Back to homepage

Latest News

ब्रह्मलीन  संत की  प्रतिमा का अनावरण कर हुआ,वार्षिक भंडारा

ब्रह्मलीन संत की प्रतिमा का अनावरण कर हुआ,वार्षिक भंडारा23

👤11-02-2025-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या सोहावल  तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरई खुर्द स्थित बाबा गोरईया  देव  धाम मंदिर परिसर मे विगत वर्षो की भांति श्रीमद्भागवत पुराण  कथा के आयोजन  के समापन पर पूर्णाहुति के उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन  किया गया। गोरईया  देव युवा समिति  की अगुवाई  मे कार्यक्रम  के,आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान  ने वर्षो,से,सेवा कर धाम का नाम दिलाने मे,महत्वपूर्ण भूमिका  निभाने वाले,ब्रह्मलीन संत सीताराम दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग आधा दर्जन ग्राम सभाओ की आस्था के रुप  मे विख्यात मंदिर स्थल को.धाम बनाने सौद्रिय करण  कर रमणीक देव स्थल बनाने मे लगभग तीन दशक से,अधिक संघर्ष करने,वाले संत  द्वारा किए गये कार्यो की विधायक डाक्टर चौहान ने यादे  ताजा की।डा चौहान ने कहा कि चौहानी के,पूर्वज बाबा गोरईया देव को,धाम बनाने का सपना मेरे,पिता पूर्व सिंचाई मंत्री स्व मुन्ना सिंह चौहान  मे बाबा सीता राम   दास  जी की भूमिका निभाई। दुर्भाग्य वश मेरे,पिता का आकस्मिक  निधन  होने से कार्य अधूरा रहा। जिसकी जानकारी पांच साल  पहले माता एव  तत्कालीन  विधायक  शोभा सिंह चौहान को होने पर सांस्कृतिक मनोरंजन विभाग को सीताराम दास  की मदद से धाम बनाने का प्रस्ताव भेजते ही धाम बनाए  जाने की मंजूरी  मिली। युवा समिति के सदस्यो को आह्वान  करते हुए  कहा कि मौजूदा सरकार  सनातन धर्म  की रक्षा का काम कर रही है।प्रतिवर्ष  होने वाले श्रीमद्भागवत  कथा सहित  भंडारे के,आयोजन  का काम कर रही है।इस मौके,पर रुद्र प्रताप सिंह रिशू  सिह,विपिन ,श्याम बिहारी मिश्र, विकल, ज्ञान स्वरुप सिंह , रवि प्रकाश सिंह, विकल सिंह ,विमल, हरिकरन सिंह, वैभव ,सहित स्थानीय ग्रामीण  भक्त जन मौजूद  रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

11-02-2025-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या सोहावल  तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरई खुर्द स्थित बाबा गोरईया  देव  धाम मंदिर परिसर मे विगत वर्षो की भांति श्रीमद्भागवत पुराण  कथा...

Read Full Article
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने पीड़ित पक्ष से की मुलाकात

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने पीड़ित पक्ष से की मुलाकात582

👤11-02-2025-
सरकार से मांग की दोषियों के खिलाफ कठोर हो करवाई

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद  बनवीर पुर के जघन्य हत्याकांड में मृतक कप्तान सिंह एवं प्रिंसु सिंह के माता पिता से मुलाकात की। उनकी स्थिति देखकर  सबकी आँखे भर आईं। पिता ने बताया कि वह fci में श्रमिक का कार्य करते हैं और उनका पुत्र कप्तान सिंह कृषि कार्य करके घर की जिम्मेदारी देखता था। उन्होंने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर अपराधियों ने उसे गाड़ी से कुचलकर मार डाला। जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने सांत्वना देते हुए कहा कि हमारा संगठन दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का सरकार से मांग करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी कोई भी हो वह बच नहीं पाएगा। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि पीड़ित परिवार को कोई कमजोर समझने की गलती न करे ,शासन प्रशासन दोषियों के खिलाफ  इतनी कठोर कार्यवाही करे की अपराधियों का हौसला मिट्टी में मिल जाये। हम सरकार से मांग करते हैं पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
 इस दौरान अनिल कुमार सिंह,सन्तोष सिंह निमड़ी,परिक्रमा सिंह, शिवप्रताप सिंह,दिनेश कुमार सिंह, पृथ्वीराज सिंह,समर बहादुर सिंह, ,अनिल सिंह , भास्कर,राकेश कुमार सिंह, सोनू,धर्मेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह प्रदीप सिंह सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

