Back to homepage

Latest News

'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'

'पाकिस्तान में एक तरह का ना दिखाई देने वाला मार्शल लॉ लागू है'694

👤06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां मानव अधिकारों, बहुलवादी विचारों और लोकतंत्र को समर्थन देने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा की।एक बयान में कहा गया है कि दो दिनों तक चली इस चर्चा की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने की और यह सम्मेलन रविवार (5 जनवरी) को समाप्त होगा।उदारवादियों और बलोच, सिंधी, पश्तून और सेराकी सहित कई समुदाय से जुड़े प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को मार्शल लॉ लागू होने जैसा बताया।इस सम्मेलन में विद्वान, पत्रकार, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले लोगों ने इस सम्मेलन में भाग लिया गया जिनमें से कई निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह सम्मेलन पाकिस्तानियों के एक समूह साउथ एशियन्स अगेन्स्ट टेरेरिज्म एण्ड फॉर ह्यूमन राइट्स (साथ) द्वार चौथी बार आयोजित किया गया है।सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में पूर्व सीनेटर अफरासियाब खट्टक, पूर्व राजदूत कामरान शफी, डेली टाइम्स के पूर्व संपादक राशिद रहमान, पत्रकार ताहा सिद्दीकी, गुल बुखारी, मारवी सर्मेड और कार्यकर्ता गुलालाई इस्माइल शामिल थे। इसके पहले साथ सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2016 और 2017 में लंदन में और 2018 में वाशिंगटन डीसी में किया गया था।
🕔 एजेंसी

06-01-2020-विभिन्न देशों में रह रहे असंतुष्ट पाकिस्तानी नागरिकों ने वॉशिंगटन में आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र होकर पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम होने की स्थिति में वहां...

Read Full Article
ईरान ने कहा, अमेरिका में लड़ाई करने का साहस नहीं है

ईरान ने कहा, अमेरिका में लड़ाई करने का साहस नहीं है392

👤06-01-2020-
ईरान के सेना प्रमुख ने रविवार (5 जनवरी) को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का \'\'साहस\" ही नहीं है। ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुलरहमान मौसावी के हवाले से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिकियों ने 52 स्थलों पर हमला करने की जो धमकी दी है, उनमें वह लड़ाई शुरू करने का साहस है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में 52 स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसके संदर्भ में मौसावी ने यह बयान दिया।ट्रम्प की चेतावनी, अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को बनाएगा निशाना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान अमेरिकी जवानों या सम्पत्ति पर हमला करता है तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा। ट्रम्प ने इराक में एक शीर्ष ईरानी जनरल को निशाना बनाकर शुक्रवार (3 जनवरी) को ड्रोन हमला किए जाने का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान में अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था।ट्रम्प ने ट्वीट किया कि इनमें से कुछ स्थल \'\'बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन स्थलों और ईरान पर बहुत तेजी से एवं जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा। अमेरिका को अब और खतरा नहीं चाहिए। अमेरिका द्वारा शुक्रवार (3 जनवरी) को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।
🕔 एजेंसी

06-01-2020-
ईरान के सेना प्रमुख ने रविवार (5 जनवरी) को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का \'\'साहस\" ही नहीं है। ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुलरहमान मौसावी के...

Read Full Article
: तीन तलाक पीड़िताओं को जल्द मिलेगा सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं का लाभ

: तीन तलाक पीड़िताओं को जल्द मिलेगा सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं का लाभ204

