Back to homepage

Latest News

अब स्वामी की बारी, एसआईटी करेगी सवालों की बौछार

अब स्वामी की बारी, एसआईटी करेगी सवालों की बौछार962

👤12-09-2019-कई दिनों बाद बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद अपने मुमुक्षु आश्रम में दिखे। वह लोगों से मिले भी लेकिन मीडिया से नहीं मिले। इधर, एसआईटी अब स्वामी चिन्मयानंद से सवाल करेगी। माना जा रहा है कि गुरुवार को स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ कर सकती है। स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दो मुकदमों में स्वामी चिन्मयानंद को आरोपी बनाया गया है। अब तक एक बार कुछ मिनटों के लिए ही स्वामी और एसआईटी का आमना सामना हुआ है। एसआईटी जब स्वामी चिन्मयानंद से सवाल करेगी तो उनके जवाब बहुत महत्वपूर्ण होंगे। छात्रा को लेकर वह बहुत से सवालों के जवाब देंगे। स्वामी चिन्मयानंद अब तक इस मामले में बहुत खामोश रहे हैं। उन्होंने केवल एक बार ही मीडिया के सामने आए और बहुत सधे हुए शब्दों में बोले थे। इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं बोले हैं। उनका कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट की निगरानी में होने के कारण वह इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। एसआईटी जो पूछेगी, उसका जवाब दिया जाएगा।    
🕔 एजेंसी

12-09-2019-कई दिनों बाद बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद अपने मुमुक्षु आश्रम में दिखे। वह लोगों से मिले भी लेकिन मीडिया से नहीं मिले। इधर, एसआईटी अब स्वामी चिन्मयानंद से सवाल करेगी। माना...

Read Full Article
कड़े जुर्माने में अब यूपी सरकार भी दे सकती है राहत

कड़े जुर्माने में अब यूपी सरकार भी दे सकती है राहत903

👤12-09-2019-नई दिल्ली और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के कड़े जुर्मानों में कई पर अपनी तरफ से जल्द रियायत देगी। सरकार परिवहन विभाग के अधिकारियों को शमन शुल्क वसूलने का अधिकार देते समय कैबिनेट के जरिये आम लोगों को राहत देने के बारे सोच रही है।परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनसामान्य को सीट बेल्ट, हेल्मेट न पहनने, नाबालिग के वाहन चलाने सरीखे मानवीय जीवन को खतरे से जुड़े जुर्माने में नहीं राहत नहीं दी जाएगी। सरकार ओवरलोडिंग, मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस न होने व भूलवश यातायात नियमों के उल्लंघन में कड़े जुर्माने में जरूर राहत देने पर विचार कर रही है। इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार मोटर वाहन एक्ट से जुड़ी नियमावली को कैबिनेट में रखेगी। इसके नियमों में ही विभिन्न दरें तय की जाएंगी।प्रशमन शुल्क के लगभग दो दर्जन प्रकरणों को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। इन पर गृह व न्याय विभाग की राय लेने के बाद इन्हें कैबिनेट में मंजूरी देगी। कैबिनेट में मंजूर किए गए परिवहन विभाग के प्रस्तावों पर सरकार अलग से अधिसूचना जारी करेगी। केन्द्र सरकार ने मोटर व्हीकिल एक्ट 2019 के तहत 29 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। ये प्रावधान पूरे देश में एक सितम्बर से लागू हो चुके हैं। अब इन प्रावधानों के तहत चालान काटे जाने पर न्यायालय दण्ड का निर्धारण करेगा। प्रदेश सरकार इसके लिए अलग को कोई अधिसूचना लागू नहीं की है। सबसे कड़ी व्यवस्था तो नाबालिग को वाहन को चलाने पर है। ये प्रावधान प्रशमनशुल्क के दायरे में नहीं आता है। इसके तहत 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ मां-बाप को तीन साल की सजा है।इन प्रमुख प्रावधानों में मिल सकती है राहतअन्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस देनाएक साल से अधिक दूसरे राज्य का रजिस्ट्रेशन इस्तेमाल करनाचेकिंग के निर्देशों का उल्लंघनवाहन के आकार को घटाने-बढ़ाने पर यातायात के नियमों का उल्लंघनवाहन में यातायात संकेतों का उपयोग न करने परदो से अधिक सवारी परस्पीड लिमिट या रिफलेक्टर न लगानेबिना पंजीकरण के वाहन चलानेबिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के वाहन चलानेसार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढंग से वाहन पार्क करने  
🕔tanveer ahmad

