Back to homepage

Latest News

यूपी बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की छात्रा को कालेज मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्रबंधक ने किया प्रोत्साहित

यूपी बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की छात्रा को कालेज मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्रबंधक ने किया प्रोत्साहित933

👤24-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे राजकीयबालिका इंंटरकालेज शुकुलबाजार की इंंटरमीडिएट की  गांव मवैया निवासी राजकरन एवं श्याम पती की होनहार सुपुत्री साधना एवं हाईस्कूल की गांव मवैया निवासी कर्मजीत एवं शकुन्तला की होनहार सुपुत्री प्रिंशी को यूपी बोर्ड की परीक्षा मे कालेज मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जहाँ परिवार,विद्यालय एवं क्षेत्र मे खुशी की लहर है वहीं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने उनके निवास पहुंचकर छात्रा साधना एवं प्रिंशी को बतौर संस्था प्रबंधक प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

24-04-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
डीएम, एसपी व सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

डीएम, एसपी व सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित464

👤24-04-2024-

कड़ी मेहनत से ही खुलेगा सफलता का द्वार.......डीएम

अमेठी यूपी बोर्ड हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को माला पहनकर व किताब देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम, एसपी व सीडीओ ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब आप मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी, कड़ी मेहनत से ही आपके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे, मेहनत करके ही आप अपने देश, समाज तथा अपने मां-बाप के प्रति आपका जो दायित्व हैं उनका निर्वहन पूर्ण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई एक तपस्या है यह सफलता आपकी यज्ञ की पहली आहुति थी इसके उपरांत आपको और मेहनत करके अपने आप को और ऊंचाइयों तक ले जाना है इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आगामी 20 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों का भी मतदान सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक में सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपके लिए सभी रास्ते खुल गए हैं आगे और कड़ी मेहनत करके आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुसार कड़ी मेहनत करें इसके उपरांत आपको सफलता अनिवार्य रूप से मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मेधावियों तथा उनके माता-पिता, गुरुजनों को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप आइकन प्रार्थना सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम, एसपी का सीडीओ को शील्ड देकर सम्मानित किया। 

हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं- 
सौरभ सिंह, आराधना शुक्ला, आबू जैद, समीक्षा सिंह, सेजल, अंकित मौर्या, आदित्य चौरसिया, यशी सोनकर, प्राची सिंह, आस्था पांडे, सुभी, सचिन, दिव्यांशी, फिजा परवीन, अक्षत मौर्या, अनादि गुप्ता, सृष्टि सिंह, निधि बाजपेई, सचिन कुमार, मेघना सिंह, हिमांशु प्रजापति, आयुषी यादव, कोमल पाठक, प्रिंसी व संतोष यादव।

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं-
गुलाब चौहान, विवेक पटेल, अंजलि चौरसिया, जसवंत कुमार, श्रेया तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, शुभम कुमार वर्मा, सुमित तिवारी, मो0 अयान, हर्ष पाण्डेय, श्रद्धा दूबे, प्रिया शाहू, पिंकी यादव, अभय प्रताप सिंह, गरिमा गुप्ता, विनीता, सूरज, अंशिका यादव व अनुपम यादव।

🕔असद हुसैन

24-04-2024-


कड़ी मेहनत से ही खुलेगा सफलता का द्वार.......डीएम

अमेठी यूपी बोर्ड हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान...

Read Full Article
स्मृति इरानी के शुकुल बाजार सामाजिक कार्यक्रम में उमड़ा भारी जनसैलाब

स्मृति इरानी के शुकुल बाजार सामाजिक कार्यक्रम में उमड़ा भारी जनसैलाब 990

👤24-04-2024-

राहुल गांधी पर किया करारा प्रहार कहा किसानों की जमीन हड़पना है राहुल गांधी का मकसद 

उन्होंने कहा कमल का बटन दबाओ मोदी की गारंटी है अगले 5 वर्ष तक मुफ्त अनाज और किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष किसान सम्मन निधि मिलती रहेगी

