Back to homepage

Latest News

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर343

👤23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन लखनऊ और आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच छात्र-छात्राओं ने 2017 की पीसीएस परीक्षा में सफलता पायी।यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने बताया कि पीसीएस परीक्षा-2017 में अभिषेक कुमार पटेल पुत्र राम सिंह उप पुलिस अधीक्षक,  राम प्रवेश गुप्ता पुत्र प्रेम सागर गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, सचिन कुमार भारती पुत्र प्रसिद्ध नारायण खण्ड विकास अधिकारी, राहुल गोंड पुत्र बाबूलाल गोंड सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सुश्री राखी वर्मा पुत्री प्रकाश चन्द्र वर्मा सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। 
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के...

Read Full Article
आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज

आईआईएम लखनऊ : छात्रों को मिला 13 लाख से ज्यादा का पैकेज 940

👤23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज पर काम करने का विकल्प मिला है। संस्थान की ओर से मंगलवार को यह आंकड़े साझा किए गए हैं। आईआईएम प्रबंधन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताई है। सेल्स मार्केटिंग व स्ट्रैटिक कंसल्टेंट में मौके : प्रबंधन का दावा है कि प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 140 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हुई। सबसे ज्यादा सेल्स मार्केटिंग में 25 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मौका मिला। वहीं, दूसरे नम्बर पर स्ट्रैटिक कंसल्टेंट सर्विसेज रही हैं। यहां 24 प्रतिशत को काम करने का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट में यह कम्पनी हुई शामिल 
एसेंचर, स्ट्रैटजी, आदित्य बिरला ग्रुप, एमेजन, एटी किअर्नी, एवेंडस कैपिटल, बेन एंड कंपनी, सिटी, डिओलाइट, डच बैंक, गोल्डमैन शैस, जेपी मॉगन चेज, द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, उबर और उड़ान,एपेरल ग्रुप, बीम सेनटरी, कोका कोला बेवरेजेज, मल्टीपल्स एल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, ओला, पारागान पार्टनर्स, पॉयनियरिंग वेंचर्स कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं।यह है क्षेत्रवार स्थिति 
सेल्स मार्केटिंग : 25 प्रतिशत
स्ट्रैटिक कंसल्टेंट: 24 प्रतिशत
वित्तिय : 17 प्रतिशत
ऑपरेशन आइटी: 17 प्रतिशत
सामान्य प्रबंधन : 9 प्रतिशत
ई कॉमस: 8 प्रतिशत
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के 35 बैच के सभी 481 छात्रों प्लेसमेंट मिल गया है। इन्हें औसतन 13 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के ऑफर मिले हैं। वहीं, 50 प्रतिशत छात्रों को 14 लाख...

Read Full Article
कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मेरे बेटे के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

कमलेश तिवारी की मां बोलीं- मेरे बेटे के हत्यारों को मिले फांसी की सजा187

👤23-10-2019-\r\nहिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी में दोनों को पकड़ा गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कमलेश तिवारी के परिवारीजन संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये। वहीं, कमलेश की मां कुसुमा ने कहा कि गुजरात एटीएस ने बेहतरीन काम किया है। गुजरात पुलिस की खूब तारीफ की। साथ ही अब यह भी कहा कि वह सरकार से भी संतुष्ट है। सरकार ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा मिलेगी तभी उन्हें शांति मिलेगी। वहीं, कमलेश के बड़े बेटे सत्यम ने कहा कि पुलिस को इस तरह से पैरवी करनी चाहिए कि हर आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिली। पिता की हत्या में शामिल दोनों को फांसी जरूर मिले। कमलेश की पत्नी किरन ने कहा कि पति के हत्यारों को जेल में रोटी तक न खिलायी जाये।\r\nदोनों हत्यारों ने कबूला गुनाह
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। इस गिरफ्तारी की सूचना यूपी के डीजीपी को दे दी गई है। इन दोनों ने 18 अक्तूबर को लखनऊ के खुर्शेदबाग में कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। दोनों भगवा वेश में वारदात करने पहुंचे थे। हत्या के बाद होटल खालसा इन में इन लोगों ने कपड़े बदले थे और फिर ट्रेन से बरेली भाग गए थे। \r\nअशफाक एमआर और मोइनुद्दीन डिलीवरी ब्वॉय
गुजरात एटीएस के मुताबिक 34 वर्षीय अशफाक सूरत में ग्रीन व्यू अपार्टमेंट और 27 वर्षीय मोइनुद्दीन सूरत के ही उमड़वाड़ा की लो कास्ट कालोनी के रहने वाले हैं। अशफाक एक निजी कम्पनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) और मोइनुद्दीन फूड डिलीवरी ब्वॉय था। दोनों लोग सूरत से 17 अक्तूबर की रात लखनऊ पहुंचे थे। 18 अक्तूबर को हत्या करने के बाद से ही ये फरार चल रहे थे।\r\nतीन साजिशकर्ता पहले ही गिरफ्तार
कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी रशीद पठान उर्फ राशिद, मोहसिन शेख और फैजान घटना के दूसरे दिन ही सूरत में पकड़ लिए गए थे। इनमें फैजान ने ही सूरत में एक दुकान से मिठाई खरीदी थी। इस दुकान का बिल घटनास्थल पर मिला था। हत्यारे मिठाई के डिब्बे में ही पिस्टल और चाकू छिपाकर लाए थे।
🕔tanveer ahmad

