Back to homepage

Latest News

योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री, लेकिन अफसर कर रहे मनमानी : शिवपाल यादव

योगी आदित्यनाथ ईमानदार मुख्यमंत्री, लेकिन अफसर कर रहे मनमानी : शिवपाल यादव252

👤04-10-2019-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव की गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मौजदूगी ने सत्ता पक्ष को उत्साह में भर दिया। शिवपाल ने कहा कि यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ जैसे ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथ में है लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। शिवपाल ने यह बात गुरुवार को विधानसभा में सतत विकास के लक्ष्य पर चल रही चर्चा में कही। शिवपाल यादव जब बोलने के लिए खड़े हुए तो, मुख्यमंत्री समेत समूचे सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। प्रसपा अध्यक्ष ने सरकार के अच्छे कामों की तारीफ की तो कई मुद्दों सत्ता पक्ष को आईना भी दिखाया। उन्होंने कुंभ मेले, कार्ड वृक्षारोपण, उज्जवला योजना व स्वच्छता अभियान की तारीफ की। साथ यह भी कहा कि थानों व तहसीलों में स्थिति ठीक नहीं है।इन्वेस्टर्स समिट की तारीफ की गई पर यह भी कहा कि जितना निवेश होना चाहिए था, उतना नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना में गरीबों को सिलेंडर भरवाने के लिए सब्सिडी देनी चाहिए। शौचालयों के निर्माण में अधिकारियों ने गलत आंकड़े पेश किए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। शौचालय ऐसे बने हैं जिन्हें इस्तेमाल करने में 50 साल से उपर वालों को खासी दिक्कत है। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस के लोग वसूली करते हैं। उन्होंने जसवंत नगर में पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता का मामला उठाते हुए कहा कि उसकी प्राथमिकी नहीं लिखी गई और पुलिस ने पैसा अलग से वसूल लिया। उन्होंने कहा कि बिजली का और भी बुरा हाल है।भारत को यूएन की स्थाई सदस्यता मिले
शिवपाल ने कहा कि विधानसभा एक प्रस्ताव पास करे कि संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी को अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा भारत को यूएन की सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा गांधी जयंती पर सबको सच बोलना चाहिए। उन्होंने आखिरी में कहा कि \'हमारी यादों में वह जिंदा हैं, बापू दुनिया से गए ही नहीं।\' सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शिवपाल का तब जोरदार समर्थन जताया जब उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते। 
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव की गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मौजदूगी ने सत्ता पक्ष को उत्साह में भर दिया। शिवपाल ने कहा कि यूपी की...

Read Full Article
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अंग्रेजी पढ़ाने वाले गुरु का निधन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अंग्रेजी पढ़ाने वाले गुरु का निधन468

👤04-10-2019-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक 97 वर्षीय प्यारे लाल वर्मा का एक अक्तूबर को निधन हो गया। भैरव घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को उनके पांडु नगर स्थित आवास पर शांतिपाठ और हवन होगा। इसमें स्कूल के शिक्षकों के साथ ही शहर के कई विशिष्ठ लोग शामिल होंगे।
पांडु नगर में रहने वाले प्यारे लाल वर्मा बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में अंग्रेजी के शिक्षक थे। यहां उन्होंने सन् 1944 -82 तक अध्यापन कार्य किया था। 1960 से 1964 तक रामनाथ कोविंद ने इसी कॉलेस से नवीं से इंटर तक की पढ़ाई की। उस दौरान प्यारे लाल ने ही उन्हें अंग्रेजी विषय पढ़ाया था। बीएनएसडी कॉलेज के शिक्षक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि 97 वर्षीय प्यारेलाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राष्ट्रपति के गुरु और बीएनएसडी के पूर्व शिक्षक के निधन की जानकारी मिलते ही कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। 
राष्ट्रपति बनने के बाद गुरुओं को किया था सम्मानित
राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने गुरुओं को सम्मानित करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद 25 फरवरी 2019 को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें राष्ट्रपति ने अपने गुरु प्यारेलाल के साथ ही हरीराम कपूर और टीएन टंडन को सम्मानित किया था। 
मंच से नीचे उतरकर राष्ट्रपति ने गुरु का छुआ था पैर
समारोह के दौरान अपने अंग्रेजी के गुरु प्यारे लाल वर्मा को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति मंच से नीचे उतरकर सबसे पहले दोनों हाथों से उनके पैर छूआ। इसके बाद पूछा था कि... गुरु जी आप मुझे भूले तो नही हैं। इस पर प्यारेलाल ने राष्ट्रपति की पीठ पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया। प्यारेलाल ने कहा था कि आज मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने प्यारेलाल के साथ मौजूद उनकी बहू से गुरु का ख्याल रखने की बात कही थी।  
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक 97 वर्षीय प्यारे लाल वर्मा का एक अक्तूबर को निधन हो गया। भैरव घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को उनके...