👤06-01-2020-
उत्तर प्रदेश की करीब 10 हजार तीन तलाकशुदा व अन्य धर्म की परित्यक्ता महिलाओं को मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जल्द लाभ मिलेगा। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि शुरुआत में ऐसी 10 हजार महिलाओं का ब्यौरा तैयार किया गया है, जिसमें 7 हजार तीन तलाक पीड़िता महिलाएं हैं और 3 हजार अन्य धर्म की परित्यक्ता हैं। यह वह महिलाएं हैं जिनके पति से अलग होने, स्वयं और बच्चों के भरण पोषण के लिए गुजारे भत्ते, घरेलू हिंसा आदि के मुकदमे चल रहे हैं या फिर महिला कल्याण निदेशालय में इनके प्रकरण दर्ज हैं।मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं को नि:शुल्क आवास, नि:शुल्क व त्वरित कानूनी मदद, 6 हजार रुपये सालाना की पेंशन, बच्चों की शिक्षा, रोजगार आदि के बाबत कई घोषणाएं की थीं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं के अनुपालन के लिए कार्य योजना तैयार कर चुका है। कैबिनेट प्रस्ताव बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदी ने बताया कि विभाग की ओर से इस बाबत एक प्रस्तुतीकरण तैयार किया गया जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पिछले दिनों इस प्रस्तुतीकरण को देखने के लिए मुख्यमंत्री की बैठक तय हुई थी मगर यह बैठक नहीं हो सकी थी।केंद्र से ज्यादा बजट मांगेंगे
कल्याण मंत्री के अनुसार प्रदेश सरकार राज्य के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए केंद्र से और ज्यादा बजट लाने की कोशिश में जुटी हुई है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। केंद्र द्वारा मिलने वाले बजट से प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में शुद्ध पेयजल, सड़क, नाली, खड़ंजा आदि बुनियादी सुविधाओं के विकास, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई, अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के अनुदान आदि की योजनाओं व कार्यक्रमों को और बेहतर ढंग से चलाया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

06-01-2020-
उत्तर प्रदेश की करीब 10 हजार तीन तलाकशुदा व अन्य धर्म की परित्यक्ता महिलाओं को मुख्यमंत्री की घोषणाओं का जल्द लाभ मिलेगा। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल...

Read Full Article
आज से कई शहरों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

आज से कई शहरों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड492

👤06-01-2020-
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार आज यानि सोमवार 6 जनवरी से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बदली छायेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, इसकी वजह से ही उत्तर प्रदेश में बदली-बारिश के आसार बन रहे हैं। रविवार 5 जनवरी को दिन में धूप निकली जबकि सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। पिछले दिनों के दौरान पूर्वी इलाकों में कही-कहीं छिटपुट बारिश हुई, जबकि पश्चिमी अंचलों में मौसम सूखा रहा। शुक्रवार की रात प्रदेश में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और बरेली मण्डलों में शनिवार को सुबह धूप निकली और लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। ।\r\nवाराणसी और प्रयागराज में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी
ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने जनपद के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित छुट्टियां नहीं है, उनके कर्मचारी एवं अध्यापकों को नियमित तौर पर पूवार्ह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक स्कूल में उपस्थित होना होगा। वहीं, प्रयागराज के डीएम ने भी पांचवीं तक के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।\r\nलखनऊ डीएम ने दिए स्कूल खोलने के निर्देश
इसी बीच रविवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से ट्वीट कर जानकारी दी कि  6 जनवरी 2020 से जनपद के सभी विद्यालय प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।
🕔tanveer ahmad

06-01-2020-
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार आज यानि सोमवार 6 जनवरी से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बदली छायेगी और...

Read Full Article
इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, ग्रीन जोन में यूएस एम्बेसी को बनाया निशाना

इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, ग्रीन जोन में यूएस एम्बेसी को बनाया निशाना385

