Back to homepage

Latest News

दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध मे डीएम को दिया ज्ञापन

दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध मे डीएम को दिया ज्ञापन859

👤27-04-2024-

बाराबंकी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अवध प्रान्त की जिला शाखा बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर प्रान्तीय संगठन मंत्री, अवध प्रान्त डॉ आर पी सिंह बिसेन के नेतृत्व में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद में मिलावट खोरी पर कार्यवाही एवं जन जागरूकता के संबंध में एक मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी बाराबंकी को सौपा।     
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की दूध में मिलावट स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है, इस पर तुरंत ही रोग लगाई जानी चाहिए। इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत के रोजगार सृजन आयाम के प्रांत प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय से मिलकर प्रत्येक जिले में फूड टेस्टिंग मोबाइल वैन उपलब्ध कराने, जिले में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादन में मिलावट रोकने हेतु फ्लाइंग स्क्वाड का गठन करने तथा पर्याप्त संख्या में फूड इंस्पेक्टर नियुक्ति की मांग सम्मिलित है। ग्राहक पंचायत शाखा बाराबंकी के विधि आयाम प्रकोष्ठ प्रमुख दिवाकर सिंह एडवोकेट ने बताया की दूध की सैंपलिंग के लिए प्रत्येक तहसील केंद्र पर प्रशासन की ओर से निशुल्क ओपन टेस्टिंग सेंटर बनाया जाना चाहिए और जब भी चेकिंग में दूध एवं दूध से बनी सामग्री में मिलावट पाई जाए, तब इसका वृहद प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए, जिससे मिलावटखोरों के हौसले पस्त हों। आगे जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पशुओं को आक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाना पूर्णतया प्रतिबंधित होना चाहिए तथा चिकित्सक की राय पर ही बाजार में ऑक्सीटोसिन की बिक्री होनी चाहिए और दूध का रेट शासकीय स्तर पर घोषित होना चाहिए।
  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राहक पंचायत जनपद शाखा बाराबंकी के दीपक सिंह रैकवार, देवेश तिवारी, योगेश तिवारी, शेषनारायण शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, अमन मिश्रा, दिनेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, सानू अवस्थी, दौलता कुमारी, विमल रावत, सुनीत अवस्थी, अनुपम तोमर, जगतपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-04-2024-


बाराबंकी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अवध प्रान्त की जिला शाखा बाराबंकी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर प्रान्तीय...

Read Full Article
कांग्रेस पार्टी किसी का हक छीनने मे नही हक दिलाने मे विश्वास करती है,देश की जनता को हक और न्याय मिले - पी एल पुनिया

कांग्रेस पार्टी किसी का हक छीनने मे नही हक दिलाने मे विश्वास करती है,देश की जनता को हक और न्याय मिले - पी एल पुनिया520

