Back to homepage

Latest News

किसान,नौजवान विरोधी सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है - तनुज पुनिया

किसान,नौजवान विरोधी सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है - तनुज पुनिया165

👤11-05-2024-

बाराबंकी -= - देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है खेतिहर मजदूर की दशा इस सरकार में बद से बदतर है इण्डिया गठबन्धन देश के अन्नदाता के दर्द को कम करने और खेती को एक आकर्षक आजीविका बनाने के लिये प्रतिबद्ध है इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिस के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देंगे किसानों का कर्जा माफ होगा, फसल बीमा योजना को खेत और किसानों के अनुरूप मनाया जायेगा और उसके सभी दावों का निराकरण 30 दिनों के भीतर किया जायेगा हर डिप्लोमा धारक नवजवान को 1 लाख रूपया सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इण्डिया गठबन्घन की सरकार करेगी किसान के घर में खुशहाली आये इसके लिये इस देश से किसान, नवजवान विरोधी भाजपा सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है आप के घरों में खुशहाली आये और आपके बच्चों का भविष्य खुशहाल रहे इसके लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आपके बीच में आया हूँ आने वाली 20 मई को ई0वी0एम0 मशीन के पहले खाने में हाथ के पंजेे के निशान का बटन दबाकर मुझे अपना जनसेवक चुनकर सेवा का अवसर दें।
उक्त उद्वगार कांग्रेस पार्टी के इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज ग्राम कुतलूपुर, सलारपुर, बसारा, टड़वा, गदमानपुर, खजुरिहा, कालगाँव, मदारपुर, खैरातपुर, गनेशपुरवा, गंगौली, गुडौली, रमवापुर, के व्यापक जन सम्पर्क अभियान के दौरान आयोजित चौपालों में व्यक्त किये जनसम्पर्क अभियान के दौरान के0सी0 श्रीवास्तव सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय पाल रावत, विजयपाल गौतम रामानुज यादव, इन्द्रेश शर्मा, राम लखन गौतम, राम सरन यादव, गुड्डू प्रधान, मनीष गौतम, नरेश गौतम, मंशाराम गौतम, छोटेलाल, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, रमेश वर्मा, आदि इण्डिया गठबन्धन के साथी तनुज पुनिया के साथ थे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


बाराबंकी -= - देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है खेतिहर मजदूर की दशा इस सरकार में...

Read Full Article
ग्राम पंचायत महासभा का भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आभार जताया

ग्राम पंचायत महासभा का भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आभार जताया730

👤11-05-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश संगठन ने ग्राम पंचायत सदस्यों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बीते दिनों समूचे उत्तर प्रदेश में समर्थन दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को चौधरी भूपेंद्र सिंह ने महासभा का आभार व्यक्त किया। बताते चलें महासभा संगठन ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर विधानसभा 2022 के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को समर्थन किया था। शुक्रवार को बस्ती जिले के सक्रिय समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर पटवा के संयोजन में एक विशाल अन्नदाता (किसान) सम्मेलन का आयोजन बस्ती के लोकसभा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के पक्ष में बेलघाट पटवा इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह पटेल के साथ समूचे संगठन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने भाजपा संगठन के प्रति महासभा योगदान पार्टी सदैव याद रखेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर पटवा के साथ महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव जयनारायण पटवा,महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल,अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,गुड्डू पटवा,विशाल पटवा सहित महासभा संगठन संगठन के लोगों के साथ हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश संगठन ने ग्राम पंचायत सदस्यों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बीते...

