Back to homepage

Latest News

उर्स में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

उर्स में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी993

👤11-05-2024-

मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत जिन्दानी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़ मन्नतें मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन नातिया-मुशायरा व तकरीर का आयोजन किया गया जिसमें उलेमाओं ने बारी बारी से अपना कलाम पेश कर दीन-ईमान की बातें बताई और मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। दूसरे दिन शुक्रवार रात में जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वाल ताहिर चिश्ती बदायूं तथा कव्वाला निखत परवीन बरेलवी के बीच रोमांचक जवाबी कव्वाली का मुकाबला हुआ।दोनों कव्वालों ने अपने हाजिर जवाबी भरे कलामों से हजारों की संख्या में मौजूद जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।उर्स में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। सालाना उर्स के संयोजक फिरोज खान, प्रबंधक इकबाल खान,अध्यक्ष सोनू ठेकेदार,उपाध्यक्ष भाले सुल्तान समेत कमेटी से जुड़े दर्जनों लोगों ने उर्स को संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाई।सालाना उर्स के मौके पर दरगाह के आसपास विशाल मेला भी लगा जहां लोगों ने जमकर खरीदारी भी किया।

🕔tanveer ahmad

11-05-2024-


मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत जिन्दानी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में मौजूद...

Read Full Article
सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क

सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीकी ने किया जनसंपर्क450

👤11-05-2024-
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 24 के अंतर्गत 5वें चरण में बसाबंकी लोकसभा 53 सीट पर आगामी 20 मई को मतदान होगा।ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक दिन रात प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।बाराबंकी लोकसभा सुरक्षित इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सदर विधानसभा के नगर पालिका परिषद, नवाबगंज स्थित कैलाश आश्रम वार्ड में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता दानिश सिद्दीकी तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ डोर तो डोर जनसम्पर्क कर वार्डवासियों से चुनाव निशान हाथ का पंजा के लिए वोट की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान तनुज पुनिया ने कैलाश आश्रम मंदिर में महादेव एवं स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से इरफ़ान कुरैशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि,श्रीमती शबनम वारसी, राजीव सिंह राजा एडवोकेट प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश,आकाश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा बाराबंकी, सनी यादव, दानिश खान, उमेश यादव, रिंकू सरदार, आनन्द यदुवंशी, सईद वारसी आदि उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 24 के अंतर्गत 5वें चरण में बसाबंकी लोकसभा 53 सीट पर आगामी 20 मई को मतदान होगा।ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक दिन रात प्रचार...

Read Full Article
किसान,नौजवान विरोधी सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है - तनुज पुनिया

किसान,नौजवान विरोधी सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है - तनुज पुनिया112

👤11-05-2024-

बाराबंकी -= - देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है खेतिहर मजदूर की दशा इस सरकार में बद से बदतर है इण्डिया गठबन्धन देश के अन्नदाता के दर्द को कम करने और खेती को एक आकर्षक आजीविका बनाने के लिये प्रतिबद्ध है इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिस के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देंगे किसानों का कर्जा माफ होगा, फसल बीमा योजना को खेत और किसानों के अनुरूप मनाया जायेगा और उसके सभी दावों का निराकरण 30 दिनों के भीतर किया जायेगा हर डिप्लोमा धारक नवजवान को 1 लाख रूपया सालाना की पक्की नौकरी देने का काम इण्डिया गठबन्घन की सरकार करेगी किसान के घर में खुशहाली आये इसके लिये इस देश से किसान, नवजवान विरोधी भाजपा सरकार का जाना और इण्डिया गठबन्घन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है आप के घरों में खुशहाली आये और आपके बच्चों का भविष्य खुशहाल रहे इसके लिये इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आपके बीच में आया हूँ आने वाली 20 मई को ई0वी0एम0 मशीन के पहले खाने में हाथ के पंजेे के निशान का बटन दबाकर मुझे अपना जनसेवक चुनकर सेवा का अवसर दें।
उक्त उद्वगार कांग्रेस पार्टी के इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज ग्राम कुतलूपुर, सलारपुर, बसारा, टड़वा, गदमानपुर, खजुरिहा, कालगाँव, मदारपुर, खैरातपुर, गनेशपुरवा, गंगौली, गुडौली, रमवापुर, के व्यापक जन सम्पर्क अभियान के दौरान आयोजित चौपालों में व्यक्त किये जनसम्पर्क अभियान के दौरान के0सी0 श्रीवास्तव सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय पाल रावत, विजयपाल गौतम रामानुज यादव, इन्द्रेश शर्मा, राम लखन गौतम, राम सरन यादव, गुड्डू प्रधान, मनीष गौतम, नरेश गौतम, मंशाराम गौतम, छोटेलाल, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, रमेश वर्मा, आदि इण्डिया गठबन्धन के साथी तनुज पुनिया के साथ थे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


