Back to homepage

Latest News

गरीब छात्र की कॉलेज फीस देकर पुलिस अधिकारी ने पेश की मिसाल

गरीब छात्र की कॉलेज फीस देकर पुलिस अधिकारी ने पेश की मिसाल358

👤27-08-2019-उत्तर प्रदेश के जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र को पढ़ाई का शुल्क देकर मिसाल पेश की है। एस पी देहात विधा सागर मिश्रा ने \'भाषा को बताया कि गंगोह कोतवाली पहुंचकर एक छात्र ने थाना प्रभारी भगवत सिंह को प्रार्थनापत्र दिया जिसमें बी एस सी की पढाई के लिए कॉलेज की फीस नहीं भर पाने की बात लिखी थी। मिश्रा के अनुसार छात्र ने लिखा था कि वह और उसका परिवार कॉलेज फीस के 12 हजार रूपये नहीं भर सकता लेकिन वह पढ़ना चाहता है। छात्र संदीप बटार ने यह भी कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके यह रकम लौटा भी देगा। मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष भगवत सिंह ने बटार को 12 हजार रूपये देकर कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सफलता हासिल कर ले तो वह समझ लेंगे कि उनकी रकम वापस आ गई है। थानाध्यक्ष की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-उत्तर प्रदेश के जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र...

Read Full Article
आरोपियों के रिहा होने पर जानें क्या बोले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन

आरोपियों के रिहा होने पर जानें क्या बोले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन107

👤27-08-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसम्बर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजन ने वारदात के आरोपियों के जमानत पर रिहा होने पर उनके फूलमालाओं से स्वागत का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार से ऐसे अराजक तत्वों को सलाखों के पीछे ही रखने की मांग की है। रविवार को सामने आये वीडियो में बुलंदशहर हिंसा के अभियुक्तों शिखर अग्रवाल और जीतू फौजी का फूल माला पहनाकर स्वागत किये जाने और जश्न के माहौल में उनके समर्थकों को नारे लगाते देखा जा सकता है। पिछले साल तीन दिसम्बर को बुलंदशहर के महाव गांव के पास कथित रूप से प्रतिबंधित पशुओं के कंकाल बरामद होने के बाद हुई हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजन ने इस वीडियो पर सख्त एतराज जताया है। सिंह के बेटे श्रेय सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधी तत्वों को सलाखों के पीछे ही रखना ठीक है। \'\'मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि इन अपराधियों को समाज के हित में जेल में ही रखा जाना चाहिये। मेरा मानना है कि ऐसे लोगों का बाहर रहना ना सिर्फ मेरे लिये बल्कि दूसरे लोगों के लिये भी खतरनाक है।\'\' शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी ने भी सवाल किया कि क्या ऐसे अपराधियों को महज छह महीने के अंदर आजाद कर देना उचित है? इस बीच, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का स्वागत किये जाने की घटना से सत्तारूढ़ भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर किसी के समर्थक और रिश्तेदार जेल से छूटने पर उसका स्वागत करते हैं तो इससे सरकार और भाजपा का क्या लेना-देना है? विपक्ष को ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिये। गौरतलब है कि पिछले साल तीन दिसम्बर को बुलंदशहर के महाव गांव के पास गोवंशीय पशुओं के कंकाल बरामद होने पर भड़की भीड़ की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले के छह आरोपियों को अदालत ने शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया था।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसम्बर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजन ने वारदात के आरोपियों के जमानत पर रिहा होने पर उनके फूलमालाओं से स्वागत का...

