Back to homepage

Latest News

बूथ अध्यक्ष इंडिया गठबंधन की ताकत है, इसी ताकत के सहारे 20 मई को होने वाले चुनाव मे जीतेंगे - फरीद महफूज किदवई

बूथ अध्यक्ष इंडिया गठबंधन की ताकत है, इसी ताकत के सहारे 20 मई को होने वाले चुनाव मे जीतेंगे - फरीद महफूज किदवई600

👤06-05-2024-

फतेहपुर के एस आर लान मे कांग्रेस सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

बाराबंकी 6 मई - बूथ अध्यक्ष हमारे इंडिया गठबंधन की ताकत है इसी ताकत के सहारे हम 20 मई को संपन्न होने वाले चुनाव में विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के 461 बूथो पर नफरत की राजनीति करने वालों को हराकर इंडिया गठबंधन का परचम लहराएंगे। उक्त उद्गार आज तहसील फतेहपुर के एस0 आर0 लॉन में इंडिया गठबंधन के कुर्सी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने बूथ अध्यक्षों की बैठक में व्यक्त किया। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज तथा संचालन संयुक्त रूप से कमल भल्ला एवं प्रीतम सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बूथ सम्मेलन में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, हरख ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद कमर मौजूद रहे।
बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फरीद किदवई ने कहा कि जब मैं कुर्सी विधानसभा से चुनाव लड़ने आया था तो हमारे बूथ अध्यक्षों ने जी-जान से मेहनत करके हमें जिताया था और मैंने आपके जन प्रतिनिधि होने के नाते सड़क स्कूल, पेयजल की व्यवस्था के साथ हर वो सम्भव कार्य किया जिससे विकास की किरण आपके दरवाजे पर पहुंचे। लेकिन वर्तमान विधायक ने अपने 7 साल से ज्यादा कार्यकाल में कोई विकास का कार्य नहीं किया और यदि किया हो तो बताएं वह सिर्फ झूठ और नफरत की राजनीति करते हैं महिला पॉलिटेक्निक बन कर तैयार था लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ मैं इस बात की जमानत तो लूंगा कि आप इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को जीत कर भेजो वह हर हाल में पॉलिटेक्निक चालू करेंगे मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तनुज पुनिया पढ़े-लिखे पिता के होनहार बेेटे है उनके जीतने के बाद विकास में बाराबंकी सबसे आगे होगा।
पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया ने विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारे संगठन की वह ताकत है जो विपरीत परिस्थितियों में ही चुनाव के समय अपने बूथ पर मजबूती से लड़कर पार्टी प्रत्याशी को जीतने का मार्ग प्रशस्त करता है। उसकी मेहनत और दरियादिली है जो हमें नेता बनती है क्योंकि पोलिंग के दिन वह बूथ पर अपनी कमेटी के साथ संघर्ष करता है आज हम आपके बीच में आए हैं कि इंडिया गठबंधन का बूथ सबसे मजबूत हो। हम आपसे अनुरोध करने आए हैं कि हमारी पार्टी का न्याय पत्र जो न्याय और 25 गारंटी  है उसे हर दरवाजे पर दस्तक देकर गारंटी कार्ड पहुंचाएं और आप हमारी पूंजी हैं 20 मई को मतदान के दिन आप सभी इंडिया गठबंधन के साथ तालमेल करके अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से विजई बनाये।
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को मुख्य रूप से बाराबंकी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा,राजेंद्र वर्मा पप्पू, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, समाजवादी अध्यक्ष हाफिज आयाज,दिनेश वैश, प्रीतम सिंह,सय्यद जफरूल इस्लाम आदि ने संबोधित किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-05-2024-


फतेहपुर के एस आर लान मे कांग्रेस सपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

बाराबंकी 6 मई - बूथ अध्यक्ष हमारे इंडिया गठबंधन की ताकत है इसी ताकत के सहारे हम 20 मई...

