक्रवार की देर रात छेड़खानी का विरोध करने पहुंचे युवक को आधा दर्जन शोहदों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य मिटाने के लिए युवक...

Read Full Article
चिन्मयानंद केस में अभी तक नहीं खुल पाया है चश्मे का राज

चिन्मयानंद केस में अभी तक नहीं खुल पाया है चश्मे का राज557

👤16-11-2019-चिन्मयानंद केस में चश्मे का राज अभी नहीं खुल पाया। चश्मा बरामदगी के लिए एसआईटी ने नाला तक साफ करा दिया, लेकिन सफलता तब भी नहीं मिली। एसआईटी अगर छात्रा को रिमांड पर लेती तो चश्मा बरामदगी की संभावना थी, लेकिन बवाल हो जाने के डर से एसआईटी छात्रा को रिमांड पर लेने की हिम्मत नहीं जुटी सकी। अंत में चार्जशीट दाखिल करते वक्त एसआईटी ने यही कहा कि चश्मे को छात्रा और संजय ने कहीं हटाया है, वह उसे बरामद नहीं होने देना चाहते हैं। चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से ही छात्रा ने वीडियो बनाए थे। कानून के जानकार यह बताते हैं कि लड़की ने एसआईटी को और मीडिया को यह बताया कि उसी ने वीडियो बनाए, लेकिन चश्मा बरामद नहीं हुआ। इसके पीछे कानून के जानकारों का मानना है कि चश्मा अगर मिल जाता तो वह छात्रा के खिलाफ जाता। यह भी हो सकता है कि चश्मे से चिन्मयानंद के अलावा भी कुछ और राज छिपा हो, उस राज को छात्रा और संजय सामने नहीं आने देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उसे गायब कर दिया। वहीं कानूनविदों का कहना है कि चश्मे की बरामदगी से छात्रा पर आरोप और पुख्ता हो जाते, इसलिए भी चश्मा सामने नहीं आने दिया गया। कुछ काननूविदों का कहना है कि चश्मा बरामदगी से छात्रा और संजय पर कानून का शिकंजा तो कसता ही, साथ ही चश्मा चिन्मयानंद के खिलाफ भी बड़ा सबूत था। पूरे केस की विवेचना के केंद्र में चश्मा ही मुख्य सबूत था, जो अब तक बरामद नहीं हुआ है। इस मामले में एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने कहा था कि उन्होंने वीडियो में जो चीजें दिख रही थीं, उन सबका भौतिक सत्यापन कराया था। जैसे चादर, अलमारी व अन्य चीजें भी ऐसी थीं जो बरामद की गई थीं।\r\nसचिन ने दी थी शयनकक्ष का रंगरोगन कराने की सलाह!
चिन्मयांनद से रंगदारी मामले में सौदा करने सचिन सेंगर गया था। वह 09 अगस्त को चिन्मयानंद से मिला था, इसके बाद एक और बार उसकी मुलाकात चिन्मयानंद से हुई। इस दौरान सचिन चिन्मयानंद को सब बातें बताता रहा, ऐसा तो संजय सिंह ने भी एसआईटी को बताया था। जब छात्रा को लेकर एसआईटी मुमुक्षु आश्रम के दिव्यधाम स्थित शयनकक्ष में गई थी, तब वहां का पूरा हुलिया ही बदला हुआ था। कमरा पेंट हो चुका था। बहुत सी चीजें वहां से हटा दी गई थीं। नए पर्दे पड़े हुए थे। अलमारी भी नहीं रखी थी। तब छात्रा ने कहा कि यहां तो सबकुछ बदल चुका है। इसके बाद भी एसआईटी ने शयनकक्ष से कुछ ऐसी चीजें बरामद की थीं, जो वीडियो में दिख रही थीं। उसी आधार पर वीडियो का सत्यापन माना गया। सूत्र बताते हैं कि शयन कक्ष का रंगरोगन और सामान आदि बदलने की सलाह सचिन ने ही चिन्मयानंद को दी थी, तब वहां सबकुछ बदला गया। 
🕔tanveer ahmad

16-11-2019-चिन्मयानंद केस में चश्मे का राज अभी नहीं खुल पाया। चश्मा बरामदगी के लिए एसआईटी ने नाला तक साफ करा दिया, लेकिन सफलता तब भी नहीं मिली। एसआईटी अगर छात्रा को रिमांड पर लेती तो...

