Back to homepage

Latest News

वर्ल्ड क्लास सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा समाजसेवी भगवान दीन निषाद से मिलने अयोध्या पहुचे

वर्ल्ड क्लास सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा समाजसेवी भगवान दीन निषाद से मिलने अयोध्या पहुचे159

👤24-04-2024-
अयोध्या। झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। विश्व के कई प्रसिद्ध क्रिकेटर व फिल्मी दुनिया के अभिनेता, अभिनेत्री ने डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा से मुलाकात कर बधाई दिया है। वही हनुमान जी के जयंती के अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा परिवार संग अयोध्या पहुंचे और राम लला, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया। गुप्तार घाट मे राम जी कि चरण पादुका का भी दर्शन पूजन किया.वही अयोध्या के समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद से भी मुलाकात किया। और बताया कि मैं भगवान दीन निषाद गोताखोर के सामाजिक कार्यों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा।रामलला का दर्शन करने के बाद गुप्तार घाट पर भी दर्शन पूजन किया और समाज सेवी भगवान दींन निषाद से मुलाकात किया. इन्होंने कई हज़ार लोगों को डूबते हुए बचाया है और कई हज़ारो डेड बॉडिया भी निकाली है। यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। मैं इनको बधाई देता हूं. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी भगवान दीन निषाद को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाए। वही भगवान दीन निषाद समाजसेवी ने वर्ल्ड के मशहूर डॉक्टर डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा का माला पहनकर स्वागत किया.और आभार व्यक्त किया।अभी कुछ दिन पहले भगवान दीन निषाद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए, लंदन से पर्यटक अयोध्या आए थे. और भगवान दीन निषाद से मुलाकात किया था। और गुप्ता घाट पर गरीब बच्चों को कापी,किताब, रबड़, कटर,बिस्किट भी बटा था। समाज सेवा के क्षेत्र में भगवान दींन निषाद अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं। और लगातार भगवानदीन निषाद के चाहने वाले देश ही नहीं विदेश से मिलने आ रहे है. और उनके सामाजिक कार्यों के सरहाना कर रहे हैं।वही भगवान दीन निषाद ने अपने सभी चाहने वालो का आभार व्यक्त किया है।

🕔आजम खान

24-04-2024-

अयोध्या। झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। विश्व...

Read Full Article
बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को नोटिस

बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को नोटिस560

👤23-04-2024-

देवरिया। जिला से लेकर गांव, चौराहा तक बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव द्वारा भटनी क्षेत्र मे औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मॉडर्न एरा एकेडमी बाईपास इंद्रदेव कस्बा भटनी, पब्लिक स्कूल बलुआ अफगान, एसपीआर एकेडमी पुलिस चौकी भटनी, फर्स्ट स्टेप प्ले वे इंग्लिश मीडियम स्कूल खोरीबारी, सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल नकहनी  भटनी, सेंट थॉमस स्कूल बलुआ अफगान भटनी शामिल है। भटनी में लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्यालय जिनके पास कोई मान्यता नहीं है, संचालित हो रहे हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भटनी द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में प्रबन्धको द्वारा मान्यता से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं करने पर, उन्हें नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त समस्त विना मान्यता प्राप्त विद्यालयो को विद्यालय न बन्द करने की स्थिति मे नोटिस तिथि से प्रतिदिन दस हजार रुपये / एक लाख रुपये अर्थ दण्ड नियमानुसार लगाते हुये विभागीय उच्च अधिकारियो को विद्यालय बन्द कराने एवं अग्रिम कार्यवाही के लिये अवगत कराने को कहा गया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

23-04-2024-


देवरिया। जिला से लेकर गांव, चौराहा तक बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव द्वारा भटनी क्षेत्र...

Read Full Article
गैर मान्यता प्राप्त आर.सी. पब्लिक स्कूल में लगाया ताला

गैर मान्यता प्राप्त आर.सी. पब्लिक स्कूल में लगाया ताला 48

👤23-04-2024-
देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त आर.सी. पब्लिक स्कूल पिपरा ठाकुर सोहनाग में प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने ताला बंद करा दिया। विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए निकटवर्ती परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों को उन्होंने निर्देशित किया।
        यहां पर पूर्व में विद्यालय बन्द करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर के द्वारा नोटिस चस्पा कराया गया था।  बावजूद इसके मंगलवार को विद्यालय संचालित था। जिसके क्रम में पुनः विद्यालय को नोटिस दिया गया।  इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय के संचालक पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

23-04-2024-

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त आर.सी. पब्लिक स्कूल पिपरा ठाकुर सोहनाग में प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी...

