Back to homepage

Latest News

भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है - डा पी एल पुनिया

भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है - डा पी एल पुनिया284

👤18-04-2024-
बाराबंकी - भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है देश की जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा विकास की नहीं बदले की राजनीति करती है भाई से भाई के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही है पिछले दस वर्षो से भाजपा सबका साथ सबका विकास का राग अलाप रही है लेकिन हकीकत में दस सालों मे भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाया है और किसानों, नौजवानों मजदूरों सभी के अरमानों का गला घोटने का काम किया है गांव गरीब खलिहान की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाकर भारी बहुमत से कामयाब बनायें। 
उक्त उद्वगार केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया आज इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन मे विधान सभा क्षेत्र कुर्सी की न्याय पंचायत के खिंझना के अकम्बाघाट चौराहा तथा विधान सभा क्षेत्र बाराबंकी के विकासखण्ड देवां के ग्राम सिपहिया मे स्व0 श्री राम यादव स्मारक हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये जनसभा के दौरान सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, पूर्व विधायक श्रीमति राज लक्ष्मी वर्मा पूर्व विधायक स्व0 हरदेव रावत की पत्नी कुसुमलता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। 
सदर विधायक सुरेश यादव ने गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष मे मतदान की अपील करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब पिछड़े, दलितो किसानो एवं मजदूरों के हित में काम किया है लेकिन आजकी भाजपा सरकार में समाज के सभी वर्ग परेशान है इस सरकार में अराजकता चरम पर है देश और प्रदेश के हित मे इस सरकार का जाना ही आवाम के हित मे है, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा तथा पूर्व विधायक स्व0 हरदेव रावत की पत्नी कुसुमलता रावत तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख हरख सुरेन्द्र वर्मा ने इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया को एैतिहासिक मतों से जिताने तथा  ई0वी0एम0 मशीन पर हाथ के पंजे के निशान का बटन दबाने की अपील की। 
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने जनसम्पर्क अभियान के इसी क्रम में विकास खण्ड मसौली के करपिया, जकरिया, रहरामऊ, चन्दवारा, सफदरगंज, याकूतगंज, शाहपुर , उधौली न्याय पंचायत के गांवों में व्यापक जनसम्पर्क करके इण्डिया गठबन्घन के पक्ष मे मतदान करने की अपील की उक्त अवसर पर आयोजित चौपालों मे तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार न तो अपने घोषणा पत्र मे बेरोजगार नौजवानों किसानों को कुछ नही दिया है लेकिन हम आपको बताने आयंे हैं कि, इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हम हर डिप्लोमा डिग्री घारक को 1 लाख रूपये वार्षिक की पहली पक्की नौकरी देंगे 30  लाख बेरोजगारों को तत्काल सरकारी नौकरी देंगे किसानों को एम0एस0पी0 की गारण्टी देंगे कर्जमाफी करेंगे कर्जमाफी आयोग बनाएंगे प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख रूपये वार्षिक देकर गरीब परिवार को मजबूती देने का काम करेंगे। 
जनसम्पर्क के दौरान इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया एवं पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के साथ मुख्य रूप से  कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व प्रमुख जमील अहमद, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई उर्फ (अर्फू) सुरेश चन्द्र बैसवार, मोहम्मद इजहार एड0 प्रीतम सिंह, पूनम यादव, मोईनुद्दीन अंसारी, दिनेश बैस, आमिर किदवई, मो0 सफी आजाद, विनय यादव, रमेश यादव, राम प्रकाश रावत, सुरेश चन्द्र यादव, सहजादे आलम वारसी, महेन्द्र पाल वर्मा, फरीद अहमद, मोहम्मद आरिफ करपिया, अखिलेश यादव, उबैद शानू, रामहर्ष बंशल, ओमकार यादव, मोहम्मद रिजवान, जगरूप वर्मा, जाबिर अली, अवधराम वर्मा, हाजी अहमद, त्रिभुवन यादव, अरूण यादव, पप्पू यादव, गाजी हसन, सन्तोष यादव, सहित दर्जनों की संख्या में इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-04-2024-

बाराबंकी - भाजपा सरकार की झूठ फरेब की कहानी जनता के सामने आ गयी है देश की जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा विकास की नहीं बदले की राजनीति करती है भाई से भाई के बीच नफरत...

