Back to homepage

Latest News

के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में टेनिस बाल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता का उदघाटन

के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में टेनिस बाल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता का उदघाटन690

👤16-11-2024-

बाराबंकी। शनिवार को स्थानीय के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में टेनिस बाल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच नूर मोहम्मद इंटर कालेज, जैदपुर, बाराबंकी और यंग स्ट्रीम इंटर कालेज, बाराबंकी के बीच हुआ जिसमें यंग स्ट्रीम ने पहले 8 ओवर में बैटिंग करते हुए 64 रन बना के 7 विकेट खोये और टीम के खिलाड़ी शिव ने 18 रन बनाये, अनस ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए तथा नूर मोहम्मद कालेज केवल 8 ओवर में 43 रन 5 विकेट खोकर ही बना पायी और  21 रन से यंग स्ट्रीम ने उक्त मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आये फैसल मतीन डायरेक्टर- बाराबंकी प्लानर एण्ड डेवलपर्स एवं विशेष अतिथि डॉ रवि आहूजा ने मैच का उदघाटन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अज़ीज़ अहमद अज्जू मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू अध्यक्ष, मोहसिन मतीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, असद साज़िद यूथ आइकॉन उप सचिव, ,परवेज़ अहमद, आमिर अली, नेशनल हॉकी खिलाड़ी मुजीब अहमद सिद्दीक़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी टेनिस बाल क्रिकेट मनीष सिंह, वालीवाल कोच रियाज़, बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ जावेद अहमद, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड, सपा दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट, सैफ मुख्तार सद्दू , अली चाँद, बाबर नईम खान, अनस भाई, कामिल रिज़वी, अब्दुल्ला रहमान, तस्लीमा , चन्दारानी आदि लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2024-


बाराबंकी। शनिवार को स्थानीय के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में टेनिस बाल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच नूर मोहम्मद इंटर कालेज, जैदपुर, बाराबंकी...

Read Full Article
स्काउट गाइड के शिविर में सीखे गए अनुभव सामाजिक जीवन में संचालन की दिशा प्रदान करते हैं - डॉ दिनेश चंद्र पांडे

स्काउट गाइड के शिविर में सीखे गए अनुभव सामाजिक जीवन में संचालन की दिशा प्रदान करते हैं - डॉ दिनेश चंद्र पांडे236

👤16-11-2024-
साईं पीजी कॉलेज मे संचालित तीन दिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन।

फतेहपुर बाराबंकी। 14 नवंबर से 16 नवंबर के मध्य साईं पीजी कॉलेज मे संचालित तीन दिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर रामकुमार गिरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कमिश्नर स्काउट डॉक्टर दिनेश चंद्र पांडे एवं जिला सचिव भारत स्काउट एवं गाइड डॉक्टर रामू मौर्य उपस्थित रहे। शिविर का प्रारंभ प्रतिदिन की भांति झंडारोहण के साथ हुआ ।
सभी प्रशिक्षुओं ने अनुशासित ढंग से सहभागिता की। इस तीन दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों ने शिविर बनाना, प्राथमिक उपचार करना, विभिन्न प्रकार की गांठ बांधना, बिना 
बर्तन के भोजन बनाना, स्वच्छता और शरीर को निरोगी बनाने हेतु योग करना बहुत ही अच्छे ढंग से सीखा। आए हुए अतिथियों ने शिवरार्थियों द्वारा बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया।
समापन समारोह के बौद्धिक सत्र में जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर रामकुमार गिरी ने प्रशिक्षुओं को रोमन रेंजर्स प्रशिक्षण की सरकारी नियोजनों में नियुक्त की वरीयता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 
इसी क्रम में जिला कमिश्नर स्काउट डॉ दिनेश चंद्र पांडे ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को बताया कि स्काउट गाइड के शिविर में सीखे गए अनुभव सामाजिक जीवन में संचालन की दिशा प्रदान करते हैं तथा जीवन की सभी चुनौतियों को साहस एवं धैर्य के साथ सामना कर पाने में सहायक सिद्ध होते हैं। के मध्य अपने अनुभव साझा किया। 
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला सचिव डॉ0 रामू मौर्य ने शिवरार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य को बनाने हेतु पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड शिविर में आपसी सहयोग को आत्मसात करने की बात कही। समापन समारोह में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का आभार महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर ने व्यक्त किया उन्होंने शिवरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर का संचालन उदय प्रताप सिंह,आकाश,रीना, राधा, अल्ताफ एवं आदर्श के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीएलएड प्रवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह,दीपक कुमार वर्मा,श्रद्धा सिंह जी, प्रिया वर्मा जी, डॉ विजयलक्ष्मी सिंह सहित अन्य प्रवक्ता एवं रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रशिक्षुओं में मानसी वर्मा, श्रेया, अंजलि, करीना श्रीवास्तव, दिव्या, गीतांजलि, शशि, ज्योति, अर्चना मौर्य, आंचल, रूबी,साधना वर्मा, बिंदु, ट्विंकल,जितेंद्र,  सुधाकर, वैभव श्रीवास्तव ,  शिवानी वर्मा ,कलश रस्तोगी सहित अन्य प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2024-