👤27-04-2024-

बाराबंकी मोदी सरकार ने किसानों के अरमानों पर बिजली गिरायी है इनकी सरकार में देश का अन्नदाता खून के आँसू बहा रहा है सरकार की जिद के चलते 800 किसानों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी लेकिन ना तो उनकी आय दुगनी हुयी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी मिली 2024 के लोकसभा के चुनाव जो इस देश के अन्नदाता, नौजवान के मान सम्मान का चुनाव है जिसमें किसान और नौजवान अपनी बेवसी का बदला वोट की ताकत से लेगा और हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से विजयी बनायेगा। 
उक्त उद्वगार सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने आज विकास खण्ड बंकी के ग्राम टेटेपुर लखैचा में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में प्रदीप कुमार यादव प्रबन्धक सन्त सीताराम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जनसभा में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता अयोध्या दास (महन्त) तथा संचालन मोहम्मद ईसा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसभा में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, पूर्व विधायक राम मगन रावत तथा विकास खण्ड हरख के पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने इण्डिया गठबन्धन के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री आवाम से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी किसी का हक छीनने मे नही हक दिलाने मे विश्वास करती है देश की जनता को उसका हक मिले उसके साथ न्याय हो इसलिये पार्टी में पाँच न्याय व 25 गारण्टी के साथ जनता के बीच इस चुनाव मे आयी है जिसमे भाजपा ही नही इस देश के प्रधानमंत्री तक की नींद उड़ा दी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र एक ऐसा गारण्टी युक्त दस्तावेज है जिसमें देश की जनता की समस्याओं का समाधान है जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि अगर इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी तो किसान का कर्ज माफ होगा डिग्री धारक नौजवान को एक लाख रूपया सालाना की पक्की नौकरी मिलेगी । गरीब परिवार की एक महिला को 8500 रूपया हर माह आर्थिक मदद करके इण्डिया गठबन्धन की सरकार गरीब परिवार को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी और ये सब तभी सम्भव होगा जब देश मे भाजपा सरकार का पतन होकर देश मे इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी।
पूर्व विधायक राम मगन रावत व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुये कहा कि किसान नौजवान महिला विरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है इस चुनाव में जनता ने भाजपा सरकार को तगड़ा सबक सिखाने का मन बना लिया है इसका जाना इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनना बिलकुल तय है।
जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में इण्डिया गठबन्घन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विकास खण्ड देवां के कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद के साथ रसूलपुर किदवई, अजगना, गोदहा, बेरहरा, बिकौलिया, करखा, दुपहटा, रमना, गौरिया, अलीपुर, टिकरापट्टी, रामपुर, साहपुर, करौंदा, मैनाहार, तिंदोला, मुरादाबाद, नरगिसमऊ, सरसौंदी, मैदानपुरवा, सहियारा, अक्षरीपुरवा, बबुरीगाँव मे प्यापक जनसम्पर्क अभियान कर इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में मतदान करने की अपील की जनसम्पर्क अभियान के दौरान सुशील सिंह, सरफुद्दीन, प्रमोद कुमार, सलीमुद्दीन सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के साथी साथ में थे। तथा ब्लाक स्तरीय संवाद सम्मेलन में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, सुरेश गौतम, श्रीमती गौरी यादव, शिव बहादुर वर्मा, अखिलेश वर्मा, संतोष जायसवाल, प्रीतम वर्मा, गौतम रावत, रामचन्द्र यादव, हिमायु नईम खाँ, राम हरख रावत, जगमोहन रावत, विनोद यादव, विजय यादव, रंजीत रावत, सुधीर यादव, रामगोपाल रावत, फरहान किदवाई, पूनम यादव, प्रदीप वर्मा, राशिद भाई, अंसिका रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, संजय बाबा, राम सागर वर्मा, रोहित यादव, लायकराम यादव, हरिकरन यादव, लल्ला यादव, अरशद अहमद, आजम मलिक, शान सिद्दीकी, यूसुफ अब्दुल्ला, इंद्रसेन यादव, अम्रेस यादव, संदीप प्रजापति, फैसल किदवई, गोलू यादव, सुमन यादव, सुराजा यादव, गीता देवी, सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

🕔 फहीम सिद्दीकी

27-04-2024-


बाराबंकी मोदी सरकार ने किसानों के अरमानों पर बिजली गिरायी है इनकी सरकार में देश का अन्नदाता खून के आँसू बहा रहा है सरकार की जिद के चलते 800 किसानों को अपनी जिंदगी गवानी...

Read Full Article
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र712

👤27-04-2024-

किसानों को एमएसपी की गारंटी तो मनरेगा मजदूरों की मजदूरी होगी 700 रुपए प्रतिदिन।

अयोध्या 
रामनगरी अयोध्या में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक तिवारी व पार्टी के नेता सूर्यकांत पांडे की मौजूदगी में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणा पत्र में किसान,बेरोजगार,युवा,श्रमिक मजदूर,महिलाएं,स्वास्थ्य,शिक्षा सभी का विशेष ध्यान रखा गया है। पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार बनने के बाद किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी की गारंटी दी जाएगी साथ ही साथ स्वामीनाथन की रिपोर्ट भी पूर्णत लागू की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी ₹700 की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महिला आयोग बनाकर महिलाओं की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा।

🕔आजम खान

27-04-2024-


किसानों को एमएसपी की गारंटी तो मनरेगा मजदूरों की मजदूरी होगी 700 रुपए प्रतिदिन।

अयोध्या 
रामनगरी अयोध्या में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में...