12-09-2019-नई दिल्ली और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के कड़े जुर्मानों में कई पर अपनी तरफ से जल्द रियायत देगी। सरकार परिवहन विभाग के अधिकारियों को शमन...

Read Full Article
कस्टडी और जेल से फरार 53 बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

कस्टडी और जेल से फरार 53 बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस553

👤12-09-2019-प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस कस्टडी और जेल से फरार 53 शातिर बदमाशों की तलाश में यूपी पुलिस लग गई है। इन फरार अपराधियों में कोई हत्या का आरोपी है तो कोई लूट, डकैती, रेप और चोरी का। कोई कचहरी परिसर और अस्पताल से भागा है तो कोई जेल से ही फरार हो गया है। इस सूची में गोरखपुर जोन के बस्ती रेंज अंतर्गत सिद्धार्थनगर से एक और बस्ती से फरार दो कैदी शामिल हैं। डीजीपी के आदेश पर आईजी रेंज बस्ती आशुतोष कुमार ने भी तीनों जिलों के कप्तानों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।पुलिस मुख्यालय लखनऊ से जारी सूची के मुताबिक कुल 53 में जेल से नौ और पुलिस कस्टडी से 44 बदमाश भागे हैं। सर्वाधिक चार बदमाश रामपुर से भागे हैं। लखनऊ, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, इलाहाबाद, मथुरा और गाजियाबाद से तीन-तीन कैदी भागे हैं। बस्ती, सहारनपुर, उन्नाव, गाजीपुर, बदायूं, बाराबंकी और आगरा से दो-दो बदमाश फरार हुए हैं। 
इसके अलावा सिद्धार्थनगर, फतेहगढ़, हरदोई, आजमगढ़, कौशांबी, फैजाबाद, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, बरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मैनपुरी, मेरठ, इटावा और सोनभद्र से एक-एक कैदी भागे हैं।जानकर हैरानी होगी कि सुरक्षा की दृष्टि से सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने वाले सेंट्रल जेल नैनी इलाहाबाद से राजू बसोर, सलीम और प्रिंस अग्रवाल तथा सेंट्रल जेल फतेहगढ़ से बदन सिंह फरार हैं। हालांकि डीजीपी के आदेश के बाद एसटीएफ ने नैनी सेंट्रल जेल से फरार पचास हजार रुपये के इनामी प्रिंस अग्रवाल को मंगलवार को उत्तराखंड से दबोच लिया। बस्ती से रेंज फरार हैं तीन कैदी27 अप्रैल 2016 को छावनी थानांतर्गत गौरियानैन में दिनदहाड़े मुठभेड़ में स्वॉट टीम ने शातिर अपराधी रामकुमार को मार गिराया था। इस दौरान उसका साथी कमलेश मांझी जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 30 अप्रैल 2016 को वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिला कारागार सिद्धार्थनगर में बंद साबिर उर्फ भूरा निवासी जनधेरी कैराना सिद्धार्थनगर 05 मई 2017 को कचहरी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। मंडलीय कारागार बस्ती में बंद मुनीफ निवासी कासमी कालोनी वक्फ दारुल उलूम देवबंद सहारनपुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एडमिट कराया गया था। 29 अप्रैल 2018 को पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। बस्ती रेंज में पुलिस कस्टडी से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश तीनों जिलों के कप्तानों को दिया गया है। भगोड़ों पर इनाम भी घोषित किया गया है। जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे। - आशुतोष कुमार, आईजी रेंज बस्ती
🕔tanveer ahmad

12-09-2019-प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस कस्टडी और जेल से फरार 53 शातिर बदमाशों की तलाश में यूपी पुलिस लग गई है। इन फरार अपराधियों में कोई हत्या का आरोपी है तो कोई लूट, डकैती, रेप और...

