Back to homepage

Latest News

अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा

अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा460

👤16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव ठीक नहीं रहा। अब अकेले चुनाव लड़ेंगे। यदि छोटे दलों के साथ सीटों का समझौता हुआ तो जरूर करेंगे।सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बीएसपी के साथ लड़े। बाद में उन्होंने अपना अलग रास्ता बना लिया। हम अकेले रह गए तो अकेले ही लड़ेंगे और 2012 जैसी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे।सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए नहीं बांटा: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में लिखा है, \'फ्री लैपटॉप और डेटा देंगे।’ बताओ अभी तक किसी को मिला। मुख्यमंत्री जी ने लैपटॉप इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह खुद चलाना नहीं जानते। वो खुद लैपटॉप चलाना जानते तो उसका मतलब समझते। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि अब वह चुनाव में किसी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे। बड़े दलों के साथ गठबंधन का उनका अनुभव...

Read Full Article
डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर

डिफेंस एक्सपो के लिए वृंदावन में बसेगा नया शहर290

👤16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू हो गया है। सेक्टर 15 के डिफेंस एक्सपो स्थल की लेबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। यहां पानी के लिए नयी पाइप लाइन बिछाने, नयी सड़कें बनाने तथा पार्क व ग्रीन वेल्ट को भी संवारने का काम भी शुरू हो गया है। एक्सपो में प्रवेश के लिए कुल पांच रास्ते बनाए जा रहे हैं। 
 इसके लिए 258.42 एकड़ जमीन चिह्नित हुई है। इसमें रक्षा उपकरण बनाने वाली दुनिया की तमाम बड़ी कम्पनियां शामिल होंगी। वह अपने अत्याधुनिक रक्षा हथियारों व उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी। बसेगा नया शहर, पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए रोजानाडिफेंस एक्सपो के दौरान वृन्दावन में नया शहर  दिखेगा। अभी आवास विकास के पास यहां दो हजार किलोलीटर पानी का ओवर हेड टैंक बना है। लेकिन सेना को रोजाना पांच हजार किलोलीटर पानी चाहिए। इसके लिए तीन नये ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। करीब दो किलोमीटर लम्बी नयी पाइप लाइन भी बिछायी जाएगी। 

15 नवम्बर को सेना अपने कब्जे में ले लेगी स्थलआवास विकास परिषद को एक्सपो स्थल का विकास कार्य 14 नवम्बर तक पूरा कराना है। 15 नवम्बर को सेना स्थल अपने कब्जे में ले लेगी। इसके बाद यहां आम आदमी का प्रवेश बंद हो जाएगा। एक्सपो में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे यह पांच रास्ते -रायबरेली रोड से शनिमंदिर होते हुए सेक्टर 15 एक्सपो स्थल
-सरदार पटेल डेंटल कालेज रायबरेली रोड से
-कालिन्दी पार्क के सामने से एक्सपो स्थल तक
-पीजीआई के ठीक सामने से 
-शहीद पथ से वृन्दावन योजना होते हुए सेक्टर 15 तकयह काम भी कराएगा आवास विकास-एक्सपो स्थल के सभी पांचों प्रवेश मार्ग नये बनेंगे
-कालोनी के अन्दर की भी सभी सड़क दुरुस्त होंगी
-जल निकासी के लिए नये नाले नालियां बनेंगी
-18 मीटर चौड़ी व एक किलोमीटर लम्बी एक नयी सड़क बनेगी
-सीवरेज के लिए नयी लाइन डाली जा रही है
-पार्कों व खाली प्लाटों की साफ सफाई व रंगाई पुताई होगी
-एक्सपो को जाने वाले मुख्य मार्गों पर पेड़ पौधे लगेंगे
-डिवाइडर की रंगाई पुताई होगी
-आवास विकास के खाली फ्लैटों को ठीक किया जा रहा है, इसे एक्सपो में आने वालों को ठहरने के लिए देंगे15 नवंबर को सेना का पूरा स्थल सौंप देंगेएक्सपो स्थल पर तेजी से काम चल रहा है। जमीन की लेबलिंग हो रही है। सड़कें बनाने का काम भी शुरू करा दिया गया है। पानी के लिए तीन नए ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं। प्रवेश के पांच रास्ते भी बन रहे हैं। 15 नवम्बर को स्थल सेना को सौंप दिया जाएगा। -सुनील चौधरी, मुख्य अभियन्ता, आवास विकास परिषद 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी को आवास विकास परिषद की रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन कालोनी के सेक्टर 15 में होगा। डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना को चमकाने का काम शुरू...

