Back to homepage

Latest News

अयोध्या मामले पर बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: कोर्ट का जो फैसला होगा, वह सभी को मंजूर होगा

अयोध्या मामले पर बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: कोर्ट का जो फैसला होगा, वह सभी को मंजूर होगा475

👤15-10-2019-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी सोमवार को मेरठ आए। उन्होंने दारुल कजा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जामिया मदनिया हापुड़ रोड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अयोध्या मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा, वह सभी को मंजूर होगा। दारुल कजा को अदालतों का मददगार ईदारा बताया और कहा कि अदालतों से मुकदमों के बोझ को कम करता है।सोमवार सुबह मदरसा जामिया मदनिया पहुंचकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने दारुल कजा का जायजा लिया। शहर की दारुल कजा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मेरठ के मुफ्ती हस्सान कासमी ने रिपोर्ट पेश की। इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना कारी शफीकुररहमान कासमी, कारी अफ्फान कासमी, मुफ्ती आशिक सिद्दीकी काजी फुलत, मौलाना अली रजा, मौलाना आजिम नदवी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि दारुल कजा अदालतों का मददगार ईदारा है, जो अदालतों से मुकदमों के बोझ को कम करता है। पूरे मुल्क में यह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है और अयोध्या मामले में निष्पक्षता के साथ फैसला आएगा।उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि फैसला मुस्लिमों के हक में आएगा। साथ ही कहा कि जो भी फैसला आएगा, वह सभी को मंजूर होगा। अब सुलह का वक्त ख़त्म हो चुका है। उन्होंने मुसलामानों से अपील है कि वह अदालत के फैसले का इंतजार करें, जो भी फ़ैसला होगा वह सब को मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में कानून नहीं, जागरूकता की जरूरत थी। सरकार ने इस मामले में बेवजह दखलंदाजी की।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी सोमवार को मेरठ आए। उन्होंने दारुल कजा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जामिया मदनिया हापुड़ रोड...

Read Full Article
भेड़ों कों रौंदते हुए गई पिकअप, 100 से ज्यादा मरीं, हर तरफ खून ही खून

भेड़ों कों रौंदते हुए गई पिकअप, 100 से ज्यादा मरीं, हर तरफ खून ही खून928

👤15-10-2019-गोरखपुर के कुशीनगर में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांगरानी चौराहे के समीप सोमवार तड़के करीब चार बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने भेड़ों की झुंड को रौंद दिया। इसमें से सौ अधिक भैड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। लोग सड़क पर पहुंचे तो सड़कों पर खून के छींटे और दोनों पटरियों पर सैकड़ों भेड़ें मृत मिलीं। इस घटना में चरवाहा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मरिचहवा मनिकौरा निवासी भेड़िहार राजकुमार पाल अपनी तीन सौ भेड़ों को चराने के लिए निकला था। पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर स्थित गांगरानी चौराहे से दो सौ मीटर पूरब मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने भैड़ों को रौंदते हुए चरवाहा राजकुमार को भी ठोकर मार फरार हो गया। हादसे के बाद भेड़ें तड़पने लगीं।भेड़ों की चीख सुनकर लोगों की नींद भी खुल गई और लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल चरवाहे को जिला अस्पताल भेज पुलिस को सूचना दी। डॉयल 100 पुलिस के साथ कुबेरस्थान थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। सड़क की दोनों पटरियों पर बड़ी संख्या में मृत पड़ी भेड़ों को लोगों की मदद से हटवाया गया। इस घटना में 100 से अधिक भेड़ों की मौत हुई है। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चरवाहे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-गोरखपुर के कुशीनगर में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांगरानी चौराहे के समीप सोमवार तड़के करीब चार बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने भेड़ों की झुंड को रौंद दिया। इसमें से सौ अधिक...

Read Full Article
UP: उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर हो सकता है बड़ा फायादा, कांग्रेस को लग सकता है झटका

UP: उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर हो सकता है बड़ा फायादा, कांग्रेस को लग सकता है झटका533

👤15-10-2019-\r\nप्रतापगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से तीन बार की सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। सीएम की दोपहर 12 बजे प्रतापगढ़ के गड़वारा इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली चुनावी सभा के दौरान राजकुमारी रत्ना सिंह भी मंच पर हो सकती हैं। राजकुमारी रत्ना सिंह यदि भाजपा में शामिल होती हैं तो उनकी भाजपा में मौजूदगी से प्रतापगढ़ सदर की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी को मजबूती मिल सकती है।  भाजपा के एक बडो नेता ने भी राजकुमारी रत्ना सिंह के भाजपा में शामिल में होने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी। राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 99 व 2009 में सांसद रह चुकी हैं। 
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-\r\nप्रतापगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से तीन बार की सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने भारतीय...