Read Full Article
योगी ने कहा, प्रदेश में नहीं बनेगा दूसरा कैराना

योगी ने कहा, प्रदेश में नहीं बनेगा दूसरा कैराना309

👤07-09-2019- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब प्रदेश में दूसरा कैराना नहीं बनेगा। कैराना में पीएसी की बटालियन जल्द बनेगी। अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों में सरकार का खौफ है। ढाई वर्ष के दौरान कोई दंगा प्रदेश के अंदर नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात शुक्रवार को सहारनपुर में हुई जनसभा में कही। उन्होंने वहीं 450 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। आदित्यनाथ ने कहा सभी को पता है कि यहां सपा सरकार में दंगा होता था। लूटपाट करवाते थे, बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस करते थे। कोई जाति कोई मत कोई मजहब हो पर्व और त्योहार मनाने में कोई बंदिश नहीं है। चाहे वह कांवड़ यात्रा हो या फिर कोई अन्य पर्व हो। सहारनपुर का व्यक्ति राष्ट्रवाद के पथ पर है। अब यहां दंगे नहीं होते हैं। यहां जल्द विश्वविद्यालय व एयरपोर्ट बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट बनाने पर सरकार तेजी से काम कर रही है। सहारनपुर में एयरपोर्ट होने से दिल्ली की दूरी घटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडैक्ट (ओडीओपी) से बड़ा फायदा हुआ है। यहां लकड़ी की नक्काशी को पूरी दुनिया देख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में नौकरी के नाम पर खेल किया जाता था। सपा और बसपा सरकार में नौकरी एक ही बिरादरी के लोगों को मिलती थी, अब ऐसा नहीं होता है। विकास में किसी की जाति नहीं देखी जा रही है। ढाई साल में हमारी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ करीब सवा दो लाख नौकरी बिना किसी भेदभाव के दी गई।गौ हत्या नहीं होने देंगे, न ही फसल को बर्बाद होने देंगेमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी कीमत पर गौ हत्या नहीं होने देंगे, न ही किसी किसान की फसल को बर्बाद होने देंगे। जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता संभाली थी। उस समय प्रदेश में अराजकता थी। जगह-जगह अवैध बूचड़खाने चल रहे थे, अव्यवस्था थी। हमारी सरकार आई, अवैध बूचड़खानों को 24 घंटे के अंदर बंद करने का निर्णय लिया। सरकार ने तय किया कि निराश्रित गोवंश के लिए हर जिले में निराश्रित गौ सराय खोलेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ननोता चीनी मिल की डिस्टलरी चलाई जाएगी। बिडवी चीनी मिल को भी चलाने की योजना है। गन्ना मिल की लड़ाई सरकार सुप्रीम कोर्ट में लड़ रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पांच वर्ष से गन्ना का भुगतान बकाया था। हमने 73 हजार करोड़ का बकाया भुगतान किया।
🕔tanveer ahmad

07-09-2019- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब प्रदेश में दूसरा कैराना नहीं बनेगा। कैराना में पीएसी की बटालियन जल्द बनेगी। अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों में सरकार का खौफ...