Read Full Article
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश107

👤16-04-2024-

अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दिनांक 20, 22, 23 व 24 अप्रैल 2024 को मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक तेजभान सिंह ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम को दिया जाएगा, प्रशिक्षण 38 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर व लैपटॉप के माध्यम से दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, जिला समन्वयक आईटीआई अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

🕔असद हुसैन

16-04-2024-


अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दिनांक 20, 22, 23 व 24 अप्रैल 2024 को मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने ड्रग वेयर हाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ड्रग वेयर हाउस का किया आकस्मिक निरीक्षण56

👤16-04-2024-

मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली मेडिकल किट का किया अवलोकन

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने ड्रग वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली मेडिकल किट की पैकिंग ड्रग वेयरहाउस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है जिसका निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली मेडिकल किट में गर्मी के दृष्टिगत सभी आवश्यक दवाओं की पैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैकेट में कोई भी एक्सपायरी दवाई ना रखी जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ड्रग वेयरहाउस में रखी अन्य दवाओं का अवलोकन किया एवं अस्पताल व सीएचसी में भेजी जाने वाली दवाओं की जानकारी ली जिस पर सीएमओ ने बताया कि अस्पताल तथा सीएचसी में मांग के अनुसार दवाएं भेजी जाती हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

16-04-2024-


मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली मेडिकल किट का किया अवलोकन

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने ड्रग वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक...

Read Full Article
भीषण गर्मी को देखते निशुल्क जल सेवा प्याऊ का किया उद्धघाटन

भीषण गर्मी को देखते निशुल्क जल सेवा प्याऊ का किया उद्धघाटन515

👤16-04-2024-

आगरा। किरावली में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश गर्ग द्वारा इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए कस्बा में जीएसके इंटर कॉलेज के सामने श्री जय गोपाल जी निशुल्क शीतल जल सेवा प्याऊ शुभारंभ किया गया। शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन चेयरमैन प्रंतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया द्वारा फीता काटकर लोगों को पानी पिलाकर उद्धघाटन किया। इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल आरके इंदौलिया राकेश गर्ग डोरीलाल इंदौलिया सुनीता गर्ग नमन गर्ग शिवांगी गर्ग पिंटू वीरपाल देवी शर्मा रौकी मुरारी बघेल योगेश बघेल आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-04-2024-


आगरा। किरावली में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश गर्ग द्वारा इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए कस्बा में जीएसके इंटर कॉलेज...

Read Full Article
राष्ट्रीय चाहर खाप पंचायत ने समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स भाइयों का किया सम्मान

राष्ट्रीय चाहर खाप पंचायत ने समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स भाइयों का किया सम्मान393

