Back to homepage

Latest News

भारत ने पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग

भारत ने पाकिस्तान में गुरद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की, कड़ी कार्रवाई की मांग573

👤04-01-2020-
भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है।\r\nविदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, \'\' भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है। इसने कहा, \'\' हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं। मंत्रालय ने कहा, \'\' उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है।\r\nमीडिया की खबरों के अनुसार गुरद्वारा ननकाना साहिब पर एक भीड़ ने हमला किया। खबरों के अनुसार शुक्रवार को ननकाना साहिब के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया है, जिसने कथित तौर पर ननकाना शहर की रहने वाली सिख लड़की का अपहरण किया और उसका धर्मांतरण करा उससे निकाह कर लिया था। ननकाना साहिब गुरुद्वारे ग्रंथी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने पहले बंदूक की नोक पर अगवा किया और फिर उसका जबरन निकाह कराया गया।\r\nगुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी की मांग\r\nवहीं लुधियाना में पंजाब के शाही इमाम, मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब में पथराव की घटना का विरोध करते हुए निंदा की है। इसके अलावा लुधियानवी ने कड़ी कार्रवाई करने और गुरुद्वारा परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने हमले को दो समुदायों के बीच संघर्ष पैदा करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी बताया क्योंकि करतारपुर गलियारे के खुलने के बाद दोनों तरफ संबंध सुधर रहे थे।
🕔 एजेंसी

04-01-2020-
भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम...

Read Full Article
नागरिकता संसोधन कानून: अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में अमित शाह करेंगे रैली को संबोधित

नागरिकता संसोधन कानून: अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में अमित शाह करेंगे रैली को संबोधित124

👤30-12-2019-
नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश के विभिन्न हिस्सों में रैली कर रही है। इसी क्रम में तीन जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में शामिल लोगों को सीएए और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के बारे में बताया जाएगा।\\ गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली राजस्थान में होगी। बीजेपी यह रैली पहले जयपुर में करने के बारे में सोच रही थी। लेकिन बाद में इसे जोधपुर कर दिया गया। इसके कई सियासी मतलब भी निकाले जा रहे हैं। बीजेपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके घर में ही घेरना चाह रही है। ज्ञात हो कि जोधपुर अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र है। अशोक गहलोत लगातार नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि राजस्थान में इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा। इसी सप्ताह उन्होंने सीएए के विरोध में जयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था।\r\nनागरिकता संसोधन विधेयक पर बहस के दौरान अमित शाह ने दोनों सदनों में कहा था कि वर्ष 2006 में अशोक गहलोत ने तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम को एक पत्र लिखा था और पाकिस्तान से आने वाले हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को नागरिकता देने की वकालत की थी। आपको बता दें कि जोधपुर में पाकिस्तान से आए तकरीबन 25 हजार हिंदू शरणार्थी हैं।
🕔 एजेंसी

30-12-2019-
नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश के विभिन्न हिस्सों में रैली कर रही है। इसी क्रम में तीन जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

Read Full Article
अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा

अगले साल टेनिस को अलविदा कहेंगे लिएंडर पेस, सोशल मीडिया पर की घोषणा198

👤25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे करियर में 18 ग्रैंडस्लैम युगल समेत कई खिताब जीत चुके पेस पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। डेविस कप के इतिहास में सबसे सफल युगल मैच जीत चुके पेस 19 साल में पहली बार टॉप-100 से बाहर हुए।

पेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नमेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा।’

🕔 एजेंसी

25-12-2019-
नई दिल्ली
भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को घोषणा कर दी कि वह साल 2020 में खेल को अलविदा कह देंगे और पेशेवर सर्किट पर यह उनका आखिरी सत्र होगा। अपने सुनहरे...

