Back to homepage

Latest News

व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सभासदों ने ईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया

व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सभासदों ने ईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया270

👤19-04-2024-

देवा बाराबंकी। नगर पंचायत देवा के सभासदों ने अधिशाषी अभियंता श्रीमती मोहनी केसरवानी द्वारा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित नगर पंचायत में स्थित कार पार्किंग स्टैण्ड पर पर्यटकों, ज़ायरीनो से हो रही अवैध वसूली को रोकने तथा सफ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के लिये पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने समस्त सभासदों को आश्वासित किया की उनके कार्यकाल में नगर पंचायत में अवाम के अहित का कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा। 
इस मौके पर मो रिज़वान”रिज्जु”, शाफ़े ज़ुबेरी, सलमान वारसी, शानु वारसी, उबेदउल्ला वारसी, शमीम वारसी, राजु वारसी, अजय निगम आदि उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-04-2024-


देवा बाराबंकी। नगर पंचायत देवा के सभासदों ने अधिशाषी अभियंता श्रीमती मोहनी केसरवानी द्वारा नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित नगर पंचायत...

Read Full Article
शिया समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर सऊदी अरब हुकूमत को भेजा ज्ञापन

शिया समुदाय एवं अन्य धर्मों के लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर सऊदी अरब हुकूमत को भेजा ज्ञापन309

👤18-04-2024-

बाराबंकी। जन्नतुल बक़ी में रसूल ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स अ व) की चहेती बेटी शहज़ादी जनाबे फात्मा ज़हरा (स अ) तथा अन्य इमामों के रौज़ों को ध्वस्त किये जाने के विरोध में हर साल की तरह इस साल भी आज 8 शव्वाल को जुमा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद रज़ा साहब की अध्यक्षता में शिया समुदाय एवं अन्य धर्मां के लोगो द्वारा दुर्गापुरी स्थित मौलाना गु़लाम अस्करी हाल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सऊदी हुकूमत को ज्ञापन भेज कर जन्नतुल बक़ी के पुर्निमाण की मांग की गई।
जुमा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद रज़ा साहब ने कहा कि 1925 में 08 शव्वाल को सउदी हुकूमत द्वारा क़ब्रों (समाधि स्थल) का ध्वस्तीकरण कराया गया था, जिसके पश्चात प्रत्येक अरबी कैलेडर के अनुसार 08 शव्वाल को पूरी दुनिया के मुसलमान विरोध प्रर्दशन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम हिन्दुस्तान की सरकार द्वारा ज्ञापन देकर सउदी अरब की हुकूमत से मांग उठाते हैं कि जन्नतुल बक़ी की कब्रों का पुनर्निमाण कार्य कराने की अनुमति दी जाये।
मंज़र अब्बास रिज़वी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चूंकि चुनाव का दौर चल रहा है, और आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ धारा 144 भी लगी है इन समस्त बातों का ध्यान रखते हुए अपने कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न कराना और ज्ञापन को ऊपर तक पहुँचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। मौलाना मोहम्मद रज़ा साहब के साथ-साथ मौलाना इब्ने अब्बास साहब, मौलाना काशिफ रिज़वी जै़दपुरी, मौलाना जफ़र अब्बास रिज़वी, मौलाना अली मेंहदी रिज़वी साहब एवं मौलाना अब्बास मेंहदी रिज़वी, ज़ाकिरे अहलेबैत जनाब मज़हर आब्दी बश्शन सहित समाम लोगों ने सउदी हुकूमत एवं जन्नतुल बक़ी पर रोशनी डाली।
कार्यक्रम में शहर की तमाम अंजुमने जैसे अंजुमन ए सदाय हुसैन, अंजुमने इमामिया कटरा, अंजुमने ग़ुन्चए अब्बासिया एवं अंजुमने गु़लाम ए अस्करी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। ज़िला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नवाबगंज शरद सिंह ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि मैं तत्काल इसे महामहिम राष्ट्रपति जी/माननीय प्रधानमंत्री जी को भेज दूँगा और आप लोगों को भरोसा दिलाता हूँ कि हिन्दुस्तान की सरकार के माध्यम से आप लोगों की मांगों को सउदी अरब की हुकूमत तक पहुँचाना ही हमारा परम कर्तव्य है।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-04-2024-


बाराबंकी। जन्नतुल बक़ी में रसूल ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स अ व) की चहेती बेटी शहज़ादी जनाबे फात्मा ज़हरा (स अ) तथा अन्य इमामों के रौज़ों को ध्वस्त किये जाने के...