Read Full Article
विधानसभा विशेष सत्र: योगी बोले- कांग्रेस को किसी और का महिमा मंडन मंजूर नहीं

विधानसभा विशेष सत्र: योगी बोले- कांग्रेस को किसी और का महिमा मंडन मंजूर नहीं308

👤04-10-2019-विधायिका के इतिहास में नाम दर्ज कराने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों के लगातार 36 घंटे से ज्यादा तक चले विशेष सत्र का गुरुवार को देर रात 11.42 बजे समापन हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सतत विकास के लक्ष्यों पर काम करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों की टास्क फोर्स और विभागीय कमेटियां बनाई गई हैं। वह खुद भी इसकी लगातार समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशेष सत्र के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने समापन भाषण में कांग्रेस पर एक बार फिर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी को एक परिवार के बाहर के लोगों का महिमा मंडन किया जाना अच्छा नहीं लगता है। चाहे वह शास्त्री जी हों, पटेल हों या अम्बेडकर हों। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटीमुख्यमंत्री ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने समितियों का गठन किया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सतत विकास की बिंदुओं की प्रगति प्राप्त किए जाने, प्रयास के संबंध में कमेटी का गठन हुआ है, जो निरंतर इन सभी कार्यों की समीक्षा करेगी। मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियोजन व विभिन्न विभागों के अधिकारी समिति में हैं। ग्राम विकास,  नगर विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, उद्योग, बेसिक शिक्षा, नगर विकास, पर्यावरण, पंचायती राज विभाग का योगदान भी रहेगा।सीएम ने कहा कि यह एक बड़ा ऐतिहासिक पल है। यह बड़ी अद्भुत घटना है। उन्होंने शिवपाल यादव, नितिन अग्रवाल, अदिति सिंह, राकेश सिंह का भी धन्यवाद दिया। बोले-\'मैं विपक्ष के सात सदस्यों का अभिनंदन करता हूं। दोनों सदनों की चर्चा रात्रि भर चलना, लोकतंत्र के लिए सुखद है। लोकतंत्र की इस ताकत का अहसास कराने के लिए इस प्रकार के सत्र का आयोजन जरूरी है। बहुत से सदस्य बोलना चाहते थे लेकिन उनको समय नहीं मिला। पहले विपक्ष ने सदन को 48 घंटे से 36 घंटे करवाया और फिर 36 घंटे भी नहीं आए। अगर इस सदन में गरीबी, इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात नहीं कर सकते है तो लोकतंत्र के मायने बदल जाते है। पहले विपक्ष बोलने को लेकर बात करता था लेकिन जब उनको बोलने के लिए कहा गया तो वे नौ-दो ग्यारह हो गए। जिन लोगों के लिए सिर्फ परिवारवाद और जातिवाद ही सब कुछ है, उनको जनता ने भी नकार दिया। चर्चा ने साबित कर दिया है कि कहां सुमति है कहां कुमति है।गरीबों के हक पर पहले की सरकार डकैती डालती थीजो लोग हमेशा चर्चा से भागे है उनके लिए लोकतंत्र  सिर्फ परिवारवाद था। मैं मानता था कि गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस जरूर आएगी, लेकिन कांग्रेस भी नहीं आई। देश के एक परिवार ने सबको अपनी बपौती मान रखी है। क्या गांधी जी से कांग्रेस ने सिर्फ इतना ही सीखा है। पर अब जनता सब जान चुकी है। ये सिर्फ नज़ारा देख रहे। हमें सोचना होगा कि हमें आगामी पीढ़ी के लिए क्या करना है। सतत विकास के मुद्दों पर देश उत्तर प्रदेश की तरफ देख रहा है। 
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-विधायिका के इतिहास में नाम दर्ज कराने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों के लगातार 36 घंटे से ज्यादा तक चले विशेष सत्र का गुरुवार को देर रात 11.42 बजे समापन हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री...