👤16-04-2024-

आगरा। कागारौल के गहर्रा की प्याऊ आगरा में राष्ट्रीय चाहर खाप द्वारा कोरोना कॉल में कोरोना वैक्सीन का सबसे पहले मानव परीक्षण कराने वाले पाली निवासी कोरोना वॉरियर ऋषि जाट और बॉक्सर रामू जाट को सम्मानित किया। कोरोना वॉरियर दोनों भाइयों को केंद्र सरकार ने राष्ट्र सम्मान स्वरूप चौमा शाहपुर जयपुर आगरा मार्ग से मंडी मिर्जा खां मार्ग का नाम दोनों भाइयों के नाम से कर दिया है। दोनों भाइयों ने समाज सेवा करके एक मिसाल कायम की इसकी वजह से खाप के संयोजक डॉक्टर सुरेश चाहर ने ऋषि जाट एवं बॉक्सर रामू जाट का नाम सम्मानित करने के लिए मनोनीत कर इन्हें अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक राम अवतार पलसानिया एवं राष्ट्रीय संत हरी योगी द्वारा सम्मानित कराया गया। इन्हें वीर योद्धा रामकी चाहर की प्रतिमा एवं राष्ट्रीय  किसान नेता रहे खाप के संरक्षक महेंद्र टीकेत की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। औरंगजेब की नाक में दम करने वाले आगरा चाहर बाटी के महान योद्धा ब्रजभूमि की रक्षा करने वाले रामकी चाहर की भूमि पर इन दोनों को सम्मानित कर अन्य युवाओं से इन दोनों भाई एवं वीर योद्धा रामकी चाहर के पद चिन्हो पर चलने की संत हरी योगी ने बात कही। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स भाइयों के पिता चौधरी बाबूलाल राना को भी सम्मानित किया गया एवं समस्त खाप ने कहा कि आपने अपने बच्चों में जो समाज सेवा करने की जिज्ञासा डाली है  बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान बड़ी संख्या में खाप पंचायत के  पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

16-04-2024-


आगरा। कागारौल के गहर्रा की प्याऊ आगरा में राष्ट्रीय चाहर खाप द्वारा कोरोना कॉल में कोरोना वैक्सीन का सबसे पहले मानव परीक्षण कराने वाले पाली निवासी कोरोना वॉरियर...

Read Full Article
श्रीराम कथा में भगवान राम को वनवास हुआ वही श्रीमद भागवत कथा में रुकमणी के साथ श्री कृष्ण भगवान का विवाह हुआ

श्रीराम कथा में भगवान राम को वनवास हुआ वही श्रीमद भागवत कथा में रुकमणी के साथ श्री कृष्ण भगवान का विवाह हुआ863

👤16-04-2024-

आगरा। आगरा फतेहाबाद रोड़ स्थित पथवारी मंदिर कलाल खैरिया में चल रही श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में मंगलवार को श्री राम कथा में माता केकई ने महाराज दशरथ से भरत के लिए अयोध्या का राज और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास माँग लिया जब श्री राम को वनवास हुआ। तो सभी श्रद्धांलू भावुक हो उठे वही श्रीमद भागवत कथा में रुकमणि के साथ श्री कृष्ण भगवान का मंगलवार को विवाह हुआ तो सभी भक्त बारी बारी से कन्यादान करने लगे। आपको बता दें श्री राम कथा बाबा प्रेमगिरी हरिओम महाराज जी एवं भागवत कथा नीलम शास्त्री जी के मुख़ारबिंद से सुनाई जा रही है। कथा में मुख्य रूप से श्रीराम कथा प्रवक्ता बाबा प्रेमगिरी हरिओम महाराज जी, परीक्षित राम भरोसी,जलसिंह भूपाल,अशोक, गणेशी, नेत्रपाल, अजय, गुड़िया, अनार देवी , शिवदेवी भुवनेश, गीतम, राहुल, जैकी,दीपक, उमेश एवं समस्त भक्तगण उपस्थित रहे। सभी श्रद्धांलुओं ने बड़े भक्ति भाव से कथा का आनंद लिया।

🕔विष्णु सिकरवार

16-04-2024-


आगरा। आगरा फतेहाबाद रोड़ स्थित पथवारी मंदिर कलाल खैरिया में चल रही श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजन में मंगलवार को श्री राम कथा में माता केकई ने महाराज...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मंत्र

उपजिलाधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मंत्र520

👤16-04-2024-

"सभी चुने सही चुने" एवम् "पूर्ण भागीदारी पूर्ण मतदान " का बनाये उद्घोष

देवरिया। मंगलवार को विकास खण्ड भागलपुर के बी.जी.एम. इंटर कॉलेज में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अभियान-स्वीप की अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव एवम् खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा द्वारा सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण से किया गया। संस्थान की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।समारोह में उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि  उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का महत्त्वपूर्ण स्थान है। अभी तक के मतदान आंकड़ों पर नजर डाले तो देवरिया जनपद में 56 फीसदी मतदान होता है और 44 फीसदी लोग मतदान में भाग नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं "पूर्ण भागीदारी पूर्ण मतदान" के तहत महिलाओं को घर की चौखट लांघकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण परिवेश में महिलाएं मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाती हैं शत-प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर जाकर महिलाओं एवं उनकें परिवारों को जागरुक करने की आवश्यकता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि चुनाव पांच वर्षों के बाद ही आते हैं। इन चुनावो का उद्देश्य हमें अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है। जिससे देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। भारत में लोकतंत्र है, इस लोकतंत्र में हमें सरकार चुनने का मौका मिला है इसलिए "लोकतंत्र में हर हाल में अपने वोट का प्रयोग करें। "सभी चुने सही चुने" के उद्देश्य वाक्य से उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट करें जो कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर हो। इसलिए 1 जून को प्रत्येक मतदाता, मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप नोडल राजन वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रधानाध्यापक ए.बी. लाल ने मतदाता जागरुकता के सभी पक्षों पर प्रकाश डाला एवं योना पाल "बड़ी जोर से बादल गरजा,
सारा आसमान कांप उठा
फिर आया 2024 
अपना वोटर जाग उठा" की पंक्तियों से कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन किया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग,  लोकगीत गायन, सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सौम्या, खुशी,अजीत, नेहा, संजना, अंकुर, नाजिया, शालू, श्रद्धा तथा संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर एडीओ पंचायत, अकादमिक रिसोर्स पर्सन संजय राव, अजय गुप्ता, धीरज मिश्र, रूप कुमार, आलोक कुमार, प्रीतम भरत, अंकित, नवीन, अमोल, अमरदीप जेजे परमार, अमित कुमार अन्य सम्मानितगण एवम् लगभग 800 छात्रों की उपस्थित रही।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-04-2024-


"सभी चुने सही चुने" एवम् "पूर्ण भागीदारी पूर्ण मतदान " का बनाये उद्घोष

देवरिया। मंगलवार को विकास खण्ड भागलपुर के बी.जी.एम. इंटर कॉलेज में सुव्यवस्थित...

Read Full Article
भाजपा सरकार ने नौजवानों को रोजगार न देकर किया दगा - अखिलेश प्रताप सिंह

भाजपा सरकार ने नौजवानों को रोजगार न देकर किया दगा - अखिलेश प्रताप सिंह138

👤16-04-2024-

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संग बनाई चुनावी रणनीति

देवरिया। भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों, छात्रों, बेरोजगार को रोजगार न देकर दगा देने का काम किया है। उक्त बातें टाउन हॉल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करते हुए इंडिया गठबंधन, कांग्रेस के प्रत्याशी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा  कि युवा वर्ग ही देश की दशा व दिशा तय करता है। आप लोग पूरी मजबूती के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करने व कांग्रेस के न्याय गारंटी योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। कांग्रेस ने हर साल 30 लाख बेरोजगार को नौकरी देने का संकल्प लिया है। कांग्रेस ने अब तक जो कहा है, वह किया है।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन कर इस निकम्मी सरकार से देश की जनता को मुक्त कराने का काम करें। आप अपने-अपने क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक कार्य कर यहां इतिहास बनाने का काम करें। युवा कांग्रेस देवरिया के लोकसभा प्रभारी मानवेन्द्र तिवारी ने कहा कि नौजवानों की लड़ाई पूरे देश में राहुल गांधी व इंडिया गठबंधन के नेता ही लड़ रहे हैं। अपने बूथ को जिताकर ही हम कोई लड़ाई जीत हासिल कर सकते हैं। इस दौरान विपिन राय, धनंजय पाण्डेय, सत्यम् पाण्डेय, हर्षित सिंह, देवेन्द्र नाथ तिवारी, अंकुर भारती, सूफी सलीम, सूरज राय, विराट यादव, अशोक कुमार, रत्नेश शुक्ला, प्रियेश पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव, सूफी सलीम, कार्तिकेय मिश्र, रोहित मिश्र, तबरेज आलम, धर्मवीर भारती,अभिषेक वर्मा,अनिल कुमार, कुशेन्द्र शुक्ल, पिंटू कुमार, राजू सिंह, निशान्त कुमार, सतीश कुमार, विकाश शुक्ल, हर्ष सिंह आदि ने संबोधित किया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-04-2024-


युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संग बनाई चुनावी रणनीति

देवरिया। भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों, छात्रों, बेरोजगार को रोजगार न देकर दगा देने...

Read Full Article
हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल है काली मंदिर से निकली चादर

हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल है काली मंदिर से निकली चादर511

👤16-04-2024-

देवरिया। दरबारे मौला अली भटनी शरीफ के सज्जादानशीन अमजद खान तमन्ना द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को शाम 4 बजे काली मंदिर में 51 कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर भोजन कराया गया। तथा मंदिर परिसर में कव्वालो द्वारा देवी गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे। शाम 5 :00 बजे मंदिर से दरबार मौला भटनी शरीफ के लिये दर्जनों चादर निकली जिसमें काफी संख्या में हिंदू और मुसलमान महिलाये, पुरुष बच्चे एवं दूर-दूर से आये  जायरीन भक्त शामिल रहे। यह कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल बन जाता है। यहां से निकली चादर हजरत अलाउद्दीन शाह के मजार पर चढ़ाई गयी तथा देश की तरक्की और आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी गई।
       इस दौरान डॉ शाम, तारकेश्वर शर्मा, केडी शर्मा,नीतीन, शहबाज खान, प्रदुम्न, विकास सिंह, विक्की राय, आशु राजू, आलोक सिंह दिलशाद,कलीम, पप्पू शर्मा रामप्रकाश चौरसिया, एम पी चौधरी, आशीष बाजपेई, प्रिंस शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

16-04-2024-


देवरिया। दरबारे मौला अली भटनी शरीफ के सज्जादानशीन अमजद खान तमन्ना द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को शाम 4 बजे काली मंदिर में 51 कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर भोजन...

Read Full Article
युवक ने जिले का मान बढ़ाया,,लोगों ने परिजनों को दी बधाई

युवक ने जिले का मान बढ़ाया,,लोगों ने परिजनों को दी बधाई751

👤16-04-2024-

नवाबगंज -उन्नाव। मुंबई में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनाइटेड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्थानीय विकास खंड के गांव माधव खेड़ा निवासी युवक ने एक कुंतल 55 किलो वेट उठाकर दूसरे स्थान पर रहकर जनपद का मान बढ़ाया इसकी जानकारी होने पर लोगों ने उसके घर पहुंचकर उसको बधाई दी है।  जानकारी के अनुसार मुंबई में आयोजित हुई यूनाइटेड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नवाबगंज विकास खंड के गांव माधव खेड़ा निवासी रामबरन राजपूत ने एक कुंटल 55 किलो वेट उठाकर देश में दूसरे स्थान पर रहे,इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व उसके इष्ट मित्रों को हुई तो वह मुंबई से वापस गांव आने पर रामबरन को सम्मानित किया और बधाई दी इस मौके पर स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे से गांव से निकलकर नेशनल लेबल पर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रामबरन द्वारा देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया जिससे वह बधाई के पात्र है, और इससे हमारे जनपद का मन भी बढ़ा है।

🕔लखनऊ का अभिमान

16-04-2024-


नवाबगंज -उन्नाव। मुंबई में आयोजित हुई ऑल इंडिया यूनाइटेड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्थानीय विकास खंड के गांव माधव खेड़ा निवासी युवक ने एक कुंतल 55 किलो वेट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article