Back to homepage

Latest News

भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात

भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात851

👤28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुंडली मारकर बैठ जाना है।अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। अपराधी घरों के चिराग बुझाने में व्यस्त हैं। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि नहीं है। अपराध नियंत्रण के लिए समाजवादी सरकार की देन यूपी डायल 100 नम्बर को बदल कर 112 नम्बर कर दिया गया। इससे अपराध रुकने वाले नहीं हैं। अब तो खुद प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया ने भी साफगोई से सरकार को आईना दिखाते हुए कहा है कि अस्पतालों में वसूली हो रही है और थानों में डर का माहौल है।उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं। वाराणसी में लूट के दौरान सर्राफ को बचाने में एक युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भाजपा राज में 28 हजार हत्याएं हो चुकी हैं। जिन घरों में हत्याएं हुई हैं अब उन घरों में प्रकाश कैसे होगा? बलात्कार की शिकार बच्चियों के जीवन में प्रकाश कैसे और कब होगा? 561100 महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए जिनमें बलात्कार हत्या, एसिड अटैक आदि शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में...

Read Full Article
दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो: राज्यपाल

दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो: राज्यपाल53

👤28-10-2019-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पूरे आनंद के साथ मनाएं लेकिन पर्यावरण की रक्षा का भी ध्यान रखें। आंदीबेन पटेल ने यह बात दीपावली के अवसर पर उनसे मिलने राजभवन पहुंचे गणमान्य लोगों से कही। 
उ‌न्होंने कहा कि प्रकाश का पर्व सबको आनंद और खुशियां दें यही मेरी मंगलकामनाएं हैं। लेकिन हम सब मिलकर यह कोशिश भी करें कि दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रशंसा की बात यह है कि समाज में पर्यावरण के प्रति तेजी से जागरूकता आई है। 
रविवार को दीपावली के दिन राज्यपाल को दीपोत्सव की शुभकामनायें एवं बधाई देने प्रदेश के तमाम सरकार के मंत्रियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी राजभवन पहुंचे थे। इसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, सुल्तानपुर के विधायक सीताराम एवं देवमणि, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस पी सिंह, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, स्वामी मुरारी दास, डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी समेत तमाम  वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। सभी ने राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनायें एवं  बधाई दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों से भेंट कर उन्हें बधाई दी। राज्यपाल ने बच्चों को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित किया तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

🕔tanveer ahmad

28-10-2019-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पूरे आनंद के साथ मनाएं लेकिन पर्यावरण की रक्षा का भी ध्यान रखें। आंदीबेन पटेल ने यह बात दीपावली के अवसर पर उनसे...

Read Full Article
दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग

दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग681

👤28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परि वारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया। रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी। 67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ह्यप्रेम दीपावली देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया। प्रधान रामकरन ने बताया कि गांव की कुल आबादी 2100 है। जिसमें से करीब 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम परिवारों की है। सभी एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप से रहते हैं। पिछली बार अयोध्या में देव दीपावली मनाई गई तो गांव के नईम सिद्दीकी के मन में प्रेम दीपावली मनाने का ख्याल आया। उन्होंने इसकी चर्चा की तो सभी मुस्लिम परिवार खुशीखुशी तैयार हो गए।नईम ने बताया कि उत्सव की शुरुआत धनतेरस से की गई। गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बरेठी बाजार में पूजन सामग्री और बर्तनों की दुकानें सजी थीं। प्रत्येक मुस्लिम परिवार ने पड़ोसी हिन्दू भाई को भेंट देने के लिए अपनी सामथ्र्य अनुसार बर्तन खरीदे। बड़ी तादाद में बुर्कानशीं महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने पहुंची तो दुकानदार भी अवाक रह गए। उन्हें प्रेम दीपावली के बारे में बताया गया तो दुकानदारों ने अपना मुनाफा छोड़ कर सौदा दिया।मिलजुलकर की गांव की सफाईनईम सिद्दीकी की पत्नी शहाना ने बताया कि इस बार दिवाली किसी के घर तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे गांव में इसका जश्न मना। इसके लिए शुक्रवार को जुमे
की नमाज के बाद सभी मुस्लिम परिवार इक्ट्ठा हुए। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पूरे गांव में साफ-सफाई की। हर गली, सड़क और चौहद्दी में झाडू लगाने के बाद पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल को चमकाया गया। सभी ने चंदा कर के रुपये इक्ट्ठा किए जिससे सड़कों के दोनों तरफ बल्लियां लगाकर झालरें लगाई गईं। ताकि सौहार्द की जगमगाहट हर ओर फैले।कीर्तन में मन रमायागांव के सादिक रिजवी, फिरोज हैदर, जौहर मेंहदी, अली जाफर , सरदार हुसैन और मंजुरुल हसन समेत सभी बुजुर्ग नया कुर्ता-पायजामा और कोटी
पहनकर प्रेम दीपावली के जलसे में पहुंचे। प्राइमरी स्कूल में कीर्तन मंडली बुलाई गई थी। गायकों ने राम-लक्ष्मण-जानकी की महिमा का बखान गीत के रूप में किया तो हिन्दू-मुस्लिम सभी ने मिलकर जयकारे लगाए। इस खुशनुमा माहौल को हिन्दुओं के संग भोजन ने दोगुना कर दिया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों...

