Back to homepage

Latest News

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने मनाया अपना छठवाँ स्थापना दिवस

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने मनाया अपना छठवाँ स्थापना दिवस252

👤23-04-2024-

सोहावल अयोध्या।अयोध्या ज़िले की अग्रणी संस्थाओं में अपना नाम दर्ज करवा चुकी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने अपना छठवाँ स्थापना दिवस सोहावल तसील सभागार में मनाया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी रहे | जिनका स्वागत संस्था के संस्थापक पवन पटेल ने अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देते हुए माला पहना कर किया | इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया | उपजिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहाँ की आज के समय में हर व्यक्ति सिर्फ़ अपने हित के बारे में सोचता है, वही सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है और आगे इसके बेहतर भविष्य के लिए में अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ | कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुँचे तहसीलदार सोहावल विनोद चौधरी का स्वागत संस्था के संस्थापक द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में मौजूद सोहावल के सभी पत्रकारों का सम्मान उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा संस्था की तरफ़ से किया गया | इस मौक़े पर सभासद प्रतिनिधि वीर भद्र गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, आदित्य गुप्ता, आशीष पांडेय, गजेंद्र सिंह, श्रीचंद कौशल, अरविंद रावत आदि मौजूद रहे |

🕔मोहम्मद फहीम

23-04-2024-


सोहावल अयोध्या।अयोध्या ज़िले की अग्रणी संस्थाओं में अपना नाम दर्ज करवा चुकी सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने अपना छठवाँ स्थापना दिवस सोहावल तसील सभागार...

Read Full Article
एसआरडी के छात्रों ने मारी बाजी

एसआरडी के छात्रों ने मारी बाजी515

👤23-04-2024-

बालक-बालिकाओं को मिले अच्छे अंक 

आगरा। एसआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरई के हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। संचालक मनोज पाराशर ने बताया कि कक्षा दस में जतिन राठौर कौशल कुमार हरसिल अभय प्रताप करन अमन सूरज मुस्कान कलश सपना छवि गोस्वामी ने अच्छे अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिवार सभी छात्रों को सम्मानित करेगी। पी एस इंटर कालेज सिकंदरा के सचालक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में राशी शर्मा और इंटर में1 राज यादव सौमया यादव ने अच्छे अंक प्राप्त कर विधालय का गौरव बढाया।

🕔विष्णु सिकरवार

23-04-2024-


बालक-बालिकाओं को मिले अच्छे अंक 

आगरा। एसआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरई के हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का...

Read Full Article
सेंट जॉस गर्ल्स इंटर कालेज में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कार्यक्रम में रंगोली, मेहदी, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित

सेंट जॉस गर्ल्स इंटर कालेज में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कार्यक्रम में रंगोली, मेहदी, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित836

👤23-04-2024-

आगरा। मंगलवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जॉस गर्ल्स इंटर कालेज में सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा0 इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी एवं डा0 अजय यादव सदस्य स्वीप टीम की उपस्थिति में जोर शोर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहदी, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। यह सभी प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई और इनमें कॉलेज के छात्राओं ने बड़ी संख्या में सुरूचि से प्रतिभागिता की। प्रतियोगिताओं को एक निर्णायक मंडल ने देखा एवं उनके निर्णय के अनुसार प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान परी शाक्य, द्वितीय स्थान एकता, तृतीय स्थान रोमा साहू, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तमन्ना, द्वितीय मुस्कान, तृतीय स्थान परी, स्लोगन प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, काकुल द्वितीय व वंशिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लहर, द्वितीय स्थान वंशिका, तृतीय स्थान वैष्णवी तथा रंगोली प्रतियोगिता में तमन्ना, अनन्या, रेचलू, आकांक्षा प्रथम स्थान, काकुल, सोनी व रिचा द्वितीय स्थान तथा वंशिका, पायल, बुशरा, साक्षी, अलशिफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या, श्रीमती डी. डेनियल, वरिष्ठ शिक्षिकाएँ श्रीमती ए. डेनियल, श्रीमती सरिता लाल, श्रीमती सीमा दास, श्रीमती प्रतिमा चंद, श्रीमती रतना लाल, श्रीमती राधा पुण्डीर, श्रीमती स्वाति बंसल, कु. विनय गौतम आदि उपस्थित रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

23-04-2024-


आगरा। मंगलवार को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जॉस गर्ल्स इंटर कालेज में सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा0 इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी एवं...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार डॉ अनुराग आनंद को जिला अयोध्या मे समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार डॉ अनुराग आनंद को जिला अयोध्या मे समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया गया722

👤22-04-2024-

अयोध्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के द्वारा डॉ अनुराग आनंद  निवासी लक्ष्मण पुरी कॉलोनी अमानीगंज फैजाबाद जिला अयोध्या को समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया जाता है ।
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लिए गए इस निर्णय को पार्टी जनों ने स्वागत करते हुए पार्टी की मजबूती का एक और कदम बताया । नवनियुक्त चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ अनुराग आनंद यादव की नियुक्ति पर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव आकिब खान प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला सचिव अंसार अहमद बबन डॉ घनश्याम यादव मोहम्मद असलम राम भवन यादव राम अजोर यादव जगन्नाथ यादव विशाल यादव सूर्यभान यादव रणजीत सागर जितेंद्र यादव लक्ष्मण यादव आदि लोगों ने बधाई दिया।

🕔 आजम खान

22-04-2024-


अयोध्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ...