Read Full Article
न नेता न ही नीति, 4 महीने से नेतृत्वविहीन है कांग्रेस : योगी

न नेता न ही नीति, 4 महीने से नेतृत्वविहीन है कांग्रेस : योगी756

👤15-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस व एनसीपी जैसे दल परिवारवाद के दायरे से ऊपर नहीं उठ सकते हैं। कांग्रेस तो पिछले 4 महीने से नेतृत्वविहीन है। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति और न ही नीयत।सीएम  सोमवार को विधानसभा चुनाव के सिलसिले में महाराष्ट्र के दौरे पर थे। वहां उन्होंने लोनावला और नासिक की चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस को निशाने पर रखा।  कहा कि महाराष्ट्र की धरती पर राहुल गांधी का पांव पड़ने का मतलब कांग्रेस और एनसीपी की हार सुनिश्चित होना है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया है। एक तरफ अनुच्छेद  370 को समाप्त किया तो दूसरी तरफ सदियों से देश के अंदर चली आ रही तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी दिलाई।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं वो न केवल अपना बल्कि समाज और राष्ट्र की भी क्षति कर रहे हैं। ऐसे लोगों का समर्थन बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के बारे में कभी नहीं सोचा। प्रधानमंत्री मोदी ने फसल बीमा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, कृषि सिंचाई योजना लागू की। यही नहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने की योजना की शुरुआत की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार और बेईमानी का बोलबाला था, लेकिन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने यहां के लोगों को उनका हक दिलाया और उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन ला दिया। आज महाराष्ट्र तेजी के साथ देश के विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़कर आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने जय जवान के नारे को सार्थक किया है।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस व एनसीपी जैसे दल परिवारवाद के दायरे से ऊपर नहीं उठ सकते हैं। कांग्रेस तो पिछले 4 महीने से नेतृत्वविहीन...

Read Full Article
पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड हुए बेरोजगार, सेवाएं समाप्त

पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड हुए बेरोजगार, सेवाएं समाप्त119

👤15-10-2019-उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश से पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं। पूर्व में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर पुलिस विभाग में रिक्तियों के सापेक्ष होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं लेने का फैसला किया गया था। एडीजी पुलिस मुख्यालय ने आदेश में कहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को हुई बैठक में होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती समाप्त करने का फैसला किया गया था।आदेश में कहा गया है कि होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए मानदेय के रूप में भुगतान की जाने वाली धनराशि का आकलन माहवार कराकर एक हफ्ते के अंदर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं। आकलन चार्ट पर जनपद प्रभारी का नाम व पदनाम सहित स्वयं का हस्ताक्षर होना चाहिए। इस आदेश से पुलिस थानों और ट्रैफिक नियंत्रण में होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती समाप्त हो गई है। माना जा रहा है कि होमगार्ड स्वयंसेवकों का दैनिक भत्ता 500 रुपये से बढ़ाकर 672 रुपये करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह छंटनी की जा रही है, क्योंकि सरकार बजट बढ़ाने को तैयार नहीं है। प्रदेश में लगभग 90 हजार होमगार्ड के स्वयंसेवक हैं। पुलिस विभाग के इस फैसले से 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवक कम हो जाएंगे। 
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश...