Read Full Article
घर में बैठी महिलाओं एवं बुजुर्ग पर परिवार के लोगों ने बोला हमला

घर में बैठी महिलाओं एवं बुजुर्ग पर परिवार के लोगों ने बोला हमला819

👤06-05-2024-

आगरा। जनपद के थाना मलपुरा के गांव भाड़ई में सोमवार की सुबह घर में बैठी महिलाओं एवं बुजुर्ग पर परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। सभी को बुरी तरह पीटा। चीख पुकार पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़ित परिवार के धर्मेंद्र ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। परिवार के कुछ लोग खेत पर तो कुछ मंडी गए हुए थे। तभी पीछे से परिवार के ही लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। धारदार हथियार से घर पर सो रहे बुजुर्गों और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई। जो लोग बचाने के लिए आए, उन्हें भी नहीं बख्शा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा के जिला अस्पताल लेकर आईं। पीड़ित पक्ष के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय से पहले आरोपी पक्ष के घर में एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। उसके सुसाइड का जिम्मेदार मृतक का बड़ा भाई ही था। उसने अपने छोटे भाई को बेरहमी से मारा पीटा था, जिससे क्रोध होकर उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले जब वह लोगों से मिला तो कहने लगा कि सुबह मेरे लिए लकड़ी और कंडे का इंतजाम कर लेना। अगले दिन उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतक हम लोगों के नजदीक था, इसीलिए आरोपी यह इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उसके साथ मारपीट की और उसी की रंजिश निकाल रहे हैं। पीड़ित ने थाना मलपुरा में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट से पीड़ित पक्ष के भूरी सिंह, श्रीमती, बहादुर और जीतू को गंभीर चोटें आईं हैं। हमला करने की घटना में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें भोला पुत्र बनाब सिंह, बबलू पुत्र बनाव सिंह, राहुल पृत्र राधे, अजीत पृत्र राधे, साहब सिंह पुत्र राधे, शिवकुमार पुत्र हीरालाल, राजपाल पुत्र विजय सिंह, संजय पुत्र विजय सिंह, भारत पुत्र विजय, गब्बर पुत्र राधे श्याम, राहुल पुत्र राधे विजय सिंह पुत्र बनवा सिंह दिनेश सिंह पुत्र विजय सिंह अज्ञात शिवकुमार चंद्रवती साहब सिंह चांदनी रंजना और रजनी है।

🕔विष्णु सिकरवार

06-05-2024-


आगरा। जनपद के थाना मलपुरा के गांव भाड़ई में सोमवार की सुबह घर में बैठी महिलाओं एवं बुजुर्ग पर परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। सभी को बुरी...

Read Full Article
आईसीएसई बोर्ड मे एचसीजे स्कूल के छात्राओं ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया।

आईसीएसई बोर्ड मे एचसीजे स्कूल के छात्राओं ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया।166

👤06-05-2024-

अयोध्या आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमे जनौरा बाई पास स्थित एचसीजी स्कूल के बच्चों ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया वही एसएससी जे स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर  डॉक्टर शिक्षा जैन ने बताया की आज आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया.जिसमें आईसीएसई और एनआईएससी का रिसल्ट आया है जिसमे हमारे स्कूल के बच्चे का रिजल्ट आईसीएसई क्लास 10th में अंश वीर श्रीवास्तव फर्स्ट टॉपर है।जिनकी हाईएस्ट परसेंटेज 94%है और 12th क्लास में संजना चतुर्वेदी है जिनकी हाईएस्ट परसेंट है 88%परसेंट ये हमारे एच सी जे स्कूल के टॉपर है बच्चो ने बहुत हार्ड वर्क किया और उसका आज उनको रिसल्ट मिला वही स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शिक्षा जैन ने सभी बच्चो को संदेश दिया जो हमारे यहाँ के टॉपरस है उनसे सभी स्टूडेंट्स को सीखना चाहिए उसी डरेक्शन मे अपनी मेहनत करे और वो भी आगे इससे अच्छा परसेंट लाये और अपना कैर्रिएर बनाये।

🕔आजम खान

06-05-2024-


अयोध्या आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया जिसमे जनौरा बाई पास स्थित एचसीजी स्कूल के बच्चों ने टॉप कर जिले का मान बढ़ाया वही एसएससी जे स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर ...