👤05-01-2020-
ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अगले ही दिन शनिवार (4 जनवरी) देर रात इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले हुए। पहले बगदाद के सर्वाधिक सुरक्षित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर दो मोर्टार के गोले दागे गए। इसके थोड़ी ही देर बाद 80 किलोमीटर दूर बलाद स्थित अमेरिकी वायुसेना के अड्डे पर दो रॉकेट दागे गए। वर्तमान में इराक में 5200 अमेरिकी सैनिक हैं।पांच लोग घायल : इराकी सेना के सूत्रों ने बताया कि एक मोर्टार अमेरिकी दूतावास परिसर में  फटा जबकि दूसरा परिसर के पास आकर गिरा। इराकी पुलिस के मुताबिक इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट कहां से और किसने दागे। शक जताया जा रहा है कि हमले के पीछे ईरान समर्थित इराकी लड़ाकों हाथ हो सकता है, क्योंकि शुक्रवार (3 जनवरी) को हुए अमेरिकी हमले में उसके शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। अफरातफरी का माहौल : इन हमलों के बाद इराक के आसमान में अमेरिकी हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। स्थानीय लोगों में अफरातफरी सा माहौल रहा।फिर  हमला किया : अमेरिका ने शनिवार (4 जनवरी) को इराक में फिर ईरान समर्थक लड़ाकों पर हमला किया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि अमेरिका ने हमले से इनकार किया है।नाटो का प्रशिक्षण स्थगित : सुलेमानी की मौत के बाद नाटो ने इराकी सुरक्षा बलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण रोक दिया है। इस बीच, इस सप्ताहांत तक अमेरिका मध्यपूर्व में लगभग 3,500 और सैनिक तैनात करेगा।गौरतलब रहे कि शुक्रवार (3 जनवरी) को इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में जनरल सुलेमानी समेत 10 लोग मारे गये। ईरान ने कल ही अमेरिका से बदला लेने का एलान किया था। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था और अब अमेरिकी हमले के बाद यह चरम पर पहुंच गया है। ईरान के प्रतिशोध लेने के एलान के बाद अमेरिका ने इराक की राजधानी  बगदाद स्थित अपने  दूतावास के नागरिकों को तत्काल इराक छोड़ने को कहा।ईरान के कहा है कि अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल  के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहता है जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़े। ईरान के विदेश मंत्री जावेद जाफरी ने शनिवार को कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही। जाफरी ने कहा, “ईरान क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है लेकिन विदेशी और अतिरिक्त क्षेत्रीय बलों की उपस्थिति और हस्तक्षेप से हमारे संवेदनशील क्षेत्र में अस्थिरता तथा असुरक्षा की स्थिति निर्मित हो गई है और तनाव बढ़ गया है।”जाफरी ने जनरल सुलेमानी की हत्या को आतंकवादी कार्रवाई करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी फोन पर बात की और हाल के घटनाक्रम के बारे में चर्चा की।
🕔 एजेंसी

05-01-2020-
ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अगले ही दिन शनिवार (4 जनवरी) देर रात इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले हुए। पहले बगदाद के सर्वाधिक सुरक्षित ग्रीन जोन...

Read Full Article
इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, ग्रीन जोन में यूएस एम्बेसी को बनाया निशाना

इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, ग्रीन जोन में यूएस एम्बेसी को बनाया निशाना61

