Back to homepage

Latest News

साक्षी धौनी ने बिजली कटौती पर उठाए सवाल, महकमे में मचा हड़कंप

साक्षी धौनी ने बिजली कटौती पर उठाए सवाल, महकमे में मचा हड़कंप437

👤20-09-2019-क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने रांची में बिजली कटौती पर सवाल उठाया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से परेशान हैं। हर दिन चार से सात घंटे तक बिजली काटी जा रही है। गुरुवार को शाम पांच बजे साक्षी ने ट्वीट किया-पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है। मौसम भी साफ है और कोई त्योहार भी नहीं है। ऐसे में बिजली कटौती का कोई कारण समझ  में नहीं आ रहा है। साक्षी का ट्वीट वायरल होते ही झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड रांची के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने पक्ष जारी किया। कहा- ठाकुरगांव के पास नया सब स्टेशन बन रहा है। इसके लिए 33 केबी लाइन जोड़ा जा रहा है, इस वजह से आपूर्ति रोकी गयी थी। इसकी पूर्व सूचना भी जारी कर दी गयी थी।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने रांची में बिजली कटौती पर सवाल उठाया है। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से परेशान हैं।...

Read Full Article
दशहरे पर अपने 48 हजार कर्मचारियों 1 लाख का बोनस देगी यह कंपनी

दशहरे पर अपने 48 हजार कर्मचारियों 1 लाख का बोनस देगी यह कंपनी919

👤20-09-2019-दशहरा और दिवाली में हर नौकरी वाले लोगों को बोनस का इंतजार रहता है। बोनस त्योहारों का मजा और भी दोगुना करत देता है। तेलंगाना में सरकार द्वारा संचालित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड दशहरे के मौके पर अपने प्रत्येक कर्मचारियों को 1.01 लाख रुपये का बोनस देगी। सरकार ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। बता दें कि साल 2018-19 में इस कंपनी ने 1765 करोड़ का मुनाफा कमाया है। बता दें कि इस कंपनी में करीब 48000 कर्मचारी हैं।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड यानी SCCL की ग्रोथ पिछले पांच सालों में बहुत अच्छी रही। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर भी राष्ट्र की संपदा को बढ़ाने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इनका काम सीमा पर तैनात सेना के काम से कम नहीं है।उन्होंने कहा कि कहा कि कंपनी पिछले साल के मुकाबले लगभग 40,000 रुपये ज्यादा बोनस देगी। यह कंपनी की प्रॉफिट में से दिया जाएगा। अब हर एक कर्मचारी को 1,00,899 रुपये का बोनस मिलेगा। इस कंपनी में 48,000 लोग काम करते हैं जिन्हें दशहरे पर यह बोनस मिलेगा।उन्होंने कहा कि \'इस साल मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम बढ़ रहे हैं। हमारा लाभ का प्रतिशत एक प्रतिशत से 28 प्रतिशत अधिक है। मुनाफे में हिस्सेदारी बढ़ाकर अब प्रत्येक कर्मचारी को बोनस के रूप में 1,00,899 रु. मिलेगा, जो पिछले साल से 40,530 रुपये अधिक है। गौरतलब है कि साल 2013-14 में कर्मचारियों को 13,540 रुपये बोनस के रूप में दिए गए थे। वहीं, 2017-18 में 60,369 रुपये का बोनस दिया गया। इस बार इस कंपनी ने 2018-19 में रिकॉर्ड 644.1 लाख टन कोयले का रेकॉर्ड उत्पादन किया और 1,765 करोड़ का मुनाफा कमाया। 
🕔 एजेंसी

20-09-2019-दशहरा और दिवाली में हर नौकरी वाले लोगों को बोनस का इंतजार रहता है। बोनस त्योहारों का मजा और भी दोगुना करत देता है। तेलंगाना में सरकार द्वारा संचालित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी...