23-10-2019-\r\nहिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की नृशंस हत्या करने वाले अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार शाम गुजरात-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार...

Read Full Article
काला जादू के चक्कर में युवती ने ली मासूम की जान और पी गई खून

काला जादू के चक्कर में युवती ने ली मासूम की जान और पी गई खून183

👤21-10-2019-आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिला के धरुआडीह थाना क्षेत्र के झुमुड़ा में एक युवती ने काला जादू सिद्ध करने के लिए खून पीकर चार साल की बच्ची को मार डाला। घटना शनिवार रात की है। बच्ची की मौत से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने गांव के आसपास दो प्लाटून फोर्स तैनात किया है। आरोपी युवती को भी हिरासत में ले लिया है। झुमुड़ा गांव निवासी इंद्रमणी साय की चार वर्षीय बेटी पूनम साय शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र से आने के बाद घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान ही शाम में एकाएक लापता हो गई। बच्ची की तलाश के दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात ग्रामीणों ने संध्या रानी नाथ के घर पर धावा बोला, जहां से एक टिन की पेटी से बच्ची अचेत मिली। बच्ची के गर्दन और पेट पर दांत से काटकर खून पीने के निशान थे और बच्ची के शरीर पर सिंदूर लगाया गया था।परिजन रात में ही बच्ची को लेकर बामड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में दो प्लाटून फोर्स तैनात कर दी और संध्या रानी नाथ को हिरासत में ले लिया। पुलिस को संदेह है कि काला जादू के चक्कर में बच्ची की जान गयी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी संध्या से पूछताछ कर रही है। 
🕔 एजेंसी

21-10-2019-आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिला के धरुआडीह थाना क्षेत्र के झुमुड़ा में एक युवती ने काला जादू सिद्ध करने के लिए खून पीकर चार साल की बच्ची को मार डाला। घटना शनिवार रात की है। बच्ची...

Read Full Article
पराली से बॉयोगैस बनाने का पहला संयंत्र हरियाणा के करनाल में बनना शुरू

पराली से बॉयोगैस बनाने का पहला संयंत्र हरियाणा के करनाल में बनना शुरू754

👤21-10-2019-धान की कटाई के बाद बचे डंठल और पत्तियों आदि से बॉयोगैस बनाने वाला देश का पहला संयंत्र हरियाणा के करनाल जिले में लगाया जा रहा है। यह कदम किसानों द्वारा पराली (धान के डंठल) खेतों में जलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत उठाया गया कदम है। इस बायोगैस का इस्तेमाल सीएनजी वाहनों में किया जा सकता है। देश की सबसे बड़ी सीएनजी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि उसके प्रबंध निदेशक ईएस रंगनाथन ने 18 अक्तूबर को करनाल में संयंत्र का भूमि पूजन किया। साल 2022 तक लग जाएगा संयंत्र     
कंपनी ने कहा कि विशेष मशीन लगाई जाएगी जो धान की पराली को काटकर उसका गट्ठर बनाएगी ताकि पूरे साल के लिए भंडारण बनाया जा सके और संयंत्र चलता रहे। संयंत्र 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे सतत योजना के तहत अजय बॉयो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बना रही है। इस संयंत्र की क्षमता साल में 20 हजार एकड़ धान के खतों की पराली को बायोगैस में बदलने की होगी। कंपनी इस बायोगैस का वितरण करनाल में करेगी।
🕔tanveer ahmad

21-10-2019-धान की कटाई के बाद बचे डंठल और पत्तियों आदि से बॉयोगैस बनाने वाला देश का पहला संयंत्र हरियाणा के करनाल जिले में लगाया जा रहा है। यह कदम किसानों द्वारा पराली (धान के डंठल) खेतों...

