Back to homepage

Latest News

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम851

👤08-05-2024-

लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, समुदाय से ऊपर उठकर करें मतदान

देवरिया। नगर के जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे विद्यालय के आठवीं से बारहवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चो ने मतदाता जागरूकता पर अत्याकर्षक रंगोली, बहुत सुंदर मेहंदी, विचारपरक निबंध, अनेकों प्रकार के मनमोहक स्लोगन एवं पेंटिंग प्रस्तुत किए।
         उपजिलाधिकारी सलेमपुर गिरीश झाँ ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को मतदाता के प्रभाव एवं राष्ट्र में मतों का महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष एवं जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर मतदान करने की सपथ दिलाई। 
          तहसीलदार अलका सिंह ने मतदान के महत्त्व पर  प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी आर पी राम ने एक एक मत के महत्व पर अपना स्पष्टीकरण व्यक्त किया। नायब तहसीलदार गोपाल जी ने एवं स्वीप नोडल चंदन गुप्ता ने सभी बच्चों को लोकतंत्र का महत्व समझते हुए अधिकतम मतदान की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
           कार्यक्रम में मुन्ना कुमार चौहान, निधि द्विवेदी, दिलीप सिंह, श्वेता राज, धर्मेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, पी एच मिश्र, राकेश मिश्र आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन संस्कृत अध्यापक डॉ. त्रिपुरारी मिश्र ने किया।
          विकासखंड लार के विभिन्न विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय भरौली कंपोजिट विद्यालय भिवली प्राथमिक विद्यालय भीखम छपरा प्राथमिक विद्यालय भूडूसूरी कंपोजिट विद्यालय बिरनी चुरिया चटिया चोरडीहा इत्यादि विद्यालयों पर बच्चों द्वारा रंगोली मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता रैली इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें घर-घर जाकर के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें 1 जून को मतदान करने की अपील की गई। 
          कार्यक्रम में स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा अमर सिंह सिकंदर आसिफ संजीव यादव खालिद खान अशोक कुमार सिंह देवेंद्र यादव दुर्गेश कुमार पांडेय सर्वेश विश्वकर्मा इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।
       पथरदेवा खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा एवं स्वीप नोडल केशव शाही के नेतृत्व में बसडीला जादूगुड़ी, बसडीला मैनुद्दीन, भैसाडाबर, भेलिपट्टी बिंदाही  बिरबलपट्टी, देवरिया धूस, देवघाट,धर्मागत पट्टी, धुसवा, डोमनपुरा, दुलारपट्टी आदि ग्राम सभाओं में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं रैली निकालकर मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

08-05-2024-


लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, समुदाय से ऊपर उठकर करें मतदान

देवरिया। नगर के जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आगामी लोकसभा चुनाव...

Read Full Article
नामांकन के दूसरे दिन दो  प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन 114

👤08-05-2024-

दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र किया प्राप्त

देवरिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह ने दो सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी हरिकेश गुप्ता ने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।
        इसके अतिरिक्त दूसरे दिन बुधवार को 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 23 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 46 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

08-05-2024-


दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट नामांकन पत्र किया प्राप्त

देवरिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो...

Read Full Article
मां शारदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

मां शारदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत759

👤08-05-2024-

प्रशोंत्तरी प्रतियोगिता व गीत के माध्यम से दिया गया संदेश, दिलाया गया शपथ

हर व्यक्ति वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं- डॉ०आरपी वर्मा

*लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है- ज्ञान सिंह


उन्नाव।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन मां शारदा महाविद्यालय, कालू खेड़ा, पुरवा, उन्नाव में किया गया। अभियान की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवम जनमानस को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञान सिंह, थानाध्यक्ष, असोहा, उन्नाव और विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 आर.पी. वर्मा, प्रबंधक, मां शारदा महाविद्यालय उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञान सिंह ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है और अपने गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि देश के हर नागरिक को अपने मत डालने का अधिकार है अपनी मर्जी से देश को, समाज को सुदृढ़, विकास एवं उन्नति करने वाले व्यक्ति को चुनाव में वोट करें।
विशिष्ट अतिथि डॉo आर.पी.वर्मा ने कहा कि देश का वह हर नागरिक जिसकी उम्र अठारह वर्ष हो चुकी और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं साथ ही आने वाले  मतदान तिथि 13 मई, 2024 को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर से जरूर करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्री जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की देश का लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की  अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करे। आपके एक एक  मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
  केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के द्वारा पंजीकृत लोक कलाकार हरिओम आल्हा दल, उन्नाव के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशप्रद लोक गीत प्रस्तुत किया गया।
अगला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम दिनांक 09 मई 2024 को एम के आई इण्टर कॉलेज, सैता, फतेहपुर चौरासी, उन्नाव में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। 
 इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार, सुधा सिंह, पूर्णिमा सिंह, मीनाक्षी सहित लगभग 150 विद्यार्थी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

08-05-2024-


प्रशोंत्तरी प्रतियोगिता व गीत के माध्यम से दिया गया संदेश, दिलाया गया शपथ

हर व्यक्ति वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं- डॉ०आरपी वर्मा

*लोकतंत्र...

