Back to homepage

Latest News

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर, व्यापारियों के साथ करेंगी बैठक

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर, व्यापारियों के साथ करेंगी बैठक415

👤30-10-2019-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बुधवार से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।  कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी दोपहर करीब 3.15 बजे अमेठी पहुंचेंगी।  इसके बाद वह जगदीशपुर स्थित इस्डट्रियल एरिया में अमेठी के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगी। यहां से स्मृति ईरानी अमर बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज मुसाफिरखाना पहुंचेंगी, यहां वह करीब एक घंटे रुकेंगी।  कॉलेज के कार्यक्रम के बाद उनका काफिला अमेठी पहुंचेगा। वह अमेठी कस्बे के रायपुर फुलवारी में स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री जिला मुख्यालय गौरीगंज के सब्जी मंडी से जामों रोड तक आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होंगी। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल जयंती पर भाजपा संगठन द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद स्मृति ईरानी अमेठी व तिलोई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगी।फिर जायस स्थित राजीव गांधी इंंस्टीट्यूट पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में भी ईरानी पहुंचेगी। वह दोपहर करीब दो बजे स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में अमेठी प्रोजेक्ट एजुकेशन और एक्सक्लूसिव डेवलपमेंट कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके बाद अमेठी सांसद करीब 3.20 बजे सड़क मार्ग से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। शाम करीब 5.30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बुधवार से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।  कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी दोपहर करीब 3.15 बजे अमेठी पहुंचेंगी।  इसके बाद वह जगदीशपुर...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे, जाना सेहत का हालचाल

सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे, जाना सेहत का हालचाल68

👤30-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थिति उनके निवास स्थल पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल भी मौजूद थे। आपको बात दें कि एक बार पहले भी योगी आदित्यनाथ अचानक मुलायम सिंह का हालचाल लेने के लिए उनके निवास स्थल पहुंच गए थे। इस मुलाकात के दौरान दीवाली गिफ्ट भभी एक दूसरे को दिए गए। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका है। इस मुलाकात के दौरान अखिलश यादव मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि 10 जून 2019 को भी योगी आदित्यनाथन ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हालचाल लिया था और उनके शीघ्र पूर्णतय स्वस्थ होने की कामना की थी। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की थी। योगी आदित्यनाथ बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ व मुलायम व अखिलेश की मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव भी पहुंच गए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी अखिलेश यादव के बच्चों से मिले थे और स्नेहवश उनके साथ भी फोटो खिंचवाई थी। इससे पहले मुलायम ने फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया था। 
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थिति उनके निवास स्थल पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल भी मौजूद थे। आपको...

Read Full Article
अयोध्या : बड़ा रेल हादसा टला, बेपटरी होने से बची सियालदह एक्सप्रेस

