Back to homepage

Latest News

सीमा से सटे एमपी के जंगल में दस्यु सरगना बबुली कोल गैंगवार में घायल, मारे जाने की चर्चा

सीमा से सटे एमपी के जंगल में दस्यु सरगना बबुली कोल गैंगवार में घायल, मारे जाने की चर्चा120

👤16-09-2019-सीमा से सटे एमपी के धारकुंडी थाना क्षेत्र की सेमरी घाटी के घने जंगल में डकैतों में गैंगवार को लेकर अफवाहों का बाजार देर रात तक गर्म रहा।  जंगल में रविवार दोपहर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के गांवों व चरवाहों में गैंगवार की चर्चा आग की तरह फैली। इस पर आईजी-एसपी ने पुलिस बल के साथ आसपास के जंगल में देर रात तक सर्चिंग आपरेशन चलाया। यूपी क्षेत्र में भी गैंगवार की सूचना पर मारकुंडी व मानिकपुर थाना पुलिस जंगल में डटी रही।
एक हफ्ता पहले धारकुंडी के हरषेड़ गांव से किसान के अपहरण में मिली फिरौती की रकम के बंटवारे को लेकर गैंग के सदस्यों में विवाद हुआ। बीहड़ी सूत्रों की मानें तो सेमरी घाटी के जंगल में कई राउंड गोलियां चलीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है। गैंग सरगना बबुली कोल समेत कई लोगों के मरने व पुलिस की गिरफ्त में आने की चर्चाएं जोरों पर रहीं। इसी आधार पर धारकुंडी के पास आईजी रींवा चंचल शेषर, डीआईजी अविनाश शर्मा, एसपी सतना रियाज इकबाल भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर डटे हुए हैं। बताते हैं कि एमपी पुलिस जंगल में सर्चिंग आपरेशन चला रही है। देर शाम तक एमपी पुलिस जंगल में खोजबीन करती रहीं। 
एमपी के धारकुंडी थाना प्रभारी से लेकर आईजी तक के नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहे थे। दूसरी तरफ एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा का कहना है कि सूचनाओं के आधार पर यूपी पुलिस को भी सीमा से सटे जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन के साथा-साथ कॉबिंग के लिए लगाया गया है। अभी तक किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है।
🕔 एजेंसी

16-09-2019-सीमा से सटे एमपी के धारकुंडी थाना क्षेत्र की सेमरी घाटी के घने जंगल में डकैतों में गैंगवार को लेकर अफवाहों का बाजार देर रात तक गर्म रहा।  जंगल में रविवार दोपहर बाद गोलियों...

Read Full Article
चालान उसके घर पहुंचा जिसने नियम ही नहीं तोड़ा, फिर हुआ यह खुलासा