Read Full Article
राजकुमार चाहर को छोटा भाई और मित्र बोलकर ब्रजेश पाठक ने प्रचंड मतों से जिताने का किया आह्वान

राजकुमार चाहर को छोटा भाई और मित्र बोलकर ब्रजेश पाठक ने प्रचंड मतों से जिताने का किया आह्वान230

👤18-04-2024-
राजकुमार चाहर दिल्ली में फतेहपुर सीकरी की सेवा करेंगे तो लखनऊ में बड़ा भाई बृजेश पाठक

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की नामांकन सभा में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

फ़तेहपुर सीकरी में भव्य जीत मोदी को करेगी मज़बूत, विपक्ष की होगी जमानत ज़ब्त: राजकुमार चाहर

आगरा। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने गुरुवार को पार्टी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर दिया। सुबह उनके द्वारा पहला सेट भरा गया इसके बाद दोपहर में दूसरा सेट भरा गया।
नामांकन के बाद प्रतापपुरा स्थित रामना ग्राउंड में विशाल नामांकन सभा आयोजित हुई। सभा में पूरे लोकसभा क्षेत्र से हजारों लोगों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश ने कांग्रेस से लेकर सपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में यूपीए गठबंधन बनाया। सड़ी हुई मिठाई की तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबकर देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के बाद देश की बागडोर संभाली तो , भारत को विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था से पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया। पूरे विश्व में भारत की साख को स्थापित किया। आज स्थिति यह है कि देश में आतंकवादी हमला होने पर दुश्मन के घर में घुसकर हमला बोला जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर बोलते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध होने पर भारतीय छात्रों को सकुशल लाने का कार्य मोदी ने ही करवाया। सनातन धर्म को झूठ और पाखंड बताने वाले इंडी गठबंधन का चुनाव बाद जनता हुक्का पानी भी बंद कर देगी।

तुलना करके देखें, कौन कितना बेहतर

बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में विकास की नवीन तस्वीर पेश करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, अराजकता और तुष्टिकरण की नीति से प्रदेश बाहर निकल चुका है। आज किसानों को ट्यूबवेल हेतु मुफ्त बिजली मिल रही है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक हाइवे और एम्स का निर्माण हुआ है। ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु पंचायत सचिवालयों को पूर्णतःआधुनिक कर दिया गया है। बृजेश पाठक ने जनसभा में उपस्थित लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि विगत की और वर्तमान सरकारों में आप खुद तुलना करके देखे। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में हुआ बदलाव आपको साफ दिखेगा। 

सपा को बताया अपराध की जननी

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराधी खुद आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच रहे हैं। जेल भेजने की गुहार लगाते हैं, फिर जेल पहुंचकर भी उन्हें टेंशन होने लगती है। इससे पहले तत्कालीन सपा सरकार में स्थिति यह थी कि सपा का झंडा लगी गाड़ी में 10 गुंडे बैठे होते थे। किसी थानेदार या चौकीदार की हिम्मत नहीं होती थी कि उनकी गाड़ी रोक ले। आज सपा मुखिया उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का रोना रोते हैं, लेकिन सच्चाई सभी के सामने है।

राजकुमार चाहर को छोटा भाई बोलकर प्रचंड मतों से जिताने का किया आह्वान

बृजेश पाठक ने सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन से लेकर जनप्रतिनिधि के रूप में उनका कार्य बेहद ही सराहनीय है। पेयजल समस्या के निदान हेतु हर घर नल योजना को मंजूर करवाकर सही मायने में भागीरथ बनने का कार्य किया है। छोटे भाई राजकुमार चाहर के जीतने पर लखनऊ में भी फतेहपुर सीकरी की धमक बढ़ेगी। राजकुमार चाहर दिल्ली में फतेहपुर सीकरी की सेवा करेंगे तो लखनऊ में बड़ा भाई बृजेश पाठक, फतेहपुर सीकरी क्षेत्रवासियों के हितों के लिए सदैव तैयार रहेगा। राजकुमार चाहर को मिलने वाला प्रत्येक मत राष्ट्र निर्माण में सहभागी होगा। 