Read Full Article
संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है - प्रो सूरज बहादुर थापा

संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है - प्रो सूरज बहादुर थापा95

👤11-05-2024-

जेआईटी मे भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन।

बाराबंकी जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को आर्ट्स,कॉमर्स एवं एचआरडीसी विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रो रमेश दीक्षित, राजनीति विज्ञान, लखनऊ विश्वविद्यालय,मुख्य वक्ता प्रो सूरज बहादुर थापा हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय,एवं वक्ता डॉ हिलाल अहमद
एस जे एन एम् पी जी कॉलेज लखनऊ सम्मलित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थान के अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृति का अनुपम श्रृंगार हिंदी में उपलब्ध है। हिंदी साहित्य के इतिहास के भक्तिकाल व रीतिकाल पर अवलोकन करने बाद प्रतीत होता है कि हिंदी साहित्य में गंगा जमुनी संस्कृति का अद्भुत संगम की ग्रहण शीलता हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता है और साहित्य कभी भी धर्म,जाति,पंथ पर अवलंबित नहीं होता है। 
मुख्य अतिथि प्रो रमेश दीक्षित ने कहा कि हिन्दुस्तान की संस्कृति सांझे की संस्कृति है। सांझापन मनुष्य की प्रकृति में है हिंदी साहित्य लगातार इस बात पर ज़ोर देता है कि हमारा सांझापन बना रहे सांझापन ही हमारे देश का सौंदर्य है साहित्य इसे सजातां और संजोता है। भारत की सांस्कृतिक विरासत, अपने विविध तत्वों के साथ, राष्ट्रीय पहचान और एकता की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 
प्रो सूरज बहादुर थापा ने कहा कि संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है। भारतीय संस्कृति का लचीलापन उसे पूरी दुनिया में सर्वेष्ठ बनाता है साँझा संस्कृति को बचाये रखने में साहित्य का योगदान महत्वपूर्ण है।
डॉ हिलाल अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांझी संस्कृति मनुष्यता के निर्माण की प्रक्रिया है साहित्य समाज में टूटती हुई सांझी संस्कृति को बचाता है तमाम संस्कृतियां अब इस तरह हो गयी है कि उन्हें अलग नहीं किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ नूरुल इस्लाम प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित कुमार शर्मा, एच आर श्री एम् ऐ सिद्दीकी, आर्ट्स एवं कॉमर्स विभाग के हेड डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार एवं मिस सानिया अबरार, को कन्वीनर अब्दुल अहद समेत तमाम शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


जेआईटी मे भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन।

बाराबंकी जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को आर्ट्स,कॉमर्स...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र को किया प्रोत्साहित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना

संस्था प्रबंधक ने डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र को किया प्रोत्साहित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना450

👤11-05-2024-
जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा, खेल,शिक्षा, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे इस समय वह लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्रों/छात्राओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं उसी क्रम मे शिक्षा क्षेत्र जगदीशपुर अन्तर्गत डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल रानीगंज पहुंचकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे फाजिलपुर निवासी कन्हैया लाल साहू एवं विद्यावती साहू के होनहार सुपुत्र रिषभ साहू द्वारा विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने पर समाजसेवी पी के तिवारी ने प्रिंसिपल एम.डी.शुक्ला की उपस्थिति मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.बतौर प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं प्रिंसिपल एम.डी.शुक्ला ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया तथा समाजसेवी पी के तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

11-05-2024-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
महिला व बच्ची की हत्या कर शव फेंकने की घटना का हुआ खुलासा

