Back to homepage

Latest News

आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को पुलिस ने भेजा जेल, गृह मंत्रालय पहुंचा मामला

आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को पुलिस ने भेजा जेल, गृह मंत्रालय पहुंचा मामला234

👤25-08-2019-बारामूला में तैनात सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को तीन मुकदमे लगाकर जेल भेजने का मामला सीआरपीएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है। गृह मंत्रालय ने कमांडो की पत्नी और बेटे को दिल्ली बुलाया है। उधर, फौजी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से पुलिस ज्यादती की शिकायत की है। उप्र महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। रालोद नेताओं ने भी घटना पर आक्रोश जताया है।मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के-ब्लॉक निवासी सतेंद्र चौधरी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं। फिलहाल 15 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए हैं। बुधवार रात बाइक तेज चलाने को लेकर डिलीवरी ब्वॉय विवेक त्रिपाठी से उनका विवाद हुआ। इसके बाद सीआरपीएफ कमांडो को लूट, पुलिस से मारपीट करने और लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग करने के तीन मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया गया।कमांडो की पत्नी मंजू सांगवान ने शुक्रवार को प्रकरण की जानकारी सीआरपीएफ कमांडेंट को दी। कमांडेंट ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराया। कमांडेंट ने पुन: कमांडो की पत्नी को फोन कर बताया कि उन्हें एवं बेटे देवांशु को गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने दिल्ली बुलाया है। संभवत: सोमवार को कमांडो की पत्नी और बेटा दिल्ली जाकर अधिकारियों से मिल सकते हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले में उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है। ऐसे में मेरठ पुलिस पर कार्रवाई की आशंका है।दरोगा ने महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरलबुधवार रात फौजी के घर हुए बवाल की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। एक वीडियो में दरोगा महिलाओं को चांटा मारते हुए दिख रहा है। महिला की पिटाई के बाद वहां मौजूद लोगों का आक्रोश भड़का और उन्होंने हंगामा कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से हाथापाई भी हुई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि बचाव में ऐसा किया गया होगा।रालोद नेता फौजी के घर पहुंचे, जताया आक्रोशराष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉ. राजकुमार सांगवान शुक्रवार को शास्त्रीनगर में सीआरपीएफ जवान के परिजनों से मिले। उन्होंने पुलिस ज्यादती पर आक्रोश जताया। डॉ. सांगवान ने कहा कि यह मामूली विवाद था, जिसे पुलिस मौके पर ही शांत कर सकती थी। लेकिन डिलीवरी ब्वॉय और दरोगा की दोस्ती में इस मामले को ऐसे तूल दिया गया, जैसे फौजी केवल मोबाइल लूटने बारामूला से मेरठ आया हो। यह मामला देश की सुरक्षा में तैनात फौजी से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस को फौजी पर लगे आरोपों की जांच करानी चाहिए थी। फौजी के परिजनों ने रालोद नेताओं को शरीर की चोटें दिखाई। रालोद नेताओं ने इस मामले में एडीजी से मिलने की बात कही है।महिला आयोग ने लिया संज्ञानउप्र महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। शुक्रवार को फौजी की पत्नी ने आयोग सदस्य को प्रकरण से अवगत कराया। आयोग सदस्य ने कहा कि मेरठ पुलिस को चिट्ठी लिखकर निष्पक्ष जांच के लिए कह रही हैं।सीओ की जांच में पुलिस को क्लीन चिटएसएसपी अजय साहनी ने शुक्रवार को सिविल लाइन सीओ हरिमोहन सिंह और मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बुलाकर प्रकरण में बातचीत की। एसएसपी ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल पुलिस की कार्रवाई एकदम सही है। मेडिकल जांच में फौजी नशे में पाया गया था। फौजी ने पुलिस से मारपीट की और पिस्टल तानी। इसलिए फौजी पर सही कार्रवाई की गई है।जिससे हुआ विवाद, वही करेगा जांचजोमेटो डिलीवरी ब्वॉय विवेक त्रिपाठी की ओर से कराए गए लूट-धमकाने के मुकदमे की जांच शास्त्रीनगर के-ब्लॉक चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को दी गई है। ये वही सब इंस्पेक्टर है, जिसका फौजी से विवाद हुआ था। उधर, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की ओर से सीआरपीएफ कमांडो पर दर्ज कराए गए सरकारी कार्य में बाधा के मुकदमे की जांच दरोगा मुनेंद्र कुमार को दी गई है।सीआरपीएफ जवान से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी निलंबितउत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सीआरपीएफ जवान से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। संबंधित अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान और एक महिला को देवबंद में तैनात पुलिसकर्मी पुलिस चौकी पर ले आया गया था। जहां पुलिसकर्मियों ने सीआरपीएफ के जवान से कथित तौर पर अभद्रता की। उन्होंने बताया कि चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। चारों आरोपियों पर विभागीय जांच भी चलेगी।
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-बारामूला में तैनात सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को तीन मुकदमे लगाकर जेल भेजने का मामला सीआरपीएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है। गृह मंत्रालय ने कमांडो की पत्नी...