Read Full Article
अंजुमन तामीर-ए-अदब  ज़ेर-ए-एहतिमाम किया गया

अंजुमन तामीर-ए-अदब ज़ेर-ए-एहतिमाम किया गया14

👤06-05-2024-

 अयोध्या ।अंजुमन तामीर-ए-अदब रुदौली के ज़ेर-ए-एहतिमाम मुहल्ला सूफियाना में शकील रुदौलवी की रिहाइश गाह पर बहारिया ग़ैर तरही नशिस्त का एहतिमाम किया गया
जिसकी सदारत इंजीनियर सरफ़राज़ नस्रूल्लाह ख़ां क़ौमी सैक्रेटरी अक़ल्लीयती शोबा समाजवादी पार्टी ने फ़रमाई निज़ामत शकील रुदौलवी ने की
मेहमान-ए-ख़ुसुसी के तौर पर मुहम्मद आरिफ़ ख़ान (लीडर समाजवादी पार्टी व शाह मंसूर अहमद अहमदी ने शिरकत फ़रमाई
कमेटी के जनरल सैक्रेटरी शहीब कौसर अंसारी ने कहा वतन-ए-अज़ीज़ की तहिरीक-ए-आज़ादी में शाइरों और अदीबों ने जो अहम किरदार अदा किया वो सदीयों तक ज़बान-ओ-क़लम की रहनुमाई करता रहेगा और किसी शायर के इस शेअर के साथ अपनी गुफ़्तगु मुकम्मल की
जब इन्क़िलाब-ए-वक़्त ने मजबूर कर दिया जितने क़लम थे हाथ में तलवार हो गए और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का ये शेअर भी पढ़ा
हम परवरिश-ए-लौह-ए-क़लम करते रहेंगे जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे मुंदरजा शोअरा-ए-किराम ने अपना कलाम पेश किया
नशिस्त में पढ़े गए पसंदीदा अशआर नज़र-ए- क़ारईन हैं जिलबाब उठाई रुख़-ए-ताबां से अगरचे कुछ और ज़रा और ज़रा पर्दानशीं और
शहीब कौसर अंसारी
परचमे ज़ुल्म सर नुगूँ होगा
वक़्त बदलेगा इंतिज़ार करो
शकील रुदौलवी थे जो कासा ब-कफ़ क़तारों में आज वो घूमते हैं कारों में

नूरऐन चमन वली

हक़ की जो आवाज़ उठाएं बन के मसीहा मुफ़लिस के
उनमें से कुछ लोग तो कैद-ए-ज़िंदाँ मारे जाते हैं

अरशद साद रुदौलवी

निगाहें झील की तह में उतरने लगती हैं
वो चांदनी में अगर बे-हिजाब रहता है

अलीम कशिश

ज़रूरी था कि पहले मैल दिल की साफ़ कर लेते
तु ख़ुद ही साफ़ हो जाएगा गंगा में नहाने से

वफ़ा अली आबादी

आओ सब मिल बैठ कर इन नफ़रतों को कम करें
दूरियाँ फिर रह न जाएं इंतिसाब ऐसा तो हो

मास्टर अलीम रुदौलवी

तुम्हारी बेरुख़ी पर अब
ये दिल-ए-हैराँ नहीं होता


 मौक़ा पर बिलखुसूस ,नसीम प्रिंस ,मुहम्मद हनीफ़ अंसारी,मुहम्मद अमीन उस्मानी ज़िला सैक्रेटरी अक़ल्लीयती सेल समाजवादी पार्टी मुहम्मद मुबीन उस्मानी डाक्टर मुहम्मद फ़हीम ख़ां
अंसार हुसैन मुहम्मद इश्तियाक़ हुसैन ख़ान दाऊद उस्मान ईसा  मुबीन वग़ैरा ने शिरकत फ़रमाई
आख़िर में अंजुमन के सदर शकील रुदौलवी-व-कमेटी के मिडिया  इंचार्ज असद साद रुदौलवी ने शोअरा-ओ- सामईन का शुक्रिया अदा किया।

🕔मोहम्मद फहीम

06-05-2024-


 अयोध्या ।अंजुमन तामीर-ए-अदब रुदौली के ज़ेर-ए-एहतिमाम मुहल्ला सूफियाना में शकील रुदौलवी की रिहाइश गाह पर बहारिया ग़ैर तरही नशिस्त का एहतिमाम किया गया
जिसकी...