Read Full Article
फर्जी व अपात्र शिक्षकों के आवेदन होंगे निरस्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई

फर्जी व अपात्र शिक्षकों के आवेदन होंगे निरस्त, दोषियों पर होगी कार्रवाई221

👤16-11-2019-खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में फर्जी शिक्षकों को शामिल किए जाने की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर निर्वाचन आयोग बड़ा कदम उठाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मंडलायुक्तों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त लखनऊ ने उच्च स्तरीय जांच कर फर्जी शिक्षकों के आवेदन को निरस्त कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं।फर्जी शिक्षकों को मतदाता बनाए जाने की शिकायत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री व प्रवक्ता डॉ आर पी मिश्रा ने निर्वाचन आयोग से की थी। साक्ष्य समेत की गई इस शिकायत का आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया। डॉ आर पी मिश्रा बताते हैं कि हाईकोर्ट व भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के सहायता नही प्राप्त (अनएडेड) निजी कॉलेज व निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्राविधिक शिक्षा संस्थान, डिग्री कॉलेज के हजारों की संख्या में बगैर प्रमाणित कराए अपात्र व फर्जी शिक्षकों को मतदाता फार्म भराकर जमा किया जा रहा है। इसकी जांच भी नहीं की जा रही है। इस शिकायत को आयोग ने बहुत गंभीरता से लिया है।डीएम से शिकायतों की जांच के निर्देश मंडलायुक्त  लखनऊ  खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के सातो जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जमा हुए आवेदनों की उच्च स्तरीय जांच करने को कहा है। साथ ही अपात्र व फर्जी शिक्षकों के मतदाता आवेदन को निरस्त कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने आवेदन पत्रों की जांच जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित तहसील के एसडीएम के माध्यम से कराकर रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।
🕔tanveer ahmad

16-11-2019-खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में फर्जी शिक्षकों को शामिल किए जाने की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर निर्वाचन आयोग बड़ा कदम उठाया है। मुख्य...

Read Full Article
महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाई रकम

महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाई रकम220

👤15-11-2019-भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी सस्पेंड इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान से जेल में पूछताछ के बाद विवेचक/सीओ ने अहम खुलासा किया है। सीओ के मुताबिक, गायब रकम का कुछ हिस्सा गाजियाबाद की बंद पड़ी एक फैक्ट्री में छिपा हुआ है। रकम बरामद करने के लिए विवेचक ने इंस्पेक्टर का 24 घंटे का रिमांड मांगा है। कोर्ट ने महिला इंस्पेक्टर को गुरुवार को जेल से तलब किया है।इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान और कांस्टेबल धीरज भारद्वाज ने सात नवंबर को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर किया था। दोनों फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं। इस केस की जांच कर रहे गाजियाबाद के सीओ-द्वितीय आतिश कुमार सिंह ने 11 नवंबर को जेल में जाकर लक्ष्मी सिंह चौहान से पूछताछ की। सीओ के मुताबिक, लक्ष्मी चौहान ने 11 नवंबर को राजीव सचान और आमिर से 91.42 लाख रुपये बरामद किए। इतने सारे रुपये देकर इंस्पेक्टर के मन में खोट आ गया। लक्ष्मी चौहान ने केवल 45 लाख 85 हजार पांच सौ रुपये बरामद दिखाए। जबकि 45 लाख 56 हजार पांच सौ रुपये अपने पास रख लिए। इंस्पेक्टर ने इसमें से चार-चार लाख रुपये अपनी टीम के छह सदस्यों को बांटने की बात कुबूली है। जबकि 21 लाख 56 हजार 500 रुपये अपने पास रखने की बात स्वीकारी है।सीओ ने बताया कि इसमें से आधे रुपये इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने अपने पास रख लिए। कुछ रुपये सरकारी आवास पर खर्चे के छोड़ दिए, जबकि शेष रुपयों को गाजियाबाद के लिंक रोड थाने की बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाने की बात कही है। सीओ ने बताया कि कांस्टेबल धीरज भारद्वाज ने खुद के हिस्से में चार लाख रुपये आने की बात स्वीकारी है। विवेचक/सीओ ने रकम बरामद करने के लिए मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में लक्ष्मी सिंह चौहान के रिमांड को अर्जी दायर की। एडीजीसी सिराजुद्दीन अल्वी ने बताया कि रिमांड अर्जी पर सुनवाई के बाद गुरुवार को आरोपी महिला इंस्पेक्टर को जेल से तलब किया गया है।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी सस्पेंड इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान से जेल में पूछताछ के बाद विवेचक/सीओ ने अहम खुलासा किया है। सीओ के मुताबिक, गायब रकम का कुछ हिस्सा गाजियाबाद...

