Back to homepage

Latest News

'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'

'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'824

👤20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर करेंगे। मुकदमा लड़ने के लिए फंड भी जुटाया जाएगा।गरीब नवाज हॉल बांसमण्डी में आयोजित सुन्नी उलमा और मस्जिदों के इमामों व खानकाहों के सज्जादा नशीनों की बैठक में पूरे वक्त तीन तलाक पर ही चर्चा होती रही। अन्य कुछ मुद्दों को शामिल तो किया गया लेकिन इन पर प्रस्ताव पारित करने के अतिरिक्त कोई खास बहस नहीं हुई। यह बैठक जामिया समदिया फफूंद शरीफ के मौलाना मोहम्मद अनवासुल हसन चिश्ती ने बुलाई थी।तीन तलाक शरीयत में हस्तक्षेप
मस्जिदों के इमामों और सज्जादा नशीनों ने कहा कि उन्हें संविधान में धार्मिक आजादी मिली हुई है। इसके बावजूद तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया। यह सरासर शरीयत में सीधा हस्तक्षेप है। सुन्नी मुसलमानों का आज भी मानना है कि एक बार में तीन तलाक हो जाता है।मस्जिदों में बताएं सही तरीका
उलमा ने कहा कि मस्जिदों में हर नमाज से पहले लोगों को यह बताया जाए कि एक बार में तीन तलाक देना सही तरीका नहीं है, लेकिन तलाक हो जाता है। कुरान के हिसाब से तलाक देने का जो सही तरीका बताया गया है, उसके बारे में उन्हें जानकारी दें। उन्हें बताएं कि कुछ ताकतें उनके मजहब में हस्तक्षेप करना चाहती हैं, यह तभी रुक सकेगा जब मुसलमान अपने मजहबी नियमों पर पूरी तरह कायम रहें। अपने मसाएल खुद हल करें।राष्ट्रीय स्तर पर तंज़ीम बनाएं
रुदौली शरीफ से तशरीफ लाए शाह सैयद नैयर ने कहा कि सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई ऐसी तंजीम नहीं है जो मुस्लिम मसाएल पर शहर से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ सके। तमाम मामलों में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड या जमीअत उलमा आगे है लेकिन हमारी कोई तंजीम नजर नहीं आती। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक तंजीम का गठन किया जाए। इसका एक फण्ड तैयार किया जाए। तभी हम एक बार में तीन तलाक जैसे मुद्दों पर अदालत में लड़ाई लड़ सकेंगे। 50-50 हजार जमा कर बनाएंगे फंड। उलमा ने कहा कि अगर सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई तंजीम बन जाती है तो वह हर मस्जिद से 50-50 हजार रुपए एकत्रित कर इसका फण्ड तैयार कर देंगे। इसके बाद तमाम मसाइल पर अदालत में भी पैरवी की जा सकेगी।अमन बरकरार रहना चाहिए
शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि जो भी फैसले बैठक में लिए गए हैं, उनसे वह पूरी तरह सहमत हैं। मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि हम जो भी काम करें वह अमन के साथ करें। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों से उलमा ने शिरकत की। इनमें खासतौर से मौलाना खुश्तर रब्बानी, मौलाना कासिम हबीबी, मौलाना हसीब अख्तर, मौलाना मुमताज रब्बानी, मौलाना सैयद अनवर मियां चिश्ती, मौलाना मजहर मियां, मौलाना सैयद नैयर मियां रुदौली शरीफ, मौलाना मसूद अहमद मिस्बाही, मौलाना नफीस अहमद मिस्बाही, मौलाना करामत अली, इख़लाक़ अहमद डेविड, महबूब आलम खान आदि मौजूद थे। सरपरस्ती फफूंद शरीफ से आए सज्जादा नशीन सैय्यद मोहम्मद अख्तर मियां और सदारत मौलाना यासीन अख्तर मिस्बाही ने की।ये प्रस्ताव पास हुएगुस्सा जहालत या नादानी में दिया गया तीन तलाक, तलाक में शुमार किया जाएगीमॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाए, परिवार को 50 लाख का मुआवजा देंवसीम रिजवी ने हजरत आयशा सिद्दीका पर जो फिल्म बनाई है, उस पर प्रतिबंध लगे
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका...