Read Full Article
IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल

IPS ने CO से कहा, घूस ले लो.. वैसे भी हमें कुछ नहीं मिलता, ऑडियो हो गया वायरल505

👤16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि वायरल ऑडियो में आवाज किसकी है।बातचीत से लग रहा है कि पीएसी में तैनात कोई वरिष्ठ अफसर अपने से कनिष्ठ किसी अफसर से एक मामले में अपनी सिफारिश के अनुसार रिपोर्ट लगाने को कह रहा है। वह बार-बार जल्दी रिपोर्ट भेजने को भी बोल रहे हैं।इस दौरान वह इस बात का रोना भी रो रहे हैं कि पीएसी में वैसे भी कुछ मिलता नहीं है। ऑडियो कुछ समय पहले का है। बताया जा रहा है कि आईपीएस की जिस सीओ से बात हो रही है, वह अलीगढ़ में तैनात है।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-पीएसी में तैनात एक प्रोन्नत आईपीएस का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस के एक सीओ को घूस लेकर काम करने के लिए समझा रहे हैं।भ्रष्टाचार से संबंधित यह ऑडियो पुलिस विभाग...

Read Full Article
मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव

मामा ने 6 साल की मासूम भांजी से किया रेप, गला रेतकर बेड के नीचे छिपाया शव722

👤16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की खोजखबर न मिलने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उर्फ बच्चन घर आया था, जिसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने बबलू के घर पर दबिश दी तो खून से लथपथ मासूम अर्द्धनग्न अवस्था में बेड के नीचे पड़ी मिली। आननफानन में उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स भेजी गई। आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता व दो भाइयों के साथ सआदतगंज में वजीरबाग पुलिया के पास रहती थी।बच्ची का पिता स्थानीय निवासी मोहम्मद तलहा की निर्माण सामग्री की दुकान में माल ढुलाई का काम करता है। रविवार शाम को पिता काम पर गया हुआ था जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में ही थे। नानी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे बच्ची का मुंह बोला मामा बबलू उनके घर आया। बबलू के मांगने पर बच्ची ने उसे पीने के लिए पानी दिया। कुछ देर रुकने के बाद बबलू वहां से चला गया। इसके बाद से बच्ची भी गायब हो गई। घरवालों ने मोहल्ले में उसकी तलाश की लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली। आरोपी ने नहीं उठाया फोन बच्ची के न मिलने पर उसके पिता को सूचना दी गई। मां व नानी ने बताया कि बबलू घर आया था, इसी के बाद से वह नहीं मिल रही है। इस पर बच्ची के पिता ने बबलू के नंबर पर कई बार कॉल की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। अनहोनी की आशंका से व्याकुल परिवारीजन शाम 6:30 बजे सआदतगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। इस पर चौकी इंचार्ज ओमकार घरवालों को साथ लेकर बाबा हजारा बाग पहुंचे तो बबलू अपने घर पर ही मौजूद था। गुमराह करता रहा आरोपी पुलिस के पूछताछ करने पर बबलू ने बच्ची के बारे में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इस पर बच्ची के पिता ने सवाल किया कि.. तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे थे? इस सवाल पर वह हड़बड़ा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। सूत्रों के मुताबिक पकड़े जाने के दौरान बबलू नशे की हालत में था। थाने में पूछताछ के दौरान भी वह पुलिस को उलझाता रहा। इधर, बच्ची के घरवालों का सब्र टूटता जा रहा था। उन लोगों ने बबलू के घर की तलाशी लिए जाने की मांग की। बेड के नीचे लहूलुहान मिली मासूम इस पर पुलिस टीम पीड़ित परिवार को साथ लेकर एक बार फिर बबलू के घर गई। पुलिस ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो बच्ची लहूलुहान हालत में बेड के नीचे पड़ी मिली। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे, जबकि जींस का हुक भी खुला था। उसकी गर्दन पर नुकीले हथियार से वार किए जाने के निशान थे। इससे उग्र लोगों ने बबलू की पिटाई कर दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और वापस थाने लाए। इस बीच पुलिस ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-ठाकुरगंज के बाबा हजारा बाग में छह वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रविवार शाम 4 बजे सआदतगंज के वजीरबाग स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। बच्ची की...