👤05-01-2020-
ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अगले ही दिन शनिवार (4 जनवरी) देर रात इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले हुए। पहले बगदाद के सर्वाधिक सुरक्षित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर दो मोर्टार के गोले दागे गए। इसके थोड़ी ही देर बाद 80 किलोमीटर दूर बलाद स्थित अमेरिकी वायुसेना के अड्डे पर दो रॉकेट दागे गए। वर्तमान में इराक में 5200 अमेरिकी सैनिक हैं।पांच लोग घायल : इराकी सेना के सूत्रों ने बताया कि एक मोर्टार अमेरिकी दूतावास परिसर में  फटा जबकि दूसरा परिसर के पास आकर गिरा। इराकी पुलिस के मुताबिक इस हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट कहां से और किसने दागे। शक जताया जा रहा है कि हमले के पीछे ईरान समर्थित इराकी लड़ाकों हाथ हो सकता है, क्योंकि शुक्रवार (3 जनवरी) को हुए अमेरिकी हमले में उसके शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। अफरातफरी का माहौल : इन हमलों के बाद इराक के आसमान में अमेरिकी हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। स्थानीय लोगों में अफरातफरी सा माहौल रहा।फिर  हमला किया : अमेरिका ने शनिवार (4 जनवरी) को इराक में फिर ईरान समर्थक लड़ाकों पर हमला किया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई। हालांकि अमेरिका ने हमले से इनकार किया है।नाटो का प्रशिक्षण स्थगित : सुलेमानी की मौत के बाद नाटो ने इराकी सुरक्षा बलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण रोक दिया है। इस बीच, इस सप्ताहांत तक अमेरिका मध्यपूर्व में लगभग 3,500 और सैनिक तैनात करेगा।गौरतलब रहे कि शुक्रवार (3 जनवरी) को इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में जनरल सुलेमानी समेत 10 लोग मारे गये। ईरान ने कल ही अमेरिका से बदला लेने का एलान किया था। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था और अब अमेरिकी हमले के बाद यह चरम पर पहुंच गया है। ईरान के प्रतिशोध लेने के एलान के बाद अमेरिका ने इराक की राजधानी  बगदाद स्थित अपने  दूतावास के नागरिकों को तत्काल इराक छोड़ने को कहा।ईरान के कहा है कि अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल  के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहता है जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़े। ईरान के विदेश मंत्री जावेद जाफरी ने शनिवार को कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही। जाफरी ने कहा, “ईरान क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है लेकिन विदेशी और अतिरिक्त क्षेत्रीय बलों की उपस्थिति और हस्तक्षेप से हमारे संवेदनशील क्षेत्र में अस्थिरता तथा असुरक्षा की स्थिति निर्मित हो गई है और तनाव बढ़ गया है।”जाफरी ने जनरल सुलेमानी की हत्या को आतंकवादी कार्रवाई करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी फोन पर बात की और हाल के घटनाक्रम के बारे में चर्चा की।
🕔 एजेंसी

05-01-2020-
ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अगले ही दिन शनिवार (4 जनवरी) देर रात इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले हुए। पहले बगदाद के सर्वाधिक सुरक्षित ग्रीन जोन...

Read Full Article
26 जनवरी की परेड में बिहार की झांकी शामिल नहीं होने पर ये बोले नीतीश कुमार

26 जनवरी की परेड में बिहार की झांकी शामिल नहीं होने पर ये बोले नीतीश कुमार374

👤05-01-2020-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा शराबबंदी-नशामुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ जब पूरे बिहार के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करेंगे तो देश ही नहीं पूरी दुनिया के लोग इससे प्रेरित होंगे। जल-जीवन-हरियाली अभियान को जो समझेगा वही इसे मानेगा। हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायेंगे। कहा कि कुछ लोग इस पर बिना मतलब की चर्चा में लगे हैं कि 26 जनवरी को दिल्ली में जल-जीवन-हरियाली अभियान की झांकी नहीं दिखाई जाएगी। देश में कई अन्य काम किये जा रहे हैं, जिसे गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखाया जायेगा। बिहार से संबंधित चीजों को भी पहले गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखाया गया है। इस पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।मिशन मोड में करना होगा काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में कहा कि हरियाली अभियान को मिशन के रूप में हमलोगों ने लिया है। इसके क्रियान्वयन को लेकर सभी को भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की बढ़ती दर को नियंत्रित करके हमलोग पर्यावरण संकट को भी कम कर सकेंगे। पर्यावरण प्रदूषण का कुप्रभाव कृषि पर भी पड़ा है। अधिकतर जिलों में भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। यह भयावह स्थिति है। मुख्यमंत्री ने मेंथा, सोयाबीन, मशरूम आदि की खेती को किसानों के लिए फायदेमंद बताया। मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान क्षेत्र में मत्स्यपालन पर भी चर्चा की और इसके विकास को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने पर बल दिया। साथ ही पंचायत भवन के समीप पंचायत सरकार भवन निर्माण की घोषणा की और तत्काल जिलाधिकारी को इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
🕔 एजेंसी

05-01-2020-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा शराबबंदी-नशामुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ जब पूरे बिहार के...