Read Full Article
हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत

हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत956

👤20-09-2019-अमेरिकी फेडरल रिजर्व में कटौती का असर दलाल स्ट्रीट पर नजर आया जहां शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 150 अंकों की मजबूती दिखी। इस दौरान निफ्टी भी 10,700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 470 अंक लुढ़क गया था। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से सख्त रुख के संकेत तथा विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 626 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 470.41 अंक या 1.29 प्रतिशत के नुकसान से 36,093.47 अंक पर बंद हुा। कारोबार के दौरान यह एक बार नीचे में 35,987.80 अंक तथा ऊंचे में 36,613.93 अंक तक गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंक या 1.25 प्रतिशत के नुकसान से 10,704.80 अंक पर बंद हुआ। यह इसका सात माह का निचला स्तर है। इससे पहले 19 फरवरी, 2019 को निफ्टी 10,604.35 अंक पर बंद हुआ था।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-अमेरिकी फेडरल रिजर्व में कटौती का असर दलाल स्ट्रीट पर नजर आया जहां शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 150 अंकों की मजबूती दिखी। इस दौरान निफ्टी...

Read Full Article
सब इंस्पेक्टर का बेटा विजय हजारे ट्राफी में विपक्षियों पर गेंदों से बरपाएगा कहर

सब इंस्पेक्टर का बेटा विजय हजारे ट्राफी में विपक्षियों पर गेंदों से बरपाएगा कहर420

👤20-09-2019-मुरादाबाद के मोहसिन खान एक बार फिर अपनी गेंदों का कहर विपक्षी टीमों पर बरपाएंगे। यूपी टीम में वह विजय हजारे ट्राफी के लिए चुने गए हैं। यह सभी एक दिवसीय मैच 25 सितंबर से शुरू होंगे। मोहसिन के पिता बदायूं में सब इंस्पेक्टर हैं। टीम में चयन की खबर मिलते ही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पिछले साल भी मोहसिन का चयन विजय हजारे और टी ट्वंटी यूपी टीम में हो चुका है। तब उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। जिगर कालोनी निवासी मोहसिन उम्दा मीडियम पेसर हैं। उनके पिता मुल्तान खान पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं और इन दिनों बदायूं में तैनात हैं। उनके भाई इमरान खान भी पुलिस में ही हैं।आईपीएल में मुंबई इंडियन में उनका चयन किया गया था पर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। मोहसिन ने बताया कि उनका फोकस सिर्फ अच्छे क्रिकेट पर है। इसके लिए काफी मेहनत भी की है। बाइस को वह बड़ौदा पहुंच जाएंगे।कोच बदरुद्दीन ने मोहसिन के चयन पर कहा कि वह प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बाल डालते हैं। वह आने भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। नवीं वाहिनी पीएसी से जिगर कालोनी तक बधाइयों का तांता लग गया। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ से नवेद सिद्दीकी ने साथियों समेत बधाई दी। वाकर जैदी, शाहिद अमान, गौरव आदि ने शुभकामनाएं दीं।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-मुरादाबाद के मोहसिन खान एक बार फिर अपनी गेंदों का कहर विपक्षी टीमों पर बरपाएंगे। यूपी टीम में वह विजय हजारे ट्राफी के लिए चुने गए हैं। यह सभी एक दिवसीय मैच 25 सितंबर से शुरू...

Read Full Article
बाबा की गोद में बैठ देखते थे हवाईजहाज उड़ाने के सपने, आज हैं वायुसेना अध्यक्ष

