Back to homepage

Latest News

गोशाला में धूप में रहने को मजबूर गोवंशों

गोशाला में धूप में रहने को मजबूर गोवंशों7

👤27-04-2024-

आगरा। किरावली अभैदोंपुरा सहकारी समिति की जमीन पर नगर पंचायत किरावली की ओर से अस्थायी गोशाला में गोवंशी की देखरेख की जा रही है। यहां करीब 100 गोवंशी हैं। चिलचिलाती धूप में गोवंशी के रहने की शिकायत किसान नेता दिलीप सिंह के साथ उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह से की। बताया कि अस्थायी गोशाला में गोवंशी धूप में रह रहे हैं। उन्हें धूप से बचाने की व्यवस्था की जाए। उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह ने अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोड़ा को निर्देश दिए। कप्तान सिंह चाहर, भूपेंद्र सिंह इंदीलिया, सत्यपाल सिंह जूरेल आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-04-2024-


आगरा। किरावली अभैदोंपुरा सहकारी समिति की जमीन पर नगर पंचायत किरावली की ओर से अस्थायी गोशाला में गोवंशी की देखरेख की जा रही है। यहां करीब 100 गोवंशी हैं। चिलचिलाती...

Read Full Article
अछनेरा अनाज मंडी के व्यापारियों ने चोरी के विरोध में थाने का किया घेरा

अछनेरा अनाज मंडी के व्यापारियों ने चोरी के विरोध में थाने का किया घेरा967

👤27-04-2024-

आगरा। कस्बा अछनेरा में बीते गुरुवार को 170 पैकेट सरसों से भरे ट्रैक्टर ट्राली की घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। अंजाम मंडी क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के खिलाफ लामबंद होकर व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह थाना अछनेरा का घेराव कर दिया। आपको बता दें कि अनाज मंडी के विभिन्न व्यापारियों का माल एकत्र होकर सरसों मिल में जाता है। बीते बुधवार रात्रि सेव सिंह निवासी अरदाया ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों के पैकेट भरे थे। गुरुवार सुबह गंतव्य पर जाने से पहले ही उसका सरसों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया। इस मामले को लेकर शुक्रवार को अनाज मंडी के दर्जनों व्यापारियों ने अपनी आड़तों पर तालाबंदी कर थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जमकर निकालते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है। अनाज मंडी की साख पर बट्टा लगता जा रहा है। अगर थी स्थिति बनी रही तो अनाज मंडी में बाहर के व्यापारी और किसान नहीं आएंगे। इसका खामियाजा अनाज मंडी में कार्यरत व्यापारियों और पल्लेदारों को उठाना पड़ेगा। व्यापारियों के आक्रोश को भांपते हुए थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिशों को अंजाम देते हुए आगामी 30 अप्रैल तक घटना के खुलासे का आश्वासन व्यापारियों को दिया। व्यापारियों से अपनी दुकानों को खोलने का आग्रह किया। व्यापारियों ने थाना प्रभारी के आश्वासन पर अपनी दुकानें खोल ली। व्यापारियों से वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि दो टीमों का गठन किया गया है। एसओजी और सर्विलांस टीम भी कार्यरत है। संबंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।इस मौके पर सांसद भ्राता प्रमोद चाहर, राजेश अग्रवाल, मनीष सिंघल, नरेंद्र विंदल, सुभाष चंद, आलोक कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-04-2024-


आगरा। कस्बा अछनेरा में बीते गुरुवार को 170 पैकेट सरसों से भरे ट्रैक्टर ट्राली की घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। अंजाम मंडी क्षेत्र में लगातार हो रही...