Read Full Article
कासिम सुलेमानी की मौत के बदले को तैयार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी

कासिम सुलेमानी की मौत के बदले को तैयार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी484

👤04-01-2020-
इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी है । ईरान और अमेरिका ने इस सूचना की पुष्टि की है। \r\nऐसे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने उसे शहीद बताते हुए बदला लेने की बात कही है। अयातुल्ला खामेनी ने ट्विटर पर लिखा कि- हम इमाम महदी और सोलेमानी की आत्मा को बधाई देते हैं और इस महान शहादत पर ईरानी राष्ट्र को बधाई देते हैं। वह इस्लाम में प्रशिक्षित एक व्यक्ति का एक प्रमुख उदाहरण थे। उन्होंने अपना सारा जीवन भगवान के लिए संघर्ष करने में लगा दिया। उनकी शहादत वर्षों से उनके अथक प्रयासों का प्रतिफल थी।\r\nअपने अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनके प्रयासों और पथ को उनकी शहादत से, गॉड्स पॉवर द्वारा रोका नहीं जाएगा, बल्कि उन अपराधियों की प्रतीक्षा की जाएगी जिन्होंने कल रात शहीदों के खून से अपने हाथों को दाग दिया है। खामेनी ने आगे कहा कि उनका जिहाद अधिक प्रेरणा के साथ जारी रहेगा। निरंतर लड़ाई और अंतिम जीत हत्यारों और अपराधियों के लिए अधिक कड़वी होगी
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी है । ईरान और अमेरिका ने इस सूचना की...

Read Full Article
अमेरिका-ईरान तनाव का बाजार से लेकर रसोई तक दिखेगा असर

अमेरिका-ईरान तनाव का बाजार से लेकर रसोई तक दिखेगा असर47

👤04-01-2020-
अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत के बाद एक बार फिर से खाड़ी देशों में तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है जिसकी संभवना बहुत है तो इसका असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर होगा। अगर ऐसा होता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बोझ बढ़ेगा। कच्चे तेल में तेजी आने से भारत का आयात बिल बढ़ेगा जो चालू खाते के घाटे को बढ़ाने का काम करेगा। ईंधन महंगा होने से ढुलाई की लागत बढ़ेगी जो रोजमार्रा की चीजों पर बोझ बढ़ाने का काम करेगी। वहीं, वैश्विक बजार में तनाव से रुपया भी टूटेगा। रुपये पर मार पड़ने से खाद्यय तेल और अन्य सामानों के आयात महंगे होंगे। विदेश में घूमना-पढ़ना महंगा होगा। कुल मिलाकर एक बार फिर से महंगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आरबीआई द्वारा आने वाले मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं बचेगी। यानी सस्ते कर्ज का तोहफा नहीं मिलेगा। \r\nकच्चा तेल 
ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने बताया कि भारत अपनी जरूरत का 75 प्रतिशत कच्चा तेल सऊदी देशों से आयात करता है। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ना भारत जैसे देश के लिए बड़ी चिंता की बात है। अगर, ईरान जवाबी कर्रवाई करता है तो कच्चे तेल में भारी उछाल आने की पूरी संभावना है। \r\nअसर
शुक्रवार को ही ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगर आने वाले दिनों में कच्चा तेल 80 डॉलर के पार चला जाता है तो पेट्रोल-डीजल में बड़ा उछाल आ सकता है। पेट्रोल में करीब पांच से छह रुपये की तेजी आ सकती है। डीजल और एलपीजी खरीदना महंगा हो जाएगा। \r\nसोना-चांदी
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि वैश्विक तनाव बढ़ने पर निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी का रुख करते हैं। आने वाले तीन महीनों में सोने का भाव प्रति तोला 44 हजार रुपये और चांदी 58 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच सकता है।\r\nअसर 
सोने-चांदी की कीमत में और उछाल आने से मांग प्रभावित होगी। आम लोग चाहकर भी सोने-चांदी की खरीदारी नहीं कर पाएंगे। वहीं, बाजार में मांग कम होने से इसका कारोबार प्रभावित होगा। इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को जॉब संकट का सामना करना पड़ सकता है। \r\nरुपया 
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि खाड़ी देशों में तनाव बढ़ने के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 74 के स्तर पर जा सकता है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी करेगा क्योंकि इसके कमजोर होने से आयात बिल बढ़ेगा। इससे चालू खाते का घाटा बढ़ेगा।\r\nअसर 
विदेशी से आयतित होने वाली तमाम वस्तुओं की कीमतें बढेंगी। विदेश में घूमना, पढ़ान और खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। खाद्य तेल, मोबाइल पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी।\r\nशेयर बाजार 
 शेयर बाजार विशेषज्ञ रजनीश खोसला ने बताया कि अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इसमें भी आने वाले दिनों में बड़ी गिरावट की आशंका है। \r\nअसर 
शेयर बाजार में गिरावट आने से देश के साथ विदेशी निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना होगा। शेयर बाजार अर्थव्यवस्था में तेजी का संकेत देता है। अगर बाजार में गिरावट आएगी तो निवेशकों को भरोसा टूटेगा। यह आर्थिक सुस्ती से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं होगा। \r\nशुक्रवार को ही ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगर, आने वाले दिनों में कच्चा तेल में उछाल आता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी महंगा हो जाएगा। वहीं, सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी की मांग बढ़ेगी। इससे इनकी कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगी। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ाने से शेयर बाजार में गिरावट आएगी। डॉलर के मुकाबले रुपया पर भी गिरेगा। कुल मिलाकर एक बार फिर से महंगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ने की आशंका है। ऐसे में आरबीआई द्वारा आने वाले मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं बचेगी। यानी सस्ते कर्ज का तोहफा नहीं मिलेगा। 
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ईरान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत के बाद एक बार फिर से खाड़ी देशों में तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई...