बाराबंकी -= - देश के अन्नदाता के प्रति मोदी सरकार हमेशा ही संवेदन हीन और क्रूर रही है किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल रहा है खेतिहर मजदूर की दशा इस सरकार में...

Read Full Article
ग्राम पंचायत महासभा का भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आभार जताया

ग्राम पंचायत महासभा का भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आभार जताया306

👤11-05-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश संगठन ने ग्राम पंचायत सदस्यों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बीते दिनों समूचे उत्तर प्रदेश में समर्थन दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को चौधरी भूपेंद्र सिंह ने महासभा का आभार व्यक्त किया। बताते चलें महासभा संगठन ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर विधानसभा 2022 के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन को समर्थन किया था। शुक्रवार को बस्ती जिले के सक्रिय समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर पटवा के संयोजन में एक विशाल अन्नदाता (किसान) सम्मेलन का आयोजन बस्ती के लोकसभा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के पक्ष में बेलघाट पटवा इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह पटेल के साथ समूचे संगठन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने भाजपा संगठन के प्रति महासभा योगदान पार्टी सदैव याद रखेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर पटवा के साथ महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव जयनारायण पटवा,महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल,अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,गुड्डू पटवा,विशाल पटवा सहित महासभा संगठन संगठन के लोगों के साथ हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश संगठन ने ग्राम पंचायत सदस्यों के हित में कार्य कर रही भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बीते...

Read Full Article
संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है - प्रो सूरज बहादुर थापा

संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है - प्रो सूरज बहादुर थापा62

👤11-05-2024-

जेआईटी मे भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन।

बाराबंकी जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को आर्ट्स,कॉमर्स एवं एचआरडीसी विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रो रमेश दीक्षित, राजनीति विज्ञान, लखनऊ विश्वविद्यालय,मुख्य वक्ता प्रो सूरज बहादुर थापा हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय,एवं वक्ता डॉ हिलाल अहमद
एस जे एन एम् पी जी कॉलेज लखनऊ सम्मलित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थान के अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृति का अनुपम श्रृंगार हिंदी में उपलब्ध है। हिंदी साहित्य के इतिहास के भक्तिकाल व रीतिकाल पर अवलोकन करने बाद प्रतीत होता है कि हिंदी साहित्य में गंगा जमुनी संस्कृति का अद्भुत संगम की ग्रहण शीलता हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता है और साहित्य कभी भी धर्म,जाति,पंथ पर अवलंबित नहीं होता है। 
मुख्य अतिथि प्रो रमेश दीक्षित ने कहा कि हिन्दुस्तान की संस्कृति सांझे की संस्कृति है। सांझापन मनुष्य की प्रकृति में है हिंदी साहित्य लगातार इस बात पर ज़ोर देता है कि हमारा सांझापन बना रहे सांझापन ही हमारे देश का सौंदर्य है साहित्य इसे सजातां और संजोता है। भारत की सांस्कृतिक विरासत, अपने विविध तत्वों के साथ, राष्ट्रीय पहचान और एकता की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 
प्रो सूरज बहादुर थापा ने कहा कि संस्कृति सामंजस्य स्थापित करती है जो लचकना नहीं जानता उसका वजूद ख़त्म हो जाता है। भारतीय संस्कृति का लचीलापन उसे पूरी दुनिया में सर्वेष्ठ बनाता है साँझा संस्कृति को बचाये रखने में साहित्य का योगदान महत्वपूर्ण है।
डॉ हिलाल अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांझी संस्कृति मनुष्यता के निर्माण की प्रक्रिया है साहित्य समाज में टूटती हुई सांझी संस्कृति को बचाता है तमाम संस्कृतियां अब इस तरह हो गयी है कि उन्हें अलग नहीं किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ नूरुल इस्लाम प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित कुमार शर्मा, एच आर श्री एम् ऐ सिद्दीकी, आर्ट्स एवं कॉमर्स विभाग के हेड डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार एवं मिस सानिया अबरार, को कन्वीनर अब्दुल अहद समेत तमाम शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