महिला व बच्ची की हत्या कर शव फेंकने की घटना का हुआ खुलासा321

👤11-05-2024-

घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार, 

घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एंव क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.05.2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे मिले महिला व बच्ची के शव की घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाली एक अभियुक्ता व दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद कर गिरफ्तार किया ।
थाना हसनगंज को सूचना प्राप्त हुई कि आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे के ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड के किनारे एक अज्ञात महिला व एक अज्ञात बच्ची का शव मिला था, जिनकी शिनाख्त रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी उम्र करीब 27 वर्ष व मृतका की पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या उम्र करीब 04 वर्ष नि0गण काशीराम कोलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। मृतका रोशनी उपरोक्त की शादी छोटे पुत्र रामदत्त नि0 मन्डैरा चौकी सिकन्दराबाद थाना नीमगाँव लखीमपुर खीरी के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा उससे उसकी एक पुत्री थी जिसका नाम दुर्गा उर्फ दिब्या था। पति के परेशान करने के कारण रोशनी अपनी बच्ची के साथ लखनऊ में रहने लगी, जहां रोशनी का संपर्क मिलिन्द कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार के पास न्यू पारा कालोनी स्वर्णिम स्कूल के पास सम्राट टाटा चक्की थाना पारा जनपद लखनऊ से हुआ तथा दोनो में मित्रता हो गई। मिलिन्द ने रोशनी को अपने घर के पास 300 मीटर की दूरी पर रहने के लिए कमरा दिलाया था जहाँ पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ रह रही थी। मिलिन्द मृतका रोशनी तथा उसकी पुत्री दिव्या उर्फ दुर्गा का देखरेख व सम्पूर्ण खर्च उठाता था । मिलिन्द व रोशनी के बीच बढ़ती नजदीकियों से मिलिंद की पत्नी ज्योति उर्फ बबली उम्र करीब 33 वर्ष के द्वारा योजना के तहत अपने पति की गाड़ी इको स्पोर्ट गाड़ी नं0-UP32HK 8540 लेकर बिना अपने पति को बताये तथा अपने नौकर कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या पुत्र जगतपाल मौर्या नि0 पारागांव थाना पारा जनपद लखनऊ ,ड्राइवर प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह नि0 नई बिहारपुर एलडीए कालोनी लखनऊ तथा गांव का रहने वाला निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा नि0 पारा राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ ( जो कि पूर्व में मिलिन्द के भट्टे पर काम करता था ) को साथ लेकर रोशनी के पास मोनू के फोन से मोनू के हार्ट अटैक आने की बात बताकर साथ में अस्पताल चलने की बात कही ।  इस बात पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ लेकर मोनू की गाड़ी नं0-UP32HK 8540 से अभियुक्ता ज्योति उर्फ बबली,ड्राइवर प्रिंस मसीह,निरंकार शर्मा के साथ चल दिये रास्ते मे आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर पहुँचने पर योजना बनाकर अभियुक्ता,कल्लू अन्य सहयोगियों के के साथ मिलकर रोशनी के गले मे पहने गये हुए डुपट्टे से गला घोट कर तथा उसकी पुत्री दिव्या की गला दबाकर हत्या कर दी तथा दोनो की लाश को आगरा एक्सप्रेस के सर्विस लेन के पास एकान्त स्थान पर फेंक कर भाग गये । मृतका के पास मिले ज्वैलर्स के यहां से खरीदी गयी पर्स के आधार पर थाना हसनगंज पुलिस,स्वाट टीम उन्नाव व सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभि0गण 1-श्रीमती ज्योति उर्फ बब्ली पत्नी मिलिन्द उर्फ मोनू नि0 न्यू पारा कालोनी  स्वर्णिम स्कूल के पास  सम्राट आटा चक्की  थाना पारा लखनऊ उम्र 34 वर्ष 2- निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा नि0 पारा राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ 3- प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह नि0 नई बिहारपुर एलडीए कालोनी लखनऊ को गिरफ्तार कर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-106/24 धारा 302/201/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा शेष वांछित अभियुक्त कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।  


🕔लखनऊ का अभिमान

11-05-2024-


घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार, 

घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की...

Read Full Article
अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर

अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर990

👤11-05-2024-

अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर सिविल लाइन  स्थित एक होटल  में प्रेस वार्ता की गई । पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते  हुए नवजोत सिंह ने बताया  कि हमारी संस्था पूरी देश ने सामाजिक कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है। हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती हैं । इसी  भावना को लेकर  शनिवार को राम नगरी अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पौध रोपण ,अंध विद्यालय मे बच्चों को भोजन कराया जाएगा,वृद्धाआश्रम मे आर्थिक सहायता वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।नवजोत सिंह ने बताया कि हम गरीब बच्चों की विभिन्न प्रकार का सहयोग करते हैं।हमारी संस्था मे लगभग 250 सदस्य हैं।
प्रेसवार्ता मे शोभित शुक्ल के साथ नवजोत सिंह, पीयूष, अनुज सिंह,शशांक, अंकित शरन,सचिन चावला व राहुल ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

11-05-2024-


अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर...

