Back to homepage

Latest News

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने तिहाड़ जेल में की चिदंबरम से मुलाकात

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने तिहाड़ जेल में की चिदंबरम से मुलाकात132

👤27-11-2019-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पाटीर् महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल ने जेल संख्या सात में दोनों नेताओं के आने की पुष्टि की। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं।इससे लगभग एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी। पार्टी नेताओं के अनुसार, विभिन्न बीमारियों से पीड़ित चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है।वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है।पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पाटीर् महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। पार्टी...

Read Full Article
दमन, दीव और दादरा-नगर हवेली के विलय के लिए विधेयक पेश

दमन, दीव और दादरा-नगर हवेली के विलय के लिए विधेयक पेश94

👤27-11-2019-केंद्र ने मंगलवार को दमन और दीव व दादरा व नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेशों का विलय करने के लिए लोकसभा में एक विधेयक पेश किया।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने दादर व नगर हवेली और दमन व दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक 2०19 पेश किया। यह विधेयक दमन व दीव व दादरा व नगर हवेली दो केंद्र शासित प्रदेशों को एक में विलय करने के लिए पेश किया गया।सरकार का यह कदम दोनों क्षेत्रों में प्रशासन को बेहतर बनाने के प्रबंधन के तहत है। यह कदम जम्मू-कश्मीर राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन के तीन महीने बाद आया है। जम्मू-कश्मीर के विभाजन से दो केंद्र शासित प्रदेश-जम्मू-कश्मीर व लद्दाख बने हैं। केंद्र ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विभाजन की घोषणा की थी और अनुच्छेद 37० को रद्द कर दिया था।चूंकि दादरा व नगर हवेली में सिर्फ एक जिला है और दमन व दीव में दो जिले हैं। ऐसे में केंद्र को दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग सचिवालयों व दूसरे बुनियादी ढांचों पर खर्च करना पड़ता है। इन क्षेत्रों के देखभाल के लिए अलग बजट भी पारित किया जाता है।जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद देश में नौ केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं। दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली के विलय के साथ केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या घटकर आठ हो जाएगी।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-केंद्र ने मंगलवार को दमन और दीव व दादरा व नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेशों का विलय करने के लिए लोकसभा में एक विधेयक पेश किया।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने दादर...

Read Full Article
बिहार में कुत्ते, घोड़े, छड़ी तक भी जमीन के मालिक: मलिक

बिहार में कुत्ते, घोड़े, छड़ी तक भी जमीन के मालिक: मलिक130

👤27-11-2019-गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि बिहार में कुत्तों, घोड़ों और यहां तक कि छड़ियों के नाम पर भी जमीन का पंजीकरण हुआ है। मलिक 2017-18 के दौरान बिहार के राज्यपाल थे। उन्होंने कहा बिहार में 1950 में जमींदारी उन्मूलन अधिनियम, उत्तर प्रदेश की तरह ठीक ढंग से लागू नहीं हो पाया।मलिक ने 70वें संविधान दिवस पर यहां गोवा विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित समारोह में कहा, \'सबसे बेहतर तरीके से जमींदारी उन्मूलन अधिनियम उत्तर प्रदेश में लागू हुआ। मैं बिहार में राज्यपाल था। इसके बिहार में लागू होने के बारे में क्या कहा जाए। वहां तो कुत्तों, और घोड़ों यहां तक कि छड़ियों के नाम पर भी जमीन का रिकॉर्ड है। आज भी कुछ जमींदारों के पास पांच हजार बीघा तक जमीन है। राजस्व का रिकॉर्ड सही स्थिति में नहीं है।\'मलिक 30 सितंबर 2017 से लेकर 21 अगस्त 2018 तक बिहार के राज्यपाल थे। बिहार के बाद वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे और इस समय गोवा के राज्यपाल हैं।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि बिहार में कुत्तों, घोड़ों और यहां तक कि छड़ियों के नाम पर भी जमीन का पंजीकरण हुआ है। मलिक 2017-18 के दौरान बिहार के राज्यपाल थे।...