Read Full Article
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में गवाह से संपर्क की कोशिश न करें आरोपी पक्ष: कोर्ट

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में गवाह से संपर्क की कोशिश न करें आरोपी पक्ष: कोर्ट463

👤20-09-2019-दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में गुरुवार को निर्देश दिया कि आरोपी के परिवार के सदस्य या सगे-संबंधी सीबीआई के एक अहम गवाह से संपर्क करने की कोशिश नहीं करें।  अदालत की कार्यवाही से जुड़े एक वकील ने बताया कि गवाह से जिरह पूरी करने के लिए और भी वक्त मांगे जाने को लेकर जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मामले में एक आरोपी एवं उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर पर 25,000 रूपये का अदालती खर्च भी लगाया। अदालत के बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अतुल के वकील ने गवाह से जिरह के लिए कुछ समय मांगते हुए कहा कि उन्हें एक दिन पहले ही कुछ दस्तावेज मुहैया किये गये हैं और उन्हें इस पर अपने डॉक्टरों के पैनल से परामर्श करने की जरूरत है। वकील ने बताया कि इस पर, बलात्कार पीड़िता एवं उसके परिवार के वकील ने कहा कि यदि गवाह को वापस भेजा जाता है और बाद की किसी तारीख पर बुलाया जाता है तो आरोपी उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर सकता है। बहरहाल, अदालत ने गवाह का आगे का बयान दर्ज करने के लिए विषय को 23 सितंबर की तारीख के लिए निर्धारित कर दिया। अदालत ने कहा, \'\'चूंकि गवाह ने कहा कि वह अपनी जिरह के लिए सोमवार को फिर से उपस्थित (उन्नाव से) हो सकता है, इसलिए इस विषय को आरोपी पर 25,000 रूपये का अदालती खर्च लगा कर स्थगित किया जाता है...। अदालत ने कहा कि हालांकि यह निर्देश दिया जाता है कि आरोपी के परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार द्वारा गवाह से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की जाए।  इस मामले में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।  पीड़िता के पिता को तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल नौ अप्रैल को न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हो गई थी। 
🕔 एजेंसी

20-09-2019-दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में गुरुवार को निर्देश दिया कि आरोपी के परिवार के सदस्य या सगे-संबंधी सीबीआई के एक अहम गवाह से संपर्क...

Read Full Article
ट्रैक्टर से दिल्ली आ रहे किसानों को सीमा पर रोका जाएगा

ट्रैक्टर से दिल्ली आ रहे किसानों को सीमा पर रोका जाएगा572

👤20-09-2019-सहारनपुर से दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार यात्रा गुरुवार देर शाम नोएडा पहुंची। आंदोलनकारियों की शुक्रवार रात तक दिल्ली में प्रवेश की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसानों को किसी भी कीमत पर ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा। नोएडा और दिल्ली पुलिस के अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।जरूरत पड़ी तो दूसरे जिलों की फोर्स बुलाई जाएगी
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले निकाली जा रही यात्रा में शामिल किसानों ने गुरुवार रात नोएडा के ट्रांसपोर्टनगर में डेरा डाला। दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार को 75 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ 200 से अधिक किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक सरकार के प्रतिनिधि से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि यदि मांगें मान ली जाती हैं तो वह दिल्ली नहीं जायेंगे। अगर वार्ता विफल हुई तो सभी किसान सेक्टर 14ए में नोएडा-दिल्ली सीमा पर एकजुट होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्र ने बताया है कि किसानों की मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वार्ता की कोशिशें चल रही हैं। चाहे जो भी हो किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा और जाम नहीं लगने देंगे। 
🕔 एजेंसी

20-09-2019-सहारनपुर से दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार यात्रा गुरुवार देर शाम नोएडा पहुंची। आंदोलनकारियों की शुक्रवार रात तक दिल्ली में प्रवेश की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों...