Read Full Article
निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली504

👤23-04-2024-

नामित अधिकारी रहे अनुपस्थित

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के मनिहारी में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित उपयुक्त श्रम रोजगार की अनुपस्थिति में  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय पर रैली का आयोजन किया गया। नामित अधिकारी का बड़ी देरी तक इंतजार किया गया। काफी प्रतीक्षा के बाद  रैली निकली गई। जो विद्यालय परिसर से पूरे गांव होते हुए फिर विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी दफ्तियां लेकर लोकतंत्र की बढ़ाये शान 1 जून को करें मतदान, सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे अन्य नारे लगाते हुए चल रहे थे। समाजसेवी अनूप उपाध्याय ने लोगो से आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
      ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू कुशवाहा ने कहा कि हम सभी  लोकतंत्र के चुनाव में निष्पक्ष, निडर और निर्भीक होकर मतदान करें। हम लोगों को सभी काम काज छोड़ कर पहले मतदान करना जरूरी है, और दूसरों को भी प्रेरित करना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है।
उक्त अवसर पर ग्राम सचिव त्रिलोकी शाह, धृतेश उपाध्याय, आलोक कुमार, श्याम जी, पूजा यादव, अनिता, रमेश, मनोज, हरेन्द्र चौहान एवम सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

23-04-2024-


नामित अधिकारी रहे अनुपस्थित

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के मनिहारी में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित उपयुक्त श्रम रोजगार की अनुपस्थिति में ...

Read Full Article
राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों को प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति

राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों को प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति953

👤23-04-2024-

अनुमति हेतु जिला सूचना कार्यालय व कंट्रोल रूम गौरीगंज में प्रारूप (ए) पर देना होगा आवेदन

अमेठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों द्वारा प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित कराया जाने वाले  विज्ञापनों की अनुमति जनपद स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अनुमति लेने के लिए राजनैतिक दल/अभ्यर्थी प्रारूप "ए" पर आवेदन पूर्ण रूप से भरकर समस्त संलग्नकों सहित जिला सूचना कार्यालय गौरीगंज तथा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल तथा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी जो टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर विज्ञापन जारी करना चाहते हैं ऐसे विज्ञापनों के प्रसारण की प्रारंभ की प्रस्तावित तिथि से कम से कम तीन दिन पूर्व कमेटी के पास आवेदन करना होगा, किसी अन्य व्यक्ति या गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के मामले में 7 दिन पूर्व आवेदन करना होगा, ऐसे आवेदनों के साथ प्रस्तावित विज्ञापन की इलेक्ट्रॉनिक प्रति में दो प्रतियों के साथ विधिवत रूप से अनुप्रमाणित प्रतिलेखन संलग्न किया जाएगा। मतदान के दिन तथा उससे एक दिन पूर्व राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, संगठन या व्यक्ति द्वारा प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराए जाने वाले विज्ञापनों का एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणन अनिवार्य होगा ऐसे प्रकाशन के प्रमाणीकरण हेतु प्रकाशन तिथि से 2 दिन पूर्व समिति को आवेदन देना होगा।

🕔असद हुसैन

23-04-2024-


अनुमति हेतु जिला सूचना कार्यालय व कंट्रोल रूम गौरीगंज में प्रारूप (ए) पर देना होगा आवेदन

अमेठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी दिनेश...

Read Full Article
अमेठी में कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता थाम रहे भाजपा का दामन उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन

अमेठी में कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता थाम रहे भाजपा का दामन उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन765

👤23-04-2024-

जिला कार्यालय पर सांसद एवं प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया एवं जिला अध्यक्ष ने भाजपा का पटका और अंगवस्त्र पहनकर सभी को किया भाजपा में शामिल