Read Full Article
समाजसेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद ने मीडिया का आभार व्यक्त किया

समाजसेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद ने मीडिया का आभार व्यक्त किया499

👤27-04-2024-

अयोध्या। अयोध्या के समाज सेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद ने सभी मीडिया कर्मी व चैनल का आभार व्यक्त किया। और कहा कि हमारे द्वारा समाज सेवा के कार्य को दिखाया और हमारी समाज सेवा लोग देखकर मुझसे मिलने आए मुझे बहुत अच्छा लगा। अभी कल राजस्थान के टॉप इंडियन लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर नन्द सिंह मुझसे मिलने आए मुझे माला पहनकर स्वागत किया।और आशीर्वाद दिया कि बेटा ऐसे ही समाज की निरंतर सेवा करते रहो। मेरे साथ बोट पर बैठकर सरयू मैया का दर्शन किया। आज भी कुछ लोग वडोदरा से अयोध्या और गुप्तार घाट आये मेरी बोट पर बैठकर सरयू मां का दर्शन कर खुश हुये और कहा कि अयोध्या आ कर बड़ा अच्छा लगा बहुत सुंदर नगरी अयोध्या है।

🕔 आजम खान

27-04-2024-


अयोध्या। अयोध्या के समाज सेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद ने सभी मीडिया कर्मी व चैनल का आभार व्यक्त किया। और कहा कि हमारे द्वारा समाज सेवा के कार्य को दिखाया और...

Read Full Article
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुचे अयोध्या

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुचे अयोध्या888

👤27-04-2024-

अयोध्या पहुँचे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद के बीकापुर विधानसभा बूथ सम्मेलन में शामिल हुई कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिया।इस दौरान इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 2014 के पहले लूट खसोट होती थी महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नही थी पहले बम फटते थे अब बम नहीं फटता, जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है।जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 2014 के पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, देश के अंदर बम फटते थे, श्रीनगर में बम फटता था,अयोध्या में बम फटता था, ताज होटल में बम फटता था, काशी में बम फटते थे, करोड़ों लोग भूख से मरते थे, आत्महत्या करते थे, जब बुंदेलखंड में सूखा पड़ता था तो लोग भूख से मरते थे,मोदी जी के आने के बाद आज देश के अंदर बम भी नहीं फटता, भूख से भी कोई नहीं मारता, 80 करोड लोगों को फ्री में अनाज देने का काम मोदी जी कर रहे हैं, 2017 के पहले प्रदेश में बेटियां घर से नहीं निकलती थी, गुंडागर्दी भ्रष्टाचार प्रदेश में व्याप्त था, आज अयोध्या से रात 12:00 बजे भी कोई हरिद्वार जा सकता है लखनऊ जा सकता है, अपने को सुरक्षित महसूस करता है, आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, आम जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है.. उन्होंने कार्यकर्ताओं का परिश्रम की पराकाष्ठा के आधार पर हम सरकार बनाएंगे और हम चुनाव जीतेंगे, सरकार बनाकर गरीबों की सेवा करेंगे, गरीब कल्याण योजनाओं के दम पर कानून के राज पर और देश की समस्या का समाधान करेंगे, धारा 370 हटाया अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना, काशी में कॉरिडोर बना, महाकाल कॉरिडोर या बद्रीनाथ कॉरिडोर हो जो भी योजनाएं हैं उसके बल पर हम चुनाव जीत रहे हैं, इंडी गठबंधन के पार्टियों पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा यह क्षेत्रवाद परिवारवाद वंशवाद की पार्टियां हैं, भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है, राजनीति हमारा व्यापार नहीं है, हमारा मिशन है गरीबों की सेवा करना, जब वे सत्ता में आते हैं तो वह लूटते हैं राज्यों को,गरीब को लूटते हैं, हम लोग गरीबों की सेवा करते हैं. बता दे कि हाईवे स्थित त्रिमूर्ति होटल के मैदान में बीकापुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन आयोजित हुआ था।

🕔आजम खान

27-04-2024-


अयोध्या पहुँचे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद के बीकापुर विधानसभा बूथ सम्मेलन में शामिल हुई कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिया।इस दौरान इंडी...