Read Full Article
स्वामी चिन्मयानंद को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी, आश्रम पहुंचे

स्वामी चिन्मयानंद को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी, आश्रम पहुंचे548

👤20-09-2019-स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वह सीधे केजीएमयू नहीं गए। वह मेडिकल कालेज से अपने मुमुक्षु आश्रम पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह आश्रम में ही रह कर अपना इलाज आयुवेर्दिक पद्धति करा सकते हैं।जरूरत पड़ने पर ही वह केजीएमयू लखनऊ जाएंगे। इधर, छात्रा का परिवार अभी तक प्रयागराज में है। वहां पूरा परिवार वकीलों के साथ है, राय मशविरा किया जा रहा है। उधर, एसआईटी ने अपनी जांच में लगी हुई है, गुरुवार को भी कुछ लोगों से पूछताछ की गई है, ऐसा बताया जा रहा है।गुरुवार दोपहर मेडिकल कालेज की पीआरओ डा. पूजा पांडेय ने मीडिया को स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद का गुरुवार को पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। उन्हें हाइपर टेंशन है, बीपी की दिक्कत है।साथ ही लूज मोशन के कारण कमजोरी हो गई है। उन्होंने कहा था कि उनकी दशा बहुत स्थिर नहीं है। शाम को मेडिकल कालेज से स्वामी चिन्मयानंद लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर तो कर दिए गए, लेकिन वह अपने आश्रम चले गए। स्वामी पर दर्ज अपहरण, धमकी मामले में तथा स्वामी के वकील की ओर से दर्ज पांच करोड़ की रंगदारी मामले में एसआईटी कड़ी से कड़ी मिलाने में लगी हुई है।
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम को केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वह सीधे केजीएमयू नहीं गए। वह मेडिकल कालेज से अपने मुमुक्षु आश्रम...

Read Full Article
राक्षस है यह पिता, दर्द से कराह रही 7 साल की मासूम बेटी के साथ किया हैवानियत

राक्षस है यह पिता, दर्द से कराह रही 7 साल की मासूम बेटी के साथ किया हैवानियत639

👤20-09-2019-आगरा में मौनी को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने भी कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने जो तर्क दिए उनकी कोई काट नहीं थी। कोर्ट ने उसे गंभीरता से सुना। उसके बाद अपना फैसला सुनाया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाष गिरि, मधु शर्मा ने कोर्ट में इस केस की पैरवी की। 16 गवाह पेश किए। मौनी सिंह के छोटे बेटे को भी गवाह बनाया गया। उसने यह बताया कि रात को बहन के दर्द हो रहा था। वह रो रही थी। पिता यह बोलकर उसे अपने साथ ले गए थे कि उसे दवा दिलाने ले जा रहे हैं। यह वाकया रात करीब 12 बजे का था। इसे अहम साक्ष्य माना गया। तर्क दिया गया कि बेटे की गवाही लॉस्ट सीन है। उसके बाद बच्ची को किसी ने नहीं देखा। पिता ही उसे साथ लेकर गया था। कोर्ट में तर्क दिया गया कि अभियुक्त द्वारा किया गया कृत्य अत्यंत गंभीर है। डीएनए और फोरेसिंक साक्ष्य हैं। जिससे यह साबित होता है कि हत्या और दुराचार करने वाला कोई और नहीं पिता है। घटना से पता चलता है कि अभियुक्त गिरे हुए चरित्र का व्यक्ति है। घटना दिल दहला देने वाली है। सभ्य समाज में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पिता अपनी बेटी के साथ ऐसी हरकत करेगा।  एक पिता बच्चों का संरक्षक व रक्षक होता है। सामान्यतया किसी पुत्री का पिता अपनी पुत्री के अच्छे रहन सहन के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सकता है। वर्तमान मामले में मौनी एक ऐसा पिता है जिसने सात वर्षीय बच्ची की इज्जत को बार-बार तार-तार किया। पुलिस को चकमा देने के लिए खुद ही मुकदमे का वादी बन गया। ऐसे आरोपित समाज में खुलेआम घूमते रहे तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य कभी सफल नहीं हो सकता है। कोई राक्षसी प्रवृत्ति का व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है। इस मामले की गंभीरता निर्भया मामले के समान है। वर्तमान समाज किसी भी दशा में ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को स्वीकार नहीं कर सकता। अत: समाज में उचित संदेश पहुंचे इसके लिए वर्तमान अभियुक्त कठोर से कठोर सजा से दंडित किया जाने का पात्र है।\r\nक्या था मामला
सात साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी पिता को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। 24 नवंबर 2017 की रात करीब ढाई बजे मौनी एत्मादपुर थाने पहुंचा था। उसने पुलिस को बताया कि आदर्श मॉडल स्कूल के पास झोपड़ी डालकर रहता है। रात को उसकी सात वर्षीय बेटी, नौ वर्षीय बेटा और वह झोपड़ी में सो रहे थे। रात को आंख खुली तो बेटी लापता थी। इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बेटी की तलाश शुरू की थी। बालिका का शव स्कूल के बरामदे में निर्वस्त्र हालत में मिला था। वह खून से लथपथ थी। गले पर नाखून की खरोंच के निशान थे। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मौनी सिंह की तहरीर पर दुराचार, हत्या और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी सनसनीखेज मामले में गुरुवार को न्यायालय का फैसला आया। बेटे के बयान ने मौनी सिंह को कठघरे में खड़ा किया था। छानबीन के बाद पुलिस ने उसे ही जेल भेजा था। उसके खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए गए थे। डीएनए टेस्ट कराया था। डीएनए ने सजा दिलाने में अहम साक्ष्य का काम किया।
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-आगरा में मौनी को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने भी कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने जो तर्क दिए उनकी कोई काट नहीं थी। कोर्ट ने उसे गंभीरता से सुना।...