Read Full Article
जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो

जब मुख्यमंत्री ने अफसरों की गरिमा का रखा ख्याल, इशारों में मंत्री से बोले- अफसर को ध्यान से सुनो505

👤16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन देते हुए बोल रहे थे तो स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने उन्हें टोका कि आपको पांच मिनट दिए गए थे बोलने के लिए।आप तो पूरा भाषण ही देने लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने  उन्हें रवीन्द्र को चुप रहने और उन्हें सुनने का इशारा किया। मुख्यमंत्री बराबर मंत्रियों और अफसरों की हौंसलाअफजाई करते रहे। कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा सतीश महाना लखनऊ से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके। करीब 60 आईआईएस  अधिकारियों ने शिरकत की। कानून व्यवस्था समूह में शामिल सचिव ग्राम्य विकास के.रवीन्द्र नायक ने हर जिले में साइबर थाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक केस चलने पर गवाह टूट जाता है। इसके बाद अभियुक्त बच जाता है। ऐसे में गवाह की सुरक्षा के लिए साइबर थाने जरूरी हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी कानून-व्यवस्था पर अपने विचार रखे।अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। ऐसे में स्पोटर्स के सामनों के उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। जलशक्ति मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने सिंचाई परियोजना, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश द्विवेदी ने प्राइमरी शिक्षा पर विचार रखे। इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ने कृषि क्षेत्र में सवाल-जवाब किए। 
🕔tanveer ahmad

16-09-2019-आईआईएम में प्रदेश के विकास के लिए हो रहे मंथन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अफसरों की गरिमा का भी ख्याल रखा। ग्रुप लीडर के रूप में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अपना प्रजेन्टेशन...

Read Full Article
फिल्म का डायरेक्टर बन कर आया 6 लाख लेकर फरार

फिल्म का डायरेक्टर बन कर आया 6 लाख लेकर फरार332

👤15-09-2019- \r\n 
\r\nलखनऊ । यूपी पुलिस कितना भी सक्रिय हो जाए लेकिन फ्रॉड और ठगी करने वालों पर पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है राजधानी लखनऊ में 12 नहीं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं की ठग बाज किसी न किसी बहाने से लाखों की ठगी करके चला जाता है और उस पर ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती है और ना ही पीड़ित कुछ कर पाता है ऐसा ही मामला राजधानी लखनऊ में एक और प्रकाश में आया है जहां पर एक हिंदी फिल्म बनाने के नाम पर डायरेक्टर ने लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया है ना तो इसका कोई पता लग पा रहा है और ना ही कोई उससे कांटेक्ट हो पा रहा है इस पूरे मामले की तहरीर पीड़ित  रामेश्वर गिरी थाना गुडंबा में दी जिस तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पीड़ित रामेश्वर गिरी ने बताया कि मैं एक क्षेत्रीय हिंदी फिल्म बनाने जा रहा था जिस क्रम में विक्रम सिंह नाम के एक व्यक्ति से मेरी मुलाकात हुई जो इस स्तर की फिल्मों में डायरेक्टर के रूप में कार्य का अनुभव बता कर मुझसे जुड़ा मैंने विक्रम सिंह को अपनी फिल्म के डायरेक्टर के रूप में जोड़ लिया। गिरी ने बताया कि विक्रम सिंह ने तीन कलाकार और फिल्म के चार गानों का जिम्मा लिया। मेरे द्वारा विक्रम सिंह  को तीन कलाकारों के लिए 185000 और चार गानों के लिए 125000 का नगद भुगतान किया गया।उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह ने खुद के लिए ₹364500 चेक आरटीजीएस के द्वारा लिए है। अब तक विक्रम सिंह को 6,73500 दिया जा चुका है।  लेकिन बिना किसी विवाद के वाह मोटी रकम लेकर फरार हो गया है काफी दिन प्रयास करने के बाद संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने यह भी बताया की विक्रम सिंह का असली नाम वीरेंद्र पाल सिंह निवासी 162/ 3 सिविल लाइन बरेली का निवासी बताया है। लोगों के माध्यम से यह भी पता चला है कि क्यों विक्रम सिंह लोगों को अपने झांसे में लेकर फिल्म पर पैसा लगवा कर और मोटी रकम खुद एंड लेता है जिसके बाद वह फरार हो जाता है। 
🕔tanveer ahmad