Read Full Article
बलरामपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,जानिए वजह

बलरामपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या,जानिए वजह366

👤07-09-2019-बलरामपुर जिले में भुर्रे की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। दो सितम्बर को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के छपिया सुखरामपुर गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। दो सितम्बर को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के छपिया सुखरामपुर निवासी भुर्रे (50) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। वह अपनी पत्नी चिनका देवी के साथ भोर में घूमने गए थे। पत्नी ने बताया था कि भुर्रे ने उन्हें घर भेज दिया था। कहा था कि मैं थोड़ी देर बात आउंगा। तलाश करने पर भुर्रे का शव संतराम यादव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। चिनका देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। एएसपी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय कर रहे थे। विवेचना में पता चला कि भुर्रे शादी के कुछ ही दिनों बाद परदेश कमाने चला गया था। करीब 12 साल तक वह घर नहीं लौटा।इस बीच भुर्रे की पत्नी चिनका देवी का अवैध सम्बंध गांव के ही घनश्याम  के साथ हो गया। करीब दो माह पूर्व भुर्रे का बेटा उसे ढूंढ़कर गांव लाया था। उसके घर वापसी के बावजूद चिनका प्रेमी से मिलती रहती थी। जिसका विरोध भुर्रे ने कई बार किया। यह बात चिनका व उसके प्रेमी को नागवार गुजरी। दोनों ने मिलकर भुर्रे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दो सितम्बर को भोर में टहलने के दौरान घनश्याम व चिनका देवी ने पक्की सड़क किनारे उसका गला घोंट दिया। भुर्रे ने गले में केसरिया रंग का अगौछा बांध रखा था। दोनों ने अगौछे से गला कस दिया जिससे भुर्रे की मौत हो गई। बाद में लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश वर्मा, उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, आरक्षी हरिद्वार गौड़, सुशील पाण्डेय, दीपमाला व श्वेता मद्वेशिया ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 
🕔tanveer ahmad

07-09-2019-बलरामपुर जिले में भुर्रे की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। दो सितम्बर को...

Read Full Article
रामपुर के संदीप ने तैयार किया था चंद्रयान-2 का बेस

रामपुर के संदीप ने तैयार किया था चंद्रयान-2 का बेस55

👤07-09-2019-चंद्रयान-2 मिशन में उत्तर प्रदेश में रामपुर के लाल की अहम भूमिका रही। रामपुर के युवा वैज्ञानिक डा. संदीप ने चंद्रयान-2 का बेस तैयार किया है, साथ ही लांचिंग पैड, व्हीकल और व्हीकल फ्यूलिजन भी किया तैयार है। संदीप ने चन्द्रयान से ही की थी इसरों में पारी की शुरूआत 
रामपुर के वैज्ञानिक संदीप सिंह चौहान ने मिशन चन्द्रयान से इसरों में अपनी पारी की शुरूआत की थी। मंगलयान सहित अब तक 67 अभियानों में भागीदारी कर चुके है। संदीप चौहान पीएसएलवी-सी-40 के सफल प्रक्षेपण भी कर चुके हैं। केंद्रीय विद्यालय रामपुर से ली बेसिक एजूकेशन
साईं विहार ज्वालानगर निवासी संदीप चौहान ने बेसिक शिक्षा सीआरपीएफ स्थित केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 1995 में इंटरमीडिएट करने के बाद पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा किया। वर्ष 2004 में पंजाब संत लोनेवाल इंजीनियरिंग कालेज से बीई किया और 2008 में इसरों में बतौर वैज्ञानिक चयनित हुए।
🕔tanveer ahmad

07-09-2019-चंद्रयान-2 मिशन में उत्तर प्रदेश में रामपुर के लाल की अहम भूमिका रही। रामपुर के युवा वैज्ञानिक डा. संदीप ने चंद्रयान-2 का बेस तैयार किया है, साथ ही लांचिंग पैड, व्हीकल और व्हीकल...

