Back to homepage

Latest News

अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम

अयोध्या मसले पर फैसले तक आरएसएस और विहिप ने स्थगित कि‍ए अपने सभी कार्यक्रम521

👤30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय पदाधिकारियों को जिलों पर होने वाले प्रवास फिलहाल रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही 17 नवम्बर से लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में  तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले एकल विद्यालय कुंभ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में आरएएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत को रहना था। वहीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने भी सारे कार्यक्रम फिलहाल के टाल दिए हैं।    इसी तरह हरिद्वार में बुधवार से लेकर 4 नवंबर तक देश भर के सभी अनुशांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की होने वाली बैठक को भी स्थागित कर दिया गया है।  इसमें भी संघ प्रमुख मोहन भागवत, भइया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोल समेत अनेक अखिल भारतीय पदाधिकारियों को मौजूद रहना था। इसमें भाजपा के भी संगठन मंत्रियों को रहना था। संघ प्रमुख उन्हें संगठन और सरकार के समांजस्य और देश में संघ के अनेक मुद्दों के बारे में चर्चा करने वाले थे। उदयपुर में 17 नवम्बर को प्रांतीय बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत को रहना था। यह भी कार्यक्रम अब नहीं होगा। संघ इस तरह की बैठक प्रत्येक पांच वर्ष में करता है। इससे पहले अयोध्या में चार नवंबर से आयोजित दुर्गा वाहिनी शिविर को भी स्थागित किया जा चुका है। संघ के सूत्रों का कहना है कि संघ अयोध्या मुद्दे को लेकर सावधानी बरत रहा है। उसका मानना है कि फैसले के बाद किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे एक महीने के कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर विश्व हिन्दू परिषद पहले ही अपने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम और हित चिन्तक कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए टाल चुका है। विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने यह खुद माना है कि उनके संगठन के निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।  
🕔tanveer ahmad

30-10-2019-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नवम्बर के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। नवम्बर और दिसम्बर में केन्द्रीय...

Read Full Article
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हफीज-मलिक को टी-20 टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, PBC ने किया इंकार267

👤28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया। पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी। दोनों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के चयन पर राजी हो गए थे। पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है। इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं। यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी? बाबर ने कहा, \'\'मैंने अपनी राय दी थी। मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है।\' बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में 3, 5 और 8 नवंबर को टी-20 खेलेगी। उन्हें सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में टीम को श्रीलंका से टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।  पाकिस्तान टी-20 टीम के नए कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौर को लेकर बाबर आजम ने कहा, \'यूं तो हर दौरा ही मुश्किल होता है, लेकिन वहां ज्यादा उछाल वाली पिचें हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। पाकिस्तान टीम के साथ मैं तीन साल पहले वहां गया था, इसलिए मुझे वहां की परिस्थितियों का अनुभव है।\'
🕔 एजेंसी

28-10-2019-पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने उनके सुझाव को...

Read Full Article
ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई

ईडन गार्डन्स में पहला दिन-रात टेस्ट मैच कराना चाहती है बीसीसीआई848

👤28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारत का पहला दिन-रात नाइट टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अभी इस पर सहमति जाहिर करना बाकी है। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने रविवार को पत्रकारों से कहा, “उन्होंने (बीसीसीआई) ने हमें (एक दिन-रात टेस्ट) प्रस्ताव दिया है और हम इस पर चर्चा करने के बाद उन्हें बता देंगे।” उन्होंने कहा, “इस संबंध में हमें दो-तीन दिन पहले एक पत्र मिला है और हम इस संबंध में निर्णय लेंगे। लेकिन हमने इस पर (अभी तक) चचार् नहीं की है। हम उन्हें एक या दो दिन के अंदर अपने फैसले से अवगत करा देंगे।”  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली दिन-रात  टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और भारत जल्द ही दिन-रात टेस्ट मैच खेल सकता है।  गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कहा था, “हम सभी इस बारे में सोच रहे हैं। हम इस बारे में कुछ करेंगे। मैं दिन-रात के टेस्ट मैच में विश्वास रखता हूं। कोहली भी इसके लिए सहमत हैं। मुझे अखबारों में बहुत सी रिपोर्ट दिखाई देती हैं कि वह इसके पक्ष में नहीं हैं, लेकिन यह सच नहीं है। खेल को आगे बढ़ने की जरूरत है और यही आगे का रास्ता है। लोगों को काम खत्म करके चैंपियंस को खेलते हुए देखने आना चाहिए। मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा, लेकिन यह जरूर होगा।”
🕔 एजेंसी

28-10-2019-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरा मैच दिन-रात कराना चाहता है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स...