Read Full Article
कॉमरेड अतुल अनजान किसानों, शोषितों और मजदूरों के अगुआ थे: अरविंद सिंह गोप

कॉमरेड अतुल अनजान किसानों, शोषितों और मजदूरों के अगुआ थे: अरविंद सिंह गोप708

👤06-05-2024-

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता को गांधी भवन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बाराबंकी। कॉमरेड अतुल अनजान किसानों, शोषितों और मजदूरों के अगुआ थे। उनका जीवन संघर्ष और बलिदान की गाथा है। वह जब बोलते तो सभा में जोश भर जाता। वह छात्र राजनीति में हमारे पसंदीदा नेता रहे हैं। वह समतावाद की मजबूत आवाज थे। उन्होंने जीवन भर पूंजीवादी समाज को उखाड़ फेंकने और शोषण से मुक्त समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया। जिनकी संस्मृतियां हमेशा बनी रहेंगी। यह बात गांधी भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्व. कॉमरेड अतुल कुमार अनजान के निधन पर आयोजित स्मृति सभा के मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कही। इस मौके पर उन्होंने कॉमरेड अतुल अनजान के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने बताया कि का. अतुल अनजान से मेरी मुलाकात 1967 में हुई थी। वह लखनऊ विश्वविद्यालय की राजनीति में सक्रिय थे और छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके बाद प्रगतिशील राजनीति और अंततः साम्यवाद की ओर उनका परिवर्तन शुरू हुआ। अपने निजी जीवन में कॉमरेड अतुल अनजान सरल, निश्छल और बेहद मिलनसार थे। उनके निधन से राष्ट्र की वर्तमान स्थिति में छात्र, किसान एवं श्रमिक वर्ग आंदोलन के लिए एक बड़ी क्षति है। जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में सम्भव नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि कॉमरेड अतुल अनजान एक समर्पित और दृढ़ कम्युनिस्ट थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और नवजवानों हितों के लिए संघर्ष किया। जिन मूल्यों के लिए कॉमरेड अतुल अनजान ने जीवन भर संघर्ष किया, उन्हें बनाए रखने और उनके प्रति सच्चा रहने का प्रयास करना ही दिवंगत कॉमरेड को सच्ची श्रद्धांजलि है। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, कांग्रेस नेता शिवशंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह, अजय वर्मा बबलू, मृत्युंजय शर्मा, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू, सत्यवान वर्मा, वीरेन्द्र प्रधान, वासिक रफीक वारसी, अशोक शुक्ला, सरदार भूपेन्द्र पाल सिंह, अनुपम सिंह राठौर, राजेश यादव, मेराज प्रधान, संतोष रावत, रौषन सिंह, सतीष यादव, कृष्ण प्रताप सेंगर, जलाल नईम खान आदि कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-05-2024-


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता को गांधी भवन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बाराबंकी। कॉमरेड अतुल अनजान किसानों, शोषितों और मजदूरों के अगुआ...

Read Full Article
दिक्षा कनक अल्फा सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के शुभारम्भ पर जानी मानी प्रसिद्ध हस्तियों ने किया शिरकत

दिक्षा कनक अल्फा सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के शुभारम्भ पर जानी मानी प्रसिद्ध हस्तियों ने किया शिरकत 255

👤06-05-2024-
लखनऊ। तेलीबाग रायबरेली रोड स्थित सेक्टर 12वृन्दावन कालोनी में दीक्षा कनक अल्फा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का शुभारम्भ धूम धाम से मनाया गया  जिसमे जानी मानी प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई यह कम्पनी जमीन ,मकान ,सहित अन्य प्रॉपर्टी खरीदने बेचने के लिये बनाई गई है जिसका संचालन उमेश त्रिपाठी ,जितेन्द्र राय, अनुराग पाण्डेय ,द्वारा किया जा रहा है ,भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर फीता काट कर दिक्षा कनक अल्फा सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का शुभारम्भ किया ,कम्पनी के संचालक उमेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह को पुष्प गुच्छ देकर माला पहना कर तिलक लगाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया और मान बढ़ाया ,इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद  ,उत्तर प्रदेश विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी ,लखनऊ मण्डल सचिव बीनू उर्फ विपिन यादव , मण्डल सँयुक्त सचिव मुकेश बाजपेयी ,सदस्य मोहम्मद अकील ,सहित तमाम पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कार्यक्रम में पहुँच कर अपनी अहम भूमिका निभाई कम्पनी के संस्थापक और संचालन कर्ताओं ने सभी का तिलक लगा कर माला पहना कर भव्य स्वागत किया और मान बढ़ाया  इसके उपरान्त सभी ने एक साथ बैठ कर जल पान किया ।

🕔tanveer ahmad

06-05-2024-

लखनऊ। तेलीबाग रायबरेली रोड स्थित सेक्टर 12वृन्दावन कालोनी में दीक्षा कनक अल्फा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का शुभारम्भ धूम धाम से मनाया गया  जिसमे जानी मानी...