समस्त विधानसभा में कमल खिलाकर दें आशीर्वाद: राजकुमार चाहर

नामांकन सभा में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 में मिला स्नेह, 2024 में भी प्राप्त हो रहा है। पिछली बार 64 प्रतिशत मत प्राप्त कर पूरे उत्तर प्रदेश में इतिहास बना था। इसी का परिणाम रहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा के लिए 4 हजार करोड़ की मेगा योजना, हर घर नल मंजूर हुई। मुगल शासक अकबर के समय से जिस पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे थे, आगामी समय में प्रत्येक घर में गंगाजल पहुंचने लगेगा। प्रथम कार्यकाल में प्राथमिकता के साथ पेयजल समस्या पर कार्य किया है। आगामी कार्यकाल में पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। हम 5 लाख मतों से आगे बढ़ेंगे तो लखनऊ और दिल्ली में अपनी बात को प्रभावी तरीके से रखेंगे। अपना पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित रखने की बात कहते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि आगामी 7 मई तक घर घर जाकर हमें कमल खिलाने के लिए सभी को प्रेरित करना होगा।

मां का आशीर्वाद लेकर किया नामांकन। भारी भीड़ के साथ युवाओं  ने सांसद को कंधे पर बिठाकर एक km तक मोदी मोदी के नारों के बीच चला काफिला ।
जनता को जाम से बचाने के लिए रोड शो को किया सीमित 

कलक्ट्रेट में नामांकन हेतु जाने से पूर्व राजकुमार चाहर ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी ने टीका चंदन लगाकर जीत की कामना की। नामांकन सभा के बाद राजकुमार चाहर का रोडशो प्रतापपुरा चौराहा तक पहुंचा। भारी जनसैलाब को देखकर राजकुमार चाहर ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए जनता को जाम से बचाने हेतु रोडशो को वहीं तक सीमित कर दिया। इस दौरान युवाओं ने सांसद को अपने कंधों पर उठा लिया। 


जनसभा में रहे मौजूद

कैबिनेट मंत्री मंत्री बेबी रानी मौर्य, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, विजय शिवहरे, आकाश अग्रवाल,पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक महेश गोयल, डॉ राजेन्द्र सिंह, जितेंद्र वर्मा, कालीचरन सुमन, मधुसूदन शर्मा, प्रदीप भाटी, राष्ट्रीय लोकदल ब्रज क्षेत्र ब्रजेश चाहर, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, उपेंद्र सिंह, राजू लवानिया, शिवकुमार प्रमुख, बबिता चौहान, जिला महामंत्री संतोष कटारा, संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, दिनेश गोयल, सोनू चौधरी, उमाशंकर माहौर, सुग्रीव चौहान समस्त ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान एवं मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-04-2024-

राजकुमार चाहर दिल्ली में फतेहपुर सीकरी की सेवा करेंगे तो लखनऊ में बड़ा भाई बृजेश पाठक

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की नामांकन सभा में विपक्षी दलों पर...

Read Full Article
अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 500 बीघा गेंहू की फसल जलकर बर्बाद

अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 500 बीघा गेंहू की फसल जलकर बर्बाद754

👤18-04-2024-

टिकैतनगर बाराबंकी। थाना टिकैतनगर के ग्राम बेलखरा में गुरुवार की दोपहर को सरयू नदी के किनारे स्थित गेंहू के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेतों में आग लगने की सूचना से पूरे गांव में हाहाकार मच गया। आग की तेज लपटों के सामने किसी की एक न चली सकी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने झाड़ियों से पीटने से किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन उसके बाद भी आग शांत नहीं हुई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों व ग्रामीणों की कड़ी के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक लगभग करीब पैतालिस से अधिक किसानों की लगभग पांच सौ बीघा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग पर काबू पाए जाने तक निजामुद्दीन, अब्दुल वाहिद, फुरकान , मोहिउद्दीन, अवतार, अब्दुल नासिर, कलीम, वसीम,हरि बक्स, सागर, बिन्नू,सुखीराम,मैनुद्दीन,मुनीर, रामखेलावन श्री राम सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जल चुकी थी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपने की बात कहीं है।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-04-2024-


टिकैतनगर बाराबंकी। थाना टिकैतनगर के ग्राम बेलखरा में गुरुवार की दोपहर को सरयू नदी के किनारे स्थित गेंहू के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेतों में आग लगने...