Read Full Article
'सांड की आंख' में भूमि को मिली अपने किरदार और मेहनत के लिए सराहना

'सांड की आंख' में भूमि को मिली अपने किरदार और मेहनत के लिए सराहना963

👤28-10-2019-बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत की थी। फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू  \'द कपिल शमार् शो\' में मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं।भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार के लिए हुक्का पिया, गाय के गोबर से कंडे बनाए और वह सभी चीजें सीखीं, जो गांव की महिलाएं अपने दैनिक जीवन में करती हैं। तापसी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में ये सब कुछ किया है और ये सिर्फ एक्टिंग नहीं थी। इस बीच कपिल ने भूमि से पूछा कि क्या उन्होंने लस्ट स्टोरीज में रोल के लिए भी नौकरानी के काम सीखे थे। इस पर भूमि ने जवाब दिया कि वह एक \'मेथड\' एक्टर हैं। उन्होंने उस किरदार के लिए वास्तव में अपनी बिल्डिंग के घरों की सफाई करने का काम किया था जिससे वह एक नौकरानी के काम को अच्छी तरह से समझ सके।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत की थी। फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए भूमि...

Read Full Article
उन्नाव रेपकांडः विधायक कुलदीप सेंगर को 72 घंटे की पेरोल

उन्नाव रेपकांडः विधायक कुलदीप सेंगर को 72 घंटे की पेरोल661

👤28-10-2019-बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद सेंगर की 72 घंटे की पेरोल मंजूर कर ली गई है। लखनऊ निवासी वकील सत्येन्द्र सिंह ने पेरोल के लिए रविवार को तीस हजारी कोर्ट में आवेदन किया।छुट्टी होने से स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश ने अंतिम संस्कार के लिए आरोपित विधायक व उनके छोटे भाई की पेरोल मंजूर कर ली। कुलदीप के भाई मनोज सिंह सेंगर की दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में मौत हो गई।
शव लेकर परिजन उन्नाव रवानाविधायक सेंगर के भाई भी रेप कांड में आरोपित थे। कभी-कभी वह दिल्ली के साईंधाम आश्रम जाया करते थे। कुछ दिन पहले आश्रम गए थे। शनिवार देर रात उन्हें हार्टअटैक पड़ा।दो बजे रात में तबीयत बिगड़ने पर मनोज को अस्पताल ले जाया गया था, वहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने से उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज दिल्ली में रहकर कुलदीप व छोटे भाई अतुल सिंह के मुकदमों की पैरवी कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक दिल्ली से उनका शव उन्नाव लाया जा रहा है।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड के आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जेल में बंद सेंगर की 72 घंटे की पेरोल मंजूर कर ली गई है। लखनऊ निवासी...

Read Full Article
ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा

ट्रेनों में यात्री जान सकेंगे खानपान की गुणवत्ता, जानें मोबाइल पर कैसे मिलेगी सुविधा12

👤28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही खानपान का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। गुणवत्ता खराब होने पर यात्री शिकायत कर सकेंगे।ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता सुधारने के लिए आईआरसीटीसी ने बदलाव शुरू कर दिया है। नई दिल्ली से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान पैकेट में मिलने लगा है। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी जनआहार पैक्ड वितरण होने लगा है। इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के यात्रियों को जल्द ऐसा ही खाना मिलेगा। यात्रियों के लिए ताजा खाना बेस किचेन से आएगा। इलाहाबाद में बेस किचेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्यूआर कोड की मदद से यात्री पैकेट में खाने की गुणवत्ता के साथ मात्रा की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। खाने की मात्रा कम या गुणवत्ता में कमी है तो यात्री शिकायत कर सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक कोड की मदद से यात्री किचेन की गतिविधियों को देख सकते हैं। ट्रेनों से हटेगी पैंट्री कार लंबी दूरी की ट्रेनों में चलने वाली पैंट्री कार हटाई जाएगी। आईआरसीटीसी पैंट्री कारों की देखरेख करता है। पैंट्री कारों में खानपान की गुणवत्ता की लगातार शिकायत मिल रही है। आवश्यकता से अधिक कीमत वसूलने की भी शिकायत मिल रही है। गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर आईआरसीटीसी ने ट्रेनों से पैंट्री कार धीरे-धीरे हटाने का फैसला किया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लंबी दूरी की ट्रेनों में खानपान की गुणवत्ता की जानकारी यात्रियों को तुरंत मिलेगी। यात्रियों को पैक्ड खानपान मिलेगा। पैकेट पर क्यूआर कोड होगा। कोड को मोबाइल से स्कैन करते...