अयोध्या : बड़ा रेल हादसा टला, बेपटरी होने से बची सियालदह एक्सप्रेस 801

👤30-10-2019-फैजाबाद- लखनऊ रेल मार्ग पर सालारपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 123 के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। किसी शरारती तत्व ने रेल लाइन की 70 पेन्ड्रोल गायब कर दी। इसकी सूचना ग्रामीण देशराज ने डायल 100 पर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने जीआरपी फैजाबाद को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने तत्काल रेल के अधिकारियों को जानकारी दी।  स्वयं जीआरपी थानाध्यक्ष सूबेदार यादव मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में स्टेशन मास्टर सालारपुर तरुन पाण्डेय को मैमो के जरिए दी गई। उस समय सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन उधर से गुजरने वाली थी। ट्रेन को तत्काल गेट से पहले ही रुकवाने की व्यवस्था की गई।स्टेशन मास्टर ने पीडब्ल्यूआई सोहावल अखिलेश गुप्ता को इसकी सूचना दी। पीडब्ल्यूआई सूचना मिलने के बाद रेल कर्मचारियों की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां रेल लाइन से गायब की गई पेन्ड्रोल को दोबारा लगवाया। इस बीच सिंयालदह एक्सप्रेस टे्रन मौके पर लगभग डेढ़ घंटा खड़ी रही। सुबह नौ बजे के बाद लाइन को फिटनेस देने के साथ  टे्रन को रवाना किया गया। समय से मिली इस सूचना ने एक बडे़ रेल हादसे को होने से बचा लिया। किन्तु इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों की आशंका है कि इसमें साजिश भी हो सकती है। घटना को लेकर रेल के अधिकारी अलग-अलग बयान बाजी करने में लगे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष तो पूरी घटना पर पर्दा डालते नजर आए। उनका कहना है कि दो-तीन पेन्ड्रोल ढीली हो गयी थी। उसे रेल कर्मचारियों ने ठोंक कर ठीक कर दिया। उधर, स्टेशन मास्टर सालारपुर को मिले मैमो में साफ कहा गया है कि 60 से 70 पेंड्रोल गायब पायी गई हैं। स्टेशन मास्टर ने इसे स्वीकार भी किया है। जबकि रेल के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारी कुछ अलग ही बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि 16 से 18 पेंड्रोल निकाल ली गई थी। यह गांव के बच्चों का काम हो सकता है।पीडब्ल्यूआई अखिलेश गुप्ता तो यह भी मानने के लिए तैयार नही हैं कि पेन्ड्रोल के निकलने से रेल हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह गांव के बच्चों की शरारत है। रेल विभाग के अधिकारी कुछ भी कहें किन्तु यह एक बड़ी साजिश साबित हो सकती है। जिस पर रेल सुरक्षा के जिम्मेदार पर्दा डालने में लगे हैं।साजिश साबित हो सकती है। जिस पर रेल सुरक्षा के जिम्मेदार पर्दा डालने में लगे हैं।  
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-फैजाबाद- लखनऊ रेल मार्ग पर सालारपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 123 के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। किसी शरारती तत्व ने रेल लाइन की 70 पेन्ड्रोल गायब कर दी। इसकी...

Read Full Article
 बीज की दुकान में निकला अजगर, मची भगदड़

बीज की दुकान में निकला अजगर, मची भगदड़47

👤30-10-2019-बहराइच जिले में एक बीज की दुकान पर मंगलवार की देर रात अजगर दिखाई पड़ा। उसकी फुफकार सुनकर श्रमिकों में भगदड़ मच गई । कारोबारी ने रेंज कार्यालय पर जानकारी दी। वन महकमे की टीम न पहुंचने पर कारोबारी ने खुद उसे काबू में करके बाबागंज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस टीम ने अजगर को रुपईडीहा रेंज जंगल में छोड़ दिया।रुपईडीहा थाने का बरगदहा गांव बहराइच वन प्रभाग की रुपईडीहा रेंज में आता है। बिजलीपुर निवासी शिब्बू सिंह की बरगदहा गांव में खाद व बीज की दुकान है।मंगलवार की देर रात वह दुकान में बीज के बोरे रखवा रहे थे। इसी दौरान अजगर सांप की फुफकार से मौके पर मौजूद श्रमिकों अफरा-तफरी व भगदड़ मच गई। देखते-देखते काफी लोग इकट्ठा हो गए। कारोबारी ने रेंज कार्यालय को फोन कर अजगर निकलने की जानकारी दी। सूचना मिलने के काफी देर बाद तक वन महकमे की टीम नहीं पहुंची। जिससे कारोबारी ने स्वयं कोशिश कर अजगर को सूटकेस में काबू किया। उसे बाबागंज पुलिस चौकी पर पर सौंपा गया। अजगर की लंबाई लगभग 6 फुट होगी। चौकी इंचार्ज सोमपाल गंगवार ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल मे छोड़वा दिया।
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-बहराइच जिले में एक बीज की दुकान पर मंगलवार की देर रात अजगर दिखाई पड़ा। उसकी फुफकार सुनकर श्रमिकों में भगदड़ मच गई । कारोबारी ने रेंज कार्यालय पर जानकारी दी। वन महकमे की टीम...

