Back to homepage

Latest News

लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी

लखनऊ में जमघट पर आज जमकर होगी पतंगबाजी681

👤28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून बनी पतंगे आर्कषित कर रही थी तो बड़े सवा के तीन और पौनताई खरीदने में लगे हुए थे। 
राजाबाजार स्थित राजू काईट सेंटर के राजू बताते हैं कि इस बार बाजार में डोरेमॉन, मोटू, पतलू और ऑगी की पतंगें बच्चों को भा रही हैं जबकि युवा सर्जिकल स्ट्राइक और स्वच्छता अभियान से जुड़ी पतंगे खूब खरीद रहे हैं। हालांकि रविवार को भी पुराने लखनऊ में छुट्टी की वजह से जमकर पतंगबाजी हुई। छतों पर छोटे-बड़े सभी पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए। 
जमघट पर सुबह से ही लोग पतंग लड़ाने के लिए छतों पर जुटना शुरू हो जाते हैं। मांझा बनाने वाले नवाबू ने बताया कि इस बार डोर के दाम थोड़े बढ़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। 
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-जमघट पर सोमवार को शहर में जमकर पतंगबाजी होगी। खासकर बच्चों में जमघट को लेकर काफी उत्साह है। सुबह से ही लोग जमघट के लिए डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून...

Read Full Article
दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग

दीपावली पर मुस्लिम परिवारों ने पेश की मिसाल, जानकर सब रह गए दंग987

👤28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परि वारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया। रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी। 67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ह्यप्रेम दीपावली देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया। प्रधान रामकरन ने बताया कि गांव की कुल आबादी 2100 है। जिसमें से करीब 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम परिवारों की है। सभी एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप से रहते हैं। पिछली बार अयोध्या में देव दीपावली मनाई गई तो गांव के नईम सिद्दीकी के मन में प्रेम दीपावली मनाने का ख्याल आया। उन्होंने इसकी चर्चा की तो सभी मुस्लिम परिवार खुशीखुशी तैयार हो गए।नईम ने बताया कि उत्सव की शुरुआत धनतेरस से की गई। गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बरेठी बाजार में पूजन सामग्री और बर्तनों की दुकानें सजी थीं। प्रत्येक मुस्लिम परिवार ने पड़ोसी हिन्दू भाई को भेंट देने के लिए अपनी सामथ्र्य अनुसार बर्तन खरीदे। बड़ी तादाद में बुर्कानशीं महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने पहुंची तो दुकानदार भी अवाक रह गए। उन्हें प्रेम दीपावली के बारे में बताया गया तो दुकानदारों ने अपना मुनाफा छोड़ कर सौदा दिया।मिलजुलकर की गांव की सफाईनईम सिद्दीकी की पत्नी शहाना ने बताया कि इस बार दिवाली किसी के घर तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे गांव में इसका जश्न मना। इसके लिए शुक्रवार को जुमे
की नमाज के बाद सभी मुस्लिम परिवार इक्ट्ठा हुए। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पूरे गांव में साफ-सफाई की। हर गली, सड़क और चौहद्दी में झाडू लगाने के बाद पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल को चमकाया गया। सभी ने चंदा कर के रुपये इक्ट्ठा किए जिससे सड़कों के दोनों तरफ बल्लियां लगाकर झालरें लगाई गईं। ताकि सौहार्द की जगमगाहट हर ओर फैले।कीर्तन में मन रमायागांव के सादिक रिजवी, फिरोज हैदर, जौहर मेंहदी, अली जाफर , सरदार हुसैन और मंजुरुल हसन समेत सभी बुजुर्ग नया कुर्ता-पायजामा और कोटी
पहनकर प्रेम दीपावली के जलसे में पहुंचे। प्राइमरी स्कूल में कीर्तन मंडली बुलाई गई थी। गायकों ने राम-लक्ष्मण-जानकी की महिमा का बखान गीत के रूप में किया तो हिन्दू-मुस्लिम सभी ने मिलकर जयकारे लगाए। इस खुशनुमा माहौल को हिन्दुओं के संग भोजन ने दोगुना कर दिया।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के सरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों...