Read Full Article
अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर

अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर158

👤11-05-2024-

अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर सिविल लाइन  स्थित एक होटल  में प्रेस वार्ता की गई । पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते  हुए नवजोत सिंह ने बताया  कि हमारी संस्था पूरी देश ने सामाजिक कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है। हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती हैं । इसी  भावना को लेकर  शनिवार को राम नगरी अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पौध रोपण ,अंध विद्यालय मे बच्चों को भोजन कराया जाएगा,वृद्धाआश्रम मे आर्थिक सहायता वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।नवजोत सिंह ने बताया कि हम गरीब बच्चों की विभिन्न प्रकार का सहयोग करते हैं।हमारी संस्था मे लगभग 250 सदस्य हैं।
प्रेसवार्ता मे शोभित शुक्ल के साथ नवजोत सिंह, पीयूष, अनुज सिंह,शशांक, अंकित शरन,सचिन चावला व राहुल ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

11-05-2024-


अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर...

Read Full Article
आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त

आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त999

👤10-05-2024-

आगरा। अछनेरा आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है रेलवे सुरक्षा पुलिस अछनेरा ने चलती ट्रेनों में पत्थर  फेंकने वाले एक अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि पकड़े गए  अभियुक्त मंगल पुत्र मोहन सिंह गांव समूची थाना खेड़ली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना जुल्म कबूल किया है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, शशिपाल सिंह,शिवसिंह, जेपी मीणा, नागेन्द्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-05-2024-


आगरा। अछनेरा आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है रेलवे सुरक्षा पुलिस अछनेरा ने चलती ट्रेनों में पत्थर  फेंकने वाले एक अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार...

Read Full Article
तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट परिसर मे अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर की वोट की अपील

तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट परिसर मे अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर की वोट की अपील287

👤10-05-2024-

बाराबंकी | 53 बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन से काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट कचहेरी परिसर में बार पदाधिकरियों, अधिवक्ता बन्धुओं, समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ प्रत्येक चैम्बर पर पहुँचकर चुनाव निशान हाथ का पंजा के लिए वोट की अपील की ! उक्त जनसम्पर्क के दौरान सरदार आलोक सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट / राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप यादव, हिसाल बारी किदवई एडवोकेट अध्यक्ष - ज़िला बार एसोसिएशन बाराबंकी, पूर्व महामंत्री शाहीन अख़्तर, दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव  यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी,  वरिष्ठ अधिवक्ता ख़ुशी राम यादव, संजय कुमार गुप्ता, रशीद अहमद, राजेश सिंह, राजा सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी, राजीव सिंह राजा एडवोकेट प्रदेश सचिव - यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ अपने चैम्बर पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया का फूल मालाओं से स्वागत किया। सिविल न्यायालय परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार आलोक सिँह द्वारा अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है, इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत बहुत आवश्यक है जब अधिवक्ता वोट देने जाएं तो नोट बंदी, इलेक्टोरल बॉन्ड, कॅरोना वैक्सीन, बेरोजगारी व मँहगाई जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। 
दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी ने जनसम्पर्क में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ निभाने वाले युवा अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये दौर युवाओं का है और इतिहास में युवाओं की अहम भूमिका रही है, इस तानाशाही सरकार को बदलने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
जनसम्पर्क के इस क्रम में मोहम्मद इजहार सिद्दीक़ी, संजय कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, राम प्रताप यादव, सौरभ यादव दारा, सूरज यादव गामा, मोहम्मद शारिक खान, अखंड प्रताप सिंह, रमेश चंद्रा, सरफ़राज़ हुसैन, रंजीत यदुवंशी, डॉ उमेश चन्द्र, राघवेन्द्र यादव, मुस्तेहसन जुबेर जिमी, मो हजंला, शादाब शेख, रोहित यादव, सुनील राजपूत, हिमांशु दीक्षित, अबुबक्र अंसारी, पंकज यादव, नवल वर्मा, अरुण यादव, अनीस खान, इकराम खान, शाहबाज़ जावेद, शावेज़ खान, क़फ़ील अहमद, हिमालय जायसवाल आदि अधिवक्तागण के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आफाक़ एवं श्रीमती शबनम वारसी, इरफ़ान कुरैशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि तथा आकाश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा बाराबंकी, सनी यादव युवा सपा नेता आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-05-2024-