15-09-2019- \r\n 
\r\nलखनऊ । यूपी पुलिस कितना भी सक्रिय हो जाए लेकिन फ्रॉड और ठगी करने वालों पर पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है राजधानी लखनऊ में 12 नहीं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं...

Read Full Article
लालच देकर ले गया कश्मीर, पैरों में बेड़ियां डाल कराई बंधुआ मजदूरी, ऐसे छूटा

लालच देकर ले गया कश्मीर, पैरों में बेड़ियां डाल कराई बंधुआ मजदूरी, ऐसे छूटा156

👤15-09-2019-कस्बे के एक ठेकेदार ने अधिक मजदूरी मिलने का लालच देकर कश्मीर ले जाकर उसके पैरों में बेड़ियां डाल दीं और दो महीने तक उससे बंधुआ मजदूरी कराई। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर भागे मजदूर ने वापस आकर हाफिजगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेंथल के मोहल्ला जामा मजस्दि निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि उसके यहां 15 जून को कस्बे का ही शरीफ अहमद आया और कश्मीर में अधिक मेहनताना दिलाने के का लालच देते हुए ईंट भट्टे पर मजदूरी कार्य के लिए प्रस्ताव रखा। कहा कि 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी। उसकी बातों में वह आ गया और छोटे भाई, मौसा सगीर अहमद व लाडपुर क जलीस अहमद को भी साथ लेकर ठेकेदार के साथ 19 जून को कश्मीर में तेराडी भट्ठे पर पहुंच गए।एक माह बीतने पर उक्त मेहनताना मांगा तो एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की उसके बाद पैरों में बेड़ियां डालकर दिन में ईट थपवाते थे और रात में कमरे में बंद कर देते थे।इसी बीच उन्हे पीलीभीत के गांव भिखारीपुर का व्यक्ति मिल गया जिसने उनकी दास्तां सुनकर उनकी बेड़ियां खोल दी जिस पर वह वहां से छूटकर भाग आए और उसके बाद उन्होंने लोगों से भीख मांगकर किराये के पैसे इकट्ठा कर तीन महीना बाद घर लौटे तो परेशान मजदूर थाने पर पहुंचे और ठेकेदार व कश्मीर के भट्ठा स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
🕔 एजेंसी

15-09-2019-कस्बे के एक ठेकेदार ने अधिक मजदूरी मिलने का लालच देकर कश्मीर ले जाकर उसके पैरों में बेड़ियां डाल दीं और दो महीने तक उससे बंधुआ मजदूरी कराई। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर...

Read Full Article
 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्यों गुस्से में हैं बैंककर्मी, क्या है हड़ताल का कारण

4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्यों गुस्से में हैं बैंककर्मी, क्या है हड़ताल का कारण292