Read Full Article
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, गो-आश्रय के गोवंशों साथ मनाई दीपावली

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, गो-आश्रय के गोवंशों साथ मनाई दीपावली211

👤28-10-2019-अंबेडकरनगर जिले में दीपोत्सव हर्ष और उल्लास के माहौल में मनाया गया। असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपावली मनाई गई। एक तरफ जहां लोगों ने रंगोली बना कर, दीपदान कर, दीप जलाकर, आतिशबाजी कर, मिठाई खा-खिलाकर अपनों के साथ दीपावली मनाई वहीं कुछ लोगों ने निराश्रित और आश्रम में पनाह लेने व बेजुबानों के साथ दीपावली मनाई। उनके चेहरे पर खुशी बिखरी।जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के दहीरपुर के वृद्धाश्रम श्रम के 56 बुजुर्गों के साथ दीपावली पर्व आरएसआई पब्लिक स्कूल गायत्रीनगर उम्मरपुर अकबरपुर के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय \'राजू\' ने मनाई। वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों का गम बांटकर उनके चेहरे पर खुशी बिखेरी। मिठाईयां खिला कर  उनके साथ दीपदान किया। इस मौके पर राजू ने गरीबों, मजदूरों, अनाथों, और बृद्ध जनों की सेवा का संकल्प लिया।वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह ने चहोड़ा शाहपुर में निराश्रित पशु आश्रय में फल व पशु आहार देकर दीपावली मनाई। पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह की मौजूदगी में गो-आश्रय स्थल के गोवंशों की सेवा की। गो-आश्रय स्थल के गोवंशों को चारा खिलाकर और कर्मचारियों में मिठाई का वितरित कर दीपावली मनाई।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-अंबेडकरनगर जिले में दीपोत्सव हर्ष और उल्लास के माहौल में मनाया गया। असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपावली मनाई गई। एक तरफ जहां लोगों ने रंगोली बना कर,...

Read Full Article
सब्जी गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान

सब्जी गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान905

👤28-10-2019-सुल्तानपुर जनपद के चांदा बाजार में दीपावली की रात सब्जी की गोदाम में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम से निकलने वाले धुएं को देखकर गुहार लगाई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।गोदाम मालिक जवाहर निषाद के अनुसार लगभग 10,000 की सब्जी जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा हो गया। आग पर काबू पाने के बाद सब ने राहत की सांस ली।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-सुल्तानपुर जनपद के चांदा बाजार में दीपावली की रात सब्जी की गोदाम में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम से निकलने वाले धुएं को देखकर गुहार लगाई। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी...

Read Full Article
 सड़क हादसे में दो की मौत, एक रेफर

सड़क हादसे में दो की मौत, एक रेफर598

👤28-10-2019-सुल्तानपुर जिले के शेखपुर ग्राम पंचायत भवन के पास रविवार की रात साढ़े आठ बजे बाइक और साईकिल की भिडन्त में तीन  युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल पहुंचने से पर डाक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है ।लखनऊ-बलिया मार्ग पर शेखपुर पंचायत भवन के पास रविवार की रात करीब 8:30 बजे मोतिगरपुर थाने के खैरहा गाँव निवासी सुरेश कुमार (24) पुत्र राधेश्याम निषाद व मान बहादुर (28)पुत्र रामसेवक निषाद  बाइक से कादीपुर गये थे। घर लौटते समय अनियंत्रित बाइक शेखपुर के पास सड़क के किनारे  खड़े युवक सुभाष (18)पुत्र बहादुर  निवासी खरगूपुर (ग्राम पंचायत पदारथपुर उपाध्याय) कोतवाली कादीपुर को सीधी टक्कर मार दी और खुद बाइक के साथ दूर जा गिरे। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँचे कोतवाल कादीपुर ने सुभाष व मान बहादुर को बाइक की मदद से सीएचसी कादीपुर भेजवाया और सुरेश कुमार को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मोतिगरपुर भेजवाया। सीएचसी कादीपुर में चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। जबकि मान बहादुर को जिला अस्पताल भेजा।उधर सीएचसी मोतिगरपुर से जिला अस्पताल ले जाते समय सुरेश की भी मौत हो गयी। जिला अस्पताल में मान बहादुर की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही घटना से खरगूपुर और खैरहा में दीपावली की खुशियां गम में बदल गयी।
🕔tanveer ahmad

28-10-2019-सुल्तानपुर जिले के शेखपुर ग्राम पंचायत भवन के पास रविवार की रात साढ़े आठ बजे बाइक और साईकिल की भिडन्त में तीन  युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल पहुंचने से पर डाक्टर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री की खुली छत्र छाया

उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री की खुली छत्र छाया116

👤27-10-2019-उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम 6 बजे के उपरांत *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार को संवाद सूत्र से प्राप्त सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी आँखों से देख दंग रहे गया। थाना चौक के अंतर्गत आने वाला बड़ा इमामबाड़ा ,रूमी गेट के निकट क्लॉक टावर के समीप लखनऊ में जनता के लिए सरकार द्वारा पार्क निर्मित कराया गया है जहां लखनऊ जनवासी अपने परिजनों के साथ पार्क में घूमने आते है एवं दोनों पुराने लखनऊ के इमामबाड़ों व अन्य दार्शनिक स्थलों को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार ने वहां पर बहुत सारे ऐसे अपराधिक कृत्य घटित होते देखे जिसको कि देखकर वह दंग रह गया। जनपद लखनऊ की थाना कोतवाली चौक के अनर्तगत आने वाले क्लॉक टावर के निकट पार्क के सामने ही पुलिस चौकी मौजूद होते हुई भी गांजा व नशीले पदार्थ को फूटपाथ पर ठेला लागकर बेचा व नशा कराया जा रहा है जिसको कि कोतवाली चौक द्वारा नज़र अंदाज करा जाता है। इस सब ग़ैर क़ानूनी कृत्यों में पुलिस की मिली भगत की आशंका भी प्रतीत होती है क्योंकि पुलिस कार्यवही करने में असमर्थ दिखती है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ एसएसपी श्री कलानिधि नैथानी जी अपराधों पर शिकंजा कसने पर कोई कसर नही बाकी रख रहे हैं। थाना चौक के अंतर्गत रूमी गेट के निकट क्लॉक टावर के पास जब *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार ने देखा कि वहाँ पर लगने वाले ठेलों व अन्य अतिक्रमण की गई ज़मीन पर अवैध रूप से लगी दुकानों पर गांजा व नशीले पदार्थों का भी धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है देखते-देखते पत्रकार उनके लोगो के पास जा पहुचे जहाँ नशीले पदार्थ भी पिलाया जा रहा था तो नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले व सेवन करने वालों ने अपने साथियों के साथ पत्रकार पर धावा बोल दिया।\r\nमामले को बढ़ता देखकर वह मौजूद शालनी भी एकत्रित हो गए मामले को बढ़ता देखकर पत्रकार ने लखनऊ एसएसपी को संपर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। उनकी जगह उनके जनसम्पर्क अधिकारी से सम्पर्क होने पर उनके पूरी जानकारी से अवगत कराया। जानकारी प्राप्त होते ही एसएसपी लखनऊ के जनसम्पर्क अधिकारी ने थाना ठाकुरगंज व कोतवाली चौक से तत्काल फोर्स भेजी। पुलिस को देखते ही वहां से वे सब अप्राधिक तत्व रफुचकर हो गये।\r\n \r\nदेखते-देखते पत्रकार उन लोगों के पास पहुँचा\r\n \r\nक्लॉक टावर पार्क व उसके निकट यह भी पाया गया कि राम जन्म भूमि - बाबरी मस्जिद वाद को लेकर भी भारी मात्रा में लोग जगह जगह झुंड बनाकर चर्चा कर रहे थे जिन आम जनता के झुंडों में अनेक प्रकार से षडयंत्र भी रचे जाना सुनाई दिया।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओम प्रकाश सिंह का यह भी कहना था कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बानी रहे पर क्लॉक टावर पार्क व उसके इर्द गिर्द देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि कोतवाली चौक के प्रभारी निरीक्षक को किसी बहुत बड़ी घटना घटित होने की प्रतीक्षा हो।\r\n \r\nक्लाक टावर पार्क पर्यटक एवं जनता अपने परिजनों के साथ पार्क घूमने आते है तो वह पर गांजा व नशीले पदार्थों को पीकर अप्राधिक तत्व उनसे गाली गलौंच, लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को खुलेआम अंजाम देते हैं। गुंडागर्दी होना आम बात है।पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही ना होना एक आश्चर्य जनक बात दिखती है।\r\nअब देखना यह है कि ऐसे में वहाँ आने वालों को लखनऊ पुलिस कप्तान किस तरह कार्यवाही कर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
🕔 एजेंसी

27-10-2019-उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम 6 बजे के उपरांत *टुडे हैडलाइन* के पत्रकार को संवाद सूत्र से प्राप्त सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी आँखों से देख दंग रहे...

Read Full Article
रेप का दर्द, किशोरी ने कर ली आत्महत्या, भाजपा नेता पर रेप के बाद वीडियो बनाने का आरोप

रेप का दर्द, किशोरी ने कर ली आत्महत्या, भाजपा नेता पर रेप के बाद वीडियो बनाने का आरोप963