Read Full Article
भारतीय सेना की कार्रवाई- पीओके में चार आतंकी कैंप तबाह, 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

भारतीय सेना की कार्रवाई- पीओके में चार आतंकी कैंप तबाह, 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर280

👤21-10-2019-भारतीय सेना की तरफ से पीओके (PoK) में आतंकी कैंप को नष्ट करने की आर्मी चीफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन में शनिवार और रविवार की रात को पीआके स्थित आतंकी कैंपों पर तोप से निशाना साधा। जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में छह से दस पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि पीओके स्थित तीन आतंकी कैंप पूरी तरह ध्वस्त हो गए। आतंकी कैंपों पर हुए हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की भी जनरल रावत ने पुष्टि की।\r\nआर्मी चीफ बोले- पीओके में ध्वस्त किए तीन आतंकी कैंप\r\nसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, \'पिछली रात तंगधार में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कराई जा रही है। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इसके फौरन बाद ही पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य चौकियों पर फायरिंग की जाने लगी। इससे हमें नुकसान हुआ लेकिन जब तक कि वे घुसपैठ कर पाते यह तय किया गया कि हम सीमापार आतंकी कैम्पों को निशाना बनाएं। जिसके बाद भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकियों के कैम्पों में काफी तबाही हुई।\' बिपिन रावत ने आगे कहा, \'कश्मीर में शांति का माहौल है। सेब के कारोबार समेत सभी बिजनस चल रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है कि वहां शांति का माहौल न बनने दिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया जा सके कि 370 हटने के बाद से कश्मीर में माहौल सही नहीं है। हमने आर्टिलरी गन्स के जरिए आतंकी कैंपों को टारगेट किया।\'\r\nरक्षामंत्री ने की आर्मी चीफ से बात\r\nइससे पहले एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात की। रक्षामंत्री व्यक्तिगत तौर पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही, आर्मी चीफ से रक्षामंत्री ने कहा कि वे उन्हें अपडेट्स देते रहें।
🕔 एजेंसी

21-10-2019-भारतीय सेना की तरफ से पीओके (PoK) में आतंकी कैंप को नष्ट करने की आर्मी चीफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अपने इस ऑपरेशन में शनिवार और...

Read Full Article
पुलिस स्मृति दिवस आज, जानिए क्यों मनाया जाता है?

पुलिस स्मृति दिवस आज, जानिए क्यों मनाया जाता है?920

👤21-10-2019-पुलिस स्मृति दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस लड़ाई में 10 केरिपुबल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि हम सब 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर खड़े हैं, तब 1959 को सीआरपीएफ के 10 जांबाज सैनिकों ने ऑटोमैटिक वेपन से लैस चीनी टुकड़ी का सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी। वहीं, से शुरू हुई ये बलिदान की गाथा बड़े गौरवपूर्ण यात्रा करते हुए आज यहां आकर रुकी है।उन्होंने कहा कि जब पुलिस का काम हम एक सामन्य दृष्टि से देखते हैं तो हर सरकारी कर्मी की तरह ही वो दिखाई पड़ता है। जब दृष्टिकोण बदल कर उसे देखते हैं तो हमें मालूम पड़ता है कि देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इसका मूल कारण चुपचाप अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पुलिस हैं। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने पुलिस बलों, उनके परिवारों को सलाम करते हैं और गर्व के साथ उन बहादुर पुलिस कर्मियों को याद करते हैं जो शहीद हो गए थे।सालभर में 292 पुलिसकर्मी शहीदसितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। आंकड़ों में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्वतंत्रता से लेकर इस साल अगस्त तक 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। सितंबर 2018 से इस साल अगस्त तक शहीद होने वाले राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की संख्या सबसे अधिक 67 है।
🕔 एजेंसी

21-10-2019-पुलिस स्मृति दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केरिपुबल के एक...