Read Full Article
छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध

छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध920

👤28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से बोर्ड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और वित्तविहीन विद्यालय में से प्रत्येक में कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक, उनकी योग्यता, उपलब्ध संसाधन, सबकुछ बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद है।पहली बार आठ हजार केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
यूपी बोर्ड की कार्यशैली में बदलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है 2020 में पहली बार सभी आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। यानि प्रदेश के किस केंद्र पर क्या चल रहा है यह लखनऊ या इलाहाबाद से बैठकर एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। वेबकास्टिंग के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसकी मॉनीटरिंग डीएम की ओर से नामित अधिकारी करेंगे।2018 में ही सीसीटीवी से शुरू हुई निगरानी
यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा से केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से होने लगी। 2019 में सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगवा दिए गए ताकि बोल-बोल कर नकल न हो सके। दो साल से परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है। 2017 में 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 6056003 परीक्षार्थियों में से 535494 ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीं 2018 में सीसीटीवी से निगरानी होने पर 1006408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
 
ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्धयूपी बोर्ड ने 2003 से 2019 तक की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ताकि ऑनलाइन सत्यापन कराया जा सके। इसका नतीजा यह हुआ कि 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित हजारों शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन सत्यापन से ही जारी हो गया।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से...

Read Full Article
छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध

छह साल में यूपी बोर्ड हो गया पूरी तरह हाईटेक, ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्ध718

👤28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से बोर्ड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और वित्तविहीन विद्यालय में से प्रत्येक में कितने कमरे हैं, कितने शिक्षक, उनकी योग्यता, उपलब्ध संसाधन, सबकुछ बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद है।पहली बार आठ हजार केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
यूपी बोर्ड की कार्यशैली में बदलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है 2020 में पहली बार सभी आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। यानि प्रदेश के किस केंद्र पर क्या चल रहा है यह लखनऊ या इलाहाबाद से बैठकर एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। वेबकास्टिंग के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसकी मॉनीटरिंग डीएम की ओर से नामित अधिकारी करेंगे।2018 में ही सीसीटीवी से शुरू हुई निगरानी
यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा से केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से होने लगी। 2019 में सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगवा दिए गए ताकि बोल-बोल कर नकल न हो सके। दो साल से परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत अधिक है। 2017 में 10वीं-12वीं के लिए पंजीकृत 6056003 परीक्षार्थियों में से 535494 ने परीक्षा छोड़ी थी। वहीं 2018 में सीसीटीवी से निगरानी होने पर 1006408 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
 
ऑनलाइन सत्यापन के लिए 16 साल का रिजल्ट उपलब्धयूपी बोर्ड ने 2003 से 2019 तक की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ताकि ऑनलाइन सत्यापन कराया जा सके। इसका नतीजा यह हुआ कि 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित हजारों शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन सत्यापन से ही जारी हो गया।
🕔 एजेंसी

28-10-2019-एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड देखते-देखते छह साल में हाईटेक हो गया। 2013-14 में हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री की खुली छत्र छाया

उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री की खुली छत्र छाया746

👤27-10-2019-उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम 6 बजे के उपरांत *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार को संवाद सूत्र से प्राप्त सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी आँखों से देख दंग रहे गया। थाना चौक के अंतर्गत आने वाला बड़ा इमामबाड़ा ,रूमी गेट के निकट क्लॉक टावर के समीप लखनऊ में जनता के लिए सरकार द्वारा पार्क निर्मित कराया गया है जहां लखनऊ जनवासी अपने परिजनों के साथ पार्क में घूमने आते है एवं दोनों पुराने लखनऊ के इमामबाड़ों व अन्य दार्शनिक स्थलों को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार ने वहां पर बहुत सारे ऐसे अपराधिक कृत्य घटित होते देखे जिसको कि देखकर वह दंग रह गया। जनपद लखनऊ की थाना कोतवाली चौक के अनर्तगत आने वाले क्लॉक टावर के निकट पार्क के सामने ही पुलिस चौकी मौजूद होते हुई भी गांजा व नशीले पदार्थ को फूटपाथ पर ठेला लागकर बेचा व नशा कराया जा रहा है जिसको कि कोतवाली चौक द्वारा नज़र अंदाज करा जाता है। इस सब ग़ैर क़ानूनी कृत्यों में पुलिस की मिली भगत की आशंका भी प्रतीत होती है क्योंकि पुलिस कार्यवही करने में असमर्थ दिखती है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी जी अपराधों पर शिकंजा कसने पर कोई कसर नही बाकी रख रहे हैं। थाना चौक के अंतर्गत रूमी गेट के निकट क्लॉक टावर के पास जब *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार ने देखा कि वहाँ पर लगने वाले ठेलों व अन्य अतिक्रमण की गई ज़मीन पर अवैध रूप से लगी दुकानों पर गांजा व नशीले पदार्थों का भी धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है देखते-देखते पत्रकार उनके लोगो के पास जा पहुचे जहाँ नशीले पदार्थ भी पिलाया जा रहा था तो नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले व सेवन करने वालों ने अपने साथियों के साथ पत्रकार पर धावा बोल दिया।\r\nमामले को बढ़ता देखकर वह मौजूद शालनी भी एकत्रित हो गए मामले को बढ़ता देखकर पत्रकार ने लखनऊ एसएसपी को संपर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। उनकी जगह उनके जनसम्पर्क अधिकारी से सम्पर्क होने पर उनके पूरी जानकारी से अवगत कराया। जानकारी प्राप्त होते ही एसएसपी लखनऊ के जनसम्पर्क अधिकारी ने थाना ठाकुरगंज व कोतवाली चौक से तत्काल फोर्स भेजी। पुलिस को देखते ही वहां से वे सब अप्राधिक तत्व रफुचकर हो गये।\r\n \r\nदेखते-देखते पत्रकार उन लोगों के पास पहुँचा\r\n \r\nक्लॉक टावर पार्क व उसके निकट यह भी पाया गया कि राम जन्म भूमि - बाबरी मस्जिद वाद को लेकर भी भारी मात्रा में लोग जगह जगह झुंड बनाकर चर्चा कर रहे थे जिन आम जनता के झुंडों में अनेक प्रकार से षडयंत्र भी रचे जाना सुनाई दिया।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओम प्रकाश सिंह का यह भी कहना था कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बानी रहे पर क्लॉक टावर पार्क व उसके इर्द गिर्द देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि कोतवाली चौक के प्रभारी निरीक्षक को किसी बहुत बड़ी घटना घटित होने की प्रतीक्षा हो।\r\n \r\nक्लाक टावर पार्क पर्यटक एवं जनता अपने परिजनों के साथ पार्क घूमने आते है तो वह पर गांजा व नशीले पदार्थों को पीकर अप्राधिक तत्व उनसे गाली गलौंच, लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को खुलेआम अंजाम देते हैं। गुंडागर्दी होना आम बात है।पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही ना होना एक आश्चर्य जनक बात दिखती है।\r\nअब देखना यह है कि ऐसे में वहाँ आने वालों को लखनऊ पुलिस कप्तान किस तरह कार्यवाही कर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
🕔 एजेंसी

27-10-2019-उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम 6 बजे के उपरांत *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार को संवाद सूत्र से प्राप्त सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी आँखों से देख दंग रहे...