बाबा की गोद में बैठ देखते थे हवाईजहाज उड़ाने के सपने, आज हैं वायुसेना अध्यक्ष949

👤20-09-2019-भदौरिया परिवार के कई लोग पैतृक गांव कोरथ के साथ-साथ इटावा और ग्वालियर में भी निवासरत हैं। कई लोगों के जेहन में अब भी बचपन की यादें ताजा हैं। पिता सूरजपाल सिंह एयरफोर्स में मास्टर वारंट अफसर थे। उनका गांव आना छुट्टियों में ही होता था। बाबा सोबरन सिंह की गोद में खेलते राकेश भदौरिया अक्सर आसमान में उड़ते हवाई जहाजों पर टकटकी लगाए रहते थे और कहते थे कि वह भी विमान में उड़ान भरेंगे। सेना में जाएंगे।परिवार में देशभक्ति का माहौल था। चाचा संतोष सिंह (एयरफोर्स), अरविंद सिंह (सेना-सूबेदार) और देशपति सिंह (रेलवे) में कार्यरत थे। जब भी परिवार इकट्ठा होता था, देशभक्ति पर ही बात होती थी। पिता के साथ रहने के कारण राकेश भदौरिया की पढ़ाई अलग-अलग स्थानों पर हुई लेकिन उनकी प्रतिभा में निखार नेशनल डिफेंस अकादमी में आया। भदौरिया की बेटी सोनाली पायलट हैं।स्क्वाड्रन लीडर (रिटायर) एके सिंह का कहना था कि आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट हैं। उन्होंने कई मोर्चों पर भारत का सम्मान बढ़ाया है। वह भारतीय सेना के गौरव हैं। उनके वायुसेना अध्यक्ष बनने पर आगरा का निवासी होने के नाते मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भदौरिया कहते हैं कि यह बाह के लिए ही नहीं पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं। पारिवारिक कार्यक्रमों में आनाजाना रहता है। इसलिए हमारे लिए यह व्यक्तिगत खुशी का अवसर भी है। बाह की धरती का सेना में स्वर्णिम इतिहास है। उनके वायु सेना प्रमुख बनने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।बाह की विधायक पक्षालिका सिंह का कहना था कि राकेश सिंह भदौरिया ने अपनी मेहनत, लगन और शौर्य के बल पर वायु सेना का सर्वोच्च पद हासिल किया है। यह गौरव की बात है। बाह शूरवीरों की धरती है। बाह के लोगों ने सेना में रहकर देश की सेवा की है। अब राकेश कुमार सिंह से प्रेरणा लेकर युवा नेवी और एयरफोर्स की ओर भी रुख करेंगे।गर्व से भरे हुए हैं रिश्तेदार
1. हमें ही नहीं पूरे गांव को राकेश सिंह भदौरिया पर गर्व है। उनका बचपन से ही देश भक्ति के प्रति रुझान था। उनके एयर चीफ मार्शल बनने से कोरथ को देश भर में नई पहचान मिलेगी। -हरि सिंह (मौसेरे भाई, पूर्व सैनिक)2. हम जब वर्दी पहनकर गांव आते थे तब राकेश सिंह प्रेरित होते थे। उस समय राकेश सिंह कहते थे कि वह भी बड़े होकर देश की  सेवा करेंगे। उनका यह सपना पूरा हुआ है। -हरेंद्र सिंह (मौसेरे भाई, पूर्व सैनिक) 3.भदावर क्षेत्र को वीरों की भूमि कहा जाता है। यहां के जवान देशसेवा में रत हैं। राकेश सिंह भदौरिया की शुरू से ही वायुसेना के जरिए देश सेवा की इच्छा थी। -पुतिन सिंह (रिश्ते के चाचा)4- राकेश सिंह भदौरिया की सफलता पर हमें गर्व है। उसने परिवार ही नहीं, पूरे भदावर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका एयर चीफ मार्शल बनना भदावर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उनको गांव में आमंत्रित किया जाएगा। -सोबरन सिंह, रिश्ते के बाबा  कोरथ में जश्न, भारत माता के लगे जयकारेबाह तहसील के जैतपुर ब्लाक का गांव कोरथ। वीरों का गांव। आज अपने लाड़ले राकेश कुमार सिंह भदौरिया के एयर चीफ मार्शल बनने पर जश्न मना रहा है। पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। भारत माता के जयकारे लग रहे हैं। राकेश सिंह भदौरिया के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने इसे भदावर क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया।
राकेश कुमार सिंह भदौरिया और उनका परिवार कोरथ गांव में रहता था। जब उनके एयर चीफ मार्शल बनने की खबर यहां पहुंची तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण कारगिल शहीद लायक सिंह के स्मारक पर पहुंच गए। उनके हाथ में तिरंगा था। यहां सभी ने राकेश सिंह भदौरिया के एयर चीफ मार्शल बनने पर खुशी जताई। उनकी गौरव पूर्ण उपलब्धियों की चर्चा की। इस दौरान वहां पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। यहां राकेश सिंह के मौसेरे भाई हरि सिंह और हरेंद्र सिंह काफी प्रसन्न नजर आए। सभी ने कहा कि देश भक्ति से सराबोर इस गांव को अब आरके सिंह भदौरिया ने नई पहचान दी है। गांव में राकेश सिंह भदौरिया के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने बताया कि उनको बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का शौक था। वह हवाई जहाज देखकर काफी खुश होते थे। स्मारक पर राकेश सिंह भदौरिया के रिश्तेदार जय सिंह, सोबरन सिंह, पुतिन सिंह आदि मौजूद रहे। वीर जवानों का गांव है कोरथजैतपुर ब्लाक का छोटा सा गांव कोरथ वीरों के लिए जाना जाता है। यहां के कई परिवार सेना से जुड़े हैं। लड़ाई चाहे चीन से हो या फिर पाकिस्तान से। यहां के वीरों ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं। बीस साल पहले हुई कारगिल की लड़ाई में यहां के लाल लायक सिंह भदौरिया ने शहादत दी थी। बड़ी संख्या में यहां के युवक सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं।गांव में लायक सिंह भदौरिया का स्मारक है। गांव के युवक उनसे प्रेरणा लेते हैं। अब राकेश सिंह भदौरिया के एयर चीफ मार्शल बनने से लोगों का सिर फिर गर्व से ऊंचा हुआ है। राकेश सिंह के रिश्तेदार हरेंद्र सिंह सन् 1962 में चीन से लड़ाई लड़ चुके हैं। गांव में इस समय 11 परिवार पूर्व सैनिकों के हैं। सुबह और शाम यहां के युवक सैन्य सेवा में भर्ती के लिए सड़क किनारे दौड़ लगाते देखे जा सकते हैं। सिर्फ कोरथ ही नहीं बल्कि बाह का ही गांव रुदमुली शहीदों के गांव के नाम से जाना जाता है। पहला विश्वयुद्ध हो या फिर कारगिल की जंग। रुदमुली के जवानों ने दुश्मनों से लोहा लिया है। कोरथ और रुदमुली गांव की माटी ही ऐसी है, यहां की माटी में पले और बढ़े बच्चों के ख्वाब केवल सैनिक बनने के हैं।कश्मीर में बना आरएसपुरा सेक्टररुदमुली के ब्रिगेडियर रनवीर सिंह ने वर्ष 1965 में जम्मू-कश्मीर में पाक सेना को खदेड़कर अपनी जमीन दोबारा हासिल की थी। उनकी यादों को संजाने के लिए आरएसपुरा सेक्टर (रनवीर सिंह पुरा) बसाया गया। ब्रिगेडियर रनवीर सिंह ने 1962 में चीन की लड़ाई में भी दुश्मनों के दांत खंट्टे किए थे।लीक से हटकर काम करना ही उनकी पहचानाभारतीय वायुसेना में लीक से हटकर काम करना ही नव नियुक्त वायुसेना अध्यक्ष राकेश सिंह भदौरिया की पहचान रही है। उनके नेतृत्व में जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर फाइटर विमान उतारने का कार्य किया गया तो, फ्रांस में जाकर राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने में भी वह सबसे आगे रहे। यमुना एक्सप्रेस-वे पर आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारने की बात आई तो चार साल पहले राकेश सिंह भदौरिया के ही नेतृत्व में फाइटर जेट उतारे गए थे। 1980 में वायु सेना ज्वाइन करने वाले राकेश कुमार सिंह भदौरिया को वायु सेना मेडल, सियाचिन ग्लेशियर मेडल, ऑपरेशन विजय मेडल, ऑपरेशन पराक्रम मेडल मिल चुका है।फ्रांस में राफेल से भर चुके हैं उड़ानभारतीय वायुसेना के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 12 जुलाई को फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। इस दौरान उन्होंने इस बेहतरीन लड़ाकू विमान के तकनीकी पक्ष को भी अच्छे से जांचा। राकेश कुमार सिंह भदौरिया 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए गठित निगोसिएशन टीम का हिस्सा भी थे। उड़ान के बाद उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान राफेल देश की सेना के लिए बेहद अहम साबित होगा। वायुसेना में शामिल होते ही राफेल और सुखोई की जोड़ी दुश्मन का तनाव बढ़ाने का काम करेगी।26 अलग विमान उड़ाने का अनुभवभदौरिया को 26 अलग-अलग तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है। अब तक  उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। वह देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं। इसके अलावा वह फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन और सिस्टम टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट के कमांडिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में तेजस एलसीए प्रोजेक्ट के चीफ टेस्ट पायलट और प्रोजेक्ट डायरेक्टर रह चुके हैं। भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र हैं और 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। भदौरिया ने बांग्लादेश के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से रक्षा अध्ययन में परास्नातक किया है। भदौरिया को उनके करियर के दौरान परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से नवाजा गया है।अब तक मिल चुके हैं कई पदकअब तक के सेवाकाल में आरकेएस भदौरिया को कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें जनवरी 2013 में अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया था। इससे पहले जनवरी 2002 में उन्हें वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका था। जनवरी 2018 में उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। बता दें कि इसी साल 1 मई को आरएकेएस भदौरिया ने भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला था।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-भदौरिया परिवार के कई लोग पैतृक गांव कोरथ के साथ-साथ इटावा और ग्वालियर में भी निवासरत हैं। कई लोगों के जेहन में अब भी बचपन की यादें ताजा हैं। पिता सूरजपाल सिंह एयरफोर्स में...