साईं पीजी कॉलेज मे संचालित तीन दिवसीय रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन।

फतेहपुर बाराबंकी। 14 नवंबर से 16 नवंबर के मध्य साईं पीजी कॉलेज मे संचालित तीन...

Read Full Article
मां बाप अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम के साथ साथ घर की भी तालीम दें - इरशाद अहमद क़मर

मां बाप अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम के साथ साथ घर की भी तालीम दें - इरशाद अहमद क़मर141

👤16-11-2024-

भैरमपुर मे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरे का हुआ आयोजन
          
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरूबख़्शगंज भैरमपुर में हर साल की तरह इस साल भी ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा व मदहे सहाबा का आयोजन किया गया जिसकी सदारत उबैद प्रधान भैरमपुर,मौलाना उमेर ने की ओर निजामत जमील अख्तर जैदपुरी ने किया मुशायरे का आयोजन कुरआन मजीद की तिलावत से मौलाना कारी मोहम्मद सिराज क़ासमी ने किया इस मौके पर मुशायरे में मेहमान खुसूसी नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर,डॉ0 फहीम अंसारी,एम0डी0 नेशनल हॉस्पिटल फतेहपुर,पत्रकार मुईद अहमद सिद्दीकी मौजूद रहे कमेटी की जानिब से मेहमान खुसूसी इरशाद अहमद क़मर को शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर ने अपने भाषण में कहा कि मां बाप अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम के साथ साथ घर की भी तालीम दें जिससे वो बड़े होकर अपने मां बाप का नाम रोशन करें। मुशायरे के कन्वीनर अब्दुल हसीब,रशीद अहमद उर्फ बड़कऊ रहे मुशायरा सेक्रेट्री अब्दुल अहद,मोहम्मद रेहान,अब्दुल अतीक,रहे नात शरीफ पढ़ने वाले शायर शाह खालिद मऊवी,ताबिश रेहान,वसीम रामपुरी,कलीम तारिक सैदनपुरी,उमर अब्दुल्लाह,शादाब सरल,मौलाना अब्दुल मुईद भैरमपुरी,ने अपने नातिया कलाम पेश किए इस मौके पर इंतजामिया कमेटी मौलाना अब्दुल वाहिद क़ासमी व  अराकीन कमेटी मदरसा तहफीजुल कुरआन गुरूबख़्शगंज मुशायरा निगरानी कमेटी मो0 मसूद,मोहम्मद उस्मान,महफूज, क़ारी मोहम्मद अहमद,सलमान मालिक,अनवर,आसिफ,निसार अली,मोहम्मद तालिब,अजीम,आदि लोग मौजूद रहे तथा अब्दुल हफीज,हाफिज इफ्तिखार,हाफिज अब्दुल कलाम,हाफिज रऊफ,अब्दुल मुजीब,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद इस्लाम,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2024-


भैरमपुर मे ऑल इण्डिया नातिया मुशायरे का हुआ आयोजन
          
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरूबख़्शगंज भैरमपुर में...

Read Full Article
टीआरसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुस्तक महोत्सव में खोजा ज्ञान का खजाना

टीआरसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुस्तक महोत्सव में खोजा ज्ञान का खजाना818

👤16-11-2024-
सतरिख बाराबंकी। शनिवार को टी.आर.सी. महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न पाठ्यक्रम के विभिन्न विद्यार्थियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट पर लगे गोमती पुस्तक महोत्सव में प्रतिभाग कराया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी रुचि अनुसार विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकों को क्रय किया एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होकर अपने ज्ञान को बढ़ाया महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन के लिए समय समय पर विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में शामिल किया जाता है। पुस्तक मेला भ्रमण के लिए महाविद्यालय के पदाधिकारी डॉ  गिरजा शंकर वर्मा,आदेश तिवारी एवं प्रबोध सिंह द्वारा इस शैक्षिक पुस्तक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुस्तक मेला में महाविद्यालय की ओर से प्रवक्ता अंबरीश द्वेवेदी एवं श्रीमती कविता चौधरी ने सभी विद्यार्थियों के साथ पुस्तक मेला का आनंद लिया।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-11-2024-