Read Full Article
31.72 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगी स्मृति ईरानी, 28 को आएंगी अमेठी

31.72 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगी स्मृति ईरानी, 28 को आएंगी अमेठी8

👤27-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आगामी 28 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी। इस दौरान वे 31 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय मंत्री का इससे पहले 25 अगस्त को अमेठी दौरा तय हुआ था। लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अचानक निधन हो जाने से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त को वे हैलीकाप्टर द्वारा गौरीगंज के पहाड़पुर गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से सड़क मार्ग से साढ़े 11 बजे दरपीपुर गांव पहुंचेंगी। जहां वे नंद घर का लोकार्पण व निरीक्षण करेंगी। यहां से निकलकर वे दोपहर 12 बजे चौहनापुर गांव पहुंचेंगी। जहां जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के साथ ही 18 करोड़ 47 लाख 45 हजार की परियोजनाओं का लोकार्पण व 13 करोड़, 25 लाख, 30 हजार की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। वे मिशन कायाकल्प के तहत दुरुस्त किए गए प्राथमिक विद्यालयों व अमेठी ट्वीटर सेवा का भी लोकार्पण करेंगी। यहीं वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
जिला मुख्यालय पर चार करोड़ 40 लाख की लागत से बने अग्निशमन केंद्र, एक करोड़ 27 लाख 95 हजार की लागत से सराय हृदयशाह गांव की ग्रामीण पेयजल योजना, 63 लाख की लागत से बनाए गए नौ आरोग्य केंद्र व 12 करोड़ 34 लाख की लागत से बने गौरीगंज बाईपास के काजीपटटी चौराहे से पूरे लाल दुर्गन भवानी होते हुए प्रतापगढ़ अठेहा मार्ग के मनीपुर चौराहे तक की सड़क का लोकार्पण करेंगी।इनका होगा शिलान्यास
अमेठी के सरैया दुबान में  एक करोड़ बीस लाख से बनने वाले वृहद गोसंरक्षण केंद्र, चार करोड़, 93 लाख बीस हजार से होने वाले डा.बीआर अंबेडकर स्टेडियम में जीर्णोद्धार कार्यों , दो करोड़ आठ लाख दस हजार की लागत से गौरीगंज में जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर व पांच करोड़ चार लाख की लागत से बनने वाले 72 आरोग्य केंद्रों का स्मृति ईरानी शिलान्यास करेंगी।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आगामी 28 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी। इस दौरान वे 31 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी।...

Read Full Article
उन्नाव रेप केस: जांच पूरी करने के लिए CBI को नौ सितम्बर तक का समय मिला

उन्नाव रेप केस: जांच पूरी करने के लिए CBI को नौ सितम्बर तक का समय मिला675

👤27-08-2019-दिल्ली की एक अदालत ने 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में सीबीआई को जांच पूरी करने और स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए नौ सितम्बर तक का समय दिया है। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने जांच एजेंसी के आग्रह को मंजूरी दे दी जिन्होंने मामले की आगे की जांच के लिए और समय मांगा था। मामले में शुभम सिंह, नरेश तिवारी और ब्रजेश सिंह यादव आरोपी हैं। तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पीड़िता से भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और तीन लोगों ने 2017 में दो अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर बलात्कार किया था। उस समय वह नाबालिग थी। सेंगर के खिलाफ अलग मामला दर्ज है जिसमें शुक्रवार को सुनवाई हुई। अदालत ने बंद कमरे में हुई सुनवाई में उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां का बयान दर्ज किया। बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और यह 27 अगस्त को भी जारी रहेगी। इससे पहले अदालत ने मीडिया को निर्देश दिया था कि बलात्कार पीड़िता, उसके परिवार और गवाहों का नाम और पता तथा मामले के कुछ अन्य पहलुओं की रिपोर्टिंग करने से बचें।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-दिल्ली की एक अदालत ने 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में सीबीआई को जांच पूरी करने और स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिए नौ सितम्बर तक का समय दिया है। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा...

Read Full Article
 लखनऊ-दिल्ली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा नहीं