Read Full Article
समाजसेवी ने सुबेहा थानाध्यक्ष से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

समाजसेवी ने सुबेहा थानाध्यक्ष से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा613

👤08-05-2024-

सुबेहा बाराबंकी,अपनी कुशल कार्यशैली एवं निस्वार्थ भावना से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, चिकित्सा एवं कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे जनपद बाराबंकी अन्तर्गत थाना सुबेहा पहुंचकर थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा बतौर संस्था प्रबंधक श्री कृष्ण प्रतिमा भेंट की, वहीं थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।

🕔असद हुसैन

08-05-2024-


सुबेहा बाराबंकी,अपनी कुशल कार्यशैली एवं निस्वार्थ भावना से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
डीएम ने नवीन मंडी पहुंचकर ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

डीएम ने नवीन मंडी पहुंचकर ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा640

👤08-05-2024-

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे निर्वाचन से जुड़े कार्य।

बाराबंकी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए नवीन मंडी स्थल, बहराइच रोड में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का कार्य, स्ट्रांग रूम, मतगणना का कार्य कराया जाएगा। जिसकी तैयारियो को देखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  सत्येंद्र कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अरुण कुमार तथा अन्य संबन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन मंडी स्थल पर अब तक की गई तैयारी का बारीकी से अवलोकन किया और ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम व मतगणना को लेकर विस्तार से दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेंडिंग कराई जाए। ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग से लेकर स्ट्रांग रूम मतगणना आदि सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-05-2024-


सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे निर्वाचन से जुड़े कार्य।

बाराबंकी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न...

Read Full Article
 तैनात कर्मचारी 9 से 15 मई तक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

तैनात कर्मचारी 9 से 15 मई तक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान378

👤08-05-2024-

बाराबंकी। आरएमजीआईसी मसौली के कक्षा 10 की छात्रा गौरी के द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जाना चाहता है की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए जनपद बाराबंकी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कब और कहां होगा। इसका जवाब देते हुए बाराबंकी बी ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी में बनाए गए सुविधा केंद्र पर 9 मई से 15 मई 2024 तक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-05-2024-


बाराबंकी। आरएमजीआईसी मसौली के कक्षा 10 की छात्रा गौरी के द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जाना चाहता है की ड्यूटी...

Read Full Article
दबिश में 37 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन पर अभियोग पंजीकृत

दबिश में 37 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन पर अभियोग पंजीकृत466

👤08-05-2024-
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आज आठ मई को ग्राम लखेचा,मौधरी थाना सतरिख,ग्राम खर्चा अलियाबाद थाना दरियाबाद, ग्राम पूरे धनाई का पुरवा, मिर्चिया थाना असन्द्रा, ग्राम बेहड़पुरवा,बसारा थाना कुर्सी,ग्राम मुस्कबाद थाना सफदरगंज, ग्राम जैतपुर, पुरैना थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने का सत्यापन किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-05-2024-

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आज आठ मई को ग्राम लखेचा,मौधरी थाना सतरिख,ग्राम खर्चा अलियाबाद...

Read Full Article
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 सकुशल संपन्न

जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 सकुशल संपन्न250

👤08-05-2024-

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद वासियों,राजनैतिक दलों, पुलिस प्रशासन और निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर दी ,बधाई व शुभकामनाएं

जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा मा0 सामान्य प्रेक्षक, फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार तथा सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम कराए सील

त्रि- चक्रीय ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का दायित्व सुरक्षा बलों को व सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