Read Full Article
उन्नाव कांड : पीड़िता की जीवटता ही बनी फैसले का आधार - कोर्ट

उन्नाव कांड : पीड़िता की जीवटता ही बनी फैसले का आधार - कोर्ट535

👤17-12-2019-
उन्नाव बलात्कार मामले में सोमवार को अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया गया। लेकिन इसके साथ ही अदालत ने पीड़िता की जीवटता की प्रशंसा भी की। एक ‘पॉवरफुल’ व्यक्ति के खिलाफ इंसाफ पाने की पीड़िता की जिद्द को अदालत ने फैसले का अहम आधार माना है।तीस हजारी स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत ने पीड़िता के जून 2017 से दिसंबर 2019 के बीच के संघर्ष का जिक्र फैसले में किया है। एक नाबालिग लड़की का पहले एक सत्ता के गलियारे में बैठे व्यक्ति की बुरी नियत का शिकार बनना और फिर उसके आवाज उठाने पर परिवार को अलग-अलग तरीके से इसका खामियाजा उठाने को अदालत ने सहनशक्ति की पराकाष्ठा माना है।अदालत ने सेंगर के खिलाफ फैसला पढ़ते हुए पीड़िता की उस दर्द भी यात्रा का वर्णन किया, जिसमें गांव एक नाबालिग साधारण सी लड़की जिसका शिक्षा व शहर से दूर-दूर तक नाता नहीं था। वह पहले बुरी नियत वाले ‘पावरफुल’ व्यक्ति के यौन उत्पीड़न का शिकार बनती है। परिवार इस आरोपी के अत्याचारों को सह रहा था। वह और उसका परिवार खतरे में था। वह चिंतित थी। लेकिन बावजूद इसके उसका हौंसला कहीं बड़ा था। कई बार जान जोखिम आई पर उसने आखिर अपनी जंग जीती। अस्पताल के स्ट्रेचर पर दिए गए उसके बयानों में इनती स्पष्टता व निष्पक्षता थी कि जिस पर भरोसा ना करने की कोई वजह ही नहीं थी। एक-एक घटना, एक-एक तारीख व समय उसी व्यक्ति या पीड़ित का इस तरह याद हो सकता है जो उस हालात से गुजरा हो। पीड़िता के बयान इसी दायरे में पाए गए। उसने व उसके परिवार ने जिस दर्द को सहा था वही पीड़ा उनके बयानों में सामने आई और आखिर गंभीर अपराध के आरोपी को दोषी ठहराया गया। अदालत ने यह भी कहा कि आरोपी के कानून निर्माता होने की स्थिति में यह अपराध और गंभीर श्रेणी में आ जाता है।सजा सुन रोए सेंगर
इस मामले में दोषी ठहराए जाने के फौरन बाद भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अदालत में ही रोने लगा। फैसला सुनाए जाते वक्त सेंगर की बहन कोर्टरुम में मौजूद थी। जैसे ही अदालत ने सेंगर के बलात्कार व पॉक्सों में दोषी होने का ऐलान किया, सेंगर रोने लगे। वहीं उनकी बहन भी सिसकियां भरते नजर आईं। अभी लंबित हैं ये चार अन्य मामलेपीड़िता के पिता को अवैध हथियार रखने के मामले में फंसानापीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौतपीड़िता के साथ तीन अन्य लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जानाट्रक से पीड़िता की कार की दुर्घटना कराने एवं आपराधिक साजिश का मामला। इस दुर्घटना में पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई थी।
🕔tanveer ahmad

17-12-2019-
उन्नाव बलात्कार मामले में सोमवार को अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया गया। लेकिन इसके...

