Back to homepage

Latest News

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस का इस्तीफा स्वीकार, मेघालय में तबादले का किया था विरोध

मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस का इस्तीफा स्वीकार, मेघालय में तबादले का किया था विरोध213

👤21-09-2019-द्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया लिया गया है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना में बताया गया है कि उनका इस्तीफा छह सितंबर से प्रभावी रूप से स्वीकार हो गया। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने उनका तबादला मेघालय होने पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद न्यायाधीश ने इस्तीफा दे दिया। एक अन्य अधिसूचना में बताया गया है कि न्यायमूर्ति वी कोठारी को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 
🕔 एजेंसी

21-09-2019-द्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश वी के ताहिलरमाणी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया लिया गया है। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना में बताया गया है कि उनका...

Read Full Article
शादियों में प्लास्टिक के ग्लास-प्लेट पर पाबंदी

शादियों में प्लास्टिक के ग्लास-प्लेट पर पाबंदी446

👤21-09-2019-उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर पूर्णत: रोक लगाने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में निगम के समुदाय भवनों में होने वाली शादियों में सिंग्ल यूज प्लास्टिक के ग्लास और प्लेटों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से समुदाय भवनों की बुकिंग के लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। इस बाबत निगम की ओर से एक नोटिफिकेशन निजी बैंक्वेट हॉल और अन्य शादी समारोहों के लिए जारी किया जाएग। एनजीटी पहले ही रोक लगा रखी है : पॉलीथीन और प्लास्टिक के कई तरह के सामान पर पहले ही राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने रोक लगा दी थी। इनके इस्तेमाल पर 5 हजार रुपए की पेनल्टी का प्रावधान है। अब प्रशासन जो इसको लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पहले जारी करेगा, उसमें पॉलीथीन और बाकी सभी तरह के सामान को बैन किए जाने को लेकर प्रोविजन किए जाएंगे। बुधवार को हुई उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में निगम आयुक्त वर्षा जोशी ने बताया कि जल्दी समुदाय भवन की बुकिंग के लिए नए सिरे से नियम-कानून बनाए जाएंगे। जिनमें प्लास्टिक के उत्पादों को पूर्णत: बैन किया जाएगा। इन पर रोकपानी की बोतल : पानी की एक लीटर से छोटी बोतल का यूज नहीं कर सकेंगे। क्योंकि छोटी बोतल को सिर्फ एक बार ही यूज किया जाता है, जिसके बाद ये डस्टबिन में जाती है। एक लीटर की बोतल को री-यूज कर लिया जाता है।पानी के छोटे गिलास : पानी के गिलास जो पार्टी या किसी भी तरह के ईवेंट में रखे जाते हैं, ये सिंगल यूज के होते हैं। इन पर बैन रहेगा। पार्टियों में अभी ये बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल होते हैं।डिस्पोजेबल आइटम : खाली पानी के गिलास, प्लास्टिक या थर्मोकोल की प्लेट्स और गिलास, प्लास्टिक चम्मच, पालीथिन, प्लास्टिक बैग्स, नान वुवन प्लास्टिक कैरी बैग्स पर पाबंदी है।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर पूर्णत: रोक लगाने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में निगम के समुदाय भवनों में होने वाली शादियों में सिंग्ल...