चालान उसके घर पहुंचा जिसने नियम ही नहीं तोड़ा, फिर हुआ यह खुलासा25

👤16-09-2019-सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने के बाद से कई जगहों पर अजीबोगरीब चालान काटे जा रहे हैं। जांच के दौरान जुर्माने की वसूली को लेकर अधिकारी प्रावधानों का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। यातायात पुलिस कहीं ऑटो में सीट बेल्ट खोज रही है तो कहीं बस ड्राइवर का हेलमेट चेक किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं और कहीं कहीं पुलिस को चालान रद्द भी करना पड़ रहा है। लेकिन सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इन उपायों का उल्टा असर भी होने लगा है और सड़क पर चलने वाले वाहन सवारों की शामत आ रही है।आगरा में एक ही नंबर की दो गाड़ियांताजनगरी में फोटो चालान में 40 से अधिक ऐसे मामले सामने आए जब एक ही नंबर की दो गाड़ियों का खुलासा हुआ। चालान उसके घर पहुंचा जिसने नियम नहीं तोड़ा था। वहीं एक युवक प्रेमिका के साथ स्कूटर पर जा रहा था। जब फोटो सहित चालान घर पहुंचा तो खूब हंगामा हुआ। मुजफ्फरपुर में सीट बेल्ट न होने पर ऑटो का चालान जिले के सरैया में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो का चालान सिर्फ इस बिना पर काट दिया गया कि उसमें सीट बेल्ट नहीं है। चालान कटने के बाद चालक नागेन्द्र साह काफी आरजू मिन्नत करता रहा पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अंतत: नागेन्द्र एक हजार रुपये जुर्माना भरकर अपना ऑटो ले गया। इसके बाद यह मामला और उसके चालान की रसीद दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। महराजगंज : बस चालक चालान देख हैराननिचलौल रोडवेज डिपो की बस सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। महराजगंज रोडवेज बस स्टेशन के पास चालक ने सड़क के किनारे बस खड़ी कर दी। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। उसी बीच दरोगा ने नो पार्किंग जोन में बस खड़ा करने पर बस का फोटो खींच ई-चालान कर दिया, लेकिन कारण हेलमेट न पहनना दर्शाया गया। वाराणसी : कार चालक का हेलमेट में चालानभिखारीपुर स्थित हाइडिल कॉलोनी में रहनेवाले मान सिंह की अपनी कार है। वह बतौर चालक बिजली विभाग में कार्यरत हैं। उनकी कार पिछले माह निकली भी नहीं लेकिन चालान कट गया। वह भी हेलमेट नहीं लगाने के जुर्म में। चालान का मैसेज आया तो वह भौंचक रह गए। मान सिंह इन दिनों संबंधित विभाग के चक्कर काट रहे हैं। ऑटो चालक का भी बिना हेलमेट चालान कर दियावाराणसी यातायात पुलिस की ओर से हुकुलगंज के आटो चालक राजू विश्वकर्मा के घर जब चालान पहुंचा तो वह सन्न रह गया। 13 जुलाई दोपहर चौकाघाट चौराहे पर किए गए चालान की वजह चालक का हेलमेट नहीं पहनना बताया गया। उसमें बकायदा ऑटो की फोटो भी अपलोड है। हालांकि मामला सामने आने के चालान निरस्त कर दिया गया।स्कूटी पर 37 हजार जुर्मानाभागलपुर शहर के कचहरी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान 07 सितंबर को बिना नंबर की स्कूटी को चलाते हुए नाबालिग को पकड़ा गया था। उसके साथ दो और लड़के स्कूटी पर सवार थे। एमवीआई ने उसे पकड़ा और अभिभावक को 37 हजार जुर्माना भरने को कहा। ऑटो में सीट बेल्ट का जुर्माना बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऑटो ड्राइवर पर सीट बेल्ट लगाए बिना ऑटो चलाने के जुर्म में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि ऑटो में कोई सीट बेल्ट नहीं होती। सराय के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ऑटो चालक से न्यूनतम चालान भरने के लिए कहा गया क्योंकि वह काफी गरीब व्यक्ति था। इसलिए उसे एक हजार रुपये चुकाने के लिए कहा गया। जुर्माने की रकम पर विवाद शुरूहैदराबाद में यातायात नियम के उल्लंघन पर भारी जुर्माने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच हैदराबाद पुलिस ने हेलमेट या जरूरी दस्तावेज के बगैर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने के बजाय मदद करने की पहल शुरू की है। रचकोंडा कमिश्नरी की इस पहल के तहत चार तरह के उल्लंघन- हेलमेट नहीं लगाने, लाइसेंस नहीं रखने, बीमा नहीं कराने और प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र नहीं रखने पर कोई चालान नहीं काटने का निर्णय लिया है। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने के बाद से कई जगहों पर अजीबोगरीब चालान काटे जा रहे हैं। जांच के दौरान जुर्माने की वसूली को लेकर अधिकारी...