Read Full Article
महाराष्ट्र में बदली सियासी हवा! ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव, शिवसेना के दो नेता बन चुके हैं CM

महाराष्ट्र में बदली सियासी हवा! ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव, शिवसेना के दो नेता बन चुके हैं CM862

👤27-11-2019-छह दिन पहले की बात है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य होने वाले थे, जिसके सिर पर सत्ता का ताज सजता। तब समीकरण बदलने से सत्ता उनसे दूर हो गई थी। लेकिन, मंगलवार (26 नवंबर) को समीकरण फिर बदले। और इस बार यह तय हो गया कि ताज उद्धव के सिर पर ही सजेगा। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस मिलकर राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे। 1966 में शिवसेना का गठन होने के बाद महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे और उनके परिवार की विशेष पहचान और रसूख कायम हो गया था। दूसरा कोई राजनीतिक परिवार ठाकरे परिवार की हैसियत के बराबर नहीं ठहर सका। इसका बड़ा कारण यह था कि सत्ता इस परिवार के इर्द-गिर्द नाचती रही, लेकिन परिवार ने उससे दूरी बनाए रखी। ऐसा पहली बार होगा कि सत्ता की कमान इस परिवार के किसी सदस्य के हाथ में होगी। अभी तक शिवसेना के दो बार मुख्यमंत्री अवश्य हुए हैं, लेकिन ठाकरे परिवार के नहीं।\r\nऐसे आए राजनीति में
जब तक बाल ठाकरे राजनीति में सक्रिय रहे, उद्धव उनसे ही राजनीति की बारीकियां सीखते रहे। हालांकि वे राजनीति में कम सक्रिय थे। इस दौरान वे पार्टी के मुखपत्र सामना का काम देखते थे। फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया। 2002 में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव में शिवसेना को मिली जोरदार जीत का श्रेय उद्धव को दिया गया। इसके बाद बाल ठाकरे ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी मान लिया। 2004 में उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के मुकाबले कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच उनकी पहचान कम थी। लोग राज ठाकरे को ही बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी मानते थे। बाला साहेब के इस फैसले से नाराज होकर राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दी और अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बना ली।\r\nकड़े फैसले भी किए
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले शिवसेना महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में होती थी। इस साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन की जीत के बावजूद उद्धव अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सके। 2019 में भी दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सीएम पद के लिए उद्धव ने भाजपा से अलग जाने का फैसला कर लिया।\r\nउपलब्धियां
* मुख्य प्रचारक के रूप में 2002 में शिवसेना को बीएमसी चुनाव में जीत दिलाई।
* विदर्भ में कर्ज में डूबे किसानों के हक की लड़ाई लड़ने को अभियान चलाया।
* 2012 में एक बार फिर पार्टी को बीएमसी चुनाव में बड़ी जीत दिलाई।
* शिवसेना की आक्रामक छवि को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।\r\nप्रोफाइल
जन्म :  27 जुलाई 1960
पत्नी : रशि्म ठाकरे
शिक्षा : सर जेजे इंस्टीट्यूट से अप्लाइड आर्ट
बच्चे : आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे
हॉबी : फोटोग्राफी
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-छह दिन पहले की बात है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य होने वाले थे, जिसके सिर पर सत्ता का ताज सजता। तब समीकरण बदलने से सत्ता उनसे...

Read Full Article
एलएचबी कोच का ट्रायल, 180 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रेन, जानें इस कोच की खासियत

एलएचबी कोच का ट्रायल, 180 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रेन, जानें इस कोच की खासियत687