👤27-10-2019-लखनऊ के गोमतीनगर में रेप पीड़िता किशोरी के खुदकुशी करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता को देर रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रदीप कन्नौज के सौरिख के सकरावा गांव का रहने वाला है। वह भाजपा का मण्डल अध्यक्ष रह चुका है। इस मामले में गोमतीनगर पुलिस ने शुरु से ही लापरवाही बरती। रेप पीड़िता आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगाती रही। लेकिन, पुलिस पूरे प्रकरण को दबाए रही। इससे आहत किशोरी ने जहर खा लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।पुलिस के मुताबिक किशोरी हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद घर पर ही रहती थी। उसके घरवालों का कहना है कि प्रदीप अगस्त 2017 में किशोरी के संपर्क में आया था। तब से वह लगातार उसके साथ रेप कर रहा था। प्रदीप ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाने के साथ कई आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली थीं। इसी के बल पर वह किशोरी को डराता-धमकाता था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने उसके खिलाफ गोमतीनगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। वह लगातार थाने के चक्कर काटती रही और पुलिसकर्मी उसे दौड़ाते रहे। न्याय न मिलने पर खाया था जहर पुलिस के कार्रवाई न करने से आहत किशोरी ने 23 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवारीजनों ने उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। रेप पीड़िता के जहर खाकर जान देने की सूचना जब पुलिस को मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए। आरोपी को घर से किया गिरफ्तार शुक्रवार को मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आननफानन में लिखापढ़ी की। एएसपी नॉर्थ सुकीर्ति माधव ने रेप के आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कीं। देर रात पुलिस टीम कन्नौज के सकरावा गांव स्थित प्रदीप के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। 
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-लखनऊ के गोमतीनगर में रेप पीड़िता किशोरी के खुदकुशी करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता प्रदीप कुमार गुप्ता को देर रात गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रदीप...

Read Full Article
दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता

दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता824

👤27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परिवारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया।रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी।67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ‘प्रेम दीपावली’ देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया।
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों...

Read Full Article
यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी

यूपी में सीटी नर्सरी और एनटीटी वालों को मिलेगी नौकरी716

👤27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी और सीटी नर्सरी करने वाले अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछले सालों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिकाएं की थी।लेकिन इसी कारण इन्हें नौकरी नहीं मिल सकी क्योंकि यूपी में सरकारी प्री प्राइमरी स्कूल नहीं है और ये दोनों ही डिग्रियां प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने अगले सत्र से प्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। जाहिर है बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी करनी होगी। 
🕔tanveer ahmad

27-10-2019-आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल बनाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से एनटीटी और सीटी नर्सरी कोर्स करने वालों को इनमें शिक्षक की नौकरी मिलने लगेगी। सरकारी मान्यता...

Read Full Article
यूपी : दिवाली पर आतंकी हमले की आशंका से पुलिस हाई अलर्ट

यूपी : दिवाली पर आतंकी हमले की आशंका से पुलिस हाई अलर्ट429

👤24-10-2019-अयोध्या में 26 अक्तूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव और प्रदेश के अन्य शहरों में दिवाली के उपलक्ष्य में होने वाले प्रमुख आयोजनों की सुरक्षा को लेकर इस बार खास सतर्कता बरती जा रही है। आतंकी हमले की आशंका से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। नेपाल सीमा के सटे जिलों में से बहराइच को खासतौर पर संवेदनशील माना जा रहा है। नतीजतन, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।बिहार के समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा बल को मिले खुफिया इनपुट और आतंकी नेटवर्क के जरिए लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या की घटना ने दिवाली को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया था कि अपने-अपने जिले में प्रमुख संगठनों, धर्मगुरुओं और नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा जरूर करें। उन्होंने दीपोत्सव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने और नेपाल में मुस्लिम मुक्ति मोर्चा की गतिविधियां पर नजर रखने का भी निर्देश दिया। खुद मुख्यमंत्री ने नेपाल सीमा से सटे जिलों को अधिकारियों को अलर्ट करते हुए एसएसबी के साथ बेहतर तालमेल बनाने और नेपाली प्रशासन से भी संवाद कायम करने का निर्देश दिया था।इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने भी धनतेरस व दिवाली के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों के बारे में मंगलवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के स्तर से इस तरह के स्पष्ट निर्देशों से प्रशासन व पुलिस पर जबरदस्त दबाव बन गया है। नेपाल के सटे जिलों में जबरदस्त चेकिंग हो रही है। मुख्य मार्गों से शायद ही कोई वाहन बिना चेकिंग गुजर पा रहा हो। एटीएस और एसटीएफ की टीमें अलग से सक्रिय हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों (एलआईयू) को शहर के सराय, होटल और ठहरने के अन्य स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक महत्व के शहरों में मंदिरों, होटलों व धर्मशालाओं की विधिवत चेकिंग भी हो रही है। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा कि त्योहारों पर पुलिस को हमेशा अलर्ट किया जाता है।
🕔tanveer ahmad

24-10-2019-अयोध्या में 26 अक्तूबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव और प्रदेश के अन्य शहरों में दिवाली के उपलक्ष्य में होने वाले प्रमुख आयोजनों की सुरक्षा को लेकर इस बार खास सतर्कता बरती जा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article