Read Full Article
डाक विभाग की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, मोटी रकम पर हुई थी डील

डाक विभाग की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, मोटी रकम पर हुई थी डील105

👤16-09-2019-डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक एवं क्लर्क पद की परीक्षा में एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा के चंदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी सचिन कुमार बारादरी पुलिस की हिरासत में है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को मंडल स्तरीय ग्रामीण डाक सेवक एवं  क्लर्क पद पर परीक्षा कराई गई थी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एक सेंटर था। जब कक्ष निरीक्षक ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला परीक्षार्थी चंदन कुमार सिंह निवासी नोएडा अनुपस्थित है। उसकी जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। रोल नंबर के अनुसार जांच की गई। फ़ोटो मिलान किया गया, तो सॉल्वर सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से एक डिवाइस भी बरामद की जाने की बात कही जा रही है। सॉल्वर सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह ₹50 हजार रुपए लेकर आवेदक चंदन सिंह की जगह परीक्षा देने आया था। इससे पहले भी दो -तीन परीक्षाओं में सॉल्वर के तौर पर काम कर चुका है। इंस्पेक्टर बारादरी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन पुलिस की हिरासत में है।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वह बीए पास है। एसएससी की तैयारी कर रहा था। चार-पांच महीने पहले एसएससी की परीक्षा में भी पकड़ा गया था एक सॉल्वरअप्रैल-मई में एसएससी की परीक्षा हुई। रिठौरा के एक इस्टीट्यूट में सेंटर था। वहां एक सॉल्वर पकड़ा गया। उसके खिलाफ हाफिजगंज थाना में मुकदमा हुआ था। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस सॉल्वर के पास भी डिवाइस मिली थी, जो उसके सीने में टेप से चिपकी थी। पुलिस के साथ-साथ संबंधित परीक्षा एजेंसी ने भी इस मामले पर पर्दा डाल दिया। आज तक उसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-डाक विभाग की ग्रामीण डाक सेवक एवं क्लर्क पद की परीक्षा में एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा के चंदन सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी सचिन कुमार बारादरी पुलिस...

Read Full Article
अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा

अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा39

👤16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव ठीक नहीं रहा। अब अकेले चुनाव लड़ेंगे। यदि छोटे दलों के साथ सीटों का समझौता हुआ तो जरूर करेंगे।सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बीएसपी के साथ लड़े। बाद में उन्होंने अपना अलग रास्ता बना लिया। हम अकेले रह गए तो अकेले ही लड़ेंगे और 2012 जैसी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे।सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए नहीं बांटा: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में लिखा है, \'फ्री लैपटॉप और डेटा देंगे।’ बताओ अभी तक किसी को मिला। मुख्यमंत्री जी ने लैपटॉप इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह खुद चलाना नहीं जानते। वो खुद लैपटॉप चलाना जानते तो उसका मतलब समझते। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर

डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर926

👤16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू हो गया है। सेक्टर 15 के डिफेंस एक्सपो स्थल की लेबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। यहां पानी के लिए नयी पाइप लाइन बिछाने, नयी सड़कें बनाने तथा पार्क व ग्रीन वेल्ट को भी संवारने का काम भी शुरू हो गया है। एक्सपो में प्रवेश के लिए कुल पांच रास्ते बनाए जा रहे हैं। 
 इसके लिए 258.42 एकड़ जमीन चिह्नित हुई है। इसमें रक्षा उपकरण बनाने वाली दुनिया की तमाम बड़ी कम्पनियां शामिल होंगी। वह अपने अत्याधुनिक रक्षा हथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी। बसेगा नया शहर, पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए रोजानाडिफेंस एक्सपो के दौरान वृन्दावन में नया शहर  दिखेगा। अभी आवास विकास के पास यहां दो हजार किलोलीटर पानी का ओवर हेड टैंक बना है। लेकिन सेना को रोजाना पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए। इसके लिए तीन नये ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। करीब दो किलोमीटर लम्बी नयी पाइप लाइन भी बिछायी जाएगी। 