Read Full Article
सफलता : एम्स में पहली बार रोबोट से रीढ़ की सर्जरी

सफलता : एम्स में पहली बार रोबोट से रीढ़ की सर्जरी587

👤21-09-2019-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पहली बार रोबोट से रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) की सर्जरी की गई है। अस्पताल का दावा है कि एशिया में रीढ़ की पहली बार ओ ऑर्म रोबोटिक सर्जरी की गई है। इस नई तकनीक से रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में नुकसान का जोखिम कई गुना तक कम हो जाएगा।बुधवार को एम्स के हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की एक महिला का ऑपरेशन किया। 60 वर्षीय मौसमी बसु पिछले चार वर्ष से कमर दर्द से परेशान थीं। उनकी रीढ़ की हड्डी खिसक गई थी। उसकी वटिब्रा एल-5 में हड्डी खिसकने से ये दर्द हो रहा था। रीढ़ वर्टिब्रा से मिलकर बनती है। डॉक्टरों ने बताया कि ई-मेल के जरिए मरीज के पति ने एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया था। तीन घंटे में हुई रोबोट सर्जरी के बाद एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती महिला अब बिस्तर से उठकर चल-फिर भी पा रही हैं।जोखिम कम होगा : चिकित्सकों के अनुसार, इस तरह की सर्जरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि छोटा चीरा लगाने के साथ साथ रीढ़ की हड्डी में लगाए जाने वाले स्क्रू व अन्य इम्प्लांट को बहुत ही कम समय में बड़ी आसानी के साथ किया जा सकता है। एम्स के वरिष्ठ डॉ. भावुक गर्ग के मुताबिक रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में थोड़ी सी भी गलती मरीज को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना सकती है। ऐसे में सटीक सर्जरी के लिए यह रोबोट काफी उपयोगी साबित होगा।360 डिग्री पर एक्सरे की सुविधा : एम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग में पांच करोड़ की लागत से विकसित किए गए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में यह सर्जरी की गई। इसमें सीटी स्कैन, ओ-आर्म मशीन लगी है। ओ-आर्म मशीन का फायदा यह है कि सर्जरी के वक्त जरूरत पड़ने पर 360 डिग्री पर भी एक्सरे किया जा सकता है। 15 दिन पहले ही अमेरिका से एम्स पहुंचा
दुनिया में अभी तक केवल 80 अस्पतालों में मौजूद ये रोबोट अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं। 15 दिन पहले ही रोबोट अमेरिका से दिल्ली एम्स पहुंचा है। डॉ. भावुक ने बताया कि अभी तक कई तरह के रोबोट दुनियाभर में प्रचलित हैं, लेकिन स्पाइन सर्जरी करने वाला ये रोबोट नई तकनीकों से लैस है। इसे एक्सेलस्यिस रोबोट कहा जाता है। एशिया में अभी तक किसी भी अस्पताल में ये तकनीक उपलब्ध नहीं है। दिल्ली एम्स में यह रोबोट आने के बाद पहली ओ आर्म रोबोटिक सर्जरी 60 वर्षीय मौसमी बसु की हुई है।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पहली बार रोबोट से रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) की सर्जरी की गई है। अस्पताल का दावा है कि एशिया में रीढ़ की पहली बार ओ ऑर्म रोबोटिक सर्जरी...

Read Full Article
मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम764

👤21-09-2019-मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) पांच पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल लगभग तीन तीन रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। सरकार ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए शराब पर भी वैट पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बढ़ी हुईं दरें शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से लागू भी हो गयी हैं। पेट्रोल और डीजल पर वैट पांच पांच प्रतिशत बढ़ने से इनकी दरें क्रमश: दो रुपए 90 पैसे और दो रुपए 85 पैसे प्रति लीटर अधिक हो गयी हैं। इसके चलते पेट्रोल अस्सी रुपए प्रति लीटर के पार और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर से अधिक की दर पर बिकेगा।आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य में हाल ही में आयी बाढ़ के कारण भारी जानमाल, वित्तीय और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। नागरिकों को राहत देने और पुनर्निर्माण के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाना आवश्यक है। राज्य ने केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता भी मांगी है। इसके साथ ही शराब पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाया गया है। इससे प्रतिमाह लगभग 45 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह काफी कम होने से पेट्रोल और डीजल पर भी वैट पांच पांच बढ़ाया गया है। अनुमान है कि पेट्रोल, डीजल और शराब पर वैट बढ़ाने से राज्य कोषालय को प्रतिमाह लगभग दो सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।राज्य सरकार का दावा है कि वैट में वृद्धि राज्य के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति के कारण एक अस्थायी उपाय है। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने पेट्रोल और डीजल पर वैट पांच पांच प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय को जनविरोधी बताया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य में किसान, व्यापारी और नौजवान विरोधी सरकार है और उसे यह जनविरोधी निर्णय वापस लेना चाहिए। भार्गव ने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार ने पहले\'ट्रांसफर उद्योग\'से लूटा और\'ट्रांसफर अलाउंस\'पर जनता का धन खर्च किया। अब सरकारी कोष भरने के लिए जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है। राज्य में विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते मलनाथ ने अगस्त 2018 की पत्रकार वार्ता में कहा था कि कांग्रेस के सरकार में आने पर पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: पांच और तीन रुपए कम किए जाएंगे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरी बार बेतहाशा वृद्धि की है। अग्रवाल का कहना है कि कमलनाथ ने ही सितंबर 2018 में सरकारों को शराब पर कर बढ़ाने और पेट्रोल तथा डीजल के दाम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने सत्ता में आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों और आम आदमी पर बोझ बढ़ाया है। 
🕔 एजेंसी