Read Full Article
अवैध तरीके से बनी नहर की पुलिया पर चला बुलडोजर

अवैध तरीके से बनी नहर की पुलिया पर चला बुलडोजर490

👤04-05-2024-

आगरा। बरारा गांव में सिंचाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध पुलिया को ध्वस्त कर दिया। इसे पूर्व में ध्वस्त करने के दौरान बिल्डर और ठसके साश्रियों ने सिंचाई विभाग की टीम को जूतों से पीटा। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की तलाश में पुलिस की दबिश जारी हैं। बरारा गांव में कालोनी बसाने के लिए बिल्डर ने नहर पर अवैध रूप से पुलिया का निर्माण कर लिया थ्रा। नहर की पटरी पर गिटिटयां भी डाल ली थी। शिकायत पर 18 अप्रैल को विभागीय टीम जेसीबी लेकर पहुंची। उनके साथ दो सींचपाल विजयपाल और राकेश भी थे। पुलिया को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होते ही कालोनी मालिक साईनाथ पुरम धनौली के विनोद कुमार साथियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी से चाबी खींच ली। विभागीय कर्मियों को बंधक बना लिया। वीडियो बनाने पर 
मोबाइल तोड़ दिया। विरोध पर जूतों से पिटाई की गई। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें बंधक मुक्त कराया। मामले में अबर अभियंता अमन जैन की तहरीर पर विनोद कुमार सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सोमवार को नगला रेबती के सोवरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिस के साथ पुलिया को ध्वस्त कर दिया। फरार नामजद सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की पुलिस से मांग की है।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-05-2024-


आगरा। बरारा गांव में सिंचाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध पुलिया को ध्वस्त कर दिया। इसे पूर्व में ध्वस्त करने के दौरान बिल्डर और ठसके साश्रियों ने सिंचाई विभाग...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धश्नैनिक ने गांव गांव किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धश्नैनिक ने गांव गांव किया फ्लैग मार्च215

👤04-05-2024-

आगरा। लोकसभा चुनाव सात मई 2024 को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां ने गांव दूरा उन्देरा में फ्लैग मार्च किया। दूरा चौकी इंचार्ज एसआई विश्वेश्वर पंवार ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले की सीमा में प्रवेश करने वाहनों व लोगों की नियमित रूप से चैकिंग की जा रही है व पुलिस की ओर से नशा तस्करी, शराब तस्करी, अन्य शरारती तत्वों, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2024-


आगरा। लोकसभा चुनाव सात मई 2024 को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां...

Read Full Article
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सौन ग्राम के ग्रामवासियों को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सौन ग्राम के ग्रामवासियों को किया जागरूक644

👤04-05-2024-

आगरा। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा सौन ग्राम में जगह-जगह जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को सात मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का अधिकार प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें इंचार्ज प्रधान अध्यापक मलय कुमार दास के नेतृत्व में कक्षा छः,सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। ग्राम वासियों ने भी उनके इस प्रयास की प्रशंसा की और अपने मताधिकार के प्रयोग करने का आश्वासन दिया।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2024-


आगरा। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा सौन ग्राम में जगह-जगह जाकर नुक्कड़...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोकदल की खेती जोतकर बने थे विधायक, अब दरवाजे हो चुके हैं बंद: जयंत सिंह

राष्ट्रीय लोकदल की खेती जोतकर बने थे विधायक, अब दरवाजे हो चुके हैं बंद: जयंत सिंह412