Read Full Article
आजम, उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ वारंट जारी

आजम, उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ वारंट जारी316

👤04-10-2019-धोखाधड़ी में फंसे सपा सांसद आजम खां, उनकी राज्यसभा सदस्य पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर अदालत ने तीनों लोगों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें 29 अक्तूबर को पेश होने के आदेश दिए हैं।स्वार टांडा के विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का आरोप में सपा सांसद आजम खां और डा.तजीन फातमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने समेत अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया था। यह मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे में आजम खां समेत तीनों लोगों के सम्मन जारी हो चुके हैं। साथ ही तीनों को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। 
कोर्ट में गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई, लेकिन इस मामले में आजम खां, पत्नी डा. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खां पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। इस मामले में शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश सक्सेना कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।सांसद आजम खां को दो मामलों में भी वारंट जारीपड़ोसी को धमकाने और आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में भी कोर्ट ने सपा सांसद आजम खां समेत तीन के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। इस मामले की सुनवाई भी 29 अक्तूबर को होगी। गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी आरिफ रजा की ओर से सपा सांसद आजम खां समेत कई लोगों के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। पहले सम्मन जारी किया गया था। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि सम्मन को पुलिस उनके आवास पर चस्पा कर चुकी है। इसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर सपा सांसद आजम खां, फिरोज खां, शाहबेज मियां के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस मामले की सुनवाई भी 29 अक्तूबर को होगी। उधर, लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के भीतर कार ले जाने और पत्रकारों से बात करने पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। कोर्ट ने इस मामले में भी सम्मन जारी किया गया। कोर्ट में पेश न होने के कारण अब इस मामले में भी सपा सांसद आजम खां के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इस मामले की भी सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।आजम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टलीयतीमखाना बस्ती को उजाड़े जाने के मामले में दर्ज मुकदमों में राहत पाने को सपा सांसद आजम खां द्वारा दाखिल की गई अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले की सुनवाई पांच अक्तूबर को होगी। सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के खिलाफ करीब 84 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना बस्ती के लोगों ने सपा सांसद आजम खां समेत अन्य लोगों पर कई मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें मारपीट करने, लूटपाट, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य संगीन आरोप शामिल हैं। इन मामलों में अग्रिम जमानत पाने के लिए सपा सांसद आजम खां ने अब सेशन कोर्ट की शरण ली है। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) दलविंदर सिंह ने बताया कि नौ मुकदमों में अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। अब इन मामलों की सुनवाई पांच अक्तूबर को होगी।
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-धोखाधड़ी में फंसे सपा सांसद आजम खां, उनकी राज्यसभा सदस्य पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर अदालत ने तीनों लोगों...

Read Full Article
तेजस को CM योगी ने लखनऊ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

तेजस को CM योगी ने लखनऊ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया196

👤04-10-2019- आधुनिक सुविधाओं वाली तेजस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन पहले ही दिन अपने समय से 23 मिनट देरी से चली।
मुख्यमंत्री के रवाना के बाद आईआरसीटीसी अफसरों को लेने के लिए ट्रेन थोड़ी दूर चल कर प्लेटफॉर्म पर फिर रुक गई। इसके बाद ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए तीन मिनट बाद छूटी।देश की पहली तेजस ट्रेन शुक्रवार लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 पर पहुंची तो इसमें डब्ल्यूएपी-7 का पुराना इंजन लगा मिला। ट्रेन के इंजन में टॉयलेट की सुविधा थी न एसी की। ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी लोको पायलट सुबोध कुमार और राकेश कुमार भारती को दी गई। इसके अलावा दो और लोको पायलट अखिलेश कुमार और प्रशांत श्रीवास्तव को अतिरिक्त तैनाती की गई। एक और लोको निरीक्षक नवनीत कुमार वर्मा की भी इंजन पर ड्यूटी लगाई गई। 
यात्रियों को खानपान की सुविधा देने के लिए प्रत्येक कोच में दो-दो महिला स्टाफ को तैनाती की गयी है। कोच सी-9 में मनीषा और माही को लगाया गया। इससे पहले चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी प्रबंध निदेशक एमपी मल और डीआरएम संजय त्रिपाठी स्टेशन पहुंचे और सभी ने शुभारंभ से पहले ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
🕔tanveer ahmad

04-10-2019- आधुनिक सुविधाओं वाली तेजस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन पहले ही दिन अपने समय से 23 मिनट देरी से चली।
मुख्यमंत्री...