Read Full Article
अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम

अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम285

👤30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय पदाधिकारियों को जिलों पर होने वाले प्रवास फिलहाल रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही 17 नवम्बर से लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में  तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले एकल विद्यालय कुंभ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में आरएएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत को रहना था। वहीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने भी सारे कार्यक्रम फिलहाल के टाल दिए हैं।    इसी तरह हरिद्वार में बुधवार से लेकर 4 नवंबर तक देश भर के सभी अनुशांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की होने वाली बैठक को भी स्थागित कर दिया गया है।  इसमें भी संघ प्रमुख मोहन भागवत, भइया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोल समेत अनेक अखिल भारतीय पदाधिकारियों को मौजूद रहना था। इसमें भाजपा के भी संगठन मंत्रियों को रहना था। संघ प्रमुख उन्हें संगठन और सरकार के समांजस्य और देश में संघ के अनेक मुद्दों के बारे में चर्चा करने वाले थे। उदयपुर में 17 नवम्बर को प्रांतीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत को रहना था। यह भी कार्यक्रम अब नहीं होगा। संघ इस तरह की बैठक प्रत्येक पांच वर्ष में करता है। इससे पहले अयोध्या में चार नवंबर से आयोजित दुर्गा वाहिनी शिविर को भी स्थागित किया जा चुका है। संघ के सूत्रों का कहना है कि संघ अयोध्या मुद्दे को लेकर सावधानी बरत रहा है। उसका मानना है कि फैसले के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे एक महीने के कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर विश्व हिन्दू परिषद पहले ही अपने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हित चिन्तक कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए टाल चुका है। विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने यह खुद माना है कि उनके संगठन के निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।  
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय...

Read Full Article
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार566

👤28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया। पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी। दोनों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के चयन पर राजी हो गए थे। पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है। इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं। यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी? बाबर ने कहा, \'\'मैंने अपनी राय दी थी। मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है।\' बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में 3, 5 और 8 नवंबर को टी-20 खेलेगी। उन्हें सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में टीम को श्रीलंका से टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।  पाकिस्तान टी-20 टीम के नए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौर को लेकर बाबर आजम ने कहा, \'यूं तो हर दौरा ही मुश्किल होता है, लेकिन वहां ज्यादा उछाल वाली पिचें हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। पाकिस्तान टीम के साथ मैं तीन साल पहले वहां गया था, इसलिए मुझे वहां की परिस्थितियों का अनुभव है।\'
🕔 एजेंसी

28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को...

Read Full Article
ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई

ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई791

👤28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारत का पहला दिन-रात नाइट टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अभी इस पर सहमति जाहिर करना बाकी है। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने रविवार को पत्रकारों से कहा, “उन्होंने (बीसीसीआई) ने हमें (एक दिन-रात टेस्ट) प्रस्ताव दिया है और हम इस पर चर्चा करने के बाद उन्हें बता देंगे।” उन्होंने कहा, “इस संबंध में हमें दो-तीन दिन पहले एक पत्र मिला है और हम इस संबंध में निर्णय लेंगे। लेकिन हमने इस पर (अभी तक) चचार् नहीं की है। हम उन्हें एक या दो दिन के अंदर अपने फैसले से अवगत करा देंगे।”  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन-रात  टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और भारत जल्द ही दिन-रात टेस्ट मैच खेल सकता है।  गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा था, “हम सभी इस बारे में सोच रहे हैं। हम इस बारे में कुछ करेंगे। मैं दिन-रात के टेस्ट मैच में विश्वास रखता हूं। कोहली भी इसके लिए सहमत हैं। मुझे अखबारों में बहुत सी रिपोर्ट दिखाई देती हैं कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह सच नहीं है। खेल को आगे बढ़ने की जरूरत है और यही आगे का रास्ता है। लोगों को काम खत्म करके चैंपियंस को खेलते हुए देखने आना चाहिए। मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा, लेकिन यह जरूर होगा।”
🕔 एजेंसी

28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स...

Read Full Article
'सांड की आंख' में भूमि को मिली अपने किरदार और मेहनत के लिए सराहना

'सांड की आंख' में भूमि को मिली अपने किरदार और मेहनत के लिए सराहना819

👤28-10-2019-बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत की थी। फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू  \'द कपिल शमार् शो\' में मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं।भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार के लिए हुक्का पिया, गाय के गोबर से कंडे बनाए और वह सभी चीजें सीखीं, जो गांव की महिलाएं अपने दैनिक जीवन में करती हैं। तापसी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में ये सब कुछ किया है और ये सिर्फ एक्टिंग नहीं थी। इस बीच कपिल ने भूमि से पूछा कि क्या उन्होंने लस्ट स्टोरीज में रोल के लिए भी नौकरानी के काम सीखे थे। इस पर भूमि ने जवाब दिया कि वह एक \'मेथड\' एक्टर हैं। उन्होंने उस किरदार के लिए वास्तव में अपनी बिल्डिंग के घरों की सफाई करने का काम किया था जिससे वह एक नौकरानी के काम को अच्छी तरह से समझ सके।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत की थी। फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए भूमि...