Read Full Article
यूपी में कक्षा 9 से 12 तक का पंजीकरण 5 सितम्बर तक बढ़ा

यूपी में कक्षा 9 से 12 तक का पंजीकरण 5 सितम्बर तक बढ़ा741

👤25-08-2019-यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 व 11 के लिए अग्रिम पंजीकरण और 10 व 12 के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर तक बढ़ा दी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रधानाचार्यों ने बाढ़ एवं अन्य कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं होने की शिकायत की थी। साथ ही अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस पर बोर्ड ने 5 सितम्बर तक पंजीकरण करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी, जो मंजूर हो गई।नए टाइमटेबल के अनुसार 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10वीं-12वीं का परीक्षा शुल्क चालान के जरिए कोषागार में जमा करने और छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर होगी। इसी प्रकार 9 व 11 के छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए विवरण अपलोड करने की आखिरी तारीख 5 सितम्बर होगी। प्रधानाचार्य 6 से 10 सितम्बर तक 9 से 12 तक की चेकलिस्ट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि की जांच करेंगे। इस दौरान वेबसाइट पर अपडेशन नहीं होगा। जांच के बाद 11 से 20 सितम्बर तक छात्र-छात्राओं के विवरण में आवश्यक संशोधन या अपडेशन किया जा सकेगा।प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए 30 सितम्बर तक भेजेंगे। इससे पूर्व कक्षा 10 व 12 के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। 20 अगस्त तक हाईस्कूल के 30,17,485 व इंटर के 25,31,956 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था। 
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 व 11 के लिए अग्रिम पंजीकरण और 10 व 12 के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर तक बढ़ा दी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रधानाचार्यों ने बाढ़ एवं अन्य...