👤27-11-2019-आगरा-झांसी के बीच 180 की स्पीड पर लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच को दौड़ाने का ट्रायल मंगलवार को हुआ। आगरा कैंट स्टेशन से झांसी के बीच डीजल इंजन के साथ दो एलएचबी कोच लगाकर स्पीड का ट्रायल किया गया। सुबह 11.05 पर आगरा कैंट से दो कोच लेकर चला इंजन दोनों कोचों के साथ दोपहर 2.18 पर झांसी पहुंचा। रेलवे के सूत्रों का दावा है कि यात्रा के दौरान कई जगह इंजन ने 160 से 170 के बीच की स्पीड को छुआ। रेलवे से जुड़ी संस्था रिसर्च डिजायन एड स्टैंडर्ड (आरडीएसओ) ने मंगलवार को एलएचबी कोचों को 180 की स्पीड पर दौड़ाने के ट्रायल की शुरुआत आगरा कैंट से की। पहले सुबह 10.40 पर डीजल इंजन को दो कोचों के साथ झांसी रवाना किया जाना था, लेकिन आगरा कैंट से ट्रायल रन 11.05 बजे शुरू हुआ। आगरा-धौलपुर के बीच कुछ जगह इंजन ने अधिकतम 160 से 170 तक की स्पीड को छुआ। धौलपुर से मुरैना के बीच ट्रैक घुमावदार होने की वजह से इंजन 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार ही पकड़ पाया। मुरैना से ग्वालियर के बीच फिर कई जगह इंजन ने फिर 160 से अधिक की स्पीड पकड़ी। ग्वालियर से डबरा के बीच भी इंजन 140 से 150 के बीच ही दौड़ पाया। डबरा से झांसी तक इंजन ने एक बार फिर 160 से 170 के आसपास की स्पीड पकड़ी। 180 की स्पीड पर नहीं दौड़ सकते स्वदेशी कोचरेलवे के लोगों का कहना है कि 180 की स्पीड पर दौड़ने के लिए अभी तक भारत में कोचों का निर्माण किसी भी रेल कारखाने में शुरू नहीं हुआ है। विदेश से आयात किए जा रहे एलएचबी कोच ही 180 की स्पीड पर दौड़ने में समक्ष हैं। मंगलवार को डीजन इंजन में लगे दोनों एलएचबी कोच ट्रायल रन में खरे उतरे हैं। आरडीएसओ से जुड़े  लोग जो ट्रायल रन कराने आगरा आए थे, वह ट्रायल रन की विस्तृत रिपोर्ट लेकर मुख्यालय चले गए हैं। सबसे तेज ट्रैक पर वंदे भारत का भी हो चुका है ट्रायलदेशभर में ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने के लिए रेलवे निरंतर प्रयासरत है। देश के सबसे तेज रेल ट्रैक में शुमार दिल्ली-आगरा ट्रैक के बाद अब आगरा से झांसी के मध्य भी रेल वे हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाने की योजना बना रहा है। इसी के चलते मंगलवार को एलएचबी कोचों को 180 की स्पीड पर दौड़ाने के लिए ट्रायल रन आयोजित किया गया। आरडीएसओ द्वारा आगरा से झांसी के बीच किया गया यह पहला ट्रायल है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही और भी ट्रायल किए जाएंगे। दिल्ली और आगरा के बीच तो पूर्व में देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत से लेकर दूसरी सबसे तेज ट्रेन गतिमान और भोपाल शताब्दी भी इसी ट्रैक पर दौड़ चुकी हैं। दिल्ली से बनारस और दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा स्टेशनों के मध्य चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने से पहले अंतिम ट्रायल दिल्ली-आगरा के बीच हुआ था। तब ट्रेन ने कई जगह 180 की स्पीड को छुआ था। इसी तरह देश की दूसरी सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस भी पहले दिल्ली से आगरा के बीच ही चलाई गई थी। अब झांसी तक बढ़ा दी गई गतिमान एक्सप्रेस आगरा से झांसी के बीच अधिकमत 140 से 150 के बीच ही दौड़ पा रही है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलवे पूरे देश में हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने में जुटा है। इसी क्रम में देश भर में अलग-अलग रेलवे जोन में एलएचबी कोचों के साथ आरडीएसओ ट्रायल रन कर रहा है। अगला ट्रायल इलैक्ट्रिक इंजन से होगारेलवे के सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को ट्रायल रन डीजन इंजन से किया गया था। आरडीएसओ अब दूसरा ट्रायल इलैक्ट्रिक इंजन से करेगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि मंगलवार को डीजन इंजन से अधिकतम 160 तक ही स्पीड पकड़ी। परंतु इलैक्ट्रिक इंजन 180 की स्पीड को आसानी से छू लेगा। एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लगने लगे हैं एलएचबी कोचरेलवे स्वदेशी कोचों की अपेक्षा अब एलएचबी कोचों की संख्या निरंतर ट्रेनों में बढ़ा रही है। पहले गतिमान, शताब्दी, राजधानी, दूरंतों ट्रेनों में ही एलएचबी कोच लगाए जा रहे थे। परंतु अब लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में भी एलएचबी कोच लगना शुरू हो गए हैं। विदेश से आयात करने के बजाए रेलवे एलएचबी कोचों के निर्माण वाली कंपनियों को भारत में ही प्लांट लगाकर सप्लाई ले रही है। एसके श्रीवास्तव, पीआरओ ने बताया कि मंगलवार को डीजन इंजन के साथ दो एलएचबी कोच लगाकर आगरा से झांसी के बीच 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर ट्रायल रन किया गया था। ट्रायल रन की पूरी डिटेल आगरा आए आरडीएसओ के लोग अपने साथ ले गए हैं। ट्रायल के दौरान कोई परेशानी नहीं आई। 
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-आगरा-झांसी के बीच 180 की स्पीड पर लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच को दौड़ाने का ट्रायल मंगलवार को हुआ। आगरा कैंट स्टेशन से झांसी के बीच डीजल इंजन के साथ दो एलएचबी कोच लगाकर स्पीड...