आगरा। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक  लोकसभा क्षेत्र-19 फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार व सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा क्षेत्र -19 फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत आने वाली विधानसभा 90- आगरा ग्रामीण, 91- फतेहपुर सीकरी, 92 - खैरागढ़, 93- फतेहाबाद, 94-बाह की मतदान के उपरांत प्राप्त शील्ड इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सभी दलों के प्रत्याशियों एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों के सामने  विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखवा गया तथा ताला लगवा कर सील्ड किया गया। सभी विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को सील करवाने के बाद टाइप डी -कैटेगरी की रिजर्व ई.वी.एम. एवं टाईप सी - केटेगरी की मतदान के समय खराब ई.वी.एम. को भी खैरागढ़ स्थिति अग्निशमन कार्यालय के भवन में सुव्यवस्थित रखवा कर सील किया गया।
उक्त दोनों जगह सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त त्रि- चक्रीय सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है साथ ही साथ निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामन्य निर्वाचन- 2024 में जनपद के सभी मतदाताओं द्वारा शांतिपूर्ण व बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
उन्होंने रिटर्निग अधिकारी व समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर/जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त नोडल अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व निर्वाचन में एनसीसी, युवा केन्द्र, स्काउट, एन आई सी व सभी विभागों के कार्मिकों, स्वीप टीम, तथा अधिकारियों व विशेष रूप से पुलिस प्रशासन जिन्होने शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखा एवं सभी प्रेक्षक व सभी राजनैतिक पार्टियों को भी जनपद में सकुशल मतदान में सहयोग करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

🕔विष्णु सिकरवार

08-05-2024-


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद वासियों,राजनैतिक दलों, पुलिस प्रशासन और निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन...

Read Full Article
चुनावी शोर थमते ही चौपाल पर चर्चाएं,लगने लगे जीत हार के आंकड़े

चुनावी शोर थमते ही चौपाल पर चर्चाएं,लगने लगे जीत हार के आंकड़े 448

👤08-05-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की पोलिंग होने के बाद बुधवार को सभी अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। देहात के इलाकों में लोग चौपाल पर प्रत्याशियों की जीत हार के आंकड़ों पर जोड़-तोड़ लगाने में व्यस्त नजर आए। कुछ सुरक्षा के इंतजाम के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ इस बार के चुनाव में अपनी भागीदारी से खुश हैं। जिन लोगों ने इस चुनाव में पहली बार वोट डाला है वह काफी संतुष्ट नजर आए। कस्बा फतेहपुर सीकरी में ग्रामीणों के बीच उम्मीदवारों की जीत हार के आंकड़ों की जोड़ तोड़ लगाते रहे जहां भी दो-चार लोग मिलते चुनावी चर्चाएं शुरू हो जाती।
 चाय पान की दुकानों पर चर्चा कर रहे लोगों का कहना था कि इस बार शांतिपूर्वक मतदान देने गए वहीं पुलिस की सख्ती से भी चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं पड़ा। ग्राम सामरा ,दुलारा ,खेड़ा जाट ,डाबर , जौतना आदि गांव में ग्रामीण चुनावी आंकड़ों के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे भरते नजर आए। ग्राम खेड़ा जाट ,जोतना में ग्रामीणों का कहना था कि खाट ने सबकी खटिया खड़ी कर दी। वहीं भाजपा के समर्थक भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार चाहर की जीत के प्रति आश्वस्त हैं । चुनाव के दौरान अचानक से हाथी की चाल को ग्रामीण मध्यम बता रहे थे तो वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हर वर्ग से वोट की कटिंग होने के चलते कांग्रेस प्रत्याशी को भी फायदा पहुंचा है। लेकिन मोदी सरकार की नीतियों को लेकर भाजपा की जीत के प्रति ग्रामीण पक्के अश्वत्थ दिखे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-05-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की पोलिंग होने के बाद बुधवार को सभी अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। देहात के इलाकों में लोग चौपाल पर प्रत्याशियों...

Read Full Article
आगरा से धौलपुर गया कैमिकल व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी

आगरा से धौलपुर गया कैमिकल व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी787

👤08-05-2024-

आगरा। थाना सदर के देवरी रोड़ पर रहने वाला कैमिकल कारोबारी लापता है। वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे। अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। चिंतित परिजनों ने दोस्तों आदि से भी जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार की दोपहर पत्नी ने थाना सैंया में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड के निवासी शिवम यादव कैमिकल व्यापारी हैं। पांच मई की शाम धौलपुर जाने की कहकर घर से निकले थे। रात्रि में धौलपुर होटल में रुके। छह मई दोपहर पत्नी एलिस के फोन पर बात हुई। शिवम ने बताया कि सैंया तक आ गए हैं। एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे।
इसके बाद शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन को चिंता हुई। शिवम को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया। शिवम के दोस्तों को भी कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार दोपहर पत्नी एलिस व परिजन थाना सैंया पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। 
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वहीं पत्नी एलिस ने बताया कि पति शिवम का फोन बंद आ रहा है। सवेरे फोन से मैसेज आया था। कल तक घर आने की कहा था।

🕔विष्णु सिकरवार

08-05-2024-


आगरा। थाना सदर के देवरी रोड़ पर रहने वाला कैमिकल कारोबारी लापता है। वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे। अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article