Read Full Article
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम879

👤25-04-2024-

लखनऊ- राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ में जिला मलेरिया विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200  बच्चों  को मलेरिया एवं समस्त संचारी  रोगो के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इन रोगों से खुद के साथ साथ पूरे समाज को बचाने के सारे उपायों को अपनाने की  शपथ भी सभी बच्चों व उपस्थिति लोगों को दिलाई गयी । जागरूकता कार्यक्रम में विकास द्विवेदी हेल्थ स्टेट एन टी डी -पी सी आई, जिले से सीनियर मलेरिया इन्स्पेक्टर ए के सिंह  , एच ई ओ नितेश सिंह , चिनहट सी एच सी से बी एच डब्लू  अभिजीत गुप्ता  व विद्यालय के प्रधानाचार्य  के के श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा "हर रविवार मच्छर पर वार" का नारा भी लगाया गया।

🕔 रियाज़ अहमद

25-04-2024-


लखनऊ- राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ में जिला मलेरिया विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग...

Read Full Article
थाना अछनेरा पुलिस के हत्थे चढ़े चार वांछित वारंटी

थाना अछनेरा पुलिस के हत्थे चढ़े चार वांछित वारंटी685

👤25-04-2024-

आगरा। किरावली तहसील के थाना अछनेरा पुलिस ने लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न 
कराने के लिए पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने सभी थाना प्रभारियों को वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध धड़पकड॒ अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में बुधवार को थाना अछनेरा पुलिस ने डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार एसीपी पूनम सिरोही के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि वांछित चल रहे चार अभियुक्त निरंजन पुत्र उम्मेदी गांव साधन, इन्द्रपाल पुत्र महेंद्र गांव साधन, गोविंद पुत्र निरंजन गांव साधन, केदारी पुत्र सलाउद्दीन गांव साधन थाना अछनेरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


आगरा। किरावली तहसील के थाना अछनेरा पुलिस ने लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न 
कराने के लिए पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने सभी थाना प्रभारियों...

Read Full Article
हनुमान जयंती शोभायात्रा गूंजे जय-जय सियाराम के नारे , स्वरूपों का बाजार में पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत

हनुमान जयंती शोभायात्रा गूंजे जय-जय सियाराम के नारे , स्वरूपों का बाजार में पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत 652

👤25-04-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा दरवाजा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति विशाल हनुमान जयंती शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बजरंग बली के भक्त हाथों में केसरिया पताका लिए शामिल हुए। जय जय सियाराम के नारों गूंजते रहे।                               विशाल हनुमान जयंती शोभायात्र की शुरुआत श्री राम सीता ,लक्ष्मण व बजरंगबली के स्वरूप की आरती उतार कर मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद जी , सन्तोष खिरवार, प्रांत संगठन मंत्री विहिप राजेश कुमार ,प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ ,प्रांत सह मंत्री राकेश ने संयुक्त रूप से की , विशाल झंडा संकीर्तन शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में बजरंगबली के भक्त हाथों में केसरिया पताका लिए हुए शामिल हुए। जयंती शोभायात्रा जय श्री हनुमान मंदिर तेहरा दरवाजा से शुरू होकर कस्बा की चूड़ी बाजार,मैन बाजार ,सराफा बाजार, घंटाघर, बस स्टैंड होते हुए संघ स्थल सन्तोष नगर पर पहुंची। जहां  स्वरूपों की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया किया। साथ की अतिथियों का भगवान राम की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। मार्ग में स्थान स्थान पर समाजसेवी लोगों सरवत, ठंडआई व मीठे पानी की प्याऊ लगाई । इस दौरान प्रमुख रूप से जयंती शोभायात्रा के आयोजक विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिलाअध्यक्ष आदित्य फौजदार ,बजरंग दल के विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा , हरिओम मंगल , अनुज मित्तल , सुरेश चौधरी , जिला संयोजक आर के इंदौलिया , पूर्व चेयरमैन टीसी मित्तल, ओमप्रकाश कुशवाह, सुमित फौजदार, महावीर वर्मा समेत बजरंग बली बने नितिन गर्ग , राम के स्वरूप में आराध्या फौजदार ,सीता के में वंदिता, लक्ष्मण मोना मंगल व  बाल हनुमान के स्वरूप में पाखी समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया, कस्बा इंचार्ज दिनेश चौधरी भारी पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा दरवाजा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में हनुमान...