Read Full Article
आधी रात को कान्हा ने लिया जन्म, उल्लास में डूबा ब्रज

आधी रात को कान्हा ने लिया जन्म, उल्लास में डूबा ब्रज601

👤25-08-2019-योगी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि एक बार फिर अपने आराध्य के प्राक्ट्योत्सव से धन्य हो उठी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भागवत भवन की प्राचीर से उठी शंखध्वनि ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि 12 बजते ही समूचे वायुमंडल को गुंजित कर दिया। नंद घर आनंद भयै जै कन्हैया लाल की स्वरों पर जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे लाखों भक्त जहां के तहां थिरक उठे। भावना का यह ज्वार थामे नहीं थमा। जन्मस्थान की सुरक्षा में तनीं संगीनें तक झुक गयीं। अपने आराध्य के प्राकट्योत्सव को लेकर इस बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ समूचे शहर में इंद्रधनुषी छटा बिखरी। रंग-बिरंगे कपड़ों से शहर के प्रमुख तिराहे-चौराहों को इंद्रधनुष के रूप में सजाया गया था। विद्युतीय प्रकाश से झिलमिला रहे श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में भक्तों के रेले के चलते पांव रखने तक की जगह नहीं थी। दो दिन से उमड़ रहा जनसैलाब शनिवार की रात्रि यहां चरम पर पहुंच गया। रात्रि 11 बजते ही कृष्ण जन्मस्थान के गर्भग्रह में जैसे ही देव आह्वान शुरु हुआ तो भक्तों का रेला धक्का-मुक्की में तब्दील होने लगा। उधर, भागवत भवन में बने पुष्प तेजोमहल का अद्भुत नजारा रहा। यहां 11.15 बजे 1008 कमल पुष्पों से ठाकुरजी का सहत्रार्चन जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष व अयोध्या की मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने किया। करीब 30 मिनट के सहस्त्रार्चन के बाद मंदिर सेवकों से जन्माभिषेक की तैयारी की तो लगा वक्त ठहर जाए। घड़ी की दोनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची ठाकुरजी के मंदिर का पर्दा डाल दिया। पर्दा लगते ही भक्त समूह जय कन्हैया लाल की के जयघोष पर झूमने लगा। यहां दिव्य खीरे से ठाकुरजी का प्राक्ट्य हुआ। इसके साथ ही जन्म आरती और चांदी की कामधेनु गाय से चांदी के कमल पुष्प पर ठाकुरजी की चल प्रतिमा विराजमान की गयी। तत्पश्चात, श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्र्स्ट के अध्यक्ष व अयोध्या की मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के सानिध्य में जन्माभिषेक शुरु होते ही भागवत भवन परिसर में हलचल तेज हो गयी। भक्तों के रेले को आगे बढ़ाने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटने लगे। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अनुराग डालमियां व संत-महंतों ने भी करीब 25 मिनट तक अभिषेक किया। तत्पश्चात, ठाकुरजी की शृंगार आरती हुई। जन्माभिषेक में जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी व्यवस्थाएं संभाले रहे। शृंगार आरती के बाद पट बंद होने तक भक्तों का रेला नहीं थमा।श्रीकृष्ण जन्माभिषेक मिनट-दर-मिनट
11.00 बजे    श्रीगणेश नवग्रह पूजन
11.15 बजे    देव आहवान
11.20 बजे    1008 कमल पुष्पों से सहस्त्रार्चन
11.50 बजे    श्रीकृष्ण जन्माभिषेक की तैयारी
11.59 बजे    भागवत भवन मंदिर के पर्दा बंद    
12.00 बजे    खीरे से सालिग्राम का प्राकट्य
12.00 बजे    चांदी के कमल पुष्प पर ठाकुरजी विराजमान
12.05 बजे    श्रीकृष्ण जन्म की आरती
12.15 बजे    कामधेनू गाय के थन से अभिषेक प्रारंभ
12.40 बजे    ठाकुरजी की शृंगार आरती
108 लीटर गो-दूध से महाभिषेक
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुरजी के जन्माभिषेक में 108 लीटर गो-दूध के अलावा दही, शहद, गो-घृत, बूरा आदि का प्रयोग किया गया। जन्माभिषेक के पश्चात मंदिर के निकास द्वार पर ठाकुरजी के  पंचामृत के वितरण के विशेष इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रबंधकों द्वारा रात्रि डेढ़ बजे तक प्रत्येक भक्त को पंचामृत का प्रसाद उपलब्ध कराया गया।अद्भुत पोशाक ने भक्तों को लुभाया
जन्माष्टमी पर भागवत भवन में विराजमान युगल जोड़ी के लिए तैयार की गयी सिल्क, जरदोजी और नगों की मृगांक कौमुदी पोशाक को मथुरा-कलकत्ता के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया था। यह पोशाक प्रात: पुष्पांजलि के पश्चात ठाकुरजी को धारण करायी गयी। मोरक्षला रही आकर्षण का केंद्र
अभिषेक के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में ठाकुरजी के चल विग्रह को मोर्छलासन पर विराजमान किया गया। मोर्छलासन हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। स्वर्ण मंडित रजत कामधेनु स्वरूपा गो-प्रतिमा एवं ब्रजरत्न मुकुट व रजत कमल-पुष्प के दर्शन भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
🕔tanveer ahmad

25-08-2019-योगी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि एक बार फिर अपने आराध्य के प्राक्ट्योत्सव से धन्य हो उठी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भागवत भवन की प्राचीर से उठी शंखध्वनि ने शनिवार-रविवार की मध्य...

Read Full Article
क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है?