Read Full Article
सूचना आयोग में भ्रष्टाचार चरम पर, जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय ने नही दी आज तक कोई भी सूचना

सूचना आयोग में भ्रष्टाचार चरम पर, जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय ने नही दी आज तक कोई भी सूचना960

👤04-10-2019- \r\nसीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर आए दिन अफसरों को चेतावनी दे रहे हैं। इसके बाद भी प्रदेश के विभागों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा कोई और नहीं अधिकारियों की लापरवाही और कार्यों में हीलाहवाली के कारण मिल रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग गोमती नगर में आरटीआई के तहत सूचना देने को लेकर इसी तरह का मामला सामने आया है। आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सूचना आयोग के जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय ने सूचना आयोग में जबसे कार्यभार ग्रहण किया तब से लेकर आज की तिथि तक किसी भी आरटीआई आवेदनपत्रों के क्रम में कोई भी सूचना आज तक दिये जाने की आवश्यकता महसूस नहीं की। यही नहीं जन सूचना अधिकारी सभी आरटीआई आवेदनपत्रों के क्रम में साजिशन विस्तृत सूचना का हवाला देकर सूचना देने से मना कर देते हैं तनवीर ने बताया कि सूचना आयोग से संबंधित लगभग 200 के आस पास आरटीआई एक्ट के तहत कई तरह की जानकारी मांगी गई थी। सूचना आयोग के जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय ने सूचना आयोग में कार्यभार ग्रहण करने से लेकर आज तक आरटीआई एक्ट के तहत मांगीं गई कोई भी सूचना नहीं दी, जबकि आरटीआई एक्ट के तहत हर हाल में 30 दिन में सूचना देना होता है। यही नहीं तेजस्कर पाण्डेय के द्वारा उत्तर प्रदेश आरटीआई नियमावली 2015 के नियम 4 दो खा 5 का हवाला देकर जानकारी देने से मना कर देते हैं। तनवीर ने बताया जब सूचना आयोग के जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय के द्वारा दिए गये पत्र के खिलाफ आरटीआई एक्ट के तहत सूचना आयोग के प्रथम अपीलीय अधिकारी के पास अपील करते हैं, तो वह भी पाण्डेय के ही निर्णयों को सही ठहराते हैं। आरटीआई एक्ट के तहत शिकायतें व अपीलें मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी के सुनवाई कक्ष में दायर की जाती है, तो वह तारीख-पर-तारीख देते हैं। हैरान करने वाली बात है कि सूचना दिए बिना ही मामलों का निस्तारण कर दिया जाता है। विरोध पर मुख्य सूचना आयुक्त धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि आप हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट उनके निर्णय के खिलाफ जा सकते हैं। तनवीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग के जन सूचना अधिकारी और आयोग के प्रथम अपीलीय अधिकारी व मुख्य सूचना आयुक्त मिलकर संवैधानिक पदों पर बैठकर अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब सूचना आयोग  का आलम यह है, तो उनके मातहतों का क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है। चिंताजनक बात है कि सरकार भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की बात तो कर रही, लेकिन यह महज एक दावा करने तक ही सीमीत रह गया है। जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है। किस तरह से सूचना विभाग में भ्रष्टाचार का खेल अधिकारी खेल रहे, उनकी करतूतों से सब साफ है। सरकार को अधिकारियों की इस करस्तानी पर रोक लगाने के लिए सख्त- सख्त रूख अख्तियार करना होगा। यदि जल्द ही सूचना आयोग पर नकेल नहीं कसा गया तो इसी तरह से जनता के अधिकारों का हनन होता रहेगा और जनता के बीच सरकार के छवि की किरकिरी होती रहेगी। 
🕔shahzan abbas naqvi

04-10-2019- \r\nसीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर आए दिन अफसरों को चेतावनी दे रहे हैं। इसके बाद भी प्रदेश के विभागों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार...