Read Full Article
फंस सकती है 50 हजार यात्रियों की यात्रा, 20 दिन निरस्त रहेगी हमसफर!

फंस सकती है 50 हजार यात्रियों की यात्रा, 20 दिन निरस्त रहेगी हमसफर!147

👤20-09-2019-दशहरा के समय गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने वाले 50 हजार यात्रियों पर यात्रा का संकट मंडरा रहा है। दरअसल दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे अभी प्रयास कर रहा है कि इसका निरस्तीकरण न हो बल्कि इसे तीन अन्य ट्रेनों की तरह डायवर्ट कर दिया जाए। अगर बात नहीं बनी तो इस ट्रेन के यात्रियों को वर्तमान में चल रही वैकल्पिक ट्रेनों की ओर रुख करना होगा। ऐसी स्थिति में उनके सामने काफी दिक्कतें आएंगी। क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। दरअसल हमसफर एक्सप्रेस का यह निरस्तीकरण एनसीआर के टुंडला में हो रहे नॉन इंटरलाकिंग के कारण हुआ है। एनसीआर ने जब हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त किया तो एनई रेलवे ने निरस्त न कर उसे डायवर्ट कर चलाने का अनुरोध किया था लेकिन नॉन इंटरलॉकिंग के महत्वपूर्ण काम का हवाला देकर अंतत: ट्रेन निरस्त कर दी गई। इस पर रेलवे बोर्ड ने भी अपनी सहमति जता दी है।दो दिन में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
अगर एनसीआर और बोर्ड ने एनईआर की बात नहीं मानी तो दो से तीन दिन के अंदर ट्रेन के निरस्त होने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। पूरी तरह से वातानुकूलित हमसफर एक्सप्रेस से गोरखपुर से आनन्द विहार तक और आनन्द विहार से गोरखपुर तक रोजाना 2560 यात्री आना-जाना करते हैं। ऐसे में इस ट्रेन के 20 दिन निरस्त रहने पर करीब 50 हजार यात्रियों को काफी असुविधा होगी। दशहरे के समय निरस्त हो गई ट्रेन
हैरान करने वाली बात तो यह है हमसफर एक्सप्रेस उस वक्त निरस्त हुई जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुके हैं। त्योहारों में लोगों को घर आना-जाना होता है। ऐसे में रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिन यात्रियों ने 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक हमसफर एक्सप्रेस में टिकट बुक करा लिया है उन्हें पूरा किराया वापस किया जाएगा। 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्तीकरण          12595 गोरखपुर-आनन्दविहार (हमसफर)12596 आनन्द विहार-गोरखपुर (हमसफर)12571 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया बढ़नी (हमसफर)12572 आनन्द विहार-गोरखपुर वाया बढ़नी (हमसफर)टुंडला में इंटरलॉकिंग के लिए कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं और हमसफर को 20 दिन के लिए निरस्त किया गया है। - अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक

🕔tanveer ahmad

20-09-2019-दशहरा के समय गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने वाले 50 हजार यात्रियों पर यात्रा का संकट मंडरा रहा है। दरअसल दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को...

Read Full Article
छह महीने की बच्ची को ट्रेन के पार्सल कोच में छोड़ गईं निर्दयी मां

छह महीने की बच्ची को ट्रेन के पार्सल कोच में छोड़ गईं निर्दयी मां376

👤20-09-2019-शक्तिनगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) के पार्सल यान में छह महीने की बच्ची मिली है। बताते हैं कि बच्ची को बोगी में छोड़कर मां उतर गई। गार्ड की सूचना पर आरपीएफ ने उसे उतारा है। परिजनों के नहीं आने पर मेडिकल कराकर चाइल्ड लाइन केयर के सुपुर्द कर दिया।गुरुवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकी। गार्ड ने अपनी बोगी से उतरकर पार्सल यान को चेक किया। उसमें एक छह महीने की बच्ची अकेली लेटी थी। गार्ड ने बच्ची की मां को तलाश करने के लिए काफी आवाज लगाई। तभी एक व्यक्ति ने बताया कि अभी एक महिला बोगी से उतरी है। संभवत: बच्ची उसी की होगी। काफी देर तलाश करने के बाद कोई नहीं आया। इस बीच गार्ड ने ट्रेन को चलवा दिया। वहीं दूसरी ओर कंट्रोल को मामले की सूचना दे दी। शाहजहांपुर में करीब सवा 11 बजे ट्रेन को लाइन नंबर तीन पर लिया गया। स्टेशन अधीक्षक मनोज सिंह, आरपीएफ एसआई आदर्श बाजपेई अपनी टीम के साथ पहुंचे। बच्ची को नीचे उतार लिया। काफी देर तक बच्ची के परिवार का कोई नहीं आया तो कंपनी कमांडर शिवदयाल मीना ने मेडिकल कराने के लिए भेजा। उसके बाद सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया।कुपोषण का शिकार है बच्ची
छह महीने की बच्ची कुपोषित बताई जा रही है। मेडिकल के बाद डाक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है। एक पीले रंग की शाल में लिपटी थी। उसके शरीर पर गर्म कपड़े हैं। माना जा रहा है कि ट्रेन में मांगने वाली कोई महिला ही बच्ची को छोड़कर चली गई।हरदोई से किया फोन, पर परिजन नहीं आए
त्रिवेणी एक्सप्रेस से बच्ची को उतारे जाने के बाद कंट्रोल को हरदोई स्टेशन से फोन कर बताया कि बच्ची की मां बरेली-बनारस एक्सप्रेस से शाहजहांपुर के लिए पहुंच रही है। ट्रेन निकलने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
🕔 एजेंसी

20-09-2019-शक्तिनगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) के पार्सल यान में छह महीने की बच्ची मिली है। बताते हैं कि बच्ची को बोगी में छोड़कर मां उतर गई। गार्ड की सूचना पर आरपीएफ...