Read Full Article
कर्नाटक और केरल में मानसून सक्रिय, जानें क्या है बिहार, झारखंड और यूपी का हाल

कर्नाटक और केरल में मानसून सक्रिय, जानें क्या है बिहार, झारखंड और यूपी का हाल499

👤15-10-2019-दक्षिण-पश्चिम मानसून तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल में सक्रिय रहा जबकि सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ और  रायलसीमा में मानसून कमजोर रहा। दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों, मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, कोंकण के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूरे विदर्भ, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों से वापस हो गया है। छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, ओडिशा के कुछ हिस्से, पूरे झारखंड, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, पूरे पूर्वोत्तर भारत और बंगाल की उत्तरी खाड़ी के कुछ हिस्से से मानसून समाप्ता हो गया। दिन का तापमान उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में  सामान्य से नीचे रहा। बिहार और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा।रात का तापमान असम, मेघालय और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से काफी नीचे रहा। पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों और असम और मेघालय और पश्चिम मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहा।पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अत्यधिक ऊपर रहा। बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में तथा पश्चिम राजस्थान के शेष हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा। बैतूल (पश्चिम मध्य प्रदेश) में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है। तटीय कनार्टक, लक्षद्वीप के अधिकतर स्थानों, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कनार्टक के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-दक्षिण-पश्चिम मानसून तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल में सक्रिय रहा जबकि सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ और  रायलसीमा में मानसून कमजोर रहा। दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तरी...

Read Full Article
इस शख्स की हैं 5 बीवियां, पांचवी बीवी ने किया कुछ ऐसा, पहुंच गया जेल

इस शख्स की हैं 5 बीवियां, पांचवी बीवी ने किया कुछ ऐसा, पहुंच गया जेल750

👤15-10-2019-मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति को कई बीवियां रखने से रोका तो आरोपी पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। बाद में भाई को जान से मारने की धमकी देकर महिला से स्टाम्प पर लिखवा लिया। शिकायत मिलने पर सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति वसीम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सीओ कोतवाली राजेश कुमार ने बताया कि मुगलपुरा के मुफ्ती टोला निवासी सिरमन अजीम की तहरीर पर सोमवार को उसके पति वसीम अहमद के खिलाफ मारपीट धमकी देने और मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी चार साल पहले वसीम अहमद से हुई थी।17 जून को आरोपी वसीम ने सिरमन अजीम को उसके भाई अब्बास के सामने तीन तकाल दे दिया। बाद में भाई को जान से मारने की धमकी देकर महिला से स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया। बाद में सिरमन डर के कारण दिल्ली अपनी बहन के घर चली गई। वहां से लौटकर उसने मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति वसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ मुगलपुरा गजेंद्र सिंह ने बताया कि वसीम अहमद ने पांच शादियां कर रखी हैं। एक पत्नी को अपने साथ रखा है। डेढ़ साल पहले एक युवती को भगाकर उससे भी शादी कर लिया। एक पत्नी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा है। चार पत्नियां अभी भी उससे जुड़ी है। सिरमन अजीम पति को कई शादियां करने से मना करती थी। इसी को लेकर विवाद होने पर उसने तीन तलाक दिया था। 
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति को कई बीवियां रखने से रोका तो आरोपी पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। बाद में भाई को जान से मारने की धमकी देकर महिला से स्टाम्प पर...

Read Full Article
उन्नाव सड़क हादसा मामला: अदालत 19 अक्तूबर को आरोपपत्र पर लेगी संज्ञान