👤15-09-2019- बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 26 सितंबर से दो दिनी हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन ने हड़ताल में बैँकों का विलय के विरोध के साथ ही 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग की है। कहीं न कहीं वेतन को लेकर बैंक अफसरों की मांग जायज भी है। मौजूदा समय में बैंक अधिकारी के रूप में जो नए लोग नियुक्त हो रहे हैं उनका वेतन प्राइमरी के शिक्षक से थोड़ा नहीं लगभग दस हजार रुपये कम है। वहीं, नए नियुक्त हो रहे क्लर्क का वेतन राज्य और केंद्र सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी कम है। वेतन की इस विसंगति को लेकर इस बार बैंकों के ऑफिसर्स की सभी चार ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा की है।  कभी आईएएस अफसर से ज्यादा था बैंक अधिकारी का वेतनऑल इंडिया बैंकर्स ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने बताया कि 1977 तक बैंक अधिकारी का वेतन 760 रुपये और आईएएस अफसर का वेतन 700 रुपये था। उस समय बैंक की नौकरी में वेतन के साथ प्रतिष्ठा भी थी। वेतन निर्धारण के लिए बनाई गई कमेटियों के चलते मौजूदा समय में बैंक कर्मचारियों-अफसरों का वेतन इस स्तर पर पहुंचा है। इसके अलावा 11वां वेतन समझौता जो कि नवंबर 2017 में लागू हो जाना था वो अभी तक नहीं लागू किया गया है। ऐसी ही मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है। पांच दिन का हो हफ्ताऑल इंडिया बैंकर्स ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के सहायक क्षेत्रीय सचिव दुर्गेश राय ने बताया कि बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों की मांग है कि बैंकों में पांच दिनों का कार्यदिवस हो। आरबीआई में भी पांच दिनों का कार्यदिवस है। बैंकों में कर्मचारियों-अफसरों की कमी से अवकाश नहीं मिलता। सालभर के अवकाश बिना लिए ही खत्म हो जाते हैं। बैंकों में जहां ग्राहकों से संबंधित सभी कार्य हो रहे हैं वहां भी यह नियम लागू होना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

15-09-2019- बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 26 सितंबर से दो दिनी हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन ने हड़ताल में बैँकों का विलय के विरोध के साथ ही 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग की है।...

Read Full Article
गन्ना किसानों को मोबाइल एप पर मिलेंगी सारी सूचनाएं

गन्ना किसानों को मोबाइल एप पर मिलेंगी सारी सूचनाएं564

👤15-09-2019-प्रदेश का गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग अब और हाईटेक होगा। जल्द ही राज्य के गन्ना किसानों को उनके एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर एक एप के जरिये चीनी मिल में उनका गन्ना देने की पर्ची, तौल आदि की पूरी जानकारी मिलेगी। सम्बंधित किसान सिर्फ अपना कोड डालेगा और उसके फोन पर उसके गन्ने से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।यह जानकारी विभाग के प्रमुख सचिव और गन्ना आयुक्त संजय आर.भूसरेड्डी ने यहां गन्ना संस्थान सभागार में आयोजित मेरठ मण्डल की गन्ना क्षेत्र आरक्षण बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से इसका ट्रायल शुरू होगा। जल्द ही गन्ना किसान इस मोबाइल एप का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। इस बैठक में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों की 16 चीनी मिलों से जुड़े किसान व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर सरधना के विधायक संगीत सोम ने गन्ना मूल्य की बकाएदार चीनी मिलों की पैरवी करने वालों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसी मिलों को किसान अपना गन्ना देना बंद करें। श्री सोम ने गन्ना क्षेत्र आरक्षण बैठकें सम्बंधित जिलों में ही कराने की जरूरत भी जतायी। उन्होंने अनूपशहर मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों द्वारा सहकारी चीनी मिल अनूपशहर की पेराई क्षमता विस्तार के लिए  अपनी मांग रखी। गढ़मुक्तेश्वर के विधायक कमल सिंह मलिक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गन्ना आयुक्त श्री भूसरेड्डी ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में पारदर्शिता के लिए प्रदेश की मौजूदा सरकार द्वारा गन्ना किसान, चीनी मिल प्रबंधन व जिला गन्ना अधिकारी की साझेदारी में खोले गये बैंक खाते यानि  एस्क्रो एकाउन्ट से गन्ना मूल्य भुगतान में काफी सहूलियत हुई है।  प्रेसमड, कोजन, बगास आदि का पैसा भी अब एस्क्रो एकाउन्ट में ही जा रहा है। गन्ना किसानों को ट्रेंच, सहफसली एवं ड्रिप सिंचाई से काफी लाभ हुआ है।उन्होंने कहा कि पर्ची निर्गमन सम्बन्धी व्यवस्था को भी सुगम कर दिया गया है। पर्ची निर्गमन के साथ ही किसानों को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होगा। इसे दिखाकर भी किसान अपना गन्ना तुलवा सकते हैं। गन्ना आयुक्त ने बताया कि गन्ना क्षेत्र सर्वे के दौरान उन्होंने जिलों में भ्रमण किया और किसानों से उनके खेत पर उनकी समस्याओं के बारे में बात भी की। मेरठ मण्डल के 5 जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गन्ना क्षेत्रफल 1.75 प्रतिशत बढ़ा है। इस मण्डल की सभी 16 मिलों की पेराई क्षमता 95,800 टन गन्ना प्रतिदिन पेरने की है। इस बार इन सभी मिलों ने अक्टूबर के अंत तक पेराई शुरू करने की बात कही है। पिछले पेराई सत्र में क्षेत्र की इन 16 मिलों ने 1427.67 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करके 160.49 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया था। 
🕔 एजेंसी