Read Full Article
प्रतिभा सम्मान में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरुस्कृत ,स्कूल टॉपर रही यशिका

प्रतिभा सम्मान में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरुस्कृत ,स्कूल टॉपर रही यशिका 595

👤18-04-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा समीप मदर्स लैप पब्लिक स्कूल में गुरुवार आज प्रातः प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार, पत्रकार नीरज शुक्ला , स्कूल के चेयरमेन संजय पराशर , प्रिंसिपल साधना उपाध्याय ने संयुक्त रूप से की। प्रतिभा सम्मान समारोह में क्लास केजी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान तालियां बजती रही। सीनियर वर्ग में यशिका पाराशर को स्कूल टॉप किया प्रथम आने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ने शील्ड देकर सम्मानित गया।  इस दौरान मुख्य अतिथि थाना प्रभारी  ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की मेहनत बहुत ही सराहनीय है , उन्होने छात्र छात्राओं को पड़ने का संदेश दिया , विशिष्ट अतिथि प्रमेन्द्र फौजदार ने सभी विजेता क्षात्र क्षात्राओ को शुभकामनाए दी। 
इस दौरान प्रमुख रूप से गणेश  उपाध्याय , दीपक शर्मा , विनय शुक्ला, प्रवेंद्र लवानियाँ, नवनीत शर्मा  डा यू सी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-04-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा समीप मदर्स लैप पब्लिक स्कूल में गुरुवार आज प्रातः प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा...

Read Full Article
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाया गया विशेष अभियान

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाया गया विशेष अभियान759

👤18-04-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत बृहस्पतिवार को कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया। विकास क्षेत्र लार के प्राथमिक विद्यालय उकना खास,  प्राथमिक विद्यालय तकिया, प्राथमिक विद्यालय मठील उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय बभनौली पांडेय, प्राथमिक विद्यालय नदौली, प्राथमिक विद्यालय तकिया में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय उकना में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए गांव में रैली निकाल कर एवं बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बभनौली पांडेय में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में  महिलाओं द्वारा हाथ में मेहंदी लगाकर एवं बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर 1 जून को अपने बूथ पर जाकर के मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा,  विद्यालय के स्टाफ प्रवीण कुमार वर्मा , अरुण कुमार पांडे  प्रियंका यादव, मयंक पांडेय, मीरा देवी   बी०एल०ओ० एवं गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
      विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के अशोक इण्टर कालेज डुमरी, रामपुर कारखाना में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद जी ने किया। प्रधानाचार्य डी• एन• तिवारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं क्विज़ प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रंगोली एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
            विकास क्षेत्र गौरी बाजार में कंपोजिट विद्यालय लबकनी में खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने मतदाता जगरुकता कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाई एवं लोगों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने कहा की 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। कार्यक्रम में एस आर जी उपेंद्र उपाध्याय, एआरपी परमात्मा सिंह, प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद,  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश सिंह, शिक्षक दिनेश यादव, भुवनेश्वर जायसवाल, पूनम सिंह, सरिता यादव, राम बहादुर सिंह, अतुल कुमार, अभ्ययेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, राजीव कुमार सिंह। तथा गांव के अनेकों अभिभावक और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
         विकास क्षेत्र भटनी के भरहेचौरा बूथ पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीडीओ भटनी परशुराम राम ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, मेहदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ओपी शुक्ला, नन्द प्रकाश, सुशीला यादव, मारुति नंदन, नितीश दीक्षित, धनंजय, संदीप तिवारी, सीमा यादव, मंजू देवी एवं गांव के निवासी मौजूद रहे।
          विकासखंड पथरदेवा में डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम में बीएलओ अभिषेक पांडेय ने अराजी जागू टोला गांव में  महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर को वोट करने की अपील की, जो लोग पढाई नौकरी आदि के कार्य से  जनपद के बाहर हैं उनके परिवार जनों से संपर्क कर उन्हें 1 जून को घर आकर मतदान जरूर करने हेतु प्रेरित किया।
            जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक स्वीप नोडल शालिनी श्रीवास्तव बताया कि आगामी सप्ताह में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

18-04-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत...