बाराबंकी | 53 बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन से काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट कचहेरी परिसर में बार पदाधिकरियों,...

Read Full Article
तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट परिसर मे अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर की वोट की अपील

तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट परिसर मे अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर की वोट की अपील408

👤10-05-2024-

बाराबंकी | 53 बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन से काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट कचहेरी परिसर में बार पदाधिकरियों, अधिवक्ता बन्धुओं, समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ प्रत्येक चैम्बर पर पहुँचकर चुनाव निशान हाथ का पंजा के लिए वोट की अपील की ! उक्त जनसम्पर्क के दौरान सरदार आलोक सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट / राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप यादव, हिसाल बारी किदवई एडवोकेट अध्यक्ष - ज़िला बार एसोसिएशन बाराबंकी, पूर्व महामंत्री शाहीन अख़्तर, दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव  यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी,  वरिष्ठ अधिवक्ता ख़ुशी राम यादव, संजय कुमार गुप्ता, रशीद अहमद, राजेश सिंह, राजा सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी, राजीव सिंह राजा एडवोकेट प्रदेश सचिव - यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ अपने चैम्बर पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया का फूल मालाओं से स्वागत किया।
सिविल न्यायालय परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार आलोक सिँह द्वारा अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है, इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत बहुत आवश्यक है जब अधिवक्ता वोट देने जाएं तो नोट बंदी, इलेक्टोरल बॉन्ड, कॅरोना वैक्सीन, बेरोजगारी व मँहगाई जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। 
दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी ने जनसम्पर्क में कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ निभाने वाले युवा अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये दौर युवाओं का है और इतिहास में युवाओं की अहम भूमिका रही है, इस तानाशाही सरकार को बदलने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
जनसम्पर्क के इस क्रम में मोहम्मद इजहार सिद्दीक़ी, संजय कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, राम प्रताप यादव, सौरभ यादव दारा, सूरज यादव गामा, मोहम्मद शारिक खान, अखंड प्रताप सिंह, रमेश चंद्रा, सरफ़राज़ हुसैन, रंजीत यदुवंशी, डॉ उमेश चन्द्र, राघवेन्द्र यादव, मुस्तेहसन जुबेर जिमी, मो हजंला, शादाब शेख, रोहित यादव, सुनील राजपूत, हिमांशु दीक्षित, अबुबक्र अंसारी, पंकज यादव, नवल वर्मा, अरुण यादव, अनीस खान, इकराम खान, शाहबाज़ जावेद, शावेज़ खान, क़फ़ील अहमद, हिमालय जायसवाल आदि अधिवक्तागण के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आफाक़ एवं श्रीमती शबनम वारसी, इरफ़ान कुरैशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि तथा आकाश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा बाराबंकी, सनी यादव युवा सपा नेता आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-05-2024-


बाराबंकी | 53 बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन से काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सिविल कोर्ट एवं कलेक्टेट कचहेरी परिसर में बार पदाधिकरियों,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article