Read Full Article
मुलायम की अपील आजम के लिए आंदोलन करें, नहीं दिखा एक भी सपाई

मुलायम की अपील आजम के लिए आंदोलन करें, नहीं दिखा एक भी सपाई869

👤07-09-2019-समाजवादी पार्टी महंगाई व कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरती रही है। पर, वह आजम खां के सवाल पर सड़क पर उतरने को फिलहाल तैयार नहीं नज़र आ रही है। मुलायम सिंह यादव चाहते हैं कि आजम खां पर दर्ज हो रहे मुकदमों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में आंदोलन करें। पर पार्टी में इस मुद्दे पर अभी खामोशी है। वैसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी के नेता आजम खां पर मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में बयान जारी कर चुके हैं। यही नहीं रामपुर में प्रशासन द्वारा निर्माण गिराने के मामले की जांच के लिए प्रतिनिधिमंडल भेज चुके हैं। अखिलेश यादव संसद में भी आजम खां के बचाव में उतर चुके हैं। सूत्र बताते हैं इसके बावजूद सपा एक सीमा से ज्यादा आजम खां के मामले में आगे नहीं जाना चाहती हैं। यही कारण है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा आजम खां के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस करने व कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने की अपील के वाबजूद कार्यकर्ता सड़क पर नहीं आए। बताया जा रहा है कि इस मामले में सपा की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है। इसलिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। यही कारण है कि सपा के वरिष्ठ नेता इस मामले में चुप्पी साधे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब मुलायम सिंह यादव ने सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की थी तो उनके साथ सपा का कोई वरिष्ठ नेता नहीं आया। आजम खां पर जमीन कब्जे से लेकर किताबें व भैंस चोरी जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पार्टी केवल आजम खां के मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करना चाहती है।अगर ऐसा किया गया तो भाजपा इसे दूसरा रंग देकर फायदा उठाने की कोशिश करेगी। पार्टी इसके बजाए तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए समय-समय पर आंदोलन करती रही है। इस बाबत सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे। जहां तक इस मामले की बात है कि हम लोग इस नाइंसाफी के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन दे चुके हैं।
🕔tanveer ahmad

07-09-2019-समाजवादी पार्टी महंगाई व कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरती रही है। पर, वह आजम खां के सवाल पर सड़क पर उतरने को फिलहाल तैयार नहीं नज़र आ रही है। मुलायम सिंह यादव चाहते हैं...

Read Full Article
आईएएस ने कहा- मैंने पत्नी की हत्या नहीं की, जानें अधिकारी की बेटी क्या बोली