Read Full Article
यूपी उपचुनाव : जैदपुर विधानसभा में दो घंटे में पड़े 9 प्रतिशत वोट

यूपी उपचुनाव : जैदपुर विधानसभा में दो घंटे में पड़े 9 प्रतिशत वोट233

👤21-10-2019-जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही अधिकांश केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रही है। ग्राम अजपुरा के बूथ 174 पर मशीन खराब 20 मिनट के बाद ठीक हुई। जैदपुर के नूर मोहम्मद इंटर  कॉलेज में बूथ संख्या 178 में खराब ईवीएम को बदलने के कारण 40 मिनट मतदान बाधित रहा।इसी प्रकार करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने नई ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया। बर्नेवल व क्रिटिकल बूथों पर अर्धसैनिक बलों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के लिए मुस्तैद दिखा। डीएम-एसपी के साथ सीडीओ व एडीएम मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मतदान का बहिष्कार : सिद्वौर ब्लाक के मदारपुर अमरसिंह मजरे जमलापुर गांव मे अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा।पक्की सड़क न बनाए जाने से नाराज ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदान कर्मियों ने उच्चधिकारियों को दी सूचना दी है।
🕔tanveer ahmad

21-10-2019-जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही...

Read Full Article
AKTU : कॉलेजों की मनमानी रोकने के लिए चैलेंज मूल्यांकन नियम में बदलाव

AKTU : कॉलेजों की मनमानी रोकने के लिए चैलेंज मूल्यांकन नियम में बदलाव275

👤21-10-2019-डॉ एपीजे अब्दुल कलमा प्राविधिक विश्वविद्यालय ने चैलेंज मूल्यांकन को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है। एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक जिस दिन छात्र का चैलेंज मूल्यांकन का रिजल्ट घोषित होगा। उसी दिन से छात्रों की उपस्थिति मानी जाएगी। असल में कुछ कॉलेज चैलेंज मूल्यांकन में पास होने के बाद भी छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से उपस्थिति कम होने की वजह से रोक देते थे। कॉलेजों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन ने यह बदलाव किया है।कम उपस्थिति पर रोक देते हैं कॉलेज
परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार के मुताबिक इंजीनियरिंग व विधाओं की सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षाण जून और जुलाई महीने में घोषित कर दिए जाते हैं। जिन छात्रों को अपने अंकों को लेकर संशय होता है। उन छात्रों से चैलेंज मूल्यांकन भरने के लिए जुलाई महीने में ही आवेदन मांगे जाते हैं। जुलाई से ही छात्रों की कक्षाएं भी शुरू हो जाती हैं। छात्रों के आवेदन के बाद उनकी कापियों का मूल्यांकन कराया जाता है। चैलेंज मूल्यांकन का परिणाम सितम्बर महीने तक आता है। मूल्यांकन में पास होने वाले छात्रों ने शिकायत की थी कि जुलाई से सत्र शुरू हो जाता है और परिणाम सितम्बर में आता है। इस बीच वह परीणाम के इंतजार में कक्षाएं नहीं कर पाते हैं। पास होने के बाद कॉलेज यह कर परीक्षा फार्म भरने नहीं देते हैं कि उनकी उपस्थिति कम है। ऐसे में एकेटीयू ने निर्देश जारी किए हैं कि जो चैलेंज मूल्यांकन में पास होते हैं। उनकी उपस्थिति परिणाम घोषित होने के दिन से मानी जाएं।अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पूरी करें उपस्थित
प्रो राजीव कुमार बताते हैं कि कॉलेजों को निर्देश दिए है कि जो छात्र चैलेंज मूल्यांकन में पास हुए है। उनको उपस्थित परिणाम घोषित होने के दिन से मानी जाएं। साथ ही कॉलेज अतिरिक्त कक्षाओं के जरिए छात्रों की उपस्थिति पूरी करें और उनका कोर्स पूरा कराएंदस हजार छात्र करते हैं आवेदन
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध प्रदेश के 756 संस्थानों से हर साल करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्र सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होते हैं। इनमें परीक्षा के बाद औसतन करीब दस से पन्द्रह हजार छात्र अपने अंकों को लेकर चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन करते हैं। जानकारों की मानें तो करीब 40 प्रतिशत छात्रों के अंकों में बदलाव भी होता है।यह है चैलेंज मूल्यांकन
किसी छात्र को संशय है कि उसने कापी में सही लिखा तो और नम्बर कम मिलें है तो वह 5 हजार रुपए शुल्क देकर चैलेंज मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके प्रशासन तीन अलग-अलग शिक्षकों से छात्र की चेक कराता है। इसमें दस प्रतिशत अधिक बढ़ गए तो छात्र की फीस वापस हो जाती है और शिक्षक  को प्रतिबंधित कर दिया जाता है।
🕔tanveer ahmad