Read Full Article
अखिलेश का भाजपा पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार

अखिलेश का भाजपा पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार583

👤20-09-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद उत्तर प्रदेश का विकास होगा, लेकिन ढाई साल में ढाई कोस भी यह सरकार नहीं चल पाई। सरकार विकास व रोजगार के सही आंकड़े जनता के सामने पेश करे।यूपी में बेटियां तक सुरक्षित नहीं
अखिलेश ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पत्रकार वार्ता से ठीक डेढ़ घंटे बाद का समय चुना, लेकिन वह पहुंचे 1.30 बजे। उन्होंने बातचीत की शुरुआत मुख्यमंत्री पर हमले से की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब पत्रकार वार्ता कर रहे थे उसी समय उन्नाव में गोलीबारी की सूचना आई। प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। यूपी में सबसे अधिक घटनाएं बेटियों के साथ हो रही हैं। उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह तक के लिए आना पड़ा। सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है। मुख्यमंत्री कभी कह रहे हैं कि दो लाख युवाओं को नौकरी दी, तो कभी कुछ और बता रहे हैं। सरकार सही बताए कि कितनों को रोजगार दिया। यही हाल विकास को लेकर है। सपा शासनकाल की योजनाओं को अपना बताकर उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा शासनकाल की अभी 21 परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय लेना बाकी है। ढाई साल बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला हिंसा और पुलिसिया उत्पीड़न के नाम : कांग्रेस
कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि भाजपा सरकार का ढाई साल बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला हिंसा और पुलिसिया उत्पीड़न के नाम पर रहा है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार ने वादा था कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन लोकसेवा आयोग से लेकर तमाम भर्ती परीक्षाओं का बुरा हाल है। पिछले ढाई साल में शायद कोई भर्ती रही हो, जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ हो। रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों पर लाठीचार्ज किया जाता है, जेल भेजा जाता है। फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है।
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि डबल...

Read Full Article
बेटे की इस खौफनाक हरकत को खिड़की से देखती रही बेबस मां, लेकिन कुछ ना कर सकी

बेटे की इस खौफनाक हरकत को खिड़की से देखती रही बेबस मां, लेकिन कुछ ना कर सकी402

👤20-09-2019-जालामऊ गांव में बिस्तर पर लेटी बेबस मां अपनी आंखों के सामने कमरे में बेटे अनिल यादव (40) को फांसी लगाते हुए देखती रही लेकिन वह कुछ कर नहीं सकी। वहीं, मानकनगर के राम नगर में अमित वर्मा (35) ने फांसी लगाकर जान दे दी।मलिहाबाद के रहीमाबाद जालामऊ निवासी स्वर्गीय प्रभु दयाल का बेटा अनिल यादव मां मुन्नी देवी की बीमारी से काफी परेशान था। बुधवार रात में उसने कमरा बंद करके छत के कुण्डे में लुंगी से फांसी लगा ली। अनिल की यह हरकत मां खिड़की से देखती रही। लेकिन वह कुछ कर नहीं सकी।
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-जालामऊ गांव में बिस्तर पर लेटी बेबस मां अपनी आंखों के सामने कमरे में बेटे अनिल यादव (40) को फांसी लगाते हुए देखती रही लेकिन वह कुछ कर नहीं सकी। वहीं, मानकनगर के राम नगर में अमित...