आईएएस ने कहा- मैंने पत्नी की हत्या नहीं की, जानें अधिकारी की बेटी क्या बोली443

👤07-09-2019-गोमतीनगर के विकल्पखण्ड में अनीता सिंह (42) की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उनके पति आईएएस उमेश प्रताप सिंह पर हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। चिनहट पुलिस ने यह एफआईआर अनीता के चचेरे भाई अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह की तहरीर पर की है। शुक्रवार दोपहर राजीव सिंह ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके आईएएस के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। दूसरी तरफ आईएएस की बेटी उपासना सिंह ने चचेरे मामा के आरोपों को निराधार बताया है। परिवार का कहना है कि राजीव द्वेष वश झूठे आरोप लगा रहे हैं। जबकि, अनीता के पिता व सगी बहन तक ने कोई आरोप नहीं लगाया है। उमेश सिंह का कहना है कि वह जल्द ही राजीव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।  
मूलत: प्रतापगढ़ निवासी प्रोन्नत आईएएस उमेश प्रताप सिंह राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक हैं। वह पत्नी अनीता, बेटे आशुतोष व बेटी उपासना के साथ विकल्पखण्ड के मकान नंबर 3/127 में रहते थे। एक सितम्बर को करीब 2:30 बजे अनीता की गोली लगने से मौत हो गई थी। उनका शव दरवाजा तोड़ कर निकाला गया था। मौके से अनीता की लाइसेंसी पिस्टल व एक खोखा मिला था। कीटनाशक की एक बोतल व काली माता की फोटो टेबल पर रखी थी। पिस्टल समेत अन्य सामान फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। एएसपी नॉर्थ सुकीर्ति माधव ने बताया कि अनीता के चचेरे भाई हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह विभूतिखण्ड के ओमैक्स हाइट्स अपार्टमेंट में रहते हैं। राजीव की तहरीर पर उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट चिनहट कोतवाली में दर्ज की गई है। अनहोनी की आशंका जताई थी राजीव का दावा है कि अनीता उनसे व परिवारीजनों से मिलती रहती थीं। उसकी बातों से लगता था कि वह पति से खुश नहीं हैं। आरोप है कि उमेश के कई महिलाओं से सम्बंध थे। इसका विरोध करने पर अनीता के साथ मारपीट की जाती थी। दो महीने पहले वह छोटे भाई के गृह प्रवेश में पति के साथ आई थीं। इस दौरान अनीता ने उनसे अनहोनी की आशंका जताई थी। हालांकि उन लोगों ने बच्चों का हवाला देकर पति के साथ सामंजस्य बनाकर रहने की सलाह दी थी। इन बिन्दुओं पर दर्ज कराई एफआईआर  राजीव के मुताबिक एक सितम्बर को घटना की सूचना पर जब वह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, तब कुछ समझ नहीं आ रहा था। बाद में जब उन्होंने शव और घटनास्थल की तस्वीरें देखी तो शक गहरा गया। तब लगा कि बहन की हत्या की गई है और बाद में सबूत मिटाकर उसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गई। राजीव ने तहरीर में कुछ बिन्दुओं पर सवाल उठाए हैं। - अगर अनीता ने सोफे पर बैठकर खुद को गोली मारी तो सिर के पिछले हिस्से में चोट कैसे आई। 
- दरवाजे की सिटकनी देखकर लगता है कि इसे धक्का देकर नहीं तोड़ा गया बल्कि सबूत मिटाने के लिए किसी और तरीके से तोड़ा गया है। 
- आमतौर पर लोग कनपटी पर पिस्टल सटाकर खुदकुशी करते हैं लेकिन अनीता के सीने में गोली मारी गई। 
- गोली अगर सामने से मारी गई तो पीठ के पीछे निकली गोली का सुराख छोटा क्यों है।
- उमेश का कहना है कि अनीता डिप्रेशन में थीं, ऐसे में उसे लोडेड पिस्टल कहां से और कैसे मिली। जो कभी राखी बंधवाने नहीं आया, वो लगा रहा है आरोप आईएएस उमेश प्रताप सिंह व बेटी उपासना ने राजीव द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उपासना का कहना है कि राजीव उसके चचेरे मामा हैं और रक्षा बंधन जैसे त्योहार में भी कभी उनके घर नहीं आए। मां अनीता का उनसे न के बराबर संपर्क था। ऐसे में वह क्यों और किस मंशा से आरोप लगा रहे हैं, यह बात उसकी समझ से परे है। वहीं आईएएस उमेश सिंह का आरोप है कि राजीव जमीन कब्जाने और अवैध कारोबार में लिप्त है। उसके पिता इंडियन ऑयल कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करते थे। लेकिन, उसने एलडीए के एक तत्कालीन वीसी की मदद से कुछ ही समय में करोड़ों की संपत्ति बना ली, जिसकी जांच होनी चाहिए। उमेश सिंह के मुताबिक राजीव ने द्वेष और कुंठा से ग्रसित होकर उन पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि राजीव के बहनोई पुलिस विभाग में एडीजी हैं और उन्हीं के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजीव द्वारा चरित्र पर लगाये गए लांछन के सवाल पर उमेश ने जवाब दिया कि वह वर्ष 1996 से सरकारी सेवा में हैं। इस दौरान किसी ने भी उन पर ऐसा आरोप नहीं लगाया। उन्होंने राजीव सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।ससुर व साली ने नहीं लगाया आरोप उमेश सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अनीता के पिता राम इकबाल सिंह बीमार चल रहे हैं। वह और अनीता उनकी देखभाल कर रहे थे। इस दौरान राजीव कभी उन्हें देखने नहीं गए। वहीं अनीता की सगी बहन रीना के पति रिटायर डीआईजी हैं। ससुर, साली व साढू इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उमेश ने बताया कि ससुराल पक्ष के सगे रिश्तेदारों ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया। 
🕔tanveer ahmad