Read Full Article
कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए आजम, चार्जशीट पर दाखिल की आपत्ति

कोर्ट में फिर पेश नहीं हुए आजम, चार्जशीट पर दाखिल की आपत्ति744

👤27-11-2019-आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खां मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि उनकी ओर से अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर आपत्ति जरूर लगा दी है। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को करेगा।लोकसभा चुनाव के दौरान सपा सांसद आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें निर्धारित समय के बाद रोड शो करने का आरोप लगाया गया था।पुलिस ने विवेचना के उपरांत इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर  कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है।  सपा सांसद आजम खां ने इस मामले में जमानत भी नहीं कराई है, जिस पर कोर्ट उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है। इस मामले में सपा सांसद आजम खां को आज 26 नवंबर को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि निर्घारित समय के बाद रोड शो करने के मामले में  सपा सांसद आजम खां आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके अधिवक्ता की ओर से पुलिस की चार्जशीट पर आपत्ति लगाई है। इस आपत्ति पर  अब 29 नवंबर को सुनवाई होगी।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खां मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि उनकी ओर से अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा दाखिल...

Read Full Article
प्यार-मोहब्बत-चोरी सब साथ, बरेली में ऐसे हिट हुए चोर-चोरनी बंटी-बबली