Read Full Article
भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात

भाजपा पर बिफरे अखिलेश यादव, चुनावी परिणामों को लेकर कह दी ये बात246

👤28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुंडली मारकर बैठ जाना है।अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। अपराधी घरों के चिराग बुझाने में व्यस्त हैं। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि नहीं है। अपराध नियंत्रण के लिए समाजवादी सरकार की देन यूपी डायल 100 नम्बर को बदल कर 112 नम्बर कर दिया गया। इससे अपराध रुकने वाले नहीं हैं। अब तो खुद प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया ने भी साफगोई से सरकार को आईना दिखाते हुए कहा है कि अस्पतालों में वसूली हो रही है और थानों में डर का माहौल है।उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के भ्रष्टाचार की चर्चाएं हैं। वाराणसी में लूट के दौरान सर्राफ को बचाने में एक युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के भाजपा राज में 28 हजार हत्याएं हो चुकी हैं। जिन घरों में हत्याएं हुई हैं अब उन घरों में प्रकाश कैसे होगा? बलात्कार की शिकार बच्चियों के जीवन में प्रकाश कैसे और कब होगा? 561100 महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए जिनमें बलात्कार हत्या, एसिड अटैक आदि शामिल हैं।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में...

Read Full Article
दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो: राज्यपाल

दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो: राज्यपाल43

👤28-10-2019-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पूरे आनंद के साथ मनाएं लेकिन पर्यावरण की रक्षा का भी ध्यान रखें। आंदीबेन पटेल ने यह बात दीपावली के अवसर पर उनसे मिलने राजभवन पहुंचे गणमान्य लोगों से कही। 
उ‌न्होंने कहा कि प्रकाश का पर्व सबको आनंद और खुशियां दें यही मेरी मंगलकामनाएं हैं। लेकिन हम सब मिलकर यह कोशिश भी करें कि दीपावली के आनंद के साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रशंसा की बात यह है कि समाज में पर्यावरण के प्रति तेजी से जागरूकता आई है। 
रविवार को दीपावली के दिन राज्यपाल को दीपोत्सव की शुभकामनायें एवं बधाई देने प्रदेश के तमाम सरकार के मंत्रियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक भी राजभवन पहुंचे थे। इसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह, सुल्तानपुर के विधायक सीताराम एवं देवमणि, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस पी सिंह, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, स्वामी मुरारी दास, डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी समेत तमाम  वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। सभी ने राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनायें एवं  बधाई दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों से भेंट कर उन्हें बधाई दी। राज्यपाल ने बच्चों को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित किया तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।

🕔tanveer ahmad

28-10-2019-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पूरे आनंद के साथ मनाएं लेकिन पर्यावरण की रक्षा का भी ध्यान रखें। आंदीबेन पटेल ने यह बात दीपावली के अवसर पर उनसे...

Read Full Article
बसपा ने देश के वीर जवानों को दी दीपावली की बधाई

बसपा ने देश के वीर जवानों को दी दीपावली की बधाई755

👤28-10-2019-बहुजन समाज पार्टी ने देशवासियों विशेषकर देश के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को दीपावली एवं भैय्यादूज की बधाई दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि घर-परिवार की खुशी में जीवन शान्ति निहित है और ऐसे में सर्वसमाज के अपने गरीब व जरूरतमंद पड़ोसी के प्रति भी जिम्मेदारी को न भुलाया जाए। 
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि दुनिया में हर जगह अशान्ति का माहौल है और लोग परेशान होकर उद्वेलित हैं, जिसकी खास वजह यह है कि सरकार जनता की समस्याओं की परवाह नहीं कर रही है जिसको लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख ने भी आगाह किया है। बसपा प्रमुख ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के साथ नई प्रौद्योगिकी के बेधड़क इस्तेमाल से समाज में असमानता लगातार बढ़ रही है। बीएसपी इस बारे में आगाह करती रही है। 

🕔tanveer ahmad

28-10-2019-बहुजन समाज पार्टी ने देशवासियों विशेषकर देश के वीर जवानों एवं उनके परिजनों को दीपावली एवं भैय्यादूज की बधाई दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती...

Read Full Article
लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी

लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी970

👤28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून बनी पतंगे आर्कषित कर रही थी तो बड़े सवा के तीन और पौनताई खरीदने में लगे हुए थे। 
राजाबाजार स्थित राजू काईट सेंटर के राजू बताते हैं कि इस बार बाजार में डोरेमॉन, मोटू, पतलू और ऑगी की पतंगें बच्चों को भा रही हैं जबकि युवा सर्जिकल स्ट्राइक और स्वच्छता अभियान से जुड़ी पतंगे खूब खरीद रहे हैं। हालांकि रविवार को भी पुराने लखनऊ में छुट्टी की वजह से जमकर पतंगबाजी हुई। छतों पर छोटे-बड़े सभी पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए। 
जमघट पर सुबह से ही लोग पतंग लड़ाने के लिए छतों पर जुटना शुरू हो जाते हैं। मांझा बनाने वाले नवाबू ने बताया कि इस बार डोर के दाम थोड़े बढ़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। 
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article