11-02-2025-

सरकार से मांग की दोषियों के खिलाफ कठोर हो करवाई

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद  बनवीर पुर के जघन्य हत्याकांड में मृतक कप्तान सिंह एवं प्रिंसु...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा शिवालय परिवार का 72वा महाशिवरात्रि महामहोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा शिवालय परिवार का 72वा महाशिवरात्रि महामहोत्सव22

👤11-02-2025-

अयोध्या धाम रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा कि शिवालय परिवार का 72वा चार दिवसीय महामहोत्सव 24 फरवरी से 27 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें अनेकों प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे सर्वप्रथम महादेव जी के आगमन के शुभ गीतों से प्रारंभ किया जाएगा उसके उपरांत निरन्तर 24 घंटे की शिव महाधुनी का आयोजन किया जाएगा शिवरात्रि की प्रभात वेला में शिव बारात निकली जाएगी, ॐ शिवालय मंदिर परिसर में निरन्तर भंडारे की सेवा प्रारम्भ रहेगी 27 फरवरी प्रातः 4 बजे महादेव जी की आरती कर माता आशा राय जी के पल्लव साहब द्वारा समापन किया जाएगा

🕔तुफैल अहमद

11-02-2025-


अयोध्या धाम रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित ॐ शिवालय मंदिर के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा कि शिवालय परिवार का 72वा चार दिवसीय महामहोत्सव 24 फरवरी से 27 फरवरी तक हर्षोल्लास...

Read Full Article
भवानीगढ़ के खिलाड़ियों ने देवरिया को पराजित कर जीता फाइनल

भवानीगढ़ के खिलाड़ियों ने देवरिया को पराजित कर जीता फाइनल 450

👤11-02-2025-

महराजगंज जौनपुर - क्षेत्र के सराय पड़री में एमटीएच बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छब्बीस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया वही फाइनल में देवरिया जिला और जौनपुर भवानीगढ़ की टीम पहुंची।दोनो के बीच तीन राउंड का मैच खेला गया जिसमें भवानीगढ़ के खिलाड़ी देवरिया के खिलाड़ियों को दो एक से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता तनुज पाण्डेय ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास और प्रतिभा में निखार आता है। इस दौरान आयोजक मनीष टेंट हाउस पंडरी चौराहा,इंद्रजीत यादव,अतुल यादव,डा राजेन्द्र प्रसाद, राज बहादुर आजाद अजय प्रदीप संतोष सनी डेविड वीरू अजय यादव सहित क्षेत्रीय लोग रहे।

🕔tanveer ahmad

11-02-2025-


महराजगंज जौनपुर - क्षेत्र के सराय पड़री में एमटीएच बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छब्बीस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया वही फाइनल में देवरिया जिला और...

Read Full Article
दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर का चुनाव 21 फरवरी को

दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर का चुनाव 21 फरवरी को772

👤10-02-2025-
फतेहपुर बाराबंकी। सोमवार को एल्डर्स कमेटी की बैठक चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जिसमें दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी के आगामी चुनाव वर्ष 2025 पर चर्चा हुई और सर्व सम्मति से चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 फरवरी मंगलवार को मतदाता सूची का प्रकाशन अपराह्नन 12 बजे व मतदाता सूची के सम्बन्ध में आपत्ति एक बजे से तीन बजे तक दिनांक 12 फरवरी बुधवार आपत्तियों का निस्तारण एक बजे तक  व अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तीन बजे तक व प्रतिभूति शुल्क का प्रकाशन शाम चार बजे तक,13 फरवरी गुरुवार नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्रों का दाखिला अपराहन 12 बजे से 3 बजे तक, दिनांक 14 फरवरी शुक्रवार नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी, 11 बजे से 3 बजे तक, 15 फरवरी  शनिवार को वैध प्रत्याशियों के नामो की सूची का प्रकाशन, अपराहन 1 बजे तक, दिनांक 17 फरवरी सोमवार बार की मीटिंग हाल में प्रत्याशियों की परिचर्चा बैठक दोपहर 1 बजे, 21 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान, तत्पश्चात 3.30 से परिणाम तक मतगणना, 24 फरवरी सोमवार को सामान्य सभा में नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोसणा एवं प्रमाण पत्र वितरण तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ दोपहर 1 बजे 

उपरोक्त चूनाव सम्बंधित कार्यक्रम को संचालित एवं सम्पादित करने हेतु मुरलीधर वर्मा एडवोकेट, को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा सह चुनाव अधिकारी के रूप में हरीश कुमार मौर्या एडवोकेट व पौरुष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को नामित किया गया है बैठक में राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, अलीउद्दीन शेख एड, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एड उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-02-2025-

फतेहपुर बाराबंकी। सोमवार को एल्डर्स कमेटी की बैठक चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जिसमें दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी के आगामी...

Read Full Article
गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन हुई बैठक

गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन हुई बैठक 305

👤10-02-2025-

सोहावल अयोध्या। गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन प्रदेश प्रांत की के डी गोस्वामी निवास पर समाज के,गरीब तबको  की सहायता के लिए  बैठक हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवध राज गोस्वामी  संचालन प्रदेश कार्यकारी महासचिव अरुण गोस्वामी ने किया।  गोस्वामी समाज  के गरीबो की मदद कर उनके जीवन यापन तथा शिक्षित कर रोजगार  उपलब्ध  कराने जैसी  प्रमुख  मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।  प्रदेश प्रांत संगठन का खाता खुलवाने, सभी जनपदों में समिति को सशक्त बनाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया। उपाध्यक्ष  अवध राज गोस्वामी कहा कि संगठन  की मजबूती समाज  के जरुरत मंद परिवार को यथासंभव सामाजिक सहायता प्रदान करने से होगी।  बेरोजगार युवाओ  को रोजान्मुखी योजना से जोडने के लिए  शिक्षा प्राप्त करने  सहायक की भूमिका निभाने पर बल दिया। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की केंद्रीय प्रांतीय तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी का चयन  भी किया गया ।इस मौके पर जगदंबा प्रसाद गोस्वामी , प्रांत संरक्षक केडी गोस्वामी, राम अवतार गोस्वामी,  एस एन गोस्वामी, अयोध्या मंडल अध्यक्ष उमाशंकर भारती,  राम तीरथ गोस्वामी,  जयराम गोस्वामी,  राकेश गोस्वामी, युवा वाहिनी उपाध्यक्ष पंकज गिरी, महासचिव सुनील भारती, संतोष गिरी, दिलीप गोस्वामी का कार्यकारिणी पदाधिकरी का चयन किया गया बैठक में मुख्य रूप से विश्राम बाबा,  वीरेंद्र गिरी, प्रांत अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, आशीष गिरी, राजेश गोस्वामी , राम नायक गोस्वामी , उमा शंकर,राजेंद्र गोस्वामी राजवीर गोस्वामी, बृजेश गोस्वामी,महेश गोस्वामी,  रमेश गिरी राकेश भारती सहित गोस्वामी बंधु  समाज  के लोग मौजूद  रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-02-2025-


सोहावल अयोध्या। गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन प्रदेश प्रांत की के डी गोस्वामी निवास पर समाज के,गरीब तबको  की सहायता के लिए  बैठक हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ...

