Back to homepage

Latest News

आप के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या महानगर अध्यक्ष के पिता की तेरहवीं में शामिल हुये

आप के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या महानगर अध्यक्ष के पिता की तेरहवीं में शामिल हुये180

👤25-04-2024-

आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने स्व. श्याम लाल साहू को दी श्रद्धांजलि

अयोध्या  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह वृहस्पतिवार को अयोध्या महानगर अध्यक्ष व मेयर प्रत्याशी रहे कुलभूषण साहू के पिता स्वर्गीय श्याम लाल साहू की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुँचे हुए थे। 15 अप्रैल को कुलभूषण साहू के पिता की अचानक  हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। सभाजीत सिंह ने कुलभूषण साहू के स्वर्गीय पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम,अयोध्या जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद इस्राइल घोसी जिला उपाध्यक्षो में सूरज प्रधान,संदीप पटेल,शारजाह मास्टर,जिला महासचिव सुनील मौर्य व मिल्कीपुर से विधानसभा सभा प्रत्याशी रहे हर्षवर्द्धन कोरी व कई अन्य राजनीतिक दलों के तमाम नेता व पारिवारिक शुभचिंतक मौजूद रहे।प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बाद में जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के साथ मिलकर भारी अंतर से जिताने का कार्य करे क्योंकि आगे भी निरंतर चुनाव होते रहने के लिए इस बार गठबंधन सरकार का बनना बहुत जरूरी है अन्यथा  लोकतंत्र के लिए 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव साबित होगा

🕔आजम खान

25-04-2024-


आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने स्व. श्याम लाल साहू को दी श्रद्धांजलि

अयोध्या  आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह वृहस्पतिवार को अयोध्या...

Read Full Article
प्रधानमंत्री का चेहरा ज़रूरी नहीं देश से भाजपा और मोदी को हटाना है लक्ष्य कहा डॉ निर्मल खत्री पूर्व सांसद ने

प्रधानमंत्री का चेहरा ज़रूरी नहीं देश से भाजपा और मोदी को हटाना है लक्ष्य कहा डॉ निर्मल खत्री पूर्व सांसद ने525

👤25-04-2024-

अयोध्या इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमला किया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कहा कि हमारे लिए इतना ज़रूरी नही है कि प्रधानमंत्री कौन होगा बल्कि ये ज़रूरी है कि इस इलेक्शन में इस देश से भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को शिकस्त देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी देश में घटक दल बने थे और चुनाव के बाद मिली जीत के बाद जनता पार्टी ने बैठकर ये तय किया कि मोरार जी देसाई प्रधानमंत्री होंगे। वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा उम्मीदवार विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे नेता कार्यकर्ता पानी में शक्कर की तरह घुल मिल गए हैं। और सभी मिलकर इस लोकसभा सीट से और देश से भाजपा का सफाया करेंगे। भाजपा संविधान हटाने की बात की है सभी दल और आम जनता मिलकर भाजपा को ही हटा देगी और संविधान को बचाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बीकापुर विधानसभा से सपा के रनर प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर, सपा के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा नेता जयसिंह राणा, एजाज अहमद आदि मौजूद रहे।

🕔आजम खान

25-04-2024-


अयोध्या इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी को अनुसूचित जाति का चुनाव प्रभारी बनाया गया

लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी को अनुसूचित जाति का चुनाव प्रभारी बनाया गया360

👤25-04-2024-

अयोध्या आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव कि सर गर्मी तेज हो गई है. और सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। और जनता के बीच प्रचार प्रसार कर रहे है.वही पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामू प्रियदर्शी को 2024 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर रामू प्रियदर्शी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। और पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सासंद व लोक सभा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने अयोध्या क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किये है।पहले कि अयोध्या मे अब कि अयोध्या मे बहुत बदलाव है सब विकास कार्यों से बदला है। लल्लू सिंह पढ़े लिखे विद्वान व्यक्ति हैं।जो पांच बार विधायक दो बार मंत्री और दो बार सांसद रह चुके हैं। उनको नियम कानून के बारे में पूरी जानकारी है। वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।और लगातार उन्होंने अयोध्या के जनता का विकास किया है, अयोध्या का विकास किया है।

🕔आजम खान

25-04-2024-


अयोध्या आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव कि सर गर्मी तेज हो गई है. और सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। और जनता के बीच प्रचार प्रसार...