Read Full Article
अछनेरा में 51 हजार रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी, रोमांचक रहा दंगल

अछनेरा में 51 हजार रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी, रोमांचक रहा दंगल600

👤25-04-2024-

आगरा। अछनेरा के गांव बबरौद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। दंगल संयोजक प्रधान राजेश शर्मा ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कुश्ती दंगल का शुभारंभ कराया। इस दंगल में आसपास के क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया। इस कुश्ती दंगल में कुल 150 जोड़ी कुश्तियां लड़ी गईं, जिसमें 32 बड़ी कुश्तियां शामिल थीं। इनमें से सबसे रोमांचक कुश्ती रही रामेश्वर पहलवान हाथरस और गोविंदा पहलवान बसैया सांधन के बीच, जो 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के लिए लड़ी गई। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिससे दर्शक उत्साहित हो गए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारी सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में अखाड़े बनाकर कुश्ती को बढ़ावा दें। इस कुश्ती दंगल में 100 रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि वाली कुश्तियां आयोजित की गईं।दंगल में राजनेताओं ने भी भागीदारी दिखाई और दान दिया है ,इसमें विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे राकेश चौधरी  ने₹25000 दंगल कमेटी के लिए  सांसद राजकुमार के छोटे भाई प्रमोद चाहर  ने₹21000 और गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने 5100 दिए,इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष छुट्टन प्रधान,,नवाब सिंह प्रधान,वीर सिंह नेता,बालवंत सिंह,हरी सिंह ,बच्चू नंबरदार,भीमा नंबरदार,लक्ष्मण नेता,बाबू डीलर,मोहनसिंह वकील, नाहर सिंह ठाकुर,नत्थो भगत,राजू पंडित,जगदीश पंडित,हरिओम पंडित आदि रहे।साथ ही दंगल में प्रमुख व्यवस्थाएं घनश्याम पहलवान व, वीके ठाकुर रहे। कुश्ती दंगल दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक रहा और उन्होंने पहलवानों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

🕔विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


आगरा। अछनेरा के गांव बबरौद में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। दंगल संयोजक प्रधान राजेश शर्मा ने पहलवानों का उत्साहवर्धन...

Read Full Article
आधार कार्ड बनवाने को लेकर यूटा आगरा की पहल

आधार कार्ड बनवाने को लेकर यूटा आगरा की पहल453

👤25-04-2024-

आगरा। गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए संजय प्लेस आधार केंद्र की टीम ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा से संपर्क स्थापित किया एवं आगरा जनपद के आधार कार्ड से वंचित बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अनुरोध किया। जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने ऑपरेटर लकी सिंह,शोएब,मनोज एवं आईटी सेक्टर से शाकिब को आश्वस्त किया एवं सभी  को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिन विद्यालयों के बच्चे आधार कार्ड सेंटर दूर होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं ऐसे विद्यालय जहां 100 से ऊपर की छात्रा संख्या अगर विद्यालय में है तो वहां विद्यालय में जाकर कैंप लगाने का भी अनुरोध किया जिसको आधार कार्ड टीम द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


आगरा। गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए संजय प्लेस आधार केंद्र की टीम ने यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article