Read Full Article
स्वाद रस कैफे रेस्टोरेंट का पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस ख़ान ने किया उद्घाटन

स्वाद रस कैफे रेस्टोरेंट का पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस ख़ान ने किया उद्घाटन201

👤10-02-2025-

सोहावल अयोध्या -अब आप सभी लोगों को गर्मी के मौसम में चाय -पानी पीते समय में पसीना नहीं बहाना  नहीं पड़ेगा,अब एक AC रूम में बैठ करके जलपान नाश्ता बर्गर, समोसा,पकौड़ा, मैगी,मसाला फिंगर,चिप्स, पनीर चिल्ली आदि खाएंगे। इसके लिए बढ़िया स्वाद रस कैफे नमक रेस्टोरेंट का उद्घाटन सोहावल चौराहे पर आज सोमवार दिनांक 10 फरवरी को हो गया और इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी फिरदौस खान ने किया  शुद्ध शाकाहारी वेज रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट टिकिया,समोसा पकौड़ी आदि का आप लोग लुफ्त उठा सकते हैं। उद्घाटन के दौरान पूर्व प्रमुख हाजी फिरदौस खान ने कहा की गर्मियों में आम जनमानस को होटल पर भी जलपान के दौरान दिक्कतें महसूस होती हैं। यह एसी रेस्टोरेंट आम उपभोक्ताओं को भी अपनी तरफ सुविधाओं के अनुसार आकर्षित करेगा। इस अवसर पर शोएब खान, एजाज अहमद, नफीस खान इरशाद खान,आज़म खान, इबरार खान, ज़माल खान, आमिर खान,आयान खान, दया शंकर भारती,मोहम्मद अहमद, अब्दुल रहीम, सोनू गुप्ता, पत्रकार फहीम, राजन तिवारी,अरुण पांडे,रामकलाप पांडे, सोहराब खान केके सिंह, बाबा सुरेश सिंह, देवी प्रसाद वर्मा,सालिक राम वर्मा सहित  क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के अलावा स्थानीय पत्रकार साथी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-02-2025-


सोहावल अयोध्या -अब आप सभी लोगों को गर्मी के मौसम में चाय -पानी पीते समय में पसीना नहीं बहाना  नहीं पड़ेगा,अब एक AC रूम में बैठ करके जलपान नाश्ता बर्गर, समोसा,पकौड़ा,...

Read Full Article
सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी के कर्मचारी मिले नदारत

सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी के कर्मचारी मिले नदारत640

👤10-02-2025-

सोहावल अयोध्या। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने सीएचसी की व्यवस्था को परखने का प्रयास किया। सोमवार को दोपहर बाद पहुंचे अधिकारी ने चिकित्सकों सहित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा। तो मौके से कई कर्मचारी गैर नदारत मिले। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सोहावल डा.प्रेमचंद भारती के कमरे का दरवाजा बंद कर आधे घंटे तक जांच पड़ताल किया। बातचीत के दौरान कमरे के बाहर तक फटकार की आवाज सुनाई पड़ी। लेकिन जब स्वास्थ्य केंद्र के विजिट के बारे में पूंछा गया। तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने कहा सब कुछ ठीक-ठाक है। थोड़ी बहुत कमियां जो दिखाई पड़ी। जिसके लिए सीएचसी प्रभारी को दूर करने का निर्देश दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

10-02-2025-


सोहावल अयोध्या। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने...