Read Full Article
दो जगह लगी आग में लाखों का नुकसान खेत में रखा दो बीघा गेंहू जलकर राख

दो जगह लगी आग में लाखों का नुकसान खेत में रखा दो बीघा गेंहू जलकर राख444

👤27-04-2024-

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी  के गांव हंसपुरा व डिठवार में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। जिसमें हंसपुरा के किसान का खेत में पड़ा गेहूं आग से जलकर राख हो गया। वहीं डिठवार में करीब दो बीघे का भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस तो पहुंची लेकिन दमकल नहीं आई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव हंसपुरा के किसान जय प्रकाश शर्मा पुत्र शिव शंकर शर्मा की करीब दो बीघा गेंहूं के पोटले खेत में पड़े हुए थे। इसी बीच एकाएक अज्ञात कारणों से गेंहूं की पकी फ़सल में आग लग गई। आग लगते ही आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने खेत मालिक जय प्रकाश को आग लगने की जानकारी दी। वहीं सूचना पर पहुंचे खेत मालिक और ग्रामीणों ने, आनन फानन में आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग तेज फैल गई। ग्रामीणों ने हर सम्भव आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने गेंहूं की पूरी फसल राख कर दी। इसके अलावा गांव डिठवार में एक किसान के कूप में रखे भूसे में भी आग लग गई। आग इतनी फैली कि, आसपास के पेड़ों को भी जला दिया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग बुझाई।

सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल

वहीं ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल और पुलिस को दी। जिस पर कुछ देर बाद पुलिस तो पहुंच गई। लेकिन दमकल नहीं पहुंची। वहीं पीड़ित किसान जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि, ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब तक खेत में पड़ा दो बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। 

विधायक ने नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की बात कही

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं पीड़ित किसान से आग लगने के कारण के बारे में जानकारी की गई। लेकिन सभी का कहना है कि, आग अज्ञात कारणों से लगी है। वहीं आग लगने की सूचना समाज सेवक सुनील कुमार पाराशर ने, विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल को दी। सूचना पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने संबधित अधिकारियों से वार्ता कर, नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की बात कही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-04-2024-


आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी  के गांव हंसपुरा व डिठवार में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। जिसमें हंसपुरा के किसान का खेत में पड़ा गेहूं...

Read Full Article
175 पौआ अवैध शराब सहित तीन को पकड़ा,भेजा जेल

175 पौआ अवैध शराब सहित तीन को पकड़ा,भेजा जेल 6

👤27-04-2024-

आगरा। लोकसभा चुनाव में पुलिस के व्यस्त हो जाने से गांव में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं , गांव में राजस्थान की देसी शराब को बेचा जा रहा है। शराब बेचने की सूचना पुलिस को आए दिन मिल रही थीं। इसको लेकर पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को अलग-अलग गांव से पकड़ा, जिनसे 175 पौआ देशी  शराब के बरामद किए  हैं। जिन्हें पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस ने शराब बेचने वालों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।                                    लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं गांव में शराब की खपत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा आए दिन पुलिस को परचून या घरों से शराब बेचने की सूचनायें मिल रही थी इसको लेकर फतेहपुर सीकरी कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार ,दरोगा मनीष तिवारी ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार निवासी के लक्ष्मण प्रसाद पुत्र रामप्रसाद को पकड़ा जिससे 40 पौआ देशी शराब , देशराज पुत्र रामभरोषी निवासी दयोनरी जिससे  जिससे 90 पौआ शराब , बासेंद्र पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जाजउ से 45 पब्बा शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों शराब बेचने वालों को आबकारी अधिनियम की धारा में अभियाेग पंजीकृत कर जेल भेज दिया, पुलिस ने शराब बेचने वालों को हिदायत दी कि अवेध शराब में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

27-04-2024-


आगरा। लोकसभा चुनाव में पुलिस के व्यस्त हो जाने से गांव में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं , गांव में राजस्थान की देसी शराब को बेचा जा रहा है। शराब बेचने की...

Read Full Article
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत फांसी के फंदे से लटकता मिला शव50

👤27-04-2024-

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रौनाही पुलिस ने शव को फंदे से उतार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मिली जानकारी के अनुसार रौनाही थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर निवासी अभिषेक पुत्र अंबरीश उम्र लगभग 20 वर्ष की लाश उसके घर के बगल स्थित एक निर्माणाधीन कमरे में छत के कुंडे से लटकती किसी ग्रामीण ने देखी तो इसकी सूचना मृतक के परिवार वालो को दी। जब परिवार वाले घटना स्थल पर  पहुचे तो मृतक निर्जीव हो चुका था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बारे में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अग्रिम विधिक कारवाही की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

27-04-2024-


सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रौनाही पुलिस...