15 नवम्बर को सेना अपने कब्जे में ले लेगी स्थलआवास विकास परिषद को एक्सपो स्थल का विकास कार्य 14 नवम्बर तक पूरा कराना है। 15 नवम्बर को सेना स्थल अपने कब्जे में ले लेगी। इसके बाद यहां आम आदमी का प्रवेश बंद हो जाएगा। एक्सपो में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे यह पांच रास्ते -रायबरेली रोड से शनिमंदिर होते हुए सेक्टर 15 एक्सपो स्थल
-सरदार पटेल डेंटल कालेज रायबरेली रोड से
-कालिन्दी पार्क के सामने से एक्सपो स्थल तक
-पीजीआई के ठीक सामने से 
-शहीद पथ से वृन्दावन योजना होते हुए सेक्टर 15 तकयह काम भी कराएगा आवास विकास-एक्सपो स्थल के सभी पांचों प्रवेश मार्ग नये बनेंगे
-कालोनी के अन्दर की भी सभी सड़क दुरुस्त होंगी
-जल निकासी के लिए नये नाले नालियां बनेंगी
-18 मीटर चौड़ी व एक किलोमीटर लम्बी एक नयी सड़क बनेगी
-सीवरेज के लिए नयी लाइन डाली जा रही है
-पार्कों व खाली प्लाटों की साफ सफाई व रंगाई पुताई होगी
-एक्सपो को जाने वाले मुख्य मार्गों पर पेड़ पौधे लगेंगे
-डिवाइडर की रंगाई पुताई होगी
-आवास विकास के खाली फ्लैटों को ठीक किया जा रहा है, इसे एक्सपो में आने वालों को ठहरने के लिए देंगे15 नवंबर को सेना का पूरा स्थल सौंप देंगेएक्सपो स्थल पर तेजी से काम चल रहा है। जमीन की लेबलिंग हो रही है। सड़कें बनाने का काम भी शुरू करा दिया गया है। पानी के लिए तीन नए ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। प्रवेश के पांच रास्ते भी बन रहे हैं। 15 नवम्बर को स्थल सेना को सौंप दिया जाएगा। -सुनील चौधरी, मुख्य अभियन्ता, आवास विकास परिषद 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू...

Read Full Article
IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल

IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल470

👤16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि वायरल ऑडियो में आवाज किसकी है।बातचीत से लग रहा है कि पीएसी में तैनात कोई वरिष्ठ अफसर अपने से कनिष्ठ किसी अफसर से एक मामले में अपनी सिफारिश के अनुसार रिपोर्ट लगाने को कह रहा है। वह बार-बार जल्दी रिपोर्ट भेजने को भी बोल रहे हैं।इस दौरान वह इस बात का रोना भी रो रहे हैं कि पीएसी में वैसे भी कुछ मिलता नहीं है। ऑडियो कुछ समय पहले का है। बताया जा रहा है कि आईपीएस की जिस सीओ से बात हो रही है, वह अलीगढ़ में तैनात है।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग...