07-09-2019-गोमतीनगर के विकल्पखण्ड में अनीता सिंह (42) की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उनके पति आईएएस उमेश प्रताप सिंह पर हत्या व सबूत मिटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया...

Read Full Article
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिया धरना

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिया धरना203

👤06-09-2019-दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों, पुराछात्रों और शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। प्रोफेसर रामकिशोर शास्त्री (पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ, इविवि) और रोहित मिश्रा (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, इविवि) ने धरने का नेतृत्व किया। इस दौरान रोहित मिश्रा ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के दिन विवि में हो रहे दीक्षांत समारोह में किसी भी आम छात्र को जाने की इजाजत नहीं है, एक तरफ जहां विवि प्रशासन जश्न मना रहा है वहीं विवि का आम छात्र सड़क पर पुलिसिया लाठियों से पीटा जा रहा है। साथ ही विवि के पुराछात्र रहे यूपी डीजीपी ने ओपी सिंह ने मानद उपाधि लेने से मना कर दिया है। ये तमाम घटनाएं पूरब के ऑक्सफ़ोर्ड के ऊपर एक एक दाग की तरह है। उन्होंने ये भी कहा कि इस महान शिक्षण संस्थान और उसके दीक्षांत समारोह की इस दुर्गति को देखते हुए हम सभी लोगों ने आज का दिन \"अधःपतन दिवस\" के रूप में मनाया। \"इविवि बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति\" के तत्वाधान में धरने के दौरान प्रोफेसर शास्त्री ने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षों से भ्रष्टाचार चरम पर है और परिसर के लोकतांत्रिक मूल्यों की नृशंस हत्या की जा चुकी है। कुलपति हांगलू और विवि प्रशासन पर लगभग 500 मुकदमे न्यायालय में लंबित है साथ ही लगभग 3 दर्जन अवमानना के मामले माननीय न्यायालय में लंबित है जो कुलपति हांगलू की प्रशासनिक असफलता का खुला उदाहरण है। मंत्रालय द्वारा विवि की इस दुःखद दुर्व्यवस्था की जांच हेतु तीन तीन जांच समितियां भेजी गई जिन्होंने विवि के कुलपति रतन लाल हांगलू द्वारा प्रायोजित अकादमिक अराजकता, भ्रष्टाचार और अलोकतांत्रिक गतिविधियों को सही पाया किन्तु इसके बावजूद भी मंत्रालय मौन बैठा हुआ है। हमारी मांग है कि कुलपति रतन लाल हांगलू को तत्काल निलंबित कर उन्हें छुट्टी पर भेजा जाय साथ ही कुलपति के कार्यकाल में हुई समस्त नियुक्तियों/कार्यवाहियों/निर्णयों की सीबीआई जांच कराई जाए।धरना में जनकवि गौरव अधिराष्ट्र, सचिन पाठक, विश्वदीपक त्रिपाठी, विश्वदीप शुक्ला,  प्रकाश, प्रशांत, अमित, सचिन, लकी सिंह, अनुराग ओझा,आकांक्षा, रागिनी, वंदना सहित सैकड़ों छात्र/पुराछात्र मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

06-09-2019-दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों, पुराछात्रों और शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। प्रोफेसर रामकिशोर शास्त्री (पूर्व...