11-05-2024-


जेआईटी मे भारत की सांझी संस्कृति और हिंदी साहित्य शीर्षक पर कार्यक्रम का आयोजन।

बाराबंकी जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को आर्ट्स,कॉमर्स...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र को किया प्रोत्साहित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना

संस्था प्रबंधक ने डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र को किया प्रोत्साहित, की उज्ज्वल भविष्य की कामना548

👤11-05-2024-
जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा, खेल,शिक्षा, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे इस समय वह लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्रों/छात्राओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं उसी क्रम मे शिक्षा क्षेत्र जगदीशपुर अन्तर्गत डीजे कान्वेंट पब्लिक स्कूल रानीगंज पहुंचकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे फाजिलपुर निवासी कन्हैया लाल साहू एवं विद्यावती साहू के होनहार सुपुत्र रिषभ साहू द्वारा विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने पर समाजसेवी पी के तिवारी ने प्रिंसिपल एम.डी.शुक्ला की उपस्थिति मे संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.बतौर प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं प्रिंसिपल एम.डी.शुक्ला ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया तथा समाजसेवी पी के तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

11-05-2024-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण...

Read Full Article
महिला व बच्ची की हत्या कर शव फेंकने की घटना का हुआ खुलासा

महिला व बच्ची की हत्या कर शव फेंकने की घटना का हुआ खुलासा256

👤11-05-2024-

घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार, 

घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एंव क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.05.2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे मिले महिला व बच्ची के शव की घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाली एक अभियुक्ता व दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद कर गिरफ्तार किया ।
थाना हसनगंज को सूचना प्राप्त हुई कि आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे के ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड के किनारे एक अज्ञात महिला व एक अज्ञात बच्ची का शव मिला था, जिनकी शिनाख्त रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी उम्र करीब 27 वर्ष व मृतका की पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या उम्र करीब 04 वर्ष नि0गण काशीराम कोलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। मृतका रोशनी उपरोक्त की शादी छोटे पुत्र रामदत्त नि0 मन्डैरा चौकी सिकन्दराबाद थाना नीमगाँव लखीमपुर खीरी के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा उससे उसकी एक पुत्री थी जिसका नाम दुर्गा उर्फ दिब्या था। पति के परेशान करने के कारण रोशनी अपनी बच्ची के साथ लखनऊ में रहने लगी, जहां रोशनी का संपर्क मिलिन्द कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार के पास न्यू पारा कालोनी स्वर्णिम स्कूल के पास सम्राट टाटा चक्की थाना पारा जनपद लखनऊ से हुआ तथा दोनो में मित्रता हो गई। मिलिन्द ने रोशनी को अपने घर के पास 300 मीटर की दूरी पर रहने के लिए कमरा दिलाया था जहाँ पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ रह रही थी। मिलिन्द मृतका रोशनी तथा उसकी पुत्री दिव्या उर्फ दुर्गा का देखरेख व सम्पूर्ण खर्च उठाता था । मिलिन्द व रोशनी के बीच बढ़ती नजदीकियों से मिलिंद की पत्नी ज्योति उर्फ बबली उम्र करीब 33 वर्ष के द्वारा योजना के तहत अपने पति की गाड़ी इको स्पोर्ट गाड़ी नं0-UP32HK 8540 लेकर बिना अपने पति को बताये तथा अपने नौकर कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या पुत्र जगतपाल मौर्या नि0 पारागांव थाना पारा जनपद लखनऊ ,ड्राइवर प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह नि0 नई बिहारपुर एलडीए कालोनी लखनऊ तथा गांव का रहने वाला निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा नि0 पारा राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ ( जो कि पूर्व में मिलिन्द के भट्टे पर काम करता था ) को साथ लेकर रोशनी के पास मोनू के फोन से मोनू के हार्ट अटैक आने की बात बताकर साथ में अस्पताल चलने की बात कही ।  इस बात पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ लेकर मोनू की गाड़ी नं0-UP32HK 8540 से अभियुक्ता ज्योति उर्फ बबली,ड्राइवर प्रिंस मसीह,निरंकार शर्मा के साथ चल दिये रास्ते मे आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर पहुँचने पर योजना बनाकर अभियुक्ता,कल्लू अन्य सहयोगियों के के साथ मिलकर रोशनी के गले मे पहने गये हुए डुपट्टे से गला घोट कर तथा उसकी पुत्री दिव्या की गला दबाकर हत्या कर दी तथा दोनो की लाश को आगरा एक्सप्रेस के सर्विस लेन के पास एकान्त स्थान पर फेंक कर भाग गये । मृतका के पास मिले ज्वैलर्स के यहां से खरीदी गयी पर्स के आधार पर थाना हसनगंज पुलिस,स्वाट टीम उन्नाव व सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभि0गण 1-श्रीमती ज्योति उर्फ बब्ली पत्नी मिलिन्द उर्फ मोनू नि0 न्यू पारा कालोनी  स्वर्णिम स्कूल के पास  सम्राट आटा चक्की  थाना पारा लखनऊ उम्र 34 वर्ष 2- निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा नि0 पारा राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ 3- प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह नि0 नई बिहारपुर एलडीए कालोनी लखनऊ को गिरफ्तार कर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-106/24 धारा 302/201/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा शेष वांछित अभियुक्त कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।  