Read Full Article
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक हुई सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक हुई सम्पन्न796

👤25-04-2024-

बाढ़ के समय बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक प्रबन्ध एवं कार्यवाही करने एवं अपने-अपने विभाग की कार्य-योजना उपलब्ध कराने के निर्देश

आगरा। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्रीमती सुभान्गी शुक्ला की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागर में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित हुई।
 बैठक में जनपद में आगामी वर्षाकाल में बाढ़ की सम्भावनाओं के दृष्टिगत् बाढ सुरक्षात्मक तैयारियों की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिस पर सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा बाढ़ के समय बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक प्रबन्ध एवं कार्यवाही करने एवं अपने-अपने विभाग की कार्य-योजना तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर सिंचाई विभाग, जिला कृषि विभाग, आपदा विशेषज्ञ विभाग, डी०आर०डी०ए०, पशु चिकित्सा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


बाढ़ के समय बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक प्रबन्ध एवं कार्यवाही करने एवं अपने-अपने विभाग की कार्य-योजना उपलब्ध कराने के निर्देश

आगरा। गुरुवार...

Read Full Article
मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को मतदान करने के प्रति किया गया प्रोत्साहित तथा मेंहदी, पोस्टर स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को मतदान करने के प्रति किया गया प्रोत्साहित तथा मेंहदी, पोस्टर स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित759

👤25-04-2024-

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

आगरा। गुरुवार को मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा0 आई.पी. सोलंकी (जिला विद्यालय निरीक्षक-2) द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से छात्राओं को अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से लोकतंत्र एवं मतदान से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे, जिनका छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ उत्तर दिया। तत्पश्चात स्वीप सदस्य डा0 अजय यादव द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के स्टाफ सहित सभी छात्राओं को मतदान में सहभागिता एवं मतदाता जागरुकता में पूरा निध्यक्ष सहयोग करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी जैन प्रथम, भावना द्वितीय सानिया तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन में भावना प्रथम, कोमल द्वितीय तथा वीना कुमारी तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रिया धाकड़ प्रथम, प्रियंका चोटीला द्वितीय व नीलम तृतीय स्थान पर तथा रंगोली प्रतियोगिता में जान्हवी प्रथम, प्राची द्वितीय तथा सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं, विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया।
उक्त अवसर पर श्रीमती गीता सिंह, डॉ० अर्चना, प्रियंका, अंजना कछवाह, रेनू दत्ता, श्वेता निगम, सपना सिंह, केचन यादव, शिल्पी चौरसिया, रेखग यादव, अर्चना शर्मा, विजयलक्ष्मी, निशा पाठक सहित सभी शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

25-04-2024-


प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

आगरा। गुरुवार को मुरारी लाल खत्री...

Read Full Article
अजीत मौर्य ने माला पहनाकर करुणाकर पांडेय का स्वागत किया

अजीत मौर्य ने माला पहनाकर करुणाकर पांडेय का स्वागत किया334

👤25-04-2024-

अयोध्या। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व बसपा नेता करुणाकर पांडेय का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने 21 किलो की माला पहनाकर पूर्व बसपा नेता करुणाकर पांडेय का जोरदार स्वागत किया। स्वागत एवं सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

25-04-2024-


अयोध्या। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व बसपा नेता करुणाकर पांडेय का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।बृहस्पतिवार...

Read Full Article
बधाइया बाजे,आंगने में बधाइया बाजे...

बधाइया बाजे,आंगने में बधाइया बाजे... 675

👤25-04-2024-

अयोध्या की कलाकार नीतू शुक्ला ने अपने दल के साथ देवी गीत, ना फूल चढ़ाए से, अपनी प्रस्तुतियो का आरंभ किया। जन्म लियो रघुरइया, सोहर गाकर राम जन्मोत्सव के अवसर पर कलाकारों ने अपनी भावनाएं प्रदर्शित की। इसके बाद प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हुए प्रस्तुत किया,रघुवर हमको सिर्फ तुम्हारी आस तो श्रोता भावुक हो गए। भगवान के मुख मंडल की महिमा गाते हुए श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारूणम और मीराबाई की प्रसिद्ध भक्ति रचना पायो जी मैंने,राम रतन धन पायो, गाकर भावनाओं का एक ज्वार वातावरण में ला दिया। जन्मोत्सव के आनंद में डूबे हुए श्रद्धालु तालियां बजाकर कलाकारों का साथ दे रहे थे। इसी क्रम में कलाकारों ने हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की गाकर संपूर्ण रामचरित को इस पावन अवसर पर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति अमित कुमार और उनके दल श्री राम स्तुति से अपने कार्यक्रम का आरंभ किया और उसके बाद वातावरण में फैले उल्लास और आनंद को सोहर,बधाइयां और चैती गाकर एक अलग रंग दिया। पारंपरिक सोहर कौशल्या के जन्मे ललनवा गाते ही सभी दर्शक अपनी जगह पर झूमने लगे। अवधी सोहर, दशरथ के आंगनवा,बधइया बाजे हो गाकर श्रद्धालुओं ने अवधी भाषा का पुष्प अर्पित किया। कलाकारो ने  एक और पारंपरिक सोहर, राजा दशरथ के घरवा,आज जन्मे ललनवा गाते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कलाकारों ने जुग जुग जिए चारों भैया, जैसे संस्कार गीत को भी प्रस्तुत किया।