Read Full Article
केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम

केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम909

👤14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक दिल्ली विधानसभा चुनाव में \'आप\' के लिए काम करेगी। आपको बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर की आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात होनी है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जेडीयू में प्रशांत किशोर का विरोध हो रहा है क्योंकि उनकी राय पार्टी से अलग है। आपको बता दें कि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सलाह दी है कि वे अपने बारे में भ्रम न पालें। वोट के गणित को देखें।  नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से खफा प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करने के पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए की 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीत के बहुत रास्ते नहीं बचे थे।  इस मुद्दे पर लगातार दो दिन ट्वीट कर अपनी आपत्ति जताने वाले किशोर का नाम लिए बिना ही नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है। गुरुवार की सुबह अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार विचार और कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं। यह दर्पण की तरह साफ है। काम ही उनकी पहचान है। उन्होंने प्रशांत किशोर को सलाह दी कि भ्रम न पालें, वोट के गणित को देखें। नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39% (24.85 लाख) का इजाफा हुआ। ज्ञानवर्द्धन करें। 

🕔 एजेंसी

14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया...

Read Full Article
केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम

केजरीवाल को मिला प्रशांत किशोर का साथ, दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए करेंगे काम640

👤14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक दिल्ली विधानसभा चुनाव में \'आप\' के लिए काम करेगी। आपको बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर की आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मुलाकात होनी है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जेडीयू में प्रशांत किशोर का विरोध हो रहा है क्योंकि उनकी राय पार्टी से अलग है। आपको बता दें कि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को सलाह दी है कि वे अपने बारे में भ्रम न पालें। वोट के गणित को देखें।  नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से खफा प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करने के पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए की 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीत के बहुत रास्ते नहीं बचे थे।  इस मुद्दे पर लगातार दो दिन ट्वीट कर अपनी आपत्ति जताने वाले किशोर का नाम लिए बिना ही नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है। गुरुवार की सुबह अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार विचार और कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं। यह दर्पण की तरह साफ है। काम ही उनकी पहचान है। उन्होंने प्रशांत किशोर को सलाह दी कि भ्रम न पालें, वोट के गणित को देखें। नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव (64.17 लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02 लाख) में जदयू के वोटों में 39% (24.85 लाख) का इजाफा हुआ। ज्ञानवर्द्धन करें। 

🕔 एजेंसी

14-12-2019-
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करके दिल्ली चुनाव के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को डिफेंस एक्सपो में आमंत्रित किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को डिफेंस एक्सपो में आमंत्रित किया401

👤01-12-2019-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें फरवरी में प्रस्तावित डिफेंस एक्सपो के लिए आमंत्रित किया। डिफेंस एक्सपो पांच से आठ फरवरी के बीच आयोजित होना है। इसमें यूपी की महत्वाकांक्षी डिफेंस कॉरिडोर योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। डिफेंस कॉरिडोर में आने के लिए दुनिया की कई रक्षा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। 300 से ज्यादा कंपनियों का प्रस्ताव मिला है। इनमें 43 विदेशी हैं।
रुचि जाहिर करने वाली कंपनियों में अमेरिका की जनरल डायनैमिक और फ्रांस की थेल्स भी शामिल हैं। थेल्स का राफेल विमान निर्माण में डसॉल्ट के साथ सहयोग समझौता है। ये कंपनियां चाहती हैं कि प्रदेश सरकार पहले जरूरी सहूलियतें मुहैया कराए। अगर बात बन गई तो उत्तर प्रदेश में रक्षा उपकरण और हथियार तो बनेंगे ही रक्षा क्षेत्र में शोध व विकास कार्य भी होगा। इससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।
यूपी के औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री सतीश महाना के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने लंदन में हुई ‘डिफेंस सिक्योरिटी एंड इक्विपमेंट-2019’ प्रदर्शनी में शिरकत की थी। उन्होंने दर्जन भर से ज्यादा विदेशी कंपनियों से मुलाकात कर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर और अगले साल फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो के बारे में बताया था। 
सूत्रों के मुताबिक थेल्स, जनरल डायनैमिक और सॉब ने उत्तर प्रदेश में न केवल खासी रुचि दिखाई, बल्कि यहां लोकेशन देखने को तैयार हो गए हैं। ये कंपनियां जब डिफेंस एक्सपो में शिरकत करने आएंगी तो यूपी सरकार उन्हें डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़, कानपुर और झांसी जैसे मुख्य केंद्र ले जाएगी। प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यूपी की डिफेंस कॉरिडोर और एयरोस्पेस नीति में तमिलनाडु की तर्ज पर बदलाव किए जा रहे हैं। इन्होंने दिखाई रुचि
-एयरबस, बीएई सिस्टम, काइनेटिक, कोबहम, थेल्स, रॉल्स रॉयस, एम्बरार, सॉब, जनरल डायनैमिक कॉरपोरेशन
🕔tanveer ahmad