प्यार-मोहब्बत-चोरी सब साथ, बरेली में ऐसे हिट हुए चोर-चोरनी बंटी-बबली983

👤27-11-2019-बरेली पुलिस ने पहली बार किसी लेडी वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। फर्रूखाबाद के ये बंटी-बबली पिछले कई महीनों से बरेली में बाइक और स्कूटी चोरी कर रहे हैं। अब तक दर्जनों गाड़ियां चोरी कर उनके कागज बनवाकर फर्रूखाबाद में बेच चुके हैं। बारादरी पुलिस ने उनके पास से नौ बाइक, एक स्कूटी और तमाम कागजात बरामद किये हैं।एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एएसपी अभिषेक वर्मा, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध दंपति को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फतेहगढ़ निवासी अंशू कटियार तथा महिला ने अम्बेडकर नगर निवासी कंचन यादव बताया। वे लोग फर्रूखाबाद के रहने वाले सचिन यादव के साथ मिलकर बाइक चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचने का कारोबार करते हैं। घटना के समय आसपास खड़े अन्य वाहनों की आरसी भी चोरी कर लेते हैं। इसके साथ ही हथौड़ी और रेती से लॉक तोड़ने और चाबी बनाने का काम भी जानते हैं। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर पीलीभीत रोड से ढाबे के सामने से एक, सेटेलाइट बस स्टैंड, साइकिल स्टैंड से एक तथा सतीपुर में उनके किराये मकान में छह मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के किराये के मकान में उनका साथी सचिन और फर्रूखाबाद के देवरामपुर निवासी प्रदीप उनको देखकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से 15 आरसी, छह ड्राइविंग लाइसेंस, 11 इंश्योरेंस, तीन प्रदूषण प्रमाण पत्र, एक नंबर प्लेट, 10 चाबियां, पांच रिंच, हथौड़ी, रेती, तीन पेचकस बरामद हुये हैं। बारादरी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पकड़े गये दो आरोपियों को जेल भेजा है जबकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।मिसकॉल से शुरू हुई थी बंटी बबली की मोहब्बतबाइक और स्कूटी चुराने वाले बंटी-बबली की मोहब्बत मिसकॉल से शुरू हुई थी। दोनों फोन पर ही एक दूसरे को दिल दे बैठे। घर परिवार और समाज से बगावत कर उन्होंने शादी कर ली। परिवार ने साथ छोड़ा तो आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गये। लग्जरी लाइफ जीने के लिये वह फर्रूखाबाद से बरेली आ गये। बारादरी क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर बाइक चोरियों को अंजाम देने लगे।फर्रूखाबाद में जहानगंज खेड़ा के रहने वाले अंशू कटियार के पास एक अन्य नंबर से काल आई थी। कॉल बैक की तो वह नंबर आजमगढ़ की किरन यादव का निकला। इसके बाद दोनों में मोबाइल पर बात होने लगी। उन्होंने शादी कर ली। घरवालों ने उनका साथ छोड़ दिया। इसके बाद दोनों बरेली आ गये। बारादरी इलाके में किराये का कमरा लेकर रहने लगे। दोनों ने लग्जरी लाइफ जीने के लिये बाइक चोरी का धंधा अपना लिया। अंशू किरन को बाइक से लेकर जाता था। अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दूसरे की बाइक चोरी कर लेता था। महिला साथ होने की वजह से उस पर किसी ने शक नहीं किया।सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी18 नवंबर शाम छह बजे की एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास आई है। उसमें आरोपी ठेले के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा है। चौकी इंचार्ज जगतपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि इसके बाद वह बाइक पर बैठ गया। बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी से अंशु के चेहरे का मिलान कर लिया है।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-बरेली पुलिस ने पहली बार किसी लेडी वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। फर्रूखाबाद के ये बंटी-बबली पिछले कई महीनों से बरेली में बाइक और स्कूटी चोरी कर रहे हैं। अब तक दर्जनों गाड़ियां...

Read Full Article
टार्च की रोशनी में सीएम योगी ने देखा काशी विश्वनाथ कारिडोर, संघ नेताओं के साथ की बैठक

टार्च की रोशनी में सीएम योगी ने देखा काशी विश्वनाथ कारिडोर, संघ नेताओं के साथ की बैठक398