शुकुल बाजार अमेठी। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं अमेठी सांसद इन दिनों लगातार अमेठी के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू होते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में मंडल शुकुल बाजार के महोना हनुमान मंदिर, राजपूत राइस मिल शुकुल बाजार, इस्माइल गंज, फुंदनपुर, मऊ अतवरा सहित अन्य स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता से रूबरू हुई तथा केंद्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही एवं अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान शुकुल बाजार राजपूत राइस मिल में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह द्वारा भव्य आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अमेठी सांसद के विचारों को सुना तथा उनके विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। इस दौरान मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक पंडित राम उंजेरे शुक्ला एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला ने हजारों की तादात में जनसमूह को संबोधित किया। अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि किसानों की जमीन हड़पना राहुल गांधी का मकसद है, अमेठी छोड़कर वायानाड जाने वाले राहुल गांधी वायनाड को अपना परिवार बताते हैं उन्होंने कहा मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है लेकिन परिवार बदलते हुए राहुल गांधी को देख रही हूं ,उन्होंने कहा कि सम्राट साइकिल की जमीन राहुल गांधी ने हड़प ली गांधी परिवार ने 30 एकड़ जमीन अमेठी में मेडिकल कॉलेज के लिए 600 रुपए में ली जिस पर अपना गेस्ट हाउस बना लिया, यही नहीं उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर महोना में सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते समय अपने आप को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताने वाले एक ऐसे व्यक्ति जिस पर खून का आरोप है उसने कार्यक्रम के दौरान अभद्रता की। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता अभद्रता पर उतारू है लेकिन अमेठी में कांग्रेस की गुंडई नहीं चलने दूंगी, उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने अमेठी में 499 फैक्ट्रियां बंद करवा दी जबकि मेरे द्वारा अमेठी में कई सौ करोड रुपए की लागत से कई फैक्ट्रियों लगवाई गई जिनमें हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। 4 लाख परिवारों को किसान सम्मन निधि के तौर पर 6 हजार प्रति वर्ष मिल रहा है जो कि अगले 5 वर्ष तक मिलता रहेगा, यह मोदी की गारंटी है 3 लाख 50 हजार घरों में नल लगवाने का कार्य किया गया, पिपरी गांव में बांध बनाने का काम किया गया जिससे सैकड़ो गांव विकास की मुख्य धारा में जुड़े, 262 गांव में पक्की सड़क बनवाने का कार्य किया गया, चार लाख लोगों को रोजगार हेतु बैंक से लोनदिलाने का कार्य किया गया, अमेठी के चार लाख परिवारों को शौचालय दिलाने का कार्य किया गया, जिससे बहन और बेटियों की इज्जत आबरू सुरक्षित हुई तथा बीमारियों से निजात मिली, उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र, महिला डिग्री कॉलेज, ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक तथा तिलोई में बस अड्डा सहित विकास के अनेक अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। और विकास की गति निरंतर बनी रहे इसके लिए आने वाले 20 मई को कमल का बटन दबाकर दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार में एक कमल अमेठी का भी शामिल करें, उन्होंने कहा कि अमेठी से मेरा गहरा लगाव है, अमेठी मेरा घर है मैं अमेठी की स्थाई निवासी हूं मैं अमेठी की मतदाता हूं और अब अमेठी से मेरी अर्थी ही जाएगी मैं अमेठी कभी नहीं छोड़ूगी, उन्होंने कहा मैं राहुल गांधी की तरह दोहरे चरित्र वाली नहीं हूं महिला हूं लेकिन जो कहती हूं वह करती हूं मैंने हारने के बाद भी अमेठी नहीं छोड़ा, और राहुल गांधी जीतने के बाद भी वायानाड भाग गए और वायनाड से अमेठी की जनता का लगातार अपमान कर रहे हैं ।26 तारीख को वायनाड में चुनाव समाप्त होने के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे, वायनाड में टोपी लगाने वाले राहुल गांधी मन्दिर, मंदिर जाएंगे जनेऊ धारण करेंगे अपने आप को हिंदू बताएंगे जाति धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे। लेकिन अमेठी की जनता को मोदी सरकार पर भरोसा है, मोदी की गारंटी पर भरोसा है ऐसे में अमेठी की जनता अपने अपमान और जमीन चोरी का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की नजर अमेठी की जमीन पर है अमेठी की जनता को ठगने के इरादे से अमेठी आएंगे, उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान राहुल गांधी नहीं दिखाई दिए जब लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तब भी मैं लोगों के साथ खड़ी थी और आज भी खड़ी हूं और हमेशा खड़ी रहूंगी। जबकि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के दौरान ही अमेठी आते हैं उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है और जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है उन्होंने भारत के भाग्य विधाता मतदाताओं से अपील की की आने वाली 20 मई को कमल का बटन दबाए और 5 साल मुफ्त का अनाज, तथा 5 साल किसान सम्मन निधि सहित विकास की गति को निरंतर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा और चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं और किए जाएंगे सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जनमानस का अभिवादन और आभार व्यक्त किया। इस दौरान युवा भाजपा नेता मानवेंद्र विजय सिंह, रमेश शुक्ला, राम प्रताप तिवारी, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, मीडिया विभाग जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, जय सिंह चंदेल अशोक शुक्ला, सहित सैकड़ो लोगों ने अमेठी सांसद का स्वागत किया।

🕔असद हुसैन

24-04-2024-


राहुल गांधी पर किया करारा प्रहार कहा किसानों की जमीन हड़पना है राहुल गांधी का मकसद 

उन्होंने कहा कमल का बटन दबाओ मोदी की गारंटी है अगले 5 वर्ष तक मुफ्त...