Read Full Article
हरियाणा के नए गृहमंत्री बने अनिल विज, चौटाला को मिला ऊर्जा और जेल मंत्रालय

हरियाणा के नए गृहमंत्री बने अनिल विज, चौटाला को मिला ऊर्जा और जेल मंत्रालय303

👤15-11-2019-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करने के बाद शाम को विभागों का बंटवारा भी कर दिया। अंबाला कैंट सीट से छठी बार जीते अनिल विज को हरियाणा का गृह मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा शहरी स्थानीय निकाय के साथ पांच अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी दिए गए हैं। वहीं, रनिया से निर्दलीय जीते रंजीत सिंह चौटाला को ऊर्जा और जेल मंत्री बनाया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को 10 सदस्यों को शामिल कर अपने कैबिनेट का विस्तार किया। छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्रियों को शामिल करने के साथ ही मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है।  हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने यहां राज भवन के लॉन में एक समारोह में नव नियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों में से आठ भाजपा से और एक जननायक जनता पार्टी (जजपा) से तथा एक निर्दलीय है। हॉकी खिलाड़ी से नेता बने भाजपा विधायक संदीप सिंह को छोड़कर सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली। भगवा पगड़ी पहनकर सिंह ने पंजाबी भाषा में शपथ ली।\r\nकमलेश ढांडा इकलौती महिला मंत्री\r\nकलायत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कमलेश ढांडा मंत्री पद की शपथ लेने वाली इकलौती महिला हैं। मनोहर लाल के 17 दिन पुराने मंत्रिमंडल में जिन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया है उनमें अंबाला छावनी से छह बार के विधायक अनिल विज, जगाधरी सीट से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, बल्लभगढ़ सीट से भाजपा के मूल चंद शर्मा, रानिया सीट से निर्दलीय और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई रणजीत सिंह, लोहारू सीट से भाजपा के जय प्रकाश दलाल और बावल सीट से राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल शामिल हैं।\r\nवहीं, जिन्हें राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है उनमें नारनौल सीट से भाजपा के ओम प्रकाश यादव, कलायत सीट से भाजपा की कमलेश ढांडा, उकलाना सीट से जेजेपी के अनूप धानक और पिहोवा सीट से संदीप सिंह शामिल हैं। खट्टर और जजपा के दुष्यंत चौटाला ने 27 अक्टूबर को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
🕔 एजेंसी

15-11-2019-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करने के बाद शाम को विभागों का बंटवारा भी कर दिया। अंबाला कैंट सीट से छठी बार जीते अनिल विज को...

Read Full Article
67 साल का पति और 52 की पत्नी, शादी के 3 महीने बाद...