गौरीगंज अमेठी इन दिनों अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं, विपक्षी दल से अभी तक कोई भी प्रत्याशी अमेठी लोकसभा में मैदान में नहीं उतरा जिसको लेकर कांग्रेस और सपा में भगदड़ मची हुई है। योगी, मोदी की नीतियों तथा अमेठी सांसद स्मृति इरानी के विकास कार्यों से प्रभावित अमेठी में लोग भारतीय जनता पार्टी और स्मृति इरानी में भरोसा जाता रहे हैं। इसी कड़ी में शुकुल बाजार क्षेत्र के दिग्गज नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह कांग्रेस और सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जहां जिला मुख्यालय गौरीगंज में प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद संजय भाटिया तथा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने सभी लोगों को भाजपा का पटका और अंग वस्त्र पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया। इस दौरान मीडिया विभाग सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा एवं शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम उंजेरे शुक्ला सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बताते चलें कि उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह के भाजपा में शामिल होने से शुकुल बाजार में भारतीय जनता पार्टी और भी मजबूत हुई है दो आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज, भट्ठा, और राइस मिल चलाने वाले महेंद्र विजय सिंह का भारतीय जनता पार्टी से गहरा लगाव रहा है। महेंद्र विजय सिंह के ससुर उमानाथ सिंह कल्याण सिंह सरकार में कारागार मंत्री रह चुके हैं, और उनके साले केपी सिंह जौनपुर से भाजपा सांसद रह चुके हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से इनका पुराना रिश्ता और लगाव रहा है। साथ ही साथ उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मोदी और योगी  की नीतियों तथा अमेठी सांसद स्मृति इरानी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर हम सभी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है, उन्होंने कहा राहुल गांधी सिर्फ चुनाव में अमेठी दिखाई देते हैं अमेठी की भोली भाली जनता को ठगने का कार्य करते हैं चुनाव बाद लापता हो जाते हैं। इस दौरान शामिल होने वाले लोगों में प्रमुख रूप से अकलाख अहमद प्रधान बख्तावर नगर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, मोहम्मद अयूब कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ,जय सिंह चंदेल प्रबंधक आदर्श इंटर कॉलेज कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, अनुपम शुक्ला प्रबंधक माता फेर इंटर कॉलेज कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, एजाज अहमद पूर्व प्रमुख के पुत्र समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए, सूर्यकुमार शुक्ला प्रबंधक राममिलन शुक्ला इंटर कॉलेज कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, इकराम खान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हरखूमऊ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, मानवेंद्र विजय सिंह, अवनेन्द्र विजय सिंह, आफताब अहमद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए, इसके साथ-साथ राजेश पाल सपा से भाजपा में शामिल हुए, संजय सिंह, धर्मराज पाल , राम सुंदर यादव बूबूपुर सपा से भाजपा, उरेर मऊ ननकी यादव सपा से भाजपा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस और सपा के लोगों ने जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा एवं सांसद संजय कटारिया के सामने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

🕔असद हुसैन

23-04-2024-


जिला कार्यालय पर सांसद एवं प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया एवं जिला अध्यक्ष ने भाजपा का पटका और अंगवस्त्र पहनकर सभी को किया भाजपा में शामिल

गौरीगंज अमेठी...

Read Full Article
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे जनपद अमेठी की मैरिट लिस्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे जनपद अमेठी की मैरिट लिस्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित334

👤23-04-2024-
गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मे लक्ष्मी नारायण की सरैया हरखपुर गौरीगंज निवासी कुंवर बहादुर सिंह एवं संगीता सिंह के होनहार सुपुत्र सौरभ सिंह ने जनपद की मैरिट लिस्ट मे 96.33% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया जिससे परिवार, विद्यालय एवं क्षेत्र मे खुशी का माहौल है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं यह खबर सुनकर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने छात्र के निवास पर पहुंच कर बतौर संंस्था प्रबंधक छात्र सौरभ सिंह को प्रोत्साहन पत्र, डायरी एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की,उक्त अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, शिवम सिंह, दद्दन सिंह एवं राजू सिंह भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

23-04-2024-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी...

Read Full Article
होनहार छात्रा को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

होनहार छात्रा को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना689

👤23-04-2024-

गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा मे विकास खंड जगदीशपुर के गांव मरौचा तेतारपुर निवासी प्रभाकर तिवारी एवं निशा तिवारी की होनहार सुपुत्री श्रेया तिवारी ने जनपद की मैरिट लिस्ट मे 95.6% अंक अर्जित कर जनपद अमेठी मे चौथा  स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया जिससे परिवार, विद्यालय,कोचिंग संस्थान आर.पी.एस.इंस्टीट्यूट जगदीशपुर (संचालक रमेश प्रताप सिंह) एवं क्षेत्र मे खुशी का माहौल है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं इंस्टीट्यूट के संचालक रमेश प्रताप सिंह ने भी छात्रा को शुभकामनाएं दी,वहीं यह खबर सुनकर कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने छात्रा के निवास पर पहुंच कर बतौर संंस्था प्रबंधक छात्रा श्रेया तिवारी को प्रोत्साहन पत्र, डायरी एवं पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की,उक्त अवसर पर बाबा सिद्ध नाथ तिवारी, शीतला प्रसाद तिवारी भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