Read Full Article
शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा तक, बिग बी की दिवाली पार्टी पर छाए ये बॉलीवुड कपल्स

शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा तक, बिग बी की दिवाली पार्टी पर छाए ये बॉलीवुड कपल्स533

👤28-10-2019-\r\nरविवार को पूरे देशभर में दिवाली बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। अमिताभ बच्चन ने दिवाली के दिन अपने घर बडी ही शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। साथ ही इस पार्टी में बॉलीवुड कपल्ज भी दिखे। शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर शाहिद कपूर-मीरा राजपूत। सभी एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे थे। देखें Photos\r\nशाहरुख खान-गौरी खान\r\nशाहरुख खान पार्टी में पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। दोनों हमेशा की तरह बहुत ही प्यारे लग रहे थे। शाहरुख ने इस दौरान ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा पहना था तो गौरी ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। दोनों की रॉयल जोड़ी परफेक्ट लग रही थी।\r\nविराट कोहली- अनुष्का शर्मा\r\nबॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पावरफुल कपल कहे जाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एंट्री होते हीसब बस उनको देखते रह गए। अनुष्का ने इस दौरान हैवी लहंगा पहना था तो विराट व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने नजर आए।\r\nमाधुरी दीक्षित-राम नेने\r\nमाधुरी दीक्षित पति के साथ पहुंचीं। माधुरी ने इस दौरान गोल्डन साड़ी पहनी थी, तो वहीं उनके पति ने गोल्डन कुर्ता के साथ पर्पल जैकेट पहनी थी।\r\nशाहिद कपूर-मीरा राजपूत\r\nशाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी में से एक है। पार्टी में मीरा ने ब्लू रफल साड़ी पहनी थी, तो शाहिद ने क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहना था।\r\nबिपाशा बसु- करण सिंह ग्रोवर\r\nशादी के सालों बाद भी एक दूसरे को एक कॉलेज कपल की तरह प्यार करने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी पार्टी में पहुंचे। इस दौरान बिपाशा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी तो करण ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहना था। दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह प्यारी लग रही थी।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-\r\nरविवार को पूरे देशभर में दिवाली बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। अमिताभ बच्चन ने दिवाली के दिन अपने घर बडी ही शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान...

Read Full Article
ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा

ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा463

👤28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही खानपान का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। गुणवत्ता खराब होने पर यात्री शिकायत कर सकेंगे।ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता सुधारने के लिए आईआरसीटीसी ने बदलाव शुरू कर दिया है। नई दिल्ली से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान पैकेट में मिलने लगा है। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी जनआहार पैक्ड वितरण होने लगा है। इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के यात्रियों को जल्द ऐसा ही खाना मिलेगा। यात्रियों के लिए ताजा खाना बेस किचेन से आएगा। इलाहाबाद में बेस किचेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्यूआर कोड की मदद से यात्री पैकेट में खाने की गुणवत्ता के साथ मात्रा की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। खाने की मात्रा कम या गुणवत्ता में कमी है तो यात्री शिकायत कर सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक कोड की मदद से यात्री किचेन की गतिविधियों को देख सकते हैं। ट्रेनों से हटेगी पैंट्री कार लंबी दूरी की ट्रेनों में चलने वाली पैंट्री कार हटाई जाएगी। आईआरसीटीसी पैंट्री कारों की देखरेख करता है। पैंट्री कारों में खानपान की गुणवत्ता की लगातार शिकायत मिल रही है। आवश्यकता से अधिक कीमत वसूलने की भी शिकायत मिल रही है। गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर आईआरसीटीसी ने ट्रेनों से पैंट्री कार धीरे-धीरे हटाने का फैसला किया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article