Read Full Article
पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस खान ए के फैशन शोरूम का किया उद्घाटन

पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस खान ए के फैशन शोरूम का किया उद्घाटन762

👤10-02-2025-

सोहावल अयोध्या - तहसील सोहावल के सोहावल चौराहा स्थित हाजी जुबेर खान मार्केट के ठीक सामने सोमवार को ऐ के फैशन शोरूम का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने किया, उद्घाटन करने के बाद फिरदौस खान ने कहा आत्म निर्भर होने की तरफ हमारा देश चल रहा है, कहीं ना कहीं लोगों के यह बात अब समझ में आ गई है, क्योंकि सरकारी नौकरियां मिल नहीं रही हैं, जो भी वैकेंसी निकलती है पेपर लीक हो जाता है, ऐसे में बेरोजगारियां पढ़ रही हैं, ऐसे में रोजगार के बगैर खुद आत्मनिर्भर बनना लोगों की मजबूरी बन पड़ी है,इस मौके पर  एजाज अहमद, इरशाद खान, नफीस खान, आज़म खान, इबरार खान,साबिर अली,शोएब खान आमिर खान, अब्दुल रहीम, आदिल खान, दिशांत खान, दयाशंकर भारती डीके दानिश महताब तबरेज खान अयान खान युवा सपा नेता मुन्ना खान जावेद खान अंश पंडित हिमांशु सिंह बाबुल सिंह सोनू सिंह बादल सैनी अमेरिका विशाल मौर्य अनवर भाई अयान रेहान इमरान सोहेल सैफ खान सलीम चाचा रमेश कुमार इरशाद खान फैज खान अमजद खान आदि सहित सैकड़ो ब्लॉक प्रमुख के समर्थक मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

10-02-2025-


सोहावल अयोध्या - तहसील सोहावल के सोहावल चौराहा स्थित हाजी जुबेर खान मार्केट के ठीक सामने सोमवार को ऐ के फैशन शोरूम का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ने...

Read Full Article
श्री बालाजी ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा 14वें दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग सम्मान समारोह आयोजित

श्री बालाजी ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा 14वें दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग सम्मान समारोह आयोजित925

👤10-02-2025-

रामनगर बाराबंकी। दिव्यांग-जन के अदम्य साहस की जितनी सराहना की जाए वह कम इनके हौसले और आत्मविश्वास से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है उनकी दिनचर्या से सभी को प्रेरणा लेते हुए इनकी हर संभव सहायता मदद करते हुए हमेशा इनका मनोबल बढ़ाने का काम सभी को करना चाहिए। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा रामनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्री बालाजी ग्रामोद्योग सेवा समिति लखनऊ द्वारा 14वें दिव्यांग दिवस पर आयोजित दिव्यांग सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जनों को युवा सपा नेता अविरल सिंह, जितेंद्र वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद, राहुल मौर्य, रामा देवी, लाल वर्मा, अमरनाथ मिश्रा, एस. आर. लाल के साथ दिव्यांग जनों को कंबल वितरित करने के उपरांत दिव्यांग जनों के धैर्य साहस की सराहना करते दिव्यांग जनों की सहायता मदद करने के लिए निरंतर कार्य कर रही संस्था का आभार व्यक्त करते हुए व्यक्त किये।
 युवा सपा नेता अविरल सिंह ने दिव्यांग जनों की निरंतर सेवा सहायता मदद करने वाले गणमान्य लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए दिव्यांग जनों की जरूर तकलीफों को समझ कर उसके निस्तारण के लिए निरंतर कार्य कर रही संस्था के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन कर संस्था के एक दिव्यांग बच्चें को गोद लेते हुए उसकी शिक्षा पर नर्सरी से हाई एजुकेशन तक आने वाले सभी खर्चों को वहन करने की जिम्मेदारी लेते हुए संस्था को हर संभव सहायता मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सतीश चंद्र, संस्था की अध्यक्ष रामा देवी वर्मा, महासचिव लाल, मनीष श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद, अमरनाथ मिश्रा, राहुल मौर्य, एस आर लाल, प्रभात सिंह, शिवम मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, हसमत अली, गनेशी यादव सहित क्षेत्र के तमाम गण एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

10-02-2025-


रामनगर बाराबंकी। दिव्यांग-जन के अदम्य साहस की जितनी सराहना की जाए वह कम इनके हौसले और आत्मविश्वास से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है उनकी दिनचर्या से सभी को प्रेरणा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article