Read Full Article
'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'

'तीन तलाक कानून मंजूर नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'611

👤20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर करेंगे। मुकदमा लड़ने के लिए फंड भी जुटाया जाएगा।गरीब नवाज हॉल बांसमण्डी में आयोजित सुन्नी उलमा और मस्जिदों के इमामों व खानकाहों के सज्जादा नशीनों की बैठक में पूरे वक्त तीन तलाक पर ही चर्चा होती रही। अन्य कुछ मुद्दों को शामिल तो किया गया लेकिन इन पर प्रस्ताव पारित करने के अतिरिक्त कोई खास बहस नहीं हुई। यह बैठक जामिया समदिया फफूंद शरीफ के मौलाना मोहम्मद अनवासुल हसन चिश्ती ने बुलाई थी।तीन तलाक शरीयत में हस्तक्षेप
मस्जिदों के इमामों और सज्जादा नशीनों ने कहा कि उन्हें संविधान में धार्मिक आजादी मिली हुई है। इसके बावजूद तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया। यह सरासर शरीयत में सीधा हस्तक्षेप है। सुन्नी मुसलमानों का आज भी मानना है कि एक बार में तीन तलाक हो जाता है।मस्जिदों में बताएं सही तरीका
उलमा ने कहा कि मस्जिदों में हर नमाज से पहले लोगों को यह बताया जाए कि एक बार में तीन तलाक देना सही तरीका नहीं है, लेकिन तलाक हो जाता है। कुरान के हिसाब से तलाक देने का जो सही तरीका बताया गया है, उसके बारे में उन्हें जानकारी दें। उन्हें बताएं कि कुछ ताकतें उनके मजहब में हस्तक्षेप करना चाहती हैं, यह तभी रुक सकेगा जब मुसलमान अपने मजहबी नियमों पर पूरी तरह कायम रहें। अपने मसाएल खुद हल करें।राष्ट्रीय स्तर पर तंज़ीम बनाएं
रुदौली शरीफ से तशरीफ लाए शाह सैयद नैयर ने कहा कि सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई ऐसी तंजीम नहीं है जो मुस्लिम मसाएल पर शहर से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ सके। तमाम मामलों में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड या जमीअत उलमा आगे है लेकिन हमारी कोई तंजीम नजर नहीं आती। उन्होंने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक तंजीम का गठन किया जाए। इसका एक फण्ड तैयार किया जाए। तभी हम एक बार में तीन तलाक जैसे मुद्दों पर अदालत में लड़ाई लड़ सकेंगे। 50-50 हजार जमा कर बनाएंगे फंड। उलमा ने कहा कि अगर सुन्नी उलमा की राष्ट्रीय स्तर पर कोई तंजीम बन जाती है तो वह हर मस्जिद से 50-50 हजार रुपए एकत्रित कर इसका फण्ड तैयार कर देंगे। इसके बाद तमाम मसाइल पर अदालत में भी पैरवी की जा सकेगी।अमन बरकरार रहना चाहिए
शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि जो भी फैसले बैठक में लिए गए हैं, उनसे वह पूरी तरह सहमत हैं। मौलाना हाशिम अशरफी ने कहा कि हम जो भी काम करें वह अमन के साथ करें। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों से उलमा ने शिरकत की। इनमें खासतौर से मौलाना खुश्तर रब्बानी, मौलाना कासिम हबीबी, मौलाना हसीब अख्तर, मौलाना मुमताज रब्बानी, मौलाना सैयद अनवर मियां चिश्ती, मौलाना मजहर मियां, मौलाना सैयद नैयर मियां रुदौली शरीफ, मौलाना मसूद अहमद मिस्बाही, मौलाना नफीस अहमद मिस्बाही, मौलाना करामत अली, इख़लाक़ अहमद डेविड, महबूब आलम खान आदि मौजूद थे। सरपरस्ती फफूंद शरीफ से आए सज्जादा नशीन सैय्यद मोहम्मद अख्तर मियां और सदारत मौलाना यासीन अख्तर मिस्बाही ने की।ये प्रस्ताव पास हुएगुस्सा जहालत या नादानी में दिया गया तीन तलाक, तलाक में शुमार किया जाएगीमॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाए, परिवार को 50 लाख का मुआवजा देंवसीम रिजवी ने हजरत आयशा सिद्दीका पर जो फिल्म बनाई है, उस पर प्रतिबंध लगे
🕔tanveer ahmad

20-09-2019-सुन्नी उलमा के सम्मेलन में गुरुवार को आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि तलाक-ए-सलासा यानी तीन तलाक कानून मंजूर नहीं है। वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका...