21-09-2019-मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) पांच पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल लगभग तीन तीन रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। सरकार...

Read Full Article
युवती को बंधक बनाकर बाबा करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

युवती को बंधक बनाकर बाबा करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार877

👤21-09-2019-30 वर्षीय युवती को एक वर्ष से बंधक बनाकर दुष्कर्म और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कर चौक पुलिस ने बाबा सत्यानंद भारती को मणिकर्णिका घाट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एक 30 वर्षीय युवती चार वर्ष पूर्व मां के निधन के बाद अस्थियों का विसर्जन करने सिंधिया घाट पर पहुंची। घाट पर सत्यानन्द भारती नाम के बाबा से मुलाकात हुई। बाबा ने युवती का धार्मिक अनुष्ठान कराया। इस दौरान वह उसके मठ में रुक गई और उसकी बाबा से नजदीकियां हो गईं।युवती का आरोप है कि बाबा ने उसे सिंधिया घाट पर स्थित मठ में रख लिया और वहां पर संबंध बनाता रहा। जब तक खाते में रुपये रहे बाबा का व्यवहार सही रहा और जब खाते से रुपये खत्म हो गए तो बाबा ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। युवती ने चौक थाने में केस दर्ज कराया। सूत्रों के अनुसार युवती की मां भी बाबा को जानती थी और इसके कारण ही वह बाबा के नजदीक आ गई थी। इंस्पेक्टर चौक आशुतोष तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिंधिया घाट निवासी सत्यानंद भारती को जेल भेज दिया गया है।
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-30 वर्षीय युवती को एक वर्ष से बंधक बनाकर दुष्कर्म और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज कर चौक पुलिस ने बाबा सत्यानंद भारती को मणिकर्णिका घाट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर...

Read Full Article
कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक और पत्नी की गोली मारकर हत्या

कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक और पत्नी की गोली मारकर हत्या492

👤21-09-2019-वाराणसी में शनिवार की सुबह फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। शहर के बीचोंबीच स्थित नई सड़क के पास काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पति पिशाच मोचन के गद्दीदार थे और वहीं कर्मकांड कराते थे। हत्या के पीछे भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है। पिशाच मोचन पर कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक केके उपाध्याय काली महाल में रहते थे। शनिवार की सुबह घर के बाहर पहले उन्हें गोली मारी गई फिर घर में घुसकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त पत्नी बर्तन मांज रही थी। इससे पहले कि गोली की आवाज सुनकर लोग जुटते हमलावर फरार हो गए। एक साथ दो हत्याओं की खबर से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इन दिनों पितृ पक्ष के कारण पिचाश मोचन पर कर्मकांड कराने वालों की भीड़ लगी है। केके उपाध्याय की जजमानी ज्यादा होने के कारण इनके यहां ज्यादा भीड़ रहती थी। जबकि भाइयों की कमाई उतनी नहीं है। इसे लेकर विवाद होता रहता था। घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य पुलिस वालों से यह भी कहते रहे कि पहले से घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कुछ नहीं किया गया। वाराणसी में लगातार नृशंस हत्याओं से दहशत की स्थिति है। पिछले एक महीने में पाइप कारोबारी, दिव्यांग पान विक्रेता, बुजुर्ग महिला दुकानदार की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-वाराणसी में शनिवार की सुबह फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। शहर के बीचोंबीच स्थित नई सड़क के पास काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पति पिशाच मोचन...