Read Full Article
मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव

मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव97

👤16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की खोजखबर न मिलने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उर्फ बच्चन घर आया था, जिसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने बबलू के घर पर दबिश दी तो खून से लथपथ मासूम अर्द्धनग्न अवस्था में बेड के नीचे पड़ी मिली। आननफानन में उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स भेजी गई। आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता व दो भाइयों के साथ सआदतगंज में वजीरबाग पुलिया के पास रहती थी।बच्ची का पिता स्थानीय निवासी मोहम्मद तलहा की निर्माण सामग्री की दुकान में माल ढुलाई का काम करता है। रविवार शाम को पिता काम पर गया हुआ था जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में ही थे। नानी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उनके घर आया। बबलू के मांगने पर बच्ची ने उसे पीने के लिए पानी दिया। कुछ देर रुकने के बाद बबलू वहां से चला गया। इसके बाद से बच्ची भी गायब हो गई। घरवालों ने मोहल्ले में उसकी तलाश की लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली। आरोपी ने नहीं उठाया फोन बच्ची के न मिलने पर उसके पिता को सूचना दी गई। मां व नानी ने बताया कि बबलू घर आया था, इसी के बाद से वह नहीं मिल रही है। इस पर बच्ची के पिता ने बबलू के नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। अनहोनी की आशंका से व्याकुल परिवारीजन शाम 6:30 बजे सआदतगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। इस पर चौकी इंचार्ज ओमकार घरवालों को साथ लेकर बाबा हजारा बाग पहुंचे तो बबलू अपने घर पर ही मौजूद था। गुमराह करता रहा आरोपी पुलिस के पूछताछ करने पर बबलू ने बच्ची के बारे में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इस पर बच्ची के पिता ने सवाल किया कि.. तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे थे? इस सवाल पर वह हड़बड़ा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। सूत्रों के मुताबिक पकड़े जाने के दौरान बबलू नशे की हालत में था। थाने में पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस को उलझाता रहा। इधर, बच्ची के घरवालों का सब्र टूटता जा रहा था। उन लोगों ने बबलू के घर की तलाशी लिए जाने की मांग की। बेड के नीचे लहूलुहान मिली मासूम इस पर पुलिस टीम पीड़ित परिवार को साथ लेकर एक बार फिर बबलू के घर गई। पुलिस ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो बच्ची लहूलुहान हालत में बेड के नीचे पड़ी मिली। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे, जबकि जींस का हुक भी खुला था। उसकी गर्दन पर नुकीले हथियार से वार किए जाने के निशान थे। इससे उग्र लोगों ने बबलू की पिटाई कर दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और वापस थाने लाए। इस बीच पुलिस ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की...

Read Full Article
जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो

जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो588

👤16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन देते हुए बोल रहे थे तो स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने उन्हें टोका कि आपको पांच मिनट दिए गए थे बोलने के लिए।आप तो पूरा भाषण ही देने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने  उन्हें रवीन्द्र को चुप रहने और उन्हें सुनने का इशारा किया। मुख्यमंत्री बराबर मंत्रियों और अफसरों की हौंसलाअफजाई करते रहे। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा सतीश महाना लखनऊ से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके। करीब 60 आईआईएस  अधिकारियों ने शिरकत की। कानून व्यवस्था समूह में शामिल सचिव ग्राम्य विकास के.रवीन्द्र नायक ने हर जिले में साइबर थाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक केस चलने पर गवाह टूट जाता है। इसके बाद अभियुक्त बच जाता है। ऐसे में गवाह की सुरक्षा के लिए साइबर थाने जरूरी हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी कानून-व्यवस्था पर अपने विचार रखे।अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। ऐसे में स्पोटर्स के सामनों के उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। जलशक्ति मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने सिंचाई परियोजना, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश द्विवेदी ने प्राइमरी शिक्षा पर विचार रखे। इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ने कृषि क्षेत्र में सवाल-जवाब किए। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन...