Read Full Article
UP के माफियाओं की पसंद बनी यह पिस्टल, जानें जुर्म के इस हथियार का काला चिट्ठा

UP के माफियाओं की पसंद बनी यह पिस्टल, जानें जुर्म के इस हथियार का काला चिट्ठा898

👤20-09-2019-यूपी में माफिया अब भी सबसे ज्यादा भरोसा मुंगेर में अवैध रूप से तैयार की जा रही 9 एमएम पिस्टल पर ही करते हैं। इन पिस्टल और कारतूसों की सबसे ज्यादा खेप पूर्वांचल के अपराधियों को ही सप्लाई की जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में लखनऊ व आस पास के जिलों में भी ऐसे हथियारों की तस्करी बढ़ गई है। यह खुलासा मंगलवार को पकड़े गए हथियारों के तीन तस्करों से पूछताछ में हुआ है। पिस्टलों की खेप लखनऊ लेकर आए दानिश, शाहिद और अयाज ने रिमाण्ड के तीसरे दिन एटीएस के सामने कई राज उगले। पहले दिन तस्करों ने बताया कि वह लोग किस रास्ते से होते हुए 9 एमएम के कारतूस और 0.32 बोर की पिस्टलें लेकर आए थे। दूसरे दिन एटीएस को यह कहकर चौंका दिया कि पूर्वाचल में 9 एमएम की पिस्टल अब भी खूब बेची जा रही है। वहां के माफिया के अलावा छुटभैये अपराधी भी इन पिस्टलों को मंगवा रहे हैं। सस्ती मिलती है ये पिस्टल9 एमएम बोर के कारतूस प्रतिबन्धित होने से अन्य स्थानों पर महंगे मिलते हैं। मुंगेर में इनकी अवैध फैक्ट्रियां होने से ये कम दामों पर उपलब्ध हैं। दानिश ने एटीएस को बताया कि मुंगेर में 0.32 बोर की जो पिस्टलें बन रही हैं, उनमें 9 एमएम कारतूस भी लग जाती है। 20 हजार से 50 हजार रुपये की कीमत तक 9 एमएम पिस्टल काफी आसानी से मिल जाती है। पूर्वांचल में गरज रही 9 एमएम पिस्टल90 के दशक में पूर्वांचल में जब मुन्ना बजरंगी, बृजेश सिंह, मुख्तार अंसारी, गिरोह का दबदबा था तब इनके गिरोहों के बीच और सुपारी लेकर की गई हत्याओं में 9 एमएम पिस्टल का ही इस्तेमाल होता था। बजरंगी, बृजेश सिंह ने समर्पण किया तो कुछ समय के लिये ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कम हो गया। चार-पांच सालों से फिर मुंगेर के 9 एमएम और 0.32 बोर के पिस्टल पूर्वांचल के अपराधियों को भाने लगे। गोरखपुर में इसी साल 25 जनवरी को राजू व रमेश यादव की हत्या में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल हुआ। 28 अप्रैल को वाराणसी के यूपी कालेज में छात्र नेता विवेक सिंह को ऑटोमेटिक पिस्टल से भून दिया गया। पिछले वर्ष 28 जुलाई को मिर्जापुर के हमीरपुर में विष्णु सिंह नाम के दबंग का मर्डर ऐसी पिस्टल से ही हुआ। वर्ष 2017 में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के लिये वाराणसी से ही शूटर गए थे और इन लोगों ने ऐसी पिस्टल से ही मर्डर किया था। लखनऊ में हर बड़ी वारदात इसी पिस्टल सेतस्करों ने जब मुंगेर की पिस्टल लखनऊ में भी बेची जाने की बात कही तो सामने आया कि बीते दो-तीन सालों में राजधानी में हर बड़ी वारदात में 9 एमएम पिस्टल का ही इस्तेमाल हुआ। कुछ वारदातें तो एक दूसरे से जुड़ी ही निकली। बजरंगी के साले पुष्पजीत, फिर तारिक, वर्ष 2018 में आठ फरवरी को पीजीआई के पास टेंट व्यवसायी राजकुमार की हत्या में 9 एमएम कारतूस मौके पर मिले थे। तस्करों ने कुबूला कि लखनऊ व आस पास कई माफिया ऐसी पिस्टलों को मंगवा रहे हैं।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-यूपी में माफिया अब भी सबसे ज्यादा भरोसा मुंगेर में अवैध रूप से तैयार की जा रही 9 एमएम पिस्टल पर ही करते हैं। इन पिस्टल और कारतूसों की सबसे ज्यादा खेप पूर्वांचल के अपराधियों...