67 साल का पति और 52 की पत्नी, शादी के 3 महीने बाद...304

👤15-11-2019-महिला थाने के परिवार परामर्श केंद्र पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान सभी काउंसलर उस समय दंग रह गए जब 67 साल के बुजुर्ग का नई बीवी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत का मामला सामने आया। बुजुर्ग ने तीन महीने पहले ही 52 साल की महिला से ‘प्रेम विवाह\' किया था। आरोप है कि पत्नी शादी के लगभग दो माह बाद ही घर में रखे जेवर और नगदी लेकर आपने मायके चली गई। बुजुर्ग के पहले से ही चार शादीशुदा बच्चे और पत्नी के भी दो शादीशुदा बच्चे हैं। पत्नी भी कविनगर थाने में दो माह पहले अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत कर चुकी है। मामले को सुलझता न देख काउंसलर ने अगली तारीख दे दी है।विजय (67) और पूनम (52) (दोनों बदले हुए नाम) की तीन माह पहले प्रेम विवाह हुआ था। विजय की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि पूनम तलाक शुदा है। विजय के पहली पत्नी से चार शादीशुदा बच्चे हैं। वहीं पूनम के शादीशुदा बेटी और बेटा है। दोनों शादी के बाद अपने बच्चों से अलग रहते हैं।काउंसलिंग के दौरान विजय ने बताया कि बताया कि शादी के लगभग दो माह बाद ही उनकी पत्नी घर से लाखों की जूलरी और नकदी लेकर मायके चली गई। वह पत्नी को किसी तरह की सजा नहीं दिलाना चाहते। उनकी पत्नी सारे जेवर और नकदी लौटा दे और घर पर आराम से साथ रहें।वहीं पूनम ने बताया कि शादी के बाद से ही पति मारपीट करता है। इसके लिए एक बार वे सौ नंबर डायल कर पुलिस भी बुला चुकी हैं और अवंतिका चौकी में शिकायत भी कर चुकी है। वह पति की मारपीट और पति के बेटों के उनके जीवन में हस्तक्षेप से परेशान होकर अपने मायके गई थी। काउंसलर विधु गर्ग ने मामले को सुलझता न देख अगली तारीख दे दी है। अब अगली तारीख को इस मामले की सुनवाई होगी। 
रिश्तों को बचाने की कोशिश रहती है 
परिवार परामर्श केंद्र पर तैनात सब इंस्पेक्टर तरुणा सिंह ने बताया कि केंद्र पर आए सभी मामलों में काउंसलर जोड़ों को समझाने की कोशिश करते हैं। प्रयास रहता है कि सुनवाई के हर दिन ज्यादा से ज्यादा परिवारों को टूटने से बचाया जा सके। जब तक रिश्तों के बचने की उम्मीद रहती है तब तक सुनवाई के लिए तारीखें दी जाती हैं, लेकिन जब लगता है कि बात नहीं बनेगी तो फाइल केंद्र की ओर से बंद कर दी जाती है।
 
98 जोड़ों को समझाने का प्रयास किया 
परिवार परामर्श केंद्र पर गुरूवार को 98 मामलों पर सुनवाई हुई। केंद्र पर मौजूद सात काउंसलर ने सभी जोड़ों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुरुवार को केवल चार मामलों पर ही बात बन पाई। चारों जोड़ों के झगड़े का निपटारा कर दिया। पति-पत्नी हंसी-खुशी घर चले गए। काउंसलर विधु गर्ग ने बताया कि जो पति-पत्नी एक दूसरे के लिए बिल्कुल झुकना नहीं चाहते, अक्सर उन्ही के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़े होते हैं जो धीरे-धीरे बड़े होकर पुलिस और अदालत तक पहुंच जाते हैं। रिश्तों को बचाने के लिए एक दूसरे के सामने झुकना और छोटी मोटी बातों को अनदेखा करना जरूरी है।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-महिला थाने के परिवार परामर्श केंद्र पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान सभी काउंसलर उस समय दंग रह गए जब 67 साल के बुजुर्ग का नई बीवी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत का मामला सामने...

Read Full Article
अब अंधेरी रात में भी यमुना बैंक से कर सकेंगे ताज म​हल का दीदार

अब अंधेरी रात में भी यमुना बैंक से कर सकेंगे ताज म​हल का दीदार336

👤15-11-2019-ताजमहल का अब रात में दीदार रोज होगा। बस अंतर इतना होगा कि ये दीदार यमुना किनारे स्थित मेहताब बाग पर बनाए गए व्यू पॉइंट से होगा। यहां से रोज रात में ताज को निहारा जा सकेगा। इसके लिए सैलानियों को 20 रुपये देने होंगे। मेहताब बाग में विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वांइट विकसित किया है। यहां चार बेंच डाली हैं। इन पर बैठकर सैलानी ताज का दीदार कर सकेंगे। फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। खास बात यह कि यहां से ताज को रात में रोज देखा जा सकता है। एक फायदा और होगा। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है। उस दिन भी यह हिस्सा खुलेगा। सैलानी शुक्रवार को भी यहां से ताज देख सकेंगे। ताज व्यू प्वाइंट का शुक्रवार शाम पांच बजे राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश शुभारंभ करेंगे। डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस प्वाइंट से ताज का दीदार सैलानियों के लिए  काफी आसान होगा। वहीं सुरक्षा के भी बंदोबस्त रहेंगे। यहां पहले से ही पीएसी के जवानों की तैनाती है। वाच टावरों पर जवान तैनात रहते हैं।\r\nअब तक पांच दिन ही देख सकते थे ताज
ताज का रात में दीदार अभी तक प्रत्येक माह की पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद में होता था। इसके लिए आठ स्लॉट रहते हैं। एक स्लॉट आधा घंटे का होता है। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 50 पर्यटक ही रात में ताज को निहार सकते हैं। सुरक्षा का पहरा भी काफी होता है। इसके लिए 750 रुपये की टिकट लेनी होती है। यही नहीं टिकट को एक दिन पहले बुक कराना होता है। कभी-कभी भीड़ ज्यादा होने के कारण सैलानी टिकट ले पाने से वंचित हो जाते हैं। \r\nताज व्यू पॉइंट पर नहीं होगी कोई परेशानी
ताज व्यू पॉइंट पर एक प्लेटफार्म बनाया गया है। इस पर भी काफी लोग एक साथ खड़े हो सकते हैं। यह चार-पांच फीट चौड़ा है, लेकिन व्यू प्वाइंट वाला स्थल काफी चौड़ा बनाया गया है। उसके आसपास कटीले तारों की बेरीकेडिंग है। टिकट घर बनकर तैयार है।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-ताजमहल का अब रात में दीदार रोज होगा। बस अंतर इतना होगा कि ये दीदार यमुना किनारे स्थित मेहताब बाग पर बनाए गए व्यू पॉइंट से होगा। यहां से रोज रात में ताज को निहारा जा सकेगा।...