01-12-2019-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें फरवरी में प्रस्तावित डिफेंस एक्सपो के लिए आमंत्रित...

Read Full Article
बरेली के कान्हा उपवन में 15 दिनों के अंदर 30 गायों की मौत पर पीएम मोदी ने मांगी​ रिपोर्ट

बरेली के कान्हा उपवन में 15 दिनों के अंदर 30 गायों की मौत पर पीएम मोदी ने मांगी​ रिपोर्ट288

👤25-11-2019-बरेली के कान्हा उपवन में मर रही गायों का मामला अब दिल्ली तक जा पहुंचा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कान्हा उपवन में मरी गायों के मामले में रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कान्हा उपवन के संचालक और अधिकारियों की लापरवाही के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। पीएम कार्यालय तक मामला पहुंचने के बाद बरेली नगर निगम में हड़कंप मच गया है। कान्हा पशु आश्रय गृह में आए दिन होने वाली गौवंश की मौते सुर्खियां में हैं। गौवंशीय पशुओं का संरक्षण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोेजेक्ट में शामिल है। बरेली में गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए 30 नवंबर 2018 को पशु आश्रय गृह का शुभारंभ किया गया था। आश्रय गृह में आए दिन गौवंशीय पशुओं की मौत होती रही है। पिछले दिनों बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम के कान्हा उपवन का औचक निरीक्षण किया था। 15 दिन में 30 गायों मरने की पुष्टि उनकी तरफ से की गई थी। निरीक्षण के दौरान मृत गौवंश के शव मिले थे। चारे में घालमेल के अलावा उपवन में गंदगी मिली थी। गौवंश की इस अनदेखी पर मेयर ने नाराजगी जताई थी। उनका आरोप था कि गौशाला में मरने वाली गायों का पोस्टमार्टम ही नहीं कराया गया जबकि इस बीच 14 गौवंश की मौत ओर हो चुकी हैं। मेयर का कहना था कि अधिकारी जानबूझ कर अपनी नाकामी छिपाने के लिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पोस्टमार्टम न होने से न मौत का कारण पता चल सकेगा न ही कोई विवाद होगा। इस प्रकरण के बाद नगरायुक्त सैमुअल पॉल एन ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह, महाप्रबंधक राजेश यादव और मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान को जांच सौपी। संचालक कामधेनु सेवा ट्रस्ट से अनुबंध तोड़ कर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इस पूरे प्रकरण को प्रधानमंत्री कार्यालय को एक समाजसेवी पंडित विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया। शिकायत पत्र भेजकर मामले की जांच करने की मांग की गई। पीएम कार्यालय से सूबे के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है।
🕔 एजेंसी

25-11-2019-बरेली के कान्हा उपवन में मर रही गायों का मामला अब दिल्ली तक जा पहुंचा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कान्हा उपवन में मरी गायों के मामले में रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ ने...