👤27-11-2019-काशी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात टार्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने से पहले आरएसएस नेताओं के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और कारिडोर का निरीक्षण किया। आरएसएस औऱ विहिप नेताओं के साथ योगी की राम मंदिर मुद्दे पर अहम बैठक हुई। कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को हुई बैठक मंदिर निर्माण और ट्रस्ट का खाका तैयार करने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। योगी रात्री विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद बुधवार की सुबह चुनाव प्रचार के लिए रांची रवाना हो जाएंगे। योगी ने वाराणसी पहुंचते ही संघ की बैठक के लिए रवाना हो गए। संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी की मौजूदगी इस बैठक के महत्व को दर्शाती है। इस बैठक में सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल सहित अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी और विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चली बैठक में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई। बनारस में राम मंदिर के संबंध में बैठक के कारणों से संबंधित सवाल पर संघ के पदाधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक को बहुत गोपनीय रखा गया है। पहले संघ पदाधिकारियों को सिगरा स्थित संघ कार्यालय में बैठक या विश्राम करना था, लेकिन बाद में कोईराजपुर में बैठक का निर्णय लिया गया। भैयाजी जोशी मंगलवार शाम को बनारस पहुंचे। वह कोइराजपुर स्थित स्कूल में ही ठहरे हुए हैं। संघ की प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को लोहता स्थित माधव सेवा प्रकल्प में भी होनी है। इस बैठक के लिए काशी और अवध प्रांत के पदाधिकारी भी बनारस पहुंच चुके हैं। संघ के सूत्रों के अनुसार लोहता में बैठक को भैयाजी जोशी संबोधित करेंगे इसके बाद वह बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। 
 बाबा दर्शन के बाद कॉरिडोर की जानकारी ली
योगी आदित्यनाथ रात 10.57 पर काशी विश्वनाथ पहुंचे। ज्ञानवापी पर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत हुआ। उनकी गाड़ी सीधे मंदिर कंट्रोल रूम के पास रुकी। यहां उतरने के बाद बाबा दरबार पहुंचे। उत्तरी द्वार से बाहर से ही बाबा दर्शन कर मन्दिर के शिखर को नमन कर रात 11.04 पर बाहर आये। दो मिनट बाद नीलकण्ठ द्वार से कॉरिडोर में प्रवेश किया। वहां अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टार्च की रोशनी में सीएम को निरीक्षण कराया। उन्होंने निर्मल मठ का भवन देखा और इसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से पूछा। सीएम को बताया गया की भवन ले लिया गया है। यहां से आगे बढ़े तो गोयनका लाइब्रेरी के पास पहुंचे। इस भवन के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इसे नही तोड़ा जायेगा। यह काफी पुराना है। इसे धरोहर मे रखा गया है। यहां से रात 11.15 पर सीएम कारिडोर परिसर से बाहर आ गए।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-काशी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात टार्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने से पहले आरएसएस...

Read Full Article
वाराणसी में आधी रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी

वाराणसी में आधी रात थाने का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी80

👤27-11-2019-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) की रात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। आधी रात इस तरह सीएम को आते देख वहां तैनात संतरी से लेकर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी भी चौंक गए। कुछ देर तक थाने की बिल्डिंग को देखने के बाद सीएम ने मीडिया से भी बात की। इससे पहले शाम करीब साढ़े सात बजे सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। पहले आरएसएस और विहिप के नेताओं के साथ बैठक की। उसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और कॉरिडोर का निरीक्षण किया। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कॉरिडोर से निकलने के बाद सीएम योगी चौक थाने पहुंचे थे।टॉर्च की रोशनी में सीएम योगी ने देखा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (26 नवंबर) की रात टॉर्च की रोशनी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने से पहले आरएसएस नेताओं के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और कारिडोर का निरीक्षण किया। आरएसएस औऱ विहिप नेताओं के साथ योगी की राम मंदिर मुद्दे पर अहम बैठक हुई। कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को हुई बैठक मंदिर निर्माण और ट्रस्ट का खाका तैयार करने के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। योगी रात्री विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद बुधवार की सुबह चुनाव प्रचार के लिए रांची रवाना हो जाएंगे।बाबा दर्शन के बाद कॉरिडोर की जानकारी ली
योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) रात 10.57 पर काशी विश्वनाथ पहुंचे। ज्ञानवापी पर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत हुआ। उनकी गाड़ी सीधे मंदिर कंट्रोल रूम के पास रुकी। यहां उतरने के बाद बाबा दरबार पहुंचे। उत्तरी द्वार से बाहर से ही बाबा दर्शन कर मन्दिर के शिखर को नमन कर रात 11.04 पर बाहर आये। दो मिनट बाद नीलकण्ठ द्वार से कॉरिडोर में प्रवेश किया। वहां अंधेरा होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में सीएम को निरीक्षण कराया। उन्होंने निर्मल मठ का भवन देखा और इसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से पूछा। सीएम को बताया गया की भवन ले लिया गया है। यहां से आगे बढ़े तो गोयनका लाइब्रेरी के पास पहुंचे। इस भवन के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इसे नही तोड़ा जायेगा। यह काफी पुराना है। इसे धरोहर मे रखा गया है। यहां से रात 11.15 पर सीएम कॉरिडोर परिसर से बाहर आ गए।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार (26 नवंबर) की रात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए। आधी रात इस तरह सीएम को आते देख वहां तैनात...