सतरिख बाराबंकी। शनिवार को टी.आर.सी. महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न पाठ्यक्रम के विभिन्न विद्यार्थियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ गोमती रिवर...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस 797

👤16-11-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दिन को विद्यालय में स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया गया। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने मां सरस्वती और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि चाचा नेहरू का मानना था कि बच्चों को स्वतंत्र और खुशहाल जीवन जीने का मौका मिलना चाहिए ताकि साकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकें। यह दिन हमें बच्चों के पूर्ण विकास के लिये काम करने के लिये प्रेरित करता है। आर डी पांडेय, शिव सागर, रुद्र मिश्रा आदि ने बाल दिवस पर अपने विचार प्रकट किये। इसके बाद एस एन तिवारी के मार्गदर्शन और प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल की मौजूदगी में प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के बीच विविध तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें रेस, फ्रॉग जंप, म्यूजिकल चेयर, हैंड बैंडेड रेस, कबड्डी, खो खो, टैग ऑफ वार, वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित हुए। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। सभी अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों ने भी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

🕔tanveer ahmad

16-11-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दिन को विद्यालय में स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया गया। प्रबंधक उमा शंकर...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ143

👤16-11-2024-

रुदौली (अयोध्या) बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव, अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य रामोद जी एवं संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने निभाई। गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व कर्मचारियों  ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक-रुदौली रामचन्द्रयादव, विधायक-बीकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या हुद्दा सिद्दकी,  जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजागांव कपिल दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार उपस्थित थे। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लि० निर्मल शर्मा, कमलाकांत द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष  महाराजबक्स सिंह व दृगपाल सिंह,चन्द्रेश सिंह डायरेक्टर,  संतोष सिंह सहित समस्त संचालक मण्डल के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार,  उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, कारख़ाना प्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक (यान्त्रिकी) मनोज त्रिपाठी,  अपर महाप्रबन्धक (उत्पादन) अंशु रघुवंशी,  उप महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, उप० महाप्रबन्धक (यांत्रिक) उमेश चन्द्र शर्मा, उप महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी,  सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सुरेन्द्रपाल सिंह,  सहा० महाप्रबंधक (ब्वायलर) काजल घोष,  सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष श्रीवास्तवा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) संत सिंह, प्रबन्धक (एच०आर०) आलोक चौधरी, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा,  मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) दिनेश सिंह, प्रबन्धक (गन्ना) अनिल शुक्ला, अमित सिंह, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, प्रमोद सिंह, शमशेर सिंह, बृजेन्द्र कान्त सिंह,  अनूप शर्मा, ऋषि कुमार सिंह, विध्याशंकर सिंह, रणबीर सिंह, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित कृषक  मो० मुस्लिम, बालगोबिन्द सिंह, शंकरपाल पांडे, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रामदेव वर्मा, वीरेंद्र राय, चंद्रेश सिंह, बबलू सिंह, अली सज्जाद सभी सम्मानित पत्रकारगण एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया की 16-11-2024 से मिल गेट एवं सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। पेराइ हेतु गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम. एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा 
 ही क्रय  केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

16-11-2024-


रुदौली (अयोध्या) बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव, अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य रामोद...

Read Full Article
श्री नंदिनी ज्वेलर्स का हुआ भव्य शुभारंभ

श्री नंदिनी ज्वेलर्स का हुआ भव्य शुभारंभ674

👤16-11-2024-

अयोध्या के श्रृंगार हाट स्थिति चंद्र भोजनालय के सामने हनुमानगढ़ी के पास श्री नंदिनी ज्वेलर्स का हुआ शुभारंभ। श्री नंदिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर  राकेश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां सोने व चांदी के सभी ज्वेलर्स उपलब्ध हैं और आर्डर पर बनाए जाते हैं। हमारे भगवान श्री राम की भाव चांदी की मूर्तियां दुर्गा जी की मूर्तियां राधा कृष्ण की मूर्तियां भगवान के आसन शिवलिंग भगवान के मुकुट, थाली,चम्मच,गिलास, कटोरी,व चांदी और सोने के डिज़ाइन दार अन्य ज्वेलर्स उपलब्ध है। एक बार सेवा का अवसर दे। इस शुभारंभ के अवसर पर पंकज गुप्ता,नंदलाल गुप्ता,आदित्य नारायण गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता,शुभम सोनी, देवनारायण सोनी,जयप्रकाश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

16-11-2024-


अयोध्या के श्रृंगार हाट स्थिति चंद्र भोजनालय के सामने हनुमानगढ़ी के पास श्री नंदिनी ज्वेलर्स का हुआ शुभारंभ। श्री नंदिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर  राकेश गुप्ता...