क्या बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है?555

👤24-08-2019- \r\n(भूहर के निवासी बांस और बल्लियों के सहारे अपने घरों तक बिजली ले जानेको मजबूर)\r\nलखनऊ। लखनऊ के हैदरगंज वार्ड के भूहर में जिस तरह से लोग बल्लियों के सहारे अपने घरों में बिजली पहंुचाने के लिए मजबूर हैं, उसको देखकर तो यही लगता है कि बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही इस क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम उठायेगा। इस क्षेत्र के निवासी बताते हैं कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण इस क्षेत्र के लोग बिजली के खंभों के जगह बांस और बल्लियों के सहारे अपने-ंउचयअपने घरों में बिजली पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। इस क्षेत्र के एक और निवासी राजे-रु39या कहते हैं कि बरसात के दिनों में बिजली के तारों से लदे हुए ये बांस और बल्लियां कई बार गिर भी चुके हैं लेकिन भगवान की दया से अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक इस क्षेत्र के लोग अपनी जान को जोखिम में डालते रहेंगे। यही नहीं वे बताते हैं कि इस क्षेत्र में रात में सड़कों पर काफी अंधेरा भी रहता है जिसके कारण कुछ अवांछित तत्व अंधरे का फायदा उठाकर कभी चोरी करते हैं तो कभी रात में इस सड़क से आने-ंउचयजाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। इस क्षेत्र के निवासी अखिले-रु39या पाण्डे बताते हंै कि वे कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों के पास अपनी फरियाद दर्ज करा चुके हैं लेकिन नतीजा -रु39याून्य रहा। उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरी में उन्हें भी बांस और बल्लियों के  हारे अपने घर तक बिजली पहुंचानी पड़ी। इसी क्षेत्र के एक अन्य नागरिक सुनील कहते हैं कि कुछ लोगों ने निजी रूप से बिजली के खंभों को लगा रखा हैं लेकिन उससे उनको बिजली नहीं मिली। बिजली विभाग उनसे इन निजी खंभों के सहारे बिजली का कनेक्-रु39यान पहुंचाने के लिए पैसा मांग रहा हैं लेकिन रोज सब्जी का ठेला लगाकर अपने घर का खर्च चलाने वाले सुनील उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। -रु39याायद बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है तभी जिला प्र-रु39याासन और बिजली विभाग के अधिकारियों की आंख खुलेगी।
🕔tanveer ahmad

24-08-2019- \r\n(भूहर के निवासी बांस और बल्लियों के सहारे अपने घरों तक बिजली ले जानेको मजबूर)\r\nलखनऊ। लखनऊ के हैदरगंज वार्ड के भूहर में जिस तरह से लोग बल्लियों के सहारे अपने घरों में बिजली...

Read Full Article
मायावती ने कहा,  संत रविदास मंदिर के पुन:निर्माण का जल्द रास्ता निकाले सरकार

मायावती ने कहा, संत रविदास मंदिर के पुन:निर्माण का जल्द रास्ता निकाले सरकार 963

👤24-08-2019-बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली के प्राचीन संत रविदास के मंदिर का पुन: निर्माण जल्द कराने का कोई रास्ता निकाले। मायावती ने ट्वीट किया, महान संत रविदास के अपार अनुयाइयों से अपील है कि वे दिल्ली के तुगलकाबाद में गिराए गए इनके प्राचीन मन्दिर के पुनः निर्माण हेतु आक्रोशित होकर कानून को अपने हाथ में न लें । उन्होंने कहा कि संत रविदास के अनुयाइयों को कानूनी व तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग से ही चलकर अपने हितों को साधना है । मायावती ने कहा कि केन्द्र व दिल्ली सरकार से पुनः मांग है कि वे दोनों सरकारी खर्चे से सम्बंधित मन्दिर का पुनः निर्माण शीघ्र कराने के लिए बीच का कोई रास्ता अवश्य निकालें ताकि समुचित न्याय हो सके ।
🕔tanveer ahmad

24-08-2019-बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली के प्राचीन संत रविदास के मंदिर का पुन: निर्माण जल्द कराने का कोई रास्ता निकाले। मायावती ने ट्वीट किया, महान संत...

Read Full Article
अखिलेश का बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ सपा की सभी इकाइयां की भंग

अखिलेश का बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ सपा की सभी इकाइयां की भंग119

👤24-08-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सभी जिला/महानगर कार्यकारिणी इसके अध्यक्षों सहित भंग कर दिया  है। समस्त विधानसभा क्षेत्रों की कमेटियां, विधानसभा अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। लोकसभा चुनाव में केवल पांच सीटों तक ही सिमट गई समाजवादी पार्टी ने चुनाव के बाद यह बड़ा कदम उठाया है।   समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी इसके राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित भंग कर दी गई है। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने सभी युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों सहित उनकी कार्यकारिणी भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी है।  अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के अन्य सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों सहित उनकी कार्यकारिणी, और उनकी जिला तथा महानगर कार्यकारिणी भी अध्यक्षों समेत सभी को भंग कर दिया है। अखिलेश ने पार्टी हर मोर्चे, प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय से लेकर जिला कार्यकारिणी को भंग करने को बाद इसकी सूचना पार्टी के  संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दे दी है। लोकसभा चुनाव के बाद बसपा ने भी समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ लिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी अलग-थलग पड़ गई थी। अब अखिलेश अपनी पार्टी का नए सिरे से पार्टी का पुनर्गठन कर उपचुनाव और विधानसभा चुनावों की तैयारी करेंगे। ओमप्रकाश राजभर मिले अखिलेश से मि‍लेे
 सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सपा कार्यालय में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने की संभावना मद्देनजर देखा जा रहा है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।  बताते हैं कि इस बातचीत में दोनों नेताओं ने उपचुनाव और  2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के साथ आने की संभावनाओं पर विचार किया। मुलाकात में भाजपा के सामने चुनौती पेश करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। हालांक, राजभर ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया है और गठबंधन की चर्चा को खारिज किया है। लेकिन इतना जरूर कहा कि प्रदेश की 150 सीटों पर उनके पास पांच से 50 हजार तक वोट हैं। भविष्य में वह किसी न किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे।  
🕔tanveer ahmad