लखनऊ-दिल्ली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा नहीं391

👤27-08-2019-लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा के तहत सांसद, विधायक, राज्यों के मंत्री, जनप्रतिनिधि, रेल अफसर और मीडियाकर्मियों को कंफर्म बर्थ नहीं दी जाएगी। ट्रेन में किसी भी वर्ग को किराए में रियायत नहीं मिलेगी। इस ट्रेन में 5-12 साल के बच्चे का पूरा किराया लगेगा। हालांकि इसका किराया हवाई जहाज के किराए का आधा होगा और सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी। उम्मीद है कि दिल्ली-लखनऊ के बीच अक्टूबर माह में देश की पहली निजी तेजस ट्रेन दौड़ने लगेगी। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी कोटा के तहत यात्री ट्रेन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, मेल-एक्सप्रेस आदि में वेटिंग टिकट के एवज में बर्थ उपलब्ध कराई जाती है। इसमें सांसद, विधायक आदि आदि शामिल हैं। लेकिन आईआरसीटीसी की मदद से चलाई जाने वाली देश की पहली निजी ट्रेन में वीआईपी कोटा का प्रावधान नहीं होगा। तेजस पहली ट्रेन होगी जिसमें आरएसी टिकट जारी नहीं किया जाएगा। इसमें कंफर्म अथवा वेटिंग टिकट जारी किए जांएगे। अधिकारी ने बताया कि पांच से 12 साल के बच्चे का पूरा किराया लिया जाएगा और उसे पूरी बर्थ दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, गंभीर रोगी, पुरस्कार विजेता आदि किसी को भी रियायाती टिकट नहीं दिए जाएंगे। ऐसे सभी यात्रियों को पूरा किराया देना होगा। उन्होंने बताया कि तेजस में आम यात्री ट्रेन के कई नियमों को लागू नहीं किया जाएगा।हवाई यात्रियों पर नजर
तेजस का मकसद हवाई यात्रियों को रेल सफर के लिए आकर्षित करना है। तेजस का किराया हवाई किराए से 50 फीसदी कम होगा। हालांकि डायनमिक फेयर पॉलिसी के तहत त्योहारी सीजन में हवाई किराए आसमान छूने लगते हैं।रेलवे के नहीं होंगे टीटीई
यह पहली यात्री ट्रेन होगी जिसमें टीटीई रेलवे के नहीं होंगे। आईआरसीटीसी अपने टीटीई तैनात करेगी। ट्रेन के कोच में कागज के रिजर्वेशन चार्ट चस्पा नहीं किए जाएंगे। उनके स्थान पर टीटीई के टैबलेट में रिजर्वेशन चार्ज होगा।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा के तहत सांसद, विधायक, राज्यों के मंत्री, जनप्रतिनिधि, रेल अफसर और मीडियाकर्मियों को कंफर्म बर्थ नहीं...

Read Full Article
24 साल पहले हुआ सरकारी नौकरी के लिए सेलेक्शन, अब संभालेगा कार्यभार

24 साल पहले हुआ सरकारी नौकरी के लिए सेलेक्शन, अब संभालेगा कार्यभार992

👤27-08-2019-पशु चिकित्सा विभाग के फैजाबाद परिक्षेत्र में वर्ष 1995 में नियुक्त हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब अपना कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की सख्ती के बाद विभाग ने आश्वासन दिया कि उक्त कर्मचारियों को उनका कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। विभाग के आश्वासन के बाद न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 2 सितम्बर तक कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जाता है तो अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल सदस्यीय पीठ ने धर्मेंद्र कुमार समेत 13 कर्मचारियों की याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करते हुए दिया। याचियों की ओर से कहा गया कि 26 नवम्बर 1995 को उनके चयन सम्बंधी आदेश उप निदेशक, पशु चिकित्सा विभाग, फैजाबाद परिक्षेत्र ने पारित किया था। लेकिन उक्त चयन में अनियमितता की बात कहते हुए, 27 दिसम्बर 1995 को सचिव, पशुपालन विभाग ने चयन सम्बंधी आदेश को रद्द कर दिया। इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा। न्यायालय ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए, उक्त पदों को याचिकाओं के निस्तारण तक न भरे जाने का निर्देश दिया।  24 जनवरी 2019 को एकल पीठ ने याचियों के पक्ष में फैसला देते हुए, सचिव का 27 दिसम्बर 1995 का आदेश निरस्त कर दिया व याचियों को कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दिया। एकल पीठ के उक्त आदेश को राज्य सरकार की ओर से विशेष अपील दाखिल करते हुए, डिवीजन बेंच के समक्ष चुनौती दी गई। डिवीजन बेंच ने एकल पीठ का निर्णय बरकरार रखा।सुप्रीम कोर्ट ने भी एकल पीठ के आदेश को सही माना।आदेश के बावजूद कार्यभार ग्रहण न कराने पर, अवमानना दाखिल की। सुनवाई के दौरान न्यायालय की सख्ती को देखते हुए, संयुक्त सचिव, पशुपालन विभाग वेद प्रकाश राजपूत ने सरकारी वकील के जरिये याचियों को कार्यभार ग्रहण कराने का आश्वासन दिया।
🕔tanveer ahmad