Read Full Article
नागरिकता संशोधन कानून के बाद क्या होगा सरकार का अगला कदम

नागरिकता संशोधन कानून के बाद क्या होगा सरकार का अगला कदम247

👤04-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देश के कई हिस्से में विरोध किया जा रहा हो लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इसे लागू करने से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इसके लेकर देश भर में पक्ष और विरोध में प्रदर्शन हुआ।\r\nरोहिंग्या पर होगा सरकार का अगला कदम\r\nइस बीच, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जम्मू कश्मीर समेत देशभर में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका बाद सरकार का जो कदम होगा वह रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर होगा। जितेन्द्र सिंह ने कहा- “रोहिंग्या मुसलमानों को जाना ही होगा और इसको लेकर काम किया जा रहा है। इससे उनको कोई फायदा नहीं मिलनेवाला है।”\r\nसीएए पर एक इंच भी नहीं हटेगी सरकार- अमित शाह\r\nउधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर पुनर्विचार की किसी संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार इस मामले में एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यह किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। सीएए के समर्थन में पार्टी के जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पार्टी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए देशभर में सभाएं व रैलियां करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर दुष्प्रचार करने तथा धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि दूसरे देशों से आए पीड़ित, सताए शरणार्थियों को नागरिकता देना उनके मानवाधिकार की रक्षा है और मोदी सरकार इसमें पीछे नहीं हटेगी।सभा में सीएए के समर्थन में लहराए जा रहे बोर्ड का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, मैं देख रहा हूं कि आप बोर्ड ऊपर करके बता रहे हैं कि इससे आपको नागरिकता मिलने वाली है। आप डरिए मत, ये सारी की सारी पार्टियां एक हो जाएं, भारतीय जनता पार्टी सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं लौटने वाली। आपकी नागरिकता को कोई नहीं रोक सकता।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भले ही देश के कई हिस्से में विरोध किया जा रहा हो लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इसे लागू करने से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। इसके लेकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article