Read Full Article
फिल्म का डायरेक्टर बन कर आया 6 लाख लेकर फरार

फिल्म का डायरेक्टर बन कर आया 6 लाख लेकर फरार95

👤15-09-2019- \r\n 
\r\nलखनऊ । यूपी पुलिस कितना भी सक्रिय हो जाए लेकिन फ्रॉड और ठगी करने वालों पर पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है राजधानी लखनऊ में 12 नहीं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं की ठग बाज किसी न किसी बहाने से लाखों की ठगी करके चला जाता है और उस पर ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती है और ना ही पीड़ित कुछ कर पाता है ऐसा ही मामला राजधानी लखनऊ में एक और प्रकाश में आया है जहां पर एक हिंदी फिल्म बनाने के नाम पर डायरेक्टर ने लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया है ना तो इसका कोई पता लग पा रहा है और ना ही कोई उससे कांटेक्ट हो पा रहा है इस पूरे मामले की तहरीर पीड़ित  रामेश्वर गिरी थाना गुडंबा में दी जिस तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पीड़ित रामेश्वर गिरी ने बताया कि मैं एक क्षेत्रीय हिंदी फिल्म बनाने जा रहा था जिस क्रम में विक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति से मेरी मुलाकात हुई जो इस स्तर की फिल्मों में डायरेक्टर के रूप में कार्य का अनुभव बता कर मुझसे जुड़ा मैंने विक्रम सिंह को अपनी फिल्म के डायरेक्टर के रूप में जोड़ लिया। गिरी ने बताया कि विक्रम सिंह ने तीन कलाकार और फिल्म के चार गानों का जिम्मा लिया। मेरे द्वारा विक्रम सिंह  को तीन कलाकारों के लिए 185000 और चार गानों के लिए 125000 का नगद भुगतान किया गया।उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह ने खुद के लिए ₹364500 चेक आरटीजीएस के द्वारा लिए है। अब तक विक्रम सिंह को 6,73500 दिया जा चुका है।  लेकिन बिना किसी विवाद के वाह मोटी रकम लेकर फरार हो गया है काफी दिन प्रयास करने के बाद संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने यह भी बताया की विक्रम सिंह का असली नाम वीरेंद्र पाल सिंह निवासी 162/ 3 सिविल लाइन बरेली का निवासी बताया है। लोगों के माध्यम से यह भी पता चला है कि क्यों विक्रम सिंह लोगों को अपने झांसे में लेकर फिल्म पर पैसा लगवा कर और मोटी रकम खुद एंड लेता है जिसके बाद वह फरार हो जाता है। 
🕔tanveer ahmad

15-09-2019- \r\n 
\r\nलखनऊ । यूपी पुलिस कितना भी सक्रिय हो जाए लेकिन फ्रॉड और ठगी करने वालों पर पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है राजधानी लखनऊ में 12 नहीं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं...

Read Full Article
लालच देकर ले गया कश्मीर, पैरों में बेड़ियां डाल कराई बंधुआ मजदूरी, ऐसे छूटा

लालच देकर ले गया कश्मीर, पैरों में बेड़ियां डाल कराई बंधुआ मजदूरी, ऐसे छूटा824

👤15-09-2019-कस्बे के एक ठेकेदार ने अधिक मजदूरी मिलने का लालच देकर कश्मीर ले जाकर उसके पैरों में बेड़ियां डाल दीं और दो महीने तक उससे बंधुआ मजदूरी कराई। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर भागे मजदूर ने वापस आकर हाफिजगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेंथल के मोहल्ला जामा मजस्दि निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि उसके यहां 15 जून को कस्बे का ही शरीफ अहमद आया और कश्मीर में अधिक मेहनताना दिलाने के का लालच देते हुए ईंट भट्टे पर मजदूरी कार्य के लिए प्रस्ताव रखा। कहा कि 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। उसकी बातों में वह आ गया और छोटे भाई, मौसा सगीर अहमद व लाडपुर क जलीस अहमद को भी साथ लेकर ठेकेदार के साथ 19 जून को कश्मीर में तेराडी भट्ठे पर पहुंच गए।एक माह बीतने पर उक्त मेहनताना मांगा तो एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की उसके बाद पैरों में बेड़ियां डालकर दिन में ईट थपवाते थे और रात में कमरे में बंद कर देते थे।इसी बीच उन्हे पीलीभीत के गांव भिखारीपुर का व्यक्ति मिल गया जिसने उनकी दास्तां सुनकर उनकी बेड़ियां खोल दी जिस पर वह वहां से छूटकर भाग आए और उसके बाद उन्होंने लोगों से भीख मांगकर किराये के पैसे इकट्ठा कर तीन महीना बाद घर लौटे तो परेशान मजदूर थाने पर पहुंचे और ठेकेदार व कश्मीर के भट्ठा स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
🕔 एजेंसी

15-09-2019-कस्बे के एक ठेकेदार ने अधिक मजदूरी मिलने का लालच देकर कश्मीर ले जाकर उसके पैरों में बेड़ियां डाल दीं और दो महीने तक उससे बंधुआ मजदूरी कराई। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article