Read Full Article
तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान घर में चोरी हुई तो एक लाख मुआवजा

तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान घर में चोरी हुई तो एक लाख मुआवजा527

👤04-10-2019-देश की पहली तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के घर में चोरी होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये बातें शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने कहीं। आईआरसीटीसी ने अपनी पहली ट्रेन की शुरुआत से पहले कहा कि एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा। ये सुविधाएंसीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियांस्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टमसेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजेजीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टमटी-कॉफी वेंडिंग मशीनफ्री वाईफाईमंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी तेजस60 दिन पहले टिकट करने की सुविधा6.15 घंटे में पूरी करेगी लखनऊ से दिल्ली दूरी50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-देश की पहली तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के घर में चोरी होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये...

Read Full Article
आगरा से वाराणसी के बीच चले तेजस जैसी ट्रेन, राज्य सरकार उठाएगी जमीन का पूरा खर्च: योगी

आगरा से वाराणसी के बीच चले तेजस जैसी ट्रेन, राज्य सरकार उठाएगी जमीन का पूरा खर्च: योगी215

👤04-10-2019-देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस की तरह ही देश मे कई और ट्रेनें चलें। रेलवे को आगरा से वाराणसी के बीच एक हाई स्पीड ट्रेन चलानी चाहिए। इसके लिए जमीन सम्बंधी सभी जरूरतों को राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा गोरखपुर और लखनऊ के बीच भी तेजस जैसी ट्रेनें चलें।ये बातें शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन का शुभाारम्भ करने पहुंचे प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं।इसके अलावा रेलवे को पर्यटन के लिहाज से भी तेजस जैसी ट्रेनें शुरू करनी चाहिए। ऐसी ट्रेनों के संचालन से ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन, महेन्द्र सिंह, स्वाति सिंह, सांसद कौशल किशोर, चेयरमैन रेलवे बोर्ड वीके यादव, महाप्रबंधक, डीआरएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

04-10-2019-देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस की तरह ही देश मे कई और ट्रेनें चलें। रेलवे को आगरा से वाराणसी के बीच एक हाई स्पीड ट्रेन चलानी चाहिए। इसके लिए जमीन सम्बंधी सभी जरूरतों को...

Read Full Article
12 साल की बेटी से दरिंदगी करना चाहा पिता, पाप का अहसास हुआ तो..

12 साल की बेटी से दरिंदगी करना चाहा पिता, पाप का अहसास हुआ तो..894

👤03-10-2019-आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में सौतेली बेटी से दरिंदगी का प्रयास करने के बाद पिता ने आत्मग्लानि में जान दे दी। बुधवार सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस भी पहुंच गई। घटना से परिवार के लोग सकते में हैं। मामला खेरागढ़ के एक गांव का है। चालीस वर्षीय ग्रामीण शराब पीने का आदी थी। मंगलवार रात को वह शराब के नशे में घर पहुंचा। घर पहुंचकर वह अपनी 12 वर्षीय सौतेली बेटी को कहीं लेकर चला गया। महिला को पति पर कुछ शक हुआ। वह अन्य परिवारीजनों के साथ पति और बेटी को खोजने निकली। लेकिन वे नहीं मिले। कुछ देर बाद ग्रामीण बेटी को लेकर खुद ही घर पहुंच गया।  घर पहुंचकर बेटी ने मां को आपबीती बताई। बताया कि पिता ने उसके साथ दरिदंगी का प्रयास किया। महिला ने पति की इस गंदी हरकत का विरोध किया। तब नशे में गुस्से में आकर ग्रामीण ने पत्नी व बच्चों से मारपीट करके उनको घर से भगा दिया।  महिला अपने बच्चों को लेकर पास ही चचेरे ससुर के घर पहुंची। वहां रात भर  शरण ली। बुधवार सुबह महिला ने घर लौटकर देखा तो उसका पति का शव फांसी के फंदे पर लटका था। इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। खेरागढ़ थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। ग्रामीण की पत्नी ने सूचना दी थी कि उसके 12 वर्ष की  बेटी के साथ शराब के नशे में गंदी हरकत की है। विरोध करने पर पति द्वार मारपीट की गई। उसे व उसके बच्चों को घर से निकाल दिया। गांव ही पूरे क्षेत्र में चर्चा में रही घटना पिता द्वारा सगी बेटी से दरिंदगी का प्रयास और फिर आत्मग्लानि में अपनी जान देने की यह घटना सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। लोग घटना को लेकर अपनी-अपनी राय देते रहे। बड़ी बेटी के साथ भी किया था प्रयासप्रदीप कुमार सीओ खेरागढ़ ने बताया कि आत्मग्लानि से आत्महत्या करने वाला ग्रामीण विकृत मानसिकता का व्यक्ति था। वह पहले भी बड़ी बेटी के साथ भी दरिंदगी का प्रयास कर चुका था लेकिन तब मामला रफा-दफा हो गया था। अपनी करतूत से क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने फांसी लगाई है।  शायद वह अपने किए कृत्य से लज्जित था।पहली पत्नी ने की थी आत्महत्या ग्रामीण की पहली पत्नी ने आठ साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसकी तीन बेटी और एक  बेटा है। पहली पत्नी की मौत के छह माह बाद ही ग्रामीण ने दूसरी शादी कर ली। शादी के समय उसकी दूसरी पत्नी  की एक बेटी थी। अब इस ग्रामीण ने अपनी दूसरी पत्नी की बेटी से गलत हरकत की।   
🕔 एजेंसी