Read Full Article
7 महिलाओं को मिला हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड

7 महिलाओं को मिला हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड561

👤27-11-2019-समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और लगन से सेवा का प्रतिमान गढ़ने वाली 7 नारी शक्तियों को हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया। सिविल लाइन्स स्थित होटल एलए में हुए भव्य आयोजन में बॉलीवुड सेलिब्रेटी स्वाति राजपूत ने महिलाओं को सम्मान दिया। हिन्दुस्तान की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा,साथ ही समाज सृजन में आधी आबादी के योगदान को नमन किया। वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजी गई महिलाओं ने इस सम्मान को उनकी मेधा और कुशलता को और अच्छा करने का प्रेरक बताया।सिविल लाइंस स्थित होटल एलए में मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके कलाकारों ने गणेश वंदना की मुग्ध करने वाली प्रस्तुति जिसने सभी को विभोर कर दिया। कार्यक्रम में बारी बारी सभी सम्मानित नारियों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बॉलीवुड सेलिब्रेटी स्वाति राजपूत के साथ जिलाधिकारी नितीश कुमार , एसएसपी शैलेश पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण नीता अहिरवार ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड हायर एजुकेशन के लिए बीना माथुर, एक्सीलेंस इन पोयम एंड लिटरेचर का सम्मान डा. मोनिका अग्रवाल, एक्सीलेंस इन इंटरप्रेन्योरशिप के लिए जैस्मीन कौर बासु, एक्सीलेंस इन मेडिकल के लिए डा. कविता शर्मा, एक्सीलेंस इन मोटिवेशनल ट्रेनिंग के लिए स्वप्निल शर्मा, एक्सीलेंस इन क्रिएटिव स्कूलिंग का सम्मान शिखा सिंह, एक्सीलेंस इन ब्यूटी विथ ब्रेन कैटेगरी में डा. आस्था अग्रवाल को दिया गया। कार्यक्रम में मोनिका डांस ग्रुप की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। रंगारंग तरानों के साथ देशभक्ति के गीतों ने समारोह में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन माधव शर्मा ने किया।समारोह में ये रहे सहयोगीहिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड में 21 डाउन टाउन बार एंड रेस्टोरेंट ने मुख्य सहयोगी रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में होटल एलए, बीएल एग्रो, भाभीजी स्टूडियो और एकेसी मोटर्स टाटा मोटर्स सहयोगी रहे। उनकी तरफ से वुमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित महिलाओं को विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया।समारोह की बधाई रौनककार्यक्रम में 21 डाउन टाउन के मनोज जायसवाल, कनुप्रिया जायसवाल, बीएल एग्रो के आशीष खंडेलवाल, एएन सिंह, आरबीएमआई के चैयरमैन नवीन माथुर, डायरेक्टर नीरज सक्सेना, डॉक्टर केशव अग्रवाल, डॉक्टर वरुण अग्रवाल, डॉक्टर एमएस बासु, किशोर , डॉक्टर आरके मेहरा, फ्यूचर ग्रुप के चैयरमैन मुकेश गुप्ता, एसआरएमएस के आदित्य मूर्ति, अशोका फोम के विभोर गोयल, भाभीजी साड़ीज से संजीव साहनी, साक्षी साहनी, फनसिटी के निदेशक अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, डॉक्टर सतीश, खंडेलवाल कालेज के चैयरमैन गिरधर गोपाल खंडेलवाल, रेनाल्ट के निदेशक मनीष सहगल, विवेक भारती आदि मौजूद रहे।बरेली में झुमके सी चमक, मिठास बर्फी सीबचपन से तमन्ना थी बरेली आने की, महाभारत की द्रौपद नगरी देखने की और यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में दर्शन करने की। सचमुच भा गई मन को बरेली। इसमें झुमके सी चमक है, बर्फी सी मिठास है। पहली बार बरेली आई बालीवुड सेलीब्रेटी और कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकीं स्वाति राजपूत ने बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में दर्शन किया और जल चढ़ाया।