Read Full Article
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में गवाह से संपर्क की कोशिश न करें आरोपी पक्ष: कोर्ट

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में गवाह से संपर्क की कोशिश न करें आरोपी पक्ष: कोर्ट533

👤20-09-2019-दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में गुरुवार को निर्देश दिया कि आरोपी के परिवार के सदस्य या सगे-संबंधी सीबीआई के एक अहम गवाह से संपर्क करने की कोशिश नहीं करें।  अदालत की कार्यवाही से जुड़े एक वकील ने बताया कि गवाह से जिरह पूरी करने के लिए और भी वक्त मांगे जाने को लेकर जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मामले में एक आरोपी एवं उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सेंगर पर 25,000 रूपये का अदालती खर्च भी लगाया। अदालत के बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अतुल के वकील ने गवाह से जिरह के लिए कुछ समय मांगते हुए कहा कि उन्हें एक दिन पहले ही कुछ दस्तावेज मुहैया किये गये हैं और उन्हें इस पर अपने डॉक्टरों के पैनल से परामर्श करने की जरूरत है। वकील ने बताया कि इस पर, बलात्कार पीड़िता एवं उसके परिवार के वकील ने कहा कि यदि गवाह को वापस भेजा जाता है और बाद की किसी तारीख पर बुलाया जाता है तो आरोपी उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर सकता है। बहरहाल, अदालत ने गवाह का आगे का बयान दर्ज करने के लिए विषय को 23 सितंबर की तारीख के लिए निर्धारित कर दिया। अदालत ने कहा, \'\'चूंकि गवाह ने कहा कि वह अपनी जिरह के लिए सोमवार को फिर से उपस्थित (उन्नाव से) हो सकता है, इसलिए इस विषय को आरोपी पर 25,000 रूपये का अदालती खर्च लगा कर स्थगित किया जाता है...। अदालत ने कहा कि हालांकि यह निर्देश दिया जाता है कि आरोपी के परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार द्वारा गवाह से संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की जाए।  इस मामले में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।  पीड़िता के पिता को तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल नौ अप्रैल को न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हो गई थी। 
🕔 एजेंसी

20-09-2019-दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में गुरुवार को निर्देश दिया कि आरोपी के परिवार के सदस्य या सगे-संबंधी सीबीआई के एक अहम गवाह से संपर्क...

Read Full Article
ट्रैक्टर से दिल्ली आ रहे किसानों को सीमा पर रोका जाएगा

ट्रैक्टर से दिल्ली आ रहे किसानों को सीमा पर रोका जाएगा342

👤20-09-2019-सहारनपुर से दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार यात्रा गुरुवार देर शाम नोएडा पहुंची। आंदोलनकारियों की शुक्रवार रात तक दिल्ली में प्रवेश की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसानों को किसी भी कीमत पर ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा। नोएडा और दिल्ली पुलिस के अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।जरूरत पड़ी तो दूसरे जिलों की फोर्स बुलाई जाएगी
भारतीय किसान संगठन के बैनर तले निकाली जा रही यात्रा में शामिल किसानों ने गुरुवार रात नोएडा के ट्रांसपोर्टनगर में डेरा डाला। दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार को 75 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ 200 से अधिक किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक सरकार के प्रतिनिधि से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि यदि मांगें मान ली जाती हैं तो वह दिल्ली नहीं जायेंगे। अगर वार्ता विफल हुई तो सभी किसान सेक्टर 14ए में नोएडा-दिल्ली सीमा पर एकजुट होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्र ने बताया है कि किसानों की मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वार्ता की कोशिशें चल रही हैं। चाहे जो भी हो किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा और जाम नहीं लगने देंगे। 
🕔 एजेंसी

20-09-2019-सहारनपुर से दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार यात्रा गुरुवार देर शाम नोएडा पहुंची। आंदोलनकारियों की शुक्रवार रात तक दिल्ली में प्रवेश की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधिकारियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article