उन्नाव सड़क हादसा मामला: अदालत 19 अक्तूबर को आरोपपत्र पर लेगी संज्ञान86

👤15-10-2019-उन्नाव बलात्कार पीड़िता से जुड़े सड़क दुर्घटना के मामले में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र पर अदालत 19 अक्तूबर को संज्ञान लेगी। इस दुर्घटना में पीड़िता चाची व मौसी की मौत हो गई थी।अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपपत्र सीबीआई ने बीते 11 अक्तूबर को को लखनऊ अदानत में दाखिल की थी। जिसे बाद में दिल्ली की तीस हजारी स्थित विशेष न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत में भेज दिया गया। दरअसल उन्नाव बलात्कार से जुड़े सभी पांच मामलों की सुनवाई दिल्ली अदालत में ही हो रही है। इसलिए इस आरोपपत्र को लखनऊ से दिल्ली अदालत में भेज दिया गया है।इस आरोपपत्र में सीबीआई  ने भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर से हत्या का आरोप हटा लिया है। सेंगर को आपराधिक साजिश व आपराधिक धमकी देने का आरोपी बनाया गया है। जबकि दुर्घटना में प्रयुक्त ट्रक के चालक पर लापरवाही से मौत व तेज रफ्तार में वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। दुर्घटना से संबंधित इस मामले में सीबीआई ने अदालत में पहला आरोपपत्र दाखिल किया है। साथ ही अदालत को बताया है कि अभी जांच जारी है।सीबीआई  ने इस मामले में सेंगर समेत दस लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या प्रयास व आपराधिक धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन आरोपपत्र में आपराधिक साजिश व धमकी के अलावा सभी आरोपों को हटा लिया गया है। सीबीआई का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ हत्या जैसे साक्ष्य सामने नहीं आए हैं।कथिततौर पर वर्ष 2017 में विधायक ने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था। इस मामले में विधायक सेंगर समेत दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि दुर्घटना का मामला इसी वर्ष 28 जुलाई का है। पीड़िता अपने वकील व परिवार के सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार से जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को जबरदस्त टक्कर मारी। इस दुर्घटना में पीड़िता व उसका वकील गंभीर रुप से जख्मी हुए थे, जबकि पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौके पर ही 
मौत हो गई थी। पीड़िता का परिवार बहरहाल सीआरपीएफ की सुरक्षा में है। असल में अदालत ने पीड़िता व उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी हुई थी। लेकिन घटना वाले दिन पुलिस की सुरक्षा इस परिवार को नहीं दी गई थी। दुर्घटना के बाद इस परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में सेंगर के अलावा उसके भाई व आठ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-उन्नाव बलात्कार पीड़िता से जुड़े सड़क दुर्घटना के मामले में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र पर अदालत 19 अक्तूबर को संज्ञान लेगी। इस दुर्घटना में पीड़िता चाची व मौसी की मौत...

Read Full Article
मुस्लिम पक्षकार के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई 18 को

मुस्लिम पक्षकार के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई 18 को452

👤15-10-2019-एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट में केस दर्ज करने की दायर अर्जी पर सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। मामले में थाना रामजन्मभूमि से तलब की गई आख्या नहीं आने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 अक्तूबर नियत की गई हैयह आदेश द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दिया। इसके बाद अयोध्या के तपस्वी जी मन्दिर के महंत परमहंस दास के अधिवक्ता संतोष वर्मा कोर्ट में उपस्थित हुए। न्यायालय में महंत की ओर दायर 156(3) की अर्जी में उल्लेख किया गया कि तीन अक्तूबर की सुबह छह बजे एक न्यूज चैनल के स्टिंग आपरेशन की वीडियो क्लिप प्राप्त हुई। इस स्टिंग आपरेशन में बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने छह दिसम्बर 1992 की घटना में निहत्थे कारसेवकों पर बम फेंकने की बात को स्वीकारा है। न्यूज चैनल के इस स्टिंग आपरेशन में रिकार्ड बातें राष्ट्र विरोधी हैं। वह वीडियो क्लिपिंग देखकर काफी आहत हैं। 
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट में केस दर्ज करने की दायर अर्जी पर सुनवाई सोमवार...

Read Full Article
सपा के पूर्व विधायक व आजमगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष भाजपा में शामिल

सपा के पूर्व विधायक व आजमगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष भाजपा में शामिल466

👤15-10-2019-उन्नाव के मोहान से सपा के पूर्व विधायक राधेलाल रावत, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की निर्दलीय अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव व उनके पुत्र प्रणीत  श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा सपा और बसपा के कई नेता भी भाजपा में शामिल हुए।इनमें उन्नाव के हसनगंज से जिला पंचायत सदस्य मनोज कनौजिया, सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिकांत सिंह, विजय शर्मा, बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, ग्राम प्रधान कुरौली रघुवीर मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेसू तिवारी, खुशीराम रावत, कुलदीप रावत, सपा के पूर्व विधानसभा सचिव कन्हैया सिंह, बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष जगजीवन रावत, सपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष सूर्यपाल रावत, बसपा के धरघटा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रणधीर मौर्य, पूर्व जिला सचिव बसपा राम किशोर पाल, ग्राम प्रधान श्रीराम, ताज मोहम्मद, सुभाष गोस्वामी, पप्पू गुप्ता, रामसागर यादव, पूर्व प्रधान अर्जुन यादव, राम कुमार लोधी, ग्राम प्रधान मनोज रावत व दिलीप सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत करते हुए मोदी-योगी सरकार के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें।  इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर भी मौजूद थे।
🕔tanveer ahmad

15-10-2019-उन्नाव के मोहान से सपा के पूर्व विधायक राधेलाल रावत, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की निर्दलीय अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव व उनके पुत्र प्रणीत  श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article