03-10-2019-आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में सौतेली बेटी से दरिंदगी का प्रयास करने के बाद पिता ने आत्मग्लानि में जान दे दी। बुधवार सुबह उसका शव फांसी के फंदे...

Read Full Article
बुझा चिराग: मां की गोद में डाल दी इकलौते बेटे की लाश, क्राइम सीरियल देख किया कत्ल

बुझा चिराग: मां की गोद में डाल दी इकलौते बेटे की लाश, क्राइम सीरियल देख किया कत्ल633

👤03-10-2019-रे जरा देखो युग खड़ा है बाहर, मुझे बुला रहा है... कहां है मेरा लाल, उसे ढूंढकर ला दो, मेरे लाल युग... अपनी मां को छोड़ कहां चला गया तू। कुंजलपुर की खामोशी को तोड़ते हुए जब अपने बेटे को यादकर एक मां का क्रंदन शुरू सुन पूरा इलाका ही शोक में डूब गया। करुण क्रंदन सुनकर लोगों के कदम ठिठक गए, इकलौते बेटे को खोने के गम में सुध-बुध बिसरा चुकी मां का हाल देख, सांत्वना देने वाले भी अपनी आंखों को सुर्ख होने से नहीं रोक पाए।बुधवार को कुछ ऐसा ही मंजर रहा देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुंजलपुर का। पड़ोस के रहने वाले ही करीबी दो युवकों ने दस्ताना कारोबारी के बेटे युग का अपहरण करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से इलाका शोक में डूबा है। सुबह रोजमर्रा की तरह आज भी इलाके में दुकानें खुलीं और लोगों की आवाजाही भी हुई। लेकिन जो खामोशी आज थी कभी नहीं रही। बालक की हत्या पर पूरा इलाका ही गमगीन नजर आया। जगह-जगह बैठे लोगों की जुबां पर जिक्र था तो युग की हत्या का। लाजमी भी है, जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा उसके घर का इकलौता चिराग इतनी बेरहमी से बुझा दिया, वो भी चंद रुपयों की खातिर। औलाद का दर्द हर किसी ने महसूस किया, लेकिन इकलौती औलाद को खोने का दर्द वो मां और बाप ही समझ सकते हैं जिन पर बीत रही है या फिर बीती। वह भी तब जब पूरा देश पावन नवरात्र में पूरी शिद्दत से मां शक्ति के विभिन्न रूपों की आराधना में डूबा है। ऐसे पावन नवरात्र ने दो दरिंदों ने एक मां की गोद में उसके इकलौते बेटे की लाश डाल दी। रह-रहकर मां संगीता और पिता हरीश अपने कलेजे के टुकड़े को याद करके बिलख रहे हैं। मां का हाल तो ऐसा है कि उसके आंसू थम नहीं रहे, सिसकियों के बीच किसी करीबी को देखने के बाद उसकी चीख उसके कलेजे के दर्द को बयां कर रही है।
🕔 एजेंसी

03-10-2019-रे जरा देखो युग खड़ा है बाहर, मुझे बुला रहा है... कहां है मेरा लाल, उसे ढूंढकर ला दो, मेरे लाल युग... अपनी मां को छोड़ कहां चला गया तू। कुंजलपुर की खामोशी को तोड़ते हुए जब अपने बेटे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article