Read Full Article
14 साल से कम उम्र में अब नहीं कर पाएंगे मुंशी मौलवी, मदरसा बोर्ड ने समय सीमा भी की निर्धारित

14 साल से कम उम्र में अब नहीं कर पाएंगे मुंशी मौलवी, मदरसा बोर्ड ने समय सीमा भी की निर्धारित 857

👤15-11-2019-उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने बोर्ड की आरम्भिक परीक्षा मुंशी-मौलवी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित कर दी है। साथ ही मदरसा शिक्षा के विभिन्न कोर्सों के पूर्ण करने की अवधि भी निर्धारित कर दी है। अब 14 वर्ष से कम आयु का अभ्यर्थी मुंशी-मौलवी की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। परिषद की बैठक में ये निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार वर्ष 2020 की मुंशी-मौलवी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2020 को 14 वर्ष होना चाहिए। 
मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य जिरगामुद्दीन और मोहम्मद शहरयार के अनुसार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को छोड़ अन्य सभी बोर्डों की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित है। नये नियम के अनुसार रिजल्ट घोषित होने वाले वर्ष की 31 मार्च को मुंशी-मौलवी के परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य होगी। इसके साथ मदरसा शिक्षा की एक डिग्री पूरी करने के लिए भी समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है। अब तक मदरसा शिक्षा की डिग्री के लिए कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं थी। मदरसा शिक्षा की मुंशी-मौलवी, आलिम के दो वर्षीय, कामिल के तीन और फाजिल की डिग्री के दो वर्षीय कोर्स को पूरा करने की कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं थी। लेकिन बोर्ड ने अब सभी कोर्सों को पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। बोर्ड के निर्णयानुसार मुंशी-मौलवी और आलिम के दो वर्षीय कोर्स को अधिकतम 4 वर्ष, कामिल के तीन वर्षीय कोर्स को अधिकतम 6 वर्ष तक फाजिल के दो वर्षीय कोर्स को अब अधिकतम 4 वर्ष में ही पूर्ण करना होगा। 
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने बोर्ड की आरम्भिक परीक्षा मुंशी-मौलवी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित कर दी है। साथ ही मदरसा शिक्षा के विभिन्न कोर्सों...

Read Full Article
खबर में जानें आखिर एलीफेंट राइडिंग पर रोक पर्यटकों के लिए क्यों लगा दी गई रोक