24-08-2019-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष  नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सभी जिला/महानगर...

Read Full Article
 पाकिस्तान के रास्ते अफगान आतंकी भारत में घुसे, हाईअलर्ट

पाकिस्तान के रास्ते अफगान आतंकी भारत में घुसे, हाईअलर्ट53

👤24-08-2019-अफगान आतंकियों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट पर है। जन्माष्टमी के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है।  पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया एजेंसियों ने एक एडवाइजरी जारी कर आगाह किया है कि पाकिस्तान सीमा से अफगानिस्तान के कुछ आतंकी देश में घुसपैठ करने की फिराक में है।  उन्होने बताया “ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पेट्रालिंग बढा दी गयी है। असमाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिये सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पूजा स्थलों और भीडभाड वाले स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा दस्ते आने जाने वालों की तलाशी ले रहे है। आतंकवादियों के प्रदेश में प्रवेश की आशंका के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीमावतीर् इलाकों में हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस की चौकसी बढा दी गयी है।
🕔 एजेंसी

24-08-2019-अफगान आतंकियों के पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट पर है। जन्माष्टमी के...

Read Full Article
ग्रहों की स्थिति आज भी कृष्ण जन्म जैसी, यह है पूजा का विधान

ग्रहों की स्थिति आज भी कृष्ण जन्म जैसी, यह है पूजा का विधान42

👤24-08-2019-इस बार जन्माष्टमी पर वैसी ही ग्रह स्थिति है, जैसी श्री कृष्ण के जन्म के समय बनी थी। दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान से आचार्य शरद चतुर्वेदी साहित्याचार्य ने बताया कि भविष्य पुराण के अनुसार द्वापर युग में जब भगवान कृष्ण का मथुरा में कंस के कारागार में अवतार हुआ उस समय रोहिणी नाम का नक्षत्र था, वृष राशि के उच्च राशि में चंद्रमा सिंह राशि में सूर्य देव विचरण कर रहे थे, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि को निशीथ बेला में मध्य रात्रि में भगवान का जन्म हुआ था। आज वही रोहिणी नक्षत्र पुन: जन्म के समय आ गया है। ग्रह स्थिति भी उसी प्रकार की आ गई है। पंडित अमित भारद्वाज का कहना है कि चंद्रवंशी कृष्ण के जन्म के समय द्वापर में हुई घटना आज भी घटित होती हैं। श्रीमद् भागवत दसम् स्कंध में कृष्ण जन्म प्रसंग में उल्लेख मिलता है कि जिस समय पृथ्वी पर अर्धरात्रि में कृष्ण अवतरित हुए ठीक उसी समय आकाश में कृष्ण के पूर्वज चंद्रदेव प्रकट हुए। नारायण द्वारा अपने कुल में जन्म को लेकर चंद्रमा को उत्सुकता थी, वह अपने वंशज के जन्म का साक्षी बने। हालांकि ब्रज में उस समय घनघोर बादल छाए थे लेकिन चंद्रदेव ने दिव्य दृष्टि से अपने वंशज को जन्म लेते दर्शन किए। आज भी कृष्ण जन्म के समय अर्धरात्रि में चंद्रमा उदय होता है। 24 अगस्त को चंद्रोदय रात 12 बजे का पंचांग में दिया हुआ है। भारद्वाज ने कहा है कि चंद्रमा की सबसे प्रिय पत्नी रोहिणी है, इसीलिए कृष्ण ने रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया। पूजा का विधान
कामेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी तिथि को प्रात: काल ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर स्नान आदि से निवृत्त होकर जन्मोत्सव व्रत करूंगा इस तरह से संकल्प करके पूजन की सभी सामग्री एकत्र करें। अपने घर में झांकियां भी बनाएं, रोली चावल, नाना प्रकार के पुष्प, खीरा, पांच प्रकार के फल, केले के पत्ते खिलौने, खरबूजे की मिर्गी और गोला का पाग बनाएं, पंजीरी, पंचामृत बनाएं, पान, सुपारी, धूप-दीप नैवेद्य प्रस्तुत करें। व्रत के दिन बार-बार जलपान नहीं करें, तांबूल (पान) भक्षण नहीं करें, झूठ नहीं बोलें, नाखून नहीं काटें, दिन में शयन नहीं करें, किसी की निंदा नहीं करें। जब रात का 12:00 बजने का समय आए, उससे पूर्व एक खीरे में भगवान श्रीकृष्ण को बैठाए।
वेद मंत्र, पद्य आदि बोलते हुए भगवान का 12:00 बजे जन्म करें और पंचामृत में स्नान कराएं। 
🕔tanveer ahmad