Read Full Article
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा47

👤22-04-2024-

अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा, अच्छा काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित होंगे, प्रत्येक विधानसभा में पांच बीएलओ, एक सुपरवाइजर नायाब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाही करने वाले कर्मचारी होंगे दंडित, स्कूली बच्चों से करवाई जाएगी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के साथ होगी अन्य प्रतियोगिता,जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।अद्भुत अयोध्या के नाम से स्वीप कार्यक्रम होगा।जहां पर मतदान प्रतिशत कम था कैसे उसको सिस्टमैटिक रूप से बढ़ाएं, वहां पर क्या समस्या थी, क्या विसंगतियां आती हैं, क्यों लोग वोट नहीं डाल पाते हैं इन सभी समस्याओं का होगा निराकरण, बीएलओ करेंगे डोर टू डोर सर्वे, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड है कि नहीं, नए मतदाताओं को  एपिक कार्ड मिला है कि नहीं, उसका भी होगा सर्वे, मतदान करने के लिए 13 आईडी का विकल्प मौजूद, आईडी से संबंधित जानकारी मतदाताओं को बीएलओ देंगे, डोर टू डोर मतदाता पर्ची बाटेंगे बीएलओ, मतदाताओं को होगी जानकारी किस बूथ पर उनको डालना है वोट,क्या है क्रमांक संख्या, अयोध्या अद्भुत है, यहां सब कुछ अद्भुत हो रहा है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी अद्भुत होना चाहिए, लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, प्रत्येक विधानसभा के पांच पांच बीएलओ एक-एक सुपरवाइजर, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाह कर्मचारियों होंगे दंडित।

🕔आजम खान

22-04-2024-


अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन...

Read Full Article
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा130

👤22-04-2024-

अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन चलाएगा, अच्छा काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित होंगे, प्रत्येक विधानसभा में पांच बीएलओ, एक सुपरवाइजर नायाब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाही करने वाले कर्मचारी होंगे दंडित, स्कूली बच्चों से करवाई जाएगी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के साथ होगी अन्य प्रतियोगिता,जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।अद्भुत अयोध्या के नाम से स्वीप कार्यक्रम होगा।जहां पर मतदान प्रतिशत कम था कैसे उसको सिस्टमैटिक रूप से बढ़ाएं, वहां पर क्या समस्या थी, क्या विसंगतियां आती हैं, क्यों लोग वोट नहीं डाल पाते हैं इन सभी समस्याओं का होगा निराकरण, बीएलओ करेंगे डोर टू डोर सर्वे, मतदाताओं के पास एपिक कार्ड है कि नहीं, नए मतदाताओं को  एपिक कार्ड मिला है कि नहीं, उसका भी होगा सर्वे, मतदान करने के लिए 13 आईडी का विकल्प मौजूद, आईडी से संबंधित जानकारी मतदाताओं को बीएलओ देंगे, डोर टू डोर मतदाता पर्ची बाटेंगे बीएलओ, मतदाताओं को होगी जानकारी किस बूथ पर उनको डालना है वोट,क्या है क्रमांक संख्या, अयोध्या अद्भुत है, यहां सब कुछ अद्भुत हो रहा है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज भी अद्भुत होना चाहिए, लोकतंत्र को जीवंत बनाने के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे, प्रत्येक विधानसभा के पांच पांच बीएलओ एक-एक सुपरवाइजर, नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम होंगे सम्मानित, लापरवाह कर्मचारियों होंगे दंडित।

🕔आजम खान

22-04-2024-


अयोध्या अदभुद, है यहां सब कुछ अदभुद हो रहा है तो मतदान प्रतिशत भी अदभुद होगा,फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अदभुद अयोध्या कैंपेन जिला प्रशासन...

Read Full Article
भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर संगठन) का सातवां स्थापना दिवस अयोध्या धाम मे मनाया गया

भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर संगठन) का सातवां स्थापना दिवस अयोध्या धाम मे मनाया गया413