फिल्म वोदका डायरिज और पटियाला वेब से लोगों के दिलों में विशेष मुकाम बना चुकीं स्वाति हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड समारोह की खास मेहमान बनकर आई थीं। उन्होंने कहा, काफी सुना था इस शहर के बारे में, खासकर झुमका गिरा रे..., बरेली के बाजार में गाना सुनने के बाद यह क्रेज और बढ़ गया। समय की कमी की वजह से बहुत कुछ नहीं देख पाई शहर को, लेकिन जितना देखा, वह बेहद खूबसूरत है। इंटरनेट और वेब सीरिज के बारे में उन्होंने कहा कि यह नया प्लेटफार्म है और इसके दर्शक भी नए हैं। यह टीवी और रेगुलर सिनेमा के दर्शकों से अलग हैं। क्वालिटी में वेब सीरिज किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं होती, यही इसकी खूबी है। इंटरनेट ने अब छोटे शहरों के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। तुम देना साथ मेरा, अमृता, इस प्यार को क्या नाम दूं... एक बार फिर और एजेंट राघव क्राइम ब्रांच और पृथ्वी वल्लभ इतिहास भी रहस्य भी, जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अभिनेत्री स्वाति राजपूत मानती हैं कि अब बालीवुड में महिला प्रधान फिल्में बनने लगी हैं और आज के दौर में विद्याबालन, कंगना रनाउत जैसी अभिनेत्रियों को देखने लोग सिनेमाघरों तक जाते हैं। वह बताती हैं कि सिनेमा उनका पहला प्रेम है और साथ ही बदलते समय के साथ वेब सीरिज पर भी उनका फोकस है। उन्होंने कहा, लक्ष्य कोई भी हो, एजुकेशन से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।3 मुख्य अतिथियों की बातसम्मान के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी
जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, नारी हमेशा से सृजन की पहचान है। बात चाहे प्रकृति की हो या फिर समाज की, नारी शक्ति के बिना उनकी कल्पना ही नहीं की जा सकती। यह सम्मान उनके काम की सराहना तो है ही, साथ ही इससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उनको मिला ये सम्मान अन्य महिलाओं को कुछ अलग और रचनात्मक करने की प्रेरणा देगा, ऐसा विश्वास है। जिलाधिकारी ने हिन्दुस्तान की पहल की सराहना की और कहा कि यह पहल कई महिलाओं को भी इस मंच तक पहुंचने और कुछ बेहतर करने को प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी सम्मानित शख्सियतों को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सम्मान मकसद नहीं महज प्रेरक होता है।एसएसपी शैलेश पांडेय ने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी और हिन्दुस्तान परिवार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं समाज का विकास होता है। हिन्दुस्तान ने सकारात्मक पहल की है जो शहर की महिलाओं, बेटियों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। यह सम्मान महज इन महिलाओं का नहीं बल्कि नारी का सम्मान है। सम्मान खुशी तो देता है, साथ ही एहसास भी कराता है कि अब समाज के प्रति जिम्मेदारी और बड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा रही हैं, यह सम्मान उन नारियों के संघर्ष का भी परिचय देता है, जिन्होंने समाज मे रचनात्मक बदलाव लाने की पहल की।
🕔tanveer ahmad

27-11-2019-समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और लगन से सेवा का प्रतिमान गढ़ने वाली 7 नारी शक्तियों को हिन्दुस्तान वुमेन अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया। सिविल लाइन्स स्थित होटल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article