Read Full Article
योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें

योगी से मिले सपा नेता, आजम खां को लेकर रखी ये मांगें135

👤21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें ध्यान से सुनीं और कहा कि कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपने सांसद आजम खां का मुद्दा उठाया। उन्होंने रामपुर में जिला प्रशासन की आजम खां के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियां तत्काल बंद करने की मांग की। यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश में लगे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश के निर्देश पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधानसभा राम गोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल, व पूर्व मंत्री बलराम यादव सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री मिलने उनके आवास गए। मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार निभाते हुए उनका जलपान के साथ स्वागत किया। ज्ञापन में कहा गया है कि मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सत्ता दल द्वारा बदले की भावना से, उन्हें अपमानित और परेशान करने के लिए, रोज नए-नए फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है। वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा?
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के बजाए मुख्यमंत्री आवास का रुख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात...

Read Full Article
अगर छात्रा न उठाती ये कदम तो कभी गिरफ्तार नहीं होते चिन्मयानंद

अगर छात्रा न उठाती ये कदम तो कभी गिरफ्तार नहीं होते चिन्मयानंद443

👤21-09-2019-छात्रा ने जिस दिन बयान दिया कि स्वामी चिन्मयानंद अगर गिरफ्तार नहीं किए गए तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस बयान के बाद ही स्वामी की गिरफ्तारी का प्रेशर बनना शुरू हुआ। इस दौरान स्वामी के खिलाफ माहौल बनाने में उनकी पैरोकारी में आए दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन का बड़ा योगदान रहा। स्वामी ओम की छवि तो पहले से ही खराब थी, उसके आने से स्वामी के खिलाफ और मामला बढ़ गया।राष्ट्रीय स्तर पर सबसे पहले छात्रा का सपोर्ट प्रियंका गांधी आईं। उन्होंने टवीट कर कहा कि स्वामी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर आने के दौरान कहा कि स्वामी को बचा और आजम को प्रदेश सरकार फंसा रही है। एक के बाद एक नेताओं ने बयान देने शुरू किए तो सरकार घिरने लगी।कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी छात्रा की ओर से आ गए और टवीट कर कहा कि और कितने सबूत चाहिए स्वामी की गिरफ्तारी के लिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा पहन कर लोग दुराचार कर रहे हैं। मायावती ने भी गिरफ्तारी की बात उठाई। शाहजहांपुर में भी युवाओं ने चिन्मयानंद के पुतले फूंक दिए। छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में मीडिया की बढ़ी भूमिका रही।एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं छात्रापीड़ित छात्रा ने कहा कि वह विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। पीड़ित छात्रा ने कहा- “मैं एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हूं। चिन्मयानंद पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वह केवल औपचारिकता है। चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर मर्सडीज कार में बैठाकर जेल ले जाया गया। उन्हें भी साधारण अपराधी की तरह से ले जाते। आम आदमी की तरह ही उससे व्यवहार किया जाता। मुझे रंगदारी मामले में आरोपी बनाकर मेरे मुकदमे को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। आज चिन्मयानंद को जेल भेजा गया है, वह मीडिया की वजह से ही संभव हो सका है। उत्तर प्रदेश सरकार के कारण ही आज इतनी बड़ी कार्रवाई हो सकी है।”
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-छात्रा ने जिस दिन बयान दिया कि स्वामी चिन्मयानंद अगर गिरफ्तार नहीं किए गए तो वह आत्मदाह कर लेगी। इस बयान के बाद ही स्वामी की गिरफ्तारी का प्रेशर बनना शुरू हुआ। इस दौरान स्वामी...

Read Full Article
यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ

यूपी कैसे बन रहा है देश की तरक्की का सारथी, बताएंगे योगी आदित्यनाथ99

👤21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर विस्तार से बात करेंगे। अवसर होगा \'हिन्दुस्तान\' के \'तरक्की का राजमार्ग\' कार्यक्रम की पहली कड़ी का। होटल क्लार्क शिराज में होने वाले इस आयोजन की खास बात यह होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास को लेकर प्रबुद्धजन की जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे, अर्थात चुनिंदा सवालों के जवाब भी देंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सात सौ खरब की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर\' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। खासकर प्रदेश में निवेशकों के लिए बदले माहौल में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ उन विकास योजनाओं की भी बात करेंगे, जिनके माध्यम से यूपी तरक्की के राजमार्ग पर तीव्र गति से अग्रसर हुआ है और आगे भी होगा। सीएम ब्रज के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदम और आगामी योजनाओं की जानकारी भी मंच से साझा करेंगे। गुरुवार को कमिश्नर आगरा मंडल अनिल कुमार और जिलाधिकारी एनजी रविकुमार ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दुस्तान के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां को श्रद्धांजलि देने ग्वालियर जाएंगे और फिर वहां से इटावा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरांत बाढ़ शिविर का जायजा लेंगे।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n
🕔tanveer ahmad