Read Full Article
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा644

👤19-09-2019-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन तेज वृद्धि के साथ डेढ़ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 01 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह 06 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गये थे।दिल्ली में डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 29 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। पिछले तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हो चुका है।तेल विपणन कंपनियाँ पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महँगा हुआ तथा क्रमश: 75.43 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर बिका।मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महँगा होकर 78.39 रुपये और डीजल 20 पैसे महँगा होकर 69.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 20 पैसे बढ़ी तथा ये क्रमश: 75.56 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुँच गये।
🕔 एजेंसी

19-09-2019-अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन तेज वृद्धि के साथ डेढ़ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच...

Read Full Article
चंद्रयान-2: विक्रम लैंडर के मिलने की कम हो रही आस, नासा का ऑर्बिटर तस्वीर लेने में विफल

चंद्रयान-2: विक्रम लैंडर के मिलने की कम हो रही आस, नासा का ऑर्बिटर तस्वीर लेने में विफल776

👤19-09-2019-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक चंद्र अभियान \'चंद्रयान-2\' के लापता लैंडर \'विक्रम\' से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। लेकिन, अब इसकी संभावनाएं कम हैं, क्योंकि चांद पर रात होने वाली है। चंद्रमा पर रात होने से पहले विक्रम लैंडर की एक झलक पाने और उससे संपर्क स्थापित होने की खबर के लिए भारतीय बेताब हैं, मगर इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि हो सकता है कि ऑर्टिबर के कैमरे के पहुंच से बाहर हो विक्रम लैंडर।  10 साल से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे नासा के लूनर रिकॉनिस्सेंस ऑर्बिटर (LRO) को मंगलवार को विक्रम लैंडर के लैंडिंग साइट के ऊपर से गुजारा गया। नासा के ग्रह विज्ञान विभाग, सार्वजनिक मामलों के अधिकारी जोशुआ ए हैंडाल ने एक ईमेल में कहा कि लूनर रिकॉनिस्सेंस ऑर्बिटर कैमरा (LROC) ने लक्षित लैंडिंग साइट के आसपास की छवियों को कैद किया, मगर लैंडर का सही स्थान का पता नहीं चल पाया, क्योंकि हो सकता है लैंडर कैमरे के क्षेत्र से बाहर हो।  अब बताया जा रहा है कि एलआरओसी टीम 17 सितंबर को ली गई छवियों की तुलना साइट के पिछले वाले के साथ करेगी ताकि यह देखा जा सके कि लैंडर दिखाई दे रहा है या नहीं। चंद्रमा पर विक्रम लैंडर के ऊपर गुजारे गए ऑर्बिटर से मिली तस्वीरों के परिणाम को विश्लेषण और समीक्षा के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा। बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 सितंबर को चंद्रमा की सतह पर लैंड करने से कुछ मिनट पहले देश के दूसरे चंद्र मिशन चंद्रयान -2 के विक्रम लैंडर से संपर्क खो दिया था। विक्रम लैंडर की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सात सितंबर को हार्ड लैंडिंग हुई थी। उस समय वहां सुबह थी। यानी सूरज की रोशनी चांद पर पड़नी शुरू हुई थी। चांद पर पूरा दिन यानी सूरज की रोशनी वाला समय पृथ्वी के 14 दिनों के बराबर होता है। मतलब 20 या 21 सितंबर को चांद पर रात हो जाएगी। तब तक 14 दिन काम करने का मिशन लेकर गए विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के मिशन का समय पूरा हो जाएगा। ऐसे में विक्रम से संपर्क साधने के लिए सिर्फ गुरुवार का दिन बचा है। इसरो ने विक्रम के मिलने की धुंधली होती संभावनाओं के बीच बुधवार को उसकी कोशिशों को सराहने और उसके साथ खड़े रहने के लिए देशवासियों का आभार जताया। अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिये \'शुक्रिया\' कहा।
🕔 एजेंसी

19-09-2019-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक चंद्र अभियान \'चंद्रयान-2\' के लापता लैंडर \'विक्रम\' से संपर्क साधने में लगे हुए हैं। लेकिन, अब इसकी संभावनाएं कम हैं, क्योंकि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article