Read Full Article
अब लाखों की चोरी में फंसे आजम, पत्नी पर केस, रिसॉर्ट पर छापेमारी

अब लाखों की चोरी में फंसे आजम, पत्नी पर केस, रिसॉर्ट पर छापेमारी646

👤06-09-2019-सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर गुरुवार की शाम प्रशासन ने छापेमारी की। अधिकारियों का दावा है कि छापामारी के दौरान 30 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके चलते हमसफर रिसॉर्ट का कनेक्शन काट दिया गया है। कोतवाली थाने में बिजली विभाग ने आजम खां की पत्नी व राज्यसभा सदस्य डा.तजीन फात्मा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा यहां पर अफसरों ने सरकारी पानी की टंकी और नलकूप के संचालन में भी घपलेबाजी पकड़ी है। इस पर पानी की टंकी का कनेक्शन काटते हुए नलकूप चालक को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार के आदेश पर एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बिजली, जल निगम और सिंचाई विभाग के अफसरों की टीम ने बृहस्पतिवार की शाम सपा सांसद आजम खां के हमसफर रिसार्ट पर छापा मारा। अफसरों ने यहां बारीकी से जांच पड़ताल की। अधिकारियों की मानें तो चेकिंग के दौरान पाया गया कि यहां पर पांच किलोवाट का बिजली कनेक्शन स्वीकृत है, जबकि मौके पर 33 किलोवाट का लोड पाया गया। कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। एसडीएम के साथ ही अन्य अफसरों की टीम ने जल निगम की ओर से बनाई गई पानी की टंकी की भी जांच की। इसके साथ ही नलकूप के कनेक्शन की भी जांच की गई। एसडीओ (हाईडिल) प्रदीप कुमार ने बताया कि कई घंटे की जांच पड़ताल के बाद हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग के जेई की ओर से शहर कोतवाली में राज्यसभा सांसद डा.तजीन फात्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई। पुलिस ने देर शाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है।दोपहर में शिकायत और शाम को हमसफर रिसॉर्ट पर पड़ा छापासपा सांसद आजम खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब नया मामला बिजली चोरी का सामने आया है। गुरुवार की दोपहर में ही कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी और इसके कुछ घंटे बाद ही प्रशासन ने आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर छापामारी कर दी। भाजपा नेता आकाश सक्सेना, फरहत अहमद जमाली समेत तीन-चार लोगों ने गुरुवार की दोपहर में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि हमसफर रिसॉर्ट में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। रिसॉर्ट में दो नलकूप नहर खंड विभाग से लगे हुए हैं, जिसमें एक नलकूप पानी की टंकी को पानी की सप्लाई कर रहा है जिसका पानी सिर्फ और सिर्फ हमसफर रिसॉर्ट में ही जा रहा है और दूसरा नलकूप हमसफर रिसॉर्ट में स्थित आजम खां की बाकी जमीन की सिंचाई कर रहा है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर खंड एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को अपने कार्यालय बुलवाकर जांच के निर्देश दिए और शाम को कुछ ही घंटे बाद छापामार कार्रवाई की गई। इसमें कई तरह की अनियमिताएं सामने आने का प्रशासन दावा कर रहा है। बिजली चोरी के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।किसानों के बजाय अपनी जमीन सींच रहे थे आजम:डीएम हमसफर रिसॉर्ट मामले में छापामारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। अभिलेखों में पाया गया है कि किसानों के बजाय आजम खां अपनी जमीन की सिंचाई कर रहे थे। घपलेबाजी में नलकूप चालक को सस्पेंड किया गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि रिकार्ड में सरकारी नलकूप से किसानों की जमीन सींचने वाले किसानों में सिर्फ सपा सांसद आजम खां का ही नाम है। इस मामले में नलकूप चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नलकूप कनेक्शन के साथ ही जल निगम की ओर से बनाई गई पानी की टंकी और बिजली का भी कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की गई है।
🕔tanveer ahmad

06-09-2019-सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर गुरुवार की शाम प्रशासन ने छापेमारी की। अधिकारियों का दावा है कि छापामारी के दौरान 30 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article