👤04-05-2024-

भाजपा के बगावती विधायक पर जयंत ने चलाए जमकर शब्दबाण

चाहरवाटी के जैंगारा में पुराने संबंधों का हवाला देकर राजकुमार को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा का चाहरवाटी, जिसका अनेकों ऐतिहासिक घटनाओं से संबंध रहा है। चुनाव प्रचार की अंतिम श्रृंखला में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को अपने पुराने संबंधों का हवाला देकर झकझोर दिया। जनसभा में मौजूद भारी भीड़ को देखकर उत्साहित जयंत सिंह ने कहा कि चाहरवाटी का अपने आप में इतिहास रहा है। इसे किसी जाति से नहीं जोड़कर क्षेत्रीय पहचान से जाना जाए। इस क्षेत्र से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का विशेष लगाव रहा है। इसी माटी में जन्मे पूर्व मंत्री चौधरी अजय सिंह से चौधरी साहब का पारिवारिक संबंध रहा। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा वंचितों, पिछड़ों के हितों के लिए कार्य किया। उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको विशेष सम्मान दिया है। इससे पूर्व किसी भी दल ने उनको उचित सम्मान नहीं दिया। चौधरी चरण सिंह को मिला भारतरत्न देश के समस्त किसानों, पिछड़ों और कामगारों का सम्मान है। 

विधायक बाबूलाल का नाम लिए बिना साधा जमकर निशाना

फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामेश्वर सिंह के पिता विधायक चौधरी बाबूलाल के बगावती तेवरों पर चौधरी जयंत सिंह खासे हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अंतिम बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था, दिल्ली में चौधरी अजीत सिंह एवं उनके समक्ष आकर भीख मांगी थी। किसी और को मौका देने की बात कहने के बावजूद जिद पकड़ ली। उनको टिकट मिली, लेकिन जनता का भरोसा जीतने में नाकामयाब रहे। उनको जो कुछ भी मिला, सिर्फ रालोद की वजह से मिला। रालोद की जोती हुई खेती उन्हें परोस कर मिली। इसके बावजूद आज वो अपने मूल दल के साथ विश्वासघात करके चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजीत सिंह के आदर्शों की अवहेलना कर रही हैं। उनके लिए अब रालोद के दरवाजे भी हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

राजकुमार की गलती को माफ करके जिता दें प्रचंड मतों से चुनाव

जयंत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने रालोद के पदचिन्हों पर चलकर जनता के दिलों में जगह बनाई है। सांसद बनने के बाद इन्होंने बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके कारण क्षेत्र में कम समय मिल पाया। इनके प्रयासों से ही क्षेत्र को गंगाजल मिलने जा रहा है। आलू अनुसंधान केंद्र स्थापित होने जा रहा है। इन्होंने अपनी गलती का इजहार कर लिया है। इनको प्रचंड मतों से जिताकर पुनः संसद भेज दें।

सांसद बनने पर चौधरी अजीत सिंह को देने गया था धन्यवाद: राजकुमार चाहर

सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने संस्कारों से समझौता नहीं किया। चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लेकर राजनीति शुरू की। चौधरी अजीत सिंह का सानिध्य पाकर आगे बढ़ा। इसके बाद भाजपा से सांसद बना तो दिल्ली जाकर चौधरी अजीत सिंह को धन्यवाद देने पहुंचा था। उनके अंदर मेरे सांसद बनने की खुशी इतनी ज्यादा थी कि भावुक होकर गले लगा लिया। राजकुमार चाहर ने कहा कि उन्होंने कभी भी जनता के हितों के खिलाफ जाकर कार्य नहीं किया। जिस दल में रहा, पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया। अब हमें राष्ट्रीय लोकदल का साथ मिल चुका है। आगामी कार्यकाल में समस्त वर्गों के हितों के लिए कार्य करेंगे।
जनसभा में पंडित गोविंद शर्मा, रालोद प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, ब्रजेश चाहर, राजकुमार सांगवान, योगेश नौहवार, विधायक प्रदीप चौधरी, भूदेव प्रधान, अनीता चाहर, नरेंद्र बघेल, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, फौरन सिंह इंदौलिया, रूपेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, डॉ संजीवपाल सिंह, गुड्डू चाहर,जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक आदि लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2024-


भाजपा के बगावती विधायक पर जयंत ने चलाए जमकर शब्दबाण

चाहरवाटी के जैंगारा में पुराने संबंधों का हवाला देकर राजकुमार को प्रचंड मतों से जिताने का आह्वान

आगरा।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article