21-10-2019-डॉ एपीजे अब्दुल कलमा प्राविधिक विश्वविद्यालय ने चैलेंज मूल्यांकन को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है। एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक जिस दिन छात्र का चैलेंज मूल्यांकन...

Read Full Article
रेलवे कर्मचारियों को झटका: वीआरएस लेने वाले के बच्चे को नहीं मिलेगी नौकरी

रेलवे कर्मचारियों को झटका: वीआरएस लेने वाले के बच्चे को नहीं मिलेगी नौकरी666

👤21-10-2019-रेलवे में वीआरएस लेकर एक बच्चे को नौकरी दिलाने के खेल पर रेलवे बोर्ड ने ब्रेक लगाकर कर्मचारियों के सपने तोड़ दिए हैं। हाईकोर्ट की फटकार के बाद बोर्ड ने संज्ञान लिया। ग्रुप डी के कर्मचारी वीआरएस तो ले सकेंगे, लेकिन उनके एक बच्चे को नौकरी नहीं मिलेगी। आरआरबी के माध्यम से निकलने वाली नौकरियों के माध्यम से ही चयन होगा। इज्जतनगर रेल मंडल में ऐसे करीब 2500 आवेदन निरस्त किए गए। यही हाल मुरादाबाद रेल मंडल का है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, यह योजना कई महीने पहले बंद हो चुकी है।  
यूनियन नेताओं की मांग पर दी गई थी राहत 
यूनियन नेताओं ने रेलवे बोर्ड और मंत्रालय में मांग उठाई थी। जो कर्मचारी अक्षम हैं। नौकरी करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं, लेकिन उनके एक बच्चे को नौकरी दे दी जाए। रेल के ऑपरेटिंग विभाग में ग्रुप डी में यह व्यवस्था लागू करा दी गई। सात-आठ साल तक नौकरी का खेल चला। तीन-चार साल नौकरी के बचने पर कर्मचारी वीआरएस लेकर अपने एक बच्चे को नौकरी दिलवा देते थे। मेडिकल और शैक्षिक योग्यता के आधार पर चयन कर लिया जाता था। हजारों की संख्या में बिना परीक्षा के नौकरियां दी गईं। 
हाईकोर्ट में अपील के बाद जागे अफसर 
सात-आठ महीने पहले एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उसने कहा कि कंप्टीशन का दौर चल रहा है। जब सभी विभाग में परीक्षा के आधार पर नौकरियां मिल रही है तो रेलवे में वीआरएस के नाम पर नियुक्तियों में खेल क्यों हो रहा है। बिना किसी कंप्टीशन के नियुक्ति पत्र रेलकर्मियों के बच्चों को दिए जाते हैं। कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस करता है, जब तीन साल की सर्विस रह जाती है। तभी वीआरएस देकर एक बच्चे को नौकरी दिलवा देता है। उसको पेंशन दी जाती है तो बच्चे को नौकरी देने का क्या मतलब हुआ। हाई कोर्ट ने इसको लेकर रेल बोर्ड की फटकार लगाई तब वीआरएस के नाम पर नौकरी का खेल बंद हुआ।
🕔tanveer ahmad

21-10-2019-रेलवे में वीआरएस लेकर एक बच्चे को नौकरी दिलाने के खेल पर रेलवे बोर्ड ने ब्रेक लगाकर कर्मचारियों के सपने तोड़ दिए हैं। हाईकोर्ट की फटकार के बाद बोर्ड ने संज्ञान लिया। ग्रुप...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article