Read Full Article
पहला आरपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 'पूरेखान वरीरियर्स' की टीम ने तीन विकेट से जीत लिया

पहला आरपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 'पूरेखान वरीरियर्स' की टीम ने तीन विकेट से जीत लिया 253

👤24-04-2024-

रुदौली (अयोध्या) नगर के हामिद अली ग्राउंड पर पहला आरपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। जिस में नगर की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच टाटा इक्लेट्रानिक व पूरेखान वरीरियर्स की टीमों के बीच खेला गया जिसे पूरेखान वरीरियर्स ने तीन विकेट से जीत लिया। फाइनल मुकाबल में पूरेखान वरीरियर्स के कप्तान फैसल ने टास जी कर फील्डिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 8 ओवर में टाटा एक्लेट्रानिक की टीम ने 10 विकेट खोकर 87 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरेखान वरीरियर्स की टीम ने 8 विकेट गवां दिये थे आखिर में दो बाल पर तीन रन चाहिए था तभी बैट्समैन सय्यद मो0 शाद ने बाउंड्री लगा दी, और पूरेखान वरीरियर्स ने ये फाइनल मैच 3 विकेट से जीत लिया।सर्वाधिक 34 रन स्कोर करने पर ताज हसन को मैन आफ द मैच व टूर्नामेंट में बेस्ट परफार्म के लिए मैन आफ द सीरीज से पुरस्कृत किया गया।
जबकि बेस्ट बैट्समैन के लिए अमित यादव, बेस्ट बालर के लिए ताज हसन व बेस्ट फील्डिंग के लिए फैसल खान को पुरस्कृत किया गया।
विजेता टीम पूरेखान वरीरियर्स को 28,000 उप विजेता टाटा इक्लेट्रानिक को 17,00 रुपये कैश दिये गये। पूरे टूर्नामेंट में जिन आठ टीमों ने भाग लिया उनमें पूरेखान वरीरियर्स, टाटा इक्लेट्रानिक के अलावा जेमस्टोन,वज्र 11, 786 11, हमजा ग्रुप, डार्क किंग, लखनऊ ट्रेवेल्स शामिल रहीं।

🕔tanveer ahmad

24-04-2024-


रुदौली (अयोध्या) नगर के हामिद अली ग्राउंड पर पहला आरपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। जिस में नगर की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट...

Read Full Article
अनिमियत्ता की शिकायत पर सभासद को मिल रही धमकी

अनिमियत्ता की शिकायत पर सभासद को मिल रही धमकी560

👤24-04-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के ठेकेदार पर  सटीक बैठ रही है।ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा हैऔर जब इस पर नगर पंचायत सभासद द्वारा विरोध दर्ज कराया गया तो सभासद को नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी के सामने धमकी दी गयी कि चाहे जो विरोध करो हमारा कुछ नही कर पाओगे।सभासद ने ठेकेदार व कार्य मे अनियमितता की शिकायत उपजिलाधिकारी सोहावल से की है। नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या 14 से निर्वाचित सभासद फरीद अहमद ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत खिरौनी के नामित ठेकेदार द्वारा रेलवे फटकी से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के बगल नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे पूर्णतः पीली ईट का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर मीडिया में  खबरे प्रकाशित हुई।इसी खबर को लेकर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार अखंड प्रताप आग बबूला हो गए और नगर पंचायत ऑफिस में   अधिशासी अधिकारी के सामने भला बुरा कहा।सभासद ने बताया कि जब हमने उपजिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही तो ई ओ के सामने  ठेकेदार ने कहा कि कही भी शिकायत करो हमारा कुछ नही होगा।उन्होंने उपजिलाधिकारी से  अनिमियत्ता पूर्ण कार्य की जांच कराये जानेसहित जिम्मेदारों पर करवाही की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर उप जिला अधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया की शिकायत मिली है जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी

🕔tanveer ahmad

24-04-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के ठेकेदार पर  सटीक बैठ रही है।ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया...