👤22-04-2024-
अयोध्या भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर संगठन) का सातवां स्थापना दिवस आज अयोध्या धाम के परिक्रमा मार्ग, वासुदेव घाट स्थित श्री पुरुषोत्तम दास निष्काम सेवा ट्रस्ट समिति, सीताराम विहार कुंज पर संपन्न हुआ।जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ो  प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हुए।इस अधिवेशन का उ‌द्घाटन हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी मुरलीधर ने भारत माता को माल्यार्पण कर किया और सम्माननीय अतिथि के रूप में निष्काम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामचरण दास जी ध्वजारोहण किया।वही मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस.यादव ने कहा कि मंच अपनी स्थापना के समय से ही, पेंशन धारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत सरकार के समक्ष उन्हें समय-समय पर उठाता रहा है। वह केंद्र व राज्य के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत पेंशन भोगियों क विभिन्न समस्याओं के लिए पिछले अनेक वर्षों से संघर्षरत है।उन्होंने कहा कि पेंशन भोगियों की मुख्य मांगों में पेंशन को आयकर से मुक्त करना, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेना, कोरोना काल के दौरान पेंशनधारियों के 18 माह के महंगाई राहत के फ्रीज करने वाले आदेश को वापस लेना शामिल है।इस अधिवेशन के मौके पर मंच के कर्मठ कार्यकर्ता सतीश चंद राय, प्रमोद कुमार एवं भास्कर दॉते को पेंशनर्स रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।प्रतिनिधियों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर जुलूस भी निकाला।इस अवसर पर गौतम मानानी राष्ट्रीय प्रवक्ता (गुजरात),विनोद पोराशर राष्ट्रीय प्रवक्ता (दिल्ली) आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔आजम खान

22-04-2024-

अयोध्या भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर संगठन) का सातवां स्थापना दिवस आज अयोध्या धाम के परिक्रमा मार्ग, वासुदेव घाट स्थित श्री पुरुषोत्तम दास निष्काम सेवा ट्रस्ट...

Read Full Article
भगवान दीन निषाद समाज सेवी के कार्य से प्रभावित होकर लंदन से पर्यटक अयोध्या पहुँचे

भगवान दीन निषाद समाज सेवी के कार्य से प्रभावित होकर लंदन से पर्यटक अयोध्या पहुँचे135

👤22-04-2024-

अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद से मिलने विदेश से आये पर्यटक गुप्ता घाट भगवान दीन से मिलने पहुंचे। लंदन से आई रोहणी व जेम्स ने समाज सेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद से मुलाक़ात किया और प्रभावित होकर अपने शादी के सालगिरह पर गरीब बच्चो मे कॉपी किताब पेंसिल रबड़ कटर और बिस्कुट सैकड़ो बच्चो मे वितरण किया।वही समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद ने बताया कि,मै समाज सेवी और गोता खोर हूँ और लगातार लोगो कि सेवा करता रहता हूँ मैंने 1000लोगो कि जान बचाई है और हज़ारो डेड बॉडी निकली है. और लगातार मीडिया द्वारा मेरे सामाजिक कार्य दिखाए जाते हैं सोशल मीडिया पर भी लोग डालते हैं उससे प्रभावित होकर लंदन से रोहिणी जी और जेम्स जी मुझसे मिलने अयोध्या के गुप्तार घाट और मुझसे मुलाकात किया और कहा कि मेरी शादी की सालगिरह है मैं अपनी शादी की सालगिरह आपके साथ समाज की सेवा करके मनाना चाहती हूं। इस पर भगवान दीन निषाद से पूछा कि मै भी कुछ बाटना चाहती हूँ। और किस तरह से मनाया जाये तो  भगवान दीन ने कहा कि हमारे यहां कुछ बच्चे हैं आप उनको कॉपी किताब,पेंसिल, रबड़, कटर बिस्कुट वितरण कर समाज कि सेवा करे ताकि बच्चे उस किताब से पढ़े और आगे बढ़े.बाबा भीमराव अम्बेडकर के बताये हुये मार्ग पर चले।हमऐसे ही लगातार समाज की सेवा करते रहेंगे हमारे गोताखोर की टीम में 22 लोग हैं।

🕔आजम खान

22-04-2024-


अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी व गोता खोर भगवान दीन निषाद से मिलने विदेश से आये पर्यटक गुप्ता घाट भगवान दीन से मिलने पहुंचे। लंदन से आई रोहणी व जेम्स ने समाज सेवी व गोता...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मे आशीष तिवारी के चयनित होने पर जनपद मे खुशी की लहर, संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मे आशीष तिवारी के चयनित होने पर जनपद मे खुशी की लहर, संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित930

👤19-04-2024-

हैदरगढ़,बाराबंकी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे हैदरगढ़ अन्तर्गत गांव पूरे पराग तिवारी निवासी  राज कुमार तिवारी जो कि पैर से विकलांग भी हैं के होनहार सुपुत्र आशीष तिवारी जिनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मे होने पर जहाँ परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जनपद मे खुशी का माहौल है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं यह खबर सुनते ही ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी.के.तिवारी ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके पिता राज कुमार तिवारी से मुलाकात कर चर्चा की जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया और उसी का सदुपयोग करते हुए आशीष तिवारी ने अपनी मेहनत और कर्त्तव्यनिष्ठा से यह मुकाम हासिल करने मे सफलता प्राप्त की और अब वह राज्य स्तर पर क्रिकेट मैच खेलेंगे संस्था प्रबंधक ने पहले आशीष तिवारी के पिता को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और फिर आशीष तिवारी को श्री कृष्ण प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलना जनपद के लिए गौरवपूर्ण है,उक्त अवसर पर शुकुलबाजार निवासी राज कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

19-04-2024-


हैदरगढ़,बाराबंकी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गश्त

जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गश्त137

👤19-04-2024-


अमेठी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा गौरीगंज में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

19-04-2024-



अमेठी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article