Read Full Article
बाल दिवस पर प्रयाग पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला

बाल दिवस पर प्रयाग पब्लिक स्कूल में लगा बाल मेला188

👤15-11-2024-
पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है

बाराबंकी। प्रयाग पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टाल लगाया। बाल दिवस पर स्कूलों में बाल मेला आयोजित किए गए। मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए खूबसूरत स्टाल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। परिजनों के साथ शिक्षकों ने जमकर खरीदारी की। स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए। जिसमें चाचा नेहरु के जीवन पर प्रकाश डाला गया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से गहरा लगाव था जिस कारण उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरुवार को बाल दिवस को लेकर जिले भर मेंविद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। बाराबंकी के प्रयाग पब्लिक स्कूल देवां में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मेला में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने माइक्रोनी, मोमोज, फिंगर चिप्स, चटपटा आलू, पानी के बताशे, पॉपकॉन, मैगी, छोला चावल, मिल्क शेक, स्टेशनरी शॉप, प्लांट नर्सरी, हैंड मेड आइटम, चना, आलू टिक्की की दुकाने लगी थी। बाल मेले का उदï्घाटन नगर पंचायत देवां के चेयरमैन मो. हारून वारसी के द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष सत्यनाम शर्मा, प्रबंधक सत्य प्रकाश वर्मा, प्रतिभा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गुरू मिलन वर्मा और प्रयाग पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजा हिमांशु शर्मा एवं स्कूल के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
🕔tanveer ahmad

15-11-2024-
पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है

बाराबंकी। प्रयाग पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल मेले का आयोजन किया...

Read Full Article
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन171

👤15-11-2024-

अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 4 सितम्बर से ब्लाक स्तर पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिताओं में विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर खेला गया। वॉलीबाल, रस्साकसी, कबड्डी, एथलेटिक्स में दौड़, फुटबाल तथा क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व सांसद लल्लू सिंह के संयोजन में हुआ।   
समापन सत्र के मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों को शुरू करवाया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महापौर का माल्यापर्ण कर तथा रामनामा पहना कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया।
लोकसभा स्तर पर खेले गए प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के मुकाबलों में वालीबाल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर प्रथम तथा दर्शन नगर द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकसी में पूराबाजार प्रथम विजेता तथा पूराबाजार द्वितीय उपविजेता बना। कबड्डी के मैच में मसौधा विजेता तथा सोहावल उपविजेता रहा। फुटबाल की प्रतियोगिता में अलस्टार क्लब ने एक्स आर्मी क्लब को पराजित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कबीर नगर ने हनुमत नगर को हराया। 
दौड़ प्रतियोगिताओं में 100 मी. में प्रवीन तिवारी विजेता तथा आदित्य उपाध्याय उपविजेता रहे। 200 मी. में अर्पित सिंह ने धीरेन्द्र सिंह को हराया। 400 मी. में अवनीश यादव ने प्रथम स्तर प्राप्त किया। सोनू यादव दूसरे स्थान पर रहे। 800 मी की प्रतियोगिता में राज लोधी प्रथम तथा राकेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मी में राकेश यादव विजेता बने। उपविजेता आयुषा यादव रहे। 
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेल का महत्व जीवन के हर क्षेत्र में है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि एक बेहतर और संतुलित जीवन जीने के लिए आवश्यक गुणों का विकास भी करता है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

🕔 राकेश सिंह

15-11-2024-


अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 4 सितम्बर से ब्लाक स्तर पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिताओं में विजेता...

Read Full Article
थाना अध्यक्ष ने तीन वर्षीय गुमशुदा बच्चे को 30 मिनट के अंदर किया सकुशल बरामद

थाना अध्यक्ष ने तीन वर्षीय गुमशुदा बच्चे को 30 मिनट के अंदर किया सकुशल बरामद673

👤15-11-2024-

बाजारशुकुल - एक तीन वर्षीय बच्चा रहमान पुत्र इरफान  निवासी ग्राम पाली थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी अपनी मां के साथ थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के पाली घाट पर लगे मेले में आया था, जो भीड़ में भटकर अपनी मां से अलग हो गया । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल उ0नि0 दयाशंकर मिश्र मय टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तत्काल गुमशुदा बच्चे के संबंध में दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ व जानकारी करते हुए 30 मिनट के अंदर मेले के पास से ही सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

🕔इसराक अहमद / असद हुसैन

15-11-2024-


बाजारशुकुल - एक तीन वर्षीय बच्चा रहमान पुत्र इरफान  निवासी ग्राम पाली थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी अपनी मां के साथ थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के पाली घाट पर लगे मेले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article