21-09-2019-\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को (शनिवार) सुबह दस बजे आगरा में प्रदेश के विकास पर बात करेंगे। योगी अपने ढाई साल के कार्यकाल में किए गए...

Read Full Article
दंपति समेत चार की गड़ासे से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत

दंपति समेत चार की गड़ासे से काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत724

👤21-09-2019-उत्तर प्रदेश के मऊ में दंपति समेत चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमला तब हुआ जब रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के हुड़हरा की मठिया पुरवे में रहने वाला परिवार ट्यूबवेल पर सो रहा था। हमलावर आधा दर्जन की संख्या में थे। इसमें एक हमलावर भी मारा गया है। एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना का कारण एक दशक से पट्टीदारों के बीच पोखरी पर कब्जे को लेकर माना जा रहा है। घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा के हुड़हरा की मठिया पुरवा निवासी शिवचंद घर से भोजन करने के बाद अपनी पत्नी 40 वर्षीय गीता , 60 वर्षीय पिता देवकी, 12 वर्षीय बेटा राज, 16 वर्षीय गोलू के साथ ट्यूबवेल पर सोने चला गया । शुक्रवार की रात 12 बजे पट्टीदार टुनटुन आधा दर्जन बदमाशों के साथ ट्यूबवैल पर आया। बाहर सो रहे शिवचंद पर हमला बोल दिया। मौके पर ही इसकी मौत हो गई। शोर सुनकर जैसे ही शिवचंद की पत्नी गीता बाहर निकली हमलावरों ने इसे भी गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।बेटा राज, गोलू व इनके दादा को भी हमलावरों ने हमला करना शुरू कर दिया। इसमें एक हमलावर टुनटुन की अपने साथियों के हमले में ही मौत हो गई। बुजुर्ग देवकी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देखकर हमलावर भाग निकले। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीन हत्याओं को देखकर आवाक हो गये। जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। पचलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। गंम्भीर रूप से घायल देवकी को डाक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी रानीपुर इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया की दोनों पक्षों के बीच पोखरी को लेकर विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में भी है। पूरी घटना की छानबीन की जा रही है। हमलावरों के तांडव से ग्रामीणों में रही दहशतहुड़हरा की मठिया में हमलावरों ने जमकर आधे घंटे तक तांडव किया । लेकिन शोरगुल और घटना को देखकर ग्रामीण मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हमलावरों के भागने के बाद ही किसी तरह से मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुरे इलकों में घटना से सनसनी फैल गई है। घटना को मोड़ देने के लिये खुद साथी की कर दिये हत्याशिवचंद और इसकी पत्नी की हत्या करने के बाद हमलावर घटना में नया मोड़ देने के लिये खुद अपने साथी टुनटुन की हत्या कर दिये। हमला में मारे गये दंपति के बेटे गोलू ने बताया कि जब हमलावर घटना को देखे तो पूरे मामले को बदलने के लिये टुनटुन को मार डाला। एक साथ तीन हत्याओं से पूरा क्षेत्र दहल गया है। घटना स्थल सुरक्षा छावनी में तब्दीलतीन हत्याओं से फैली सनसनी को देखते हुये एसपी ने मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी है। ग्रामीणों से शांति बनाये रखने के लिये अपील की जा रही है। एसपी ने लोगों को भरोसा दिया है कि शीघ्र ही हमलावर पकड़ लिये जायेंगे।
🕔 एजेंसी

21-09-2019-उत्तर प्रदेश के मऊ में दंपति समेत चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमला तब हुआ जब रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के हुड़हरा की मठिया पुरवे में रहने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article