🕔लखनऊ का अभिमान

11-05-2024-


घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार, 

घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की...

Read Full Article
अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर

अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर664

👤11-05-2024-

अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर सिविल लाइन  स्थित एक होटल  में प्रेस वार्ता की गई । पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते  हुए नवजोत सिंह ने बताया  कि हमारी संस्था पूरी देश ने सामाजिक कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है। हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती हैं । इसी  भावना को लेकर  शनिवार को राम नगरी अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पौध रोपण ,अंध विद्यालय मे बच्चों को भोजन कराया जाएगा,वृद्धाआश्रम मे आर्थिक सहायता वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।नवजोत सिंह ने बताया कि हम गरीब बच्चों की विभिन्न प्रकार का सहयोग करते हैं।हमारी संस्था मे लगभग 250 सदस्य हैं।
प्रेसवार्ता मे शोभित शुक्ल के साथ नवजोत सिंह, पीयूष, अनुज सिंह,शशांक, अंकित शरन,सचिन चावला व राहुल ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

11-05-2024-


अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर...

Read Full Article
अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर

अयोध्या राम नगरी मे सामाजिक कार्य करेगी सामाजिक संस्था शाइनिंग आर्मर254

👤11-05-2024-

अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर सिविल लाइन  स्थित एक होटल  में प्रेस वार्ता की गई । पत्रकारों के साथ जानकारी साझा करते  हुए नवजोत सिंह ने बताया  कि हमारी संस्था पूरी देश ने सामाजिक कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य गरीबों का उत्थान करना है। हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती हैं । इसी  भावना को लेकर  शनिवार को राम नगरी अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पौध रोपण ,अंध विद्यालय मे बच्चों को भोजन कराया जाएगा,वृद्धाआश्रम मे आर्थिक सहायता वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।नवजोत सिंह ने बताया कि हम गरीब बच्चों की विभिन्न प्रकार का सहयोग करते हैं।हमारी संस्था मे लगभग 250 सदस्य हैं।
प्रेसवार्ता मे शोभित शुक्ल के साथ नवजोत सिंह, पीयूष, अनुज सिंह,शशांक, अंकित शरन,सचिन चावला व राहुल ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

11-05-2024-


अयोध्या पूरे देश में सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था शाइनिंग आर्मर  रामनगरी अयोध्या में 11 मई 2024, शनिवार को विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसको लेकर...

Read Full Article
आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त

आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त632

👤10-05-2024-

आगरा। अछनेरा आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है रेलवे सुरक्षा पुलिस अछनेरा ने चलती ट्रेनों में पत्थर  फेंकने वाले एक अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि पकड़े गए  अभियुक्त मंगल पुत्र मोहन सिंह गांव समूची थाना खेड़ली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना जुल्म कबूल किया है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, शशिपाल सिंह,शिवसिंह, जेपी मीणा, नागेन्द्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

10-05-2024-


आगरा। अछनेरा आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है रेलवे सुरक्षा पुलिस अछनेरा ने चलती ट्रेनों में पत्थर  फेंकने वाले एक अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article