27-08-2019-पशु चिकित्सा विभाग के फैजाबाद परिक्षेत्र में वर्ष 1995 में नियुक्त हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब अपना कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की सख्ती के बाद विभाग...

Read Full Article
ओमप्रकाश सिंह बोले, फैसला जो भी हो राम मंदिर तो बनकर रहेगा

ओमप्रकाश सिंह बोले, फैसला जो भी हो राम मंदिर तो बनकर रहेगा236

👤25-08-2019-विश्व हिन्दू परिषद समरसता विभाग के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि फैसला जो भी हो अयोध्या में रामलला का मंदिर हर हाल में बनेगा। इसके लिए अभी तारीख भी तय कर ली गई है। राष्ट्रीय मंत्री ने यह बात शनिवार को विहिप के कैंप कार्यालय में वार्ता के दौरान कही। राष्ट्रीय मंत्री संगठन के द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद मोदी सरकार का अगला मिशन राम मंदिर निर्माण ही होगा। इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द निर्णय सुनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले को लेकर खंडपीठ सप्ताह में तीन की जगह पांच दिन सुनवाई कर रही है। अभी तक जो भी तथ्य सामने आए हैं वह हमारे पक्ष में ही हैं।  ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जजों ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के अलावा धर्मदास पक्ष को दरकिनार कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद को लेकर राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि संगठन का कार्य हिन्दू समाज को एकजुट रखना है। समाज में फैली विसंगतियों को दूर कर सभी के बीच समरसता के भाव पैदा करने का है। संगठन हिन्दू समाज में ऊंच-नीच की व्यवस्था खत्म करने के प्रयास में जुटा हुआ है। वार्ता के दौरान गोरक्षा ब्रज प्रांत प्रमुख वीनेश भाई, महानगर कार्यवाह अध्यक्ष ओमप्रकाश दिवाकर, दिनेश भारद्वाज, रमेश दीक्षित एवं रामब्रेश मौजूद थे।
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-विश्व हिन्दू परिषद समरसता विभाग के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि फैसला जो भी हो अयोध्या में रामलला का मंदिर हर हाल में बनेगा। इसके लिए अभी तारीख भी तय कर ली...

Read Full Article
हरदोई में BSNL के 10 हजार सिम बरामद, पांच गिरफ्तार

हरदोई में BSNL के 10 हजार सिम बरामद, पांच गिरफ्तार765

👤25-08-2019-हरदोई में शनिवार को पुलिस ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस गैंग के सदस्य फर्जी आईडी पर बीएसएनएल के सिमकार्ड एक्टिवेड कर बेचते थे। इनके पास से 10 हजार 245 एक्टिवेटेड सिम, 35 हजार रुपये, कार, 2 प्रिंटर, 3 लैपटॉप, 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं। किसे कितने सिम बेचे गए, इसकी जांच की जा रही है। एएसपी ज्ञानजंय सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर स्वाट सर्विलांस टीम व मल्लावां पुलिस की संयुक्त टीम ने माधौगंज रोड स्थित गौरव गुप्ता के घर दबिश दी। तलाशी ली तो भारी मात्रा में प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड व एक्टिवेट करने वाले उपकरण मिले। इसके बाद अन्य स्थानों से अंशुमान उर्फ लकी, जितेंद्र द्विवेदी निवासी मल्लावां, अमित गुप्ता निवासी चौराहा गंगारामपुर, अजय कुमार को भी धर-दबोचा। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।पुलिस के गुडवर्क पर सवाल
एक तरफ जहां इस गुडवर्क का खुलासा करके पुलिस टीम की सराहना की गई, वहीं चर्चा है कि पुलिस ने कथित भाजपा नेता अमित गुप्ता पर लगाई धाराओं में खेल करके उसे बचाने का प्रयास किया है।
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-हरदोई में शनिवार को पुलिस ने बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस गैंग के सदस्य फर्जी आईडी पर बीएसएनएल के सिमकार्ड एक्टिवेड कर बेचते थे। इनके पास से 10 हजार 245 एक्टिवेटेड सिम, 35...