Read Full Article
शिक्षक संघ ने निर्वाचन ड्यूटी के सम्बन्ध मे बीएसए से किया मुलाकात

शिक्षक संघ ने निर्वाचन ड्यूटी के सम्बन्ध मे बीएसए से किया मुलाकात959

👤24-04-2024-

देवरिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपदीय शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर लोक सभा निर्वाचन 2024 मे निर्वाचन ड्यूटी सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता किया गया। जिनमे मुख्य रुप से पति-पत्नी में से किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु वार्ता की गयी। क्योंकि उक्त ड्यूटी मे न्यूनतम 48 घण्टे घर से बाहर रहने से तमाम पारिवारिक समस्याये उत्पन्न होती हैं। जनपद के विभिन्न ब्लाकों से मिली सूचना मे तमाम बी.एल.ओ. को निर्वाचन ड्यूटी में लगा दिया गया है, जिन्हे संशोधित करने एवं दिब्यांग, गम्भीर बिमारी से ग्रस्त शिक्षको, मातृत्व अवकश, सेवानिवृति के कगार वाले वरिष्ठ शिक्षक, वे शिक्षिकाएं जिनके शिशु छोटे हैं, और पूर्णतः आश्रित हैं, पर भी वार्ता की गयी। क्योंकि 48 घंटे बाहर रहना एक बड़ी कठिनाई है। उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाय। साथ ही प्रतिकूल मौसम में मतदान कर्मियों के आवागमन हेतु बसों की व्यव्स्था किया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया ने आश्वासन दिया कि ड्यूटी सम्बन्धी समस्याओं के संदर्भ मे जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक निर्देश प्राप्त किया जायेगा। सम्भव समाधान हेतु आश्वस्त किया। वार्ता में जिलामंत्री आंनद प्रकाश यादव,  ज़िला संयुक्तमंत्री ऋषिकेश जायसवाल, संरक्षक रवींद्र कुमार पाण्डेय उपास्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

24-04-2024-


देवरिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपदीय शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को जिला...

Read Full Article
जनता की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने चलाई जेसीबी

जनता की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने चलाई जेसीबी723

👤24-04-2024-

आगरा। किरावली के गांव कोरई में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि के गाटा संख्या 200 के रकबा 2.56 हेक्टेयर में 2012 में कस्तूरका गांधी बालिका आवमीय विद्यालय का निर्माण कराया गया था। विद्यालय निर्माण के बाद उक्त रकवे को लगभग एक बीघा बंजर खाली जमीन पर गांव के लोगों द्वारा अवैध पक्के निर्माण कराए जाने की सूचना पर सोमवार को तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तहसील प्रशासन की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर नापतौल की। नाफ्तौल के बाद प्रशामन की टीम द्वारा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध निर्माण को जेसीबी चलकर ध्वस्त कर दिया गया।

🕔विष्णु सिकरवार

24-04-2024-


आगरा। किरावली के गांव कोरई में केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि के गाटा संख्या 200 के रकबा 2.56 हेक्टेयर में 2012 में कस्तूरका गांधी बालिका आवमीय विद्यालय...

Read Full Article
गर्मी से छात्रा की काॅलेज में बिगड़ी तवियत

गर्मी से छात्रा की काॅलेज में बिगड़ी तवियत671

👤24-04-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी रोड़ पर स्थित टंडन नसिंग की छात्रा जूली (19 वर्ष ) की मंगलवार को सुबह कॉलेज में तबियत बिगड़ गई,तबियत अत्यधिक बिगड़ते देख कॉलेज स्टाफ ने सीएचसी किरावली में करीब 11 बजे सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राघवेंद्र की उपस्थिति में भर्ती कराया। नसिंग ऑफिसर बीना कुमारी फार्मेसिस्ट ने छात्रा जूलीरक्तचाप,ब्लड प्रेशर और कई जांच कराई गईं जो कि सभी नॉर्मल आई। मरीज को ओआरएस घोल पिलाया,मरीज के स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात करीब दो बजे मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि गर्मी के चलते छात्रा की तवियत खराब हो गई थी। अब वह स्वस्थ्य है उन्होंने अधिक से अधिक ओआरएस घोल पिलाने की सलाह दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राघवेंद्र सिंह परमार ने लू से बचाव के उपाय बताए। छायादार ठंडे स्थान पर पंखा, कूलर के सामने लिटाएं शरीर का तापमान कम करने के लिए सिर,पेट और गर्दन पर ठंडे पानी से गीला किया हुआ कपड़े का उपयोग करें। चार से पांच लीटर पानी पिएं,हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें,धूप में निकलते वक्त चश्मे का उपयोग करें,दोपहर 12 के बाद और चार बजे के मध्य धूप में निकलने से बचें, नींबू पानी,शिकंजी व छाछ का प्रयोग करें। मौसमी फल खाएं,सलाद में टमाटर खीरा ,ककड़ी का खूब सेवन करें। यदि शरीर में कमजोरी चक्कर सिर में तेज दर्द,पेट में मरोड़ जैसे लक्षण होने पर नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-04-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी रोड़ पर स्थित टंडन नसिंग की छात्रा जूली (19 वर्ष ) की मंगलवार को सुबह कॉलेज में तबियत बिगड़ गई,तबियत अत्यधिक बिगड़ते देख कॉलेज स्टाफ ने सीएचसी...