Read Full Article
लोकसभा चुनाव 2024 मे मतप्रतिशत बढ़ाने हेतु संस्था प्रबंधक का अनवरत मतदाता जागरूकता अभियान जारी

लोकसभा चुनाव 2024 मे मतप्रतिशत बढ़ाने हेतु संस्था प्रबंधक का अनवरत मतदाता जागरूकता अभियान जारी329

👤18-04-2024-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने विकासखंड शुकुलबाजार के राजकीय बालिका इंटरकालेज पहुंचकर प्रिंसिपल पुष्पा रावत से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं बालिकाओं को रंगोली एवं मतदाता जागरूकता रैली अभियान के तहत बालिकाओं को अपने परिवार मे मतदाताओं को लोकसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए प्रेरित किया और जागरूक करने की बात कही, संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर यह अभियान जारी रखेंगे और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

18-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने जे.बी.पब्लिक इंटरकालेज के प्रिंसिपल से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा

संस्था प्रबंधक ने जे.बी.पब्लिक इंटरकालेज के प्रिंसिपल से मुलाकात कर की सामाजिक विषयों पर चर्चा659

👤18-04-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे शुकुलबाजार स्थित जे.बी.पब्लिक इंटरकालेज शुकुलबाजार पहुंचकर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं श्री राम दरबार प्रतिमा भेंट की और कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार एवं शिक्षक रामफेर यादव भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

18-04-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सेवा बस्ती पिछौरा गांव

भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे सेवा बस्ती पिछौरा गांव 63

👤18-04-2024-

गोरखपुर। अनुसूचित मोर्चा भौवापार मंडल अध्यक्ष सत्यकिशोर व महामंत्री दीलिप के नेतृत्व में सेवा बस्ती पिछौरा में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जनता को अवगत कराया। कहा कि सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरुरतमंद लोगों तक पहुंची हैं। जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक एक वायदों को पूरा किया जा रहा है। भाजपा सरकार बाबा साहेब के पंचतीर्थ का सृजन कर उनको सम्मान देने का काम किया है जो आजादी से बाद की सरकारों ने कभी उनका सम्मान नहीं बढ़ाया।
इंजीनियर बृजमोहन ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण लाभ मिल रहा है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

18-04-2024-


गोरखपुर। अनुसूचित मोर्चा भौवापार मंडल अध्यक्ष सत्यकिशोर व महामंत्री दीलिप के नेतृत्व में सेवा बस्ती पिछौरा में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम...

Read Full Article
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया की बैठक सम्पन्न196

👤18-04-2024-

देवरिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारीगण बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान संबंधी वार्ता की।  बी.एस.ए. महोदया से पुनः विद्यालय संचालन अवधि मे परिवर्तन हेतु संघ के अनुरोध को सहानुभूति पूर्वक विभागीय उच्चाधिकारी गण तक प्रेषित करने की अपनी मांग रखी। वर्तमान में अत्यधिक धूप सहित गर्मी व लू के प्रकोप से ग्रामीण परिवेश के बच्चो की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। बच्चो के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा। विद्यालयों मे संचालन अवधि में बिजली भी नदारद है। बी.एस.ए. महोदया ने उक्त प्रकरण को संवेदनशील प्रकरण बताते हुऐ पुनः जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आश्वस्त किया। अन्य मुद्दों जैसे चयन वेतन आदेश, ग्रेच्यूटी, सेवानिवृत्त शिक्षको जीपीएफ भुगतान, पैशन पत्रावली का शीघ्र निराकरण,   ज़रूरत मंद को सी .सी. एल. नगरीय निकाय सीमा विस्तार में आच्छदित विद्यालयों को नगरीय आवासीय भत्ता भुगतान आदि सभी प्रकरणों के निस्तारण पर सहमति बनी। वित्त एवं लेखाधिकारी महोदया ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से सम्बंधित सभी प्रकरणों को एक सप्ताह मे निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। अग्रिम आयकर कटौती में संशोधन पर कारण सहित आवेदन देने पर सहमति बनी। पीआरएएन किट में यदि कोई त्रुटि हुई उसका निराकरण अप्रैल अन्तिम सप्ताह में निराकरण कर दिया जायेगा, जिनका पीआरएएन किट कार्यलय में उपलब्ध है। सम्बंधित बी.ई.ओ. कार्यलय के संबधित पटल सहायक वितरण में सहयोगी करेंगे। जीपीएफ लेखा, एनपीएस लेखा को भी अद्यतन किया जायेगा। उक्त वार्ता में जिलामंत्री आंनद प्रकाश यादव, जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ पति त्रिपाठी आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

18-04-2024-


देवरिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारीगण बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article