Read Full Article
35वीं रैंक पाने वाले छात्र को सम्मानित किया

35वीं रैंक पाने वाले छात्र को सम्मानित किया 479

👤27-04-2024-

मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय टकसरा के छात्र सचिन को विद्यालय में सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में 35वीं रैंक पाकर चयनित हुए छात्र सचिन पुत्र नन्हे निवासी टकसरा पूरे बोझवा को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अच्छी रैंक से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। कंपोजिट विद्यालय टकसरा के छात्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रधानाध्यापिका रेखा विद्यार्थी,शिक्षक राजेंद्र यादव, 
ममता जायसवाल,ममता तिवारी,श्वेता चौरसिया, सुनीता वर्मा,नीलम यादव,राजकुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

27-04-2024-


मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट विद्यालय टकसरा के छात्र सचिन को विद्यालय में सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में...

Read Full Article
सपा सरकार में नहीं निकाल सकते थे राम बारात और कांवड यात्रा - स्वतंत्र देव सिंह

सपा सरकार में नहीं निकाल सकते थे राम बारात और कांवड यात्रा - स्वतंत्र देव सिंह522

👤27-04-2024-
अयोध्या। बीकापुर विधान सभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन सहादतगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि  प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हम सभी ने सपा शासन को देखा है 2017 से पहले टीका लगाकर कोई ऑफिस जाता था तो उसका काम नहीं हो सकता था। पांच बजे के बाद में लड़कियां निकल नहीं सकती थी। दलितों-शोषितों का अपमान होता था। बाबा साहब की जयंती नहीं मना सकते थे। राम बारात, कावड़ यात्रा नहीं निकाल सकते थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अंबेडकर जी के पांच स्थलों को पंच तीर्थ में विकसित किया गया। रात में कोई भी बालिका पूरे गहने पहन कर अयोध्या से हरिद्वार जा सकती है। किसी की हिम्मत नही है कि उसे रोक सके। उन्होंने कहा कि विश्वास कीजिए मोदी और योगी जैसे नेता कभी-कभी आते हैं।
 पार्टी कार्यकताओं के संघर्ष के बदौलत सरकार बनी तो कश्मीर के लाल चौक पर भारत माता की जय का नारा तथा तिरंगा लहरा रहा है। अब अयोध्या से पर्यटक श्रीनगर तथा श्रीनगर से अयोध्या पर्यटक घूमने आते है। आज लोग दिल्ली से चलते है अयोध्या तक फोर लेन की सड़कें मिलती है। इन्हीं परिवर्तन के लिए भाजपा का कार्यकर्ता संघर्ष करता है। अयोध्या देश विदेश से लोग आएं हैं इसलिए यह चुनाव आपकी हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है। कितनी कठिन परिस्थितियों में यहां तक पार्टी पहुंची। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बनने बाद पूरा देश जो चाहता था वह कार्य किए गए। धारा 370 हटाई गई। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसलिए यह चुनाव अयोध्या के लिए महत्वपूर्ण है। वही इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पहुंचने पर कार्यकताओं ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया।  इस दौरान लोक सभा संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रभारी श्री कृष्ण शास्त्री, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी शोभनाथ वर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, राकेश राना, चन्द्रभान सहित सभी मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष तथा बीएलए टू उपस्थित रहे।

🕔 राकेश सिंह

27-04-2024-

अयोध्या। बीकापुर विधान सभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन सहादतगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि  प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री...