Read Full Article
रविदास मंदिर हटाने के विरोध में भीम आर्मी का भारत बंद का ऐलान

रविदास मंदिर हटाने के विरोध में भीम आर्मी का भारत बंद का ऐलान568

👤25-08-2019-दिल्ली में रविदास मंदिर हटाने के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि 10 दिन के अंदर संत रविदास मंदिर का निर्माण और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की रिहाई नहीं हुई तो पूरा भारत बंद कर देंगे। कमल सिंह वालिया ने शनिवार को चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से भारत बंद का ऐलान किया। इसके अलावा भी सहारनपुर में जगह-जगह भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। दिल्ली में संत रविदास मंदिर हटाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न के साथ ही 96 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। भीम आर्मी प्रमुख और कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया और दूसरे पदाधिकारियों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है और जमानत कराने के प्रयास कर रहे हैं।  शनिवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के टवीटर हैंडल से कमल सिंह वालिया ने कहा कि \'साथियों में कमल सिंह वालिया ट्वीट कर रहा हूं यदि दस दिन के अंदर गुरु स्थान नहीं दिया गया और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद व सभी साथियों को रिहा नहीं किया गया तो भारत बंद होगा।\'  गुरु रविदास मंदिर को दस दिन स्थान नहीं मिला और भीम आर्मी चंद्रशेखर व समर्थकों की रिहाई नहीं हुई तो भीम आर्मी भारत बंद करेगी। शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद किया जाएगा। 
कमल सिंह वालिया, राष्ट्रीय महासचिव, भीम आर्मी।भीम आर्मी द्वारा भारत बंद के ऐलान की बात सोशल साइट पर चलने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी संगठन के पदाधिकारियों ने कोई संपर्क नहीं किया है, अगर ऐसा कुछ होता है तो किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
दिनेश कुमार पी एसएसपी, सहारनपुर।
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-दिल्ली में रविदास मंदिर हटाने के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि 10 दिन के अंदर संत रविदास मंदिर का...

Read Full Article
पत्नी ने दिया बेटी को जन्म तो पति ने दे डाला तीन तलाक

पत्नी ने दिया बेटी को जन्म तो पति ने दे डाला तीन तलाक785

👤25-08-2019-अमरोहा में बेटी को जन्म देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी। पूर्व में दहेज की मांग को लेकर ससुराल में अनैतिक उत्पीड़न किए जाने की जानकारी भी दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। फरार आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव हरथला निवासी नसीमा पुत्री मेहंदी हसन का निकाह तीन वर्ष पूर्व अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर निवासी उमर खिताब पुत्र जाकिर के साथ हुआ था। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व नसीमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जबकि इससे पूर्व भी उसके बेटी थी। ससुराल पक्ष के लोग इसको लेकर उससे खिन्न हो गए। गुस्साए पति ने उसे तीन तलाक बोल दिया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके पहुंची। परिवारजनों को जानकारी दी।यह भी पढ़ें: 65 साल के बुजुर्ग ने दिया तीन तलाक, पत्नी-बच्चों को घर से निकालाबताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार मायके से दहेज में नकदी लाने का दबाव बना रहा था। मांग पूरी नहीं करने पर आए दिन मारपीट की जाती थी। शारीरिक-मानसिक शोषण भी किया जा रहा था। डिडौली कोतवाली पहुंची पीड़िता की मां कसीमा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सभी आरोपी फरार हैं, तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रहीं हैं। मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की जाएगी। 
शरद मलिक, प्रभारी निरीक्षक
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-अमरोहा में बेटी को जन्म देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी। पूर्व में दहेज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article