Read Full Article
कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारों को पनाह देने वाले रईस ने बनाया था ग्रुप, 72 कट्टरपंथी थे शामिल

कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारों को पनाह देने वाले रईस ने बनाया था ग्रुप, 72 कट्टरपंथी थे शामिल116

👤27-10-2019-कमलेश तिवारी के हत्यारों को शरण देने वाले पलिया निवासी रईस के अब गुजरात के कनेक्शनों को भी पुलिस खंगाल रही है। रईस ने पलिया क्षेत्र में अपने कट्टरपंथी साथियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप तैयार किया था। इसमें 72 लोग शामिल थे। इसके आका बरेली में हो सकते हैं। आकाओं के निर्देश पर रईस ने कातिलों को पलिया में पनाह दी, इसके बाद उन्हें नेपाल ले गया जहां भी उसने अपने खास के यहां दोनों कातिलों को रुकवाया। फिलहाल एक-एक कर पुलिस सारे राजों से पर्दा हटा रही है। रईस के पकड़े जाने के बाद अब भी उसके दर्जनों साथी शहर में होने बताए जा रहे हैं। गौरीफंटा बार्डर पर पकड़ा गया संदिग्धकमलेश के कातिलों के बार्डर क्रास कर जाने के मामले में बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेन्सियां लापरवाह साबित हुईं। लेकिन अब वह खासा सतर्क दिख रहीं हैं। शनिवार की दोपहर को पुलिस व एसएसबी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। बताया जाता है कि सूचना के बाद एसटीएफ भी मौके पर जा पहुंची है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो यह वहीं व्यक्ति है जिसने नेपाल के धनगढ़ी शहर में कातिलों को पनाह दी थी। अपने मुख्य कार्य से भटकती दिख रही एसएसबीभारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर से कमलेश तिवारी के हत्यारे नेपाल के शहर धनगढ़ी में प्रवेश कर गये और बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेन्सियों को भनक तक नही लग सकी जो कि सुरक्षा एजेन्सियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। बार्डर की सुरक्षा के लिये तैनात की गई एसएसबी छुट पुटिए तस्करों को तो गश्त के दौरान पकड़ा जाना दिखा देती है लेकिन बार्डर से हत्यारे निकल गये और उन्हें पता तक नही चल सका।
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-कमलेश तिवारी के हत्यारों को शरण देने वाले पलिया निवासी रईस के अब गुजरात के कनेक्शनों को भी पुलिस खंगाल रही है। रईस ने पलिया क्षेत्र में अपने कट्टरपंथी साथियों का एक व्हाट्स...

Read Full Article
दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता

दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता514

👤27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परिवारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया।रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी।67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ‘प्रेम दीपावली’ देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया।
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों...

Read Full Article
यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी

यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी988

👤27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी और सीटी नर्सरी करने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछले सालों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं की थी।लेकिन इसी कारण इन्हें नौकरी नहीं मिल सकी क्योंकि यूपी में सरकारी प्री प्राइमरी स्कूल नहीं है और ये दोनों ही डिग्रियां प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। जाहिर है बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी करनी होगी। 
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमलेश की पत्नी को दी 15 लाख की मदद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमलेश की पत्नी को दी 15 लाख की मदद257

👤24-10-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार को सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास की सुविधा देने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध भी प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने हत्याकांड का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हत्याकांड की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।\r\nमंगलवार को पकड़े गए थे दोनों हत्याभियुक्त
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार की शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया था। गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी से दोनों को पकड़ा गया। इससे पहले दोनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर यूपी से निकल गए थे। रास्ते से सूरत में अपने परिवार से संपर्क करने पर वे गुजरात एटीएस के रडार पर आ गए। गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला का कहना था कि दोनों ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। इन्हीं दोनों ने 18 अक्तूबर को लखनऊ के खुर्शेदबाग में कमलेश तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी थी। दोनों भगवा कुर्ते में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। हत्या के बाद होटल खालसा इन में कपड़े बदलने के बाद दोनों ने लखनऊ छोड़ दिया था।
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-\r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार को सीतापुर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article