Read Full Article
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने अपने केंद्रीय चुनावी कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने अपने केंद्रीय चुनावी कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ496

👤24-04-2024-

अयोध्या। अयोध्या शहर के हाईवे स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्धघाटन।फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी है।गरीबों की समस्याओं के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है, जो भी समस्याएं हैं चाहे वह आर्थिक हो प्रशासनिक हो राजनीतिक हो सामाजिक हो इन सभी समस्याओं से आम जनता परेशान है,इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी की जो संघर्षों की गाथा है उसको उनके बीच में रखेंगे,इससे पहले भी इस जनपद में कम्युनिस्ट पार्टी का एक इतिहास रहा है।कम्युनिस्ट पार्टी के विचार से लोग प्रभावित हैं, लोगों को एक विकल्प की तलाश थी जिसके चलते मैंने यह विकल्प चुना है, जनता की समस्याओं को लेकर आम जनता के बीच जाऊंगा, भाजपा के 400 के पार के नारे पर बोले अरविंद सेन यादव, कहा यह उनकी कल्पना है उनकी सोच हो सकती है लेकिन ऐसा संभव होने नहीं जा रहा है, देश के प्रदेश के और इस जिले का मतदाता आज की तारीख में शांत है, आज की तारीख में किसी की लहर नहीं है और ना ही मतदाता किसी से प्रभावित है इसलिए परिणाम भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा।बता दे कि पिता मित्रसेन यादव की राजनीतिक विरासत को संभालने मैदान में उतरे पुत्र पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव उतरे है।और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक व सपा नेता आनंद सेन यादव के बड़े भाई अरविंद सेन यादव है।

🕔आजम खान

24-04-2024-


अयोध्या। अयोध्या शहर के हाईवे स्थित आरटीओ ऑफिस के समीप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्धघाटन।फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय काम्युनिस्ट...

Read Full Article
वर्ल्ड क्लास सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा समाजसेवी भगवान दीन निषाद से मिलने अयोध्या पहुचे

वर्ल्ड क्लास सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा समाजसेवी भगवान दीन निषाद से मिलने अयोध्या पहुचे858

👤24-04-2024-
अयोध्या। झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। विश्व के कई प्रसिद्ध क्रिकेटर व फिल्मी दुनिया के अभिनेता, अभिनेत्री ने डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा से मुलाकात कर बधाई दिया है। वही हनुमान जी के जयंती के अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा परिवार संग अयोध्या पहुंचे और राम लला, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। गुप्तार घाट मे राम जी कि चरण पादुका का भी दर्शन पूजन किया.वही अयोध्या के समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद से भी मुलाकात किया। और बताया कि मैं भगवान दीन निषाद गोताखोर के सामाजिक कार्यों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा।रामलला का दर्शन करने के बाद गुप्तार घाट पर भी दर्शन पूजन किया और समाज सेवी भगवान दींन निषाद से मुलाकात किया. इन्होंने कई हज़ार लोगों को डूबते हुए बचाया है और कई हज़ारो डेड बॉडिया भी निकाली है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। मैं इनको बधाई देता हूं. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी भगवान दीन निषाद को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाए। वही भगवान दीन निषाद समाजसेवी ने वर्ल्ड के मशहूर डॉक्टर डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा का माला पहनकर स्वागत किया.और आभार व्यक्त किया।अभी कुछ दिन पहले भगवान दीन निषाद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए, लंदन से पर्यटक अयोध्या आए थे. और भगवान दीन निषाद से मुलाकात किया था। और गुप्ता घाट पर गरीब बच्चों को कापी,किताब, रबड़, कटर,बिस्किट भी बटा था। समाज सेवा के क्षेत्र में भगवान दींन निषाद अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं। और लगातार भगवानदीन निषाद के चाहने वाले देश ही नहीं विदेश से मिलने आ रहे है. और उनके सामाजिक कार्यों के सरहाना कर रहे हैं।वही भगवान दीन निषाद ने अपने सभी चाहने वालो का आभार व्यक्त किया है।

🕔आजम खान

24-04-2024-

अयोध्या। झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। विश्व...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article