23-04-2024-


गौरीगंज अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
अयोध्या धाम अयोध्या की मशहुर दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्ला अलैह का तीन दिवसयी सालाना उर्स साकुशल सम्पन्न

अयोध्या धाम अयोध्या की मशहुर दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्ला अलैह का तीन दिवसयी सालाना उर्स साकुशल सम्पन्न663

👤23-04-2024-

अयोध्या के मोहल्ला स्वर्गद्वार अड़गड़ा स्थित गंगा जमुनी तहजीब एवं एकता की मिसाल मशहूर दरगाह हजरत सैय्यद शाह मोहम्मद इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसयी उर्स अकीदतो एहतराम के साथ मनाया गया 
उर्स का प्रोग्राम दरगाह के प्रबंधक हाजी मोहम्मद जुनैद कादरी रजवी साहब व उर्स कमेटी की देख रेख में सम्पन्न हुवा 
दिनांक 22 अप्रैल 2024 दिन सोमवार उर्स के आखरी दिन जलसा ए दस्तार हिफजुल कुरआन का प्रोग्राम हुवा जिसकी सदारत हजरत मौलाना सुफी अब्दुल वहीद साहब वजीरगंज गोण्डा ने जबकि निजामत दरगाह के खादिम हाफिज उवैस रजा कादरी ने फरमाई 
मदरसा इब्राहिमया गुलशने औलिया के प्रिंसपल मौलाना कमर सुबहानी के जेरे क्यादत प्रोग्राम का आगाज कारी फारूक रजा बलरामपुरी की तिलावते कुरआन से हुवा 
अल जामिआ तुल इस्लामिया कस्बा रौनाही अयोध्या के प्रिंसपल हजरत मौलाना मुफ्ती गुलाम मूर्तजा साहब ने अजमते कुरआन पर रौशनी डाली 
खूसीसी खतीब हजरत मौलाना मुफ्ती जीशान रजा मिसबाही ने फ़रमाया औलिया अल्लाह ने सारी दुनिया को अमन और मोहब्बत का पैगाम दिया सुफियों के दरगाहो पर कोई भेद भाव नहीं है इसलिए हर धर्म समुदाय के अल्लाह के वलियो के दर पर हाजरी देते हैं इसके अलावा बनारस से आये हुऐ मौलाना सगीर रजा साहब बनारसी मौलाना गुलाम अली अलीमी साहब,मौलाना जाहिद अली नूरी गोंडवी ने भी अहम खिताब फरमाया 
कारी रईस अहमद खान साहब चिर्रा मोहम्मद पुर ने मदरसा से फ़ारिग होने वाले बच्चो के नामों का ऐलान फरमाया और दस्तार बंदी की रस्म अदा की गई 
शायर में कारी ताहिर लखनवी, कारी शकील टांडवी, हाफिज गुलफाम रजा रायबरेली,हाफिज शादाब फ़ैजाबादी, सुफी अहमद रजा आस्वी,कमर रजा फैजाबादी,नाजिम फ़ैजाबादी,अब्दुल वकील गोंडवी ने नातो मनकबत पढ़ी 
कुल शरीफ सालातो सलाम व दुवा पर जलसा एखतेताम पजीर हुवा 
उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ पर आने वाले सभी जायरीन को लंगर खिलाया गया 
दरगाह के सभी खुद्दाम व अकारिन ने जायरीनो का इस्तेकबाल और शुक्रिया अदा किया 
उर्स के मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने हाजरी देकर अपनी अकीदतो के नजराने पेश किये। (जाहिद खाँ वारसी बाबा)

🕔तुफैल अहमद

23-04-2024-


अयोध्या के मोहल्ला स्वर्गद्वार अड़गड़ा स्थित गंगा जमुनी तहजीब एवं एकता की मिसाल मशहूर दरगाह हजरत सैय्यद शाह मोहम्मद इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसयी उर्स...

Read Full Article
90 लीटर कच्ची शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार

90 लीटर कच्ची शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार579

👤23-04-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त  उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक  23-04-2024 को निशांत सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 पुरवा मय हमराह व थाना स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ तहसील-पुरवा , थाना -मौरावा अन्तर्गत  ग्राम -हड़हरा, दिवानबक्श खेड़ा व पंसरिया में एकबारगी दबिश देते हुए 90 लीटर अवैध कच्ची शराब व मय उपकरण सहित बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 1200किग्रा लहन महुआ मौके पर नष्ट किया दिनेश पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी दीवानबक्श खेड़ा मजरा पारा थाना मौरावां तहसील पुरवा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

🕔लखनऊ का अभिमान

23-04-2024-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त  उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article