15-09-2019-प्रदेश का गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग अब और हाईटेक होगा। जल्द ही राज्य के गन्ना किसानों को उनके एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर एक एप के जरिये चीनी मिल में उनका गन्ना देने की...

Read Full Article
कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा 40 लाख रुपये मांग रही थी युवती, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ी

कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा 40 लाख रुपये मांग रही थी युवती, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ी106

👤15-09-2019-हनीट्रैप मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को एक युवती 24 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवती उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद की रहने वाली है। युवती एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के मालिक से 40 लाख रुपये मांग रही थी।  डीसीपी सुलोचना गजराज ने कहा कि आरोपी युवती गुरुग्राम सेक्टर-39 में पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस चलाती है। वह उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद की मूल निवासी है और पिछले चार-पांच साल से गुरुग्राम में रह रही है। इसके पास में ही पीड़ित व्यक्ति की वर्कशॉप है। इसी का फायदा उठाते हुए युवती ने पहले वर्कशॉप के मालिक से दोस्ती की और इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।रेप केस की दे रही थी धमकीडीसीपी सुलोचना ने कहा कि आरोपी ने शारीरिक संबंधों की अंतरंग तस्वीरें खींचने के साथ ही वीडियो भी बना ली थी। इसके बाद उसने वर्कशॉप मालिक से कहा कि अगर वह उसे 40 लाख रुपये नहीं देगा तो वह इन तस्वीरों व वीडियो को सार्वजनिक कर देगी। इसके अलावा उसने इन तस्वीरों और दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की भी धमकी दी थी।वर्कशॉप मालिक ने एक बार में 40 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो युवती ने उससे कहा कि फिलहाल वह 10 लाख रुपये ही दे दे और बाकी 30 लाख रुपये का भुगतान बाद में कर दे।डीसीपी ने कहा कि यह हनी ट्रैप का मामला है। पीड़ित ने सदर पुलिस थाने में युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हमने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई। हमने पीड़ित से युवती को सिर्फ एक लाख रुपये देने की व्यवस्था करने को कहा।घटनाक्रम वीडियो कैमरे में कैदउन्होंने बताया कि एक लाख रुपये की व्यवस्था करने के बाद पीड़ित ने युवती से संपर्क किया और सेक्टर-17 में मिलने के लिए स्थान तय किया। तय शेड्यूल के मुताबिक, पुलिस टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी। जब पीड़ित पहुंचा तो युवती वहां पहले से ही मौजूद थी। उसने जैसे ही एक लाख रुपयों वाला पैकेट लिया तो पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो कैमरे में कैद किया गया है, ताकि ठोस सबूत हों और अदालत में उसके अपराध को साबित करना आसान हो सके।पूछताछ के दौरान युवती ने कबूल किया कि उसने दो महीने पहले वर्कशॉप मालिक से दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने यह भी कबूल किया कि अंतरंग तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसने 40 लाख रुपये मांगे थे।
🕔 एजेंसी

15-09-2019-हनीट्रैप मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को एक युवती 24 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई युवती उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद की रहने वाली है।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article