24-08-2019-इस बार जन्माष्टमी पर वैसी ही ग्रह स्थिति है, जैसी श्री कृष्ण के जन्म के समय बनी थी। दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान से आचार्य शरद चतुर्वेदी साहित्याचार्य ने बताया कि भविष्य...

Read Full Article
मामूली विवाद में वृद्ध की लाठियों से पीटकर हत्या

मामूली विवाद में वृद्ध की लाठियों से पीटकर हत्या144

👤24-08-2019-बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के केसरी पुर गांव में शुक्रवार देर रात विद्युत तार में कटिया फंसाने का विरोध करने पर एक वृद्ध की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई।  गांव में भग्गन चौहान 65 वर्ष, की बहू सीता देवी के नाम बिजली कनेक्शन है। यहां से कुछ ही दूर लगे पोल से तार खींचकर इस घर में कनेक्शन दिया गया है। शुक्रवार रात गांव में जन्माष्टमी मनाई जा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले शिवनाथ मौर्य ने बिजली पोल के तारों में कटिया फंसा कर घर में तार खींच लिया। विद्युत तार हिलने से भग्गन के घर की बिजली गुल हो गई। भग्गन ने इसका विरोध जताया तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गई । विवाद इतना बढ़ा की दोनों गुट के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। जिसमें भग्गन बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर किसी तरह माहौल शांत कराया। परिजन भग्गन को लेकर सीएचसी सूरतगंज भागे। जहां डाक्टरों ने भग्गन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस आरोपी पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।    
🕔tanveer ahmad

24-08-2019-बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के केसरी पुर गांव में शुक्रवार देर रात विद्युत तार में कटिया फंसाने का विरोध करने पर एक वृद्ध की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी...

Read Full Article
सीतापुर : छेड़छाड़ से परेशान होकर एक और किशोरी ने दी जान

सीतापुर : छेड़छाड़ से परेशान होकर एक और किशोरी ने दी जान672

👤24-08-2019-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में  शोहदों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर में दो दिन पहले किशोरी ने फब्तियों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था कि मछरेहटा इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। 21 अगस्त को गांव के बाहर पेड़ से लटकी मिली लाश को लेकर परिवार के लोगो ने मछरेहटा थाने में मुकदमा दर्ज कर कराया है। आरोप है कि गांव के दो सगे भाइयों की फब्तियों और छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने ऐसा कदम उठाया है। एएसपी का कहना है कि शुक्रवार को तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  बता दें कि मछरेहटा स्थित एक गांव में एक किशोरी का शव 21 अगस्त को पेड़ से लटका हुआ मिला था। इसी मामले में किशोरी के पिता ने प्रेम प्रकाश और उसके भाई पर आरोप लगाया कि दोनों भाई काफी समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे। राह से गुजरते समय अक्सर फब्तियां कसी जाती थी। कई दिनों से की जा रही छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि शुक्रवार को आरोपों के आधार पर दी गई तहरीर के बाद प्रेमप्रकाश और उसके नाबालिग भाई के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए प्रेमप्रकाश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि दोनों पक्ष काफी समय तक एक साथ हरियाणा में रहकर मजदूरी करते रहे है। इन दिनों ऐसा क्या हुआ जो किशोरी को जान देनी पड़ी, इसको लेकर जांच पड़ताल हो रही है। जल्द ही स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी।
🕔tanveer ahmad

24-08-2019-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में  शोहदों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर में दो दिन पहले किशोरी ने फब्तियों से तंग आकर मौत को गले लगा लिया था कि मछरेहटा इलाके...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article