खबर में जानें आखिर एलीफेंट राइडिंग पर रोक पर्यटकों के लिए क्यों लगा दी गई रोक819

👤15-11-2019-आज से दुधवा के शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर जहां वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह है वहीं यह सत्र उन्हें कुछ निराश भी कर सकता है। इस सत्र में एलीफेंट राइडिंग पर पार्क प्रशासन ने रोक लगा दी है, जिसके चलते सैलानियों को एक सिंघ वाले गैंडों के दीदार दूभर हो सकते हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व की सलूकापुर में चल रही गैंडा पुनर्वास परियोजना फेज वन जो कि कई किलोमीटर में चल रही है। इस परियोजना में एक सींघ वाले विशालकाय 29 गैंडे विचरण करते हैं। पर्यटन सत्र के दौरान सैलानी जिप्सी से सलूकापुर पहुंचते हैं जहां से वह एलीफेंट राइडिंग के जरिये गैंडा पुनर्वास परियोजना में पहुंचकर पास से गैंडों के दीदार करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार दुधवा पहुंचने वाले सैलानियों को एलीफेंट राइडिंग पर रोक के चलते गैंडों के दीदार होने दूभर हो सकते हैं।स्थानीय पार्क प्रशासन अधिकारियों की माने तो एलीफेंट राइडिंग को लेकर अभी तक स्थिति साफ नही है। दुधवा के एफडी संजय पाठक का कहना है किएलीफेंट राइडिंग फिलहाल नही होगी। पहले पूरी स्थिति का आंकलन लिया जाएगा। यह देखा जाएगा की रोड के आस पास कितने गैंडे दिखाई देते हैं अगर गैंडों की संख्या सही दिखाई दी गई तो गाड़ियों को उस रोड पर जाने की इजाजत दी जाएगी। हाथियों को प्रेट्रोलिंग के लिये खास तौर पर लाया गया है। पहली प्राथमिकता जंगल की सुरक्षा है। आरआर टू में चार हाथी लगे हुए हैं। इसके अलावा शारदा नदी द्वारा किशनपुर में काटा गया ऐरिया भी कारण है।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-आज से दुधवा के शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर जहां वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह है वहीं यह सत्र उन्हें कुछ निराश भी कर सकता है। इस सत्र में एलीफेंट राइडिंग पर पार्क प्रशासन...

Read Full Article
बेटी ब्याहने पहुंचे माता पिता से लगवा दिए फेरे

बेटी ब्याहने पहुंचे माता पिता से लगवा दिए फेरे404

👤15-11-2019-अब इसे शासन से मिल रहे अनुदान का लालच कहें या फिर जिंदगी को जिंदादिली से जीने की ललक। बेटे-बेटियों के हाथ पीले करने की उम्र में कई अधेड़ जोड़े भी दाम्पत्य की डोर में बंध गए। गुरुवार को एनआरआईपीटी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कई ऐसे लोग परिणय सूत्र में बंधते दिखे जिन्हें देखकर पहले तो लगा कि वे कन्यादान के लिए आए हैं लेकिन बाद में मालूम चला कि वे खुद शादी करने आए हैं।उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कंचनपुर, शंकरगढ़ के 50 वर्षीय अतरनाथ और लक्ष्मी इस सामूहिक शादी समारोह में एक दूजे के हो गए। अतरनाथ का बड़ा लड़का बृजेश 22 वर्ष का है। वह मजदूरी करके पिता के साथ मिलकर परिवार का भरण भोषण करता है। बमरौली के 48 वर्षीय मुन्ना और विमला ने शादी रचाई। जब उनसे पूछा गया कि आपकी उम्र कितनी है? वह बोले, मां-बाप को मालूम होगा। हम अपनी उम्र नहीं जानते। वहीं, कौशाम्बी के पांच वर्षीय विमल के पापा राकेश और सविता ने शादी रचाई। एनआरआईपीटी मैदान को 10 सेक्टरों और 20 ब्लॉकों को बांटा गया था। एक घंटे के मंत्रोच्चार के बाद विवाह समारोह संपन्न हो गया। इसके बाद बगल में लाल बैग में कपड़े, गृहस्थी के लिए जुटाए बर्तन, एक पर्स व शृंगार का सामान था। हाथों में बैग थामे जोड़े पंडाल से गेट की ओर बढ़ चले। यह कुछ जोड़े केवल एक नजीर पेश करते हैं कि आखिर कैसे शादियां कराई गईं। हालांकि इस बारे में समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि शासनादेश के अनुसार विधवा व परित्यक्तता का भी विवाह हो सकता है। उनका कहना है कि ऐसे संदिग्ध जोड़ों की रिपोर्ट देखी गई, सभी सही पाए गए।
🕔tanveer ahmad

15-11-2019-अब इसे शासन से मिल रहे अनुदान का लालच कहें या फिर जिंदगी को जिंदादिली से जीने की ललक। बेटे-बेटियों के हाथ पीले करने की उम्र में कई अधेड़ जोड़े भी दाम्पत्य की डोर में बंध गए।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article