Read Full Article
बरेली के कान्हा उपवन में 15 दिनों के अंदर 30 गायों की मौत पर पीएम मोदी ने मांगी​ रिपोर्ट

बरेली के कान्हा उपवन में 15 दिनों के अंदर 30 गायों की मौत पर पीएम मोदी ने मांगी​ रिपोर्ट195

👤25-11-2019-बरेली के कान्हा उपवन में मर रही गायों का मामला अब दिल्ली तक जा पहुंचा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कान्हा उपवन में मरी गायों के मामले में रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कान्हा उपवन के संचालक और अधिकारियों की लापरवाही के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। पीएम कार्यालय तक मामला पहुंचने के बाद बरेली नगर निगम में हड़कंप मच गया है। कान्हा पशु आश्रय गृह में आए दिन होने वाली गौवंश की मौते सुर्खियां में हैं। गौवंशीय पशुओं का संरक्षण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोेजेक्ट में शामिल है। बरेली में गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए 30 नवंबर 2018 को पशु आश्रय गृह का शुभारंभ किया गया था। आश्रय गृह में आए दिन गौवंशीय पशुओं की मौत होती रही है। पिछले दिनों बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम के कान्हा उपवन का औचक निरीक्षण किया था। 15 दिन में 30 गायों मरने की पुष्टि उनकी तरफ से की गई थी। निरीक्षण के दौरान मृत गौवंश के शव मिले थे। चारे में घालमेल के अलावा उपवन में गंदगी मिली थी। गौवंश की इस अनदेखी पर मेयर ने नाराजगी जताई थी। उनका आरोप था कि गौशाला में मरने वाली गायों का पोस्टमार्टम ही नहीं कराया गया जबकि इस बीच 14 गौवंश की मौत ओर हो चुकी हैं। मेयर का कहना था कि अधिकारी जानबूझ कर अपनी नाकामी छिपाने के लिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पोस्टमार्टम न होने से न मौत का कारण पता चल सकेगा न ही कोई विवाद होगा। इस प्रकरण के बाद नगरायुक्त सैमुअल पॉल एन ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया था। जिसमें अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह, महाप्रबंधक राजेश यादव और मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान को जांच सौपी। संचालक कामधेनु सेवा ट्रस्ट से अनुबंध तोड़ कर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इस पूरे प्रकरण को प्रधानमंत्री कार्यालय को एक समाजसेवी पंडित विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया। शिकायत पत्र भेजकर मामले की जांच करने की मांग की गई। पीएम कार्यालय से सूबे के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है।
🕔 एजेंसी

25-11-2019-बरेली के कान्हा उपवन में मर रही गायों का मामला अब दिल्ली तक जा पहुंचा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कान्हा उपवन में मरी गायों के मामले में रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ ने...

Read Full Article
अमेरिका ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का स्वागत

अमेरिका ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का स्वागत606

👤10-11-2019-अमेरिका ने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के बीच एक नया बॉर्डर पार करने का अमेरिका ने स्वागत करता है। यह अधिक से अधिक धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। गुरु नानक के जन्म की 550 वीं वर्षगांठ के लिए क्रॉसिंग बनाने वाले तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक के जन्म की 550वें प्रकाश पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। कश्मीर को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान ने पिछले महीने एक समझौते पर दस्तखत किया था जिससे 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती से पहले नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त हुआ।\r\nइस समझौते से रोजाना 5000 भारतीय श्रद्धालु गुरूद्वारा दरबार साहिब जा पायेंगे जहां गुरू नानक ने अपने जीवन के आखिर 18 साल बिताए थे। जब कुरैशी से पूछा गया कि क्या इस गलियारे से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरूरी होगा तो उन्होंने कहा, \'\'हम भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करतापुर समझौते के प्रावधानों के तहत आगे बढ़ेंगे।\"\r\nइसके साथ ही सभी धर्मों के भारतीय श्रद्धालु और भारतीय मूल के लोग इस गलियारे से जा सकते हैं और उनकी यात्रा वीजा मुक्त होगी। हर पर्यटक को 20 डॉलर शुल्क अदा करना होगा। करतारपुर गलियारे से पहुंचने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने 100 सदस्यीय विशेष पर्यटन पुलिस बल तैनात किया गया है।
🕔 एजेंसी

10-11-2019-अमेरिका ने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन का स्वागत किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के बीच एक नया बॉर्डर पार करने का अमेरिका...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article