इसके बाद भजनों की श्रृंखला में,अयोध्या आए, मेरे प्यारे राम, बोलो जय जय श्री राम गाते ही सभी भाव विभोर हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम जन्मोत्सव के उल्लास में, सजा दो घर को गुलशन सा और मेरी चौखट पर चलकर आज चारों धाम आए हैं जैसे प्रसिद्ध भजनों ने मानो दर्शकों की बात को कह दिया। अपनी प्रस्तुतियों का समापन करते हुए सभी को नृत्य करने के लिए बुलाकर बधाइयां बाजे अवधपुरी में जैसे लोकप्रिय बधाइया को गाकर कलाकारों ने रंग जमा दिया। राघव पाठक और अंजलि मौर्य ने सह गायक के रूप में साथ दिया जबकि की बोर्ड पर अमित,पैड पर अतुल, ढोलक पर दिलीप, तबले पर अमर,और गिटार पर अमन ने संगत किया । कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने बेहद सफलतापूर्वक ढंग से किया  

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करके अतुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

25-04-2024-


अयोध्या की कलाकार नीतू शुक्ला ने अपने दल के साथ देवी गीत, ना फूल चढ़ाए से, अपनी प्रस्तुतियो का आरंभ किया। जन्म लियो रघुरइया, सोहर गाकर राम जन्मोत्सव के अवसर पर कलाकारों...

Read Full Article
निजी कालेजों पर सरकार का करेंट

निजी कालेजों पर सरकार का करेंट138

👤24-04-2024-

आगरा। निजी कालेजों में तैनात शिक्षकों के जीवन में थोडी सी हरियाली आने वाली है कारण देर से ही सही प्रदेश सरकार ने निजी कालेजों पर थोडा करेंट लगा दिया हैं। जिससे निजी शिक्षा माफिया तडफने लगे है और बचाव के लिये हथकंडे ढूढना शुरू कर दिये है। फिलहाल सरकार ने अपनी मंशा से निजी कालेजों के संचालकों को अवगत करा दी है साथ ही निर्देश का कडाई से पालन कराने की जिम्मेदारी जिविनि को दी है।
निजी कॉलेज संचालकों द्वारा अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर लिया जाता है ऊची विलडिग और अन्य  सुबिधाएं भी जुटा ली जाती है। जिसे देखकर अभिभावक भी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ एडमिशन करा दिया जाता है। किंतु क्या कभी इसी बात पर भी ध्यान देता है कि जिनके  ( शिक्षक)  कंधे पर  उज्जवल भविष्य की कमान है वे खुद ही नही बल्कि वह परिवार सहित भूखे है। ऐसे में क्या इन शिक्षकों से उत्तम शिक्षा और उज्जवल भविष्य की उम्मीद की ज सकती है सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
सरकार की मंशा से निजी कालेजों में तैनात माध्यमिक शिक्षकों में एक उजाले की किरण आई है मगर वह किरण शिक्षक के चौखट तक पहुचे तो शायद शिक्षक थोडी राहत की सांस लें। फिलहाल सरकार ने साफ कर दिया है कि निजी कालेजों में  तैनात शिक्षकों को संचालक हर माह कम से कम 15 हजार रुपये वेतन के तौर पर देंगे वह भी शिक्षक को चेक अथवा बैंक खाते में। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार का यदि मोबाइल नं  9368056148 यही है तो यह नही उठाते है कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर एक बार भी जिविनि ने फोन नही उठाया। लगता है कि जिविनि चंद लोगों का ही उठाते है। जवकि शासन का आदेश है कि अधिकारी फोन अवश्य उठाएं। फिलहाल सीयूजी नं 9454457608 बंद रहता हैं।
आदेश का पूर्णतया पालन कराने की जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों को दी गयी है  उलंघन पर मान्यता हरण की कार्यवाही होगी।

🕔विष्णु सिकरवार

24-04-2024-


आगरा। निजी कालेजों में तैनात शिक्षकों के जीवन में थोडी सी हरियाली आने वाली है कारण देर से ही सही प्रदेश सरकार ने निजी कालेजों पर थोडा करेंट लगा दिया हैं। जिससे...