Read Full Article
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन169

👤27-04-2024-

बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में एक सफ्ताह तक होने वाले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 समापन हुआ जिसमे संस्थान के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का उद्द्देश्य अधिकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को खेल गतिविधियों में भाग लेने और अपने कौशल दिखाने एवं विकसित करने का अवसर प्रदान करना था।
टूर्नामेंट का पहला मैच इंजीनियर टीम और फार्मेसी टीम के बीच खेला गया जिसमे इंजीनियर टीम विजयी रही। दूसरा मैच एडमिन टीम और फार्मेसी के बीच हुआ जिसमे एडमिन टीम ने फार्मेसी टीम को पराजित किया। 
आखिरी और फाइनल मैच इंजीनियरिंग टीम और एडमिन टीम के बीच खेला गया इंजीनियरिंग टीम ने पहले खेलते हुए 105 रन बनाये जिसके जवाब में एडमिन टीम के बल्लेबाज़ डायरेक्टर संदीप सिंह और एज़ाज़ ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए  8 विकेट से जीत दर्ज़ कराई।
टूर्नामेंट के समापन पर संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह ने विजयी टीम का उत्साहवर्धन किया और स्पोर्ट्स हेड असलम शेर और स्पोर्ट्स टीचर मोबीन अहमद समेत सभी प्रतिभागियों व खेल प्रेमियों का धन्यवाद् किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-04-2024-


बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में एक सफ्ताह तक होने वाले आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 समापन हुआ जिसमे संस्थान...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने होनहारों को यूपी बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों से उत्तीर्ण होने पर किया प्रोत्साहित

संस्था प्रबंधक ने होनहारों को यूपी बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों से उत्तीर्ण होने पर किया प्रोत्साहित159

👤27-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखंड शुकुलबाजार अन्तर्गत एस.वी.इंंटरकालेज पत्रकार मार्केट शुकुलबाजार पहुंचकर यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल परीक्षा मे नेवाजमदारगढ़ निवासी अनवार की होनहार सुपुत्री सना परवीन एवं इंटरमीडिएट परीक्षा मे नेवाजमदारगढ़ निवासी अनवार खान के होनहार सुपुत्र रिजवान अहमद को सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर विद्यालय प्रबंधक अमर उजाला पत्रकार मुकेश शुक्ला की उपस्थिति मे बतौर संस्था प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की,बताते चलें कि संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी.के.तिवारी प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा मे सम्मानजनक अंकों के साथ उत्तीर्ण होनहार छात्रों/छात्राओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।

🕔असद हुसैन

27-04-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध मे डीएम को दिया ज्ञापन

दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध मे डीएम को दिया ज्ञापन402

👤27-04-2024-

बाराबंकी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अवध प्रान्त की जिला शाखा बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर प्रान्तीय संगठन मंत्री, अवध प्रान्त डॉ आर पी सिंह बिसेन के नेतृत्व में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध में एक मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी बाराबंकी को सौपा।     
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की दूध में मिलावट स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है, इस पर तुरंत ही रोग लगाई जानी चाहिए। इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत के रोजगार सृजन आयाम के प्रांत प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से मिलकर प्रत्येक जिले में फूड टेस्टिंग मोबाइल वैन उपलब्ध कराने, जिले में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादन में मिलावट रोकने हेतु फ्लाइंग स्क्वाड का गठन करने तथा पर्याप्त संख्या में फूड इंस्पेक्टर नियुक्ति की मांग सम्मिलित है। ग्राहक पंचायत शाखा बाराबंकी के विधि आयाम प्रकोष्ठ प्रमुख दिवाकर सिंह एडवोकेट ने बताया की दूध की सैंपलिंग के लिए प्रत्येक तहसील केंद्र पर प्रशासन की ओर से निशुल्क ओपन टेस्टिंग सेंटर बनाया जाना चाहिए और जब भी चेकिंग में दूध एवं दूध से बनी सामग्री में मिलावट पाई जाए, तब इसका वृहद प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए, जिससे मिलावटखोरों के हौसले पस्त हों। आगे जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पशुओं को आक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित होना चाहिए तथा चिकित्सक की राय पर ही बाजार में ऑक्सीटोसिन की बिक्री होनी चाहिए और दूध का रेट शासकीय स्तर पर घोषित होना चाहिए।
  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राहक पंचायत जनपद शाखा बाराबंकी के दीपक सिंह रैकवार, देवेश तिवारी, योगेश तिवारी, शेषनारायण शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, अमन मिश्रा, दिनेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, सानू अवस्थी, दौलता कुमारी, विमल रावत, सुनीत अवस्थी, अनुपम तोमर, जगतपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-04-2024-


बाराबंकी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अवध प्रान्त की जिला शाखा बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर प्रान्तीय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article