Read Full Article
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में, ईवीएम का सेकंड रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में, ईवीएम का सेकंड रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न850

👤24-04-2024-

मा० प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय संबंधी हुई ब्रीफिंग

आगरा। बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा० प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय संबंधी ब्रीफिंग तथा सेकंड रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
बैठक में बताया गया कि प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर एवं निगरानी टीमों के रजिस्टरों का मिलान व्यय अधिकारियों के द्वारा व्यय लेखा पंजिका से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग की स्पष्ट मंशा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंतर्गत ही अपने चुनावी खर्च कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का मिलान तीन चरणों में व्यय लेखा पंजिका से कराया जाएगा। प्रथम बार 25 अप्रैल को, द्वितीय चरण में लेखा मिलान 29 तथा तीसरा 04 मई को व्यय निरीक्षण किया जाएगा। व्यय प्रेक्षकों द्वारा बताया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखते हुए उनके सभी खर्च निर्धारित रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही सभी टीम के अधिकारी सुनिश्चित कर रहे है, ताकि सभी अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का मिलान व्यय लेखा पंजिका से शत् प्रतिशत किया जा सके।सभी प्रत्याशी बैंक खाता खोल कर चैक बुक के माध्यम से व्यय करेंगे, व्यय रजिस्टर में गलत कॉलम में एंट्री न करें, सभी बाउचर हस्ताक्षरित कर ही लगाए, बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट आदि पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम अवश्य प्रकाशित हो, सभी व्यय रजिस्टर व्हाइट, पिंक, यलो तीन प्रकार के पृष्ठ वाले हैं, व्हाइट पेज पर दैनिक रूप से समस्त व्यय लेखा दर्ज करना होगा, पिंक पेज पर नकद रूप में खर्च की गई धनराशि का का हिसाब लिखा जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा दस हजार होगी, सभी बिल, बाउचर सत्यापित करके, शपथ पत्र के साथ व्यय निरीक्षण को दिखाना होगा, निरीक्षण से पूर्व अपने व्यय रजिस्टर का मिलान संबंधित आरओ/एआरओ से मिलान करें,वॉयलेशन होने पर नोटिस दिया जाएगा।
सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि मतदान कार्मिक ट्रेनिंग सेंटर आगरा कॉलेज तथा सेंट जॉन्स में पोस्टल बैलेट से वोटर फेसिलेशन सेंटर पर तथा,85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा जहां प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कोई भी वाहन बिना अनुमति के नहीं चलेगा, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मतदान टीम के प्रस्थान तथा वापसी के बारे में जानकारी प्रदान की गई, आगरा लोकसभा क्षेत्र के जलेसर तहसील की पोलिंग पार्टी एटा से तथा ईवीएम एटा मंडी समिति में ही जमा होंगी।
तत्पश्चात सेकंड ईवीएम रेंडमाइजेशन की जानकारी तथा प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र आगरा-18(अ0जा0) तथा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी-19 के मतदेय स्थलों के लिए प्रयोग में लाये जाने हेतु बैलेट यूनिट (बीयू) कन्ट्रौल यूनिट(सीयू) तथा वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक, लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, मा0 सामान्य प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्री वरुण रंजन, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्री नितिना नागौरी, मा0 पुलिस प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्रीमती एम0एन0 निशा, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी शांतनु नंदी, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी तपन कुमार, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) एम0एन0 मूर्ति नायक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी तथा राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
रैंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

24-04-2024-


मा० प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय संबंधी हुई ब्रीफिंग

आगरा। बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष...

Read Full Article
अलग अलग गांव क्षेत्रो में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख

अलग अलग गांव क्षेत्रो में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख672

👤24-04-2024-

शाहगढ़ अमेठी। थाना क्षेत्र मुंशीगंज  के अलग अलग गांवो में आग ने अपना कहर बरपाया। जहां पांच , छः घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका पहली घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ढक्हन मजरे गरथोलिया की है जहां बुधवार लगभग 11 बजे गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग का कहर इतना तेज था कि टंडवा, उज्जैनी, भगीपुर, टेरी, लोकीपुर, लहुरी गरथोलिया निवासी रामसुचित, मोतीलाल, सोना देवी, अरुण कुमार के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताते चलें कि ग्रामीणों व दो फायर ब्रिगेड के वाहनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं लगभग चार किमी की दूरी में आग का तांडव देखकर ग्रामीण दिन भर परेशान रहे।   
दूसरी घटना विकास खंड शाहगढ़ के अन्तर्गत निधान सिंह का पुरवा मजरे पलिया में ग्राम प्रधान आशु सिंह के गेहूं ढंडल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण संजय, पिंटू ख़ान, बृजेश यादव व अन्य ग्रामीणों के सहयोग व तत्परता के कारण आग पर काबू पाया जा सका।

🕔 असद हुसैन

24-04-2024-


शाहगढ़ अमेठी। थाना क्षेत्र मुंशीगंज  के अलग अलग गांवो में आग ने अपना कहर बरपाया। जहां पांच , छः घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका पहली घटना मुंशीगंज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article